lucknow

Sep 20 2023, 20:23

*सेवानिवृत्त बुजुर्ग को नशीला पेय पदार्थ पीला बनाया अश्लील वीडियो, मांगी गई अवैध वसूली*


लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड बुजुर्ग को सोलर पैनल बेचने के बहाने अपने कार्यालय बुला पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिला बुजुर्ग का नशे की हालत में युवती संग अश्लील फोटो बना लिया।

उसके बाद फोटो भेज बुजुर्ग से दो लाख रूपये मांगे। रूपये न देने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी | बुजुर्ग ने स्थानीय थाने पर पुलिस से शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर जी में रहने वाले सहायक अभियंता पद से रिटायर्ड अनिल कुमार अग्रवाल पुत्र स्व राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक कुर्सी रोड जानकीपुरम निवासी जावेद नामक युवक ने उनको कई बार सोनल पैनल दिखाने के नाम पर अपने कार्यालय बुलाने के लिए फोन कर रहा था | जिस पर वह उसके कार्यालय जानकीपुरम चले गए। जहां उन्हें सोलर पैनल की बातचीत के दौरान चाय में कुछ मिलाकर पिलाया। जिससे वह नशे में हो गए।

इसका लाभ उठाकर उनके कपडे उतार किसी युवती संग उनका अश्लील फोटो वीडियो बना लिया। कुछ ठीक एहसास न होने पर वह किसी तरह अपने घर वापस लौट आये। बीते 16 सितम्बर को उनके व्हाट्सअप नंबर पर उनका अश्लील फोटो वीडियो भेजा गया। जिसके थोड़ी देर बाद ही उनसे दो लाख रूपये की मांग की गई।

मांग पूरी न होने पर वीडियो फोटो को वायरल करने का धमकी दी जाने लगी, जिससे उन्हें काफी झटका लगा। इस करतूत से भयभीत पीड़ित बुजुर्ग ने स्थानीय आशियाना थाने पर लिखित शिकायत की | पुलिस मोबाईल नंबर के आधार पर ब्लैकमेलिंग समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |

lucknow

Sep 20 2023, 20:22

*पारा पुलिस ने हर्ष फायरिंग के आरोपितों को किया गिरफ्तार*

लखनऊ। सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। पारा पुलिस ने मामले जांच कर बंदूक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।

पारा इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक हर्ष फायरिंग की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। मामले जांच की जा रहीं थी। जांच के दौरान फायरिंग करने वाले की पहचान सलेमपुर पतौरा जनता विहार निवासी सोनू कश्यप के रुप हुई।

साथ ही बताया कि सोनू के बेटा पैदा हुआ था। जिसमें सोनू के घर पर पूर्वीदीन खेड़ा जेबी गार्डेन निवासी यतेन्द्र कुमार दीक्षित अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ आया था।

वहां सोनू कश्यप ने यतेन्द्र कुमार दीक्षित की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की। जिसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। जांच कर सोनू व यतेन्द्र कुमार दीक्षित को गिरफ्तार कार्रवाई कर जेल भेज दिया और लाइसेसीं निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई ।

lucknow

Sep 20 2023, 20:21

*हवाई टिकट बुकिंग से संबंधित सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया गया*

लखनऊ।आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश राज्य संस्थान फोरेंसिक विज्ञान लखनऊ के मध्य हवाई टिकट एवं पर्यटन सम्बन्धित सेवाओं की बुकिंग के लिए हुआ मेमोरेन्डम आफ अन्डरस्टैन्डिंग (MOU)

बुधवार को आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश राज्य संस्थान फोरेंसिक विज्ञान लखनऊ के मध्य एक औपचारिक बैठक आईआरसीटीसी कार्यालय में की गई।

इस बैठक में आईआरसीटीसी तथा UPSIFS लखनऊ के मध्य आईआरसीटीसी द्वारा हवाई टिकट बुकिंग से संबंधित सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया गया। इस सहभागिता के द्वारा UPSIFS की हवाई टिकट एवं पर्यटन सम्बन्धित सेवाओं की बुकिंग आईआरसीटीसी प्रदान करेगी।

यह MOU आईआरसीटीसी की तरफ से अजीत कुमार सिन्हा, समुह महा प्रबन्धक, आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र तथा UPSIFS की तरफ से डा गौरव कुमार राय सहा रजिस्टार UPSIFS की उपस्थ्तिि में साइन किया गया।

