*महिला आरक्षी पर जानलेवा हमला करने वाले का एनकाउंटर , स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार बोले- एक लाख के इनामी अनीश को एसटीएफ ने अयोध्या में मार गिराया*

लखनऊ । स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी अयोध्या के पूरा कलंदर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस पर एक महिला आरक्षी पर प्राणघातक हमला हुआ था। महिला आरक्षी की ड्यूटी अयोध्या में लगी थी। इसीलिए ड्यूटी करने के लिए ट्रेन से आ रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना का सफल अनावरण करने के लिए मुख्यालय स्तर पर भी टीमें बनाई गई थी। शुरूआती विवेचना जीआरपी ने प्रारंभ किया। शासन ने इस प्रकरण को काफी गंभीरता पूर्वक से लिया है। इसकी विवेचना एसटीएफ को टांसफर की गई लेकिन हमारी रेलवे व स्थानीय पुलिस अयोध्या जिले तथा रेंज की तथा गोंडा जनपद की टीमे लगातार इस पर काम कर रही थी।

इसमें समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान कई धाराओं की वृद्धि भी की गई। इसका स्वत: संज्ञान भी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिया था। एसटीएफ ने इस संबंध में सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक लाख रुपये की घोषणा की थी। इसमें सभी महत्वपूर्ण मानवीय तथा टेक्निकल इंटेलिजेंस को अध्ययन किया गया। जिससे कई लाभप्रद सूचना प्राप्त हुई। बीती रात इसी सूचना के आधार पर कुछ संदिग्धों के प्राप्त हुए। जिसकी पहचान पीड़िता महिला सिपाही से कराई गई। पहचान होने के बाद टेक्निकल इनपुट के आधार पर एसटीएफ, जनपद अयोध्या की एसओजी तथा एसओ इनायतनगर ने क्षेत्र में दबिश दी। जहां दो व्यक्ति गिरफ्तार हुए, उन्हें घायल अवस्था में पकड़ा गया। जिन्होंने अपना नाम आजाद खान पुत्र मुख्तार तथा विशम्भर दूबे पुत्र प्रेमनारायन बताया। आजाद खान हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के अयोध्या का रहने वाला है और विशम्भर दूबे कूड़ेभार थानाक्षेत्र का रहने वाला है।

उसने भागे हुए साथी का नाम अनीश पुत्र रियाज खान निवासी हैदरगंज बताया। सुबह करीब पांच बजे अयोध्या के पूराकलंदर क्षेत्र में ही पुन: पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें अनीश घायल हो गया। जिसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान अनीस की मौत हो गई। इस पूरे पुलिस ऑपरेशन में तीन लोग मिले। जिसमें दो घायल अवस्था में और तीसरा जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। इन तीनों का अपराधिक इतिहास भी रहा। अनीस के ऊपर छह और आजाद के ऊपर 12 मुकदमे तथा विशम्बर के ऊपर तीन मुकदमे दर्ज है। यह लोग ट्रेन में भी अपराध करते थे। इन्होंने लूटपाट की नीयत से इन लोगों ने महिला आरक्षी को अकेला देखकर उस पर हमला किया। जिसमें महिला आरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद यह लोग अयोध्या के पहले चैन पुलिंग के दौरान ट्रेन से उतर गए। इस प्रकार से एक चुनौतीपूण घटना का अनावरण उत्तर प्रदेश पुलिस की विभिन्न इकाईयों ने साथ मिलकर किया है। अब आगे इनको सजा दिलाने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जाएगी। पुलिस टीम को एक लाख रुपए पुरस्कार मिलेगा।

*पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर दिनेश जौहरी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर दिनेश जौहरी का निधन हो गया है। 80 साल के डॉक्टर जौहरी लंबे समय से बीमार थे। उनका उपचार चल रहा था। शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

डॉक्टर जौहरी शहर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे। वह 1985 में पहली बार भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। 1991 में उन्हें कल्याण सिंह की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया था। शहर के प्रेम नगर में उनका आवास है। उनके निधन की खबर मिलते ही लोग शोक व्यक्त करने पहुंच रहे हैं।

* सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला आरक्षी पर जानलेवा हमला करने वाला एक अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दो घायल*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी अनीस खान पुत्र रियाज खान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह रहने वाले हैदरगंज थानाक्षेत्र का रहने वाला था। साथ ही दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ और अयोध्या पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान यह बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस और अपराधियों से मुठभेड़ अयोध्या के थाना पूराकलंडर के छतिरया कैल मार्ग पर हुई। इसमें सिपाही भी घायल हो गए है। घायल बदमाश व सिपाही को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

29/ 30 अगस्त की रात सरयू एक्सप्रेस में हुई थी घटना

अयोध्या एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि यह घटना 29/ 30 अगस्त की रात में अज्ञात हमलावरों ने सरयू एक्सप्रेस में एक महिला आरक्षी पर जानलेवा हमलाकर घायल कर दिया था। महिला सिपाही की सावन मेले के दौरान ड्यूटी लगी थी। इसीलिए वह सुलतानपुर से अयोध्या में ड्यूटी करने के लिए सरयू एक्सप्रेस से आ रही थी। महिला आरक्षी का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। इसी घटना के बाद से पुलिस महानिदेशक ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस, एसटीएफ और रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम गठित होने के बाद से एसटीएफ हमलावरों की तलाश में जुट गई और एसटीएफ के हाथ सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से एक बड़ा सबूत हाथ लगा। हमलवारों का फोटो जारी करके उनका नाम बताने वाले के लिए एक लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की।

गिरफ्तारी का किया प्रयास तो शुरू कर दी फायरिंग

इसी क्रम में आज एक सूचना के तहत एसटीएफ की टीम और अयोध्या पुलिस ने थानाक्षेत्र के इनायत नगर में एक जगह पर महिला आरक्षी पर हमला करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी का प्रयास किया तो इनके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। आत्मरक्षा के लिए की गई पुलिस फायरिंग में दो अभियुक्त घायल हो गए उन्हें तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक अभियुक्त फायरिंग करते हुए भाग गया। पुलिस व एसटीएफ की सर्च आपरेशन के दौरान फरार हुए अभियुक्त को थाना कलंदर में दोबारा से चिन्हित किया गया और उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो उसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। आत्मरक्षार्थ के लिए पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने एक अभियुक्त अनीस खान पुत्र रियाज खान रहने वाला हैदरगंज थानाक्षेत्र का रहने वाला है उसकी मौत हो गई।

घायल अभियुक्त सुलतानपुर और हैदरगंज के रहने वाले

इसके अलावा दो अभियुक्त आजाद पुत्र मुख्तार जो कि हैदरगंज कर रहने वाला है और विशंभर दयालय उर्फ लल्लू पुत्र प्रेम नारायण जो की कूड़ेभार सुलतापुर का रहने वाला है। यह दोनों घायल हैं, इनका उपचार चल रहा है।सभी का अस्पताल में बेहतर उपचार कराया जा रहा है। एसटीएफ और पुलिस विभाग की टीम मौके मौजूद रहकर जांच पड़ताल कर रही है। । इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा भी घायल हो गए हैं। उनके हाथ में गोली लगी है। 2 अन्य सिपाहियों के भी चोटिल होने की जानकारी मिल रही है। उनका भी जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।

घायल अभियुक्त ट्रेनों में करते थे चोरियां

एसटीएफ के मुताबिक, अनीश, आजाद और विशम्बर पेशेवर चोर हैं। चलती ट्रेनों में ही चोरियां करते हैं। 30 अगस्त की रात सरयू एक्सप्रेस में चोरी के इरादे से ही चढ़े थे। अयोध्या स्टेशन आने से पहले बोगी तकरीबन खाली हो चुकी थी। उस दौरान ये तीनों सीट पर बैठे मोबाइल पर गंदी फिल्म देख रहे थे। इसी बीच अयोध्या में पूरी तरह से बोगी खाली होने पर उन्होंने महिला के साथ जबरदस्ती करना शुरू किया। कांस्टेबल ने विरोध किया, तो उसके चेहरे पर धारदार चीज से वार किए। सिर को खिड़की से टकराया। फिर भी वो कांस्टेबल लड़ती रही। हावी होने पर नाकाम होने पर महिला कांस्टेबल की पिटाई की।इसके बाद कांस्टेबल बेसुध हो गई। जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद उसके कपड़े उतार दिए। इस दौरान मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पहुंच गई। पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने कांस्टेबल को सीट के नीचे ढकेल दिया। फिर मनकापुर स्टेशन पर ही उतर गए।मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर लिया।पूरे घटना की जानकारी अयोध्या स्टेशन पहुंचने के बाद हुई

