lucknow

Sep 24 2023, 09:47

*रिश्तेदार बनकर की 97 हजार की ठगी,फ्राडस्टर ने आपातकालीन स्थिति बताकर लगाया चूना, साइबर क्राइम सेल ने वापस कराया पैसा*

लखनऊ । साइबर सेल द्वारा फ्राडस्टर द्वारा रिश्तेदार बनकर आवेदक को आपातकालीन स्थिति बताकर क्यूआर व यूपीआई के माध्यम से आॅनलाइन ठगी की रकम कराई गई वापस । साथ ही लोगों को सर्तक किया गया कि अगर कोई आपके फोन पर रिश्तेदार बनकर आपतकालीन बताकर पैसा मांगता है तो सावधान हो जाए। फोन को काटकर एक बार संबंधित व्यक्ति के मोबाइल फोन पर कंफर्म कर लें। इसके बाद फिर पैसा का ट्रांसफर करने के बारे में सोचे। चूकि इस तरह का फ्राड खूब हो रहा है।

साइबर क्राइम सेल प्रभारी सतीश चन्द्र साहू ने बताया कि शिकायतकर्ता जितेंद्र कुमार द्वारा नौ सितंबर को एक प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम सेल में दिया गया था। जिसमें फ्राइस्टर द्वारा स्वयं को आवेदक का रिश्तेदार पूर्व परिचित बताकर आपात कालीन स्थिति का झांसा देकर क्यूआर व यूपीआई के माध्यम से आवेदक को रुपये भेजने के नाम पर आवेदक से क्यूआर कोड स्केन कराया गया । जिसके परिणाम स्वरुप आवेदक से 97,787 रुपए अनलाइन ठग लिया गया था।शिकायतकर्ता द्वारा साइबर सेल में दिये गये प्रार्थनापत्र को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए कार्यवाई शुरू की।

सबसे पहले संबंधित फ्राइस्टर के बैंक खातों में रुपये होल्ड व फ्रीज कराया गया। प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए साइबर ठग द्वारा ली गयी धनराशि 97,787 रुपए को शिकायतकर्ता के खाते में पुन: वापस कराया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी, खाता नंबर ओटीपी आदि शेयर न करे तथा कोई भी ऐप किसी अंजान व्यक्ति के कहे अनुसार डाउनलोड न करे। यूपीआई व अन्य बैंकिग के माध्यम से स्वयं के खाते में पैसा प्राप्त करने के लिए किसी भी पिन भरने की जरुरत नहीं होती है।

lucknow

Sep 24 2023, 09:47

*एक शातिर मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना मानकनगर पुलिस टीम द्वारा एक शातिर मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है। साथ लूटा गया 1 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया है।

एसओ शिव मंगल सिंह ने बताया कि आज कनौसी ओवर ब्रिज के नीचे देशी ठेका शराब के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति अपाचे मोटर साइकिल से हम पुलिस वालों को वाहन चेकिंग करते देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा कि मैं उ.नि. मय हमराही की मदद से तत्परता के साथ घेर घार कर अपाचे मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को रोक कर पकड़ लिया गया ।

नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम धनोदय कुशवाहा उर्फ छोटी पुत्र पप्पू कुशवाहा निवासी एन ओशो नगर कनौसी थाना कृष्णानगर मूलपता ग्राम मुंशीगंज थाना आसीवन जिला उन्नाव बताया तथा जामातलाशी से पहने हुए पैन्ट की जेब से एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद किया है।

lucknow

Sep 24 2023, 09:43

*पत्नी से विवाद के बाद युवक फांसी पर झूला,परिवार वाले जब तक दरवाजा तोड़े तब तक हो चुकी थी मौत*

लखनऊ । राजधानी के थाना निगोहा में पति-पति के बीच जरा सा विवाद होने पर पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। यह सारा घटना क्रम महिला और उसके पूरे परिवार वालों के सामने हुआ। युवक गुस्से में आकर अपने आपको कमरे में बंद कर लिया तो परिवार वालों के होश उड़ गए। आनन-फानन में जब तक दरवाजा खोल पाते तब तक युवक फांसी पर झूल चुका था।

