जर्जर हो चुके टीकर पुल की हो जल्द मरम्मत : अजय साहू

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : सिल्ली-रांगामाटी पथ अंतर्गत जर्जर हालत में पहुंच चुके टीकर पुल की ग्रामीणों ने मरम्मती की मांग की है। विदित हो कि इस मार्ग से होकर रोजाना हजारों की तादाद में भारी वाहन गुजरते हैं।

इस संदर्भ में गुरुवार को युवा कांग्रेस नेता सह स्थानीय समाजसेवी अजय कुमार साहू के एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को बताया कि टाटा-रांची उच्च पथ से रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग आदि जाने के लिए यह मार्ग सीधा और शॉर्ट कट है।यही वजह है कि सिल्ली-रांगामाटी पथ पर रोजाना हजारों की तादाद में भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है। किंतु इस मार्ग में करकरी नदी पर बना टीकर पुल पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है।

लगातार बारिश की वजह से नदी का जलस्तर भी उफ़ान पर है। ऐसे में यदि यथाशीघ्र इस पुल की मरम्मत नहीं की गई तो किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है।यह पुल न केवल भारी वाहनों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि एक बड़ी आबादी के लिए जीवनरेखा का काम करती है। श्री साहू ने तत्काल इस पुल की मरम्मती की मांग सरकार से की है।

अन्यथा की स्थिति में वाहनों के आवागमन को रोकते हुए बड़े जनांदोलन की चेतावनी भी दी है।

किरिटि दास ने निजी स्तर से बालु गिट्टी सीमेंट से भरा सड़क पर बना गड्ढा

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : सिल्ली रांगामाटी मुख्य सड़क पर मिलन चौक पुलिया के सामने बीच सड़क में लगभग एक फीट गढ्ढा हो गया था। उस गड्ढे को सितु के किरिटि दास ने अपने स्तर से बालु गिट्टी सीमेंट से ढलाई कर भर दिया। इस गड्ढे पर कोई राहगीरों बाइक व साइकिल से गिरकर जख्मी हो गया है।

सड़क पर बने गड्ढे हमेशा मौत को बुलावा दे रहा था। लेकिन न ही मुखिया और न ही जनप्रतिनिधि ध्यान दिया। हर दिन कोई न कोई प्रतिनिधि इस सड़क पर गुजारा करते हैं। मगर किसी का इस पर नजर नहीं आया। सितु का होनहार समाजसेवी युवक किरिटि दास ने अपने स्तर से आज उस गड्ढे को ढलाई करके एक मानवता का परिचय दिया।

तेज़ रफ़्तार की वाहन ने एक यात्री लॉज को मारी ठोकर,कोई हताहत नही, लो

Image 2Image 3Image 4Image 5

चांडिल: टाटा पुरुलिया मार्ग NH 32 पर एक तेज़ रफ्तार की वाहन पहाड़ी लॉज में ठोकर मार दी जिसके कारण वह लॉज क्षतिग्रस्त हो गया।

इस होटल में पर्यटक ठहरते हैं लेकिना इस घटना के बाद सभी दहशत में है। इस घटना में कोई जान की क्षति नही हुई है।

चाइबासा: घाघरा स्टेशन के पास आंदोलनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव, डीएसपी-बीडीओ घायल, पुलिस ने भांजी लाठी

चाईबासा : कुड़मी को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर 20 सितम्बर को घाघरा स्टेशन पर रेल चक्का जाम के दौरान पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच झड़प हो गई. इसमें किरीबुरू के एसडीपीओ सह मनोहरपुर के प्रभारी एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, बीडीओ हरि उरांव, आरपीएफ एवं पुलिस के कई जवानों के साथ-साथ कई आंदोलनकारी भी घायल हुए हैं। घायल एसडीपीओ, बीडीओ व अन्य जवानों का मनोहरपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात हजारों आंदोलनकारी आदिवासी कुड़मी समाज के जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर महतो के नेतृत्व में घाघरा रेलवे स्टेशन के समीप अप एवं डाउन रेल लाइन पर बैठकर रेलवे परिचालन को ठप किये हुए थे. रात्रि लगभग 9 बजे के बाद जब पुलिस-प्रशासन व आरपीएफ आंदोलनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाने की कोशिश करने लगे तभी उनकी आंदोलनकारियों के साथ झड़प हो गई।

