lucknow

Sep 22 2023, 10:27

बेक्रिंग न्यूज *सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर हमला करने के मामले में एक अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, दो गिरफ्तार*



लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी अनीस खान पुत्र रियाज खान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह रहने वाले हैदरगंज थानाक्षेत्र का रहने वाला था। साथ ही दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसटीएफ और अयोध्या पुलिस की ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान यह बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस और अपराधियों से मुठभेड़ अयोध्या के थाना पूराकलंडर के छतिरया कैल मार्ग पर हुई। इसमें सिपाही भी घायल हो गए है। घायल बदमाश व सिपाही को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

lucknow

Sep 21 2023, 17:57

*निवास प्रोमोटर्स ने 4 रेरा शिकायतकतार्ओं के साथ आपसी सहमति से विवाद का समाधान किया*

लखनऊ। उप्र रेरा से जारी आदेशों के कार्यान्वन सुनिश्चित करने के सापेक्ष मेसर्स निवास प्रोमोटर्स ने एक अन्य प्रोमोटर मेसर्स रिनाउंड बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से अपने 4 आवंटियों के साथ आपसी सहमति से विवाद का समाधान कर लिया। दोनों पक्षों के मध्य हुए आपसी समाधान के अनुसार सभी 4 आवंटियों को लगभग रुपये 39 लाख 80 हजार की धनराशि का भुगतान किया गया है। इसके तहत मई से सितम्बर 2023 तक चारों आवंटियों, भानु प्रताप सिंह, आशुतोष कुमार, अफसर अली तथा चंद्र प्रकाश, को किश्तों में, रुपये 7 लाख 26 हजार, रुपये 11 लाख 40 हजार, रुपये 7 लाख 64 हजार और रुपये 13 लाख 50 हजार के पोस्ट डेटेड चेक जारी कर दिए गए थे और इस प्रकार से सभी आवंटियों की मांग पूरी कर दी गई थी।

इस सम्बन्ध में प्रोमोटर ने आवंटियों के साथ हस्ताक्षरित एग्रीमेन्ट प्राधिकरण में जमा करके जारी आदेश अनुपालन की आख्या प्रस्तुत कर दी है और शिकायत का निस्तारण करने का अनुरोध किया है। प्रस्तुत किये गए एग्रीमेन्ट के अनुसार मेसर्स रिनाउंड बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड ने तृतीय पक्ष की भाँति मध्यस्थता करते हुए विवाद का समाधान कराने में सहयोग किया है। ज्ञातव्य है कि उप्र रेरा ने निवास प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध दर्ज शिकायतों में सुनवाई करते हुए आवंटियों को तय समय में इकाई का कब्जा या जमा धनराशि विलम्ब अवधि के ब्याज सहित वापस करने का आदेश जारी किया था।

प्रोमोटर द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर- 10 में स्थित आवासीय परियोजना, वन लीफ ट्रॉय, विकसित की जानी थी लेकिन परियोजना में कई वषों से निर्माण व विकास कार्य बन्द पड़ा है।* प्रोमोटर द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने पर आवंटियों ने पोर्टल पर आदेश अनुपालन कराने का अनुरोध दर्ज किया था। इसके उपरान्त अग्रिम प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण ने सुनवाई की थी और आवंटियों को रिफण्ड दिलाने के उद्देश्य से कई मामलों में वसूली प्रमाण पत्र भी जारी किया था। इसके पहले भी प्रोमोटर ने अपनी इसी परियोजना के 7 आवंटियों की मांग का समाधान करते हुए लगभग रुपये 1.00 करोड़ का भुगतान किया था।

lucknow

Sep 21 2023, 17:50

*सुरेश कुमार खन्ना ने लखनऊ में डेंगू के बढ़ रहे मामलों के संबंध में डीएम एवं नगर आयुक्त को इससे बचाव एवं उपचार के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य तथा लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने जनपद लखनऊ में डेंगू के बढ़ रहे मामलों के संबंध में जिलाधिकारी लखनऊ एवं नगर आयुक्त, नगर निगम, लखनऊ को पत्र लिखकर इससे बचाव एवं उपचार के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि डेंगू के मरीज शहर में लगातार बढ़ रहे हैं, जो एक खतरनाक संकेत है, इसके लिए बचाव और उपचार दोनों आवश्यक हैं।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि लखनऊ में दवा का सघन एवं नियमित छिड़काव हो ताकि आमजन को मक्खी-मच्छर से निजात मिल सके। जहाँ भी जल जमाव की समस्या है, वहाँ पर मच्छरों का प्रकोप अधिक है, जिस कारण डेंगू जैसी बीमारियां पैदा होती है।

