*पिछड़ा वर्ग कल्याण में संचालित कम्प्यूटर कोर्स में छात्रों की शत प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाय*

लखनऊ। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने गुरूवार को विधानसभा नवीन भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागों में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखते हुए समयबद्ध रूप से कार्य पूरे कराये जाय।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग मे संचालित शादी अनुदान योजना में आयसीमा की तुलना अन्य विभागों में संचालित शादी अनुदान योजना से करते हुए आयसीमा एक जैसी रखी जाय। उन्होंने कहा कि एक जैसी आयसीमा होने से अधिक से अधिक पात्र पिछड़ा वर्ग के लोगों इससे लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाय। इसके लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय भी स्थापित किया जाय। उन्होंने कहा कि विभाग में संचालित योजनाओं से लाभाविन्त लाभार्थियों का कार्यक्रम आयोजित किया जाय। वृहद स्तर पर विभागीय कार्यक्रमों का आयोजन कर संचालित योजनाओं का प्रदर्शित किया जाय। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों का वर्कशाप का आयोजन किया जाय। वर्कशाप के माध्यम से विभागीय अधिकारियों से विभागीय योजनाओं में उनके फीडबैक लिये जाय।

दिव्यांगजन मंत्री ने निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के हितों के लिए नियमित रूप से मोबाईल कोर्ट का आयोजन विभिन्न जनपदों में किया जाय। उन्होंने कहा कि मोबाईल कोर्ट के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया, जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन के बारे में जानकारी ली और निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों को समय से पेंशन की किस्त पहुंचाने का कार्य किया जाय।

पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ने निर्देशित किया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण में संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर कोर्स मे छात्रों की शत प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाय। उन्होने कहा कि विभाग के माध्यम से कम्प्यूटर कोर्स करने के बाद छात्र-छात्राओं को कहां-कहां रोजगार मिला, इसकी सूचना एकत्र की जाय। उन्होंने कहा कि पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित छात्रावासों का व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण करते हुए मरम्मत कार्य कराया जाय।

बैठक में प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण सुभाष चन्द्र शर्मा, विशेष सचिव एवं निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेन्द्र एस चौधरी, विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण सुनील कुमार चौधरी, राज्य आयुक्त दिव्यांगजन अजीत कुमार, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वन्दना वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

*सेक्सटार्सन गिरोह के चक्कर में तेजी से फंस रहे लोग, सेवानिवृत्त इंजीनियर हुआ इसका शिकार*

लखनऊ । सेक्सटार्सन गिरोह ने एक रिटायर इंजीनियर को घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगाने के लिये उन्हें अपने आफिस बुलाया। जहां चाय में नशीली गोली मिलाकर पिला दी। उनके बेसुध होने पर एक युवती के साथ अश्लील वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर दो लाख की मांग कर रहा है। इंजीनियर ने मामला सेक्सटार्सन गिरोह से जुड़ा देख आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

आशियाना कालोनी निवासी रिटायर इंजीनियर ने पुलिस को बताया कि वह सोलर पैनल सिस्टम का काम करते हैं। उनको पिछले दिनों जानकीपुरम के जावेद नाम के युवक का फोन आया। जिसने सोलर पैनल सिस्टम दिखाने के लिए अपने आफिस बुलाया था। यहां उन्हें जावेद ने चाय पिलाई। उसके बाद वह बेहोश से हो गई। इसी का फायदा उठाकर जावेद ने किसी युवती संग उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिया।

उन्होंने बताया कि अचानक 16 सितंबर को उनके वॉट्सऐप पर एक युवती के साथ उनका अश्लील वीडियो और फोटो आया। जिसके कुछ ही देर में एक कॉल आई। जिसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए की मांग की। यदि पैसे नहीं दिए तो यह दोनों घर वालों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के विषय में जानकारी की जा रही है।

*नौकरी दिलाने के बहाने किशोरी को ले गया उन्नाव, दोस्त के साथ मिलकर छह दिन तक बंधक बनाकर किया गैंग रेप*

लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज निवासी एक किशोरी भाई से झगड़ा कर परिचित के साथ चली गई। जिसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्नाव दोस्त के पास ले गया। जिसके बाद दोनों ने उसे एक फैक्ट्री में छह दिन तक बंधक बनाकर गैंग रेप किया। फैक्ट्री के एक कर्मचारी की सूचना पर पिता बेटी घर ले गए। जिसके बाद उन्होंने गैंग रेप का मुकदमा दर्ज करया। पुलिस एक आरोपी को हिरासत में लेकर दूसरे की तलाश कर रही है।

