*शिक्षकों को मिली स्काउट गाइड की जानकारी,स्काउट गाइड बिगनर्स कोर्स में शामिल हुए शिक्षक*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड संस्था की ओर से गोसाईगंज के जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज बहरौली में शिक्षकों को बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
प्रशिक्षक कार्यक्रम में प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ आरपी मिश्रा एवं सीनियर पीईएस तथा विद्यालय के प्राधिकृत नियंत्रक रामेश्वर प्रसाद सहित अन्य का विद्यालय प्रधानाचार्य अनिल कुमार वर्मा द्वारा बुके और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत
स्काउट प्रशिक्षण का प्रारंभ फ्लैग सेरिमनी से हुआ जहां स्काउट फ्लैग को फहराने की विधि, सैलूट करने का तरीका तथा स्काउट गीत एवं स्काउट झंडा गीत का गायन किया गया।
विद्यालय के बच्चों के लिए कोर्स और गतिविधियां तथा उनके तरीके एवं आगे स्काउट गाइड से बच्चों को होने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षक मधु पांडे, संतोष कुमार, रीता मौर्य और सुबोध कुमार ने शिक्षको को अन्य कई जानकारियां दी।
विद्यालय के स्काउट टीचर अमित कुमार एवं उमेश कुमार ने सभी शिक्षकों को बच्चो द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कराया और प्रशिक्षण में आए हुए सभी प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण मंकी ब्रिज, चंद्रयान थ्री और रॉकेट का मॉडल रहे जिन्हें बच्चों ने बड़ी खूबसूरती से बनाया था।
स्काउट गाइड लखनऊ के जिला सचिव अनिल शर्मा, तथा संयुक्त सचिव मीता श्रीवास्तव ने भी सभी शिक्षकों को विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों के प्रबंधन और संचालन के विषय में जानकारी दी।
इस अवसर पर गांधी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमावा के प्रधानाचार्य तीरथ लाल सोनकर, राम भरोसे मैकूलाल इंटर कॉलेज तेलीबाग के प्रधानाचार्य रामचन्द्र, राजकीय हाईस्कूल बघौली की प्रधानाचार्या रिचा सिंह, राजकीय हाई स्कूल पहाड़पुर के प्रधानाचार्य केके शुक्ला, दीनदयाल उपाध्याय राजकीय हाई स्कूल से प्रधानाचार्य विभूति नारायण बाजपेई तथा न्यू विजन अकादमी की प्रधानाचार्या रेनू चौधरी सहित क्षेत्र के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के गुरुजन उपस्थित रहे।
Sep 24 2023, 16:01