*यूपी में दो महिला सिपाहियों ने लिंग परिवर्तन कराने को लेकर हाईकोर्ट में दायर की याचिका ,शासन ने दाखिल किया अपना जवाब, जानिये क्या*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस की दो महिला आरक्षियों द्वारा लिंग परिवर्तन कराने का अनुरोध करने को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका पर शासन ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है। शासन ने अदालत को बताया है कि इस बारे में संबंधित विभागों और चिकित्सकों के पैनल से राय मांगी गई है। साथ ही, यूपी पुलिस की इस संबंध में कोई नियमावली न होने तथा महिलाओं और पुरुषों की भर्ती अलग-अलग मानकों के आधार पर करने की अड़चन के बारे में भी बताया गया है। अधिकारियों के मुताबिक लिंग परिवर्तन कराने का अनुरोध करने वाली गोंडा की महिला आरक्षी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अदालत ने राज्य सरकार से इस संबंध में नियमावली पर विचार करने और गुण-दोष के आधार पर डीजीपी को प्रतिवेदन का निस्तारण करने को कहा था।

इस पर गृह विभाग ने संबंधित विभागों से राय मांगी है। वहीं, केजीएमयू के कुलपति को चिकित्सकों का बोर्ड गठित कर मेडिकल परीक्षण कराने को गया है। साथ ही पुलिस विभाग में पुरुषों और महिलाओं की भर्ती अलग-अलग मानकों के आधार पर लंबाई और दौड़ समेत तमाम मानक भिन्न होने की अड़चनों के बारे में भी बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक, तीन माह बाद होने वाली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार पूरे मामले की प्रगति से हाईकोर्ट को अवगत कराएगी।

लिंग परिवर्तन कराना एक संवैधानिक अधिकार है: हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि लिंग परिवर्तन कराना एक संवैधानिक अधिकार है। समाज में किसी व्यक्ति को अपनी पहचान बदलने के निहित अधिकार से वंचित करते हैं या स्वीकार नहीं करते हैं तो हम केवल लिंग पहचान विकार सिंड्रोम को प्रोत्साहित करेंगे।कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को एक महिला कांस्टेबल द्वारा लिंग परिवर्तन कराने की मांग के प्रार्थना पत्र को निस्तारित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही यूपी सरकार से याचिका पर जवाब मांगा है। यह आदेश जस्टिस अजीत कुमार ने नेहा सिंह की याचिका पर दिया था। अब दोबारा सुनवाई होने पर पुलिस विभाग की तरफ जवाब दाखिल किया गया है।

बताते चलें कि लिंग परिवर्तन वैज्ञानिक दृष्टि से कोई नई बात नहीं है। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला कांस्टेबलों की लिंग परिवर्तन करवाने की अर्जी ने अफसरों को पसोपेश में डाल दिया है। वजह महिला आरक्षी की भर्ती और सेवा शर्तें पुरुष आरक्षी की भर्ती और सेवा शर्तों से बिल्कुल अलग होती हैं। भर्ती के समय महिला और पुरुष आरक्षी के शारीरिक मानक भी अलग होते हैं। आवेदन करने वाली एक महिला आरक्षी ने निजी चिकित्सक द्वारा अपने लिंग परिवर्तन संबंधी मेडिकल रिपोर्ट भी प्रस्तुत की है। इसे लेकर भी पेंच है। ऐसी अनुमति देने से पहले पुलिस विभाग को दोनों महिला आरक्षियों का मेडिकल परीक्षण सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों अथवा मान्य विशेषज्ञ डाक्टरों के पैनल से कराना होगा। पूरे मामले में अंतिम निर्णय शासन स्तर पर होगा।

*एसडीएम के आदेश पर नूरपुर में हटा अवैध कब्जा*

लखनऊ। उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्य के आदेश पर शनिवार को गोसाईगंज विकासखंड के नूरपुर बेहटा गांव में खलिहान और बंजर भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया।

नूरपुर बेहटा की प्रधान सविता यादव ने उप जिलाधिकारी से गाटा संख्या 538 बंजर और 539 खलिहान में अवैध कब्जे की शिकायत की थी। उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने उक्त शिकायत पर राजस्व कर्मियों की एक टीम गठित कर पुलिस बल को साथ लेकर अवैध कब्जा हटाने का आदेश जारी किया।

शनिवार को राजस्व निरीक्षक संपूर्णानंद वर्मा, लेखपाल प्रेम कुमार, प्रवीण कुमार राव, सुशील गुप्ता और विकास दीक्षित की टीम ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंच कर अवैध कब्जा कर बनाई गई दीवार तोड़ दिया और अन्य कब्जे भी हटा दिया। बताया गया है की गांव के दबंग ने उक्त जनीमो पर कब्जा कर रखा था।

