lucknow

Sep 23 2023, 18:39

विहिप व बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा अवध प्रांत के सभी जिलों से होकर पहुंचेगी काशी

लखनऊ- विश्व हिन्दू परिषद अवध प्रान्त कटरा कुटी धाम अयोध्या से 30 सितम्बर से बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा प्रारंभ होगी। यह यात्रा 10 अक्टूबर को काशी पहुंचेगी। शनिवार को विहिप अवध प्रांत कार्यालय राम भवन से पत्रकार वार्ता करते हुए विहिप प्रान्त अध्यक्ष कन्हैया लाल नगीना ने बताया।

आज देश के समक्ष पुनः महाभारत काल जैसी ही परिस्थितियां चुनौती दे रही है। हिंदू समाज और देश को तोड़ने का कुत्सित षडयंत्र रचा जा रहा है। राष्ट्र विरोधी धर्म विरोधी शक्तियों द्वारा संगठित होकर भारत को निरंतर आतंकवाद, अलगाववाद, जातिवाद, लव जिहाद, लैंड जेहाद, गौ हत्या, ड्रग माफिया, जनसंख्या असंतुलन जैसे अनेक प्रकार से हिंदू समाज पर आक्रमण कर हिंदू समाज और देश को तोड़ने का कुत्सित षड्यंत्र रचा जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को देश-धर्म की रक्षा के लिए युद्ध करने की प्रेरणा देने के लिए ही गीता सुनाई थी। सन 1992 में गीता जयंती के दिन ही पूज्य संतो के आव्हान पर संगठित हिन्दू समाज के शौर्य ने भारत माता के माथे पर बाबरी ढांचे नाम के कलंक को ध्वस्त किया था। उसके बाद से ही बजरंग दल के नेतृत्व में हिंदू समाज उस दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाता आया है। अब अयोध्या में प्रभु श्री रामलला का भव्य-दिव्य मंदिर बनकर तैयार हो ही गया है, सम्पूर्ण हिंदू समाज प्राण-प्रतिष्ठा की आतुरता से प्रतीक्षा कर रहा है।

विहिप की युवा इकाई “बजरंग दल अपनी स्थापना के समय से ही इन देश विरोधी घातक शक्तियों से संघर्षरत है। अनेक कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है। अनेक कार्यकर्ता शत्रुओं से संघर्ष करते हुए घायल हुए है। कुछ राजनैतिक दलों की तुष्टिकरण की नीतियों का भी शिकार बजरंग दल के कार्यकर्ता हुए है। फिर भी इन राष्ट्रविरोधी शक्तियों से कानून के दायरे में रहकर कार्यकर्ता संघर्षरत है।

पत्रकार वार्ता में मौजूद विहिप प्रांत मंत्री देवेंद्र ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य हिंदू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव का भाव जाग्रत हो। अमर बलिदानियों क्रांतिकारियों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर देश के लिए जीवन जीने हेतु हिन्दू युवा संकल्पित हों। हिंदू धर्म और संस्कृति के प्रति श्रद्धा जाग्रत हो, उसके वैज्ञानिक महत्व को हम सभी जानें समझें। शौर्य जागरण यात्रा की व्यापकता तथा प्रसार हर जिले में अधिकाधिक हो, अवध प्रांत के सभी जनपदों में यह यात्रा भ्रमण करेगी।

विभिन्न जिलों के नियत स्थानों से गुजरेगी शौर्य जागरण यात्रा। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में मौजूद अवध प्रान्त के सह प्रान्त प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

