saraikela

Sep 20 2023, 16:42

सरायकेला :पुलिस ने किया लाठी चार्ज तो आंदोलनकारियों ने चलाया पत्थर

सरायकेला: तीन सूत्री मांगों को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा आहूत रेल टेका – डहर छेंका आंदोलन के दौरान बुधवार को नीमडीह स्टेशन के समीप भगदड़ मच गई. पुलिस आंदोलनकारियों को रेलवे ट्रैक पर जाने नहीं दे रही थी. 

दूसरी ओर आंदोलनकारी ट्रैक पर जाने के लिए अड़ गए. वे पुलिस का घेरा तोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. आंदोलनकारी नहीं माने तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इससे वहां भगदड़ मच गई. पुलिस की लाठी चार्ज करने के विरोध में आंदोलनकारियों ने भी पथराव शुरू कर दिया. 

इससे दोनों ओर से लोग घायल हो गए. घायलों काे इलाज के लिए रघुनाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह भेज दिया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है और रघुनाथपुर-सामानपुर सड़क पर नीमडीह स्टेशन के दोनों छोर पर आंदोलनकारी काफी संख्या में जमे हुए हैं। 

नीमडीह के ग्राम प्रधान व एक इंस्पेक्टर घायल

लाठी चार्ज की घटना में नीमडीह के ग्राम प्रधान श्यामल महतो के पैर पर चोट लगी है। लहूलुहान होने के बाद भी श्यामल महतो अपना इलाज कराने के बाद आंदोलन में डटे हुए हैं. 

वहीं दूसरी ओर पत्थरबाजी की घटना में आरपीएफ के एक इंस्पेक्टर को पेट में चोट लगी है. लाठी चार्ज और पत्थरबाजी होने के कुछ देर पहले ही चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह आंदोलन स्थल पर पहुंचे थे.

 वहीं लाठी चार्ज होने की सूचना मिलते ही चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी लेते हुए आंदोलनकारियों को बताया कि पूरे क्षेत्र में घारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. फिलहाल आंदोलनकारी पीछे हटकर एकत्रित हुए हैं।

कुड़मी आंदोलनकारी के सेकडो लोग दक्षिण पूर्वी रेलवे के  तिल्ला रेलवे गेट के पास ट्रैक जाकर जाम कर दिया ।

नीमडीह स्टेशन के आसपास 144 लागू था। पत्थरबाजी ओर लाठी चार्ज के बाद यह कदम उठाया गया । कुडमी 

आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर जमे रहे ।

saraikela

Sep 20 2023, 15:52

सरायकेला : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति कूकडू प्रखंड द्वारा कुकड़ू पंचायत भवन में हुआ प्रखंड स्तरीय बैठक

सरायकेला : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति कुकड़ू पंचायत भवन में स्मृति रंजन सिंह के अध्यक्षता तथा संजय कुमार महतो के संचालन में बैठकी किया गया। इस बैठक में सर्व सहमति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

1. सभी पंचायत में जन जागरण का योजना बनाया गया। 

2. युद्ध स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का योजना बनाया गया।

3.वार्ड ,ग्राम ,पंचायत स्तरीय कार्यकारी समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया।

4. प्रखंड के ज्वलंत मुद्दों पर कार्य करने हेतु प्रखंड स्तरीय कार्यकारी समिति का गठन किया गया।

 जिसमें सुधीर महतो रुपरु सचिव ,मनोरंजन महतो छोटा लापांग महासचिव, जितेंद्र नाथ महतो कुमारी अध्यक्ष ,सामंत महतो लेटेमदा उपाध्यक्ष ,सिमंत कुमार महतो दयापुर कोषाध्यक्ष, कुश चंद्र महतो बांदावीर प्रबंधक, दीपक कुमार महतो सपारूम ऊप प्रबंधक, जगन्नाथ महतो कारागामा कोषपाल, संजय महतो बेरासी-सिरूम संयोजक,संजय कुमार महतो बड़ा लपांग सहसंयोजक ,मलखान महतो काररगामा व्यवस्थापक प्रभारी, काशीनाथ महतो बांदावीर मीडिया प्रभारी ,श्याम नाथ महतो हेंसालोंग संगठन प्रभारी, महादेव महतो बांदावीर निगरानी अध्यक्ष, काशीनाथ महतो दारुदा एवं शत्रुघ्न महतो सीसी निगरानी सचिव ,काशीनाथ महतो सीरूम रक्षादल अध्यक्ष, अमित महतो काररगामा रक्षा दल सचिव नियुक्ति किया गया। 

कार्यकारी कमेटी निर्माण करने के बाद सर्व सहमति से यह तय किया गया कि यह कमेटी एक अस्थाई कमेटी है इसका निर्माण सिर्फ काम करने के लिए बनाया गया है। कभी भी प्रखंड स्तरीय बैठक करने के बाद कमेटी में फेरबदल किया जा सकता है। 

