मोकामा से जीते बाहुबली अनंत सिंह, RJD की वीणा देवी को 29 हजार वोटों से दी मात

#anantsinghjdumokmaseatelectionresultbumpervictory

मोकामा से अनंत सिंह ने जीत दर्ज कर ली। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली मोकामा की विधानसभा सीट पर एक बार फिर से अनंत सिंह का परचम लहराया है। वह पहले राउंड से ही लगातार बढ़त बनाए हुए थे। उनके खिलाफ लड़ रही सूरजभान सिंह की पत्नी और आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी को हार का सामना करना पड़ा।

वीणा देवी को 29710 मतों के अंतर से हराया

जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह को कुल 81,692 वोट मिले। उन्होंने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की प्रत्याशी वीणा देवी को 29710 मतों के अंतर से हरा दिया। उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की वीना देवी को 51,982 वोट मिले। जन सुराज पार्टी के प्रियदर्शी पीयूष को 11,231 वोट मिले।

मोकामा में जश्न का माहौल

मोकामा में जश्न की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें उनके आवास पर हलवाई खाना बनाने में लगे हुए हैं। काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही आवास पर ढोल नगाड़े बजने शुरू हो गए थे। जीत के साथ ही अब उनको इंतजार है तो केवल अपने नेता की, जो फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं

मतदान से ठीक पहले हुए थे गिरफ़्तार

बता दें कि मोकामा सीट जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह को मतदान से ठीक पहले गिरफ़्तार किए जाने की वजह से सीट चर्चा में है। मोकामा से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में अनंत सिंह मुख्य आरोपी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान ही दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि हत्या में अनंत सिंह स्वयं शामिल थे। इस हत्याकांड को लेकर अनंत सिंह और जेडीयू सहित एनडीए पर विपक्षी दलों ने जमकर हमले किए थे। अनंत सिंह को गिरफ्तार भी किया गया था।

मोकामा में अनंत कुमार सिंह का दबदबा

मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 58 साल के अनंत सिंह और उनके परिवार का पिछले 35 साल से दबदबा है। सन 2000 के बिहार के विधानसभा चुनाव में सूरजभान सिंह ने अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह को मोकामा सीट पर हराया था। सूरजभान सिंह की पहले दिलीप सिंह से दोस्ती थी। लेकिन सन 2000 के बाद उनके संबंधों में बदलाव आ गया। अनंत कुमार सिंह के भाई दिलीप सिंह राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री भी रहे थे। दिलीप सिंह साल मोकामा सीट पर सन 1990 और 1995 में जीते थे। इसके बाद सन 2005 से अनंत सिंह इस क्षेत्र से जीत रहे हैं। अनंत सिंह जेडीयू से पहले आरजेडी में रहे, निर्दलीय भी चुनाव लड़ा लेकिन वे कभी हारे नहीं।

Ruhi Singh: A Multi-Talent Actress Shining Bright

Ruhi Singh is gearing up to make her mark in the comedy genre with her upcoming film, Mastiii 4, and it's shaping up to be an exciting ride. The actress has been garnering attention for her impressive performances, and renowned director Anurag Kashyap has taken notice.

Anurag Kashyap recently praised Ruhi Singh, calling her a "brilliant actor" who has consistently worked on her craft. Kashyap has been following Ruhi's journey, and his encouraging words have meant a lot to the actress."Anurag sir has always believed in me and encouraged me to keep pursuing my dream of becoming a mainstream Bollywood actor — even without any connections in the industry.”, Ruhi responded.

A Career of Substance

With a career spanning several years, Ruhi has established herself as a talented actress, known for her impressive performances in web series like "Runaway Lugaai" and "Chakravyuh". Her dedication to her craft has earned her nominations and accolades, including a Filmfare award nomination for Best Actor. From her debut in Calendar Girls she has consistently impressed audiences with her performances.

Empowering Indian Comics

Ruhi is the brand ambassador of the Indian Comics Association (ICA) and passionate about promoting Indian comics and culture. Ruhi represented ICA at Waves 2025, showcasing her commitment to promoting Indian comics and culture. With her talent, passion, and dedication, it's no surprise that she's winning hearts and making a name for herself in the industry.

Upcoming Projects: Mastiii 4

Ruhi is currently gearing up for her upcoming film, Mastiii 4, a comedy franchise that promises to bring back the laughter and chaos that fans have come to expect. The film, directed by Milap Zaveri, features an ensemble cast, including Riteish Deshmukh, Vivek Oberoi, Aftab Shivdasani, and Arshad Warsi.