इसके दृष्टिगत ऐसे स्थानों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाये जाये। उन्होंने कहा है कि त्योहारों का भी मौसम आ रहा है, जिसमें रामलीला का मंचन एवं विभिन्न आयोजन भी अनेक स्थानों पर होगा, जिसके लिए जरुरी है कि सघन सफाई अभियान का सप्ताह व पखवाड़ा घोषित करके स्वच्छता एवं फागिंग का कार्य कराया जाये। कूडा आदि का निस्तारण भी लगातार कराया जाये।

श्री खन्ना ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वच्छ पेयजल का विशेष ध्यान रखा जाए। स्वच्छ पानी की सप्लाई ही घरों में हो यह सुनिश्चित किया जाए।

प्रभारी मंत्री ने पत्र में यह भी कहा है कि स्थान-स्थान पर बहुत से कार्यकर्ता स्वच्छता एम्बेस्डर भी बनना चाहते हैं, उनको बनाया जाए। साथ ही स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समितियों को बहाल करने की आवश्यकता है। इसके लिए भी समुचित कार्यवाही पूर्ण की जाए।

lucknow

Sep 21 2023, 17:49

*पिछड़ा वर्ग कल्याण में संचालित कम्प्यूटर कोर्स में छात्रों की शत प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाय*

लखनऊ। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने गुरूवार को विधानसभा नवीन भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखते हुए समयबद्ध रूप से कार्य पूरे कराये जाय।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग मे संचालित शादी अनुदान योजना में आयसीमा की तुलना अन्य विभागों में संचालित शादी अनुदान योजना से करते हुए आयसीमा एक जैसी रखी जाय। उन्होंने कहा कि एक जैसी आयसीमा होने से अधिक से अधिक पात्र पिछड़ा वर्ग के लोगों इससे लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाय। इसके लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय भी स्थापित किया जाय। उन्होंने कहा कि विभाग में संचालित योजनाओं से लाभाविन्त लाभार्थियों का कार्यक्रम आयोजित किया जाय। वृहद स्तर पर विभागीय कार्यक्रमों का आयोजन कर संचालित योजनाओं का प्रदर्शित किया जाय। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों का वर्कशाप का आयोजन किया जाय। वर्कशाप के माध्यम से विभागीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं में उनके फीडबैक लिये जाय।

दिव्यांगजन मंत्री ने निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के हितों के लिए नियमित रूप से मोबाईल कोर्ट का आयोजन विभिन्न जनपदों में किया जाय। उन्होंने कहा कि मोबाईल कोर्ट के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन के बारे में जानकारी ली और निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को समय से पेंशन की किस्त पहुंचाने का कार्य किया जाय।

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने निर्देशित किया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण में संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर कोर्स मे छात्रों की शत प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाय। उन्होने कहा कि विभाग के माध्यम से कम्प्यूटर कोर्स करने के बाद छात्र-छात्राओं को कहां-कहां रोजगार मिला, इसकी सूचना एकत्र की जाय। उन्होंने कहा कि पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित छात्रावासों का व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण करते हुए मरम्मत कार्य कराया जाय।

बैठक में प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण सुभाष चन्द्र शर्मा, विशेष सचिव एवं निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेन्द्र एस चौधरी, विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण सुनील कुमार चौधरी, राज्य आयुक्त दिव्यांगजन अजीत कुमार, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वन्दना वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

lucknow

Sep 21 2023, 14:58

*सेक्सटार्सन गिरोह के चक्कर में तेजी से फंस रहे लोग, सेवानिवृत्त इंजीनियर हुआ इसका शिकार*

लखनऊ । सेक्सटार्सन गिरोह ने एक रिटायर इंजीनियर को घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगाने के लिये उन्हें अपने आफिस बुलाया। जहां चाय में नशीली गोली मिलाकर पिला दी। उनके बेसुध होने पर एक युवती के साथ अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दो लाख की मांग कर रहा है। इंजीनियर ने मामला सेक्सटार्सन गिरोह से जुड़ा देख आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

