saraikela

Sep 19 2023, 21:10

सरायकेला:कुकड़ू के 20 सूत्री अध्यक्ष का विधायक ने टीएमएच से कराया 80 हजार का बिल माफ

सरायकेला : कुकड़ू प्रखंड के झामुमो नेता सह 20 सूत्री अध्यक्ष शक्तिपद महतो का विगत दिनों तबियत बिगड़ने से परिजनों ने बेहतर ईलाज के लिए टीएमएच अस्पताल मे भर्ती कराया था। 

जिनका इलाज विगत 15 दिनों से अस्पताल के सीसीयु में चल रहा था। इस के बाद वे स्वस्थ हुए। इस दौरान ईलाज मे उनका अस्पताल का बिल एक लाख रुपये हो गया। परिजनो ने अस्पताल का बिल चुकाने मे असमर्थता जताते हुए इसकी जानकारी विधायक सविता महतो को दिया।

 विधायक ने मामले को गंभीरता से लेकर अस्पताल प्रबंधक से वार्ता कर 80 हाजार रुपये का बिल माफ करते हुए छुट्टी दिलाई और एंबुलेंस से घर भिजवाया। उक्त बात कि जानकारी केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दिया।

saraikela

Sep 19 2023, 13:36

नीमडीह: गुंडा गांव में जगली हाथियों की झुंड ने दूध भरी खड़ी फसल को किया नष्ट।

सरायकेला :- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के जंगली हाथियों 15 की झुंड द्वारा नीमडीह प्रखण्ड के पंचायत गुण्डा के सीमा गांव के कोई दर्जनों किसानों का फसल- खाया और नष्ट कर दिया गया है।

एक सप्ताह से जंगली हाथियों की झुंड गुंडा जंगल में डेरा डाला हुए हे।साम होते ही हाथियों की झुंड जंगल से धीरे धीरे गांव में प्रवेश कर जाते ओर दूध भरी खड़ी धान खेती और मकाई , गोवी, लावकि की फसल को अपना निवाला बनाने लगता।

किसी प्रकार कड़ी मेहनत करके खेती किए और प्रत्येक दिन हाथी की झुंड ने कभी इस गांव ओर दूसरी गांव में टार्गेट बनाते हे। 18 सितंबर को साम हाथियों की झुंड ने इन गरीब किसान का फसल क्षति हुई । किसानों जिष्णु महतो पिता स्वः खेपा महतो , सुसेन महतो पिता स्व., भन्टू महतो , दशमी महतो पति- युधिष्टीर महतो ,गुरुचरण महतो पिता जगेश्वर महतो ,विनीत देवी पति स्व सुरेन्द्र महतो सभी किसानो का लगभग लाखो रुपया का फसल क्षति कर दिया गया है।  

सभी किसानों द्वारा वन विभाग को फसल नष्ट क्षेत्र पूर्ति होने पर उसका मुहावजा की अनुदान राशि उपलब्ध कराने के लिए-आवेदन दिया गया है, साथ ही चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकरी से अनुरोध किया गया कि आगामी दिन का फैसल रक्षा के लिए फटका और लाईट उपलब्ध कराने की मांग किया गया है।

saraikela

Sep 19 2023, 11:33

सरायकेला: नालसा/झालसा एवम DLSA, के अध्यक्ष श्री विजय कुमार के निर्देशानुसार पर आज 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाला गया

सरायकेला: नालसा/झालसा एवम DLSA, सराइकेला के अध्यक्ष श्री विजय कुमार के निर्देशानुसार पर आज 100 दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति, चांडिल, सराईकेला द्वारा निकाला गया। 

मौक़े में मुख्य रूप से ज़िला एवम अपर सत्र न्यायाधीश श्री सचीन्द्र नाथ सिन्हा, एसीजीएम श्री रवि प्रकाश तिवारी, सचिव SDLSC सह एसडीजीएम श्री अमित आकाश सिन्हा, चण्डील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता श्री अशोक झा, संजय साह, देबाशीष कुण्डू, महेंद्र महतो, कमलेश सिंह, शांताराम हेमब्रॉम, सोम दस, विश्वनाथ कालिन्दी, देविका सिंह, अनुमण्डलीय सिविल कोर्ट के कर्मचारीगण एवम पीएलवी मौजूद थे। 

कार्यक्रम का संचालन सचिव SDLSC द्वारा किया गया एवम आम जनता को आईसीपीएस (ICPS), आरएमईए (RMSA), आरटीई (RTE), एनिीओ (NGO), एसिेपीयू (SJPU), एसएए (SAA), एसएसए (SSA), एसडीजी (SDG), एनईिीपी (NEGP), एनएसपी (NSP), डीसीपीएस (DCPS), डीसीपीयू(DCPU), जेएससीपीएस (JSCPS),जेजेएक्ट (JJACT), टीई(TE), पॉस्को (POCSO), बीएलसीपीसी(BLCPC), वीएलसीपीसी (VLCPC) सीडबल्ूसी (CWC), सीसीआई (CCI) सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