इस MOU के होने से दोनों विभागों के मध्य सहभागिता बढ़ेगी तथा भविष्य में दोनों विभागों को इसका लाभ प्राप्त होगा।

lucknow

Sep 20 2023, 19:01

*दीपावली पर्व से पहले गड्‌ढामुक्त हों लखनऊ की सभी सड़केंः जिलाधिकारी*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप लखनऊ की सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं सुचारु आवागमन के मकसद से बुधवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की ओर से कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए दीपावली पर्व से पूर्व तक का समय निर्धारित किया गया है जिसे सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ सुनिश्चित करना है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेन्डमली सड़कों का निरीक्षण कर अपने-अपने विभाग से संबंधित बैठक कर अगले तीन दिवसों में निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान यदि कहीं पर भी गढ्ढायुक्त सड़कें संज्ञान में आती है तो उन पर तत्काल रिपेयर एवं पैच वर्क का कार्य सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जितनी भी सड़कें जनपद में गड्ढा युक्त हैं, उन्हें तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए।

उन्होंने कहा कि यह कार्य अभियान के रूप में जनपद में संचालित होना चाहिए किसी भी सड़क पर किसी भी प्रकार का गड्ढा दिखाई नहीं देना चाहिए। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग को गड्ढा मुक्ति अभियान के लिए नोडल विभाग नामित किया गया जिसे नगर निगम, एलडीए एनएचएआई एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर अलर्ट होकर सड़कों के प्रति रिपेयर वर्क एवं पैच वर्क का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जनपद के जितने भी विभागों से संबंधित सड़कों में गड्ढे हैं सभी की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि गड्ढा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए जिसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाए जिस पर आमजनमानस गड्ढा युक्त स्थलों की गूगल लोकेशन शेयर कर सकें जिसे संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु मार्क कर दिया जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि रिपेयर एवं पैच वर्क की कार्रवाई सुनिश्चित होने के बाद संबंधित शिकायतकर्ता को अनुपालन आख्या से भी अवगत कराते हुए फीडबैक दिया जाए।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग से एक नोडल अधिकारी नामित करें जो आपस में समन्वय स्थापित कर गड्ढा मुक्ति अभियान को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए की सभी कार्यदायी संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत किए गए कार्यों के लिए जिम्मेदार होगी यदि सड़कों के निर्माण एवं गुणवत्ता में कोई भी कमी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोरता करवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल योजना में किए गए कार्यों की बहाली के संबंध में पंचायत सेक्रेटरी के साथ आज ही बैठक कर बहाली के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा सके। इस संबंध में यदि किसी कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क निर्माण कार्यों में शिथिलता संज्ञान में आती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एलडीए एनएचएआई समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Sep 20 2023, 18:44

*डीसीपी ने दिया 35 व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र*

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट द्वारा "हर घर कैमरा अभियान" चलाया जा रहा है, जिसमें आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी बढ़-चढ़कर पुलिस प्रशासन की मदद कर रहे हैं।

इसी क्रम में संगठन के 35 पदाधिकारियों द्वारा अपनी अपनी दुकानों के बाहर मुख्य मार्ग पर जनहित में कैमरा लगवाने का कार्य किया गया था। बुधवार को डीसीपी उत्तरी श्रीमान लखनऊ कमिश्नरेट कासिम आबदी द्वारा अपने कार्यालय महानगर पर उपरोक्त 35 व्यापारीयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

साथ ही अनुरोध किया कि सभी व्यापारी इसी प्रकार से अपने अपने प्रतिष्ठान् के बाहर अच्छी क्वालिटी का एक कैमरा अवश्य लगाये, जिससे आसपास घटने वाली घटनाओं का सफल खुलासा हो सके। सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र पाकर सभी पदाधिकारियों द्वारा डीसीपी महोदय एवं समस्त पुलिस कर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

lucknow

Sep 20 2023, 10:32

*आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका मां यशोदा की तरह है : सीएम योगी*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में 'राष्ट्रीय पोषण माह' के अंतर्गत 1,359 आंगनबाड़ी केंद्रों और 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों के लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही कुपोषित से सुपोषित श्रेणी में आने वाले बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया और डीबीटी के माध्यम से सीएम ने 2.90 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को यूनिफॉर्म (साड़ी) के लिए डीबीटी के माध्यम से 29 करोड़ की धनराशि का अंतरण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका मां यशोदा की तरह है क्योंकि उन्हें मां यशोदा की तरह बच्चों का पालन-पोषण करना होता है।