lucknow

Sep 23 2023, 18:34

कार्यों के प्रति लापरवाह, उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले व भ्रष्टाचार में संलिप्त कार्मिक बक्शे नहीं जाएंगेः ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर 33/11 केवी उपकेंद्र, अमेठी कृष्णानगर, लखनऊ के अवर अभियंता अनुपम त्रिपाठी को उपभोक्ता से धन उगाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ऊर्जा मंत्री ने पीड़ित उपभोक्ता द्वारा विद्युत कनेक्शन देने के लिए अवर अभियंता द्वारा धन मांगने के दिए गए शिकायती पत्र और इस सम्बंध में वायरल ऑडियो का त्वरित संज्ञान लिया। उन्होंने एमडी मध्यांचल को अवर अभियंता के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल-चतुर्थ, सेस-तृतीय, सिस-गोमती, लेसा, लखनऊ द्वारा 33/11 केवी उपकेंद्र, अमेठी के अवर अभियंता अनुपम त्रिपाठी के संयोजन निर्गत करने के लिए उपभोकता से मांगे गए धन के आरोप पर प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने भ्रष्टाचार में सम्मिलित ऐसे विद्युत कार्मिकों पर सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि खराब कार्य संस्कृति वाले विद्युत कार्मिक ऊर्जा विभाग की रडार पर हैं। प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप सभी विद्युत कार्मिक उपभोक्ताओं के हित में कार्य करें, उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान भी करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के कार्यों में लापरवाही पाए जाने, उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने एवं उन्हें अकारण परेशान करने तथा भ्रष्टाचार की शिकायत पर ऐसे कार्मिक बक्शे नहीं जाएंगे।

lucknow

Sep 22 2023, 16:29

*महिला आरक्षी पर जानलेवा हमला करने वाले का एनकाउंटर , स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार बोले- एक लाख के इनामी अनीश को एसटीएफ ने अयोध्या में मार गिराया*

लखनऊ । स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी अयोध्या के पूरा कलंदर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस पर एक महिला आरक्षी पर प्राणघातक हमला हुआ था। महिला आरक्षी की ड्यूटी अयोध्या में लगी थी। इसीलिए ड्यूटी करने के लिए ट्रेन से आ रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना का सफल अनावरण करने के लिए मुख्यालय स्तर पर भी टीमें बनाई गई थी। शुरूआती विवेचना जीआरपी ने प्रारंभ किया। शासन ने इस प्रकरण को काफी गंभीरता पूर्वक से लिया है। इसकी विवेचना एसटीएफ को टांसफर की गई लेकिन हमारी रेलवे व स्थानीय पुलिस अयोध्या जिले तथा रेंज की तथा गोंडा जनपद की टीमे लगातार इस पर काम कर रही थी।

इसमें समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान कई धाराओं की वृद्धि भी की गई। इसका स्वत: संज्ञान भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिया था। एसटीएफ ने इस संबंध में सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की थी। इसमें सभी महत्वपूर्ण मानवीय तथा टेक्निकल इंटेलिजेंस को अध्ययन किया गया। जिससे कई लाभप्रद सूचना प्राप्त हुई। बीती रात इसी सूचना के आधार पर कुछ संदिग्धों के प्राप्त हुए। जिसकी पहचान पीड़िता महिला सिपाही से कराई गई। पहचान होने के बाद टेक्निकल इनपुट के आधार पर एसटीएफ, जनपद अयोध्या की एसओजी तथा एसओ इनायतनगर ने क्षेत्र में दबिश दी। जहां दो व्यक्ति गिरफ्तार हुए, उन्हें घायल अवस्था में पकड़ा गया। जिन्होंने अपना नाम आजाद खान पुत्र मुख्तार तथा विशम्भर दूबे पुत्र प्रेमनारायन बताया। आजाद खान हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के अयोध्या का रहने वाला है और विशम्भर दूबे कूड़ेभार थानाक्षेत्र का रहने वाला है।

उसने भागे हुए साथी का नाम अनीश पुत्र रियाज खान निवासी हैदरगंज बताया। सुबह करीब पांच बजे अयोध्या के पूराकलंदर क्षेत्र में ही पुन: पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें अनीश घायल हो गया। जिसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान अनीस की मौत हो गई। इस पूरे पुलिस ऑपरेशन में तीन लोग मिले। जिसमें दो घायल अवस्था में और तीसरा जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। इन तीनों का अपराधिक इतिहास भी रहा। अनीस के ऊपर छह और आजाद के ऊपर 12 मुकदमे तथा विशम्बर के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज है। यह लोग ट्रेन में भी अपराध करते थे। इन्होंने लूटपाट की नीयत से इन लोगों ने महिला आरक्षी को अकेला देखकर उस पर हमला किया। जिसमें महिला आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद यह लोग अयोध्या के पहले चैन पुलिंग के दौरान ट्रेन से उतर गए। इस प्रकार से एक चुनौतीपूण घटना का अनावरण उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाईयों ने साथ मिलकर किया है। अब आगे इनको सजा दिलाने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जाएगी। पुलिस टीम को एक लाख रुपए पुरस्कार मिलेगा।

