सरायकेला :चांडिल की सड़के पर चलने से कतरा रहे लोग ,घर के बाहर दे रहा मौत आमंत्रण ,प्रत्येक दिन रहता है जाम
सरायकेला :जिला के टाटा पुरुलिया राज्य मार्ग एनएचएआई की लाफरवाही के कारण एन एच 32 स्थित मुख्य चांडिल बाजार से रघुनाथपुर जामडीह रेलवे गेट 8/10 किलोमीटर दूरी सड़क की स्थिति खराब है साथ ही विभिन्न जगहों पर डेढ़ से दो फिट गड्ढा होने के कारण कोई भारी वाहन को। ब्रेक डाउन होने से गाड़ी की लगी लंबी कतारें लग जाती है ।
प्रत्येक दिन चांडिल बाजार से पांच -पांच किलोमीटर तक सड़के जाम रहती है । नीमडीह थाना क्षेत्र के पितकी गेट और जामडीह रेलवे गेट में रेलवे ट्रेक के ऊपर ओवर ब्रिज बनने जा रहा है जिसके कारण एनएचएआई द्वारा कार्य करने दौरान सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय देखा गया। प्रत्येक जगह सड़के पर डेढ़ से दो फिट गड्ढा में परिणत हो गया । जिसकी भरई नहीं करते हैं ठिकेदार ।
बारिश में कीचड़ ओर धूप निकलते ही उड़ते लगता धूल और प्रदूषण से चांडिल वासियों को जीना हो गया मुश्किल, चांडिल बाजार होते नही यात्री बस जिसे आम नागरिक जमशेदपुर और पुरुलिया
धनबाद जाने में हो रहे,कठिनाई स्कूल वाहन गाड़ी नही चलने से छात्र- छात्रा को पठन पाठन हो गया है मुश्किल।
एक महीना से चांडिल वासी मुश्किल में है, जिला प्रशासन की ओर से कोई कदम नही उठाया गया ।जिला प्रतिनिधि जिला परिषद व विधायक ने संसद द्वारा कोई एनएचएआई के पदाधिकारियों को कोई दबाब नही दिया गया।आए दिन सड़क जाम होने लगता है।जिसके कारण इस सड़क से कोई एबुलेंस नही चलता । इस स्थिति।में कोई बीमार मरीज हॉस्पिटल पहुंचने पहले मरीज दम तोड देता है।
आज जाम रहने के कारण आयरन कोयला के सैकडो गाड़ी की लंबी कतारें लग गयी है ।चांडिल की जनता जाम के कारण समय पर कही नही पहुंच पाते हैं ।
एक तरफ बारिश दूसरी ओर ट्रक की रफ्तार से चलने से जन जीवन भयभीत रहता है , कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।चांडिल गोलचक्कर से कांदरा सरायकेला खरसावां जाने वाले राज्य मार्ग एन एच एआई द्वारा सड़क निर्माण के दौरान विभिन्न जगहों पर गढ्डा रहता है।
चांडिल, नीमडीह , कुकडु,तिरुलडीह आदि प्रखण्ड के लोग जिला मुख्यालय जाने के लिए 25/30 किलोमीटर चौका होकर घूमकर जाना पड़ता है ।
प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने के कारण लोगो दुकान खोलने में डरे हुए हे।
Sep 24 2023, 13:05