आशियाना कालोनी निवासी रिटायर इंजीनियर ने पुलिस को बताया कि वह सोलर पैनल सिस्टम का काम करते हैं। उनको पिछले दिनों जानकीपुरम के जावेद नाम के युवक का फोन आया। जिसने सोलर पैनल सिस्टम दिखाने के लिए अपने आफिस बुलाया था। यहां उन्हें जावेद ने चाय पिलाई। उसके बाद वह बेहोश से हो गई। इसी का फायदा उठाकर जावेद ने किसी युवती संग उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिया।

उन्होंने बताया कि अचानक 16 सितंबर को उनके वॉट्सऐप पर एक युवती के साथ उनका अश्लील वीडियो और फोटो आया। जिसके कुछ ही देर में एक कॉल आई। जिसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए की मांग की। यदि पैसे नहीं दिए तो यह दोनों घर वालों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के विषय में जानकारी की जा रही है।

lucknow

Sep 21 2023, 14:58

*नौकरी दिलाने के बहाने किशोरी को ले गया उन्नाव, दोस्त के साथ मिलकर छह दिन तक बंधक बनाकर किया गैंग रेप*

लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज निवासी एक किशोरी भाई से झगड़ा कर परिचित के साथ चली गई। जिसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्नाव दोस्त के पास ले गया। जिसके बाद दोनों ने उसे एक फैक्ट्री में छह दिन तक बंधक बनाकर गैंग रेप किया। फैक्ट्री के एक कर्मचारी की सूचना पर पिता बेटी घर ले गए। जिसके बाद उन्होंने गैंग रेप का मुकदमा दर्ज करया। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर दूसरे की तलाश कर रही है।

परिजनों के मुताबिक 11 सितंबर को बेटी घर में घरेलू विवाद के बाद संदिग्ध हालात में लापता हो गई। जिसके बाद मोहनलालगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

16 सितंबर को एक अनजान नंबर से बेटी के उन्नाव की एक फैक्ट्री में होने का फोन आया। जिस पर उसको वहां से बेसुध हालत में घर लाया गया।

घर पर बेटी की चुप्पी से अनहोनी की आशंका होने पर उससे पूछताछ की गई। जिस पर उसने अपनी मां को बताया कि छोटे भाई से झगड़ा होने पर वह घर से चली गई थी।

रास्ते में उसे पड़ोसी के घर आने वाला उन्नाव के समाधा निवासी नागेश मिला। उसने प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के बहाने साथ ले गया।

उसके बाद गोपालखेड़ा स्थित प्लाई की फैक्ट्री में बाराबंकी निवासी शरीफ के पास ले गया। फैक्ट्री परिसर में बने कमरे में दोनों ने गलत काम किया।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस चार दिन तक मामले को दबाए रही। जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हरकत में आई और रिपोर्ट दर्ज की।

इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर एक आरोपी नागेश को पकड़ा गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

lucknow

Sep 21 2023, 14:54

*अचानक पढ़ते समय क्लास 9 वीं छात्र गिरकर हुआ बेहोश, मौत*

लखनऊ । राजधानी के सीएमएस स्कूल में पढ़ाई के दौरान 9वीं का एक छात्र क्लास में गिरकर बेहोश हो गया। स्टाफ उसे आरुषि मेडिकल सेंटर लेकर गया। जहां से उसे केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया गया। मगर, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला अलीगंज के सेक्टर-ओ का है। मृतक छात्र की पहचान आतिफ सिद्दीकी के रूप में हुई है। यह पूरा मामला बुधवार का है।

खुर्रम नगर में डॉक्टर अनवर सिद्दीकी परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा आतिफ सिद्दीकी अलीगंज सेक्टर- O के सीएमएस स्कूल में 9वीं का स्टूडेंट था। वह रोज की तरह ही आज भी स्कूल आया था। 7वें पीरियड में टीचर नदीम केमिस्ट्री की क्लास ले रहे थे।इस दौरान आतिफ को अचानक चक्कर आ गया। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसकी क्लास थर्ड फ्लोर पर थी। वहां से उसे चेकअप के लिए नीचे लाया गया। उसे स्कूल के अंदर ही मेडिकल स्टाफ मीनाक्षी ने देखा। मगर, तबीयत में सुधार न होता देख उसे पास के ही आरुषि मेडिकल सेंटर भेज दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया। जिसके बाद उसे लारी कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक दोपहर 1 बजे के बाद आतिफ को लारी कार्डियोलॉजी सेंटर लाया गया। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शरद चंद्रा और उनकी टीम मौके पर मौजूद थी। मेडिकल टीम ने बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन हार्ट बीट वापस नहीं आ सकी।