The film is set to release on November 21, 2025, and fans are eagerly waiting to see Ruhi Singh's comedic timing on the big screen. With Mastiii 4, Ruhi Singh is all set to take her career to the next level. As Anurag Kashyap said, she is a brilliant actor, and we can't wait to see her shine on the big screen.

राज्य स्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान का शुभारंभ सह सम्मान समारोह

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची:नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में राज्य स्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का नहीं, बल्कि स्वस्थ परिवार और सुरक्षित मातृत्व की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा कि पुरुषों की समान भागीदारी से ही यह प्रयास सफल होगा। डॉ. अंसारी ने सभी से इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह अभियान राज्य के परिवार कल्याण कार्यक्रम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का विषय नहीं है बल्कि यह स्वस्थ परिवार, सुरक्षित मातृत्व और खुशहाल समाज की दिशा में उठाया गया एक सशक्त कदम है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर बच्चा योजना और तैयारी के साथ इस दुनिया में आए, और हर मां को सुरक्षित मातृत्व का अधिकार मिले।

उन्होंने कहा कि हम यह भी जानते हैं कि परिवार नियोजन की जिम्मेदारी अक्सर महिलाओं तक सीमित रह जाती है, लेकिन अब समय आ गया है कि पुरुष भी समान रूप से इस जिम्मेदारी को साझा करें। नसबंदी एक सुरक्षित, सरल और प्रभावी उपाय है और इसके प्रति समाज में जो गलत फहमियाँ हैं, उन्हें दूर करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि इस समारोह में जिन जिलों और स्वास्थ्य संस्थानों को सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने अपने समर्पण, नवाचार और मेहनत से परिवार नियोजन कार्यक्रम को एक नई दिशा दी है। सभी विजेता प्रतिभागियों को उन्होंने बधाई दी और कहा कि आपकी यह उपलब्धि न केवल आपके जिले के लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। इस अभियान की उपलब्धि को हासिल करने में जो संस्थान, चिकित्सक या कमी पीछे रह गए हैं, उन्हें प्रोत्साहित करते हुए मैं चाहता हूं कि आप सब अपना पूरा योगदान देकर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा करें।

डॉक्टर अंसारी ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए 8500 हेल्थ टेक्निकल और नॉन टेक्निकल स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली की जाएगी।

माननीय मंत्री द्वारा राज्य का पहला राँची सदर अस्पताल जिसको एनएबीएल सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। यह सर्टिफिकेट राज्य के नोडल पदाधिकारी पदाधिकारी, राज्य परामर्शी PHQA एवं राँची सिविल सर्जन, रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एवं सभी कर्मियों के प्रयासों से मिला है ।

डाक विभाग के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर

इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग, झारखंड परिमंडल और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), झारखंड सरकार के बीच परिवार नियोजन सामग्रियों के परिवहन एवं वितरण हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इसके तहत डाक विभाग अपने इंडिया पोस्ट पार्सल नेटवर्क के माध्यम से सामग्रियों की समयबद्ध आपूर्ति राज्यभर के स्वास्थ्य केंद्रों तक सुनिश्चित करेगा।

यह पहल “स्वस्थ झारखंड, सुखी झारखंड” के लक्ष्य को सशक्त बनाएगी।

परिवार नियोजन सेवाओं को और सशक्त बनाएगी सरकार – अजय कुमार सिंह

अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन केवल स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक प्रगति का आधार है। उन्होंने सर्जन, एएनएम, जीएनएम और सीएचओ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से झारखंड पुरुष सहभागिता आधारित परिवार नियोजन में आदर्श राज्य बनेगा।

सुरक्षित और प्रभावी उपाय है पुरुष नसबंदी – शशि प्रकाश झा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक श्री शशि प्रकाश झा ने बताया कि राज्य की कुल प्रजनन दर (TFR) 3.5 से घटकर 2.3 और गर्भनिरोधक प्रचलन दर (CPR) 35.7% से बढ़कर 61.7% हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब पुरुषों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है, क्योंकि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित, सरल और प्रभावी उपाय है।

राज्य में परिवार नियोजन संकेतकों में सुधार – डॉ. पुष्पा

राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ. पुष्पा ने कहा कि झारखंड में परिवार नियोजन के संकेतकों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। Unmet Need घटकर 10% रह गई है और अस्थायी विधियों के उपयोग में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि यह केवल स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि समानता और जिम्मेदारी का अभियान है।

नई विधियों का शुभारंभ और सम्मान समारोह

कार्यक्रम के दौरान गर्भनिरोधक की नई विधियों (MPA-SC एवं इम्प्लांट) का शुभारंभ किया गया तथा सहिया के लिए तैयार वीडियो फिल्म का विमोचन हुआ।

