साहिबगंज जिले के सदर अस्पताल में वरदान कहे जाने वाले SNCU वार्ड में बच्चे का 50ml ब्लड पाउच नहीं रहने के कारण किया गया रेफर

साहिबगंज जिले के सदर अस्पताल में वरदान कहे जाने वाले SNCU वार्ड में बच्चे का 50ml ब्लड पाउच नहीं रहने के कारण किया गया रेफर।

बता दे की साहिबगंज जिले के सदर अस्पताल में जब से एसएनसीयू वार्ड बना है तब से लोग एसएनसीयू वार्ड को वरदान साबित किया है जी हां ऐसा इसलिए कह रहे हैं की जब वार्ड नहीं था तब प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती करने से मरीज को अच्छा खासा पैसा भरना पड़ता था सदर अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड खुलने से लोगों को राहत मिली है लेकिन आज एक मामला सामने आया जिस्म की ठाकुरगंटी गोड्डा जिला निवासी हालिद उल्ला ने बताया कि हम पत्नी का डिलीवरी करने साहिबगंज जिले का सदर अस्पताल आए हुए हैं ऐसा इसलिए कि इस अस्पताल के बारे में लोगों से सुनने के लिए मिलता था कि यहां बेहतर इलाज होता है लेकिन यहां आए तो डिलीवरी तो हुआ पर बच्चे का हीमोग्लोबिन कम रहने के कारण उसे ब्लड चढ़ाना अति आवश्यक है जिसके लिए यहां एसएनसीयू में बच्चों को एडमिट किया गया लेकिन ब्लड का 50 ml पाउच नहीं रहने के कारण यहां से रेफर कर दिया गया।

जिसके लिए मैं भागलपुर जाने के लिए एम्बुलेंस की तलाश की लेकिन एंबुलेंस नहीं मिला प्राइवेट एंबुलेंस के द्वारा₹4600 का मांग किया गया। ईतना रकम मेरे पास नहीं है अब मैं अपने बच्चों का इलाज कैसे कराऊं पता नहीं चल पा रहा है वही इसको लेकर जब एसएनसीयू में मौजूद जीएनएम रोज मेरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 50ml का पाउच नहीं रहने के कारण बच्चों को ब्लड नहीं चढ़ा पा रहे हैं जिसके कारण रेफर किया गया है अगर अस्पताल में यह सब व्यवस्था हो जाए तो शायद इस तरह का परेशानी नहीं होगी वही उन्होंने यह भी बताया कि यहां स्टाफ की भी कमी है जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जबकि यहां पर 12 स्टाफ चाहिए जिससे कि काम बिना रुके चलता रहेगा अभी स्टॉप तो है लेकिन तीन उसमें ANM है जो की फील्ड वर्क में काम करने के लिए निकल जाती है तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से जुड़ा सीएसआर राउंड टेबल के तहत वेबनार का हुआ आयोजन।


वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से जुड़ा सीएसआर राउंड टेबल के तहत वेबनार का हुआ आयोजन।

सार्वजनिक उद्यम विभाग नई दिल्ली द्वारा 25 एवं 26 सितंबर को सीएसआर राउंड टेबल के तहत आयोजित होने वाले वेबनार की आज शुरुआत प्रगति मैदान नई दिल्ली से हुई। देश के सभी 112 आकांक्षी जिलों के समग्र विकास के लिए सीएसआर एक्टिविटी पर विचार विमर्श एवं इसके क्रियान्वयन हेतु आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में साहिबगंज जिला भी वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से जुड़ा रहा। जिले में एनआईसी कक्ष से संचालित किया गया। जहां उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार एवं जिले के अन्य पदाधिकारी गण वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

वेबनार के माध्यम से टीवी की जांच आकांक्षी जिलों को एनीमिया एवं कुपोषित मुक्त बनाना, स्कूली शिक्षा को और बेहतर बनाना, खिलाड़ियों के लिए संभावनाएं तलाश करना जैसे मुद्दों एवं इसमें आगे किए जाने वाले सकारात्मक प्रयासों की रूपरेखा के विषय में बताया गया तथा इसके लिए स्टेट होल्डर के समन्वय पर विस्तृत जानकारी दी गई।

जिले के सभी थाना प्रभारीयों को निर्देश के बावजूद भी पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में फरियादियों की उमड़ रही भीड़

