आजमगढ़:- एमएलसी रामसूरत राजभर ने पल्सर एन160 को किया लांच
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जायसवाल ऑटो सेल्स बजाज एजेंसी मार्टिनगंज आजमगढ़ में Pulsar N160 Gold USD Single Seat की Launching विधान परिषद सदस्य  रामसूरत राजभर  एवं ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष मार्टिनगंज  सौरभ सिंह बीनू के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न हुआ। बजाज एजेंसी के मालिक रमेश जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर इंद्रेश गुप्ता, गुड्डू प्रधान सुनील जायसवाल, प्रधान अरविंद जायसवाल, प्रधान विकास राय, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्टिनगंज माहुल नगर पंचायत प्रत्याशी सुजीत आशु जायसवाल, अतुल सिंह बुलेट प्रधान, डॉक्टर एसपी राय, डॉ मनोज, विनय सिंह, श्रीकांत जायसवाल, सचिन गुप्ता, सभासद प्रवीण सिंह, गोलू, सुक्खू प्रसाद यादव, पवन सिंह, प्रधान यशवंत यादव सैकड़ो गणमान व्यक्ति उपस्थित रहे।
जस्टिस स्वामीनाथन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाएगा इंडिया गठबंधन, जानें क्या है मामला?

#justiceswaminathanindiallianceseekinghisimpeachment

मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ विपक्षी इंडी गठबंधन ने मोर्चा खोल दिया है। संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में मद्रास हाई कोर्ट के जज जस्टिस जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ महाभियोग लाने की पूरी तैयारी हो गई है। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) समेत इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने स्वामीनाथन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दिया है।

जस्टिस स्वामीनाथन पर ये आरोप

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को विपक्ष ने जस्टिस जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने का जो नोटिस दिया है,उसमें उनपर 'मिसकंडक्ट' का आरोप लगाया गया है। लाइवलॉ की रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी सांसदों के नोटिस में जज की निष्पक्षता, पारदर्शिता और धर्मनिरपेक्ष व्यवहार को लेकर सवाल उठाए गए हैं। विपक्ष की यह भी शिकायत है कि जज का बर्ताव एक विशेष समुदाय के सीनियर एडवोकेट और एडवोकेट के प्रति 'पक्षपातपूर्ण' रहा है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

जस्टिस स्वामीनाथन से तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके इस बात से नाराज है कि उन्होंने न सिर्फ एक मंदिर से जुड़े कथित विवादित स्थल पर परंपरागत दीपक प्रज्वलन का आदेश दिया, बल्कि आदेश तामील नहीं होने पर श्रद्धालुओं को खुद ही दीपक जलाने की अनुमति दे दी और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित कर दी।

क्या है मामला?

यह कदम थिरुपरनकुंद्रम में पहाड़ी के ऊपर पारंपरिक कार्तिगाई दीपम दीपक जलाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच उठाया गया है. थिरुपरनकुंद्रम एक मंदिर और पास में ही एक दरगाह वाला स्थल है। इस विवाद के पीछे की वजह एक आदेश है जिसमें जस्टिस स्वामीनाथन ने मदुरै जिले के थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ियों पर एक मंदिर में पारंपरिक कार्यक्रम कार्तिगई दीपम जलाने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि इस पारंपरिक अनुष्ठान से दरगाह या मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का किसी तरह से कोई उल्लंघन नहीं होगा लेकिन तमिलनाडु सरकार ने कानून और व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए हाई कोर्ट के इस आदेश को लागू करने से इनकार कर दिया था। डीएमके का कहना है कि जज के ऐसे आदेश से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इस साल 85 हजार वीजा किए कैंसिल, छात्रों पर सबसे ज्यादा असर

#trumpadministrationusrevokes85000visassince_january

अमेरिका ने इमिग्रेशन नियम कड़े करने के बाद जनवरी से अब तक 85 हजार वीजा रद्द किए हैं। जिनमें 8 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हैं, जो पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने बताया है कि यह कार्रवाई इमिग्रेशन और बॉर्डर सिक्योरिटी पर ट्रम्प प्रशासन के बढ़ते फोकस का हिस्सा है।

डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद से इमिग्रेशन मुद्दे पर लगातार सख्त रुख अपनाया हुआ है। इसी क्रम में अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार क एक्स पर लिखा, 'जनवरी से अब तक 85,000 वीजा कैंसिल किए गए हैं। प्रेसिडेंट ट्रंप और सेक्रेटरी रुबियो एक आसान से आदेश का पालन करते हैं और वे जल्द ही रुकने वाले नहीं हैं।' पोस्ट में ट्रंप की तस्वीर के साथ 'मेक अमेरिका सेफ अगेन' का स्लोगन दिया गया है। यानी अमेरिका को सुरक्षित बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

रद्द किए गए वीजा में 8 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के

विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा, हमने सभी कैटेगरी के 85,000 वीजा रद्द कर दिए हैं। जिनमें 8,000 से ज्यादा छात्र शामिल हैं, जो पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है। रद्द किए गए वीजा में से 8 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के थे। इसकी प्रमुख वजह नशे में गाड़ी चलाना, चोरी और हमला जैसे अपराध थे, जो पिछले साल के लगभग आधे कैंसिलेशन का हिस्सा थे।

वीजा रद्द की क्या हैं वजहें?

वीजा रद्द करने के कारणों में पहले अवधि से अधिक समय रुकना, आपराधिक चिंताएं और आतंकवाद का समर्थन शामिल रहा है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन ने गाजा को लेकर हो रहे छात्र विरोध प्रदर्शनों में शामिल अंतरराष्ट्रीय छात्रों को निशाना बनाया गया है। इन छात्रों को यहूदी-विरोधी करते हुए वीजा पर सख्ती की गई है।

सोशल मीडिया अकाउंट की जांच के बाद मिलेगा H-1B वीजा

इधर, अमेरिका लगातार वीजा नियमों को भी सख्त कर रहा है। 5 दिसंबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने H-1B वीजा नियमों में सख्ती के आदेश दिए थे। इसके तहत H-1B आवेदकों को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सार्वजनिक करना होगा, ताकि अमेरिकी अधिकारी आवेदक की प्रोफाइल, सोशल मीडिया पोस्ट और लाइक्स को देख सकें। यदि आवेदक की कोई भी सोशल मीडिया एक्टिविटी अमेरिकी हितों के खिलाफ दिखी तो H-1B वीजा जारी नहीं किया जाएगा। H-1B के आश्रितों (पत्नी, बच्चों और पेरेंट्स) के लिए H-4 वीजा के लिए भी सोशल मीडिया प्रोफाइल को पब्लिक करना जरूरी होगा। ऐसा पहली बार है, जब H-1B वीजा के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच जरूरी की गई है। नए नियम 15 दिसंबर से लागू होंगे। ट्रम्प प्रशासन ने सभी दूतावासों को निर्देश जारी किए हैं।

