माझी परगना महल ने सालखान के विरोध में आज किया बैठक,सालखन मुर्मू द्वारा मुंडा-मानकी आदि को घर और बाइक देने का घोषणा को असंवैधानिक बताया


सरायकेला : चांडिल डैम शीश महल में पातकोगम दिशोम पारगाना बाबा रामेश्वर बेसरा के अध्यक्षता में माझी बाबाओं एवं मुंडाओं का बैठक हुआ

विगत 12 सितंबर 2023 को पूर्वी सिंभूम जिला के केड़ुकोचा मैदान से झारखंड सरकार ने आदिवासी समाज के प्रमुख माझी-गोडेत-पारगाना, मुंडा-मानकी आदि को घर और बाइक देने का घोषणा किया, घोषणा के दूसरे दिन ही बीजेपी के पूर्व सांसद सालखान मुर्मू ने उक्त घोषणा को असंवैधानिक बताया है और पीआईएल करने की धमकी भी दिए हैं।

सालखान मुर्मू के द्वारा इस बयान को देने के बाद माझी पारगाना महल ने सालखान के विरोध में आज बैठक किए जिसमें माझी बाबाओं ने कहा सालखान मुर्मू आदिवासी समाज को नीचा दिखाकर परंपरा रीति-रिवाजों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं, और बाइक देने का विरोध ईर्ष्या के भावना से किया है, अगर सालखान पीआईएल दायर करते हैं तो इसका जवाबी कार्रवाई माझी पारगाना महल करेगा।

इस विषय पर पातकोम दिशोम माझी पारगाना महल का बैठक कुकड़ू के चोकेगाड़िया में 1 अक्टूबर को और नीमडीह के हेबेन में 8 अक्टूबर को बैठक किया जाएगा और इसके बाद 15 अक्टूबर को पुरे पातकोम दिशोम ईचागढ़, चांडिल, नीमडीह, कुकड़ू का बैठक शीश महल में किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से माझी बाबा इंर्दो मुर्मू, सुसेम मार्डी, श्यामल मार्डी, बुद्धेश्वर किस्कु, लखई हांसदा, अंजित किस्कु, सोमचांद मार्डी, गोपाल मुर्मू, अरून सोरेन, तारास मुर्मू, बितन हांसदा, परेश हांसदा, महेंद्र टुडू, जगन्नाथ किस्कु, धिरेन हांसदा, नारान हांसदा, हिरो हांसदा, जितेन मार्डी आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद के प्रभारी प्रधानाध्यापिका पर लगे अवैध वसूली के आरोप की हुई जांच

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड के अनुग्रह नारायण +2 उच्च विद्यालय पिलीद के प्रभारी प्रधानाचार्या मैडम की 2 सालों से मनमानी,अनैतिक कार्यशैली, लाखों की वसूली एवं विभागीय रुपये की गबन पर अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन ने गंभीर आरोपों के साथ उपायुक्त महोदय सरायकेला खरसावां को 10 बिंदुओं के तथ्यों के साथ एक ज्ञापन सौंपा था। 

साथ में एक प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी, सरायकेला खरसावां को भी दिए गए थे। इस ज्ञापन की तत्वों को स्थानीय अखबारों ने प्रमुखता से छपी। जिसका असर आज देखने को मिल रहा है। 

उल्लेखनीय हैं कि इस मामले में डीसी द्वारा एक जांच टीम का गठन किया गया था। जिसमें शामिल गम्हारिया के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अंबुजा राज लक्ष्मी एवं बीईओ सरायकेला ने विद्यालय परिसर में शनिवार को देर शाम तक जांच किया। इस दौरान बहुत सारे गंभीर मामले सामने आया।

विस्थापित नेता राकेश रंजन के आरोपों में जो मामला सामने आया है,वे सभी तथ्य सत्य तो है ही,उससे कहीं ज्यादा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभारी मैडम द्वारा उगाही की गई है, यह जांच के दौरान सामने आ रहा था।

