स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला प्रखंड गांव पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन।*
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला प्रखंड गांव पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन।
15सितंबर से 2अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जाएगा।
स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का थीम इस वर्ष कचरा मुक्त भारत रखा गया है। इसके अंतर्गत जिला प्रखंड गांव पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर गांव पंचायत को कचरा मुक्त बनाना है।आज सभी प्रखंडों में ग्रामीण, मुखिया, प्रधान, जनप्रतिनिधि, जलसहिया, मनरेगा के कर्मी, प्रखंड स्तरीय कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अंतर्गत जलसहिया दीदियों द्वारा विद्यालय,आंगनबाड़ी एवं गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया साथ ही विद्यालय एवं ग्रामीण स्तर पर हाथ धुलाई कार्यक्रम, शपथ ग्रहण कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।जिला प्रशासन साहिबगंज आप सभी जिले वासियों से अनुरोध करता है कि महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए अपना योगदान दें एवं अपने स्तर से भी अपने आसपास सफाई अभियान चलाएं एवं इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।
आप जिलेवासी सफाई अभियान चलाते हुए इस नम्बर पर 9006644664 तस्वीर हमसे साझा कर सकते हैं हम आपकी तस्वीर प्रेषित करेंगे जिससे और लोग भी आपसे प्रेरित होंगे। अगर हम सबो के प्रयास से हमारा जिला कचरा मुक्त हो सकता है।इसके लिए हम सब मिलकर अपने-अपने स्तर से कचरा मुक्त भारत के सपने को सच बनाने के लिए प्रयास करें।
Sep 19 2023, 20:09