तीनों ने एक साथ स्वीच आफ किया था मोबाइल,इसी से पुलिस को मिली सफलता

एसटीएफ के अनुसार जांच शुरू होने के बाद पुलिस ने संदिग्धों के स्कैच बनवाए थे। इसी दौरान घटना की टाइमिंग के हिसाब से मनकापुर स्टेशन पर तीन मोबाइल नंबर एक साथ स्वीच ऑफ होने के बारे में पुलिस को पता चला। जोकि फिर बाद में खुले ही नहीं। इस आधार पर पुलिस मोबाइल का पीछा करते हुए इन बदमाशों तक पहुंच गई।महिला कांस्टेबल का घर प्रयागराज के भदरी गांव में है। वह 4 बहनों और 2 भाइयों में दूसरे नंबर की हैं। 1998 में जब वह 18 साल की हुईं, तो स्पोर्ट्स कोटे से यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल बन गईं। इसी साल की शुरुआत में सुमित्रा को प्रमोशन मिला और वह हेड कॉन्स्टेबल बन गई। इस वक्त वह सुल्तानपुर जिले में तैनात हैं। विभाग ने पिछले कुछ दिनों से उनकी ड्यूटी अयोध्या के सावन झूला मेला में लगाई थी।

बेक्रिंग न्यूज *सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर हमला करने के मामले में एक अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दो गिरफ्तार*



लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी अनीस खान पुत्र रियाज खान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह रहने वाले हैदरगंज थानाक्षेत्र का रहने वाला था। साथ ही दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ और अयोध्या पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान यह बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस और अपराधियों से मुठभेड़ अयोध्या के थाना पूराकलंडर के छतिरया कैल मार्ग पर हुई। इसमें सिपाही भी घायल हो गए है। घायल बदमाश व सिपाही को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

*निवास प्रोमोटर्स ने 4 रेरा शिकायतकतार्ओं के साथ आपसी सहमति से विवाद का समाधान किया*

लखनऊ। उप्र रेरा से जारी आदेशों के कार्यान्वन सुनिश्चित करने के सापेक्ष मेसर्स निवास प्रोमोटर्स ने एक अन्य प्रोमोटर मेसर्स रिनाउंड बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से अपने 4 आवंटियों के साथ आपसी सहमति से विवाद का समाधान कर लिया। दोनों पक्षों के मध्य हुए आपसी समाधान के अनुसार सभी 4 आवंटियों को लगभग रुपये 39 लाख 80 हजार की धनराशि का भुगतान किया गया है। इसके तहत मई से सितम्बर 2023 तक चारों आवंटियों, भानु प्रताप सिंह, आशुतोष कुमार, अफसर अली तथा चंद्र प्रकाश, को किश्तों में, रुपये 7 लाख 26 हजार, रुपये 11 लाख 40 हजार, रुपये 7 लाख 64 हजार और रुपये 13 लाख 50 हजार के पोस्ट डेटेड चेक जारी कर दिए गए थे और इस प्रकार से सभी आवंटियों की मांग पूरी कर दी गई थी।

इस सम्बन्ध में प्रोमोटर ने आवंटियों के साथ हस्ताक्षरित एग्रीमेन्ट प्राधिकरण में जमा करके जारी आदेश अनुपालन की आख्या प्रस्तुत कर दी है और शिकायत का निस्तारण करने का अनुरोध किया है। प्रस्तुत किये गए एग्रीमेन्ट के अनुसार मेसर्स रिनाउंड बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड ने तृतीय पक्ष की भाँति मध्यस्थता करते हुए विवाद का समाधान कराने में सहयोग किया है। ज्ञातव्य है कि उप्र रेरा ने निवास प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध दर्ज शिकायतों में सुनवाई करते हुए आवंटियों को तय समय में इकाई का कब्जा या जमा धनराशि विलम्ब अवधि के ब्याज सहित वापस करने का आदेश जारी किया था।

