*पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सीएम योगी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की*
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर लखनऊ चारबाग स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले साढ़े नौ वर्ष के दौरान जो भी कार्य हुए हैं, इसकी प्रेरणा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का 'अंत्योदय का संकल्प' है। पंडित दीनदयाल के सपने को पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार पूरा कर रही है। उनके दर्शन पर ही ही स्वास्थ्य बीमा का कवर देने का काम किया जा रहा है। उनका दर्शन सरकारों के लिए मार्गदर्शिका है।उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्पष्ट कहना था कि भारतीय दृष्टिकोण, विश्व मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।
इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी श्रद्धेय दीन दयाल उपाध्याय के मानववाद के सिद्धांत पर आगे बढ़कर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ ही जिस तरीके से उनके सपनों को जन-जन तक पहुंचाने का काम उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है। उसमें आप सभी का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है। चाहे हर गरीब को पक्का मकान दिलाना हो। हर गरीब को 5 लाख तक का निशुल्क इलाज हो या उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन जैसी कई योजनाओं को हमने देने का काम किया है।
Sep 25 2023, 13:37