बिहार में सताने लगी सर्दी, पछुआ हवा ने बढ़ाई परेशानी, तापमान में तेज गिरावट

#biharweatheicywesterlywindsbreakrecordstempraturedrops

बिहार में ठंड और तेज होती जा रही है। पूरे राज्य में शीतलहर ने दस्तक दे दी है।बिहार में पछुआ हवा के कारण ठंड और बढ़ गई है। 20–25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है। जिसके कारण राज्य भर में न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जिससे कड़ाके की ठंड लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पिछले दो-तीन दिनों में राज्य के कई जिलों में रात का पारा काफी नीचे तक रिकॉर्ड किया गया है। पटना में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और गया में 10.6 डिग्री दर्ज हुआ। प्रशासन ने बच्चों, बुजुर्गों और यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि ये ठंड अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

घने कोहरे को लेकर अलर्ट

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने 11 दिसंबर तक राज्य के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज जैसे जिलों में घने कोहरे की चेतावनी है, जबकि औरंगाबाद, गया, रोहतास और कैमूर में भी कोहरे का असर दिख सकता है। सबसे कम तापमान सबौर में 8.4 डिग्री दर्ज किया गया है।

48 घंटे तक लगातार जारी रहेंगी पछुआ हवाएं

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15-20 किमी/घंटा की रफ्तार वाली ठंडी पछुआ हवाएं अगले 48 घंटे तक लगातार जारी रहेंगी। हवाओं और तापमान में गिरावट के कारण सुबह के समय घना कोहरा दिख रहा है। जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम हो जा रही है। विजिबिलिटी कई जिलों में 50 मीटर से भी नीचे जाने की आशंका है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की संभावना है।

अगले 3–4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3–4 दिनों में प्रदेश के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही, अधिकतम तापमान में हल्की कमी आ सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना नहीं जताई गई है। दक्षिण बिहार के कई जिले जैसे बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल और रोहतास में रात का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 15 दिसंबर तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है और बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

“AEL लिया क्या” अदाणी के राइट्स इश्यू पर बाजार में मचा धमाल

AEL लिया क्या” अदाणी के राइट्स इश्यू पर बाजार में मचा धमाल - Parakh Khabar

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के राइट्स इश्यू, इन दिनों शेयर बाजार में जबरदस्त चर्चा में है। निवेशकों की दिलचस्पी इतनी ज्यादा है कि इसकी राइट्स एंटाइटलमेंट (आरई) की कीमत दो ही ट्रेडिंग सेशंस में 23% बढ़कर सबको हैरान कर चुकी है। 3 दिसंबर को यह ₹349.80 थी जो 5 दिसंबर को बढ़कर ₹430.65 तक पहुंच गई। नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, एईएल में प्रमोटरों की हिस्सेदारी करीब 72% है, जबकि संस्थागत निवेशकों की भागीदारी लगभग 20% और खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 8% दर्ज की गई है।

इसके साथ ही एईएल के मुख्य शेयर में भी मजबूती देखी गई, जो ₹2,190 से बढ़कर ₹2,265 तक पहुंच गया। यानी निवेशकों की नजर सिर्फ आरई पर नहीं, पूरे स्टॉक पर है। इसका सबसे बड़ा कारण राइट्स इश्यू का ₹1,800 प्रति शेयर का आकर्षक प्राइस है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से काफी कम है। यही वजह है कि यह ऑफर आम निवेशकों को भी सस्ता और मजबूत मौका लगता है। निवेशकों की दिलचस्पी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राइट्स इश्यू शुरू होने के नौ दिनों में जितनी बिड्स आईं, उनमें से लगभग आधी सिर्फ दो दिनों में आ गईं। यह साफ दिखाता है कि बाजार में एईएल के शेयर को लेकर उत्साह एकदम चरम पर है। ₹25,000 करोड़ की यह इश्यू भारत की सबसे बड़ी पेशकशों में से एक मानी जा रही है और इसे पार्टली-पेड मॉडल में लाया गया है, ताकि निवेशकों को पूरी रकम एक साथ न देनी पड़े। पहले थोड़ा, फिर धीरे-धीरे बाकी यह व्यवस्था आम निवेशकों के लिए आसान और आकर्षक बन गई है।

एईएल को लेकर यह उत्साह यूं ही नहीं है। कंपनी एयरपोर्ट, ग्रीन हाइड्रोजन, डेटा सेंटर और डिफेंस जैसे उन सेक्टर्स में तेजी से विस्तार कर रही है, जिन्हें भारत की अगली दशक की ग्रोथ स्टोरी का इंजन माना जा रहा है। निवेशकों का मानना है कि एईएल आने वाले वर्षों में उन बड़े बदलावों के केंद्र में रहेगी, जो भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। यही भरोसा इस राइट्स इश्यू को निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना रहा है। राइट्स एंटाइटलमेंट लेने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2025 है और जैसे-जैसे यह समय करीब आ रहा है बाजार में उत्साह और बढ़ता जा रहा है। जिस तरह से आरई की कीमत उछली है और आवेदन की रफ्तार बढ़ी है, उससे एक ही बात साफ दिखाई देती है एईएल के इस ऑफर को लेकर निवेशकों का माहौल गरम है और उनका नारा भी जोर से गूंज रहा है, “मुझे भी चाहिए एईएल!”

Neck Pain Treatment with Homeopathy in Hyderabad

Discover effective and holistic relief for neck pain with homeopathy in Hyderabad. Learn symptoms, causes, and how spiritual healing brings long-term comfort.

Neck pain has become one of the most common health concerns in today’s fast-paced lifestyle. Long working hours, continuous mobile usage, poor posture, stress, and sudden injuries often lead to stiffness, discomfort, and reduced mobility. Many individuals experience radiating pain to the shoulders, upper back, or arms, which affects sleep, productivity, and overall quality of life. Understanding the underlying cause is the first step in finding long-term relief.