*शिक्षकों को मिली स्काउट गाइड की जानकारी,स्काउट गाइड बिगनर्स कोर्स में शामिल हुए शिक्षक*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था की ओर से गोसाईगंज के जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली में शिक्षकों को बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।

प्रशिक्षक कार्यक्रम में प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ आरपी मिश्रा एवं सीनियर पीईएस तथा विद्यालय के प्राधिकृत नियंत्रक रामेश्वर प्रसाद सहित अन्य का विद्यालय प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा बुके और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत

स्काउट प्रशिक्षण का प्रारंभ फ्लैग सेरिमनी से हुआ जहां स्काउट फ्लैग को फहराने की विधि, सैलूट करने का तरीका तथा स्काउट गीत एवं स्काउट झंडा गीत का गायन किया गया।

विद्यालय के बच्चों के लिए कोर्स और गतिविधियां तथा उनके तरीके एवं आगे स्काउट गाइड से बच्चों को होने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षक मधु पांडे, संतोष कुमार, रीता मौर्य और सुबोध कुमार ने शिक्षको को अन्य कई जानकारियां दी।

विद्यालय के स्काउट टीचर अमित कुमार एवं उमेश कुमार ने सभी शिक्षकों को बच्चो द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कराया और प्रशिक्षण में आए हुए सभी प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण मंकी ब्रिज, चंद्रयान थ्री और रॉकेट का मॉडल रहे जिन्हें बच्चों ने बड़ी खूबसूरती से बनाया था।

स्काउट गाइड लखनऊ के जिला सचिव अनिल शर्मा, तथा संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव ने भी सभी शिक्षकों को विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों के प्रबंधन और संचालन के विषय में जानकारी दी।

इस अवसर पर गांधी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमावा के प्रधानाचार्य तीरथ लाल सोनकर, राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज तेलीबाग के प्रधानाचार्य रामचन्द्र, राजकीय हाईस्कूल बघौली की प्रधानाचार्या रिचा सिंह, राजकीय हाई स्कूल पहाड़पुर के प्रधानाचार्य केके शुक्ला, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय हाई स्कूल से प्रधानाचार्य विभूति नारायण बाजपेई तथा न्यू विजन अकादमी की प्रधानाचार्या रेनू चौधरी सहित क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के गुरुजन उपस्थित रहे।

*पुलिस महानिदेशक द्वारा जन शिकायतों की गई समीक्षा,पुलिस मुख्यालय स्तर पर लोक शिकायत पोर्टल विकसित करने के दिये निर्देश*

लखनऊ । जन शिकायतों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की गंभीरता को देखते हुए अब पुलिस महकमा कठोर कदम उठाने जा रहा है। इसीलिए पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जन शिकायतों, आपरेशन कन्विक्शन आपरेशन त्रिनेत्र के सम्बन्ध में कृत कार्रवाई की समीक्षा के दौरान साफ कर दिया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चूंकि जन शिकायतों का प्रभावी तरीके से निस्तारण हो सके। इसके लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। जिसके तहत एक निश्चित समय में जन शिकायतों का निस्तारण करना होगा। इसलिए जन शिकायतों से संबंधित अधिकारी आने वाले शिकायतों को गंभीरता पूर्वक से लेना शुरू कर दें।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जन शिकायतों के सघन पर्यवेक्षण, अनुश्रवण, समयबद्ध एवं प्रभावी निस्तारण के लिए एक नई व्यवस्था प्रारम्भ करते हुए पुलिस महानिदेशक यूपी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक जनपद में थानावार एवं अन्य अधिकारी अपने स्तर पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का संकलन पुलिस मुख्यालय तकनीकी सेवाएं द्वारा शीघ्र ही विकसित किये जा रहे लोक शिकायत पोर्टल पर किया जायेगा। प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच एक सप्ताह में पूर्ण हो जाय। जिसकी समीक्षा लोक शिकायत शाखा, पुलिस मुख्यालय द्वारा पोर्टल के माध्यम से की जायेगी । थाना प्रभारी के थाने पर समय से जन शिकायतों की सुनवायी व निस्तारण के लिए बैठने का आकस्मिक रूप से वीडियो कालिंग के माध्यम से चेकिंग की जायेगी।आपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत पूर्व में दिये निर्देशों के क्रम में प्रत्येक जनपद व कमिश्नरेट द्वारा 20-20 अभियोग चिन्हित कर फॉस्ट ट्रैक कार्ट में ट्रायल कराते हुये अभियुक्तों को सजा दिलाये जाने की कार्रवाई की जाये। त्वरित गति से गवाहों की गवाही कराने जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये ।