इस दौरान आंदोलनकारियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, बीडीओ हरि उरांव व अन्य जवान घायल हो गए. बाद में पुलिस को भी लाठीचार्ज करना पड़ा।

पुलिस ने बल प्रयोग कर आंदोलनकारियों को हटाया

हालांकि बॉडी प्रोटेक्टर के जरिये कई जवान पत्थरों से अपने आप को बचाने में सफल रहे। घायल एसडीपीओ को मनोहरपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया। बीडीओ हरि उरांव के हाथ में फ्रैक्चर होने की खबर है। कुछ आंदोलनकारियों को भी चोटें आयी हैं।

बताया जा रहा है कि एक आंदोलनकारी का सिर भी फटा है। यह आंदोलनकारियों द्वारा फेंके गए पत्थर या पुलिस की लाठी से फटा है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने रात में ही आंदोलनकारियों को घाघरा स्टेशन से खदेड़ दिया है।

रात में आंसू गैस के गोले भी छोड़े।

इधर रात में ही घाघरा हॉल्ट में डटे प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्थरबाजी करने के बाद उन्हें वहां से हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक खाली कर दूसरी ओर चले गए। इस दौरान मनोहरपुर बीडीओ, एसडीपीओ समेत दर्जन भर जवान घायल हो गए थे। वहीं रात होने के कारण आंदोलन कर रहे लोगों में कितने लोगों को चोटें आईं हैं, इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है. समाचार लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है ।

फिलहाल स्थिति सामान्य है. आंदोलनकारियों को खदेड़ने के बाद आधी रात से ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है। आंदोलनकारियों के रेलवे ट्रैक पर बैठने की वजह से कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया था तो कई ट्रेनों को विलंब से चलाया गया ।

सरायकेला-उप विकास आयुक्त के अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्न


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई के अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। 

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का बिंदुवार समीक्षा करते हुए लंबित योजना प्रगति लाने, योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने तथा शत प्रतिशत सुयोग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।

मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं का प्रखंडवार समीक्षा कर उप विकास आयुक्त ने बिरसा हरित ग्राम योजना के प्रथम एवं द्वितीय चरण अंतर्गत पिट फीडिंग एवं फलदार वृक्षारोपण कार्य में प्रगति लाने, प्रत्येक पंचायत में 5 से अधिक योजनाएं संचालित कर मानव दिवस सृजन में वृद्धि लाने तथा ग्राम सभा के माध्यम से ही विभिन्न योजनाओं के चयन करने के निदेश दिए। 

वही आवास प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने "अब ना रहे कोई आवास अधूरा-चलो करें आवाज पूरा" अभियान के तहत कार्य योजना निर्धारित कर अधिक से अधिक लंबित आवास को पूर्ण करने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा कर SHG की संख्या बढ़ाने तथा विभिन्न योजनाओं के तहत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी BPM, सभी BPO एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला:खीरी में सड़क दुघर्टना में मृतक बालक महतो के परिजनों से मिले विधायक, बंधाया ढांढ़स

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ प्रखंड के सोड़ो पंचायत के खीरी निवासी बालक महतो का विगत दिनों जारगोडीह में आदारडीह मिलन चौक में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

पीड़ित परिवार से ईचागढ़ के विधायक सविता महतो घर जाकर मिले और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया एवं सांत्वना दी। विधायक ने परिवार के परिजनों को सुखा राशन एवं आर्थिक सहयोग दिया एवं जल्द ही सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिया। 

