सरायकेला : कोलकाता हाई कोर्ट आदेश के बाद कुड़मी संगठन का रेल रोको आंदोलन प्रभावित
चांडिल जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस बल की तैनाती के बाद रेल लाइन पर नही चढ़ने दिया गया आंदोलनकारी को
सराईकेला: कुड़मी संगठन द्वारा आदिवासी जनजातीय जाति में कुड़मी को शामिल करने की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज रेल टेका डहर छेका आंदोलन की शुरुवात की है।इस बीच कोलकाता हाई कोर्ट का एक आदेश आया है कि इस आंदोलन के तहत रेल को बाधित नही किया जा सकता है।उसके बाद रेलपुलिस और स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गयी है।
अब कुड़मी संगठन के अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन के पहले दिन स्थिति सामान्य है। आद्रा प्रमंडल रेलवे के नीमडीह स्टेशन में आंदोलनकारी अपनी मांग को लेकर पहुचे ओर रेलवे से 200 मीटर दूरी में रेलवे पुलिस वल द्वारा घेराबंदी करके रखा गया किसी को रेलवे ट्रेक पर चढ़ने नही दिया गया सभी लोग रघुनाथपुर से नीमडीह जाने वाले ग्रामीण सड़क पर जमे रहे ।
हालांकि आंदोलन का असर स्टेशन में नही देखा गया। कोई आंदोलनकारी स्टेशन नही पहुचे है।वही जिला प्रशासन ने आंदोलन को लेकर धारा 144 लागू कर दिया है। नीमडीह थाना के सम्पूर्ण क्षेत्र सहित नीमडीह स्टेशन में लागू कर दिया है।रेल स्टेशन आने वाले सभी रास्तों में ब्रेकटिंग, पुलिस बल की तैनाती की गई है।नीमडीह स्टेशन परिसर और प्लेटफॉर्म में रेल पुलिस तैनात रहे।
Sep 20 2023, 13:39