Symptoms of neck pain vary from mild stiffness to severe, sharp pain. Some individuals experience headaches, tingling sensations, muscle tightness, or difficulty turning the head. Common causes include muscle strain, cervical spondylosis, disc issues, whiplash injuries, bad posture, stress-related muscle tightening, and repetitive movements. Ignoring early symptoms can worsen the condition over time, leading to chronic discomfort.

Homeopathy in Hyderabad offers a holistic and gentle approach to managing neck pain by focusing on the root cause rather than temporary relief. Instead of just addressing the physical symptoms, homeopathy considers emotional stress, lifestyle habits, and individual health patterns. This personalized method helps reduce inflammation, improve mobility, and strengthen the body’s natural healing ability. With regular treatment and supportive lifestyle changes, patients often experience long-term improvement without side effects.

Spiritual Homeopathy plays an essential role in providing dedicated care for neck pain. With an expert team, advanced case-taking methods, and a patient-centered treatment approach, the clinic focuses on delivering effective and sustainable results. Spiritual Homeopathy aims to help patients restore comfort, improve flexibility, and return to daily activities with confidence. Their holistic guidance ensures overall well-being and enhanced quality of life.

If you're looking for professional and reliable neck pain care, connect today for personalized treatment.

Call: 9069176176

भारत को फिर झटका देंगे ट्रंप! भारत से निर्यात होने वाले चावल पर सख्ती के दिए संकेत

#trumpnewtariffwarningtoindiaoverricedumping

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ मामले में भारत को एक और झटका दे सकते हैं। ट्रंप ने संकेत दिया है कि उनका प्रशासन विदेशी कृषि उत्पादों पर नए टैरिफ लगाने पर विचार कर सकता है, जिसमें भारतीय चावल और कनाडाई उर्वरक शामिल हैं। ट्रंप का ये बयान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हाल ही में भारत दौरे के बाद आया है।

भारत के सस्ते चावल से अमेरिकी उत्पादक परेशान

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी किसानों के लिए 12 अरब डॉलर की मदद करने का ऐलान करते हुए कहा कि भारत से सस्ता चावल आने की वजह से अमेरिका के चावल उत्पादक परेशान हैं और उनके दाम गिर रहे हैं। ये बात उन्हें अमेरिका की बड़ी चावल कंपनी कैनेडी राइस मिल्स की मालकिन और सीईओ मेरिल कैनेडी ने बताई, जिसके बाद ट्रंप ने साफ कहा कि वे भारतीय चावल पर और ज्यादा टैरिफ लगाने का प्लान बना रहे हैं ताकि अमेरिकी किसानों को बचाया जा सके।

अमेरिकी किसानों को ट्रंप ने दिया भरोसा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक लिस्ट दी गई जिसमें भारत, थाईलैंड और चीन जैसे देशों पर अमेरिका में सस्ता चावल डंप करने का आरोप लगा था। लिस्ट देखकर ट्रंप ने नाराजगी जताई और अपने वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से पूछा, “भारत के बारे में बताओ, भारत ऐसा क्यों कर रहा है? क्या चावल पर कोई टैरिफ छूट है?” ट्रंप ने साफ कहा कि अमेरिकी किसानों को बचाने के लिए अब भारतीय चावल पर और सख्त टैरिफ लग सकता है।

ट्रंप बोले- भारतीय चावल की डंपिंग पर ध्यान देंगे

अमेरिकी किसानों ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि सब्सिडी वाले चावल के बेशुमार आयात से मार्किट पर असर पड़ रहा है। इससे घरेलू फसलों की कीमतें नीचे जा रही हैं। इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि यह धोखा है और इस पर नए टैरिफ लगाए जा सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में भारतीय चावल की डंपिंग पर जरूर ध्यान देंगे।

एमएलसी जास मीर अंसारी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
लहरपुर सीतापुर नगर की प्रमुख शैक्षणिक संस्था एस आर पब्लिक स्कूल का पुरस्कार वितरण समारोह  सोमवार को विद्यालय परिसर में संपन्न।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद मोहम्मद जास मीर अंसारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। ज्ञातव्य है कि विगत  शनिवार को विद्यालय के संपन्न हुए वार्षिकोत्सव  में प्रतिभाग  व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एमएलसी जास मीर अंसारी ने कहा कि शिक्षा दुनिया की सबसे बड़ी नियामत है इसको हासिल करके जहां हम अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं वहीं शिक्षित व्यक्ति एक अच्छे समाज का निर्माण करता है, उन्होंने कहा कि पुरस्कार पाने वाले बच्चे अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं लेकिन जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है वह आने वाले कल में इनसे बेहतर करके, इससे बेहतर सम्मान हासिल कर सकते हैं उन्होंने इस मौके पर 150 छात्र छात्राओं को शील्ड, मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक प्रमोद मिश्रा, कोषाध्यक्ष रानी रमा मिश्रा , प्रधानाचार्य अनुपम श्रीवास्तव द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को पंकज शुक्ला,अरुण सिंह आचार्य,शोभित मिश्रा ने भी संबोधित किया। विद्यालय की छात्रा आस्था अवस्थी व इरम फातिमा ने स्वागत गीत गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कश्यप ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय संरक्षक पुत्तन कपूर, हरीश रस्तोगी,विशाल कपूर, डॉ प्रदीप निगम, सईद, पूर्व सभासद नौशाद, मिंटू अंसारी सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र-छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित थे।
दादा तबीयत तो ठीक है न...पीएम मोदी ने वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान किससे पूछा

#pmmoditmcmpsaugataroybankimdaword

संसद में आज वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर भारत के राष्ट्रीय गीत और इससे जुड़े इतिहास पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में चर्चा की शुरुआत की। इस बीच एक मजेदार वाकया भी सामने आया। जब लोकसभा में पीएम मोदी अपनी बात रख रहे थे, तभी टीएमसी सांसद ने उन्हें टोक दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने उनसे मजाक में पूछ लिया कि दादा आपकी तबीयत तो ठीक है न। प्रधानमंत्री मंत्री की बात सुनकर पूरे सदन में ठहाका गूंज गया।