परिजनों के मुताबिक 11 सितंबर को बेटी घर में घरेलू विवाद के बाद संदिग्ध हालात में लापता हो गई। जिसके बाद मोहनलालगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।

16 सितंबर को एक अनजान नंबर से बेटी के उन्नाव की एक फैक्ट्री में होने का फोन आया। जिस पर उसको वहां से बेसुध हालत में घर लाया गया।

घर पर बेटी की चुप्पी से अनहोनी की आशंका होने पर उससे पूछताछ की गई। जिस पर उसने अपनी मां को बताया कि छोटे भाई से झगड़ा होने पर वह घर से चली गई थी।

रास्ते में उसे पड़ोसी के घर आने वाला उन्नाव के समाधा निवासी नागेश मिला। उसने प्लाईवुड फैक्ट्री में नौकरी दिलाने के बहाने साथ ले गया।

उसके बाद गोपालखेड़ा स्थित प्लाई की फैक्ट्री में बाराबंकी निवासी शरीफ के पास ले गया। फैक्ट्री परिसर में बने कमरे में दोनों ने गलत काम किया।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस चार दिन तक मामले को दबाए रही। जब मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हरकत में आई और रिपोर्ट दर्ज की।

इंस्पेक्टर संतोष आर्य ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर एक आरोपी नागेश को पकड़ा गया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। साक्ष्यों और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

*अचानक पढ़ते समय क्लास 9 वीं छात्र गिरकर हुआ बेहोश, मौत*

लखनऊ । राजधानी के सीएमएस स्कूल में पढ़ाई के दौरान 9वीं का एक छात्र क्लास में गिरकर बेहोश हो गया। स्टाफ उसे आरुषि मेडिकल सेंटर लेकर गया। जहां से उसे केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया गया। मगर, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला अलीगंज के सेक्टर-ओ का है। मृतक छात्र की पहचान आतिफ सिद्दीकी के रूप में हुई है। यह पूरा मामला बुधवार का है।

खुर्रम नगर में डॉक्टर अनवर सिद्दीकी परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा आतिफ सिद्दीकी अलीगंज सेक्टर- O के सीएमएस स्कूल में 9वीं का स्टूडेंट था। वह रोज की तरह ही आज भी स्कूल आया था। 7वें पीरियड में टीचर नदीम केमिस्ट्री की क्लास ले रहे थे।इस दौरान आतिफ को अचानक चक्कर आ गया। इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसकी क्लास थर्ड फ्लोर पर थी। वहां से उसे चेकअप के लिए नीचे लाया गया। उसे स्कूल के अंदर ही मेडिकल स्टाफ मीनाक्षी ने देखा। मगर, तबीयत में सुधार न होता देख उसे पास के ही आरुषि मेडिकल सेंटर भेज दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया। जिसके बाद उसे लारी कार्डियोलॉजी रेफर कर दिया। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह के मुताबिक दोपहर 1 बजे के बाद आतिफ को लारी कार्डियोलॉजी सेंटर लाया गया। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शरद चंद्रा और उनकी टीम मौके पर मौजूद थी। मेडिकल टीम ने बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन हार्ट बीट वापस नहीं आ सकी।

बच्चे के पिता डॉक्टर अनवर सिद्दीकी ने बताया, ''मैं पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहता था, लेकिन स्कूल की बातों से शक पैदा हुआ। पहले स्कूल की तरफ से कहा गया कि बच्चा ग्राउंड में खेल रहा था, तब गिरा। बाद में कहा गया कि क्लास में पढ़ाई के दौरान गिरा। कभी उसे फीवर तक नहीं आया। मेरे और भी बच्चे हैं, लेकिन आतिफ उनमें सबसे प्यारा बच्चा था।''आतिफ के टीचर्स के अनुसार, वह हमेशा खुश रहने वाला छात्र था। उसकी कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी। फुटबाल उसका फेवरेट गेम था। उसकी मौत से साथी छात्र भी सहमे हुए हैं। कालेज प्रशासन का कहना है कि केमिस्ट्री के पीरियड में अचानक बेहोश हो गया। इस छात्र को स्कूल के टीचर और नर्स अपनी कार से तुरंत ही पास के आरुषि मेडिकल सेंटर लेकर गई। तब तक बच्चे के पिता को भी फोन से जानकारी दे दी गई थी।