lucknow

Sep 22 2023, 14:05

*पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर दिनेश जौहरी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर दिनेश जौहरी का निधन हो गया है। 80 साल के डॉक्टर जौहरी लंबे समय से बीमार थे। उनका उपचार चल रहा था। शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

डॉक्टर जौहरी शहर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे। वह 1985 में पहली बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। 1991 में उन्हें कल्याण सिंह की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था। शहर के प्रेम नगर में उनका आवास है। उनके निधन की खबर मिलते ही लोग शोक व्यक्त करने पहुंच रहे हैं।

lucknow

Sep 22 2023, 11:54

* सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला आरक्षी पर जानलेवा हमला करने वाला एक अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दो घायल*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी अनीस खान पुत्र रियाज खान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह रहने वाले हैदरगंज थानाक्षेत्र का रहने वाला था। साथ ही दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ और अयोध्या पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान यह बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस और अपराधियों से मुठभेड़ अयोध्या के थाना पूराकलंडर के छतिरया कैल मार्ग पर हुई। इसमें सिपाही भी घायल हो गए है। घायल बदमाश व सिपाही को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

29/ 30 अगस्त की रात सरयू एक्सप्रेस में हुई थी घटना

अयोध्या एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि यह घटना 29/ 30 अगस्त की रात में अज्ञात हमलावरों ने सरयू एक्सप्रेस में एक महिला आरक्षी पर जानलेवा हमलाकर घायल कर दिया था। महिला सिपाही की सावन मेले के दौरान ड्यूटी लगी थी। इसीलिए वह सुलतानपुर से अयोध्या में ड्यूटी करने के लिए सरयू एक्सप्रेस से आ रही थी। महिला आरक्षी का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। इसी घटना के बाद से पुलिस महानिदेशक ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस, एसटीएफ और रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम गठित होने के बाद से एसटीएफ हमलावरों की तलाश में जुट गई और एसटीएफ के हाथ सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से एक बड़ा सबूत हाथ लगा। हमलवारों का फोटो जारी करके उनका नाम बताने वाले के लिए एक लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की।

गिरफ्तारी का किया प्रयास तो शुरू कर दी फायरिंग

इसी क्रम में आज एक सूचना के तहत एसटीएफ की टीम और अयोध्या पुलिस ने थानाक्षेत्र के इनायत नगर में एक जगह पर महिला आरक्षी पर हमला करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी का प्रयास किया तो इनके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। आत्मरक्षा के लिए की गई पुलिस फायरिंग में दो अभियुक्त घायल हो गए उन्हें तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक अभियुक्त फायरिंग करते हुए भाग गया। पुलिस व एसटीएफ की सर्च आपरेशन के दौरान फरार हुए अभियुक्त को थाना कलंदर में दोबारा से चिन्हित किया गया और उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो उसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ के लिए पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने एक अभियुक्त अनीस खान पुत्र रियाज खान रहने वाला हैदरगंज थानाक्षेत्र का रहने वाला है उसकी मौत हो गई।

घायल अभियुक्त सुलतानपुर और हैदरगंज के रहने वाले

इसके अलावा दो अभियुक्त आजाद पुत्र मुख्तार जो कि हैदरगंज कर रहने वाला है और विशंभर दयालय उर्फ लल्लू पुत्र प्रेम नारायण जो की कूड़ेभार सुलतापुर का रहने वाला है। यह दोनों घायल हैं, इनका उपचार चल रहा है।सभी का अस्पताल में बेहतर उपचार कराया जा रहा है। एसटीएफ और पुलिस विभाग की टीम मौके मौजूद रहकर जांच पड़ताल कर रही है। । इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा भी घायल हो गए हैं। उनके हाथ में गोली लगी है। 2 अन्य सिपाहियों के भी चोटिल होने की जानकारी मिल रही है। उनका भी जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