राज्यभर के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों एवं संस्थानों को सम्मानित किया गया, जिनमें —

37 स्वास्थ्य संस्थान, 19 मास्टर ट्रेनर, 9 स्टोरकीपर, 16 बीटीटी, 10 सहिया, 10 सर्जन, 8 एएनएम/जीएनएम और 11 काउंसलर शामिल हैं।

मुख्य उपलब्धियाँ

कुल प्रजनन दर (TFR) 3.5 (AHS-2011) से घटकर 2.3 (NFHS-5, 2019-21)

गर्भनिरोधक प्रचलन दर 35.7% (NFHS-3, 2005-06) से बढ़कर 61.7%

परिवार नियोजन की अपूर्ण आवश्यकता 22.6% से घटकर 11.5%

PPIUCD Insertion का प्रतिशत 36%

चार नई विधियाँ जोड़ी गईं – अंतरा IM, छाया, अंतरा SC, इम्प्लांट

Self Care Kits एवं कंडोम बॉक्स के माध्यम से अस्थायी विधियों की निःशुल्क उपलब्धता

2019 से अब तक 1.30 लाख से अधिक सास-बहू-पति सम्मेलन, 6.98 लाख नई पहल किट वितरण एवं 76 हजार से अधिक परिवार कल्याण दिवस का आयोजन

कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री प्रदीप बलमुचू, निदेशक डाक सेवा श्री बी.आर. चौधरी, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएँ श्री सिद्धार्थ सान्याल, सहित सभी जिलों के सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता(Cyber Security & Awareness) विषय पर कार्यशाला का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक हिमांशु बडोनी के निर्देशन उप महाप्रबन्धक सामान्य उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज नितेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक प्रयागराज के नेतृत्व में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता (Cyber Security & Awareness) विषय पर कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु उत्तर मध्य रेलवे के अरावली सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन दिनांक 13 नवम्बर 2025 को किया गया।उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक प्रयागराज द्वारा उप महाप्रबन्धक सामान्य नितेश कुमार गुप्ता को एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा कार्यशाला में व्याख्यान देने आए चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक साइबर क्राइम थाना प्रयागराज उत्तर प्रदेश पुलिस को प्लान्टर प्रदान कर किया गया।कार्यशाला में प्रयागराज झाँसी एवं आगरा मंडल के साथ-साथ मुख्यालय एवं वर्कशॉप के कर्मचारियो ने हिस्सा लिया।कार्यशाला के व्याख्याता चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक साइबर क्राइम थाना प्रयागराज उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल महावीर राय एवं मुख्यालय की आर पी एफ टीम से अतुल कुमार वर्मा एवं आशीष गुप्ता द्वारा साइबर फ़्रॉड के प्रमुख कारण जैसे डर भय लालच एवं तकनीकी ज्ञान का अभाव बताया और इंटरनेट या डिजिटल माध्यम से की जाने वाली धोखाधड़ी से संबन्धित जानकारी प्रदान करते हुए बचाव से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान की जैसे Cyber arrest के माध्यम से ठगी नकली ईमेल या वेबसाइट के माध्यम से लोगो की व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी चुराना आपका खाता बंद होने वाला है OTP भेजे जैसी झूठी सूचनाएँ फिशिंग मोबाइल SMS के जरिए धोखाधड़ी जैसे नकली लॉटरी या इनाम जीतने के संदेश फोन कॉल द्वारा धोखा देना जैसे बैंक से बोल रहा हूँ आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा OTP बताइए।नकली वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज से सस्ता सामान दिखाकर पैसे लेकर डिलीवरी न करना ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड कार्ड की जानकारी चुराकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना क्रेडिट डेबिट कार्ड फ्रॉड नकली प्रोफाइल बनाकर पैसे या जानकारी माँगना सोशल मीडिया फ्रॉड QR कोड स्कैन करवाकर या लिंक भेजकर पैसे निकलवाना UPI/QR कोड फ्रॉड जैसे विभिन्न धोखाधड़ी के बारे में एवं उससे बचने के उपाय के बारे में सभी को अवगत कराया एवं इससे बचने के लिए निम्न सुझाव दिये- OTP PIN पासवर्ड किसी से साझा न करे अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करे बैक या सरकारी विभाग कभी OTP नही माँगते ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय वेबसाइट का URLचेक करे(https:// होना चाहिए)मजबूत पासवर्ड बनाएँ और मोबाइल में Two Step Verification का उपयोग करे सार्वजनिक Wi-Fi के उपयोग से बचे एंटीवायरस और सॉफ्टवेयर अपडेटेड रखे सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सीमित रखे। साथ ही मोबाइल खो जाने की स्थित में 02 घन्टे के अन्दर बैक को सूचित करे एवं UP COP पर, E-FIR दर्ज करे और CEIR (Central Equipment Identity Register)पोर्टल पर जानकारी दर्ज करे और यदि रेल परिसर में है तो Rail Madad पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

