saraikela

Sep 24 2023, 18:35

सरायकेला:चौका पुलिस ने अवैध बालू लदे तीन ट्रेक्टर किया जप्त

सरायकेला :- चौका पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर रविवार को खुंटी मुसरीबेड़ा मार्ग पर अवैध बालू परिवहन करते तीन ट्रेक्टर को जप्त कर थाना ले गई। 

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि गुप्त सूचना पर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पकड़ा गया। वैद्य कागजात नहीं रहने के कारण पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी को चिट्ठी लिखा है। 

अब जिला खनन पदाधिकारी के जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध कारोबार चलने नहीं दिया जाएगा।

saraikela

Sep 24 2023, 13:05

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला तथा अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति द्वारा चलाया जाएगा जागरूकता अभियान


सरायकेला : जिला के नालसा तथा झालसा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला तथा अनुमण्डीय विधिक सेवा समिति चाण्डील की और से PLV कार्तिक गोप द्वारा ग्राम पुरानडी़ह में महिलाओं के प्रति हो रहे उत्पीड़न को।लेकर चालाया जागरूकता अभियान ।

 इस तरह के अभियान विभिन्न क्षेत्रों में 100 दिन तक चलाया जायेगा एवं महिलाओं का हक अधिकार के साथ अनाथ बच्चों को पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी आदि संबधित कानून एवम वचाव की जानकारी दी जाएगी।

 इस बारे में इस कार्यक्रम उपस्थित निकिता देवी, आजाद लोहरा, गुरुवारी देवी, पुनम लोहरा नियति देवी आदि ग्रामीणों के बीच कानुनी जानकारी दिया गया ।सभी ने अनुपालन करके की बाते कही ,आज के कार्यक्रम में गांव के सैकडो महिलाए पुरुष उपस्थित रहे।

saraikela

Sep 24 2023, 12:59

सरायकेला :चांडिल की सड़के पर चलने से कतरा रहे लोग ,घर के बाहर दे रहा मौत आमंत्रण ,प्रत्येक दिन रहता है जाम


सरायकेला :जिला के टाटा पुरुलिया राज्य मार्ग एनएचएआई की लाफरवाही के कारण एन एच 32 स्थित मुख्य चांडिल बाजार से रघुनाथपुर जामडीह रेलवे गेट 8/10 किलोमीटर दूरी सड़क की स्थिति खराब है साथ ही विभिन्न जगहों पर डेढ़ से दो फिट गड्ढा होने के कारण कोई भारी वाहन को। ब्रेक डाउन होने से गाड़ी की लगी लंबी कतारें लग जाती है । 

प्रत्येक दिन चांडिल बाजार से पांच -पांच किलोमीटर तक सड़के जाम रहती है । नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी गेट और जामडीह रेलवे गेट में रेलवे ट्रेक के ऊपर ओवर ब्रिज बनने जा रहा है जिसके कारण एनएचएआई द्वारा कार्य करने दौरान सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय देखा गया। प्रत्येक जगह सड़के पर डेढ़ से दो फिट गड्ढा में परिणत हो गया । जिसकी भरई नहीं करते हैं ठिकेदार ।

बारिश में कीचड़ ओर धूप निकलते ही उड़ते लगता धूल और प्रदूषण से चांडिल वासियों को जीना हो गया मुश्किल, चांडिल बाजार होते नही यात्री बस जिसे आम नागरिक जमशेदपुर और पुरुलिया

धनबाद जाने में हो रहे,कठिनाई स्कूल वाहन गाड़ी नही चलने से छात्र- छात्रा को पठन पाठन हो गया है मुश्किल। 

एक महीना से चांडिल वासी मुश्किल में है, जिला प्रशासन की ओर से कोई कदम नही उठाया गया ।जिला प्रतिनिधि जिला परिषद व विधायक ने संसद द्वारा कोई एनएचएआई के पदाधिकारियों को कोई दबाब नही दिया गया।आए दिन सड़क जाम होने लगता है।जिसके कारण इस सड़क से कोई एबुलेंस नही चलता । इस स्थिति।में कोई बीमार मरीज हॉस्पिटल पहुंचने पहले मरीज दम तोड देता है।

