*दीपावली पर्व से पहले गड्ढामुक्त हों लखनऊ की सभी सड़केंः जिलाधिकारी*
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप लखनऊ की सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं सुचारु आवागमन के मकसद से बुधवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की ओर से कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए दीपावली पर्व से पूर्व तक का समय निर्धारित किया गया है जिसे सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ सुनिश्चित करना है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेन्डमली सड़कों का निरीक्षण कर अपने-अपने विभाग से संबंधित बैठक कर अगले तीन दिवसों में निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान यदि कहीं पर भी गढ्ढायुक्त सड़कें संज्ञान में आती है तो उन पर तत्काल रिपेयर एवं पैच वर्क का कार्य सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जितनी भी सड़कें जनपद में गड्ढा युक्त हैं, उन्हें तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि यह कार्य अभियान के रूप में जनपद में संचालित होना चाहिए किसी भी सड़क पर किसी भी प्रकार का गड्ढा दिखाई नहीं देना चाहिए। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग को गड्ढा मुक्ति अभियान के लिए नोडल विभाग नामित किया गया जिसे नगर निगम, एलडीए एनएचएआई एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर अलर्ट होकर सड़कों के प्रति रिपेयर वर्क एवं पैच वर्क का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जनपद के जितने भी विभागों से संबंधित सड़कों में गड्ढे हैं सभी की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि गड्ढा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए जिसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाए जिस पर आमजनमानस गड्ढा युक्त स्थलों की गूगल लोकेशन शेयर कर सकें जिसे संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु मार्क कर दिया जाए।
उन्होंने निर्देशित किया कि रिपेयर एवं पैच वर्क की कार्रवाई सुनिश्चित होने के बाद संबंधित शिकायतकर्ता को अनुपालन आख्या से भी अवगत कराते हुए फीडबैक दिया जाए।
इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग से एक नोडल अधिकारी नामित करें जो आपस में समन्वय स्थापित कर गड्ढा मुक्ति अभियान को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए की सभी कार्यदायी संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत किए गए कार्यों के लिए जिम्मेदार होगी यदि सड़कों के निर्माण एवं गुणवत्ता में कोई भी कमी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोरता करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल योजना में किए गए कार्यों की बहाली के संबंध में पंचायत सेक्रेटरी के साथ आज ही बैठक कर बहाली के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा सके। इस संबंध में यदि किसी कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क निर्माण कार्यों में शिथिलता संज्ञान में आती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एलडीए एनएचएआई समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Sep 20 2023, 20:23