अब झारखंड में जरूरत होने पर मरीजों की स्थिति पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से ऑनलाइन राय ली जा सकेगी
![]()
झारखंड में राज्य सरकार जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये निरंतर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में हेमंत सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा तकनीकी समावेश किया है. इसके लिये सरकार एक नयी योजना लागू करने जा रही है.
यह योजना है, “मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना”. इसके तहत नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं में कई लाभ मिलेंगे. गुरुवार को कैबिनेट ने भी इस योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अगले पांच सालों में चरणबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का सभी स्वास्थ्य संस्थानों में समावेश किया जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के मुताबिक, इस योजना पर सरकार 299.30 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके लिये सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.
वाई-फाई युक्त होंगे सभी स्वास्थ्य संस्थान
राज्य सरकार अगले पांच सालों में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना को चरणबद्ध तरीकों से सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, जिला अस्पतालों, अनुमंडल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों में लागू करेगी. इसका उद्देश्य सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में चरणबद्ध रूप से डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को लागू करना है.
इस योजना के तहत वाई-फाई, सीसीटीवी युक्त कमांड & कंट्रोल सेंटर और HMIS की व्यवस्था C-DAC द्वारा की जाएगी. साथ ही ABDM के सभी घटकों को शामिल किया जाएगा.
इस कदम से सभी अस्पताल एक-दूसरे से जुड़ जायेंगे. ऐसे में जरूरत होने पर मरीजों की स्थिति पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से ऑनलाइन राय ली जा सकती है, जिससे इलाज में भी सहायता मिलेगी.
May 10 2025, 09:40