 आज जाम रहने के कारण आयरन कोयला के सैकडो गाड़ी की लंबी कतारें लग गयी है ।चांडिल की जनता जाम के कारण  समय पर कही नही पहुंच पाते हैं ।

 एक तरफ बारिश दूसरी ओर ट्रक की रफ्तार से चलने से जन जीवन भयभीत रहता है , कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।चांडिल गोलचक्कर से कांदरा सरायकेला खरसावां जाने वाले राज्य मार्ग एन एच एआई द्वारा सड़क निर्माण के दौरान विभिन्न जगहों पर गढ्डा रहता है।

चांडिल, नीमडीह , कुकडु,तिरुलडीह आदि प्रखण्ड के लोग जिला मुख्यालय जाने के लिए 25/30 किलोमीटर चौका होकर घूमकर जाना पड़ता है ।

प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने के कारण लोगो दुकान खोलने में डरे हुए हे।

saraikela

Sep 24 2023, 12:00

पूर्व सांसद प्रतिनिधि ,नीमडीह के उप प्रमुख एवं मुरू ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक कुमार महतो का निधन,शोक की लहर


सरायकेला : पूर्व सांसद प्रतिनिधि ,नीमडीह के उप प्रमुख एवं मुरू ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया श्री अशोक कुमार महतो की आज सुबह देहांत हो गयी।

 उनकी निधन पर झारखंड आंदोलनकारी सह जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुनील कुमार महतो एवं श्रीमती मधुश्री महतो ने दुःख प्रकट करते हुए संयुक्त रूप से दुख व्यक्त किया।

उन्होंने दुःख प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया और उनके आत्मा की शांति का कामना करते हुए परिवार को ईस दुःख की घड़ी में दुःख सहन करने की परिवार को क्षमता प्रदान करे l

ईचागढ़ के एक अभिभावक को खोने के साथ साथ अपूरणीय क्षति की भरपाई नहीं हो सकती हैं

saraikela

Sep 23 2023, 21:24

सरायकेला: टाटा मोटर्स ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लेस एलपीटी 1916 बाजार में उतारा, मिथिला मोटर्स में बुकिंग शुरू।

सरायकेला :– देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए एलपीटी 1916 मॉडल बाजार में उतारा है। शनिवार को टाटा मोटर्स के अधिकृत डीलर मिथिला मोटर्स में इसकी विधिवत लांचिंग की गयी। इसके साथ ही आज से यह गाड़ी मिथिला मोटर्स के सभी शोरूम में उपलब्ध होंगे।

मिथिला मोटर्स के बिजनेस प्रमुख बैद्यनाथ लाल ने बताया कि "बचत भी- भरोसा भी" के फलसफे को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस कमर्शियल गाड़ी का निर्माण किया। यह गाड़ी 18/ 20/ 22 और 24 फीट के डाला के साथ उपलब्ध रहेगा। इस गाड़ी का कुल वजन 18.5 टन और लोडिंग क्षमता 13 टन की होगी। इसके इंजन की क्षमता 3.3 एलएनजी है और हेवी मोड स्विच, हैवी और लाइट मोड में उपलब्ध रहेगी।

 इसमें गियर शिफ्ट एडवाइजर की सुविधा दी गई है। साथ ही कम घिसने वाला टायर दिया गया है। कार की तरह इसमें क्रेश कंट्रोल लगाया गया है। केबिन के अंदर चालक चल फिर सकेगा और ब्लूटूथ की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि इसमें व्हीकल ट्रैकिंग और ट्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्यूल थेफ्ट अलर्ट लगाया गया है। यह गाड़ी 1 लीटर ईंधन में 7.5 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। वाहन मालिकों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे डिजाइन किया है, जो निश्चित रूप से लाभकारी साबित होगा।

 उन्होंने बताया कि लांचिंग के साथ ही इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्राहकों को यह गाड़ी काफी पसंद आ रहा है।