घायल अभियुक्त ट्रेनों में करते थे चोरियां

एसटीएफ के मुताबिक, अनीश, आजाद और विशम्बर पेशेवर चोर हैं। चलती ट्रेनों में ही चोरियां करते हैं। 30 अगस्त की रात सरयू एक्सप्रेस में चोरी के इरादे से ही चढ़े थे। अयोध्या स्टेशन आने से पहले बोगी तकरीबन खाली हो चुकी थी। उस दौरान ये तीनों सीट पर बैठे मोबाइल पर गंदी फिल्म देख रहे थे। इसी बीच अयोध्या में पूरी तरह से बोगी खाली होने पर उन्होंने महिला के साथ जबरदस्ती करना शुरू किया। कांस्टेबल ने विरोध किया, तो उसके चेहरे पर धारदार चीज से वार किए। सिर को खिड़की से टकराया। फिर भी वो कांस्टेबल लड़ती रही। हावी होने पर नाकाम होने पर महिला कांस्टेबल की पिटाई की।इसके बाद कांस्टेबल बेसुध हो गई। जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद उसके कपड़े उतार दिए। इस दौरान मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पहुंच गई। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने कांस्टेबल को सीट के नीचे ढकेल दिया। फिर मनकापुर स्टेशन पर ही उतर गए।मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर लिया।पूरे घटना की जानकारी अयोध्या स्टेशन पहुंचने के बाद हुई

तीनों ने एक साथ स्वीच आफ किया था मोबाइल,इसी से पुलिस को मिली सफलता

एसटीएफ के अनुसार जांच शुरू होने के बाद पुलिस ने संदिग्धों के स्कैच बनवाए थे। इसी दौरान घटना की टाइमिंग के हिसाब से मनकापुर स्टेशन पर तीन मोबाइल नंबर एक साथ स्वीच ऑफ होने के बारे में पुलिस को पता चला। जोकि फिर बाद में खुले ही नहीं। इस आधार पर पुलिस मोबाइल का पीछा करते हुए इन बदमाशों तक पहुंच गई।महिला कांस्टेबल का घर प्रयागराज के भदरी गांव में है। वह 4 बहनों और 2 भाइयों में दूसरे नंबर की हैं। 1998 में जब वह 18 साल की हुईं, तो स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल बन गईं। इसी साल की शुरुआत में सुमित्रा को प्रमोशन मिला और वह हेड कॉन्स्टेबल बन गई। इस वक्त वह सुल्तानपुर जिले में तैनात हैं। विभाग ने पिछले कुछ दिनों से उनकी ड्यूटी अयोध्या के सावन झूला मेला में लगाई थी।

lucknow

Sep 22 2023, 10:27

बेक्रिंग न्यूज *सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर हमला करने के मामले में एक अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दो गिरफ्तार*



लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी अनीस खान पुत्र रियाज खान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह रहने वाले हैदरगंज थानाक्षेत्र का रहने वाला था। साथ ही दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ और अयोध्या पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान यह बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस और अपराधियों से मुठभेड़ अयोध्या के थाना पूराकलंडर के छतिरया कैल मार्ग पर हुई। इसमें सिपाही भी घायल हो गए है। घायल बदमाश व सिपाही को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

lucknow

Sep 21 2023, 17:57

*निवास प्रोमोटर्स ने 4 रेरा शिकायतकतार्ओं के साथ आपसी सहमति से विवाद का समाधान किया*

