पितृपक्ष मेला महासंगम 2023: तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए DM ने IVRS, मोबाइल ऐप तथा वेबसाइट का किया गया लोकार्पण

गया। जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा पितृपक्ष मेला महासंगम 2023 के अवसर पर तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु IVRS जिसका नम्बर 9266628168, मोबाइल ऐप PINDDDAAN GAYA तथा वेबसाइट www.pinddaangaya.bihar.gov.in का लोकार्पण किया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पहले की तुलना में वर्तमान वर्षों में तीर्थ यात्रियों की सुविधा को सरल बनाने हेतु बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन हमेशा तत्पर रहा है। विभिन्न जानकारियां / शिकायतों अथवा यात्रियों को मदद हेतु जिला प्रशासन द्वारा अनेकों कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिंडदान ऐप एवं वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा आईवीआरएस का लोकार्पण किया गया है। इसमें घर बैठे बैठे देश-विदेश के कोने-कोने के तीर्थयात्री अपनी जरूरत के अनुसार पूरी जानकारी ले सकते हैं, जो भी तीर्थयात्री, गया आने के पहले तैयारियां के संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

उन्होंने यह भी कहा कि तीर्थ यात्रियों की जो भी समस्याएं अथवा परेशानी हो वह कम से कम हो, इसके लिए लगातार कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा हेतु होटल, वाहनों की व्यवस्था, पंडा जी का सूची, परिवहन व्यवस्था पर्यटक स्थलों का सूची इत्यादि का पूरी जानकारी वेबसाइट, ऐप तथा आईवीआरएस पर उपलब्ध है। 

आईवीआरएस के तहत सीधे तौर पर कॉल फ्लो स्थापित कराने की व्यवस्था रखी गई है, जिसके माध्यम से एक के बाद एक नंबर डाइवर्ट होते रहेगा और सीधे-सीधे संबंधित पदाधिकारियों से सीधा संवाद करते हुए अपनी शिकायतों का समाधान करवा सकते हैं। इसका डैशबोर्ड के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए प्रशिक्षण भी सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया जा चुका है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में हंटिंग लाइन की भी व्यवस्था रखी गई है, जिसमें लोग अपने कॉल करके अपनी समस्या तथा जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। कंट्रोल रूम का नंबर 0631-2222500/ 501/502/503/ 505 है।

आई हेल्प यू डेस्क भी मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थापित कराया जा रहा है। मे आई हेल्प यू जैकेट पहनकर वालंटियर भी मेला क्षेत्र में क्रियाशील रहेंगे, जो विभिन्न तीर्थ यात्रियों को मदद करेंगे। इस वर्ष 9 अलग अलग भाषा मे रेडियो जिंगल भी बनाया गया है, जहाँ यात्री अपने भाषा मे जानकारियां ले सकेंगे। 

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार, उप विकास आयुक्त श्री विनोद दुहन, नगर आयुक्त गया नगर निगम, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता ज़िला लोक शिकायत, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, वेबसाइट डिज़ाइनर मोदासिर अहमद सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

*जीबीएम कॉलेज में हिन्दी पखवाड़ा के तहत हिन्दीदिवस समारोह का हुआ आयोजन, हिन्दी भाषा का वैश्विक स्वरूप विषय पर हुई चर्चा

गया - शहर के सिविल लाइन थाना के समीप स्थित जीबीएम कॉलेज में हिन्दी पखवाड़ा के तहत हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो डॉ. जावैद अशरफ़, हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ प्यारे माँझी, मीडिया प्रभारी डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, हिन्दी विभाग के डॉ सुनीता कुमारी, कार्यक्रम संचालिका छात्रा अन्या एवं निधि प्रिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। 

तत्पश्चात छात्रा चाँदनी बसोया ने "मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम। स्वागतम्, स्वागतम्, स्वागतम्, स्वागतम्" स्वागत गीत की मंत्रमुग्ध कर डालने वाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम समन्वयक हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ प्यारे माँझी ने "हिन्दी भाषा का वैश्विक स्वरूप" विषय पर अपने सारगर्भित विचार रखे। 

कहा कि आज हिन्दी विश्व के सवा सौ से अधिक देशों में औपचारिक रूप से बोली, पढ़ी और लिखी जा रही है और इसका भविष्य अत्यंत उज्ज्वल है। डॉ सुनीता कुमारी ने हिन्दी को भारतीयों के हृदय की भाषा बतलाया। 