दरअसल पीएम मोदी लोकसभा में वंदे मातरम के महत्व पर बात कर रहे थे। इस दौरान वह वंदे मातरम के रचयिता कवि बंकिम चंद्र चटर्जी को 'बंकिम दा' कहकर संबोधित कर रहे थे। विपक्ष में बैठे टीएमसी सांसद सौगत रॉय को यह पसंद नहीं आया। इस कारण उन्होंने पीएम मोदी को टोक दिया।

सौगत रॉय बोले- बंकिम बाबू कहना चाहिए

सौगत रॉय ने पीएम से कहा, आप बंकिम दा कह रहे हैं। आपको बंकिम बाबू कहना चाहिए।इस पर पीएम ने तुरंत जवाब दिया, धन्यवाद, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। मैं बंकिम बाबू कहूंगा।

पीएम ने ली सांसद सौगत रॉय की चुटकी

हालांकि, पीएम मोदी यहीं नहीं रूके। उन्होंने टीएमसी सांसद सौगत रॉय की चुटकी ले ली। उन्होंने तृणमूल सांसद सौगत रॉय से एक बार फिर कहा, 'आपको तो दादा कह सकता हूं न? या उसमें भी एतराज हो जाएगा...'।

पीएम ने की कांग्रेस की नीतियों की आलोचना

बाद में पीएम ने अपने पूरे संबोधन में बंकिम चंद्र चटर्जी को बंकिम बाबू ही कहा। उन्होंने आजादी से लेकर आपातकाल और जिन्ना से लेकर बंगाल विभाजन तक का जिक्र किया और कांग्रेस की नीतियों की आलोचना की।

Best QR678 Hair Growth Therapy Clinic in Coimbatore – Keva Hair Care Clinic

If you are searching for the best QR678 hair growth therapy clinic in Coimbatore, Keva Hair Care Clinic & Keva Aesthetics is your trusted destination for safe, advanced, and result-driven hair restoration solutions. With state-of-the-art technology, experienced medical professionals, and personalized treatment protocols, Keva Clinic delivers outstanding results for men and women suffering from hair fall and baldness.Clinic Name, Address & Contact Details

Keva Hair Care Clinic / Keva Clinic / Keva Aesthetics

Address:

 3rd Floor, Harmony Complex,

 No 424K, Diwan Bahadur Rd,

 Above ICICI Bank, Above Pandiyan Medicals,

 R.S. Puram, Coimbatore, Tamil Nadu – 641002

Phone: 095855 25905

Keva Clinic is centrally located in R.S. Puram, making it easily accessible from all parts of Coimbatore and nearby districts.

Founder & Leadership

Founder: Agnel U.

Role: Founder of Keva Hair Care, Keva Clinic & Keva Aesthetics

Under the visionary leadership of Agnel U., Keva Clinic was founded with a mission to bring advanced, ethical, and affordable skin and hair care treatments to the people of Coimbatore. His commitment to medical excellence, patient safety, and consistent results has helped Keva Clinic become one of the most trusted names in the aesthetic healthcare industry.

What is QR678 Hair Growth Therapy at Keva Clinic?

QR678 is a revolutionary, non-surgical injectable hair regrowth treatment that uses a patented blend of growth factors to stimulate weak hair follicles and promote natural hair growth. At Keva Hair Care Clinic in Coimbatore, QR678 therapy is performed under strict medical supervision for maximum safety and effectiveness.

Why Choose Keva Hair Care Clinic for QR678 in Coimbatore?

Certified doctors and hair specialists

Genuine QR678 formulation

Advanced scalp analysis before treatment

Safe, sterile and medical-grade procedure

Personalized treatment planning

High success rate in hair regrowth

Excellent post-treatment follow-up care

Keva Clinic focuses on treating the root cause of hair loss rather than providing temporary cosmetic fixes.

Who Can Take QR678 Hair Growth Therapy at Keva Clinic?

QR678 at Keva Clinic is ideal for patients suffering from:

Male pattern baldness

Female hair thinning

Post-pregnancy hair loss

Hormonal hair fall

Stress-induced hair shedding

Early-stage baldness

Both men and women between 18 to 60 years can safely undergo QR678 therapy.

QR678 Treatment Procedure at Keva Hair Care Clinic

Detailed Scalp & Hair Analysis

Personalized Session Planning

Micro-Injections of QR678 into the Scalp

Post-Treatment Care Guidance

Each session takes about 30 to 40 minutes with no downtime. Patients can return to their daily routine immediately.

Results You Can Expect from QR678 at Keva Clinic

Visible reduction in hair fall within 3–4 weeks

Improved hair strength and texture

New hair growth in 3–4 months

Increased density and scalp coverage

Long-lasting natural hair regrowth

Full results are typically seen within 6 to 8 months.

QR678 Hair Growth Therapy for Men & Women at Keva Clinic

For Men

Receding hairline

Crown baldness

Patchy hair loss

For Women

Post-delivery hair fall

PCOS-related hair thinning

Diffuse hair loss

QR678 at Keva Clinic is designed to suit both male and female hair patterns safely and effectively.

Safety of QR678 Treatment at Keva Hair Care Clinic

QR678 therapy at Keva Clinic is:

Clinically proven

Non-surgical

Non-hormonal

Painless

Minimal side effects

Zero downtime

Mild redness may appear for a few hours after injection and usually disappears on its own.

Frequently Asked Questions (FAQs)

FAQ 1: Is QR678 hair growth therapy safe at Keva Clinic?

Yes, QR678 therapy at Keva Hair Care Clinic is completely safe as it is administered by trained medical professionals under sterile conditions using genuine formulations.

FAQ 2: How many QR678 sessions are required at Keva Clinic?

Most patients need 6 to 8 sessions, depending on the severity of hair loss and individual response to treatment.

FAQ 3: Can QR678 replace a hair transplant?

QR678 is ideal for early to moderate hair loss, where hair follicles are still alive. For completely bald areas,a hair transplant may be recommended after consultation.

Conclusion

If you are looking for the best QR678 hair growth therapy clinic in Coimbatore, Keva Hair Care Clinic & Keva Aesthetics, founded by Agnel U., is the right choice for safe, advanced, and visible hair regrowth results.

Visit us at R.S. Puram, Coimbatore

 Call: 095855 25905

 Restore your hair. Restore your confidence with Keva Clinic.