मालुम हो 17 सितंबर को बालक महतो का सड़क दुघर्टना में मौत हो गया था। मौके पर केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा, पंचानन पातर,रामबिलास महतो, मृतक के पिता गहन महतो सहित दर्जनों ग्रामीण एवं परिजन उपस्थित थे।

सरायकेला: नीमडीह थाना क्षेत्र में हाथी की आतंक से जन–जीवन परेशान, फसल नष्ट का मुआवजा अभी तक नहीं मिला


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :जिला के निमडीह थाना क्षेत्र के तिल्ला

पंचायत के कुशपुतुल गांव एवम गुंडा पंचायत गांव सीमा के साथ दर्जनों गांव में हाथी के आतंक से जनजीवन परेशान रहने लगा है।

सूर्य ढलते ही हाथी का झुंड जंगल छोड़कर गांव में प्रवेश करके उत्पात मचाने लगता है। घरेलू सामग्री ,अनाज , धान के साथ खड़ी फसलों को अपना निवाला बना लेते है। पांच बर्ष से इन पंचायत के गरीब किसानो की हाथी की झुंड द्वारा क्षत्रि पूर्ति का मुआवजा की राशि बन विभाग द्वारा अबतक नही मिला ।

चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी कार्यालय को ग्रामीणों द्वारा हाथी की आतंक और क्षत्रि पूर्ति की मुआवजा की राशि के लिए कार्यालय को घेराव किया था । रेंजर द्वारा आश्वासन के बाद भी नहीं मिला मुआवजा की राशि ।दूसरी ओर हाथी की आतंक जारी रहा ।

दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी की हाथी की झुंड सेंचुरी छोड़कर भोजन की तलाश में चांडिल वन क्षेत्र के अधीन नीमडीह थाना के गुंडा और तिल्ला जंगल में तीन ग्रुप में हाथी की झुंड बांटे हुए हे।एक झुंड 15 दूसरी झुंड में 4 ओर एकेले में एक ट्रास्कर विशाल हाथी घूम रहा हे । प्रत्येक दिन हाथी की झुंड शाम होते ही ।कुशपुतूल ओर सीमा गांव में जंगल से नीचे उतरकर गरीब किसान द्वारा जंगल की तराई में धान की रोपनी करके धान की खेती किए ।भूखा जंगली हाथी की झुंड खेत में घुसकर दूध भरी खड़ी धान को नोचकर और पैर तले रोध डालते हे।जिसे किसान की धान की फसल हाथी से बचाना मुस्किल हो गया घर लाना दूर की बाते है।

कुशपुतूल गांव यूपीएस स्कूल के बच्चे ने कहा हमने देखा।गांव में जब जंगल से उतरकर जंगली हाथी हमारे खेत खलियान और घर में घुसकर फसल और रखे अनाज को अपना निवाला बनाते हे। हमने करीब से देखा हाथी डर के साथ।हाथी देखा मजा ही कुछ ही है।हमारे फसल धान ,मकाई, लावकी, बैगन,टमाटर आदि फसल को खा जाते है। 

चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी को कोई बार सूचना दिया गया ।एक महीना से हाथी का झुंड इस जंगल में डेरा डाला हुआ ।वन एवम पर्यावरण विभाग द्वारा ना जंगली हाथी से कोई सुरक्षा उपकरण आज तक हमलोग को नही दिया गया। न एलिफेंड ड्राईव टीम बुलाकर झुंड को दलमा सेंचुरी की भगाने की कार्य किया । न हम ग्रामीणों की बीच प्रशिक्षण दिया गया ।जो ग्रामीणों हाथी की झुंड से सुरक्षा कर पाए। शाम पांच बजते ही और सुबह चार बजे हाथी की झुंड खेत बाड़ी आदि जगह पर प्रवेश जाते हे ओर उत्पात मचाने लगते ।ग्रामीण साम होते ही घर में घुस जाते हे।ओर सुबह सूर्य उठने के प्रश्चात् घर से निकलता हे।कोई लोग। आज सुबह एक दैनिक भोगी मजदूर सुबह चार बजे घर से काम करने के निकला तो देखा।