लखनऊ। उप्र रेरा से जारी आदेशों के कार्यान्वन सुनिश्चित करने के सापेक्ष मेसर्स निवास प्रोमोटर्स ने एक अन्य प्रोमोटर मेसर्स रिनाउंड बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से अपने 4 आवंटियों के साथ आपसी सहमति से विवाद का समाधान कर लिया। दोनों पक्षों के मध्य हुए आपसी समाधान के अनुसार सभी 4 आवंटियों को लगभग रुपये 39 लाख 80 हजार की धनराशि का भुगतान किया गया है। इसके तहत मई से सितम्बर 2023 तक चारों आवंटियों, भानु प्रताप सिंह, आशुतोष कुमार, अफसर अली तथा चंद्र प्रकाश, को किश्तों में, रुपये 7 लाख 26 हजार, रुपये 11 लाख 40 हजार, रुपये 7 लाख 64 हजार और रुपये 13 लाख 50 हजार के पोस्ट डेटेड चेक जारी कर दिए गए थे और इस प्रकार से सभी आवंटियों की मांग पूरी कर दी गई थी।

इस सम्बन्ध में प्रोमोटर ने आवंटियों के साथ हस्ताक्षरित एग्रीमेन्ट प्राधिकरण में जमा करके जारी आदेश अनुपालन की आख्या प्रस्तुत कर दी है और शिकायत का निस्तारण करने का अनुरोध किया है। प्रस्तुत किये गए एग्रीमेन्ट के अनुसार मेसर्स रिनाउंड बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड ने तृतीय पक्ष की भाँति मध्यस्थता करते हुए विवाद का समाधान कराने में सहयोग किया है। ज्ञातव्य है कि उप्र रेरा ने निवास प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध दर्ज शिकायतों में सुनवाई करते हुए आवंटियों को तय समय में इकाई का कब्जा या जमा धनराशि विलम्ब अवधि के ब्याज सहित वापस करने का आदेश जारी किया था।

प्रोमोटर द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर- 10 में स्थित आवासीय परियोजना, वन लीफ ट्रॉय, विकसित की जानी थी लेकिन परियोजना में कई वषों से निर्माण व विकास कार्य बन्द पड़ा है।* प्रोमोटर द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर आवंटियों ने पोर्टल पर आदेश अनुपालन कराने का अनुरोध दर्ज किया था। इसके उपरान्त अग्रिम प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण ने सुनवाई की थी और आवंटियों को रिफण्ड दिलाने के उद्देश्य से कई मामलों में वसूली प्रमाण पत्र भी जारी किया था। इसके पहले भी प्रोमोटर ने अपनी इसी परियोजना के 7 आवंटियों की मांग का समाधान करते हुए लगभग रुपये 1.00 करोड़ का भुगतान किया था।

lucknow

Sep 21 2023, 17:50

*सुरेश कुमार खन्ना ने लखनऊ में डेंगू के बढ़ रहे मामलों के संबंध में डीएम एवं नगर आयुक्त को इससे बचाव एवं उपचार के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद लखनऊ में डेंगू के बढ़ रहे मामलों के संबंध में जिलाधिकारी लखनऊ एवं नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ को पत्र लिखकर इससे बचाव एवं उपचार के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि डेंगू के मरीज शहर में लगातार बढ़ रहे हैं, जो एक खतरनाक संकेत है, इसके लिए बचाव और उपचार दोनों आवश्यक हैं।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि लखनऊ में दवा का सघन एवं नियमित छिड़काव हो ताकि आमजन को मक्खी-मच्छर से निजात मिल सके। जहाँ भी जल जमाव की समस्या है, वहाँ पर मच्छरों का प्रकोप अधिक है, जिस कारण डेंगू जैसी बीमारियां पैदा होती है।

इसके दृष्टिगत ऐसे स्थानों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाये जाये। उन्होंने कहा है कि त्योहारों का भी मौसम आ रहा है, जिसमें रामलीला का मंचन एवं विभिन्न आयोजन भी अनेक स्थानों पर होगा, जिसके लिए जरुरी है कि सघन सफाई अभियान का सप्ताह व पखवाड़ा घोषित करके स्वच्छता एवं फागिंग का कार्य कराया जाये। कूडा आदि का निस्तारण भी लगातार कराया जाये।

श्री खन्ना ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वच्छ पेयजल का विशेष ध्यान रखा जाए। स्वच्छ पानी की सप्लाई ही घरों में हो यह सुनिश्चित किया जाए।