 यहां के भोले-भाले, सीधे-साधे अभिभावकों से पैसे लेने का तरीका प्रभारी मैडम को बखूबी आती है। इस उगाही में मैडम ने अपनी निजी सहायकों से सहयोग लेती थी। ऑफिशियल काम में जैसे एडमिशन लेना, फॉर्म फिल-अप आदि में अत्यधिक वसूली करना, पूजा फंक्शन आदि का कलेक्शन करना, जिसमें आधा खर्च करना और आधा अपने लिए बचत करना, टीसी एवं बोर्ड सर्टिफिकेट देना, आदि अथवा अवैध तरीके से रुपए-पैसे उगाही के मामले में, मैडम अपने निजी सहायकों को ही साथ में रखती थी। इनके इस अनैतिक कार्यों में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों जैसे लिपिक, आदेशपाल तथा अन्य सरकारी कर्मी शामिल नहीं रहते थे।

 आरोपों में लाखों की उगाही के मामले में जिन तथ्यों का उजागर हुई है उससे भी अधिक तथ्यों को जानने के लिए विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के द्वारा दिए गए जवाब से मालूम होता है। 

पहला : कक्षा 9वीं एवं 11वीं के एडमिशन के समय विद्यालय में एसटी,एससी के लिए 350 रुपये एवं ओबीसी, जनरल के लिए 400 रुपये बिना रसीद के वसूली गई, यह आरोप सत्य है ।

 दूसरा पिछले सत्र में एडमिशन के समय विविध राशि के नाम पर जो भी रुपये वसूली गई, वह विद्यालय के खाते में अब तक जमा नहीं हुए हैं। यह विषय जांच के समय सामने आया।

 तीसरा :विद्यालय के एग्रीकल्चर एवं इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर जैसे वोकेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं के लिए इंडस्ट्रियल विजिट्स के लिए आये हुए ₹100000 (एक लाख) का वास्तविक खर्च एक बार एग्रीकल्चर विजिट के रांची कृषि अनुसंधान केंद्र तक जबकि इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर विद्यार्थियों को दो टेंपू द्वारा रुगड़ी स्थित इलेक्ट्रॉनिक ग्रिड दिखाने ले जाया गया था, इसमें विद्यार्थियों को ट्रांसफार्मर दिखाकर लाया गया। इसके लिए खर्च मात्र ₹1500 (पंद्रह सौ रुपए) हुए। जांच के समय पता चला कि इसका वास्तविक खर्च₹12000 तक की हुई है।

 बाकी सभी राशि प्रभारी मैडम के खाते में। 

चौथा : वोकेशनल कोर्स एग्रीकल्चर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर के विद्यार्थियों के लिए किताब खरीदने हेतु 60,000 + 60,000 = 1,20,000 (एक लाख बीस हजार रूपए) विद्यालय को प्राप्त हुआ था। जिसमें गिन-चुने छात्रों को कुछ जेरॉक्स कॉपी देकर समस्त रुपए गवन किया गया।

 पांचवा : प्रैक्टिकल मार्क्स के लिए कक्षा 9वीं, 10वीं एवं 11वीं का विषय प्रति ₹30 एवं 12वीं का विषय प्रति ₹50 रुपए प्रत्येक विद्यार्थियों से प्रभारी मैडम द्वारा लिये गये प्रमाण छात्र-छात्राओं से पूछताछ में पता चला । 

छठवां : टीसी एवं बोर्ड सर्टिफिकेट के नाम पर 100, 200,या 500 रुपए प्रत्येक विद्यार्थियों से प्रभारी मैडम अपने निजी सहायकों द्वारा वसूली की जाती है और न देने पर विद्यार्थियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

सातवां : प्रभारी मैडम महीने में एक-दो दिन छोड़कर किसी भी दिन सही समय पर विद्यालय के कार्यालय में नहीं पहुंचती हैं। यह तथ्य 7 महीने का बायोमेट्रिक अटेंडेंस के जांच से पता चला।

आठवें : समय पर विद्यालय संबंधी तथा कार्यालय संबंधी एवं विभागीय संबंधी किसी प्रकार की सूचना प्रभारी मैडम द्वारा नहीं दी जाती है। जिसका खामियाजा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं , शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, विद्यार्थीयों एवं अभिभावकों को दिक्कतें उठानी पड़ती है। 