वे भी आरुषि मेडिकल सेंटर पहुंच गए। वहां सीपीआर देने के बावजूद जब बच्चा होश में नहीं आया, तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को हार्ट अटैक आया है। उसे तुरंत लारी कॉर्डियोलाजी हॉस्पिटल ले जाएं। मेडिकल सेंटर की एम्बुलेंस से टीचर और नर्स बच्चे को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ लॉरी ले गए। लॉरी कोर्डियोलॉजी के इमरजेंसी में पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।वहीं इस प्रकरण में पुलिस उपायुक्त उत्तरी आईपीएस अभिजीत आर शंकर का कहना है कि आतिफ सिद्दीकी को क्लास में सांस लेने में दिक्कत हुई थी। जिसके बाद स्कूल के स्टाफ की ओर से उसे लारी कार्डियोलॉजी लाया गया था। यहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।

*लखनऊ में पार्टी के दौरान अचानक गोली लगने से छात्रा की मौत*

लखनऊ। राजधानी के चिनहट क्षेत्र के दयाल रेजीडेंसी में बीबीडी छात्रा निष्ठा तिवारी को दारू पार्टी के दौरान गोली लग गई। आननफानन उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौके से छात्र आदित्य पाठक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। छात्रा हरदोई की रहने वाली थी।

निष्ठा तिवारी (20) बीबीडी से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी। अभी वह पार्श्वनाथ सिटी में रह रही थी। इसके पहले बीबीडी के हॉस्टल में रह रही थी। उसके पिता संतोष कुमार तिवारी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और उनका परिवार हरदोई के सदर कोतवाली में रहता है। उनकी पोस्टिंग कन्नौज में हुई है।

*फीस जमा करने के नाम पर पौने दो लाख की ठगी, कराया वापस*

लखनऊ । साइबर क्राइम सेल द्वारा शिकायतकर्ता से आॅनलाइन कालेज की फीस जमा कराने के नाम पर ठगे गये धनराशि में से 1,00,000 रुपये को वापस कराये गये ।साइबर क्राइम सेल प्रभारी सतीश चंद्र साहु ने बताया कि शिकायतकर्ता दीपक कुमार बनर्जी के द्वारा अवगत कराया गया कि आनलाइन कालेज की फीस जमा करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नम्बर सर्च करके काल करने पर कालेज फीस जमा कराने के नाम पर झांसा देकर शिकायतकर्ता के लगभग 1,75,000 रुपये की ठगी कर ली गयी थी।

मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए प्रार्थनापत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक व कम्पनियों से सम्पर्क कर संदिग्ध खातों को फ्रीज करा कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई कराते हुये देवाशीष मजूमदार से साइबर ठगों के द्वारा ठगी गयी कुल धनराशि में से रुपये 1,00,000 रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराये गये है। उन्होंने कहा कि सर्च इन्जन से आॅनलाइन मोबाइल नंबर सर्च करते समय सावधानी बरतें तथा प्रमाणित वेबसाइट पर जाकर ही आॅनलाइन पेमेंट करे।

*दीवार कूदकर घर में घुसे बदमाश, बंधक बनाकर की लूटपाट ,जमीन के अंदर से गड़े जेवरात को खोदकर ले गए बदमाश*

लखनऊ । राजधानी मेें एक बार फिर से रात के समय चोर व बदमाश सक्रिय हो गए है। यही वजह है कि थाना नगराम क्षेत्र में तीन बदमाशों ने एक घर में घुस गए और जाग होने पर परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट करने के बाद बक्शे व जमीन में गड़े सोने व चांदी के जेवरात तथा नकदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद परिजन जब उनके चुंगल से छूटे तो शोर मचाया। इस पर बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण जमा हो गए और पुलिस को सूचना देने के बाद रात में ही लाठी-डंडे लेकर बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी लेकिन कहीं उनका पता नहीं चल पाया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

घटना नगराम थाना क्षेत्र के बहरौली गांव की है। जहां केदारनाथ के घर में दाखिल हुए बदमाशों ने घर में मौजूद सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। बदमाश नगदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए।पीड़ित केदारनाथ ने बताया कि पत्नी मायके गई हुई है। वह और उनका बेटा बरामदे में सो रहा था, तभी तीन लोग आए और उन्हें बंधक बनाकर कमरे में कैद कर दिया। केदारनाथ से घर में रखी नगदी और जेवरात के बारे में पूछा। केदारनाथ ने बदमाशों को गुमराह करने की कोशिश की तो उनके सिर पर चाकू की बट से मारा, फिर बेटे को मारने की धमकी दी।