saraikela

Sep 18 2023, 19:20

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न

जिले के कई केंद्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता एवं माननीय विधायक खरसावां श्री दशरथ गागराई एवं माननीय विधायक इचागढ़ श्रीमती सविता महतो की उपस्थिति में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न हुई। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार हेतु किए जा रहें कार्यों की समीक्षा कर निर्धारित समयावधी में कार्य पूर्ण करने तथा कार्यों तथा सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखनें के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में प्रस्तावित पर्यटन स्थलों में कुल 23 कि जानकारी साझा कि जिसके पाश्चात्य माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई, माननीय विधायक श्रीमती सविता महतो एवं माननीय विधायक एवं सांसद प्रतिनिधिगण से क्षेत्र कि अन्य पर्यटन स्थलों के विकास पर चर्चा हुई । जिसमे निम्नांकित स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सीतामला सितु पंचायत इचागढ़

रायगढ़ शिव मंदिर, 

हरिभान्जा जगरनाथ मंदिर 

हरिभान्जा 

मिर्गी चिंगड़ा सरायकेला 

 पावड़ी मंदिर कुदरसाई, सरायकेला 

 हुड्डी बाबा बड़ाबम्बो, खरसावां* को डी केटेगरी के रूप में वर्गकृत करने हेतू अनुसंसित करने के प्रस्ताव पर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई द्वारा संज्ञान में लाए गए आकर्षिनी मंदिर के हाइड्रोजन लाइट मरमती की कार्य को आगामी सात दिन में पूर्ण कराने तथा माननीय इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो द्वारा जायधा मंदिर विद्युत सम्बन्धित समस्याओं का जाँचपरान्त नियमानुसार निष्पादन करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया। वही वित्तीय वर्ष में संचालित सीतारामपुर डैम सौंदर्यकरण कार्य का अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला को औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति एवं गुणवता कि जानकारी प्राप्त करने के निदेश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा पर्यटन निदेशालय द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के पर्यटन स्थलों पर आधारित तैयार किए कॉफी टेबल बुक को माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई एवं श्रीमती सबिता महतो को प्रदान किया गया। 

बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, जिला खेल पदाधिकारी तथा माननीय सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Sep 18 2023, 18:46

सरायकेला :राहुल पैलेस के सौजन्य से 21 सितम्बर से चांडिल बाजार में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान

सराइकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित राहुल पैलेस के सौजन्य से 21 सितम्बर से चांडिल बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। राहुल पैलेस की संचालक सुखराम हेमब्रम द्वारा वाहन के माध्यम से कुड़ा कचड़ा पुरे चांडिल बाजार में घुम घुम कर कचड़ा संग्रह कर बाहर फेंकने का कार्य करने की निर्णय लिया ।

सोमवार को राहुल पैलेस के संचालक सह झामुमो के ईचागढ़ विधान सभा के वरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम ने राहुल पैलेस में एक पत्रकार वार्ता में उक्त विषय की जानकारी दी,उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 21 दिसम्बर से निजी स्तर से एक वाहन दिया जाएगा,जो प्रतिदिन सुबह तांती बांध से बस स्टैंड,चौक बजार ,डैम रोड आदि बस्ती में जाकर कचड़ा संग्रह कर सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कचड़े व कुड़े से बाजार को मुक्त कराने के लिए पहल किया जा रहा है। उन्होंने चांडिल वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास और घरों का कुड़ा कचड़ा को जहां तहां नहीं फेंके, एक ही जगह पर रखे ताकि उठाने में सुविधा हो अगामी 21 सितम्बर से सफाई अभियान को सफल करने के लिए अपने घरों व आसपास के कचरों को सफाई वाहन पर डाल दें। उन्होंने कहा कि साफ सफाई से लोगों को रोग व प्रदुषण से काफी हद तक मुक्ति मिल सकता है।

सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि रोजाना इकट्ठा होने वाले कूड़े कचड़े को आबादी से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर डंपिंग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कूड़े को किसी ऐसे स्थान पर फेंका जाएगा, जिससे किसी को नुकसान नहीं हो। सुखराम हेम्ब्रम ने चांडिल बाजार के माननीय लोगों से होटल राहुल पैलेस के “स्वच्छ और स्वस्थ चांडिल” के मुहिम में सहयोग करने की अपील की है।इस अवसर पर विश्वनाथ मंडल ,अंगद सिंह सरदार आदि उपस्थित थे।

saraikela

Sep 18 2023, 18:45

उपायुक्त की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग से संबंधित कार्यों की ,की गई समीक्षा

सरायकेला : समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई।

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट एवं फैक्टरीज एक्ट के तहत निबंधित जिले के अधिकांश संस्थाओं ने झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम, 2021 के तहत अपना निबंधन करा लिया है। जिन संस्थाओं का निबंधन अब तक नहीं हो पाया है उन्हें चिन्हित कर करवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक कार्यालय के संबंधित पदाधिकारी एवं कारखाना निरीक्षक को यह निर्देश दिया कि जिन संस्थाओं  का निबंधन उनके कार्यालय में नही है एवं यदि वैसे संस्थान जिले में संचालित हो रहे हैं तो 15 अक्टूबर तक मिशन मोड में उन सभी को चिन्हित करना है।