सीएम योगी ने कहा कि पोषण अभियान स्वस्थ और एक समर्थ भारत की नींव है। एक समय उत्तर प्रदेश में शराब माफिया पोषाहार की सप्लाई करता था। हमारी सरकार ने एक नया मैकेनिज्म बनाया कि जिसके माध्यम से महिला स्वयंसेवी समूह आंगनबाड़ी केंद्रों तक आज पोषाहार पहुंचा रही हैं। इसी का नतीजा है नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे में उत्तर प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है। आंकड़े देखें तो 2015-2016 के सापेक्ष प्रदेश में 2019-2020 में एनीमिया में 5.1 प्रतिशत, बौनापन में 6.6 प्रतिशत, अल्प वजन में 7.4 प्रतिशत और सूखापन में 0.6 प्रतिशत का सुधार हुआ है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुपोषण से लड़ने को व्यापक अभियान प्रारंभ करने के लिए पूरे देश को प्रेरित किया है। इस दिशा में विगत छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में काफी कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब इंसेफेलाइटिस से पूरे प्रदेश में प्रतिवर्ष 1200-1500 मौतें होती थीं। पूर्वी उत्तर प्रदेश इस बीमारी से खासा प्रभावित था। 1977 से लेकर 2017 तक यानी 40 वर्षों में प्रदेश में लगभग 50,000 बच्चे इस बीमारी की चपेट में आकर काल कलवित हो चुके थे। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हमने केंद्र सरकार के साथ 2018 में अंतर्विभागीय समन्वय बनाकर इंसेफेलाइटिस के उन्मूलन का कार्य शुरू किया।

उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में मातृ और शिशु मृत्यु दर में गिरावट आई है। ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि माताओं और शिशुओं को पोषण आहार मिलना शुरू हुआ। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार आंगनबाड़ी केंद्र, न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर पर स्वस्थ बालक और बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन करेगी। कार्यक्रम में गोदभराई की रस्म भी निभाई गई। इस दौरान सीएम योगी ने प्रतीक स्वरूप कुछ गर्भवती महिलाओं को उपहार स्वरूप दवाएं और पौष्टिक खाद्य सामग्री भेंट की।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने प्रतीक स्वरूप कुछ बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया। साथ ही‘संभव’ अभियान के तहत कुपोषित से सुपोषित श्रेणी में आए तीन बच्चों के अभिभावकों को सीएम योगी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास बीना कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

lucknow

Sep 19 2023, 19:21

*रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग, केजीएमयू में लगाया गया बोन मिनिरल डेनसिटी कैम्प*

लखनऊ। सितम्बर माह को विश्व फिजियोथेरेपी जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग, केजीएमयू लखनऊ में विश्व फिजियोथेरेपी जागरूकता माह के अवसर पर श्वसन पुनर्वास एवं बोन मिनिरल डेनसिटी के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि सांस के रोगियों की अकसर उनकी दौड़ने पर, भागने पर, सीड़ी चढ़ने पर और तेज चलने पर सांस फूलती है इसलिए वह चलने से बचते है, उम्र के साथ उनकी हड्डियां भी कमजोर हो जाती है। ऐसे सांस के रोगी जो कई सालों से सांस के रोगी है और उम्र भी 40 के ऊपर है ऐसे रोगियों का अपनी हड्डियों की क्षमता (बोन मिनिरल डेनसिटी) की जांच जरूर करवानी चाहिए।

सांस के रोगी रखें अपनी हड्डियों का भी ख्याल: सूर्यकान्त

आज इस शिविर में 60 मरीजों की बोन मिनिरल डेनसिटी की नि:शुल्क जांच की गयी। सांस के रोगियों में लगभग 70 प्रतिशत लोगों की बोन मिनिरल डेनसिटी (बी.एम.डी.) कम पायी गयी, इन सभी को समुचित उपचार दिया गया। सांस के मरीजों को हड्डियों की क्षमता को बढ़ाने के लिए डा. सूर्यकान्त ने बताया कि धूप में जरूर बैठें और चलते रहें, वाकिंग इज दी बेस्ट एक्सरसाइज, और अपनी रक्त में कैल्शियम, विटामिन डी की जांच बीच-बीच में अवश्य कराते रहें। इसके साथ जिन लोगों को हड्डियों में या शरीर में दर्द रहता है उन लोगों को बोन मिनिरल डेनसिटी तथा रक्त में कैल्शियम, विटामिन डी की जांच अवश्य करवानी चाहिए। जिनकी सांस कई वर्षों से फूल रही हो उन्हें भी साल भर में एक बार बोन मिनिरल डेनसिटी की जांच अवश्य करानी चाहिए और अगर यह कम पायी जाती है तो अपने चिकित्सक से सलाह लें और इसका उचित इलाज करें।

इस अवसर पर श्वसन पुर्नवास के लिए कार्डियो रेस्पिरेटरी फिजियोथेरेपिस्ट डा. शिवम श्रीवास्तव ने श्वसन पुर्नवास फिजियोथेरेपी की एक्सरसाइजेस की सलाह दी तथा सोशल वर्कर जिज्ञासा सिंह ने सभी मरीजो की काउसलिंग की साथ ही डाइटिशियन दिव्यानी गुप्ता ने डाइट की सलाह दी। डा. अंकित कुमार ने बताया कि श्वसन पुर्नवास पर आने वाले समस्त सांस के रोगियों का विशेष ख्याल रखा जाता है और हमेशा जानकारी ली जाती है कि उनकी हड्डियां कमजोर है कि नहीं, इसी आधार पर उन सभी को चिकित्सकीय सलाह दी जाती है।