बदमाशों की धमकियों से डर कर पीड़ित केदारनाथ ने अपने घर में रखी नगदी और जेवरात के बारे में बता दिया। कुछ सामान घर के अंदर बक्से में बंद था और कुछ जेवरात घर के अंदर जमीन में गाड़े हुए थे। जिन्हे खोद कर बदमाश अपने साथ ले गए। डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र नगराम के मजरा हयातनगर से वादी केदारनाथ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि रात करीब 12 बजे तीन अज्ञात चोर दीवार फांदकर उनके घर में घुसे और कमरे के बक्से को टटोलने लगे। घर में आवाज होने पर वह जाग गए और चोरों के पास पहुंचे तो उन्हें पकड़कर एक कमरे में बाहर से बंद कर दिया।

इसके बाद बक्से में रखे पायल, बिछिया, पाजेब समेत नगद छह हजार रुपये समेट लिया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। इसके बाद इन्होंने शोर मचाकर घर के बाहर सो रहे बेटे को जगाया । बेटे ने आकर दरवाजा खोला तो सारी बात बताई फिर पड़ोसियों को सूचित किया। उनके द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर मुआवयना किया गया। वादी केदारनाथ द्वारा जो भी लिखित तहरीर थाना नगराम को दी गई उसके अनुसार संसुगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना का सफल अनावरण के लिए उनके द्वारा तीन टीमों को गठन किया गया है। घटना का जल्द से जल्द अनावरण किया जाएगा।

रात्रि में चोरों ने घर में घुसकर जेवरात व नकदी किया साफ

राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र में रात्रि के समय चोरों ने एक घर में घुसकर नकदी व जेवर साफ कर दिया। पीड़ित मनोज कुमार पुत्र स्व. घून प्रसाद निवासी सेक्टर-5 वृन्दावन योजनाने थाना पीजीआई पर सूचना दिया कि वादी पीजीआई संस्थान में कार्यरत है। बीती की रात्रि वादी के घर में घुसकर वादी के घर से सोने चांदी के जेवरात, नगदी 5000 रुपये और सीसी कैमरे की डीवीआर तथा वादी के पड़ोसी रमाशंकर तिवारी निवासी सेक्टर-5 वृन्दावन योजना के घर भी नगदी 7000 रुपये व ओप्पो मोबाइल फोन को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना पीजीआई पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

*लखनऊ में रिहायशी इलाकों में बाइक से घूमकर महिलाओं से चैन छीनने वाले दो गिरफ्तार*

लखनऊ । डीसीपी पश्चिमी सर्विलांस सेल व थाना तालकटोरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से एक सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह रिहायशी इलाकों में घूमकर अकेली जा रही महिलाओं का चैन छीनने का काम करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमन उर्फ गोलू धानुक निवासी कन्हैया लाल रोड ऐशबाग, आशीष सोनी उर्फ सनी निवासी कल्ली पश्चिम पीजीआई है।

डीसीसी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि पकड़े गए अभियुक रिहायशी इलाकों में मोटर साईकिल से घूमते है और मौका पाकर महिलाओं से चैन छीन लेते है घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि साहब यह चैन हम दोनों ने मिलकर एक सप्ताह पहले 12 सितंबर को दोपहर में इसी मोटर बाइक से मीना बेकरी के पास रोड पर खड़ी एक महिला के गले से मौका पाकर छीन ली थी और उसके बाद उसी दिन हम दोनो दूसरी घटना की फिराक में कृष्णा नगर की तरफ निकल गय।

वहां पर भी दोपहर में सौभाग्य मैरिज लान के पास टैम्पो से उतरकर पैदल जा रही एक बुजुर्ग महिला से चैन छीनने का प्रयास किया था परन्तु सफल नहीं हो सके थे। तब से यह चैन हम दोनों ने छिपा कर रखी थी और बेचने के प्रयास में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। ये पहले भी चैन लूट के अपराधों में जेल जा चुके है हाल ही में जेल से छूट कर आये है। शान शौकत तथा आजीविका चलाने के लिए पैसों की कमी होने पर पुन: अपराध करने लगे। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को पीड़िता सुधा गुप्ता पत्नी स्व. रामकिशोर गुप्ता निवासिनी मीना बेकरी चौराहा राजाजीपुरम थाना तालकटोरा द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीरी सूचना दी गयी ।

जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि वह समय करीब एक बजे दोपहर अपने घर से मां को लेकर मीना बेकरी चौराहे के पास रोड पर ए रिक्शा रुकवाकर बात कर रही थी कि पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल से मेरे पीछे से आकर मेरे गले की चैन छीनकर मीना बेकरी चौराहे की तरफ भाग निकले । इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के अनावरण के लिए थाना स्थानीय पर टीम गठित की गयी। जिसमें सर्विलांस सेल की टीम संयुक्त रूप से उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में अभियुक्तगण द्वारा घटना कारित कर भागने के मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया।