इस मौके पर मिथिला मोटर्स के डायरेक्टर डी पारिख, टाटा मोटर्स के ऋतुमय बंदोपाध्याय, मिथिला मोटर्स के एचचार हेड मदन कुमार, लता आनंद, तनुश्री वासु आदि मौजूद थे।

saraikela

Sep 23 2023, 21:20

सरायकेला :एएन प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद जांच करने पंहुचे क्षेत्रिय शिक्षा पदाधिकारी

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के एएन प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद में औचक निरीक्षण क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी गम्हरीया अंबुजा राज लक्ष्मी ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर जांच किया। 

उन्होंने सभी छात्रों से भी मामले की जानकारी बारीकी से लिया। इस दौरान सभी शिक्षिका, शिक्षकों से लंबी पूछताछ किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति के ओर से रखे तीनों शिक्षक से भी पूछताछ किया। श्री लक्ष्मी ने बताया कि स्कूल के प्रधान शिक्षिका के ऊपर आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से राशी निकासी तथा स्कूली बच्चों से अवैध रूप में ज्यादा पैसा लिया गया है। 

साथ ही शिक्षिका के उपर सही समय पर स्कूल नहीं आने का भी आरोप है। उन्होंने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई हेतु डीओ सराईकेला को लिखा जा रहा है।

saraikela

Sep 23 2023, 18:28

सरायकेला: राधा अष्टमी पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

  


कृष्ण और सुदामा की मित्रता पर आधारित नाटक का हुआ मंचन

सरायकेला : नौरंगराई सूर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल परिसर मे शनिवार को राधा अष्टमी के सुभ अवसर पर जन्माष्टमी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा नर्सरी से कक्षा प्रथम के भैया बहनों ने भगवन श्री कृष्ण, राधा जी, सुदामा जी, सुभद्रा जी, बासुदेव जी एवं नन्द बाबा के रूप में सज्ज कर झांकी दिखाए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस एस प्लस टु चांडिल के प्राचार्य श्रीमती मंजीत कौर एवं प्रजापति ब्रह्माकुमारी के शिवकन्या ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया।

 इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी के बहन प्रिय दास (प्रथम), भैया रितेश दास एवं ध्रुव गौर (द्वितीय), बहन मनसा टुडू (तृतीय) कक्षा एलकेजी के बहन अद्रिजा कुंडू ( प्रथम) बहन रिया महतो( द्वितीय ), बहन प्रियंका महतो(तृतीया), कक्षा युकेजी के रितिका प्रसाद (प्रथम), बहन पुष्पा महतो(द्वितीय), बहन निशा दास, बहन राधिका महतो, अर्पित किस्कू, तनमय कुमार रुपेश महतो (तृतीय) स्थान प्राप्त किए।विद्यालय की और से पेंसिल बॉक्स, कलम पेंसिल, क्रेयॉन्स बॉक्स, देकर पुरष्कृत किया गया।

 भैया बहन के द्वारा कृष्ण और सुदामा की मित्रता से संबंधित खूबसूरत नाटक का मंचन भी किया । मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की गयी और भैया बहन का उत्साह बढ़ाया गया ।

कहा गया कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनमे आगे बढ़ने की भवाना का विकास भी होता है।

 प्रतियोगिता की भावना आती है | इस कार्यक्रम को सफल तैयार करवाने में सभी आचार्य एवं दीदीजी का योगदान सराहनीय है।

saraikela

Sep 23 2023, 18:25

सरायकेला : कुकड़ू के 20 सूत्री अध्यक्ष शक्तिपद महतो का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

विधायक सविता महतो ने पार्टी व निजी स्तर पर बताया इसे अपूर्णिय क्षति 

सरायकेला : कुकड़ू प्रखंड के बरिष्ठ झामुमो नेता सह 20 सूत्री अध्यक्ष शक्तिपद महतो का शनिवार दोपहर दो बजे के करीब रांची के रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। वही उनके निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मालूम हो कि विगत दिनों उनका तबियत बिगड़ने से परिजनों ने बेहतर ईलाज के लिए टीएमएच अस्पताल मे भर्ती कराया था। जहां उनका 15 दिनों तक सीसीयु में ईलाज चला और वे स्वस्थ होकर घर लौटे थे। शुक्रवार सुबह को उनका तबीयत फिर से बिगड़ने पर परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। 