प्रोमोटर द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर- 10 में स्थित आवासीय परियोजना, वन लीफ ट्रॉय, विकसित की जानी थी लेकिन परियोजना में कई वषों से निर्माण व विकास कार्य बन्द पड़ा है।* प्रोमोटर द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर आवंटियों ने पोर्टल पर आदेश अनुपालन कराने का अनुरोध दर्ज किया था। इसके उपरान्त अग्रिम प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण ने सुनवाई की थी और आवंटियों को रिफण्ड दिलाने के उद्देश्य से कई मामलों में वसूली प्रमाण पत्र भी जारी किया था। इसके पहले भी प्रोमोटर ने अपनी इसी परियोजना के 7 आवंटियों की मांग का समाधान करते हुए लगभग रुपये 1.00 करोड़ का भुगतान किया था।

*सुरेश कुमार खन्ना ने लखनऊ में डेंगू के बढ़ रहे मामलों के संबंध में डीएम एवं नगर आयुक्त को इससे बचाव एवं उपचार के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद लखनऊ में डेंगू के बढ़ रहे मामलों के संबंध में जिलाधिकारी लखनऊ एवं नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ को पत्र लिखकर इससे बचाव एवं उपचार के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि डेंगू के मरीज शहर में लगातार बढ़ रहे हैं, जो एक खतरनाक संकेत है, इसके लिए बचाव और उपचार दोनों आवश्यक हैं।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि लखनऊ में दवा का सघन एवं नियमित छिड़काव हो ताकि आमजन को मक्खी-मच्छर से निजात मिल सके। जहाँ भी जल जमाव की समस्या है, वहाँ पर मच्छरों का प्रकोप अधिक है, जिस कारण डेंगू जैसी बीमारियां पैदा होती है।

इसके दृष्टिगत ऐसे स्थानों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाये जाये। उन्होंने कहा है कि त्योहारों का भी मौसम आ रहा है, जिसमें रामलीला का मंचन एवं विभिन्न आयोजन भी अनेक स्थानों पर होगा, जिसके लिए जरुरी है कि सघन सफाई अभियान का सप्ताह व पखवाड़ा घोषित करके स्वच्छता एवं फागिंग का कार्य कराया जाये। कूडा आदि का निस्तारण भी लगातार कराया जाये।

श्री खन्ना ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वच्छ पेयजल का विशेष ध्यान रखा जाए। स्वच्छ पानी की सप्लाई ही घरों में हो यह सुनिश्चित किया जाए।

प्रभारी मंत्री ने पत्र में यह भी कहा है कि स्थान-स्थान पर बहुत से कार्यकर्ता स्वच्छता एम्बेस्डर भी बनना चाहते हैं, उनको बनाया जाए। साथ ही स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों को बहाल करने की आवश्यकता है। इसके लिए भी समुचित कार्यवाही पूर्ण की जाए।

*पिछड़ा वर्ग कल्याण में संचालित कम्प्यूटर कोर्स में छात्रों की शत प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाय*

लखनऊ। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने गुरूवार को विधानसभा नवीन भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखते हुए समयबद्ध रूप से कार्य पूरे कराये जाय।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग मे संचालित शादी अनुदान योजना में आयसीमा की तुलना अन्य विभागों में संचालित शादी अनुदान योजना से करते हुए आयसीमा एक जैसी रखी जाय। उन्होंने कहा कि एक जैसी आयसीमा होने से अधिक से अधिक पात्र पिछड़ा वर्ग के लोगों इससे लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाय। इसके लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय भी स्थापित किया जाय। उन्होंने कहा कि विभाग में संचालित योजनाओं से लाभाविन्त लाभार्थियों का कार्यक्रम आयोजित किया जाय। वृहद स्तर पर विभागीय कार्यक्रमों का आयोजन कर संचालित योजनाओं का प्रदर्शित किया जाय। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों का वर्कशाप का आयोजन किया जाय। वर्कशाप के माध्यम से विभागीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं में उनके फीडबैक लिये जाय।

