*छात्राओं व अध्यापिकाओं जाना एफआईआर पंजीकरण की प्रक्रिया,गोमती नगर पुलिस स्टेशन का भ्रमण कर पुलिस की कार्यशैली के बारे में जाना*
लखनऊ । स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर की 33 छात्राओं और उनकी अध्यापिकाओं को लखनऊ पुलिस द्वारा थाना गोमती नगर का भ्रमण कराकर पुलिस की कार्यशैली से अवगत कराया गया ।शनिवार को लखनऊ पुलिस द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के अन्तर्गत राष्ट्रीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर के 33 छात्राओं और उनके अध्यापिकाओं को गोमती नगर पुलिस स्टेशन का भ्रमण कराया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली के बारे में बताया गया है।
एफआईआर पंजीकरण की प्रक्रिया, महिला हेल्प डेस्क, महिला सशक्तिकरण अभियान, विवेचना करने का तरीका, ट्रैफिक ड्यूटी, डायल 112 व 1090 एवं अन्य पुलिस विषयों पर जानकारी दी गई तथा पुलिस से संबंधित उपकरणों के बारे में भी जानकारी दी गई।एडीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर, एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास, थाना प्रभारी गोमतीनगर दीपक पांडेय, महिला थाना प्रभारी मेनका सिंह, एसआई सुधांशु यादव, कॉन्स्टेबल मोहम्मद आजम द्वारा छात्राओं के साथ संवाद किया गया और उनके सवालों का जवाब दिया गया।
Sep 24 2023, 09:59