सभी ने निजी स्वार्थ छोड़कर झारखंड नव निर्माण के लिए टाइगर जयराम महतो को मुख्यमंत्री बनाने तथा ईचागढ विधानसभा में चल रहे हैं JBKSS के नाम पर किसी भी तरह का गुटबाजी, एकल लड़ाई ,निजी स्वार्थ एवं भ्रमित सोशल मीडिया में हिस्सा नहीं लेने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर प्रखंड के सभी नौ पंचायत के कई सारे सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।

saraikela

Sep 20 2023, 13:39

सरायकेला: नीमड़ीह स्टेशन में चक्का जाम को लेकर जुट रहे कुर्मी समाज के लोग, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती


सरायकेला : आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से बुधवार से दक्षिण पूर्वी के आद्रा प्रमांडल के अधीन नीमडीह रेलवे स्टेशन में घोषित अनिश्चितकालीन रेल टेका व डहर छेंका आंदोलन को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन दोनों हाई अलर्ट में है।स्टेशन परिसर समेत आसपास के पूरे क्षेत्र को आधी रात के बाद से ही पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। 

आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार को ही स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है। रघुनाथपुर मोड़ से ही पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन आंदोलनकारियों को गिरफ्तार करने के मूड में है। 

बता दूं कि आदिवासी कुड़मी समाज ने कुड़मी को आदिवासी (एसटी) सूची में सूचीबद्ध करने समेत दो अन्य मांगों के समर्थन में नीमडीह रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन रेल टेका-डहर छेंका आंदोलन करने की घोषणा की है।

आदिवासी कुड़मी समाज के आह्वान पर बुधवार की सुबह से ही नीमडीह व आसपास के क्षेत्र में कुड़मी समाज के लोग जुटने लगे हैं।पीला साड़ी व पीला धोती पहने लोग हाथों में झंडा बैनर लेकर आंदोलन स्थल की ओर जा रहे हैं। 

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अलावा यहां पटमदा, बोड़ाम समेत पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिला व पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में कुड़मी समाज के लोगों के जुटने का अनुमान है।आंदोलनकारी इसे आखिरी और आरपार की लडाई बता रहे हैं। वैसे पुलिस-प्रशासन की तैयारी भी पुख्ता है। 

निमडीह पुलिस वल द्वारा तीन लोगो गिरेप्तार भी किया गया ।नीमड़ीह में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव बचाव में पुलिस ने की लाठी चार्ज मचा भगदड़ रेलवे ट्रैक पर जाना चाहते थे प्रदर्शनकारी ।

saraikela

Sep 20 2023, 11:07

सरायकेला : कोलकाता हाई कोर्ट आदेश के बाद कुड़मी संगठन का रेल रोको आंदोलन प्रभावित

चांडिल जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस बल की तैनाती के बाद रेल लाइन पर नही चढ़ने दिया गया आंदोलनकारी को

सराईकेला: कुड़मी संगठन द्वारा आदिवासी जनजातीय जाति में कुड़मी को शामिल करने की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज रेल टेका डहर छेका आंदोलन की शुरुवात की है।इस बीच कोलकाता हाई कोर्ट का एक आदेश आया है कि इस आंदोलन के तहत रेल को बाधित नही किया जा सकता है।उसके बाद रेलपुलिस और स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गयी है।

अब कुड़मी संगठन के अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन के पहले दिन स्थिति सामान्य है। आद्रा प्रमंडल रेलवे के नीमडीह स्टेशन में आंदोलनकारी अपनी मांग को लेकर पहुचे ओर रेलवे से 200 मीटर दूरी में रेलवे पुलिस वल द्वारा घेराबंदी करके रखा गया किसी को रेलवे ट्रेक पर चढ़ने नही दिया गया सभी लोग रघुनाथपुर से नीमडीह जाने वाले ग्रामीण सड़क पर जमे रहे ।

हालांकि आंदोलन का असर स्टेशन में नही देखा गया। कोई आंदोलनकारी स्टेशन नही पहुचे है।वही जिला प्रशासन ने आंदोलन को लेकर धारा 144 लागू कर दिया है। नीमडीह थाना के सम्पूर्ण क्षेत्र सहित नीमडीह स्टेशन में लागू कर दिया है।रेल स्टेशन आने वाले सभी रास्तों में ब्रेकटिंग, पुलिस बल की तैनाती की गई है।नीमडीह स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म में रेल पुलिस तैनात रहे।

saraikela

Sep 19 2023, 21:09

सरायकेला :कुड़मी जाति को आदिवासी का दर्जा की मांग को लेकर नीमडीह रेलवे स्टेशन पर कुड़मी संगठन द्वारा रोकेगी ट्रेन