वहीं उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विधायक सविता महतो ने पार्टी व निजी स्तर पर अपूर्णिय क्षति बतायी।

saraikela

Sep 23 2023, 18:22

सरायकेला : प्रधान कार्यालय चिलगु में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा अमला मुर्मू की 32 वां बर्थडे मनाया गया।

सरायकेला: जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित चिलगु प्रधान कार्यालय में आजसू पार्टी के महिला मोर्चा कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष अमला मुर्मू का 32 वाँ जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया।

आज प्रधान कार्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम के बाद आजसू पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष देवराज महतो की अध्यक्षता में पार्टी के ईचागढ़ विधान सभा के जूझारू महिला नेत्री अमला मुर्मू की 32 वाँ हैपी बर्थडे केक काटकर मनाया गया। कार्यकर्ता द्वारा हैप्पी बर्थडे की एक सुर के गूंज से कार्यालय गूंज उठा , साथ ही कार्यकर्ता द्वारा शाल ओढाकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर बासुदेव महतो ,प्रवीण महतो,अरुण महतो,माधव सिंह मुंडा,दुर्योधन गोप राम प्रसाद महतो,नंदन कुंज पात्र के सैकडो कार्यकर्ता महजूद रहे।

saraikela

Sep 23 2023, 14:53

सरायकेला :आजसू ने दी बिनोद बिहारी महतो को श्रद्धांजलि,चिलगु प्रधान कार्यालय में शताब्दी जयंती पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा


सरायकेला : चांडिल प्रखंड के चिलगु प्रधान कार्यालय में आजसू पार्टी की ओर से झारखंड आंदोलन के अगुआ स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की शताब्दी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। ईचागढ़ विधानसभा समेत सरायकेला - खरसावां के जिले से आए दिन आजसू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बिनोद बिहारी महतो के चित्र पर श्रद्धांजलि दी। वहीं, बिनोद बिहार महतो अमर रहें के नारे लगाए गए। तत्पश्चात आयोजित श्रद्धांजलि सभा को आजसू नेताओं ने बारी बारी से संबोधित किया। 

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि आजसू पार्टी बिनोद बाबू के शताब्दी जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में 100 जगहों पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि बिनोद बाबू के सपनों का झारखंड बनाने के लिए आजसू पार्टी निरंतर संघर्ष कर रही हैं। अलग झारखंड आंदोलन से लेकर अबतक आजसू का संघर्ष जारी है।

सचिन महतो ने कहा कि बिनोद बाबू ने सामाजिक न्याय और एकता के उद्देश्य से अलग झारखंड आंदोलन की नींव रखी थी लेकिन अलग राज्य बनने के बाद भी सामाजिक न्याय की स्थापना नहीं हो पाया है। आज भी गरीब और कमजोर तबके के जातियों को उनका हक - अधिकार नहीं मिला है। संवैधानिक अधिकार की मांग करने वाले विभिन्न समाज के लोगों को सत्ता के इशारे से प्रताड़ित किया जा रहा है। 

इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को नीमडीह जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, सत्यनारायण महतो, गुरूपद सोरेन, देवराज महतो, अमला मुर्मू, बासुदेव प्रमाणिक, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, अरुण महतो, गोपेश महतो, नंदन कुंज पात्र, रामप्रसाद महतो, जीतू महतो, प्रवीण महतो, माधव सिंह मुंडा, नवीन महतो, कमला कांत दास, कालू अंसारी, दिलीप प्रमाणिक, रेणुका पुराण, रेखा प्रमाणिक, प्रदीप गिरी, संजय प्रमाणिक, प्रेम पोद्दार, शरत चंद्र महतो, निर्मल दास, शिव प्रसाद महतो, गौतम प्रमाणिक, रहिन सिंह, शंकर सिंह, सुखदेव माहली, रेघु गोप, राहुल महतो आदि मौजूद थे।