वसीम परवेज पुत्र मोहम्मद युनुस निवासी ग्राम शेरपुर लवल ने थाना निगोहा पर सूचना दिया कि शनिवार को करीब 12 बजे दिन में उनका छोटा भाई नसीम परवेज उम्र करीब 25 वर्ष ने अपने घर में आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर एसआई राजेश कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि नसीम परवेज की अपनी पत्नी वाद-विवाद हो गया था, जिससे गुस्सा होकर कमरे को अन्दर बन्द कर बेडसीट का फंदा बनाकर कमरे में लगे पंखे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक प्राइवेट ड्राइवर का कार्य करता था। मृतक विवाहित था । उधर युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है।

lucknow

Sep 24 2023, 09:41

*राज्यपाल को राजभवन में कार्यरत महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नारी शक्ति वंदन बिल पारित होने पर राज्यपाल से मिलकर पीएम को दी बधाई*

लखनऊ।राजभवन में कार्यरत महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल से भेंट कर उन्हें नारी शक्ति वंदन बिल पारित होने पर बधाई दी और इसके लिए राज्यपाल के समक्ष प्रधानमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी महिलाओं से इस बिल के बारे में जानकारी ली तथा भविष्य में उनको इस विधेयक से होने वाले लाभों के बारे में भी पूछा। उन्होंने महिलाओं से कहा कि नेतृत्व के स्थान पर आकर सामाजिक अपेक्षाओं को प्राथमिकता से पूरा करना अवश्य सीखे।

 उन्होंने कहा कि सदियों से हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज है, इसलिए कार्यक्षेत्र में आकर महिलाएं दोहरी जिम्मेदारी निभाती हैं, जो कि एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि नेतृत्व हासिल करके अपने सामाजिक जीवन की निरंतरता को बनाए रखना और पद के अनुरूप जिम्मेदारियों का स्वयं निर्वहन करना आवश्यक हैं। इसके लिए नेतृत्व की आकांक्षी महिलाओं को जमीनी स्तर से अपने कार्यों को संपादित करना सीखना होगा।

राजभवन की महिलाओं ने ये विधेयक पारित होने की खुशी व्यक्त करते हुए राज्यपाल से महिला नेतृत्व के रूप उनके साथ कार्य करने से प्राप्त अनुभव साझा किए और इस अहसास को भी साझा किया कि महिला नेतृत्व प्राप्त होने से यहां महिलाएं अधिक सुरक्षा और अपनी कार्य क्षमताओं के प्रसार का अवसर प्राप्त कर सकीं हैं। महिलाओं ने कहा कि जब सदन में 33 प्रतिशत महिलाओं की उपस्थिति होगी तो महिलाओं के हक में आवाजों को मजबूती मिलेगी। महिलाओं ने ‘नारी शक्ति वंदन बिल‘ पारित होने की खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने मातृशक्ति का आदर किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम में राजभवन की समस्त महिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहीं।

lucknow

Sep 23 2023, 20:12

संपूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा

लखनऊ- सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’-2023 मनाया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में मण्डल के विभिन्न स्टेशनों लखनऊ जंक्शन, गोंडा जंक्शन, मैलानी जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर जंक्शन, मनकापुर जंक्शन, खलीलाबाद, बादशाहनगर तथा ऐशबाग जंक्शन पर ’’स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ कालोनी एवं परिसर’’ दिवस मनाया गया।

जिसके तहत मंडल के लोको कालोनी ऐशबाग, बादशाहनगर, खलीलाबाद, बस्ती तथा बन्दरियाबाग रेलवे कालोनियों में नामित अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्वच्छता के लिए रेलवे कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया तथा रेलवे कालोनियों के आवासों में आवश्यकतानुसार रिपेयरिंग की गयी। कोचिंग डिपो, लॉबी, आरओएच डिपो तथा रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इसी क्रम में मण्डल में स्थित बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय, ऐशबाग पॉली क्लीनिक तथा उप मण्डलीय चिकित्सालय, गोण्डा में रेलवे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गयी तथा विशेष रूप से चिकित्सालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर रेलवे चिकित्सकों द्वारा कालोनी वासियों को मानसून के दौरान होने वाली बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया गया तथा पानी निकासी, कूड़ा-निस्तारण की समस्याओं हेतु वार्ता कर सुझाव भी लिए गए, जिससे सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।

इस दौरान विशेष रूप से ’मेरी सीट मेरा डिब्बा’ थीम पर रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सभी स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा ’स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ कालोनी एवं परिसर’ के अवसर पर जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। “स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत 24 सितम्बर 2023 को ’’स्वच्छ आहार’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

lucknow

Sep 23 2023, 19:46

पारा पुलिस ने तमंचा के साथ रील बनाने वाले युवक को किया गिरफ्तार

लखनऊ। सोशल मीडिया पर रील चलाने के लिए तमंचा लहराने वाले युवक को पारा पुलिस ने आगरा एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाइंट के पास तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

पारा इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक मुखबिर ने सूचना दी एक युवक सोशल मीडिया में रील चलाने के लिए तमंचा लहराते हुए रील बना रहा है। जिसको संज्ञान में लेकर आगरा एक्सप्रेस वे जीरो प्वाइंट के पास माल बीघापुर निवासी नीरज यादव को गिरफ्तार किया। उसके पास से 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद कर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

lucknow

Sep 23 2023, 19:36

फूलों की होली खेल, गजानन का श्रद्धालुओं ने किया विसर्जन

लखनऊ- राजाजीपुरम धनिया महरी पुल स्थित कल्याणेश्वर धाम मंदिर पर चल रहे गणेश महोत्सव में बीती रात फूलों की होली की मोहक छटा बिखरी। भगवान गणपति को भोग लगाने के बाद क्षेत्रीय कलाकारों ने फूलों की होली खेलते हुए भावपूर्ण अभिनय युक्त नृत्य प्रस्तुत कर भक्तों को भक्तिपूर्ण वातावरण में थिरकने पर विवश कर दिया।

वहीं अन्तिम दिन शनिवार को पंडाल में हवन पूजन आरती कर उड़ते गुलाल व ढ़ोल ताशे पर थिरकते हुए श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ नारों के साथ गोमती घाट पर गजानन का विसर्जन किया। इस मौके पर प्रेमचंद्र यादव, दीपू यादव, हिमांशू रस्तोगी, विपिन सोनी, राज रस्तोगी, नन्हे रस्तोगी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

lucknow

Sep 23 2023, 19:26

पुस्तकालय का 25 सितंबर को होगा उद्घाटन


लखनऊ। उत्तर प्रदेश भू-संपदा अपीलीय अधिकरण चतुर्थ तल इंदिरा भवन अशोक मार्ग लखनऊ में 25 सितंबर को अपराहन 4:45 बजे अधिकरण के कच्छ संख्या 418 में स्थापित पुस्तकालय का उद्घाटन

मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद बेंच लखनऊ ए आर मसूदी द्वारा किया जाएगा।

इस दौरान उत्तर प्रदेश भू संपदा विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्यगण भी मौजूद रहेंगे।

lucknow

Sep 23 2023, 19:19

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण

लखनऊ- आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा तहसील मोहनलालगंज स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईवीएम के सेट्स की फर्स्ट लेवल चेकिंग (FLC) प्रक्रिया का गहन निरीक्षण किया।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि माननीय निर्वाचन आयोग के इंजीनियरों के साथ FLC प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समस्त ई0वी0एम0 के सेट्स की FLC करके उनको स्टोर किया जा रहा है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रतिदिन कितनी ईवीएम की FLC की गई इसका दिवसवार चार्ट बना कर उपलब्ध कराया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि आगामी 7 दिनों के अंदर मानकों का अनुपालन कराते हुए समस्त ईवीएम की FLC प्रक्रिया को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि यदि और कार्मिको की आवश्यकता हो तो कार्मिको की संख्या को तत्काल बढ़ाया जाए, ताकि जल्द से जल्द FLC प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सके।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नही किया जाएगा। साथ ही निर्देश दिया कि वेयरहाउस परिसर के अंदर व बाहर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।