दिव्यांगजन मंत्री ने निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के हितों के लिए नियमित रूप से मोबाईल कोर्ट का आयोजन विभिन्न जनपदों में किया जाय। उन्होंने कहा कि मोबाईल कोर्ट के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन के बारे में जानकारी ली और निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को समय से पेंशन की किस्त पहुंचाने का कार्य किया जाय।

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने निर्देशित किया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण में संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर कोर्स मे छात्रों की शत प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाय। उन्होने कहा कि विभाग के माध्यम से कम्प्यूटर कोर्स करने के बाद छात्र-छात्राओं को कहां-कहां रोजगार मिला, इसकी सूचना एकत्र की जाय। उन्होंने कहा कि पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित छात्रावासों का व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण करते हुए मरम्मत कार्य कराया जाय।

बैठक में प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण सुभाष चन्द्र शर्मा, विशेष सचिव एवं निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेन्द्र एस चौधरी, विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण सुनील कुमार चौधरी, राज्य आयुक्त दिव्यांगजन अजीत कुमार, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वन्दना वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

*सेक्सटार्सन गिरोह के चक्कर में तेजी से फंस रहे लोग, सेवानिवृत्त इंजीनियर हुआ इसका शिकार*

लखनऊ । सेक्सटार्सन गिरोह ने एक रिटायर इंजीनियर को घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगाने के लिये उन्हें अपने आफिस बुलाया। जहां चाय में नशीली गोली मिलाकर पिला दी। उनके बेसुध होने पर एक युवती के साथ अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दो लाख की मांग कर रहा है। इंजीनियर ने मामला सेक्सटार्सन गिरोह से जुड़ा देख आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

आशियाना कालोनी निवासी रिटायर इंजीनियर ने पुलिस को बताया कि वह सोलर पैनल सिस्टम का काम करते हैं। उनको पिछले दिनों जानकीपुरम के जावेद नाम के युवक का फोन आया। जिसने सोलर पैनल सिस्टम दिखाने के लिए अपने आफिस बुलाया था। यहां उन्हें जावेद ने चाय पिलाई। उसके बाद वह बेहोश से हो गई। इसी का फायदा उठाकर जावेद ने किसी युवती संग उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिया।

उन्होंने बताया कि अचानक 16 सितंबर को उनके वॉट्सऐप पर एक युवती के साथ उनका अश्लील वीडियो और फोटो आया। जिसके कुछ ही देर में एक कॉल आई। जिसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए की मांग की। यदि पैसे नहीं दिए तो यह दोनों घर वालों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के विषय में जानकारी की जा रही है।

*नौकरी दिलाने के बहाने किशोरी को ले गया उन्नाव, दोस्त के साथ मिलकर छह दिन तक बंधक बनाकर किया गैंग रेप*

लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज निवासी एक किशोरी भाई से झगड़ा कर परिचित के साथ चली गई। जिसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्नाव दोस्त के पास ले गया। जिसके बाद दोनों ने उसे एक फैक्ट्री में छह दिन तक बंधक बनाकर गैंग रेप किया। फैक्ट्री के एक कर्मचारी की सूचना पर पिता बेटी घर ले गए। जिसके बाद उन्होंने गैंग रेप का मुकदमा दर्ज करया। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर दूसरे की तलाश कर रही है।

परिजनों के मुताबिक 11 सितंबर को बेटी घर में घरेलू विवाद के बाद संदिग्ध हालात में लापता हो गई। जिसके बाद मोहनलालगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

16 सितंबर को एक अनजान नंबर से बेटी के उन्नाव की एक फैक्ट्री में होने का फोन आया। जिस पर उसको वहां से बेसुध हालत में घर लाया गया।

घर पर बेटी की चुप्पी से अनहोनी की आशंका होने पर उससे पूछताछ की गई। जिस पर उसने अपनी मां को बताया कि छोटे भाई से झगड़ा होने पर वह घर से चली गई थी।

रास्ते में उसे पड़ोसी के घर आने वाला उन्नाव के समाधा निवासी नागेश मिला। उसने प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के बहाने साथ ले गया।

