*भाजपा विधायक के फ्लैट में मीडिया सेल में नौकरी करने वाला युवक फांसी पर झूला, गर्लफ्रेंड से कहासुनी के बाद उठाया यह कदम*

लखनऊ में भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के सरकारी फ्लैट में युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। 24 साल का श्रेष्ठ तिवारी विधायक के मीडिया सेल में नौकरी करता था। हजरतगंज स्थित विधायक के सरकारी फ्लैट नंबर-804 में रहता था। पुलिस के मुताबिक, गर्लफ्रेंड से कहासुनी के बाद रविवार रात श्रेष्ठ ने सुसाइड किया। वारदात के वक्त गर्लफ्रेंड फ्लैट के गेट पर खड़ी थी। उसे वीडियो कॉल करते हुए वह फंदे पर लटक गया। घटना के बाद लड़की की तबीयत खराब हो गई है, निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गर्लफ्रेंड की सूचना पर ही पुलिस मौके पर पहुंचीं। दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। श्रेष्ठ और उसकी गर्लफ्रेंड के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लिया है। फॉरेंसिक टीम ने भी कमरे की जांच की। विधायक के फ्लैट में सुसाइड की सूचना मिलते ही पुलिस के सीनियर अफसर मौके पर पहुंच गए।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, खुदकुशी के दौरान गेट पर खड़ी गर्लफ्रेंड ने वीडियो कॉल के दौरान के स्क्रीनशॉट भी लिए हैं। बीते चार साल से दोनों रिलेशन में रहे। फिलहाल, प्रथम दृष्टया पुलिस मान रही है कि गर्लफ्रेंड से कहासुनी के बाद ही श्रेष्ठ तिवारी ने जान दी है।

गर्लफ्रेंड अलीगंज की रहने वाली है।हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय के मुताबिक, बाराबंकी के हैदरगढ़ का रहने वाला श्रेष्ठ तिवारी बक्शी का तालाब बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला के मीडिया सेल में काम करता था। रविवार रात सूचना मिली की श्रेष्ठ ने फांसी लगाकर जान दे दी। रात करीब 11:30 बजे पुलिस टीम फ्लैट नंबर 804 पहुंची तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर फंदे पर श्रेष्ठ का शव लटका था। पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम को किसी ने फोन कर सूचना दी कि उसका जानने वाला श्रेष्ठ सुसाइड करने जा रहा है। उसने श्रेष्ठ का पता विधायक निवास फ्लैट नंबर 804 बताया। इसके बाद पुलिस टीम फ्लैट पर पहुंची। कमरे का दरवाजा अंदर से लॉक था।विधायक योगेश शुक्ला के साथ रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि रविवार रात 8:30 बजे श्रेष्ठ ने अगले दिन के सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी। कौन-से कार्यक्रम में कब और कैसे जाना है? इसके बारे में भी बताया। विधायक के सरकारी आवास पर अक्सर तीन से चार लोग रहते थे। लेकिन, रविवार की रात श्रेष्ठ तिवारी अकेले ही था।

*राज्य सूचना आयोग के आदेश को चुनौती देने का मामला,हाईकोर्ट ने याची जनसूचना अधिकारी पर लगाया दस हजार का हर्जाना*

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने एक फैसले में राज्य सूचना आयोग के आदेश के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाले पालीटेकनिक के जन सूचना अधिकारी पर दस हजार रुपए हर्जाना लगाया है। कोर्ट ने हर्जाने की यह रकम दस दिन में आयोग में जमा करने का आदेश दिया है।

न्यायमूर्ति विवेक चौधरी और न्यायमूर्ति मनीष कुमार की खंडपीठ ने यह आदेश पालीटेकनिक प्रतापगढ़ के जन सूचना अधिकारी राजेश चंद्रा की याचिका पर दिया। इसमें,राज्य सूचना आयुक्त के बीते 21 अप्रैल के आदेश की चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने आयोग को निर्देश दिया कि हर्जाना जमा होने के बाद याची की पुनर्विलोकन अर्जी पर चार सप्ताह में सुनवाई कर निस्तारित करे। साथ ही कहा कि अगर जरुरी हो तो मामले की सुनवाई प्रतिदिन की जाए। साथ ही 21 अप्रैल के प्रश्नगत आदेश को रद्द कर दिया।