आजमगढ़:- एमएलसी रामसूरत राजभर ने पल्सर एन160 को किया लांच
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जायसवाल ऑटो सेल्स बजाज एजेंसी मार्टिनगंज आजमगढ़ में Pulsar N160 Gold USD Single Seat की Launching विधान परिषद सदस्य  रामसूरत राजभर  एवं ब्लॉक प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष मार्टिनगंज  सौरभ सिंह बीनू के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ संपन्न हुआ। बजाज एजेंसी के मालिक रमेश जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर इंद्रेश गुप्ता, गुड्डू प्रधान सुनील जायसवाल, प्रधान अरविंद जायसवाल, प्रधान विकास राय, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मार्टिनगंज माहुल नगर पंचायत प्रत्याशी सुजीत आशु जायसवाल, अतुल सिंह बुलेट प्रधान, डॉक्टर एसपी राय, डॉ मनोज, विनय सिंह, श्रीकांत जायसवाल, सचिन गुप्ता, सभासद प्रवीण सिंह, गोलू, सुक्खू प्रसाद यादव, पवन सिंह, प्रधान यशवंत यादव सैकड़ो गणमान व्यक्ति उपस्थित रहे।
जस्टिस स्वामीनाथन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाएगा इंडिया गठबंधन, जानें क्या है मामला?

#justiceswaminathanindiallianceseekinghisimpeachment

मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ विपक्षी इंडी गठबंधन ने मोर्चा खोल दिया है। संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में मद्रास हाई कोर्ट के जज जस्टिस जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ महाभियोग लाने की पूरी तैयारी हो गई है। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) समेत इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने स्वामीनाथन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को दिया है।

जस्टिस स्वामीनाथन पर ये आरोप

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को विपक्ष ने जस्टिस जीआर स्वामीनाथन के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने का जो नोटिस दिया है,उसमें उनपर 'मिसकंडक्ट' का आरोप लगाया गया है। लाइवलॉ की रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी सांसदों के नोटिस में जज की निष्पक्षता, पारदर्शिता और धर्मनिरपेक्ष व्यवहार को लेकर सवाल उठाए गए हैं। विपक्ष की यह भी शिकायत है कि जज का बर्ताव एक विशेष समुदाय के सीनियर एडवोकेट और एडवोकेट के प्रति 'पक्षपातपूर्ण' रहा है।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

जस्टिस स्वामीनाथन से तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके इस बात से नाराज है कि उन्होंने न सिर्फ एक मंदिर से जुड़े कथित विवादित स्थल पर परंपरागत दीपक प्रज्वलन का आदेश दिया, बल्कि आदेश तामील नहीं होने पर श्रद्धालुओं को खुद ही दीपक जलाने की अनुमति दे दी और उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित कर दी।

क्या है मामला?

यह कदम थिरुपरनकुंद्रम में पहाड़ी के ऊपर पारंपरिक कार्तिगाई दीपम दीपक जलाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच उठाया गया है. थिरुपरनकुंद्रम एक मंदिर और पास में ही एक दरगाह वाला स्थल है। इस विवाद के पीछे की वजह एक आदेश है जिसमें जस्टिस स्वामीनाथन ने मदुरै जिले के थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ियों पर एक मंदिर में पारंपरिक कार्यक्रम कार्तिगई दीपम जलाने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि इस पारंपरिक अनुष्ठान से दरगाह या मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का किसी तरह से कोई उल्लंघन नहीं होगा लेकिन तमिलनाडु सरकार ने कानून और व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देते हुए हाई कोर्ट के इस आदेश को लागू करने से इनकार कर दिया था। डीएमके का कहना है कि जज के ऐसे आदेश से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इस साल 85 हजार वीजा किए कैंसिल, छात्रों पर सबसे ज्यादा असर

#trumpadministrationusrevokes85000visassince_january

अमेरिका ने इमिग्रेशन नियम कड़े करने के बाद जनवरी से अब तक 85 हजार वीजा रद्द किए हैं। जिनमें 8 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हैं, जो पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है। यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने बताया है कि यह कार्रवाई इमिग्रेशन और बॉर्डर सिक्योरिटी पर ट्रम्प प्रशासन के बढ़ते फोकस का हिस्सा है।

डोनाल्ड ट्रंप ने इस साल जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद से इमिग्रेशन मुद्दे पर लगातार सख्त रुख अपनाया हुआ है। इसी क्रम में अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार क एक्स पर लिखा, 'जनवरी से अब तक 85,000 वीजा कैंसिल किए गए हैं। प्रेसिडेंट ट्रंप और सेक्रेटरी रुबियो एक आसान से आदेश का पालन करते हैं और वे जल्द ही रुकने वाले नहीं हैं।' पोस्ट में ट्रंप की तस्वीर के साथ 'मेक अमेरिका सेफ अगेन' का स्लोगन दिया गया है। यानी अमेरिका को सुरक्षित बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

रद्द किए गए वीजा में 8 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के

विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा, हमने सभी कैटेगरी के 85,000 वीजा रद्द कर दिए हैं। जिनमें 8,000 से ज्यादा छात्र शामिल हैं, जो पिछले साल की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है। रद्द किए गए वीजा में से 8 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स के थे। इसकी प्रमुख वजह नशे में गाड़ी चलाना, चोरी और हमला जैसे अपराध थे, जो पिछले साल के लगभग आधे कैंसिलेशन का हिस्सा थे।

वीजा रद्द की क्या हैं वजहें?

वीजा रद्द करने के कारणों में पहले अवधि से अधिक समय रुकना, आपराधिक चिंताएं और आतंकवाद का समर्थन शामिल रहा है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासन ने गाजा को लेकर हो रहे छात्र विरोध प्रदर्शनों में शामिल अंतरराष्ट्रीय छात्रों को निशाना बनाया गया है। इन छात्रों को यहूदी-विरोधी करते हुए वीजा पर सख्ती की गई है।

सोशल मीडिया अकाउंट की जांच के बाद मिलेगा H-1B वीजा

इधर, अमेरिका लगातार वीजा नियमों को भी सख्त कर रहा है। 5 दिसंबर को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने H-1B वीजा नियमों में सख्ती के आदेश दिए थे। इसके तहत H-1B आवेदकों को अपना सोशल मीडिया अकाउंट सार्वजनिक करना होगा, ताकि अमेरिकी अधिकारी आवेदक की प्रोफाइल, सोशल मीडिया पोस्ट और लाइक्स को देख सकें। यदि आवेदक की कोई भी सोशल मीडिया एक्टिविटी अमेरिकी हितों के खिलाफ दिखी तो H-1B वीजा जारी नहीं किया जाएगा। H-1B के आश्रितों (पत्नी, बच्चों और पेरेंट्स) के लिए H-4 वीजा के लिए भी सोशल मीडिया प्रोफाइल को पब्लिक करना जरूरी होगा। ऐसा पहली बार है, जब H-1B वीजा के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच जरूरी की गई है। नए नियम 15 दिसंबर से लागू होंगे। ट्रम्प प्रशासन ने सभी दूतावासों को निर्देश जारी किए हैं।