अब तक प्रदेशभर में लगाये जा चुके पांच लाख कैमरे

अपराधियों पर लगाम लगाने तथा अपराध पर अंकुश पाने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से प्रदेशभर में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जा रहे है। इस कार्य में जनता का भी सहयोग लिया जा रहा है। यही वजह है कि प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों, हाईवे, शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है। डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक कैमरे बढ़ाये जाये ।ग्राम प्रधान के सहयोग से नवीनतम शासनादेश के अनुसार गांव के महत्वपूर्ण स्थानों सम्पर्क मार्गो इत्यादि पर कैमरे लगवाये जाये।थाना क्षेत्र के सार्वजनिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों, स्कूल, निर्जन स्थानों तथा महिला सुरक्षा आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर अच्छी गुणवत्ता के कैमरे लगवाये जाये।आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत अब तक लगभग पांच लाख कैमरे लगाये जा चुके है। साथ ही अभी सीसीटीवी कैमरा लगाने का अभियान जारी है।

*लखनऊ में दो दिन में अभियान चलाकर 2 करोड़ 30 लाख मूल्य की भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त*

लखनऊ।जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में आज तहसील मलिहाबाद के ग्राम गोपालपुर में ग्राम समाज की भूमि जोकि चारागाह में दर्ज है और ग्राम बहरौरा की भूमि जोकि बंजर में दर्ज है पर से अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया।

उप जिलाधिकारी मलिहाबाद मीनाक्षी पांडे द्वारा बताया गया की ग्राम गोपालपुर में ग्राम समाज की भूमि रकबा 1.25 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य 1.25 करोड़ और ग्राम बहरौरा की भूमि रकबा 0.759 जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ है पर से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी मलिहाबाद व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।

उक्त के साथ ही उप जिलाधिकारी मलिहाबाद द्वारा ग्राम गोपालपुर में पंचायत भवन व खेल के मैदान पर पक्के आवासीय मकान बना कर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

*बच्चों से संबंधित अपराधों की प्राथमिकी जिलों के मानव तस्करी विरोधी यूनिट थानों में दर्ज की जाएगी: प्रशांत कुमार*

लखनऊ । बच्चों से संबंधित अपराधों की प्राथमिकी जिलों के मानव तस्करी विरोधी यूनिट (एएचटीयू) थानों में दर्ज की जाएगी। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार ने इस संबंध में समस्त पुलिस आयुक्तों एवं जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया है। स्पेशल डीजी की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक बाल तस्करी के प्रकरण जिनमें बाल श्रम, जबरन भिक्षावृत्ति, यौन शोषण, बलपूर्वक बाल विवाह, जबरन घरेलू कार्य, गैर कानूनी तरीके से गोद लेने आदि शामिल है, ऐसे अपराधों में पंजीकृत मुकदमों की संवेदनशीलता के मद्देनजर इनका पंजीयन एवं विवेचना एएचटीयू थानों द्वारा करायी जाये।

उल्लेखनीय है कि पूरे देश में केवल यूपी एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां मानव तस्करी विरोधी यूनिट थाने बनाए गये हैं। समस्त सुविधाओं और संसाधनों वाले इन थानों में पूरा स्टाफ भी मौजूद है। इसी वजह से उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने इन थानों में बच्चों से संबंधित अपराधों की प्राथमिकी दर्ज कराने का डीजीपी से अनुरोध किया था। वहीं, इस संबंध में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के एडीजी ने भी डीजीपी मुख्यालय को पत्र लिखा था।

*छात्राओं व अध्यापिकाओं जाना एफआईआर पंजीकरण की प्रक्रिया,गोमती नगर पुलिस स्टेशन का भ्रमण कर पुलिस की कार्यशैली के बारे में जाना*

लखनऊ । स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर की 33 छात्राओं और उनकी अध्यापिकाओं को लखनऊ पुलिस द्वारा थाना गोमती नगर का भ्रमण कराकर पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया गया ।शनिवार को लखनऊ पुलिस द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर के 33 छात्राओं और उनके अध्यापिकाओं को गोमती नगर पुलिस स्टेशन का भ्रमण कराया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली के बारे में बताया गया है।

एफआईआर पंजीकरण की प्रक्रिया, महिला हेल्प डेस्क, महिला सशक्तिकरण अभियान, विवेचना करने का तरीका, ट्रैफिक ड्यूटी, डायल 112 व 1090 एवं अन्य पुलिस विषयों पर जानकारी दी गई तथा पुलिस से संबंधित उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी गई।एडीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर, एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास, थाना प्रभारी गोमतीनगर दीपक पांडेय, महिला थाना प्रभारी मेनका सिंह, एसआई सुधांशु यादव, कॉन्स्टेबल मोहम्मद आजम द्वारा छात्राओं के साथ संवाद किया गया और उनके सवालों का जवाब दिया गया।