जिले के सभी थाना प्रभारीयों को निर्देश के बावजूद भी पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में फरियादियों की उमड़ रही भीड़

साहिबगंज पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के द्वारा सभी थाना प्रभारी को थाने में आए लोगों की फरियाद सुनने का निर्देश दिया गया था इसके बाद भी रोजाना फरियादियों पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है। एसपी से न्याय की लोगों में ऐसी उम्मीद जगी है कि सभी उनसे मिलकर ही अपनी व्यथा सुना रहे हैं।सोमवार को पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में एसपी के जनता दरबार में एक बार फिर फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान एसपी ने गंभीरता पूर्वक सभी की फरियाद सुन उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया।

19 परीक्षा केंद्र पे नव भारत साक्षरता मिशन परीक्षा अयोजित। 711 प्रतिभागी शामिल हुए।

19 परीक्षा केंद्र पे नव भारत साक्षरता मिशन परीक्षा अयोजित। 711 प्रतिभागी शामिल हुए।

बतादे की नव भारत साक्षरता मिशन 2023 के तत्वाधान में साहिबगंज प्रखंड में विशेष परीक्षा असाक्षार रविवार को ली गई। इसके लिए पूरे प्रखंड स्थित कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जहां परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे संपन्न हुई। इस प्रखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कुल 813 प्रतिभागियों को शामिल होना था,परंतु 711 प्रतिभागी परीक्षा में शामिल हुए। इसमें पुरुष प्रतिभागी की संख्या 212 एवं महिला की संख्या 499 था।वही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद्र सिंह परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया।

2 अक्टूबर के उपलक्ष्य पर होने वाले कार्यक्रम हेतु विभिन्न विद्यालय कॉलेज के बीच चयन प्रतियोगिता का आयोजीत।

2 अक्टूबर के उपलक्ष्य पर होने वाले कार्यक्रम हेतु विभिन्न विद्यालय कॉलेज के बीच चयन प्रतियोगिता का आयोजीत।

बतादे की लोकहित चयन प्रतियोगिता 20 वर्षों से होता आया है। इसी को लेकर आज राजस्थान इंटर विद्यालय साहिबगंज में लोकहित के तत्वाधान में गांधी जयंती जो 2 अक्टूबर 2023 के उपलक्ष्य पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम हेतु विभिन्न विद्यालय कॉलेज के बीच चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे

क्विज प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय स्तरीय क्विज मास्टर के रूप में मुन्ना सिंह कालू यादव रामाशीष यादव चयनित टीम केंद्रीय विद्यालय साहिबगंज रेलवे हाई स्कूल साहिबगंज बोरिया , एन आर सेंटर साहिबगंज चयन किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीम ने भाग लिया वहीं दूसरी ओर कॉलेज स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का संचालन डॉ रंजीत कुमार सिंह , विभूति भूषण, मनोज कुमार झा , नितेंद्र मिश्रा मनीष गुप्ता ने किया। चयनित टीम साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज खुशी लाल पंडित एवं ग्रुप, प्लस टू बी डी हाई स्कूल सकरीगली , शिबू सोरेन जनजातीय प्लस टू स्कूल बोरिया, बालिका ग्रुप साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज नीतू कुमारी ग्रुप में कुल 8 टीमों ने भाग लिया।

सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सामूहिक गीत सेंट जोसेफ अकैडमी गीत मेरा मुल्क मेरा देश अलीशा ग्रुप ,

प्रोविडेंस स्कूल साहिबगंज , रंग दे मेरा बसंती चोला एवं मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या उच्च विद्यालय पोखरियाके द्वारा दे दी हमें आजादी शिवानी ग्रुप सामूहिक नृत्य में संत माइकल स्कूल साहिबगंज ए वतन मेरे आबाद रहे तू मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कन्या उच्च विद्यालय पोखरिया रघुपति राघव राजा राम ट्रिनिटी एंजेल्स स्कूल साहिबगंज सबसे आगे होगा हिंदुस्तानी चयनित किए गए। एकल गीत में संत जेवियर स्कूल गरिमा मिश्रा एवं सेंट जोसेफ स्कूल महादेवगंज संयुक्त रूप से प्रथम घोषित किया गया वहीं सेंट जोसेफ अकैडमी महादेवगंज द्वितीय स्थान तृतीय स्थान पर मुख्यमंत्री उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय पोखरिया तृतीय स्थान पर रही।