हिन्दी की महत्ता को मुखरित करती अपनी स्वरचित कविता का पाठ करते हुए अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने कहा कि "हिन्दी को कम कभी न आँकें, यह अद्भुत है, अनुपम है। सरल, सरस, त्रिकालदर्शी, संस्कृतियों का शुभ संगम है। अंग्रेजी भी सीखें, किंतु न जायें अपनी हिन्दी भूल। भारतेन्दु ने कहा, मिटाती निज भाषा ही हिय के शूल।।" 

कार्यक्रम में छात्रा रिशु, रानी, जाह्नवी, सुमन भारती, मैना कुमारी, सरिता कुमारी, मुस्कान सिन्हा, सुधा गुप्ता ने सुभद्रा कुमारी चौहान, हरिवंश राय बच्चन, रामधारी सिंह दिनकर, मैथिली शरण गुप्त, जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, महादेवी वर्मा, सुमित्रा नंदन पंत आदि प्रसिद्ध हिन्दी कवियों की रचनाओं का सस्वर पाठ किया। तान्या, लवली, रियाश्री एवं स्तुति ने दुष्यंत कुमार की प्रसिद्ध ग़जलों को गाया।

चाँदनी बसोया के हिन्दी भाषा को समर्पित लोकगीत को सबकी सराहना मिली। छात्रा शैली, दीपशिखा, आशु एवं सविता ने भी हिन्दी की महत्ता को दर्शाता हुआ नृत्य प्रस्तुत किया। छात्रा अन्या एवं निधि प्रिया के खूबसूरत संचालन ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ ने कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी छात्राओं व प्रोफेसर्स की हिन्दी भाषा के महत्व पर आधारित प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए हरिवंश राय बच्चन की मधुशाला से उद्धृत प्रसिद्ध पंक्तियाँ "दर्द नशा है इस मदिरा का, विगत स्मृतियाँ साकी हैं। पीड़ा में आनंद जिसे हो, आए मेरी मधुशाला" गायीं। प्रधानाचार्य ने कहा कि हिन्दी दिवस मनाना तभी सार्थक होगा, जब छात्राएँ हिन्दी की कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

उन्होंने हिन्दी दिवस के मद्देनज़र आयोजित इस सरस और सुंदर कार्यक्रम के आयोजन हेतु डॉ माँझी सहित पूरे हिन्दी विभाग को हार्दिक बधाइयाँ दीं। प्रधानाचार्य प्रो अशरफ़ ने हिन्दी विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित कहानी पाठ प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिया। 

हिन्दी दिवस समारोह में डॉ प्रियंका कुमारी, प्रीति शेखर, रुखसाना परवीन सहित श्रेया, हर्षिता, श्रुति आदि सौ से अधिक छात्राओं की उपस्थिति रही।

गया से मनीष कुमार

25 सितम्बर से 09 नवंबर तक विभिन्न प्रखण्डों के चिन्ह्ति स्थलों पर डीएम करेंगे जनसंवाद

गया - सरकार के निर्देश के आलोक में सरकार द्वारा आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं, समाज सुधार के कार्यक्रमों के साथ-साथ लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी आमजनों को सुलभ कराने, उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप और अधिक विस्तृत करने के संबंध में जनमानस के सुझावों को प्राप्त करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी, गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा 25 सितम्बर से 09 नवंबर 2023 तक गया जिला के विभिन्न प्रखण्डों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 

     

उन्होंने कहा कि उक्त बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभागीय योजनाओं से संबंधित फ्लेक्स लगायेंगे एवं विभागीय सामग्री को मुद्रित कराकर वितरित करना सुनिश्चित करेंगे एवं स्वंय भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।

  

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनुमण्डल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों के स्तर से भी जनसंवाद बैठकों के आयोजन की रूपरेखा एवं तत्संबंधी रोस्टर तैयार किया जा रहा है। 

  

उन्होंने सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत सभी संबंधित से जनसंवाद बैठक का रोस्टर के अनुसार सभी व्यवस्था सुनिश्चित करवाएंगे। जनसंवाद बैठक की कार्रवाई का अनुश्रवण जिला स्तर पर ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। अनुमण्डल स्तर पर जनसंवाद बैठक की कार्रवाई का अनुश्रवण अनुमण्डल पदाधिकारी एवं प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करेंगे। 