नौवीं : प्रत्येक महीने का 25 तारीख को प्रबंधन समिति एवं पिटीएम मीटिंग बुलाना सुनिश्चित है। परंतु पिछले 1 साल से विद्यालय में यह मीटिंग कभी नहीं बुलाई गई, क्योंकि उनकी अवैध वसूली की चर्चा ना हो, यह जांच से पता चला। 

दसवां : शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा अनैतिक कार्यों का विरोध करने पर बाॅन्ड-पत्र लिखवाकर स्तब्ध करने की आरोप भी सही हैं, जांच के दौरान भूक्तभोगी एक शिक्षिका ने तत्व को संलग्न किया।

 जांच टीमों ने मामले को बिंदुवार तथ्यों के साथ लिखकर मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी, सरायकेला-खरसावां को सौंपने की उम्मीद है एवं सरायकेला खरसावां के उपायुक्त मामले का अंतिम निर्णय लेंगे। 

इधर अभिभावकों एवं विस्थापित नेता राकेश रंजन का कहना है कि जांच टीमों द्वारा प्राप्त की गई तथ्यों को यथाशीघ्र उपायुक्त को सौंपा जाए अन्यथा सांठगांठ में मामला कहीं दबने का भी डर बना रहता है।

सरायकेला :चांडिल जंक्शन पर रुकी बंदे भारत एक्सप्रेस, चांडिल वासियों में खुशी की लहर


सरायकेला : रांची हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया। वही बंदे भारत एक्सप्रेस रांची स्टेशन से खुलकर मुरी, कोटशिला, पुरुलिया होते हुए चांडिल जंक्शन पहुंची।

 27सितंबर से नियमित रूप से चलेगा । जहां लोगों ने गाजे बाजे के साथ पुष्प बरसा कर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भव्य स्वागत किया। वंदे भारत एक्सप्रेस चांडिल स्टेशन पर करीब पांच से दस मिनट तक रुका। वही वंदे भारत ट्रेन के पहले सफर में रांची के सांसद संजय सेठ रांची से लेकर चांडिल तक का सफर तय किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर सांसद संजय सेठ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

 इस दौरान सांसद संजय सेठ ने कहा वंदे भारत ट्रेन मेड इन इंडिया है। उन्होंने रांची हावड़ा बंदे भारत ट्रेन परिचालन के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत के लिए ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी चांडिल स्टेशन पर मौजूद थी। 

इस दौरान विधायक ने कहा वंदे भारत एक्सप्रेस जैसे ट्रेन का ठहराव ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल जंक्शन पर होना काफी गर्व की बात है। विधायक ने कहा इस ट्रेन से यात्रियों कम समय में अपना सफर तय कर पाएंगे। विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। वही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का चांडिल के रुकते ही लोगों का सेल्फी लेने का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान लोग काफी खुश दिखे।

 इस अवसर पर आद्रा के अपर मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवाशीष राय, भाजपा जिला अध्यक्ष बिजय महतो, मधु गोराई, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी, मदन सिंह सरदार, आद्रा रेल मंडल के डीआरयुसीसी सदस्य दीबाकर सिंह, खोगेन महतो ,युधिष्ठिर महतो ,मंत्री महतो, नितेश तिवारी,श्यामल मुनका ,पूजन बनर्जी समेत काफी संख्या में चांडिल वासियों उपस्थित थे।

सरायकेला:ईचागढ़ पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे के भीतर भेजा जेल

सरायकेला : ईचागढ़ पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की यह तत्परता सराहनीय है। 

बताया जाता है कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चोगा निवासी प्रेमकांत के ऊपर एक नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इसको लेकर ईचागढ़ थाना में लिखित शिकायत की गई है।

नाबालिग की शिकायत पर ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव मिश्रा ने मामले की छानबीन की। वहीं, 24 घंटे के भीतर आरोपी प्रेमकांत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के लिखित शिकायत एवं बयान के आधार पर मामले की जांच की गई।जांचोपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दी गई।