हाथी की झुंड गांव के सामने धान की खेती हेलकर खड़ी फसल के रोध रहा हे। डर के कारण बापस घर में घुस गया ।कोई ग्रामीण सुबह घर से बाहर सोच करने के लिए डराता है।ना जाने कब हाथी की झुंड मौत बनकर चौखट के सामने खड़े हो।जिसका डर जनजीवन बना रहा ।इस क्षेत्र में बारों महीना हाथियों की झुंड भ्रमण करते हे।इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी पूछे जाने पर मौन बना लिया ।

सरायकेला :पुलिस ने किया लाठी चार्ज तो आंदोलनकारियों ने चलाया पत्थर

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला: तीन सूत्री मांगों को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा आहूत रेल टेका – डहर छेंका आंदोलन के दौरान बुधवार को नीमडीह स्टेशन के समीप भगदड़ मच गई. पुलिस आंदोलनकारियों को रेलवे ट्रैक पर जाने नहीं दे रही थी. 

दूसरी ओर आंदोलनकारी ट्रैक पर जाने के लिए अड़ गए. वे पुलिस का घेरा तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. आंदोलनकारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इससे वहां भगदड़ मच गई. पुलिस की लाठी चार्ज करने के विरोध में आंदोलनकारियों ने भी पथराव शुरू कर दिया. 

इससे दोनों ओर से लोग घायल हो गए. घायलों काे इलाज के लिए रघुनाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह भेज दिया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है और रघुनाथपुर-सामानपुर सड़क पर नीमडीह स्टेशन के दोनों छोर पर आंदोलनकारी काफी संख्या में जमे हुए हैं। 

नीमडीह के ग्राम प्रधान व एक इंस्पेक्टर घायल

लाठी चार्ज की घटना में नीमडीह के ग्राम प्रधान श्यामल महतो के पैर पर चोट लगी है। लहूलुहान होने के बाद भी श्यामल महतो अपना इलाज कराने के बाद आंदोलन में डटे हुए हैं. 

वहीं दूसरी ओर पत्थरबाजी की घटना में आरपीएफ के एक इंस्पेक्टर को पेट में चोट लगी है. लाठी चार्ज और पत्थरबाजी होने के कुछ देर पहले ही चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह आंदोलन स्थल पर पहुंचे थे.

 वहीं लाठी चार्ज होने की सूचना मिलते ही चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए आंदोलनकारियों को बताया कि पूरे क्षेत्र में घारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. फिलहाल आंदोलनकारी पीछे हटकर एकत्रित हुए हैं।

कुड़मी आंदोलनकारी के सेकडो लोग दक्षिण पूर्वी रेलवे के  तिल्ला रेलवे गेट के पास ट्रैक जाकर जाम कर दिया ।

नीमडीह स्टेशन के आसपास 144 लागू था। पत्थरबाजी ओर लाठी चार्ज के बाद यह कदम उठाया गया । कुडमी 

आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर जमे रहे ।

सरायकेला : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति कूकडू प्रखंड द्वारा कुकड़ू पंचायत भवन में हुआ प्रखंड स्तरीय बैठक

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति कुकड़ू पंचायत भवन में स्मृति रंजन सिंह के अध्यक्षता तथा संजय कुमार महतो के संचालन में बैठकी किया गया। इस बैठक में सर्व सहमति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

1. सभी पंचायत में जन जागरण का योजना बनाया गया। 

2. युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का योजना बनाया गया।

3.वार्ड ,ग्राम ,पंचायत स्तरीय कार्यकारी समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया।

4. प्रखंड के ज्वलंत मुद्दों पर कार्य करने हेतु प्रखंड स्तरीय कार्यकारी समिति का गठन किया गया।