उसके बाद गोपालखेड़ा स्थित प्लाई की फैक्ट्री में बाराबंकी निवासी शरीफ के पास ले गया। फैक्ट्री परिसर में बने कमरे में दोनों ने गलत काम किया।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस चार दिन तक मामले को दबाए रही। जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हरकत में आई और रिपोर्ट दर्ज की।

इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर एक आरोपी नागेश को पकड़ा गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

*अचानक पढ़ते समय क्लास 9 वीं छात्र गिरकर हुआ बेहोश, मौत*

लखनऊ । राजधानी के सीएमएस स्कूल में पढ़ाई के दौरान 9वीं का एक छात्र क्लास में गिरकर बेहोश हो गया। स्टाफ उसे आरुषि मेडिकल सेंटर लेकर गया। जहां से उसे केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया गया। मगर, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला अलीगंज के सेक्टर-ओ का है। मृतक छात्र की पहचान आतिफ सिद्दीकी के रूप में हुई है। यह पूरा मामला बुधवार का है।

खुर्रम नगर में डॉक्टर अनवर सिद्दीकी परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा आतिफ सिद्दीकी अलीगंज सेक्टर- O के सीएमएस स्कूल में 9वीं का स्टूडेंट था। वह रोज की तरह ही आज भी स्कूल आया था। 7वें पीरियड में टीचर नदीम केमिस्ट्री की क्लास ले रहे थे।इस दौरान आतिफ को अचानक चक्कर आ गया। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसकी क्लास थर्ड फ्लोर पर थी। वहां से उसे चेकअप के लिए नीचे लाया गया। उसे स्कूल के अंदर ही मेडिकल स्टाफ मीनाक्षी ने देखा। मगर, तबीयत में सुधार न होता देख उसे पास के ही आरुषि मेडिकल सेंटर भेज दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया। जिसके बाद उसे लारी कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक दोपहर 1 बजे के बाद आतिफ को लारी कार्डियोलॉजी सेंटर लाया गया। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शरद चंद्रा और उनकी टीम मौके पर मौजूद थी। मेडिकल टीम ने बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन हार्ट बीट वापस नहीं आ सकी।

बच्चे के पिता डॉक्टर अनवर सिद्दीकी ने बताया, ''मैं पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहता था, लेकिन स्कूल की बातों से शक पैदा हुआ। पहले स्कूल की तरफ से कहा गया कि बच्चा ग्राउंड में खेल रहा था, तब गिरा। बाद में कहा गया कि क्लास में पढ़ाई के दौरान गिरा। कभी उसे फीवर तक नहीं आया। मेरे और भी बच्चे हैं, लेकिन आतिफ उनमें सबसे प्यारा बच्चा था।''आतिफ के टीचर्स के अनुसार, वह हमेशा खुश रहने वाला छात्र था। उसकी कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी। फुटबाल उसका फेवरेट गेम था। उसकी मौत से साथी छात्र भी सहमे हुए हैं। कालेज प्रशासन का कहना है कि केमिस्ट्री के पीरियड में अचानक बेहोश हो गया। इस छात्र को स्कूल के टीचर और नर्स अपनी कार से तुरंत ही पास के आरुषि मेडिकल सेंटर लेकर गई। तब तक बच्चे के पिता को भी फोन से जानकारी दे दी गई थी।

वे भी आरुषि मेडिकल सेंटर पहुंच गए। वहां सीपीआर देने के बावजूद जब बच्चा होश में नहीं आया, तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को हार्ट अटैक आया है। उसे तुरंत लारी कॉर्डियोलाजी हॉस्पिटल ले जाएं। मेडिकल सेंटर की एम्बुलेंस से टीचर और नर्स बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ लॉरी ले गए। लॉरी कोर्डियोलॉजी के इमरजेंसी में पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।वहीं इस प्रकरण में पुलिस उपायुक्त उत्तरी आईपीएस अभिजीत आर शंकर का कहना है कि आतिफ सिद्दीकी को क्लास में सांस लेने में दिक्कत हुई थी। जिसके बाद स्कूल के स्टाफ की ओर से उसे लारी कार्डियोलॉजी लाया गया था। यहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।