सरायकेला:जयदा शिव मंदिर में हुआ अभिषेक का आयोजन

सरायकेला : जयदा शिव मंदिर में परिसर में रविवार को भक्तों का मनोकामना पूरी होने पर नमक चमक अभिषेक का आयोजन किया गया। इस दौरान जुगसलाई के पंडितों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर अभिषेक किया गया। साथ ही महादेव पर एक क्विंटल दूध भी चढ़ाया गया।

अभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में भंडारा का भी आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त पहुंचकर भंडारा में शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर के महंत केशवानंद सरस्वती, पंडित विमलेंदु चटर्जी, श्यामापदो चटर्जी, दिलीप गोराई, सत्येन महतो, मुखिया मोनोहर सिंह, विश्वनाथ गोप, नंदू गुप्ता आदि शिव भक्त उपस्थित थे।

सरायकेला: ईश्वरचंद्र विद्यासागर के 203 वीं जयंती पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता किया गया आयोजित


सरायकेला : विद्यासागर कोचिंग एंड कंप्यूटर इंस्टिट्यूट की ओर से रविवार को सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन चांडिल पंचायत भवन में किया गया। जिसमें 12 स्कूल-कॉलेजो के विद्यार्थीगण हिस्सा लिए। 

कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए चित्रांकन, निबंध, प्रश्नोत्तरी, गीत व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यासागर इंस्टिट्यूट हर साल की भांति इस साल भी प्रतियोगिताएं कराते हुए विद्यासागर के जीवन संघर्ष व उनके आदर्शों से सीख लेते हुए समाज में आज भी चल रहे कुरीतियों, जात-पात, भेदभाव से ऊपर उठकर उन्नत शिक्षा हासिल कर समाज को एक सही रास्ते में ले जाने के साथ-साथ विद्यासागर के कहे हुए तर्कशास्त्र का अध्ययन कर विज्ञान व इतिहास की नींव को विकसित करें।

कार्यक्रम सम्मापन समारोह आगामी एक अक्टूबर को सुबह 9 बजे से पुरस्कार वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया है। तथा उसी दिन प्रतियोगिता में विजेता हुए सभी प्रतिभागियों व विभिन्न स्कूलों के शिक्षकगण व मुख्य अतिथि के बीच पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

सरायकेला:चौका पुलिस ने अवैध बालू लदे तीन ट्रेक्टर किया जप्त

सरायकेला :- चौका पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर रविवार को खुंटी मुसरीबेड़ा मार्ग पर अवैध बालू परिवहन करते तीन ट्रेक्टर को जप्त कर थाना ले गई। 

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि गुप्त सूचना पर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पकड़ा गया। वैद्य कागजात नहीं रहने के कारण पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को चिट्ठी लिखा है। 

अब जिला खनन पदाधिकारी के जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला तथा अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति द्वारा चलाया जाएगा जागरूकता अभियान


सरायकेला : जिला के नालसा तथा झालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला तथा अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील की और से PLV कार्तिक गोप द्वारा ग्राम पुरानडी़ह में महिलाओं के प्रति हो रहे उत्पीड़न को।लेकर चालाया जागरूकता अभियान ।

 इस तरह के अभियान विभिन्न क्षेत्रों में 100 दिन तक चलाया जायेगा एवं महिलाओं का हक अधिकार के साथ अनाथ बच्चों को पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी आदि संबधित कानून एवम वचाव की जानकारी दी जाएगी।

 इस बारे में इस कार्यक्रम उपस्थित निकिता देवी, आजाद लोहरा, गुरुवारी देवी, पुनम लोहरा नियति देवी आदि ग्रामीणों के बीच कानुनी जानकारी दिया गया ।सभी ने अनुपालन करके की बाते कही ,आज के कार्यक्रम में गांव के सैकडो महिलाए पुरुष उपस्थित रहे।

सरायकेला :चांडिल की सड़के पर चलने से कतरा रहे लोग ,घर के बाहर दे रहा मौत आमंत्रण ,प्रत्येक दिन रहता है जाम