 जिसमें सुधीर महतो रुपरु सचिव ,मनोरंजन महतो छोटा लापांग महासचिव, जितेंद्र नाथ महतो कुमारी अध्यक्ष ,सामंत महतो लेटेमदा उपाध्यक्ष ,सिमंत कुमार महतो दयापुर कोषाध्यक्ष, कुश चंद्र महतो बांदावीर प्रबंधक, दीपक कुमार महतो सपारूम ऊप प्रबंधक, जगन्नाथ महतो कारागामा कोषपाल, संजय महतो बेरासी-सिरूम संयोजक,संजय कुमार महतो बड़ा लपांग सहसंयोजक ,मलखान महतो काररगामा व्यवस्थापक प्रभारी, काशीनाथ महतो बांदावीर मीडिया प्रभारी ,श्याम नाथ महतो हेंसालोंग संगठन प्रभारी, महादेव महतो बांदावीर निगरानी अध्यक्ष, काशीनाथ महतो दारुदा एवं शत्रुघ्न महतो सीसी निगरानी सचिव ,काशीनाथ महतो सीरूम रक्षादल अध्यक्ष, अमित महतो काररगामा रक्षा दल सचिव नियुक्ति किया गया। 

कार्यकारी कमेटी निर्माण करने के बाद सर्व सहमति से यह तय किया गया कि यह कमेटी एक अस्थाई कमेटी है इसका निर्माण सिर्फ काम करने के लिए बनाया गया है। कभी भी प्रखंड स्तरीय बैठक करने के बाद कमेटी में फेरबदल किया जा सकता है। 

सभी ने निजी स्वार्थ छोड़कर झारखंड नव निर्माण के लिए टाइगर जयराम महतो को मुख्यमंत्री बनाने तथा ईचागढ विधानसभा में चल रहे हैं JBKSS के नाम पर किसी भी तरह का गुटबाजी, एकल लड़ाई ,निजी स्वार्थ एवं भ्रमित सोशल मीडिया में हिस्सा नहीं लेने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर प्रखंड के सभी नौ पंचायत के कई सारे सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

सरायकेला: नीमड़ीह स्टेशन में चक्का जाम को लेकर जुट रहे कुर्मी समाज के लोग, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से बुधवार से दक्षिण पूर्वी के आद्रा प्रमांडल के अधीन नीमडीह रेलवे स्टेशन में घोषित अनिश्चितकालीन रेल टेका व डहर छेंका आंदोलन को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन दोनों हाई अलर्ट में है।स्टेशन परिसर समेत आसपास के पूरे क्षेत्र को आधी रात के बाद से ही पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 

आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार को ही स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है। रघुनाथपुर मोड़ से ही पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करने के मूड में है। 

बता दूं कि आदिवासी कुड़मी समाज ने कुड़मी को आदिवासी (एसटी) सूची में सूचीबद्ध करने समेत दो अन्य मांगों के समर्थन में नीमडीह रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन रेल टेका-डहर छेंका आंदोलन करने की घोषणा की है।

आदिवासी कुड़मी समाज के आह्वान पर बुधवार की सुबह से ही नीमडीह व आसपास के क्षेत्र में कुड़मी समाज के लोग जुटने लगे हैं।पीला साड़ी व पीला धोती पहने लोग हाथों में झंडा बैनर लेकर आंदोलन स्थल की ओर जा रहे हैं। 

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अलावा यहां पटमदा, बोड़ाम समेत पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिला व पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में कुड़मी समाज के लोगों के जुटने का अनुमान है।आंदोलनकारी इसे आखिरी और आरपार की लडाई बता रहे हैं। वैसे पुलिस-प्रशासन की तैयारी भी पुख्ता है। 

निमडीह पुलिस वल द्वारा तीन लोगो गिरेप्तार भी किया गया ।नीमड़ीह में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव बचाव में पुलिस ने की लाठी चार्ज मचा भगदड़ रेलवे ट्रैक पर जाना चाहते थे प्रदर्शनकारी ।