  

सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनसंवाद बैठक की सूचना पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं आम जनता को अपने स्तर से देना सुनिश्चित करेंगे एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। 

   

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने प्रखंड में संचालित विभिन्न जन सरोकारों से जुड़ी योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समय-समय पर प्रखंड समन्वयं समिति की बैठक हर हाल में करें। उन्होंने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों की सुझाव/ शिकायतें /समस्याओं को हर हाल में सुने। सभी आरटीपीएस काउंटर को दुरुस्त रखें आरटीपीएस काउंटर में प्राप्त आवेदन को संधारित रखने की व्यवस्था को भी दुरुस्त रखें।

    

बैठक में जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय सभी तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

पितृपक्ष मेला क्षेत्र का मेयर, पूर्व डिप्टी मेयर समेत आधे से ज्यादा पार्षदों ने लिया जायजा, कहा- अतिथि देवौ भव: के तर्ज पिंडदानियों का होगा स्वा

गया। विश्वप्रसिद्व राजकीय पितृपक्ष मेला की तैयारियों का जिला प्रशासन से लेकर नगर सरकार तक सिर्फ एक ही उद्देश्य को लेकर दिन-रात एक करने में जुटे है कि पिंडदानियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसी क्रम में बुधवार की शाम पितृपक्ष मेला क्षेत्र का मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान एवं पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव सहित निगम के आधे से ज्यादा पार्षदों ने मेला क्षेत्र में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। 

मेयर और पूर्व डिप्टी मेयर व पार्षदों ने सबसे पहले सीताकुंड के व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहीं संबंधित अधिकारियों को कई व्यवस्थाओं से जुड़ी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद विष्णुपद के देवघाट बने पंडाल, प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई का जायजा लिया। उस दौरान उन्होंने सफाईकर्मी घाट व पूरे मेला क्षेत्र का चकाचक रखे। इसके अलावा देवघाट पर बने शौचालयों की बेहतर एवं नियमित साफ-सफाई का निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही उन्होंने सूर्यकुंड तालाब सहित कई स्थलों का भी निरीक्षण कर कई जरूरी निर्देश दिए गए।

मौके पर मेयर गणेश पासवान ने कहा कि गया नगर निगम इस बार पिछले साल से और बेहतर और ऐतिहासिक तैयारियों में जुटा हुआ है। यही कारण है कि लगातार निरीक्षण व बैठक सभी व्यवस्थाओं पर काम तेजी गति में की जा रही है। सिर्फ एक ही उद्देश्य है कि तीर्थयात्री यहां से लौटे तो अच्छी संदेश लेकर लौटे।

वहीं पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पितृपक्ष मेला 28 सितंबर से शुरू होना है, जिसको लेकर महीने पूर्व से निगम हर पिंडदानियों की सुविधा देने के लिए गंभीर और कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य से धार्मिक नगरी गयाजी में तीर्थयात्रियों का स्वागत अतिथि देवो भव के तर्ज पर की जाएगी। ताकि विश्व स्तर पर गयाजी की नाम और पहचान स्थापित हो। 

उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के माध्यम से साफ सफाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा विष्णुपद मंदिर परिसर में दो हाई मास्क लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जो कि मेला से पूर्व उद्घाटन हो जाएंगे। साथ ही सीता कुंड में 800 मीटर तक स्ट्रीट लाइट लग गए है। तिरंगा लाइट में मेले के शुभारंभ से पहले शुरू हो जाऍंगे। वहां भी हाईमास्क की रोशनी से पूरा क्षेत्र जगमग करेगा। इसके अलावा सेल्फी पॉइंट, पनसाला, शिविर, तोरण द्वार और तीन एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे।

मौके पर पार्षद शीला देवी, चंचला देवी, ममता किरण, अमृता सिंह, सोनी देवी, सुरेन्द्र कुमार यादव, अबरार अहमद उर्फ भोला मियां, चुन्नू खां, विनोद यादव, ईरम कहकसाँ, रणधीर कुमार गौतम, दीपक चंद्रवंशी, डिम्पल कुमार, कलाम, अशोक कुमार, सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, विनोद प्रसाद आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

आमस में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक, बीडीओ और सीओ रहे शामिल

गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी के आदेश पर आमस में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक प्रखंड स्थित सभागार भवन में की गई। बैठक में बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य सीओ मृत्युंजय कुमार पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार भगत और प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी शामिल हुए। 

सभी विभागों के द्वारा अंतर विभागीय योजना संचालन में आ रही कठिनाइयों से समन्वय समिति को अवगत कराया गया और सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी से इस संबंध में समन्वय कर कार्य निष्पादन की अपील की गई। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से बुलाए जाने का निर्देश प्राप्त है। बैठक की कार्रवाई को बैठक की समाप्ति के 24 घंटे के अंदर जिलाधिकारी को भेजते हुए मन्त्रिमण्डल सचिवालय विभाग के राज्य पोर्टल पर भी अपलोड किया जाना है। 

इस समन्वय समिति का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी के बीच समन्वय स्थापित करना है तथा सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुझाव निर्देश निर्गत करना है। किसी विभाग के कार्य में त्रुटि लापरवाही या विसंगति की स्थिति में जानकारी प्राप्त होने पर जिलाधिकारी को अग्रेतर कार्यवाही हेतु अनुशंसा करना भी इस समन्वय समिति का दायित्व होगा।

इस समिति में प्रखंड स्तर पर संचालित सभी विभागों के विकास कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण किया जाएगा और सभी विभागों के प्रखंड स्तर पर संचालित विकास योजनाओं के लिए समन्वय की भूमिका के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी रहेंगे। समन्वय समिति की बैठक में प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखण्ड सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा अंतर विभागीय योजना संचालन में आ रही कठिनाई से समिति को अवगत कराया गया जिसे सीओ को उपलब्ध है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

मगध विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के 11 छात्रों का बीसीसीएल धनबाद में व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए किया गया चयनित

गया - बिहार के गया में मगध विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के 11 विद्यार्थियों का बीसीसीएल धनबाद में व्यवसायिक प्रशिक्षण में चयनित किया गया। 

11 विद्यार्थियों में एचआर, फाइनेंस, मार्केटिंग और डिपार्टमेंट में चयनित किया गया। यह सभी चयनित गया जिले का रहने वाले है। 

चयनित विद्यार्थी गणेश जी, अंशु, निकिता, आशिक, प्रिय, मोनटी, सुमित आदि को चयनित किया गया है जिसे विभाग के द्वारा बधाई दिया गया है। 

यह सफलता डॉ रवि जमुआर इंचार्ज, डॉ रीसा सिंह सामान्य भैया के प्रयास एवं कुशल नेतृत्व से सफलता मिली है।

गया से मनीष कुमार

वार्ड सदस्यों ने अपनी मांगो के लेकर बीडीओ को सौंपा आवेदन

गया - जिले आमस प्रखंड क्षेत्र के पथरा मोड़ स्थित कर्पूरी भवन में मंगलवार को प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा एक बैठक आयोजित किया गया। वार्ड सदस्य अध्यक्ष राजेश प्रकाश ने कहा की प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों के सर्वसमति से बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा की पंचायत में 2017 के नियमावली के अनुसार वार्ड में विकास करने हेतु अपने वार्ड में विकास करने हेतु विशेष चर्चा किया गया

और बिहार सरकार से मांग करते हुए वार्ड क्रियान्वयक एवं प्रबंधन समिति में सात निश्चित योजना टू के तहत राशि दिया जाए।सहित अन्य मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अवतुल्य कुमार आर्य को सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा विज्ञप्ति सौप गया। 

इस मौके पर राजेश प्रकाश, बाबर अली खां, मनोज चौधरी, रविंद्र कुमार, सहजहा परवेज, विनय सिंह, मुसाफिर मांझी, बसंत कुमार, बीरेंद्र पासवान, छोटे लाल मेहता, अजय पासवान, मुरारी यादव, नंदलाल चौधरी सहित अन्य वार्ड सदस्यगण उपस्थित थें।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार

DM और CITY SP ने विष्णुपद मंदिर एवं देवघाट का किया निरीक्षण, विष्णुपद स्टेज के समीप यत्र-तत्र ठेला को हटवाने का दिया निर्देश