दरअसल, राज्य सूचना आयोग ने पालीटेकनिक प्रतापगढ़ के जनसूचना अधिकारी कार्यालय के खिलाफ, शिकायतकर्ता अरुण तिवारी को सूचना उप्लब्ध न कराने का दोषी मानते हुए 25 हजार का जुर्माना लगाया था। इसके खिलाफ जनसूचना अधिकारी राजेश चंद्रा ने आयोग में पुनर्विलोकन अर्जी दाखिल की थी।

राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बीते 21 अप्रैल को पुनर्विलोकन अर्जी को खारिज कर जुर्माने की धनराशि यथावत रखते हुए इसकी वसूली का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ जनसूचना अधिकारी राजेश चंद्रा ने हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में यह याचिका दायर की थी। जिसे कोर्ट ने निस्तारित कर याची पर दस हजार रुपए हर्जाना लगाया है।साथ ही राज्य सूचना आयुक्त के 21 अप्रैल के प्रश्नगत आदेश को रद्द कर दिया।

*मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान*

लखनऊ । थाना काकोरी क्षेत्र में एक मजदूर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। राहुल राजपूत पुत्र राम शंकर राजपूत निवासी ग्राम चकपरेवा थाना काकोरी ने पुलिस को सूचना दिया कि रविवार को समय करीब 13.30 बजे उसके भाई विशाल राजपूत उम्र करीब 21 वर्ष निवासी उपरोक्त ने अपने आम के बाग में आम के पेड़ से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

इस सूचना पर एसआई राजबहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक विशाल राजपूत उपरोक्त अविवाहित था। मृतक के पिता मजदूरी करते है।

*सड़क हादसे में मजदूर की मौत*

लखनऊ । राजधानी के थाना बीकेटी में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेज दिया है। रविवार को सुबह सुबह समय करीब 6.30 बजे से 6.45 बजे के मध्य चौकी क्षेत्र कठवारा के किसान पथ पर निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं ओवर ब्रिज के पास डम्फर और ई-रिक्शा में टक्कर हो गई। जिससे ई- रिक्शा चालक धीरज कुमार गिरी पुत्र शीतला प्रसाद गिरी निवासी ग्राम रामगढ़ा थाना बीकेटी उम्र करीब 20 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया गया कि मृतक अविवाहित था। मृतक के पिता मजदूरी का कार्य करते हैं ।

*दहेज में चार पहिया वाहन नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या,मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*

लखनऊ । राजधानी के थाना ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में दहेज न मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई। मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वादी शिवप्रकाश पुत्र सुन्दरलाल निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि वादी की पुत्री दीपिका द्विवेदी उम्र करीब 32 वर्ष का विवाह 11 जून 2022 को अजयजीत शुक्ला उर्फ संजू शुक्ला पुत्र राम औतार निवासी न्यू विश्वासनगर मल्लाही टोला थाना ठाकुरगंज के साथ हिन्दू रीति रिवाज से हुआ था।

विवाह के कुछ दिन बाद से ही वादी की पुत्री के सुसरालीजनों द्वारा दहेज में चार पहिया वाहन के लिए वादी की पुत्री को प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसकी शिकायत वादी की पुत्री माता- पिता से आये दिन करती थी। वादी व उसके परिजन अपनी पुत्री को समझा बुझाकर अपनी पुत्री को परिवार संभालने के लिए बर्दाश्त करने को कहते थे तथा आगे चलकर सब ठीक हो जायेगा। 22 सितंबर को उपरोक्त लोगों द्वारा वादी की पुत्री दीपिका द्विवेदी को पता नहीं किस तरह जान से मार दिया। वादी की पुत्री की हत्या उपरोक्त लोगों का हाथ है।

