सरायकेला:कोल्हान में भाजपा द्वारा आयोजित संकल्प रैली पर निकले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मराण्डी

Image 2Image 3Image 4Image 5

चाईबासा:- कोल्हान में भाजपा द्वारा आयोजित संकल्प रैली पर निकले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मराण्डी आज कोलहान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर विधानसभा व जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के कौठगढ़ में जनसभा को संबोधित करेगें।

इस जनसभा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा पुरी तैयारी कर रखी है।पहले चक्रधरपुर में होगी जनसभा फिर जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के कोठगढ़ मैदान में गरजेगें पूर्व सीएम बाबूलाल मराण्डी।

सरायकेला :आजसू के महाधिवेशन में अंतिम दिन प्रत्येक गांव से पांच - पांच कार्यकर्ता होंगे शामिल

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : रांची के मोरहाबादी में आजसू पार्टी की ओर से आगामी 29 व 30 सितंबर तथा 01 अक्टूबर को तीन दिवसीय महाधिवेशन आयोजित किया गया है। इस महाधिवेशन में अंतिम दिन लाखों की संख्या में आजसू के कार्यकर्ताओं की उपस्थित होने की संभावना है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आजसू पार्टी के नेताओं द्वारा तैयारी किया जा रहा है। 

सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड क्षेत्र के चिलगु पुनर्वास कॉलोनी स्थित आजसू के प्रधान कार्यालय में बैठक की हैं ।जिसमें महाधिवेशन की सफलता हेतु रणनीति तैयार किया जा रहा है। सरायकेला - खरसावां जिलाध्यक्ष सचिन महतो ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के प्रत्येक राजस्व गांव तथा आदित्यपुर, कपाली व सरायकेला नगर निकाय क्षेत्र से 5 - 5 कार्यकर्ता महाधिवेशन में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि महाधिवेशन के अंतिम दिन 01 अक्टूबर को प्रत्येक पंचायत तथा तीनों नगर निकाय क्षेत्र से कार्यकर्ता एकसाथ रांची के लिए रवाना होंगे। सचिन महतो ने बताया कि महाधिवेशन के प्रथम तथा द्वितीय दिन आजसू पार्टी तथा समस्त अनुषंगी इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और राज्य के विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। वहीं, अंतिम दिन खुला महाधिवेशन का आयोजन किया गया है। खुले महाधिवेशन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को भी अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा। 

सचिन महतो ने कहा कि झारखंड गठन के 23 साल पूरे होने के बाद भी आज तक हमारे राज्य के लोगों को वाजिब हक अधिकार और सम्मान नहीं मिला है। आज भी स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो, शहीद निर्मल महतो, शहीद सुनील महतो आदि झारखंड आंदोलनकारियों के सपने अधूरे हैं।

उन्होंने कहा कि महाधिवेशन में उन सभी विषयों पर चर्चा होगी, जिन विषयों को लेकर अलग झारखंड की लड़ाई लड़ी गई थी। इस मौके पर नीमडीह के जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरूपद सोरेन, जिला कोषाध्यक्ष देवराज महतो, अखिल झारखंड महिला महासभा जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष अमला मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, बासुदेव प्रमाणिक, गोपेश महतो, अरुण महतो आदि मौजूद थे।

पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह ने स्कूल के बच्चों के साथ किया पौधारोपण।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चाकूलिया मे कोल्हान के पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह ने स्कुल के बच्चों के साथ पौधारोपण किया,और साथ ही शिक्षा के महत्व और छात्र -छात्राओं को आईएस बनने का दिया टिप्स।

कोल्हान के पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह ने चाकुलिया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व चाकुलिया बेंद कॉलेज के छात्र- छात्राओं के साथ पौधारोपण किया और पढ़ाई के महत्व के साथ -साथ आईएस बनने का टिप्स भी दिए।

 पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह ने कहा 

कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ -साथ सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक लाख पौधारोपण का लक्ष्य तय कर इस दिशा में कार्य किया जा रहा है।

सरायकेला :गम्हरिया के नए अंचलाधिकारी गिरेन्द्र टूटी ने संभाला पदभार।


सरायकेला :- जिले के गम्हरिया अंचल में नवपदस्थापित अंचल अधिकारी गिरेन्द्र टूटी ने अपने पद पर योगदान दिया। जिससे पूर्व निवर्तमान अंचलाधिकारी मनोज कुमार से उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण किया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

नए अंचलाअधिकारी गिरेन्द्र टूटी ने वर्तमान सीओ मनोज कुमार से पदभार ग्रहण करने के बाद तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी की। इस मौके पर नए एवं निवर्तमान सीओ ने एक दूसरे का स्वागत एवं अभिनंदन किया। 

