*मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के सात सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 34 लाख का गांजा बरामद*
लखनऊ । यूपी एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के सात सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.34 कुन्तल मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। गांजा की अनुमानित मूल्य लगभग 34 लाख रूपये है। साथ ही तस्करी प्रयोग की जा रही एक अशोक लिलैण्ड ट्रक व बलेनो कार बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोंटी पुत्र भानु प्रताप सिंह, निवासी वैष्णु रायल सिटी 3 ओजोन रोड सिधौली, थाना मऊआ खेड़ा,अलीगढ़, सौरव कुमार पुत्र स्व. सुरेश पाल सिंह, निवासी टमकौली, थाना गभाना, अलीगढ़, अशोक कुमार पुत्र स्व. धर्मपाल सिंह, निवासी मेथना जगतपुर, थाना औरंगाबाद, बुलन्दशहर, अविनाश उर्फ काना पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी मडराक थाना मडराक अलीगढ़, राज कुमार सिंह पुत्र स्व. रवीन्द्र पाल सिंह, निवासी खानगढ़ी, थाना मऊआ खेड़ा अलीगढ़, इबने हसन खान पुत्र वकील अहमद खान, निवासी ठिरियां निजावत खां, थाना कैण्ट बरेली (ट्रक चालक), शारदा प्रसाद उर्फ नन्दू पुत्र स्व. रामसजीवन निवासी अबेपुर, पोस्ट बैरूआ, थाना सरैनी, रायबरेली (सह चालक) है।
काफी दिनों से एसटीएफ कर रही थी इनकी तलाश
विगत काफी दिनों से एसटीएफ यूपी को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के क्रम में सोमवार को एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम जनपद सोनभद्र के दुद्धी थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक व भौतिक सूचना के आधार पर आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी।
सोनभद्र के रास्ते अलीगढ़ ले जाने की मिली सूचना
इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की बड़ी खेप अशोक लिलैण्ड ट्रक नं. यूपी 25 ईटी 4010 से लाकर सोनभद्र के रास्ते अलीगढ़ में विक्रय करने के लिए ले जा रहे है। इस सूचना पर विष्वास कर उप निरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह, मय हमराह मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, रोहित सिंह व आरक्षी किशनचन्द्र मय वाहन सरकारी चालक रविकान्त की टीम रजखड़ तिराहे से रनटोला पर बबलू सिंह कोल डिपो से 300 मीटर पहले पहुंचकर उपरोक्त ट्रक का इन्तजार करने लगे, जहां एक कार आती हुई दिखाई दी जिसे रोका गया। तभी पीछे से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर चेक किया गया तो जड़ी बूटी की आड़ में अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया 01.34 कुन्तल गांजा बरामद हुआ तथा मौके पर ही उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उड़ीसा से गांजा लाकर यूपी के विभिन्न जिलों में बेचने का करते थे काम
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो ट्रक चालक इबने हसन उपरोक्त द्वारा बताया कि हम लोेगों का गांजा तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये गांजा उड़ीसा से लाकर यूपी के विभिन्न जनपदों में ऊंचे दामों में बेचा करते हैं। मैं और मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोन्टी पुत्र भानु प्रताप सिंह निवासी वैष्णु रायल सिटी तीन ओजोन रोड सिधौली थाना मऊआ खेड़ा जनपद अलीगढ़ से मिलकर कई वर्षों से अवैध गांजे का कारोबार करते आ रहे है जिसे कम रूपये में क्रय कर अधिक दामों में स्थानीय बाजारों में विक्रय करते है तथा जो भी मुनाफा होता है उसे हम लोग आपस में बांट लेते हैं।
जड़ी बूटी की आड़े में ट्रक में रखकर ला रहे थे गांजा
यह गांजा उड़ीसा से ट्रक में लादकर आ रहे हैं और मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोन्टी साथियों के साथ कार से ट्रक के आगे-आगे पायलेटिंग करते हुए चलते हैं। पुलिस को धोखा देने के आशय से अशोक लिलैण्ड ट्रक में रखी जड़ी बूटी की आड़ में अवैध गांजा छिपा कर अलीगढ़ के स्थानीय बाजार व आस पास के क्षेत्रों में खपाने के लिए लेकर जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया।अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
Sep 20 2023, 20:22