वादी ने घटना वाले दिन दामाद संजू शुक्ला को फोन करके अपनी पुत्री के बारे पूछने पर दामाद संजू वादी को गुमराह करता रहा, जब वादी अपनी पुत्री से बात कराने को कहा तो संजू शुक्ला ने कहा कि बात नहीं हो पायेगी वह ऊपर खाना बना रही है। वादी को शक होने पर वादी अपनी पुत्री के ससुराल आया तो पाया कि वादी की पुत्री को उक्त लोगों ने मार दिया है। वादी की पुत्री को ट्रामा सेन्टर ले जाने पर डॉक्टरों ने वादी की पुत्री को मृत घोषित कर दिया। मायके वालों की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस ने पति जयजीत शुक्ला उर्फ संजू शुक्ला, सास सरला, जेठ राजू शुक्ला के विरूद्ध दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

*ठेले पर मृत अवस्था में मिला सब्जी बिक्रेता का शव ,टीबी की बीमारीसे ग्रस्त था मृतक*

लखनऊ । राजधानी लखनऊ के थाना गाजीपुर क्षेत्र में एक ठेले पर युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद छानबीन शुरू की तो पता चला कि वह सब्जी बिक्रेता था जो टीबी की बीमारी से ग्रस्त था।

संदीप पाठक पुत्र स्व. रामफूल पाठक निवासी गाजीपुर गांव इन्दिरानगर ने थाना गाजीपुर पर सूचना दिया कि रविवार को न्यू आजाद मार्केट पर सब्जी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति कल्लू राजपूत पुत्र किशोरी लाल निवासी गाजीपुर गांव इन्दिरानगर थाना गाजीपुर उम्र करीब 32 वर्ष टीबी की बीमारी से ग्रस्त था, जोकि सब्जी मण्डी में सब्जी का ठेला लगता था और रात में उसी ठेले पर सो जाता था।

रविवार को कल्लू राजपूत अपने ठेले के पास मृत अवस्था में पड़ा मिला और खून की उल्टियां भी की हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक मो. रोशन ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक अविवाहित था और काफी समय से टीबी की बीमारी से ग्रस्त था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ठ हो सकेगा।

*महिला से छेड़खानी करते हुए हवाई फायरिंग करने वाला गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा महिला का पीछा कर छेड़खानी करते हुए हवाई फायरिंग करने वाला एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से एक लाइसेंसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, एक शस्त्र लाइंसेस व एक चार पहिया वाहन थार बिना नम्बर बरामद किया है।

प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय ने बताया कि 23 सितंबर की रात्रि को एक महिला थाने में तहरीर दी कि देवेन्द्र नाम का एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ कुछ दिनों से मेरा पीछा करके छेड़खानी किया जाता था तथा आज रात्रि करीब 21.30 बजे वह मिलन बिरयानी सेक्टर ई के पास आकर उत्तेजित होकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से आसमानी फायरिंग किया है।

साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये है। मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा पतारसी सुरागरसी व अन्य तन्त्र के माध्यम से अल्प समय मे ही मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त देवेन्द्र यादव पुत्र स्व. वंशी यादव निवासी सरस्वतीपुरम जानकीपुरम को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक लाइसेंसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा, एक लाइंसेस बरामद किया गया तथा बिना नम्बर वाहन थार का प्रपत्र उपलब्ध न कराने के कारण उक्त वाहन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।

*पुलिस-प्रशासन की टीम पर सत्संगियों ने बोला हमला, 12 पुलिसकर्मी समेत 40 लोग घायल*

लखनऊ । आगरा में राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग के अवैध कब्जा कर बनाए गेट को रविवार की शाम तीसरी बार हटाने पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम पर सत्संगियों ने हमला बोल दिया। पुलिस को चारों ओर से घेरकर पथराव किया, जिसमें 12 पुलिसकर्मियों समेत 40 लोग घायल हो गए।

शनिवार को प्रशासन ने टेनरी पर गेट नंबर 8 और श्मशान घाट रोड पर बनी दीवार और गेट को ढहाया था, लेकिन दो बार ढहाने के बाद रात में सत्संगियों ने गेट पर तार लगा दिए थे। पथराव में नगर निगम का बुलडोजर, ट्रक और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गए।

