आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का पहला दिन, कल
झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” के सुचारु संचालन हेतु हजारीबाग जिला प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। कल 21 नवंबर से इस विशेष शिविर का शुभारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 21 नवंबर 2025 से 15 दिसंबर 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों एवं नगर निकायों के चिन्हित वार्डों में आयोजित किया जाएगा, ताकि नागरिकों को सरकारी सेवाएँ और प्रमाण-पत्र एक ही स्थान पर सरल, पारदर्शी और त्वरित रूप से उपलब्ध हो सकें।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनहित को प्राथमिकता देना है, जिसके तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिक शिविरों के माध्यम से आय, जाति, आवासीय सहित विभिन्न प्रमाण-पत्र ऑन द स्पॉट प्राप्त कर सकेंगे। शिविरों में हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था होगी, जहाँ कर्मी योजनाओं, सेवाओं, शिकायत निवारण एवं आवेदन प्रक्रियाओं से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराएँगे।
शिविरों में जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण-पत्र, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, LAMPS–PACS सदस्यता, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, अबुआ आवास योजना सहित सभी प्रमुख कल्याणकारी सेवाओं के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
साथ ही सैचुरेशन मोड में संचालित योजनाओं हेतु छूटे हुए योग्य लाभुकों से आवेदन भी प्राप्त किए जाएंगे। शिविरों में आयुष्मान कार्ड वितरण, CFR/ICR वन पट्टा आवेदन, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आंदोलनकारी चिन्हितीकरण प्रमाण-पत्र, तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं के लिए भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
21 नवंबर को इन प्रखंड-पंचायतों एवं नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में लगेंगे शिविर
दिनांक 21.11.2025 : ईचाक–बोंगा, बरकट्ठा–बरकट्ठा दक्षिणी, बरही–बरही पूर्वी, बड़कागांव–बड़कागांव पश्चिमी, केरेडारी–केरेडारी, कटकमसाण्डी–पेलावल उत्तरी, कटकमदाग–खपरियावां, विष्णुगढ़–भेलवारा, सदर हजारीबाग–ओरिया, डाड़ी–डाड़ी, दारू–रामदेवखरिका, चौपारण–ताजपुर, चौपारण–चौपारण, चुरचू–आंगो, चलकुशा–खरगु, टाटीझरिया–टाटीझरिया, वार्ड 1, 3, 4–वार्ड विकास केन्द्र नूरा।
उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह (IAS) ने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएँ। जिला प्रशासन नागरिकों को दरवाजे पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है तथा प्रत्येक प्रखंड और पंचायत में शिविरों के सुचारु संचालन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
21 नवंबर से 15 दिसंबर — हजारीबाग की सभी पंचायतों, बिरहोर टोला और शहरी क्षेत्र के चिन्हित वार्डों में लगेंगे MEGA शिविर!
शिविर में उपलब्ध प्रमुख सेवाएँ
- जाति / आवासीय / आय प्रमाण-पत्र
- अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
- किसान क्रेडिट कार्ड
- LAMPS–PACS सदस्यता
- सर्वजन पेंशन योजना
- सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
- मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
- बिरसा हरित ग्राम योजना
- हरा राशन कार्ड
- बिरसा सिंचाई कूप योजना
- गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
- मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना
- मुख्यमंत्री पशुधन योजना
- अबुआ आवास योजना
- राजस्व अभिलेख, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार–राशन कार्ड, बिजली बिल आदि का समाधान
19 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k