इस अवसर पर विभाग के चिकित्सक डा. एस.के. वर्मा, डा. आर.एस. कुशवाहा, डा. संतोष कुमार, डा. राजीव गर्ग, डा. अजय कुमार वर्मा, डा. दर्शन कुमार बजाज, डा. ज्योति बाजपाई, डा. अंकित कुमार, जूनियर डाक्टर्स एवं विभाग के अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

lucknow

Sep 19 2023, 18:12

*पालतू पशु चारा विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेगा आदर्श व्यापार मंडल: संजय गुप्ता*

लखनऊ। मंगलवार राजधानी के पालतू पशु चारा विक्रेताओं के पंजीकृत संगठन "अवध पालतू पशु चारा विक्रेता एवं प्रजनन व्यापार मंडल" ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की संबद्धता ग्रहण की सम्बद्ध्ता ग्रहण कार्यक्रम मे "अवध पालतू पशु चारा विक्रेता एवं प्रजनन व्यापार मंडल" के अध्यक्ष नीरज मूलचंद एवं महामंत्री नितिन राठौड़ ने संगठन को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल से सम्बद्ध किए जाने की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने "अवध पालतू पशु चारा विक्रेता एवंप्रजनक व्यापार मंडल" को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल से सम्बद्ध करते हुए पशु चारा विक्रेताओं की प्रत्येक समस्याओं के समाधान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने तथा हर समस्या के लिए संघर्ष करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर "अवध पालतू पशु चारा विक्रेता एवं प्रजनक व्यापार मंडल" के अध्यक्ष नीरज मूलचंद ,महामंत्री- नितिन राठौड़ ,कोषाध्यक्ष- मदन मोहन कनौजिया ,उपाध्यक्ष- चंदन शर्मा ,संगठन मंत्री- विकास अरोड़ा, मंत्री- गौरव बाजपेई ,प्रचार मंत्री- विनीत सिंह चौहान, संयुक्त मंत्री- प्रशांत वर्मा ,प्रभारी- विवेक सिंह ,शुभांशु पाल ,आयुष राधे ,मनीष गौतम मौजूद रहे।

संबद्ध्ता कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, नगर उपाध्यक्ष एवं भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ,नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद शारिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

lucknow

Sep 19 2023, 17:39

*भाजयुमो ने सेवा पखवाड़ा पर किया रक्तदान*

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा पर सोमवार को लखनऊ भाजपा युवा मोर्चा ने मोहनलालगंज सीएचसी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिहं, विधायक अमरेश कुमार रावत व भाजयुमो प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने किया।

शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पांडेय समेत 73 युवाओ ने रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिहं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों से देश गौरान्वित है।

रक्तदान शिविर के मौके पर पूर्व विधायक चन्द्रा रावत, जिला महामंत्री राज कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, राज कुमार पांडेय, विशाल तिवारी, सनी पाण्डेय, निगोहां मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, मनीष तिवारी और जयदीप सहित तमाम कार्यकर्ता व युवा मौजूद रहें।

lucknow

Sep 19 2023, 16:09

*पीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन ने मनाया इक्कीसवां स्थापना दिवस*

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा सोमवार को अपना 21वां वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संजय गांधी पीजीआई और राजधानी के अन्य अस्पतालों की नर्सों के लिए एक क्रमिक चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) का आयोजन किया गया। सीएमई का विषय था "सेप्सिस को रोकें, जीवन बचाएं"।

इस सीएमई का उद्देश्य अस्पताल में होने वाले संक्रमणों के निवारक पहलुओं के बारे में नर्सिंग स्टाफ के बीच संवेदनशील बनाना और जागरूकता पैदा करना था,जो गंभीर रूप से बीमार रोगियों में मृत्यु दर में अधिकतम योगदान देता है। यह कार्यक्रम संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर बनानी पोद्दार के संरक्षण में आयोजित किया गया।

आयोजन में सचिव प्रोफेसर अफजल अजीम ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 140 नर्सिंग प्रतिनिधियों ने भाग लिया और शिक्षण सत्र का संचालन एसजीपीजीआई, केजीएमयू, आरएमएल और कमांड हॉस्पिटल, लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजिस्ट और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों द्वारा किया गया। "सेप्सिस को रोकें, जीवन बचाएं" पर एक पोस्टर सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों की एक उत्साही भागीदारी देखी गई।विभाग द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान का भी आयोजन किया गया।