संपूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा
लखनऊ- सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’-2023 मनाया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में मण्डल के विभिन्न स्टेशनों लखनऊ जंक्शन, गोंडा जंक्शन, मैलानी जंक्शन, बस्ती, गोरखपुर जंक्शन, मनकापुर जंक्शन, खलीलाबाद, बादशाहनगर तथा ऐशबाग जंक्शन पर ’’स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ कालोनी एवं परिसर’’ दिवस मनाया गया।
जिसके तहत मंडल के लोको कालोनी ऐशबाग, बादशाहनगर, खलीलाबाद, बस्ती तथा बन्दरियाबाग रेलवे कालोनियों में नामित अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्वच्छता के लिए रेलवे कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया तथा रेलवे कालोनियों के आवासों में आवश्यकतानुसार रिपेयरिंग की गयी। कोचिंग डिपो, लॉबी, आरओएच डिपो तथा रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में मण्डल में स्थित बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय, ऐशबाग पॉली क्लीनिक तथा उप मण्डलीय चिकित्सालय, गोण्डा में रेलवे चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गयी तथा विशेष रूप से चिकित्सालयों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर रेलवे चिकित्सकों द्वारा कालोनी वासियों को मानसून के दौरान होने वाली बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया गया तथा पानी निकासी, कूड़ा-निस्तारण की समस्याओं हेतु वार्ता कर सुझाव भी लिए गए, जिससे सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके।
इस दौरान विशेष रूप से ’मेरी सीट मेरा डिब्बा’ थीम पर रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सभी स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा ’स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ कालोनी एवं परिसर’ के अवसर पर जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। “स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत 24 सितम्बर 2023 को ’’स्वच्छ आहार’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
Sep 24 2023, 09:41