निर्णायक मंडली में जनार्दन प्रसाद साह, चंपक दत्ता , रितेश कुमार , राजेश कुमार पंडित संगीत शिक्षक

क्विज प्रतियोगिता में कुल विद्यालय स्तर में 12 टीमों ने भाग लिया एवं महाविद्यालय स्तर पर कुल 8 टीमों ने भाग लिया गीत संगीत एवं नृत्य कुल आठ विद्यालयों ने भाग लिया कार्यक्रम को सफल बनाने में लोकहित के निम्नलिखित सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया मनीष कुमार गुप्ता रिकी कुमार, कुमार शैलेंद्र रूपेश पंडित वकील मंडल , मुन्ना सिंह निर्मल दे भगवती पांडे सारे कार्यक्रम में लोकहित के ललित स्वदेशी की मौजूदगी में हुई।

युवा कांग्रेस प्रदेश संयोजक संतोष स्वर्णकार के कार्यों को देखते हुई लगातार दूसरी बार महगामा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया।


युवा कांग्रेस प्रदेश संयोजक संतोष स्वर्णकार के कार्यों को देखते हुई लगातार दूसरी बार महगामा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया।

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज एवं प्रदेश प्रभारी सह युवा कांग्रेस के राष्ट्रीये सचिव शेषणारायण ओझा ने साहिबगंज के कांग्रेस नेता संतोष स्वर्णकार के कार्यों को देखते हुये एवं ओबीसी समाज में उनकी पकड़ को मद्देनजर रखते हुये दोबारा से महगामा विधानसभा का प्रभारी बनाया है, संतोष स्वर्णकार लम्बे समय से कांग्रेस के विभिन्न सेल में प्रदेश से ले कर जिला स्तर के पद पर कांग्रेस के विचार धारा एवं कार्यों को जन जन तक पहुंचा रहें हैं।

वहीं श्री स्वर्णकार ने कहा की आदरणीये प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज, प्रदेश प्रभारी शेषणारायण ओझा, समेत आला कमान के प्रति आभार प्रकट किया साथ हीं उन्होंने कहा की शीर्ष नेतृत्व के द्वारा मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है उसे मैं पूरी मेहनत लगन एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा।

एवं महगामा विधनसभा में युवा कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिऐ एड़ी चोटी एक कर दूंगा।

वहीं साहिबगांज जिला से अनूसूचित जाती विभाग के ज़िला अध्यक्ष राहुल पासवान, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष महेंद्र पासवान, महिला कोंग्रेस जिला अध्यक्ष अनिता देवी, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम किरण चौरसिया, नगर कांग्रेस सचिव अनुप हर्षवाल, आकाश चौधरी, अमित स्वर्णकार, ओबीसी जाती विभाग के नगर अध्यक्ष सतीश पासवान, सुनील पासवान, मयंक यादव, प्रखंड सचिव रंजीत यादव, अमरदीप सिंह, आदि अनेकों कांग्रेसियों ने बधाई दिया है।

बड़ापंचगढ़ मध्य विद्यालय में विज्ञान एवं गणित प्रयोगशाला का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजीत।

बड़ापंचगढ़ मध्य विद्यालय में विज्ञान एवं गणित प्रयोगशाला का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजीत।