मौके पर इन्होंने गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी का भी अतिरिक्त पदभार संभाल पदभार ग्रहण करने के बाद, नए सीओ सह बीडीओ ने अंचल व प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। अंत में सभागार में वर्तमान अंचल अधिकारी मनोज कुमार का विदाई समारोह आयोजित हुआ। 

इस मौके पर नए सीओ गिरेन्द्र टूटी ने कहा कि जो भी सरकार की योजना और प्राथमिकताएं हैं उसे पूरा करने का प्रयास रहेगा।

चांडिल बाजार में आयरन लदे एक ट्रक के पलटने से यातायात में व्यवधान, लगी गाड़ियों की लंबी कतारें,इस घटना में कोई हताहत नही

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : टाटा पुरुलिया राज्य मार्ग एन एच 32 स्थित मुख्य चांडिल बाजार में आयरन लदे एक ट्रक के पलटने से यातायात में व्यवधान उयपन्न हो गया जिसके कारण गाड़ी की लंबी कतारें लग गयी ।

 एक तरफ बारिश दूसरी ओर ट्रक की रफ्तार से चलने से जन जीवन भयभीत रहता है , कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।

उड़ीसा बडबिल से आयरन लोड ट्रक ने पुरुलिया जाने के दौरान कल रात्रि को पलटी कहा गयी जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुए । दिन के समय यह दुर्घटना होने से ना जाने कितने लोगो घायल हो जाते ।

 प्रत्येक दिन चांडिल बाजार में यह घटना आम बात हो गयी है । गाड़ी चालक नशे में चूर थे ,एक तरफ प्रशासन द्वारा नशा मुक्त का अभियान चला रहा दूसरी ओर चालक दारू आदि नशेली पदार्थ पीकर गाड़ी चलाते है। किसी भी चालक के पास हेवी लाइसेंस नही होते ।उसके बाद भी वे लोग हैवी वाहन चलाते हैं। जिसके कारण आये दिन ये दुर्घटना होती रहती है।

कल रात की दुर्घटना में किसी को हताहत होने की सूचना नही है।इसके बावजूद इस तरह की दुर्घटना से हमेशा इस क्षेत्र में लोगों में भय बना रहता है।

सांसद संजय सेठ की पहल पर रेल मंत्री ने दिया निर्देश ,चांडिल स्टेशन पर भी रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

Image 2Image 3Image 4Image 5

सांसद ने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति जताया आभार

रांची : अगामी 24 सितंबर 2023 रविवार से रांची से हावड़ा के लिए शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल रेलवे स्टेशन पर भी सुनिश्चित हो गया है। इसकी अधिसूचना दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा जारी कर दी गई है। विदित हो कि वंदे भारत एक्सप्रेस का रांची से हावड़ा के लिए परिचालन रविवार 24 सितंबर से सुनिश्चित किया गया था।

 सांसद संजय सेठ के आग्रह पर यह परिचालन शुरू हुआ है। सांसद ने अपने प्रस्ताव में रेल मंत्रालय को बताया था कि चांडिल में भी इस ट्रेन का ठहराव दिया जाए क्योंकि चांडिल बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। और झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है। रविवार से आरंभ होने वाले इस वंदे भारत एक्सप्रेस की सूची में चांडिल स्टेशन का नाम शामिल नहीं था।

 कल गुरुवार को सांसद श्री संजय सेठ ने दिल्ली में रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव से बात की और चांडिल में इसका ठहराव देने का आग्रह किया। श्री सेठ के आग्रह के आलोक में रेल मंत्री ने संबंधित रेल अधिकारियों को इस पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

इस निर्देश के आलोक में चांडिल स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कर लिया गया। सांसद श्री सेठ ने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है। सांसद ने कहा है कि इसलिए हम कहते हैं मोदी है तो मुमकिन है। मैंने कल आग्रह किया और 24 घंटे के अंदर चांडिल में वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कर लिया गया। 

सांसद ने क्षेत्र की जनता की तरफ से भी प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार जताया है।

जर्जर हो चुके टीकर पुल की हो जल्द मरम्मत : अजय साहू

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : सिल्ली-रांगामाटी पथ अंतर्गत जर्जर हालत में पहुंच चुके टीकर पुल की ग्रामीणों ने मरम्मती की मांग की है। विदित हो कि इस मार्ग से होकर रोजाना हजारों की तादाद में भारी वाहन गुजरते हैं।

इस संदर्भ में गुरुवार को युवा कांग्रेस नेता सह स्थानीय समाजसेवी अजय कुमार साहू के एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को बताया कि टाटा-रांची उच्च पथ से रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग आदि जाने के लिए यह मार्ग सीधा और शॉर्ट कट है।यही वजह है कि सिल्ली-रांगामाटी पथ पर रोजाना हजारों की तादाद में भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है। किंतु इस मार्ग में करकरी नदी पर बना टीकर पुल पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है।

