जर्जर हो चुके टीकर पुल की हो जल्द मरम्मत : अजय साहू
सरायकेला : सिल्ली-रांगामाटी पथ अंतर्गत जर्जर हालत में पहुंच चुके टीकर पुल की ग्रामीणों ने मरम्मती की मांग की है। विदित हो कि इस मार्ग से होकर रोजाना हजारों की तादाद में भारी वाहन गुजरते हैं।
इस संदर्भ में गुरुवार को युवा कांग्रेस नेता सह स्थानीय समाजसेवी अजय कुमार साहू के एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को बताया कि टाटा-रांची उच्च पथ से रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग आदि जाने के लिए यह मार्ग सीधा और शॉर्ट कट है।यही वजह है कि सिल्ली-रांगामाटी पथ पर रोजाना हजारों की तादाद में भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है। किंतु इस मार्ग में करकरी नदी पर बना टीकर पुल पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है।
लगातार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर भी उफ़ान पर है। ऐसे में यदि यथाशीघ्र इस पुल की मरम्मत नहीं की गई तो किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है।यह पुल न केवल भारी वाहनों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि एक बड़ी आबादी के लिए जीवनरेखा का काम करती है। श्री साहू ने तत्काल इस पुल की मरम्मती की मांग सरकार से की है।
अन्यथा की स्थिति में वाहनों के आवागमन को रोकते हुए बड़े जनांदोलन की चेतावनी भी दी है।
Sep 22 2023, 20:42