नीमडीह: गुंडा गांव में जगली हाथियों की झुंड ने दूध भरी खड़ी फसल को किया नष्ट।
सरायकेला :- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के जंगली हाथियों 15 की झुंड द्वारा नीमडीह प्रखण्ड के पंचायत गुण्डा के सीमा गांव के कोई दर्जनों किसानों का फसल- खाया और नष्ट कर दिया गया है।
एक सप्ताह से जंगली हाथियों की झुंड गुंडा जंगल में डेरा डाला हुए हे।साम होते ही हाथियों की झुंड जंगल से धीरे धीरे गांव में प्रवेश कर जाते ओर दूध भरी खड़ी धान खेती और मकाई , गोवी, लावकि की फसल को अपना निवाला बनाने लगता।
किसी प्रकार कड़ी मेहनत करके खेती किए और प्रत्येक दिन हाथी की झुंड ने कभी इस गांव ओर दूसरी गांव में टार्गेट बनाते हे। 18 सितंबर को साम हाथियों की झुंड ने इन गरीब किसान का फसल क्षति हुई । किसानों जिष्णु महतो पिता स्वः खेपा महतो , सुसेन महतो पिता स्व., भन्टू महतो , दशमी महतो पति- युधिष्टीर महतो ,गुरुचरण महतो पिता जगेश्वर महतो ,विनीत देवी पति स्व सुरेन्द्र महतो सभी किसानो का लगभग लाखो रुपया का फसल क्षति कर दिया गया है।
सभी किसानों द्वारा वन विभाग को फसल नष्ट क्षेत्र पूर्ति होने पर उसका मुहावजा की अनुदान राशि उपलब्ध कराने के लिए-आवेदन दिया गया है, साथ ही चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकरी से अनुरोध किया गया कि आगामी दिन का फैसल रक्षा के लिए फटका और लाईट उपलब्ध कराने की मांग किया गया है।
Sep 19 2023, 21:10