साहिबगंज शहर के बड़ापंचगढ़ मध्य विद्यालय में शनिवार को विज्ञान एवं गणित प्रयोग शाला का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों के बिच आयोजीत की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी डा.दुर्गानन्द झा,एडीपीओ आशीष कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जयंत कुमार विद्यालय के प्रभारी अनिल कुमार यादव के संयुक्त रूप से बारी बारी से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी डा.दुर्गानन्द झा ने बताया की जिला के सभी प्रखंड से विज्ञान एवं गणित संबंधित विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई है जिसमे सभी शिक्षक मौजूद हैं। विद्यालय के प्रयोगशाला में प्रयोग करने से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई गई है। विद्यालय में बच्चों को प्रायोगिक ज्ञान हो वैज्ञानिक सोच विकसित हो इसी को लेकर आज यहां प्रशिक्षण आयोजित की गई है ।शिक्षक विद्यालय में किताबी ज्ञान के साथ-साथ विज्ञान एवं गणित के प्रायोगिक ज्ञान को भी बच्चों के बीच दे, ताकि हर बच्चा विज्ञान के साथ जुड़े ।आज विज्ञान का युग है इस दौर में कई प्रकार के परिवर्तन आए दिन हो रहा है इसलिए बच्चों में विज्ञान के प्रायोगिक ज्ञान की आवश्यकता है। वहीं उन्होंने कहा की यहां से शिक्षक विज्ञान व गणित से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त कर बेखूबी ढंग से विद्यालय में संचालित करेंगे। जिससे बच्चों में विज्ञान के प्रति अच्छी सोच विकसित हो सके और देश की उन्नति और अपनी उन्नति के साथ बच्चे आगे बढ़े।वही शिक्षा परियोजना के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी जयंत कुमार ने बताया की इस एक दिवसीय प्रशिक्षण में जिला 9 प्रखंडों में से 22 विद्यालयों से दो दो शिक्षक कुल 44 शिक्षक शामिल हुए हैं तथा प्रशिक्षक के रूप में अजीत कुमार सिंह ,शिक्षक मध्य विद्यालय माधव पड़ा आंचल पटना एवं मनोज कुमार सिंह सीआरपी उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरीपुर बोरिया के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

देसी कट्टा के बल पर 15 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ मामले के दो आरोपी गिरफ्तार!

देसी कट्टा के बल पर 15 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ मामले के दो आरोपी गिरफ्तार!

देसी कट्टा के बल पर 15 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ मामले के दो आरोपी गिरफ्तार.!

मामला जिरवाबाड़ी ओ पी थाना क्षेत्र के बड़ा मदनशाही का है। जहा पिस्तौल के बल पर एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी तारिक अंसारी व अंकित कुमार महतो को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने जिरवाबाड़ी ओपी थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 22 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्र से वारदात की सूचना मिली थी की बड़ा मदनशाही गांव में दो युवक द्वारा एक नाबालिक के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी प्रणीत पटेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को बड़ा मदनशाही निवासी तारिक अंसारी व तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर निवासी अंकित कुमार महतो को एक देसी कट्टा व दो ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसपी बताते हैं कि तारिक अंसारी व अंकित का आपराधिक इतिहास भी रहा है। तारिक अंसारी पर जिरवाबाड़ी ओपी में कांड संख्या 404/21 व 234/20 दर्ज है। अंकित पर तालझारी थाना में कांड संख्या 8/23 दर्ज है। माय एसपी नौशाद आलम ने बताया कि अब जिले में इस तरह के अपराध करने वाले लोगों पर पैनी नजर है ऐसे लोग या तो न्यायालय की शरण ले ले या फिर अपराध करना छोड़ दे।छापामारी दल में जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी प्रणीत पटेल, सअनि नवीन कुमार, आरक्षी सुभाष मरांडी व उमेश्वर शाह शामिल थे। एसपी ने बताया कि सभी थाना पूरी तरह अलर्ट मोड में है। अब हर अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।

साहिबगंज जिले के तीन प्रखंड तालझारी ,मंडरो एवं उधवा में किसानों को दिया जा रहा है उद्यानिकी प्रशिक्षण।

साहिबगंज जिले के तीन प्रखंड तालझारी ,मंडरो एवं उधवा में किसानों को दिया जा रहा है उद्यानिकी प्रशिक्षण।

उद्यान विभाग द्वारा साहिबगंज जिले के तीन प्रखंड तालझारी ,मंडरो एवं उधवा में उद्यान विकास योजना अंतर्गत जेएसएलपीएस आईटीसी द्वारा चयनित किसानों को उद्यानिकी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ मसकलैया पंचायत के मुखिया सवी मरांडी, जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, मिट्टी जांच पदाधिकारी शअभिजीत शर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ माया कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि उद्यानिकी प्रशिक्षण के माध्यम से जिले में उद्यान विकास की संभावनाएं तलाशने की कोशिश की जा रही है तथा इससे किसानों को आर्थिक लाभ होगा एवं मूल खेती के अलावा भी फूल आदि की खेती से रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।