lucknow

Sep 23 2023, 18:47

आईआरसीटीसी लाया है अयोध्या से अंगकोरवाट-वियतनाम एवं कंबोडिया का पैकेज-पार्टः2

लखनऊ- आईआरसीटीसी लखनऊ द्वारा पहली बार संचालित अयोध्या से अंगकोरवाट, वियतनाम एवं कंबोडिया हवाई यात्रा पैकेज की सफलता एवं अत्यधिक मांग को देखते हुये, आईआरसीटीसी, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा फिर से एक और टूर पैकेज आयोजित करने जा रहा है। यह टूर पैकेज 21.11.23 से 29.11.23 तक 9 दिन के लिए संचालित किया जायेगा। इस टूर के माध्यम से दक्षिण पूर्व एशिया के देश कंबोडिया और वियतनाम के 3 प्रमुख शहरों की यात्रा करेंगे। यह टूर दक्षिण पूर्व एशिया में प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक जुड़ाव को देखने का अवसर प्रदान करेगी।

इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्राए, 04 सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था, ब्रेकफास्ट, लन्च एवं डिनर आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी। इस टूर में यात्रियों को सीधे फ्लाइट से लखनऊ से वियतनाम एवं वापसी यात्रा की व्यवस्था की गई है। 

कवर किए गए प्रमुख बिंदुओं का विवरण निम्नानुसार हैः-

1. सियाम रीप (कम्बोडिया)-अंगकोर वाट मंदिर, कॉम्पोंग फ्लुक फ्लोटिंग विलेज

2. हनोई (वियतनाम)-नगोक सोन मंदिर और होन कीम झील, ट्रान क्वोक पैगोडा और वेस्ट लेक.बा दीन्ह स्क्वायर

3. दांग जुआन बाजार-हैंग गई शॉपिंग स्ट्रीट

4. हा लांग बे (वियतनाम)-क्रूज राइड के साथ क्रूज पर रात में रुकना, इस दौरान क्याकिंग का लुत्फ उठाने का भी आनंद लें सकेंगे।

5. दा नांग (वियतनाम)-नॉन नॉउक समुद्र तट और ओल्ड टाउन होई के यूनेस्को विरासत स्थल, केबल कार द्वारा बाना हिल्स का दौरा, वोंग गुयेट पहाड़ियों, लिन्ह उन्ग पैगोडा और रेंच के पुराने विला, केबल कार द्वारा नुई चुआ पर्वत का दौरा, बान ना रेंज की चोटी, नघिन्ह फोंग टॉप, ले निम विला और ऑर्किड गार्डन का भ्रमण कराया जायेगा । रोप वे एक्सप्रेस, पुराने फ्रांसीसी तहखाने (डेबे प्राचीन वाइन सेलर), फ्लावर गार्डन, ले जार्डिन डीश्अमोर और लिन्ह उन्ग पगोडा का दौरा कराया जायेगा। यात्री गोल्डन ब्रिज, फैंटेसी पार्क में 4-5डी फिल्म्स, स्काइवर, द डेथ डांस, डायनासोर्स पार्क जैसे गेम्स का आनंद भी लें सकेंगे।

पैकेज में उपर्युक्त सभी देशों के भ्रमण को एक किफायती मूल्य सीमा में शामिल किया जाएगा जिसका विवरण नीचे दिया गया है-

तीन व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 146700/- प्रति व्यक्ति है।

दो व्यक्तियो के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 149500/- प्रति व्यक्ति है।

एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू. 182500/-प्रति व्यक्ति है। 

प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू. 124800/-बेड सहित एवं मूल्य रू. 115800/-. ;बिना बेड के प्रति व्यक्ति है।

समावेश-विमान किराया, परिवहन, 04 सितारा आवास, लक्जरी बस, सभी भोजन, वीजा, बीमा, पेशेवर टूर गाइड।

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जायेगी।यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।