लगातार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर भी उफ़ान पर है। ऐसे में यदि यथाशीघ्र इस पुल की मरम्मत नहीं की गई तो किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है।यह पुल न केवल भारी वाहनों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि एक बड़ी आबादी के लिए जीवनरेखा का काम करती है। श्री साहू ने तत्काल इस पुल की मरम्मती की मांग सरकार से की है।

अन्यथा की स्थिति में वाहनों के आवागमन को रोकते हुए बड़े जनांदोलन की चेतावनी भी दी है।

किरिटि दास ने निजी स्तर से बालु गिट्टी सीमेंट से भरा सड़क पर बना गड्ढा

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : सिल्ली रांगामाटी मुख्य सड़क पर मिलन चौक पुलिया के सामने बीच सड़क में लगभग एक फीट गढ्ढा हो गया था। उस गड्ढे को सितु के किरिटि दास ने अपने स्तर से बालु गिट्टी सीमेंट से ढलाई कर भर दिया। इस गड्ढे पर कोई राहगीरों बाइक व साइकिल से गिरकर जख्मी हो गया है।

सड़क पर बने गड्ढे हमेशा मौत को बुलावा दे रहा था। लेकिन न ही मुखिया और न ही जनप्रतिनिधि ध्यान दिया। हर दिन कोई न कोई प्रतिनिधि इस सड़क पर गुजारा करते हैं। मगर किसी का इस पर नजर नहीं आया। सितु का होनहार समाजसेवी युवक किरिटि दास ने अपने स्तर से आज उस गड्ढे को ढलाई करके एक मानवता का परिचय दिया।

तेज़ रफ़्तार की वाहन ने एक यात्री लॉज को मारी ठोकर,कोई हताहत नही, लो

Image 2Image 3Image 4Image 5

चांडिल: टाटा पुरुलिया मार्ग NH 32 पर एक तेज़ रफ्तार की वाहन पहाड़ी लॉज में ठोकर मार दी जिसके कारण वह लॉज क्षतिग्रस्त हो गया।

इस होटल में पर्यटक ठहरते हैं लेकिना इस घटना के बाद सभी दहशत में है। इस घटना में कोई जान की क्षति नही हुई है।

चाइबासा: घाघरा स्टेशन के पास आंदोलनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, डीएसपी-बीडीओ घायल, पुलिस ने भांजी लाठी

चाईबासा : कुड़मी को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर 20 सितम्बर को घाघरा स्टेशन पर रेल चक्का जाम के दौरान पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच झड़प हो गई. इसमें किरीबुरू के एसडीपीओ सह मनोहरपुर के प्रभारी एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, बीडीओ हरि उरांव, आरपीएफ एवं पुलिस के कई जवानों के साथ-साथ कई आंदोलनकारी भी घायल हुए हैं। घायल एसडीपीओ, बीडीओ व अन्य जवानों का मनोहरपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात हजारों आंदोलनकारी आदिवासी कुड़मी समाज के जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर महतो के नेतृत्व में घाघरा रेलवे स्टेशन के समीप अप एवं डाउन रेल लाइन पर बैठकर रेलवे परिचालन को ठप किये हुए थे. रात्रि लगभग 9 बजे के बाद जब पुलिस-प्रशासन व आरपीएफ आंदोलनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाने की कोशिश करने लगे तभी उनकी आंदोलनकारियों के साथ झड़प हो गई।

इस दौरान आंदोलनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, बीडीओ हरि उरांव व अन्य जवान घायल हो गए. बाद में पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा।

पुलिस ने बल प्रयोग कर आंदोलनकारियों को हटाया

हालांकि बॉडी प्रोटेक्टर के जरिये कई जवान पत्थरों से अपने आप को बचाने में सफल रहे। घायल एसडीपीओ को मनोहरपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। बीडीओ हरि उरांव के हाथ में फ्रैक्चर होने की खबर है। कुछ आंदोलनकारियों को भी चोटें आयी हैं।

बताया जा रहा है कि एक आंदोलनकारी का सिर भी फटा है। यह आंदोलनकारियों द्वारा फेंके गए पत्थर या पुलिस की लाठी से फटा है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने रात में ही आंदोलनकारियों को घाघरा स्टेशन से खदेड़ दिया है।

रात में आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

इधर रात में ही घाघरा हॉल्ट में डटे प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थरबाजी करने के बाद उन्हें वहां से हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक खाली कर दूसरी ओर चले गए। इस दौरान मनोहरपुर बीडीओ, एसडीपीओ समेत दर्जन भर जवान घायल हो गए थे। वहीं रात होने के कारण आंदोलन कर रहे लोगों में कितने लोगों को चोटें आईं हैं, इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है ।

फिलहाल स्थिति सामान्य है. आंदोलनकारियों को खदेड़ने के बाद आधी रात से ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है। आंदोलनकारियों के रेलवे ट्रैक पर बैठने की वजह से कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया था तो कई ट्रेनों को विलंब से चलाया गया ।