सरायकेला :जिला के टाटा पुरुलिया राज्य मार्ग एनएचएआई की लाफरवाही के कारण एन एच 32 स्थित मुख्य चांडिल बाजार से रघुनाथपुर जामडीह रेलवे गेट 8/10 किलोमीटर दूरी सड़क की स्थिति खराब है साथ ही विभिन्न जगहों पर डेढ़ से दो फिट गड्ढा होने के कारण कोई भारी वाहन को। ब्रेक डाउन होने से गाड़ी की लगी लंबी कतारें लग जाती है । 

प्रत्येक दिन चांडिल बाजार से पांच -पांच किलोमीटर तक सड़के जाम रहती है । नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी गेट और जामडीह रेलवे गेट में रेलवे ट्रेक के ऊपर ओवर ब्रिज बनने जा रहा है जिसके कारण एनएचएआई द्वारा कार्य करने दौरान सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय देखा गया। प्रत्येक जगह सड़के पर डेढ़ से दो फिट गड्ढा में परिणत हो गया । जिसकी भरई नहीं करते हैं ठिकेदार ।

बारिश में कीचड़ ओर धूप निकलते ही उड़ते लगता धूल और प्रदूषण से चांडिल वासियों को जीना हो गया मुश्किल, चांडिल बाजार होते नही यात्री बस जिसे आम नागरिक जमशेदपुर और पुरुलिया

धनबाद जाने में हो रहे,कठिनाई स्कूल वाहन गाड़ी नही चलने से छात्र- छात्रा को पठन पाठन हो गया है मुश्किल। 

एक महीना से चांडिल वासी मुश्किल में है, जिला प्रशासन की ओर से कोई कदम नही उठाया गया ।जिला प्रतिनिधि जिला परिषद व विधायक ने संसद द्वारा कोई एनएचएआई के पदाधिकारियों को कोई दबाब नही दिया गया।आए दिन सड़क जाम होने लगता है।जिसके कारण इस सड़क से कोई एबुलेंस नही चलता । इस स्थिति।में कोई बीमार मरीज हॉस्पिटल पहुंचने पहले मरीज दम तोड देता है।

 आज जाम रहने के कारण आयरन कोयला के सैकडो गाड़ी की लंबी कतारें लग गयी है ।चांडिल की जनता जाम के कारण  समय पर कही नही पहुंच पाते हैं ।

 एक तरफ बारिश दूसरी ओर ट्रक की रफ्तार से चलने से जन जीवन भयभीत रहता है , कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।चांडिल गोलचक्कर से कांदरा सरायकेला खरसावां जाने वाले राज्य मार्ग एन एच एआई द्वारा सड़क निर्माण के दौरान विभिन्न जगहों पर गढ्डा रहता है।

चांडिल, नीमडीह , कुकडु,तिरुलडीह आदि प्रखण्ड के लोग जिला मुख्यालय जाने के लिए 25/30 किलोमीटर चौका होकर घूमकर जाना पड़ता है ।

प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने के कारण लोगो दुकान खोलने में डरे हुए हे।

पूर्व सांसद प्रतिनिधि ,नीमडीह के उप प्रमुख एवं मुरू ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक कुमार महतो का निधन,शोक की लहर


सरायकेला : पूर्व सांसद प्रतिनिधि ,नीमडीह के उप प्रमुख एवं मुरू ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया श्री अशोक कुमार महतो की आज सुबह देहांत हो गयी।

 उनकी निधन पर झारखंड आंदोलनकारी सह जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुनील कुमार महतो एवं श्रीमती मधुश्री महतो ने दुःख प्रकट करते हुए संयुक्त रूप से दुख व्यक्त किया।

उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया और उनके आत्मा की शांति का कामना करते हुए परिवार को ईस दुःख की घड़ी में दुःख सहन करने की परिवार को क्षमता प्रदान करे l

ईचागढ़ के एक अभिभावक को खोने के साथ साथ अपूरणीय क्षति की भरपाई नहीं हो सकती हैं