बिहार में सताने लगी सर्दी, पछुआ हवा ने बढ़ाई परेशानी, तापमान में तेज गिरावट

#biharweatheicywesterlywindsbreakrecordstempraturedrops

बिहार में ठंड और तेज होती जा रही है। पूरे राज्य में शीतलहर ने दस्तक दे दी है।बिहार में पछुआ हवा के कारण ठंड और बढ़ गई है। 20–25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चल रही है। जिसके कारण राज्य भर में न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जिससे कड़ाके की ठंड लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पिछले दो-तीन दिनों में राज्य के कई जिलों में रात का पारा काफी नीचे तक रिकॉर्ड किया गया है। पटना में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और गया में 10.6 डिग्री दर्ज हुआ। प्रशासन ने बच्चों, बुजुर्गों और यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि ये ठंड अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है।

घने कोहरे को लेकर अलर्ट

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने 11 दिसंबर तक राज्य के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज जैसे जिलों में घने कोहरे की चेतावनी है, जबकि औरंगाबाद, गया, रोहतास और कैमूर में भी कोहरे का असर दिख सकता है। सबसे कम तापमान सबौर में 8.4 डिग्री दर्ज किया गया है।

48 घंटे तक लगातार जारी रहेंगी पछुआ हवाएं

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 15-20 किमी/घंटा की रफ्तार वाली ठंडी पछुआ हवाएं अगले 48 घंटे तक लगातार जारी रहेंगी। हवाओं और तापमान में गिरावट के कारण सुबह के समय घना कोहरा दिख रहा है। जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम हो जा रही है। विजिबिलिटी कई जिलों में 50 मीटर से भी नीचे जाने की आशंका है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की संभावना है।

अगले 3–4 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3–4 दिनों में प्रदेश के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही, अधिकतम तापमान में हल्की कमी आ सकती है, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना नहीं जताई गई है। दक्षिण बिहार के कई जिले जैसे बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल और रोहतास में रात का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। 15 दिसंबर तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है और बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

“AEL लिया क्या” अदाणी के राइट्स इश्यू पर बाजार में मचा धमाल

AEL लिया क्या” अदाणी के राइट्स इश्यू पर बाजार में मचा धमाल - Parakh Khabar

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के राइट्स इश्यू, इन दिनों शेयर बाजार में जबरदस्त चर्चा में है। निवेशकों की दिलचस्पी इतनी ज्यादा है कि इसकी राइट्स एंटाइटलमेंट (आरई) की कीमत दो ही ट्रेडिंग सेशंस में 23% बढ़कर सबको हैरान कर चुकी है। 3 दिसंबर को यह ₹349.80 थी जो 5 दिसंबर को बढ़कर ₹430.65 तक पहुंच गई। नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, एईएल में प्रमोटरों की हिस्सेदारी करीब 72% है, जबकि संस्थागत निवेशकों की भागीदारी लगभग 20% और खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी करीब 8% दर्ज की गई है।

इसके साथ ही एईएल के मुख्य शेयर में भी मजबूती देखी गई, जो ₹2,190 से बढ़कर ₹2,265 तक पहुंच गया। यानी निवेशकों की नजर सिर्फ आरई पर नहीं, पूरे स्टॉक पर है। इसका सबसे बड़ा कारण राइट्स इश्यू का ₹1,800 प्रति शेयर का आकर्षक प्राइस है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से काफी कम है। यही वजह है कि यह ऑफर आम निवेशकों को भी सस्ता और मजबूत मौका लगता है। निवेशकों की दिलचस्पी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि राइट्स इश्यू शुरू होने के नौ दिनों में जितनी बिड्स आईं, उनमें से लगभग आधी सिर्फ दो दिनों में आ गईं। यह साफ दिखाता है कि बाजार में एईएल के शेयर को लेकर उत्साह एकदम चरम पर है। ₹25,000 करोड़ की यह इश्यू भारत की सबसे बड़ी पेशकशों में से एक मानी जा रही है और इसे पार्टली-पेड मॉडल में लाया गया है, ताकि निवेशकों को पूरी रकम एक साथ न देनी पड़े। पहले थोड़ा, फिर धीरे-धीरे बाकी यह व्यवस्था आम निवेशकों के लिए आसान और आकर्षक बन गई है।

एईएल को लेकर यह उत्साह यूं ही नहीं है। कंपनी एयरपोर्ट, ग्रीन हाइड्रोजन, डेटा सेंटर और डिफेंस जैसे उन सेक्टर्स में तेजी से विस्तार कर रही है, जिन्हें भारत की अगली दशक की ग्रोथ स्टोरी का इंजन माना जा रहा है। निवेशकों का मानना है कि एईएल आने वाले वर्षों में उन बड़े बदलावों के केंद्र में रहेगी, जो भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। यही भरोसा इस राइट्स इश्यू को निवेशकों के बीच बेहद लोकप्रिय बना रहा है। राइट्स एंटाइटलमेंट लेने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2025 है और जैसे-जैसे यह समय करीब आ रहा है बाजार में उत्साह और बढ़ता जा रहा है। जिस तरह से आरई की कीमत उछली है और आवेदन की रफ्तार बढ़ी है, उससे एक ही बात साफ दिखाई देती है एईएल के इस ऑफर को लेकर निवेशकों का माहौल गरम है और उनका नारा भी जोर से गूंज रहा है, “मुझे भी चाहिए एईएल!”

Neck Pain Treatment with Homeopathy in Hyderabad

Discover effective and holistic relief for neck pain with homeopathy in Hyderabad. Learn symptoms, causes, and how spiritual healing brings long-term comfort.

Neck pain has become one of the most common health concerns in today’s fast-paced lifestyle. Long working hours, continuous mobile usage, poor posture, stress, and sudden injuries often lead to stiffness, discomfort, and reduced mobility. Many individuals experience radiating pain to the shoulders, upper back, or arms, which affects sleep, productivity, and overall quality of life. Understanding the underlying cause is the first step in finding long-term relief.