स्थानीय युवाओं को स्थानीय संस्थाओं में नियोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त महोदय ने इंडस्ट्री कनेक्ट प्रोग्राम करने का निर्देश दिया। इसके तहत उद्योग, श्रम एवं अन्य संबंधित विभागों के सामूहिक प्रयास से जिले के सभी नियोजकों एवं कौशल प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर स्थानीय युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे।

कौशल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी कौशल प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में प्रभावी मोबिलाइजेशन कर अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़े। साथ ही अपनी पूर्ण क्षमता के अनुसार एवं स्थानीय मांग के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित करें।

बैठक में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार, कारखाना निरीक्षक श्री मनीष कुमार, वाइपी श्री रवि प्रकाश सिंह सहित जिले के सभी कौशल विकास केंद्रों के प्रतिनिधि एवम अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

saraikela

Sep 18 2023, 18:40

घाटशिला : अनुमंडल अस्पताल में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का किया गया आयोजन , मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक रामदास सोरेन थे उपस्थित


घाटशिला : अनुमंडल अस्पताल में प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक रामदास सोरेन के साथ प्रमुख , सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव , जिला परिषद सदस्य देव्यानी मुर्मू , एसडीओ , बीडीओ , CO एवम अन्य जन प्रतिनिधि शामिल हुए ।

सबसे पहले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा स्वागत करते हुए मेला का उद्घाटन किया गया एवम उसके बाद सभी अतिथि के द्वारा मेला के बारे में अपना वक्तत्व रखा गया ।

कुल इस मेला में 218 लोगो ने लाभ लिया जिसमे 10 लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया गया , 12 गर्भवती महिला का जांच किया गया , 150 लोगो को परिवार नियोजन के बारे में बताया गया , 24 लोगो का मलेरिया जांच किया गया जिसमे सभी नेगेटिव पाए गए , 01 को फिलेरिया का kit दिया गया , 06 लाभार्थी को परिवार कल्याण दिवस का गिफ्ट दिया गया , 70 लोगो का खून जांच किया गया ।

इस कैंप में डॉक्टर आरएन टुडू, Dr उदय प्रकाश ,Dr Archana Singh, बीपीएम मयंक सिंह, सागराम मुर्मू , संजीव पाल , राजेश कुमार, संगीता दे , अन्ना कुजूर , रीता महतो इत्यादि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए ।

saraikela

Sep 18 2023, 18:38

सराईकेला: विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर छाता मेला का हुआ आयोजन

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के मातकामडीह गांव में सोमबार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर छाता मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थित हुए। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि छाता मेला हमारे आस्था से जुड़ा हुआ है ओर इसे हमारे पूर्वोजों के द्वारा प्रत्येक वर्ष किया जाता है।

 इस पर्व को बचाए रखना हम सभों की जिम्मेदारी है। मेला कमिटी के द्वारा जांत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मौके पर सोड़ो पंचायत के मुखिया नयन सिंह मुंडा, उमाकांत महतो, चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, व्यासदेव महतो, बलराम महतो, अश्विनी महतो, भूखल महतो, किरीटी सरकार, गुलाब सिंह मुंडा आदि कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।

saraikela

Sep 18 2023, 18:37

विवेक ट्रेडर्स ने केक काटकर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन


सरायकेला : चांडिल प्रखंड के चिलगु मे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का विवेक ट्रेडर्स चिलगु के ऑनर विवेकानंद गोप द्वारा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। 

इस मौके पर विवेकानंद गोप ने कहा कि जिसने भारत माता का सर पूरे विश्व में ऊंचा किया है ऐसे प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाते हुए हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। इस मौके पर लोगों में मिठाइयों का भी वितरण किया गया। 

मौके पर श्री विष्णुपदो गोप, नेपाल गोप, प्रकाश प्रमाणिक, नानी गोपाल गोप, हारा धन गोप, राजेश गोप, लखी पदो गोप, हीरालाल लोहार, निरंजन दास आदि उपस्थित थे।

saraikela

Sep 18 2023, 18:19

सरायकेला : इवीएम वेयरहाउस का उपायुक्त ने किया त्रैमासिक निरीक्षण



सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने भवन अंतर्गत कमरों का अवलोकन किया साथ ही ईवीएम संग्रहित सील कमरे का भी निरीक्षण किया। 

उन्होंने कमरों, छत, भवन परिसर, सीसीटीवी कैमरा आदि की वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए विधि-व्यवस्था का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वेयरहाउस में ईवीएम मशीन के रख-रखाव, सुरक्षा तंत्र सहित परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने कहा लोकतंत्र में ईवीएम की विश्वसनीयता में किसी भी प्रकार का संदेह न रहे, इस निमित्त वेयर हाउस जहां ईवीएम रखी जाती है का समय-समय पर रख-रखाव और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों अक्षांश अनुपालन सुनिश्चित करने के निदेश दिए।