गया - पितृपक्ष मेला के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं नगर पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार द्वारा संयुक्त रूप से विष्णुपद मंदिर एवं देवघाट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विष्णुपद स्टेज के समीप यत्र तत्र ठेला को हटवाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कहा कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला अवधि में अत्यधिक भीड़ होने की पूरी संभावना है। इस दृष्टिकोण से यात्रियों को कतारबद्ध पंक्ति में रखने हेतु अच्छे तरीके से क्यु-सिस्टम का प्लान तैयार करें जिससे यात्रियों को कोई भी असुविधा न हो और भीड़भाड़ की भी स्थिति ना बने। विष्णुपद मंदिर के सीढ़ी के माध्यम से उतर कर देवघाट जाने वाले रास्ते मे पड़ने वाले दुकानों के मालिकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करे कि पब्लिक रास्ता को छोड़कर दुकान को और अपने अंदर में ही खोलें, रास्ते पर दुकान ना खुले एवं ग्राहक को भी रोड पर खड़ा होने ना दें। देवघाट जाने के रास्ते में कुछ निजी मकान मालिक ने रास्ते में ही सीढ़ी बनाकर रास्ता को अवरुद्ध कर रखा है। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मकान मालिक से बात करके अवरुद्ध रास्ता को समतल करवाये। देवघाट द्वार पर ही खराब उबर खाबर सीढ़ी को समतल करवाने का निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि 28 सितंबर को गणेश पूजा का प्रतिमा विसर्जन निर्धारित है तथा उसके दिन पितृपक्ष मेला का उद्घाटन तिथि निर्धारित है। उक्त परिपेक्ष को देखते हुए सभी गणेश पूजा समिति से आग्रह किया है कि 28 सितंबर को हर हाल में दोपहर 12:00 तक प्रतिमाओं का विसर्जन करवा लें। उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमा का विसर्जन हर हाल में रुकमणी तालाब के दक्षिणी ओर में जगह चिन्हित रखी गई है उसी में प्रतिमाओं का विसर्जन करें। इसके अलावा किसी अन्य तालाब में विसर्जन नहीं किया जाएगा। फल्गु नदी गयाजी डैम को स्वच्छ एवं निर्मल रखने में आप सभी प्रशासन का सहयोग करें। पितृपक्ष मेला के अवसर पर तीर्थ यात्रियों को तर्पण हेतु गया जी डैम बिंदु से लेकर के गजाधर घाट तक टेंट पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इस पर जिला पदाधिकारी ने टेंट पंडाल के संवेदक को निर्देश दिया कि हर हाल में 24 सितंबर तक टेंट पंडाल निर्माण का कार्य पूर्ण कर लें।

साथ ही पंडाल की चौड़ाई को प्रॉपर तरीके से रखें ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को छांव में तर्पण कराया जा सके। गयाजी डैम से लेकर शमशान घाट तक कुल 13 सेक्टर में बांटा गया है ताकि घाट पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रॉपर व्यवस्थाओं की निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा 12 वाच टावर भी बनाया जा रहा है। गया जी डैम के सीढ़ी के समीप खाली पड़े कच्चा रास्ता में यात्रियों का मुंडन हेतु मुंडन घाट नाम से फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित करवाया जा रहा है ताकि विभिन्न तीर्थ यात्रियों जिन्हें मुंडन करवाना रहेगा वह यहीं पर आकर के मुंडन कार्य करवाएंगे। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया है कि सभी नाई समाज के लोगों से बैठक कर उन्हें अवगत करवाये की डैम के पास मुंडन हेतु जगह सुरक्षित रखी गई है। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बड़े आकार का अतिरिक्त डस्टबिन मुंडन घाट के समीप लगवाएं ताकि विभिन्न मुंडन कर कर रहे नाई प्रॉपर तरीके से डस्टबिन में यत्र तत्र सामग्री को डालें, नदी में बिल्कुल भी प्रवाहित न करे। 

घाट पर यत्र तत्र कई सारे गुमटी देखी गई, इस पर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी गुमटी को अभिलंब हटवाना सुनिश्चित करवाये। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर नाली का ढक्कन सतह से नीचे देखा गया, जिस पर यात्रियों की सुविधा हेतु नाली का ढक्कन प्रॉपर करवाने का निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में श्मशान घाट के समीप विभिन्न लकड़ी के दुकान रास्ते में रहने पर नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिए की पूर्व में बने पक्के स्ट्रक्चर के दुकान में इन सभी दुकानों को शिफ्ट करवाये ताकि पितृपक्ष मेला के दौरान काफी भीड़ रहती है यात्रियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो सके। सूर्यकुंड के आसपास के गलियों में नाली का चैंबर एवं नाली का ढक्कन टूटे हुए हैं इसे नगर आयुक्त अभिलंब ठीक करवाये। इसके उपरांत उन्होंने निर्देश दिया कि शमशान घाट के समीप लखनपुर गली को समतल करवाये। 