प्रभारी मंत्री ने पत्र में यह भी कहा है कि स्थान-स्थान पर बहुत से कार्यकर्ता स्वच्छता एम्बेस्डर भी बनना चाहते हैं, उनको बनाया जाए। साथ ही स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों को बहाल करने की आवश्यकता है। इसके लिए भी समुचित कार्यवाही पूर्ण की जाए।

lucknow

Sep 21 2023, 17:49

*पिछड़ा वर्ग कल्याण में संचालित कम्प्यूटर कोर्स में छात्रों की शत प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाय*

लखनऊ। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने गुरूवार को विधानसभा नवीन भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखते हुए समयबद्ध रूप से कार्य पूरे कराये जाय।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग मे संचालित शादी अनुदान योजना में आयसीमा की तुलना अन्य विभागों में संचालित शादी अनुदान योजना से करते हुए आयसीमा एक जैसी रखी जाय। उन्होंने कहा कि एक जैसी आयसीमा होने से अधिक से अधिक पात्र पिछड़ा वर्ग के लोगों इससे लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाय। इसके लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय भी स्थापित किया जाय। उन्होंने कहा कि विभाग में संचालित योजनाओं से लाभाविन्त लाभार्थियों का कार्यक्रम आयोजित किया जाय। वृहद स्तर पर विभागीय कार्यक्रमों का आयोजन कर संचालित योजनाओं का प्रदर्शित किया जाय। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों का वर्कशाप का आयोजन किया जाय। वर्कशाप के माध्यम से विभागीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं में उनके फीडबैक लिये जाय।

दिव्यांगजन मंत्री ने निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के हितों के लिए नियमित रूप से मोबाईल कोर्ट का आयोजन विभिन्न जनपदों में किया जाय। उन्होंने कहा कि मोबाईल कोर्ट के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन के बारे में जानकारी ली और निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को समय से पेंशन की किस्त पहुंचाने का कार्य किया जाय।

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने निर्देशित किया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण में संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर कोर्स मे छात्रों की शत प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाय। उन्होने कहा कि विभाग के माध्यम से कम्प्यूटर कोर्स करने के बाद छात्र-छात्राओं को कहां-कहां रोजगार मिला, इसकी सूचना एकत्र की जाय। उन्होंने कहा कि पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित छात्रावासों का व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण करते हुए मरम्मत कार्य कराया जाय।

बैठक में प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण सुभाष चन्द्र शर्मा, विशेष सचिव एवं निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेन्द्र एस चौधरी, विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण सुनील कुमार चौधरी, राज्य आयुक्त दिव्यांगजन अजीत कुमार, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वन्दना वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

lucknow

Sep 21 2023, 14:58

*सेक्सटार्सन गिरोह के चक्कर में तेजी से फंस रहे लोग, सेवानिवृत्त इंजीनियर हुआ इसका शिकार*

लखनऊ । सेक्सटार्सन गिरोह ने एक रिटायर इंजीनियर को घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगाने के लिये उन्हें अपने आफिस बुलाया। जहां चाय में नशीली गोली मिलाकर पिला दी। उनके बेसुध होने पर एक युवती के साथ अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दो लाख की मांग कर रहा है। इंजीनियर ने मामला सेक्सटार्सन गिरोह से जुड़ा देख आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

आशियाना कालोनी निवासी रिटायर इंजीनियर ने पुलिस को बताया कि वह सोलर पैनल सिस्टम का काम करते हैं। उनको पिछले दिनों जानकीपुरम के जावेद नाम के युवक का फोन आया। जिसने सोलर पैनल सिस्टम दिखाने के लिए अपने आफिस बुलाया था। यहां उन्हें जावेद ने चाय पिलाई। उसके बाद वह बेहोश से हो गई। इसी का फायदा उठाकर जावेद ने किसी युवती संग उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिया।

उन्होंने बताया कि अचानक 16 सितंबर को उनके वॉट्सऐप पर एक युवती के साथ उनका अश्लील वीडियो और फोटो आया। जिसके कुछ ही देर में एक कॉल आई। जिसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए की मांग की। यदि पैसे नहीं दिए तो यह दोनों घर वालों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के विषय में जानकारी की जा रही है।