*रिश्तेदार बनकर की 97 हजार की ठगी,फ्राडस्टर ने आपातकालीन स्थिति बताकर लगाया चूना, साइबर क्राइम सेल ने वापस कराया पैसा*

लखनऊ । साइबर सेल द्वारा फ्राडस्टर द्वारा रिश्तेदार बनकर आवेदक को आपातकालीन स्थिति बताकर क्यूआर व यूपीआई के माध्यम से आॅनलाइन ठगी की रकम कराई गई वापस । साथ ही लोगों को सर्तक किया गया कि अगर कोई आपके फोन पर रिश्तेदार बनकर आपतकालीन बताकर पैसा मांगता है तो सावधान हो जाए। फोन को काटकर एक बार संबंधित व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कंफर्म कर लें। इसके बाद फिर पैसा का ट्रांसफर करने के बारे में सोचे। चूकि इस तरह का फ्राड खूब हो रहा है।

साइबर क्राइम सेल प्रभारी सतीश चन्द्र साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार द्वारा नौ सितंबर को एक प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सेल में दिया गया था। जिसमें फ्राइस्टर द्वारा स्वयं को आवेदक का रिश्तेदार पूर्व परिचित बताकर आपात कालीन स्थिति का झांसा देकर क्यूआर व यूपीआई के माध्यम से आवेदक को रुपये भेजने के नाम पर आवेदक से क्यूआर कोड स्केन कराया गया । जिसके परिणाम स्वरुप आवेदक से 97,787 रुपए अनलाइन ठग लिया गया था।शिकायतकर्ता द्वारा साइबर सेल में दिये गये प्रार्थनापत्र को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए कार्यवाई शुरू की।

सबसे पहले संबंधित फ्राइस्टर के बैंक खातों में रुपये होल्ड व फ्रीज कराया गया। प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए साइबर ठग द्वारा ली गयी धनराशि 97,787 रुपए को शिकायतकर्ता के खाते में पुन: वापस कराया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी, खाता नंबर ओटीपी आदि शेयर न करे तथा कोई भी ऐप किसी अंजान व्यक्ति के कहे अनुसार डाउनलोड न करे। यूपीआई व अन्य बैंकिग के माध्यम से स्वयं के खाते में पैसा प्राप्त करने के लिए किसी भी पिन भरने की जरुरत नहीं होती है।

*एक शातिर मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना मानकनगर पुलिस टीम द्वारा एक शातिर मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है। साथ लूटा गया 1 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है।

एसओ शिव मंगल सिंह ने बताया कि आज कनौसी ओवर ब्रिज के नीचे देशी ठेका शराब के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अपाचे मोटर साइकिल से हम पुलिस वालों को वाहन चेकिंग करते देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा कि मैं उ.नि. मय हमराही की मदद से तत्परता के साथ घेर घार कर अपाचे मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को रोक कर पकड़ लिया गया ।

नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम धनोदय कुशवाहा उर्फ छोटी पुत्र पप्पू कुशवाहा निवासी एन ओशो नगर कनौसी थाना कृष्णानगर मूलपता ग्राम मुंशीगंज थाना आसीवन जिला उन्नाव बताया तथा जामातलाशी से पहने हुए पैन्ट की जेब से एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया है।

*पत्नी से विवाद के बाद युवक फांसी पर झूला,परिवार वाले जब तक दरवाजा तोड़े तब तक हो चुकी थी मौत*

लखनऊ । राजधानी के थाना निगोहा में पति-पति के बीच जरा सा विवाद होने पर पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। यह सारा घटना क्रम महिला और उसके पूरे परिवार वालों के सामने हुआ। युवक गुस्से में आकर अपने आपको कमरे में बंद कर लिया तो परिवार वालों के होश उड़ गए। आनन-फानन में जब तक दरवाजा खोल पाते तब तक युवक फांसी पर झूल चुका था।

वसीम परवेज पुत्र मोहम्मद युनुस निवासी ग्राम शेरपुर लवल ने थाना निगोहा पर सूचना दिया कि शनिवार को करीब 12 बजे दिन में उनका छोटा भाई नसीम परवेज उम्र करीब 25 वर्ष ने अपने घर में आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर एसआई राजेश कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि नसीम परवेज की अपनी पत्नी वाद-विवाद हो गया था, जिससे गुस्सा होकर कमरे को अन्दर बन्द कर बेडसीट का फंदा बनाकर कमरे में लगे पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक प्राइवेट ड्राइवर का कार्य करता था। मृतक विवाहित था । उधर युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।