निरीक्षण में नगर आयुक्त नगर निगम गया, उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक, वरीय उप समाहर्ता गण, डीसीएलआर सदर, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित नगर निगम के तमाम अभियंता उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

बिजली विभाग के पदाधिकारी के साथ डीएम ने की बैठक, मेला क्षेत्र में जर्जर एवं लटके हुए तारों को अभिलंब ऊंचा करवाने का दिया निर्देश

गया - पितृपक्ष मेला के अवसर पर मेला क्षेत्र के साथ-साथ सभी अवसान स्थल, वेदी स्थल के समीप बिजली की मुकम्मल व्यवस्था रहे, इसे लेकर जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बिजली विभाग के तमाम पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में जर्जर एवं लटके हुए तारों को अभिलंब ऊंचा करवाये। बिजली खंभे, तार सभी चीजों का अच्छे तरीके से जांच करें।

बिजली पोल में कहीं करंट प्रवाहित ना हो, इसे लेकर पूरी तात्पर्यता से जांच कर ले। जहां तारों का बंचिंग बचा हुआ है उसे तुरंत बंचिंग करवाये। गार्ड वायर भी लगवाए। सभी वेदी स्थल पर तारों का दोबारा जांच करवाले। मेला क्षेत्र में बिजली की समस्या तथा उसकी प्रॉपर निगरानी हेतु अतिरिक्त कर्मियों की प्रतिनिधि मेला क्षेत्र में करवाये। वेदी स्थल, घाट, तालाब, नदी, पिंड स्थल तथा आवासन स्थल पर बिजली की पूरी व्यवस्था रहे, इसे सुनिश्चित करवाये। सभी जगह पर लोड कैपेसिटी का आकलन करवा ले साथ ही निजी धर्मशाला का भी लोड कैपेसिटी जांच करवाये। उन्होंने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र के प्रमुख सड़कों पर जहां तीर्थयात्री का लगातार आवागमन रहता है उन रास्तों में बिजली तार का पूरी अच्छी तरीके से जांच करवाये। 

निर्वाध बिजली सप्लाई रहे तथा पूरी वोल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति रहे यह सुनिश्चित करवाये। पितृपक्ष मेला अवधि में नियमित नियंत्रण कक्ष संचालन रखें। कोई भी घटना होने पर तुरंत रेस्पॉन्ड करें। पंचमहल देवघाट में तार केबलिंग का काम पूर्ण हो गया है। 

अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग ने बताया कि इस वर्ष मेला क्षेत्र के विभिन्न बिजली के खंबो पर डाई इलेक्ट्रिक पेंट करवाया गया है। वोल्टेज सहित निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिये 200kva क्षमता वाले 7 अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, जिसमे कामाख्या मंदिर के समीप, कृष्ण द्वारिका, पंजाब नेशनल बैंक चांद चौरा, संक्रामक अस्पताल, नादरा गंज, डिग्गी मोड एवं कालीबाड़ी है। मेला क्षेत्र के करीब 30 किलोमीटर के परिधि में एवी केबल का कार्य पूर्ण किया गया है। अतिरिक्त 26 की संख्या में बिजली खंभे लगाए गए हैं। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डंडीबाग फीडर में 33 kv का मेंटेनेंस कार्य भी पूर्ण कर ली गई है।

गया से मनीष कुमार

छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी को मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया - बिहार के गया में मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी लालू मांझी को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा गया के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर किया गया। 

दरअसल 17 सितंबर 2023 को वादिनी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था कि शाम में जब मेरी पुत्री घर से बाहर गई थी तो इसी दौरान लालू मांझी और इनके अन्य सहयोगी ने मिलकर इनकी पुत्री के साथ गलत व्यवहार करने लगा। 

हल्ला करने पर ये लोग भाग गया और अपने घर में छिप गया था। इसके बाद लिखित आवेदन के आधार पर कांड संख्या 320/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई। 

इसी क्रम में मगध विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गया से मनीष कुमार