*धर्मांतरण और लव जेहाद जैसी सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए समाज को जागरूक करना आवश्यक: मोहनराव भागवत*
लखनऊ ।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहनराव भागवत ने कहा कि धर्मांतरण और लव जेहाद जैसी सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए समाज को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संघ की शाखा, सेवा कार्य और सामाजिक समरसता से समाज को जागरूक किया जा सकता है। अवध प्रांत के चार दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आए संघ प्रमुख ने रविवार को अवध प्रांत के विभाग और जिला की टोलियों के साथ संवाद किया।
निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित बैठक में एक स्वयं सेवक ने धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अभी भी धर्मांतरण हो रहा है। संघ प्रमुख ने कहा कि धर्मांतरण नहीं होना चाहिए। इसे रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघ की शाखा स्थापित होने से ही धर्मांतरण, लव जेहाद, नशा, सामाजिक भेदभाव सहित अन्य सामाजिक समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्याओं से लड़ने के लिए हिन्दू समाज को जागरूक करना होगा।
संघ प्रमुख ने युवाओं को अधिक से अधिक शाखा और संघ के सेवा कार्य से जोड़ने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि जो युवा या व्यवसायी व्यस्तता के चलते सीधे शाखा में नहीं आ सकते हैं उन्हें अन्य किसी सेवा कार्य, आयाम या गतिविधि से जोड़ें। संघ प्रमुख ने कहा कि शताब्दी वर्ष तक छोटी छोटी बस्तियों और गांवों तक शाखा लगनी चाहिए। छोटे बच्चों से लेकर हर आयु वर्ग के लोगों के लिए शाखा स्थापित करें। विद्यार्थियों, व्यवसायी सहित निजी क्षेत्र के कार्मिकों के लिए भी शाखा लगाएं।
Sep 25 2023, 15:58