Symptoms of neck pain vary from mild stiffness to severe, sharp pain. Some individuals experience headaches, tingling sensations, muscle tightness, or difficulty turning the head. Common causes include muscle strain, cervical spondylosis, disc issues, whiplash injuries, bad posture, stress-related muscle tightening, and repetitive movements. Ignoring early symptoms can worsen the condition over time, leading to chronic discomfort.

Homeopathy in Hyderabad offers a holistic and gentle approach to managing neck pain by focusing on the root cause rather than temporary relief. Instead of just addressing the physical symptoms, homeopathy considers emotional stress, lifestyle habits, and individual health patterns. This personalized method helps reduce inflammation, improve mobility, and strengthen the body’s natural healing ability. With regular treatment and supportive lifestyle changes, patients often experience long-term improvement without side effects.

Spiritual Homeopathy plays an essential role in providing dedicated care for neck pain. With an expert team, advanced case-taking methods, and a patient-centered treatment approach, the clinic focuses on delivering effective and sustainable results. Spiritual Homeopathy aims to help patients restore comfort, improve flexibility, and return to daily activities with confidence. Their holistic guidance ensures overall well-being and enhanced quality of life.

If you're looking for professional and reliable neck pain care, connect today for personalized treatment.

Call: 9069176176

भारत को फिर झटका देंगे ट्रंप! भारत से निर्यात होने वाले चावल पर सख्ती के दिए संकेत

#trumpnewtariffwarningtoindiaoverricedumping

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ मामले में भारत को एक और झटका दे सकते हैं। ट्रंप ने संकेत दिया है कि उनका प्रशासन विदेशी कृषि उत्पादों पर नए टैरिफ लगाने पर विचार कर सकता है, जिसमें भारतीय चावल और कनाडाई उर्वरक शामिल हैं। ट्रंप का ये बयान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हाल ही में भारत दौरे के बाद आया है।

भारत के सस्ते चावल से अमेरिकी उत्पादक परेशान

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अमेरिकी किसानों के लिए 12 अरब डॉलर की मदद करने का ऐलान करते हुए कहा कि भारत से सस्ता चावल आने की वजह से अमेरिका के चावल उत्पादक परेशान हैं और उनके दाम गिर रहे हैं। ये बात उन्हें अमेरिका की बड़ी चावल कंपनी कैनेडी राइस मिल्स की मालकिन और सीईओ मेरिल कैनेडी ने बताई, जिसके बाद ट्रंप ने साफ कहा कि वे भारतीय चावल पर और ज्यादा टैरिफ लगाने का प्लान बना रहे हैं ताकि अमेरिकी किसानों को बचाया जा सके।

अमेरिकी किसानों को ट्रंप ने दिया भरोसा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक लिस्ट दी गई जिसमें भारत, थाईलैंड और चीन जैसे देशों पर अमेरिका में सस्ता चावल डंप करने का आरोप लगा था। लिस्ट देखकर ट्रंप ने नाराजगी जताई और अपने वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट से पूछा, “भारत के बारे में बताओ, भारत ऐसा क्यों कर रहा है? क्या चावल पर कोई टैरिफ छूट है?” ट्रंप ने साफ कहा कि अमेरिकी किसानों को बचाने के लिए अब भारतीय चावल पर और सख्त टैरिफ लग सकता है।

ट्रंप बोले- भारतीय चावल की डंपिंग पर ध्यान देंगे

अमेरिकी किसानों ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि सब्सिडी वाले चावल के बेशुमार आयात से मार्किट पर असर पड़ रहा है। इससे घरेलू फसलों की कीमतें नीचे जा रही हैं। इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि यह धोखा है और इस पर नए टैरिफ लगाए जा सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में भारतीय चावल की डंपिंग पर जरूर ध्यान देंगे।

एमएलसी जास मीर अंसारी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
लहरपुर सीतापुर नगर की प्रमुख शैक्षणिक संस्था एस आर पब्लिक स्कूल का पुरस्कार वितरण समारोह  सोमवार को विद्यालय परिसर में संपन्न।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद मोहम्मद जास मीर अंसारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। ज्ञातव्य है कि विगत  शनिवार को विद्यालय के संपन्न हुए वार्षिकोत्सव  में प्रतिभाग  व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि एमएलसी जास मीर अंसारी ने कहा कि शिक्षा दुनिया की सबसे बड़ी नियामत है इसको हासिल करके जहां हम अपने व्यक्तित्व का विकास करते हैं वहीं शिक्षित व्यक्ति एक अच्छे समाज का निर्माण करता है, उन्होंने कहा कि पुरस्कार पाने वाले बच्चे अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं लेकिन जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है वह आने वाले कल में इनसे बेहतर करके, इससे बेहतर सम्मान हासिल कर सकते हैं उन्होंने इस मौके पर 150 छात्र छात्राओं को शील्ड, मेडल व उपहार देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक प्रमोद मिश्रा, कोषाध्यक्ष रानी रमा मिश्रा , प्रधानाचार्य अनुपम श्रीवास्तव द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को पंकज शुक्ला,अरुण सिंह आचार्य,शोभित मिश्रा ने भी संबोधित किया। विद्यालय की छात्रा आस्था अवस्थी व इरम फातिमा ने स्वागत गीत गाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक प्रदीप कश्यप ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विद्यालय संरक्षक पुत्तन कपूर, हरीश रस्तोगी,विशाल कपूर, डॉ प्रदीप निगम, सईद, पूर्व सभासद नौशाद, मिंटू अंसारी सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र-छात्राएं व कर्मचारी उपस्थित थे।
दादा तबीयत तो ठीक है न...पीएम मोदी ने वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान किससे पूछा

#pmmoditmcmpsaugataroybankimdaword

संसद में आज वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर भारत के राष्ट्रीय गीत और इससे जुड़े इतिहास पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में चर्चा की शुरुआत की। इस बीच एक मजेदार वाकया भी सामने आया। जब लोकसभा में पीएम मोदी अपनी बात रख रहे थे, तभी टीएमसी सांसद ने उन्हें टोक दिया। इसके बाद पीएम मोदी ने उनसे मजाक में पूछ लिया कि दादा आपकी तबीयत तो ठीक है न। प्रधानमंत्री मंत्री की बात सुनकर पूरे सदन में ठहाका गूंज गया।

