पितृपक्ष मेला महासंगम 2023: तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए DM ने IVRS, मोबाइल ऐप तथा वेबसाइट का किया गया लोकार्पण
गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 के अवसर पर तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु IVRS जिसका नम्बर 9266628168, मोबाइल ऐप PINDDDAAN GAYA तथा वेबसाइट www.pinddaangaya.bihar.gov.in का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पहले की तुलना में वर्तमान वर्षों में तीर्थ यात्रियों की सुविधा को सरल बनाने हेतु बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन हमेशा तत्पर रहा है। विभिन्न जानकारियां / शिकायतों अथवा यात्रियों को मदद हेतु जिला प्रशासन द्वारा अनेकों कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिंडदान ऐप एवं वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा आईवीआरएस का लोकार्पण किया गया है। इसमें घर बैठे बैठे देश-विदेश के कोने-कोने के तीर्थयात्री अपनी जरूरत के अनुसार पूरी जानकारी ले सकते हैं, जो भी तीर्थयात्री, गया आने के पहले तैयारियां के संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि तीर्थ यात्रियों की जो भी समस्याएं अथवा परेशानी हो वह कम से कम हो, इसके लिए लगातार कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा हेतु होटल, वाहनों की व्यवस्था, पंडा जी का सूची, परिवहन व्यवस्था पर्यटक स्थलों का सूची इत्यादि का पूरी जानकारी वेबसाइट, ऐप तथा आईवीआरएस पर उपलब्ध है।
आईवीआरएस के तहत सीधे तौर पर कॉल फ्लो स्थापित कराने की व्यवस्था रखी गई है, जिसके माध्यम से एक के बाद एक नंबर डाइवर्ट होते रहेगा और सीधे-सीधे संबंधित पदाधिकारियों से सीधा संवाद करते हुए अपनी शिकायतों का समाधान करवा सकते हैं। इसका डैशबोर्ड के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए प्रशिक्षण भी सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया जा चुका है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में हंटिंग लाइन की भी व्यवस्था रखी गई है, जिसमें लोग अपने कॉल करके अपनी समस्या तथा जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। कंट्रोल रूम का नंबर 0631-2222500/ 501/502/503/ 505 है।
आई हेल्प यू डेस्क भी मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थापित कराया जा रहा है। मे आई हेल्प यू जैकेट पहनकर वालंटियर भी मेला क्षेत्र में क्रियाशील रहेंगे, जो विभिन्न तीर्थ यात्रियों को मदद करेंगे। इस वर्ष 9 अलग अलग भाषा मे रेडियो जिंगल भी बनाया गया है, जहाँ यात्री अपने भाषा मे जानकारियां ले सकेंगे।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार, उप विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन, नगर आयुक्त गया नगर निगम, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता ज़िला लोक शिकायत, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, वेबसाइट डिज़ाइनर मोदासिर अहमद सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
गया से मनीष कुमार
Sep 21 2023, 19:05