इस मामले में भी प्रशासन और पुलिस की ओर से सत्संगियों के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। वहीं शाम को सत्संग सभा को अपने दस्तावेज दिखाने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। जिला प्रशासन ने शनिवार को दयालबाग में राधास्वामी सत्संग सभा की ओर से सड़कों को घेरकर बनाए गए 6 गेट तोड़े थे।

जिसमें 16 बीघा 9 बिस्वा जमीन खाली कराई गई थी। सत्संग सभा ने रात में फिर गेट लगा दिए, कंटीले तारों की बाड़ लगा दी। रविवार सुबह सत्संगियों को गेट नंबर 8 टेनरी पर पहुंचने के लिए मैसेज जारी किए गए। पुलिस प्रशासन शाम को 4 बजे जब फिर से गेट तोड़ने के लिए पहुंचा तो हजारों सत्संगी पहुंच गए।

कई के हाथों में धारदार कंटीले हथियार थे। बुलडोजर आगे बढ़ते ही सत्संगियों ने पथराव शुरू कर दिया। आरोप है कि महिलाओं और बच्चों को आगे रखकर सत्संगियों ने पुलिस और प्रशासन पर पत्थर बरसाए।

सत्संग सभा से जुड़ी महिलाओं ने बुलडोजर और ट्रक के शीशे तोड़ दिए। नगर निगम के ड्राइवर को पीटा। घायल 12 पुलिसकर्मियों समेत अधिकारियों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। कुछ मीडियाकर्मी भी पथराव में लहूलुहान हो गए। जवाब में पुलिस ने सत्संगियों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा। सत्संगियों के परिसर में ऐसे कंटीले तारों के हथियार मिले हैं, जैसे चीनी सेना ने गलवान घाटी में भारतीय सेना पर हमले के लिए इस्तेमाल किए थे।

बवाल के बाद पुलिस मौके से चली आई। इस मामले में प्रशासन ने राधास्वामी सत्संग सभा से टकराव की जगह तहसील आकर कागजात दिखाने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया है। घायल पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने थाना न्यू आगरा में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

मुख्य सेविका परीक्षा में सॉल्वर गैंग के आठ सदस्य पकड़े गए

लखनऊ । अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को आयोजित मुख्य सेविका परीक्षा में सॉल्वर गैंग के आठ सदस्य पकड़े गए। इसमें चार सुबह और चार शाम की पाली में पकड़े गए हैं। इन्हें परीक्षा केंद्रों पर आयोग द्वारा प्रयोग में लाए गए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से पकड़ा गया है।

आयोग की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर की मदद ली गई। परीक्षा केंद्र पर आने वाले एक- एक अभ्यार्थी की इस सॉफ्टवेयर के जरिए जांच की गई। सुबह और शाम की पाली में अलग- अलग परीक्षा केद्रों पर चार-चार अभ्यार्थी पकड़ में आए। चिन्हित आठों अभ्यार्थियों की जांच की गई तो पता चला कि ये अभ्यार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आए थे। ऐसे में इन सभी आठों सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।आयोग की ओर से रविवार को आयोजित मुख्य सेविका परीक्षा में 76 अभ्यार्थी उपस्थिति रहे, जबकि 24 फीसदी अनुपस्थित रहे। यह परीक्षा लखनऊ के 49 परीक्षा केंद्रों पर सुबह और शाम दोनों पाली में हुई। परीक्षा के लिए कुल 45,861 अभ्यर्थियों को चुना गया था, जिसमें दोनों पालियों में 34,995 अभ्यार्थी उपस्थित हुए। इसी तरह करीब 10867 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे।

