गांधी के सपनों का राष्ट्र, स्वच्छ समाज एवं प्रकृति का हो संरक्षण :- प्रभात कुमार बरदियार..!
गांधी के सपनों का राष्ट्र, स्वच्छ समाज एवं प्रकृति का हो संरक्षण :- प्रभात कुमार बरदियार..!
हिंदी दिवस व स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम + 2 इंटर राजस्थान स्कूल साहिबगंज में आयोजित..!
साहिबगंज :- + 2 इंटर राजस्थान स्कूल साहिबगंज में हिंदी दिवस 2023 व स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित की गयी l जिसके मुख्य अतिथि डी०डी०सी० प्रभात कुमार बरदियार, विशिष्ट अतिथि डॉ० रणजीत कुमार सिंह को कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्या आरती कुमारी ने पेड़ देकर स्वागत किया । वृक्षारोपण वन्य प्रमंडल विभाग के सहयोग से नीम, अगस्त, बेल आदि का पेड़ लगाया गया एवं स्वच्छता शपथ का संकल्प लिया l वही डी०डी०सी० प्रभात कुमार बरदियार ने कहा की आपना जिला स्वच्छ हो साथ ही पर्यावरण संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है जिसे निष्ठापूर्वक पालन करना चाहिये l कार्यक्रम पर उपस्थित दर्जनों छात्र छात्राओं को डी०डी०सी० ने स्वच्छता व सिंगल यूज़ पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की दिलाई शपथ l वही कार्यक्रम में प्रचार्य डॉ० रणजीत कुमार सिंह ने कहा की हिंदी राष्ट्रीय भाषा बनें व पृथ्वी हरियालीयुक्त रहे अतः हमसभी लोग पेड़-पौधे लगाएं और बचाएं जिससे शुद्ध आवोहवा में स्वस्थ रह सके l आओ घर-घर अलख जगाएं- मां पृथ्वी को हरियाली स्वच्छ निर्मल बनाएं' व 'सबका साथ हो गंगा साफ हो ।पॉलिथीन मुक्त स्वच्छ साहिबगंज जिला हो । डॉ रणजीत कुमार सिंह प्राचार्य सह भू वैज्ञानिक पर दर्जनों की संख्या में मौजूद छात्र छात्राओं से पॉलीथिन का उपयोग न करने की अपील की ।कहा कि गंगा को प्रदूषित कर रही सड़ चुकी पूजन सामग्री , पुराने - नए कपड़े , प्लास्टिक , शीशे फोटो फ्रेम सहित तस्वीरें पॉलीथिन में भरकर गंगा में प्रवाहित करने से गंगा प्रदूषित हो रही है जिसका प्रतिकूल प्रभाव मानव के स्वस्थ्य व पर्यावरण पर पड़ रहा है । पॉलीथिन में खाद्य पदार्थों का प्रयोग कर हम कई बिमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं । शहरों की नालियां सीवर इत्यादि जाम हो जा रहे हैं । जीव-जंतुओं पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । जीवनदायिनी नदियां प्रदूषित हो रहीं हैं । हमें पॉलीथिन से हो रहे नुक्सान को देखते हुए पॉलिथीन का परित्याग करना होगा ।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण रेणु गुप्ता, मुरलीधर रजक, रामचंद्र यादव, बबलू कुमार सिंह, सुजीत कुमार, नर्मता सिंह, पूजा कुमारी, ममता मुर्मू, संजीव कुमार,अनिल कुमार, दिलीप कुमार पाण्डेय, विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य गोपाल चोखनी, अखिलेश कुमार गुप्ता सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा और Eco क्लब एवम बाल संसद के सभी सदस्यगण उपस्थि
त रहे ।
Sep 15 2023, 21:41