 सरायकेला: दक्षिण पूर्वी रेलवे आद्रा मंडल के अधीन चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह रेलवे स्टेशन को कुड़मी संगठन 20 सितम्बर को रेल रोकेगी।

कुड़मी जाति को जनजातीय समुदाय आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज एवं वृहद झारखंड आदिवासी कुड़मी मंच के द्वारा सेकडो की तादात में होगा जहां रेल रोको आन्दोलन किया जाएगा।

saraikela

Sep 19 2023, 21:10

सरायकेला:कुकड़ू के 20 सूत्री अध्यक्ष का विधायक ने टीएमएच से कराया 80 हजार का बिल माफ

सरायकेला : कुकड़ू प्रखंड के झामुमो नेता सह 20 सूत्री अध्यक्ष शक्तिपद महतो का विगत दिनों तबियत बिगड़ने से परिजनों ने बेहतर ईलाज के लिए टीएमएच अस्पताल मे भर्ती कराया था। 

जिनका इलाज विगत 15 दिनों से अस्पताल के सीसीयु में चल रहा था। इस के बाद वे स्वस्थ हुए। इस दौरान ईलाज मे उनका अस्पताल का बिल एक लाख रुपये हो गया। परिजनो ने अस्पताल का बिल चुकाने मे असमर्थता जताते हुए इसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दिया।

 विधायक ने मामले को गंभीरता से लेकर अस्पताल प्रबंधक से वार्ता कर 80 हाजार रुपये का बिल माफ करते हुए छुट्टी दिलाई और एंबुलेंस से घर भिजवाया। उक्त बात कि जानकारी केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दिया।

saraikela

Sep 19 2023, 13:36

नीमडीह: गुंडा गांव में जगली हाथियों की झुंड ने दूध भरी खड़ी फसल को किया नष्ट।

सरायकेला :- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के जंगली हाथियों 15 की झुंड द्वारा नीमडीह प्रखण्ड के पंचायत गुण्डा के सीमा गांव के कोई दर्जनों किसानों का फसल- खाया और नष्ट कर दिया गया है।

एक सप्ताह से जंगली हाथियों की झुंड गुंडा जंगल में डेरा डाला हुए हे।साम होते ही हाथियों की झुंड जंगल से धीरे धीरे गांव में प्रवेश कर जाते ओर दूध भरी खड़ी धान खेती और मकाई , गोवी, लावकि की फसल को अपना निवाला बनाने लगता।

किसी प्रकार कड़ी मेहनत करके खेती किए और प्रत्येक दिन हाथी की झुंड ने कभी इस गांव ओर दूसरी गांव में टार्गेट बनाते हे। 18 सितंबर को साम हाथियों की झुंड ने इन गरीब किसान का फसल क्षति हुई । किसानों जिष्णु महतो पिता स्वः खेपा महतो , सुसेन महतो पिता स्व., भन्टू महतो , दशमी महतो पति- युधिष्टीर महतो ,गुरुचरण महतो पिता जगेश्वर महतो ,विनीत देवी पति स्व सुरेन्द्र महतो सभी किसानो का लगभग लाखो रुपया का फसल क्षति कर दिया गया है।  

सभी किसानों द्वारा वन विभाग को फसल नष्ट क्षेत्र पूर्ति होने पर उसका मुहावजा की अनुदान राशि उपलब्ध कराने के लिए-आवेदन दिया गया है, साथ ही चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकरी से अनुरोध किया गया कि आगामी दिन का फैसल रक्षा के लिए फटका और लाईट उपलब्ध कराने की मांग किया गया है।

saraikela

Sep 19 2023, 11:33

सरायकेला: नालसा/झालसा एवम DLSA, के अध्यक्ष श्री विजय कुमार के निर्देशानुसार पर आज 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाला गया

सरायकेला: नालसा/झालसा एवम DLSA, सराइकेला के अध्यक्ष श्री विजय कुमार के निर्देशानुसार पर आज 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, सराईकेला द्वारा निकाला गया। 

मौक़े में मुख्य रूप से ज़िला एवम अपर सत्र न्यायाधीश श्री सचीन्द्र नाथ सिन्हा, एसीजीएम श्री रवि प्रकाश तिवारी, सचिव SDLSC सह एसडीजीएम श्री अमित आकाश सिन्हा, चण्डील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता श्री अशोक झा, संजय साह, देबाशीष कुण्डू, महेंद्र महतो, कमलेश सिंह, शांताराम हेमब्रॉम, सोम दस, विश्वनाथ कालिन्दी, देविका सिंह, अनुमण्डलीय सिविल कोर्ट के कर्मचारीगण एवम पीएलवी मौजूद थे। 

कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को आईसीपीएस (ICPS), आरएमईए (RMSA), आरटीई (RTE), एनिीओ (NGO), एसिेपीयू (SJPU), एसएए (SAA), एसएसए (SSA), एसडीजी (SDG), एनईिीपी (NEGP), एनएसपी (NSP), डीसीपीएस (DCPS), डीसीपीयू(DCPU), जेएससीपीएस (JSCPS),जेजेएक्ट (JJACT), टीई(TE), पॉस्को (POCSO), बीएलसीपीसी(BLCPC), वीएलसीपीसी (VLCPC) सीडबल्ूसी (CWC), सीसीआई (CCI) सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

saraikela

Sep 18 2023, 19:20

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न

जिले के कई केंद्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता एवं माननीय विधायक खरसावां श्री दशरथ गागराई एवं माननीय विधायक इचागढ़ श्रीमती सविता महतो की उपस्थिति में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न हुई। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार हेतु किए जा रहें कार्यों की समीक्षा कर निर्धारित समयावधी में कार्य पूर्ण करने तथा कार्यों तथा सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखनें के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में प्रस्तावित पर्यटन स्थलों में कुल 23 कि जानकारी साझा कि जिसके पाश्चात्य माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई, माननीय विधायक श्रीमती सविता महतो एवं माननीय विधायक एवं सांसद प्रतिनिधिगण से क्षेत्र कि अन्य पर्यटन स्थलों के विकास पर चर्चा हुई । जिसमे निम्नांकित स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सीतामला सितु पंचायत इचागढ़

रायगढ़ शिव मंदिर, 

हरिभान्जा जगरनाथ मंदिर 

हरिभान्जा 

मिर्गी चिंगड़ा सरायकेला 

 पावड़ी मंदिर कुदरसाई, सरायकेला 

 हुड्डी बाबा बड़ाबम्बो, खरसावां* को डी केटेगरी के रूप में वर्गकृत करने हेतू अनुसंसित करने के प्रस्ताव पर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई द्वारा संज्ञान में लाए गए आकर्षिनी मंदिर के हाइड्रोजन लाइट मरमती की कार्य को आगामी सात दिन में पूर्ण कराने तथा माननीय इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो द्वारा जायधा मंदिर विद्युत सम्बन्धित समस्याओं का जाँचपरान्त नियमानुसार निष्पादन करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया। वही वित्तीय वर्ष में संचालित सीतारामपुर डैम सौंदर्यकरण कार्य का अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला को औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति एवं गुणवता कि जानकारी प्राप्त करने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा पर्यटन निदेशालय द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के पर्यटन स्थलों पर आधारित तैयार किए कॉफी टेबल बुक को माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई एवं श्रीमती सबिता महतो को प्रदान किया गया। 

बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, जिला खेल पदाधिकारी तथा माननीय सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Sep 18 2023, 18:46

सरायकेला :राहुल पैलेस के सौजन्य से 21 सितम्बर से चांडिल बाजार में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान

सराइकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित राहुल पैलेस के सौजन्य से 21 सितम्बर से चांडिल बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। राहुल पैलेस की संचालक सुखराम हेमब्रम द्वारा वाहन के माध्यम से कुड़ा कचड़ा पुरे चांडिल बाजार में घुम घुम कर कचड़ा संग्रह कर बाहर फेंकने का कार्य करने की निर्णय लिया ।

सोमवार को राहुल पैलेस के संचालक सह झामुमो के ईचागढ़ विधान सभा के वरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम ने राहुल पैलेस में एक पत्रकार वार्ता में उक्त विषय की जानकारी दी,उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 21 दिसम्बर से निजी स्तर से एक वाहन दिया जाएगा,जो प्रतिदिन सुबह तांती बांध से बस स्टैंड,चौक बजार ,डैम रोड आदि बस्ती में जाकर कचड़ा संग्रह कर सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कचड़े व कुड़े से बाजार को मुक्त कराने के लिए पहल किया जा रहा है। उन्होंने चांडिल वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास और घरों का कुड़ा कचड़ा को जहां तहां नहीं फेंके, एक ही जगह पर रखे ताकि उठाने में सुविधा हो अगामी 21 सितम्बर से सफाई अभियान को सफल करने के लिए अपने घरों व आसपास के कचरों को सफाई वाहन पर डाल दें। उन्होंने कहा कि साफ सफाई से लोगों को रोग व प्रदुषण से काफी हद तक मुक्ति मिल सकता है।

सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि रोजाना इकट्ठा होने वाले कूड़े कचड़े को आबादी से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर डंपिंग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कूड़े को किसी ऐसे स्थान पर फेंका जाएगा, जिससे किसी को नुकसान नहीं हो। सुखराम हेम्ब्रम ने चांडिल बाजार के माननीय लोगों से होटल राहुल पैलेस के “स्वच्छ और स्वस्थ चांडिल” के मुहिम में सहयोग करने की अपील की है।इस अवसर पर विश्वनाथ मंडल ,अंगद सिंह सरदार आदि उपस्थित थे।