जिसमें दो मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों की पहचान वादिनी मुकदमा द्वारा घटना कारित करने वाले व्यक्तियों के रूप में की गयी तथा अभियुक्तगण के घटना स्थल की ओर आने के मार्ग में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से यह जानकारी हुई कि अभियुक्तगण ऐश बाग थाना क्षेत्र बाजारखाला की ओर से घटना स्थल पर आये है। जहां पर लोगों से अभियुक्तगण व घटना में प्रयुक्त वाहन की फुटेज दिखाते हुए पहचान करायी गयी तो मोटर साइकिल चलाने वाले व्यक्ति का ऐशबाग थाना क्षेत्र बाजारखाला निवासी अमन उर्फ गोलू धानुक होने की संभावना व्यक्त की गयी जो पूर्व में भी चैन स्नैचिंग के अपराधों में संलिप्त रहा है व थाना बाजारखाला का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है।

*युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष कैम्प आयोजित किये जाए*

लखनऊ। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी कार्यांे की समीक्षा बैठक की जा रही है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद कानपुर नगर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा एवं मेरठ में 75 जनपदों के जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के क्रम में बुधवार 20 सितम्बर, 2023 को जनपद गोरखपुर में तीसरी बैठक 16 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ की गयी।

भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री धर्मेन्द्र शर्मा एवं नितेश व्यास की अध्यक्षता में गोरखपुर के आयुक्त सभागार में 16 जनपदों यथा गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, अम्बेडकर नगर, गोण्डा, बलरामपुर, सुलतानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, बहराईच, श्रावस्ती तथा कौशाम्बी के जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में मतदाता सूची की तैयारियों के संबंध में चर्चा की।

बैठक में जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूची को शुद्ध बनाने हेतु अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने, ईपी एवं जेण्डर रेशियो सुधारने के संबंध में निर्देश दिये गये। किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित न रह जाए, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किये जाए। 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु विश्वविद्यालयों, तकनीकी एवं मेडिकल कालेजों, आई0टी0आई0, पालीटेक्निक आदि शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये कि विगत लोकसभा व विधानसभा सामान्य निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित कर वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जायें। बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि राजनैतिक दलों के साथ निरन्तर बैठकें आयोजित कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में उनके भी सुझाव ले लिये जाएं तथा उनके सुझावों का गुण-दोष के आधार पर परीक्षण कर कार्यान्वित करने के संबंध में भी कदम उठाये जाएं।

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के सचिव पवन दीवान एवं अवर सचिव प्रफुल्ल अवस्थी तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा के साथ अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर एवं कुमार विनीत, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष शुक्ल द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

*सेवानिवृत्त बुजुर्ग को नशीला पेय पदार्थ पीला बनाया अश्लील वीडियो, मांगी गई अवैध वसूली*


लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड बुजुर्ग को सोलर पैनल बेचने के बहाने अपने कार्यालय बुला पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिला बुजुर्ग का नशे की हालत में युवती संग अश्लील फोटो बना लिया।

उसके बाद फोटो भेज बुजुर्ग से दो लाख रूपये मांगे। रूपये न देने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी | बुजुर्ग ने स्थानीय थाने पर पुलिस से शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर जी में रहने वाले सहायक अभियंता पद से रिटायर्ड अनिल कुमार अग्रवाल पुत्र स्व राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक कुर्सी रोड जानकीपुरम निवासी जावेद नामक युवक ने उनको कई बार सोनल पैनल दिखाने के नाम पर अपने कार्यालय बुलाने के लिए फोन कर रहा था | जिस पर वह उसके कार्यालय जानकीपुरम चले गए। जहां उन्हें सोलर पैनल की बातचीत के दौरान चाय में कुछ मिलाकर पिलाया। जिससे वह नशे में हो गए।

इसका लाभ उठाकर उनके कपडे उतार किसी युवती संग उनका अश्लील फोटो वीडियो बना लिया। कुछ ठीक एहसास न होने पर वह किसी तरह अपने घर वापस लौट आये। बीते 16 सितम्बर को उनके व्हाट्सअप नंबर पर उनका अश्लील फोटो वीडियो भेजा गया। जिसके थोड़ी देर बाद ही उनसे दो लाख रूपये की मांग की गई।

मांग पूरी न होने पर वीडियो फोटो को वायरल करने का धमकी दी जाने लगी, जिससे उन्हें काफी झटका लगा। इस करतूत से भयभीत पीड़ित बुजुर्ग ने स्थानीय आशियाना थाने पर लिखित शिकायत की | पुलिस मोबाईल नंबर के आधार पर ब्लैकमेलिंग समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |