तुर्कमान गेट हिंसा मामले में आया सपा सांसद का नाम, दिल्ली पुलिस भेजेगी समन
#spmpmohibullahnadviturkmangatestone_pelting
सैयद फैज-ए-इलाही मस्जिद और उससे सटे कब्रिस्तान के पास सरकारी जमीन पर कथित तौर पर किए गए अवैध निर्माण को हटाने के लिए जैसे ही बुलडोजर गरजा, इलाके के लोग सड़कों पर उतर आए और देखते ही देखते विरोध ने हिंसक रूप ले लिया। फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अमले और पुलिसकर्मियों पर उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया, जिसमें एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुरानी दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास पुलिस पर हुए हमले मामले में 30 लोगों की पहचान कर ली गई है। पुलिसकर्मियों द्वारा पहने गए बॉडी कैमरा की मदद से 30 और आरोपियों को पहचान लिया गया है। पुलिस इन सभी को हिरासत में लेने के लिए रेड करेगी।
सपा सांसद को उपद्रवियों की भीड़ में देखा गया
वहीं, रामपुर के समाजवादी पार्टी सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को भी उपद्रवियों की भीड़ में देखा गया था। सपा सांसद पर लोगों को हिंसा के लिए उकसाने का आरोप है। अब दिल्ली पुलिस उन्हें भी जांच में शामिल होने के लिए समन भेजेगी। हिंसा के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें यह देखा जा सकता है कि सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी मौके पर मौजूद थे।
सपा सांसद ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की
दरगाह फैज इलाही पर एमसीडी के एक्शन से पहले यूपी, रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने तुर्कमान गेट इलाके में पहुंचकर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। मध्य रेंज के संयुक्त आयुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि कुछ लोगों के बुलाने पर सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी मंगलवार देर रात करीब 11.15 बजे तुर्कमान गेट पर आए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वो दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों के अनुरोध के बावजूद घटनास्थल के आसपास ही बने रहे।
एक्शन होगा तो रिएक्शन आएगा- एसटी हसन
उधर सपा नेता एसटी हसन ने पत्थरबाजी की घटना का बचाव करते हुए कहा कि, जब कहीं एक्शन होगा तो रिएक्शन आएगा ही। अतिक्रमण हटाने के नाम पर जुल्म किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पोस्ट से भड़का उपद्रव
पुलिस ने बताया कि उपद्रव तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की गई कि अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान तुर्कमान गेट के सामने मस्जिद को गिराया जा रहा है। इसके बाद 30 से 35 उपद्रवियों ने एमसीडी के खिलाफ नारे लगाने शुरू किए और पथराव कर दिया। उपद्रव के बीच भी सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किए गए। पुलिस सोशल मीडिया के जरिये भीड़ को उकसाने वालों की तलाश कर रही है।
यूट्यूबर सलमान की तलाश में जुटी पुलिस
इसके अलावा, दिल्ली पुलिस यूट्यूबर सलमान की तलाश में भी जुटी हुई है। आरोप है कि सलमान ने सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। उसने इलाके के लोगों को इकट्ठा किया। जांच में ये भी सामने आया है कि इलाके के कुछ प्रभावशाली लोगों ने अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप्स के जरिए लोगों को जमा होने के लिए उकसाया। इनका मकसद माहौल खराब करना और प्रशासन के काम में बाधा डालना था।
हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रही थी कार्रवाई
दिल्ली में 6 जनवरी की रात दिल्ली पुलिस के जवान तुर्कमान गेट पहुंच चुके थे। प्रशासन का उद्देश्य हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत उस जमीन को खाली कराना था जो सरकारी रिकॉर्ड में अतिक्रमण का शिकार थी। शुरुआती कुछ घंटों में कार्रवाई शांतिपूर्ण रही, लेकिन जैसे ही सुबह की रोशनी हुई, मस्जिद के पास बड़ी भीड़ जमा होने लगी। भीड़ ने पहले नारेबाजी शुरू की और फिर अचानक पुलिस और एमसीडी की टीम पर पथराव शुरू कर दिया।




At a time when Kerala and the rest of India are witnessing increasing concern over drug abuse among school-going children, the upcoming Malayalam film “INI - The Unknown Tomorrow”, spearheaded by producer and music composer
सुल्तानपुर,रायबरेली सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में सुनवाई हुई। राहुल के अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने गवाह राम चंद्र दुबे से जिराह पूरी किया। वहीं वादी के अधिवक्ता ने गवाही पूरी होने की बात कोर्ट पर कहा। कोर्ट ने अग्रिम कार्रवाई के लिए 19 जनवरी की तिथि नियत की है।
उधर वादी विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने कहा कि 313 के तहत कोर्ट अब राहुल गांधी को तलब करेगी। भाजपा नेता विजय मिश्रा,जो कोतवाली देहात थाना के हनुमानगंज निवासी हैं,अक्टूबर 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
मिश्रा ने आरोप लगाया था कि अगस्त 2018 में कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में पिछले पांच वर्षों से अदालती कार्यवाही चल रही है।
राहुल गांधी के पेश न होने पर दिसंबर 2023 में तत्कालीन जज ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था। इसके बाद, 20 फरवरी 2024 को राहुल गांधी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया, जहां विशेष मजिस्ट्रेट ने उन्हें 25-25 हजार रुपये के दो मुचलकों पर जमानत दी थी। 26 जुलाई 2024 को राहुल गांधी ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराते हुए खुद को निर्दोष बताया और इसे राजनीतिक साजिश करार दिया था।
वादी विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि हमारी तरफ से आज गवाह राम चंद्र दुबे को पेश किया गया। उनसे डिफेन्स काऊंसिल ने जिराह की कार्रवाई पूरी की गई। अब फाइल 313 में 19 जनवरी को कोर्ट ने नियत किया है। 19 तारीख को राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ेगा उनका 313 का बयान रिकॉर्ड होगा।
काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया आज साक्षय के लिए एमपी/एमएलए कोर्ट में मुकदमा लगा था। साक्षी राम चंद्र दुबे का क्रॉस एग्जामिनेशन पूरा हुआ है। परिवादी विजय मिश्रा की ओर से अवगत कराया गया कि अब उन्हें कोई साक्षय नहीं देना है। मामले में 19 जनवरी की तिथि अग्रिम कार्रवाई के लिए सुनिश्चित की गई है।

जहानाबाद के फातिमा क्लिनिक की ओर से आज शेखआलमचक चौक पर निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर (FREE MEGA HEALTH CAMP) का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था। शिविर में ब्लड जांच सहित कई आवश्यक चिकित्सीय जांचें पूरी तरह मुफ्त रखी गईं, साथ ही मरीजों को आवश्यक दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया।
शिविर में बतौर विशेषज्ञ डॉ. नुसरत जबीन (MBBS, PMCH पटना, DGO – DMCH) उपस्थित रहीं। वे बिहार सरकार की अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और पूर्व में महावीर कैंसर संस्थान सहित पटना, दिल्ली एवं अन्य बड़े शहरों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। शिविर के दौरान उन्होंने महिलाओं की निःशुल्क जांच की। इस अवसर पर डॉ. नुसरत जबीन ने बताया कि वर्तमान समय में महिलाओं में बांझपन (इनफर्टिलिटी) की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जिसका इलाज वे सरल और कम खर्च में उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कई महिलाएं बड़े अस्पतालों में जाने से डरती हैं और अधिक खर्च की आशंका के कारण इलाज नहीं करा पातीं, ऐसे में यह शिविर उनके लिए सुरक्षित और भरोसेमंद माध्यम है। शिविर से जुड़े मरीजों को आगे इलाज के लिए क्लिनिक आ
वहीं हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. फैज अहमद (MBBS, D.Ortho, DNB), जो वर्तमान में मेदांता अस्पताल पटना से जुड़े हैं और पूर्व में इंद्रप्रस्थ अस्पताल में सेवाएं दे चुके हैं, ने भी मरीजों की जांच की। उन्होंने कहा कि आज सड़क दुर्घटनाओं और ट्रॉमा से जुड़े मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि जहानाबाद में ट्रॉमा सेंटर जैसी सुविधाएं सीमित हैं। उन्होंने बताया कि फातिमा क्लिनिक में आधुनिक मशीनों की सहायता से कम बजट में बेहतर इलाज और आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।
इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवी मोहम्मद नसीम जैदी ने कहा कि मोहल्ले में इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही लोगों को जागरूक किया गया, जिसके बाद करीब 200 से अधिक लोग शिविर में पहुंचे और निःशुल्क जांच व दवाओं का लाभ उठाया। उन्होंने डॉक्टरों की टीम की सराहना करते हुए कहा कि जहानाबाद के लिए यह सौभाग्य की बात है कि इतने अनुभवी चिकित्सक यहां आकर सेवा दे रहे हैं।
In India’s rapidly growing spiritual-tech sector, a new player is emerging to bridge ancient traditions with modern digital convenience. Astroja, developed by iPOOJA Online Solutions Pvt. Ltd., is a comprehensive platform offering verified online astrology consultations, puja services, spiritual counseling, and a devotional e-commerce marketplace. Guided by the philosophy “Where Technology Unites Believers,” Astroja aims to provide authentic, accessible spiritual guidance to millions across India.
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k