बच्चे के पिता डॉक्टर अनवर सिद्दीकी ने बताया, ''मैं पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहता था, लेकिन स्कूल की बातों से शक पैदा हुआ। पहले स्कूल की तरफ से कहा गया कि बच्चा ग्राउंड में खेल रहा था, तब गिरा। बाद में कहा गया कि क्लास में पढ़ाई के दौरान गिरा। कभी उसे फीवर तक नहीं आया। मेरे और भी बच्चे हैं, लेकिन आतिफ उनमें सबसे प्यारा बच्चा था।''आतिफ के टीचर्स के अनुसार, वह हमेशा खुश रहने वाला छात्र था। उसकी कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी। फुटबाल उसका फेवरेट गेम था। उसकी मौत से साथी छात्र भी सहमे हुए हैं। कालेज प्रशासन का कहना है कि केमिस्ट्री के पीरियड में अचानक बेहोश हो गया। इस छात्र को स्कूल के टीचर और नर्स अपनी कार से तुरंत ही पास के आरुषि मेडिकल सेंटर लेकर गई। तब तक बच्चे के पिता को भी फोन से जानकारी दे दी गई थी।

वे भी आरुषि मेडिकल सेंटर पहुंच गए। वहां सीपीआर देने के बावजूद जब बच्चा होश में नहीं आया, तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को हार्ट अटैक आया है। उसे तुरंत लारी कॉर्डियोलाजी हॉस्पिटल ले जाएं। मेडिकल सेंटर की एम्बुलेंस से टीचर और नर्स बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ लॉरी ले गए। लॉरी कोर्डियोलॉजी के इमरजेंसी में पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।वहीं इस प्रकरण में पुलिस उपायुक्त उत्तरी आईपीएस अभिजीत आर शंकर का कहना है कि आतिफ सिद्दीकी को क्लास में सांस लेने में दिक्कत हुई थी। जिसके बाद स्कूल के स्टाफ की ओर से उसे लारी कार्डियोलॉजी लाया गया था। यहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

lucknow

Sep 21 2023, 11:50

*लखनऊ में पार्टी के दौरान अचानक गोली लगने से छात्रा की मौत*

लखनऊ। राजधानी के चिनहट क्षेत्र के दयाल रेजीडेंसी में बीबीडी छात्रा निष्ठा तिवारी को दारू पार्टी के दौरान गोली लग गई। आननफानन उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौके से छात्र आदित्य पाठक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। छात्रा हरदोई की रहने वाली थी।

निष्ठा तिवारी (20) बीबीडी से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी। अभी वह पार्श्वनाथ सिटी में रह रही थी। इसके पहले बीबीडी के हॉस्टल में रह रही थी। उसके पिता संतोष कुमार तिवारी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और उनका परिवार हरदोई के सदर कोतवाली में रहता है। उनकी पोस्टिंग कन्नौज में हुई है।

lucknow

Sep 21 2023, 10:15

*फीस जमा करने के नाम पर पौने दो लाख की ठगी, कराया वापस*

लखनऊ । साइबर क्राइम सेल द्वारा शिकायतकर्ता से आॅनलाइन कालेज की फीस जमा कराने के नाम पर ठगे गये धनराशि में से 1,00,000 रुपये को वापस कराये गये ।साइबर क्राइम सेल प्रभारी सतीश चंद्र साहु ने बताया कि शिकायतकर्ता दीपक कुमार बनर्जी के द्वारा अवगत कराया गया कि आनलाइन कालेज की फीस जमा करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नम्बर सर्च करके काल करने पर कालेज फीस जमा कराने के नाम पर झांसा देकर शिकायतकर्ता के लगभग 1,75,000 रुपये की ठगी कर ली गयी थी।

मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए प्रार्थनापत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक व कम्पनियों से सम्पर्क कर संदिग्ध खातों को फ्रीज करा कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई कराते हुये देवाशीष मजूमदार से साइबर ठगों के द्वारा ठगी गयी कुल धनराशि में से रुपये 1,00,000 रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराये गये है। उन्होंने कहा कि सर्च इन्जन से आॅनलाइन मोबाइल नंबर सर्च करते समय सावधानी बरतें तथा प्रमाणित वेबसाइट पर जाकर ही आॅनलाइन पेमेंट करे।

lucknow

Sep 21 2023, 10:15

*दीवार कूदकर घर में घुसे बदमाश, बंधक बनाकर की लूटपाट ,जमीन के अंदर से गड़े जेवरात को खोदकर ले गए बदमाश*

लखनऊ । राजधानी मेें एक बार फिर से रात के समय चोर व बदमाश सक्रिय हो गए है। यही वजह है कि थाना नगराम क्षेत्र में तीन बदमाशों ने एक घर में घुस गए और जाग होने पर परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट करने के बाद बक्शे व जमीन में गड़े सोने व चांदी के जेवरात तथा नकदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद परिजन जब उनके चुंगल से छूटे तो शोर मचाया। इस पर बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण जमा हो गए और पुलिस को सूचना देने के बाद रात में ही लाठी-डंडे लेकर बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी लेकिन कहीं उनका पता नहीं चल पाया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

घटना नगराम थाना क्षेत्र के बहरौली गांव की है। जहां केदारनाथ के घर में दाखिल हुए बदमाशों ने घर में मौजूद सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। बदमाश नगदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए।पीड़ित केदारनाथ ने बताया कि पत्नी मायके गई हुई है। वह और उनका बेटा बरामदे में सो रहा था, तभी तीन लोग आए और उन्हें बंधक बनाकर कमरे में कैद कर दिया। केदारनाथ से घर में रखी नगदी और जेवरात के बारे में पूछा। केदारनाथ ने बदमाशों को गुमराह करने की कोशिश की तो उनके सिर पर चाकू की बट से मारा, फिर बेटे को मारने की धमकी दी।

बदमाशों की धमकियों से डर कर पीड़ित केदारनाथ ने अपने घर में रखी नगदी और जेवरात के बारे में बता दिया। कुछ सामान घर के अंदर बक्से में बंद था और कुछ जेवरात घर के अंदर जमीन में गाड़े हुए थे। जिन्हे खोद कर बदमाश अपने साथ ले गए। डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र नगराम के मजरा हयातनगर से वादी केदारनाथ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि रात करीब 12 बजे तीन अज्ञात चोर दीवार फांदकर उनके घर में घुसे और कमरे के बक्से को टटोलने लगे। घर में आवाज होने पर वह जाग गए और चोरों के पास पहुंचे तो उन्हें पकड़कर एक कमरे में बाहर से बंद कर दिया।

इसके बाद बक्से में रखे पायल, बिछिया, पाजेब समेत नगद छह हजार रुपये समेट लिया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। इसके बाद इन्होंने शोर मचाकर घर के बाहर सो रहे बेटे को जगाया । बेटे ने आकर दरवाजा खोला तो सारी बात बताई फिर पड़ोसियों को सूचित किया। उनके द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर मुआवयना किया गया। वादी केदारनाथ द्वारा जो भी लिखित तहरीर थाना नगराम को दी गई उसके अनुसार संसुगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना का सफल अनावरण के लिए उनके द्वारा तीन टीमों को गठन किया गया है। घटना का जल्द से जल्द अनावरण किया जाएगा।

रात्रि में चोरों ने घर में घुसकर जेवरात व नकदी किया साफ

राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र में रात्रि के समय चोरों ने एक घर में घुसकर नकदी व जेवर साफ कर दिया। पीड़ित मनोज कुमार पुत्र स्व. घून प्रसाद निवासी सेक्टर-5 वृन्दावन योजनाने थाना पीजीआई पर सूचना दिया कि वादी पीजीआई संस्थान में कार्यरत है। बीती की रात्रि वादी के घर में घुसकर वादी के घर से सोने चांदी के जेवरात, नगदी 5000 रुपये और सीसी कैमरे की डीवीआर तथा वादी के पड़ोसी रमाशंकर तिवारी निवासी सेक्टर-5 वृन्दावन योजना के घर भी नगदी 7000 रुपये व ओप्पो मोबाइल फोन को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना पीजीआई पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।