दरअसल पीएम मोदी लोकसभा में वंदे मातरम के महत्व पर बात कर रहे थे। इस दौरान वह वंदे मातरम के रचयिता कवि बंकिम चंद्र चटर्जी को 'बंकिम दा' कहकर संबोधित कर रहे थे। विपक्ष में बैठे टीएमसी सांसद सौगत रॉय को यह पसंद नहीं आया। इस कारण उन्होंने पीएम मोदी को टोक दिया।

सौगत रॉय बोले- बंकिम बाबू कहना चाहिए

सौगत रॉय ने पीएम से कहा, आप बंकिम दा कह रहे हैं। आपको बंकिम बाबू कहना चाहिए।इस पर पीएम ने तुरंत जवाब दिया, धन्यवाद, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। मैं बंकिम बाबू कहूंगा।

पीएम ने ली सांसद सौगत रॉय की चुटकी

हालांकि, पीएम मोदी यहीं नहीं रूके। उन्होंने टीएमसी सांसद सौगत रॉय की चुटकी ले ली। उन्होंने तृणमूल सांसद सौगत रॉय से एक बार फिर कहा, 'आपको तो दादा कह सकता हूं न? या उसमें भी एतराज हो जाएगा...'।

पीएम ने की कांग्रेस की नीतियों की आलोचना

बाद में पीएम ने अपने पूरे संबोधन में बंकिम चंद्र चटर्जी को बंकिम बाबू ही कहा। उन्होंने आजादी से लेकर आपातकाल और जिन्ना से लेकर बंगाल विभाजन तक का जिक्र किया और कांग्रेस की नीतियों की आलोचना की।

Best QR678 Hair Growth Therapy Clinic in Coimbatore – Keva Hair Care Clinic

If you are searching for the best QR678 hair growth therapy clinic in Coimbatore, Keva Hair Care Clinic & Keva Aesthetics is your trusted destination for safe, advanced, and result-driven hair restoration solutions. With state-of-the-art technology, experienced medical professionals, and personalized treatment protocols, Keva Clinic delivers outstanding results for men and women suffering from hair fall and baldness.Clinic Name, Address & Contact Details

Keva Hair Care Clinic / Keva Clinic / Keva Aesthetics

Address:

 3rd Floor, Harmony Complex,

 No 424K, Diwan Bahadur Rd,

 Above ICICI Bank, Above Pandiyan Medicals,

 R.S. Puram, Coimbatore, Tamil Nadu – 641002

Phone: 095855 25905

Keva Clinic is centrally located in R.S. Puram, making it easily accessible from all parts of Coimbatore and nearby districts.

Founder & Leadership

Founder: Agnel U.

Role: Founder of Keva Hair Care, Keva Clinic & Keva Aesthetics

Under the visionary leadership of Agnel U., Keva Clinic was founded with a mission to bring advanced, ethical, and affordable skin and hair care treatments to the people of Coimbatore. His commitment to medical excellence, patient safety, and consistent results has helped Keva Clinic become one of the most trusted names in the aesthetic healthcare industry.

What is QR678 Hair Growth Therapy at Keva Clinic?

QR678 is a revolutionary, non-surgical injectable hair regrowth treatment that uses a patented blend of growth factors to stimulate weak hair follicles and promote natural hair growth. At Keva Hair Care Clinic in Coimbatore, QR678 therapy is performed under strict medical supervision for maximum safety and effectiveness.

Why Choose Keva Hair Care Clinic for QR678 in Coimbatore?

Certified doctors and hair specialists

Genuine QR678 formulation

Advanced scalp analysis before treatment

Safe, sterile and medical-grade procedure

Personalized treatment planning

High success rate in hair regrowth

Excellent post-treatment follow-up care

Keva Clinic focuses on treating the root cause of hair loss rather than providing temporary cosmetic fixes.

Who Can Take QR678 Hair Growth Therapy at Keva Clinic?

QR678 at Keva Clinic is ideal for patients suffering from:

Male pattern baldness

Female hair thinning

Post-pregnancy hair loss

Hormonal hair fall

Stress-induced hair shedding

Early-stage baldness

Both men and women between 18 to 60 years can safely undergo QR678 therapy.

QR678 Treatment Procedure at Keva Hair Care Clinic

Detailed Scalp & Hair Analysis

Personalized Session Planning

Micro-Injections of QR678 into the Scalp

Post-Treatment Care Guidance

Each session takes about 30 to 40 minutes with no downtime. Patients can return to their daily routine immediately.

Results You Can Expect from QR678 at Keva Clinic

Visible reduction in hair fall within 3–4 weeks

Improved hair strength and texture

New hair growth in 3–4 months

Increased density and scalp coverage

Long-lasting natural hair regrowth

Full results are typically seen within 6 to 8 months.

QR678 Hair Growth Therapy for Men & Women at Keva Clinic

For Men

Receding hairline

Crown baldness

Patchy hair loss

For Women

Post-delivery hair fall

PCOS-related hair thinning

Diffuse hair loss

QR678 at Keva Clinic is designed to suit both male and female hair patterns safely and effectively.

Safety of QR678 Treatment at Keva Hair Care Clinic

QR678 therapy at Keva Clinic is:

Clinically proven

Non-surgical

Non-hormonal

Painless

Minimal side effects

Zero downtime

Mild redness may appear for a few hours after injection and usually disappears on its own.

Frequently Asked Questions (FAQs)

FAQ 1: Is QR678 hair growth therapy safe at Keva Clinic?

Yes, QR678 therapy at Keva Hair Care Clinic is completely safe as it is administered by trained medical professionals under sterile conditions using genuine formulations.

FAQ 2: How many QR678 sessions are required at Keva Clinic?

Most patients need 6 to 8 sessions, depending on the severity of hair loss and individual response to treatment.

FAQ 3: Can QR678 replace a hair transplant?

QR678 is ideal for early to moderate hair loss, where hair follicles are still alive. For completely bald areas,a hair transplant may be recommended after consultation.

Conclusion

If you are looking for the best QR678 hair growth therapy clinic in Coimbatore, Keva Hair Care Clinic & Keva Aesthetics, founded by Agnel U., is the right choice for safe, advanced, and visible hair regrowth results.

Visit us at R.S. Puram, Coimbatore

 Call: 095855 25905

 Restore your hair. Restore your confidence with Keva Clinic.