देश की सीमायें और गरीबों का भविष्य दोनों मोदी के हाथों सुरक्षित : एके शर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश की 80 संसदीय सीटों को जीताने के लिए तथा प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ पिछड़े वर्गों के भुर्जी समाज के संगठन "हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत" द्वारा आयोजित किया गया। प्रदेश का यह पहला राज्य स्तरीय महासम्मेलन है, जो कि एक सराहनीय कदम है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का भी प्रयास है कि समाज के इन छोटे छोटे संगठनों को एकजुट कर एक बड़ा संगठन बनाना है, जिससे कि भविष्य में कोई जाति के नाम पर, ऊंच नीच के नाम पर राष्ट विरोधी ताकतों द्वारा इन्हें एक दूसरे से अलग न कर सके। उन्होंने कहा कि हमारा समाज जितना संगठित होगा, उतना ही तेजी से हम आगे बढ़ेंगे।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा रविवार को सहकारिता भवन में "हिंदुस्तान पिछड़ा मोर्चा भारत" द्वारा आयोजित सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने मोदी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए एकजुट होने को कहा। उन्होंने जोश भरते हुए कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें हमें तोड़ने का प्रयास करेंगी, हमें इनसे सावधान रहना होगा।

इसकी पहचान के लिए आपको क.ठ.ऊ.क.अ. गठबंधन के लोगों से दूर रहना होगा। यह गठबंधन अब 28 फ्यूज बल्बों का एक झालर मात्र है, जिससे आप अपने जीवन में रोशनी की उम्मीद मत करिएगा। जब ये सत्ता में थे, तब इनसे कुछ हुआ नहीं। अब आपके लिए बड़े-बड़े वायदे कर रहे।

एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों, वंचितों के लिए विश्वकर्म योजना लाए हैं। इसका लाभ लेकर यह समाज आत्मनिर्भर बनेगा। जिस समाज को 70 वर्षों से हाशिए में रखा गया, उसके हितों एवं विकास के लिए मोदी और योगी संकल्पित है। उन्होंने कहा कि भुर्जी समाज पीढ़ियों से लईया-चना भूंजने का कार्य करता था, लेकिन समय के साथ आज उनके समाज में बदलाव आया है।

मंत्री ने कहा कि आसामाजिक तत्वों द्वारा ही हमारी आस्था एवम् श्रध्दा को चोट पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति हम सबको एक साथ लेकर आगे बढ़ाने की विचारधारा है। देश के लोगों की भगवान राम के प्रति बड़ी श्रद्धा है। सुबह से ही लोग राम-राम एक दूसरे से करने लगते हैं। भगवान राम ने समाज में एकरूपता लाने के लिए ही शबरी के झूठे बेर खाए, निषाद राज के गले मिले, उन्हें सम्मान दिया। सभी लोग ईश्वर के शरणागत होते हैं, छोटे बनकर ही ईश्वर से यांचाना करते हैं। भक्त और भगवान में अटूट संबंध होता है, इसका प्रत्यक्ष उल्लेख विभिन्न शास्त्रों में है। भक्त हनुमान और भगवान राम के बीच का अटूट प्रेम सर्वविदित है।

ए.के. शर्मा ने कहा कि मोदी और योगी का अपना कुछ नहीं है, वे दोनों समाज की भलाई करने के लिए ही जीते हैं। मोदी जी के हाथों देश की सीमाएं और गरीबों का भविष्य दोनों सुरक्षित है। यही अब विरोधियों को नहीं पच रहा है। भाजपा की दृष्टि में भी हम सब एक ही हैं, न कोई छोटा है न कोई बड़ा है, न कोई ऊंचा है न कोई नीचा। भाजपा की इसी भावना को तोड़ने के लिए ही आसामाजिक तत्व आपके पास आएंगे और आपको एक दूसरे से अलग करने का प्रयास करेंगे, इनसे सावधान रहिएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने घर-घर शौचालय बनवाये, गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बंटवाए, गरीबों को मुक्त अनाज और आवास की सुविधा प्रदान की। रेहड़ी-पटरी वालों के लिए पीएम स्वनिधि योजना संचालित है और अब छोटे कारीगरों, शिल्पकारों के लिए 13 हजार करोड रुपए की विश्वकर्मा योजना मोदी द्वारा लागू की गई है। इससे इस समाज की गरीबी और पिछड़ापन दूर होगा।

भारत माता के जयकारो और वंदे मातरम के साथ मंत्री ने अपना संबोधन समाप्त किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से आए संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।