उक्त सावधानी के बाद भी यदि साइबर फ्राड हो जाता है तो राष्ट्रीय साइबर अपराध टोल फ्री नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है और आवश्यकता अनुरूप 112 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।कार्यक्रम का समापन सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक द्वारा कार्यशाला के व्याख्याता चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। उक्त कार्यशाला मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक मनदीप कुमार तथा कार्य अध्ययन निरीक्षक दिवाकर गुप्ता के कुशल प्रबन्धन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के अंत में कार्यअध्ययन निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Natural Healing for Phobic Disorder at the Top Homeopathy Clinic in Hyderabad

Find safe and effective homeopathic treatment for phobic disorder at the top homeopathy clinic in Hyderabad. Restore calm and confidence naturally. Call 9030176176.

Phobic disorder is an intense, irrational fear of certain objects, situations, or activities that can disrupt everyday life. People suffering from phobic disorder often experience panic, uneasiness, and a strong urge to avoid what they fear. These emotional reactions can lead to stress, isolation, and a decline in mental well-being. In a growing city like Hyderabad, where daily pressures are high, managing such anxiety becomes crucial — and that’s where a trusted homeopathy clinic in Hyderabad plays a key role.

The symptoms of phobic disorder may include shortness of breath, trembling, sweating, rapid heartbeat, and dizziness. Emotionally, one might feel helpless, anxious, or overly cautious. The causes can stem from past trauma, stressful life experiences, or inherited tendencies. If left untreated, phobic disorder can affect relationships, work, and social life, lowering overall confidence and peace of mind.

At a reputed homeopathy clinic in Hyderabad, treatment for phobic disorder is tailored to each individual’s emotional and physical needs. Homeopathy focuses on understanding the root cause of fear rather than merely reducing symptoms. It helps calm the nervous system, reduce anxiety, and bring emotional balance. The holistic nature of homeopathy supports long-term mental strength and helps individuals regain confidence naturally, without side effects.

Spiritual Homeopathy is among the most trusted homeopathy clinics in Hyderabad, offering compassionate and result-oriented care for emotional disorders like phobic disorder. The experienced doctors at the clinic take time to understand each patient’s unique mental and emotional patterns before designing a personalized treatment plan. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy ensures accessible and professional homeopathic care across the city.

Don’t let fear limit your life. Choose natural healing with Spiritual Homeopathy, the top homeopathy clinic in Hyderabad, and take the first step toward freedom from fear and anxiety. Call 9030176176 today to schedule your consultation and begin your journey toward emotional wellness.

झारखंड मंत्रिपरिषद के 17 बड़े फैसले: देशी माँगुर 'राजकीय मछली' घोषित; नेतरहाट के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन; देवघर में ₹113 करोड़ से 4-सितारा ह


Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज, 12 नवंबर 2025 को झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 17 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। इन फैसलों में आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी कर्मचारियों के हित और राज्य प्रतीक से संबंधित कई बड़े निर्णय शामिल हैं।

राजकीय मछली की घोषणा और पर्यटन को बढ़ावा

राजकीय मछली: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अनुरोध पर देशी माँगुर (Clarias magur) को झारखंड राज्य की "राजकीय मछली (State Fish)" घोषित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

देवघर में होटल: ₹113.97 करोड़ की अनुमानित लागत से होटल वैद्यनाथ विहार, देवघर का निर्माण, संचालन, रख-रखाव और प्रबंधन पी.पी.पी. (PPP) मोड पर 4 सितारा श्रेणी के होटल के रूप में करने के लिए स्वीकृति दी गई।

वित्तीय और विधायी मामले

शीतकालीन सत्र: षष्ठम झारखण्ड विधानसभा का चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र 05.12.2025 से 11.12.2025 तक आहूत किए जाने संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम को स्वीकृति दी गई।

गारंटी मोचन निधि: गारंटी मोचन निधि (Guarantee Redemption Fund) के संचालन हेतु भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से प्राप्त अधिसूचना के प्रारूप पर सहमति दी गई।

सड़क निर्माण: गिरिडीह-जमुआ रोड (SH-13) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण (कुल लम्बाई-28.44 कि.मी.) हेतु ₹133.01 करोड़ और सिमडेगा-रेंगारी-केरसई-बोलवा रोड (कुल लम्बाई 48.21 कि.मी.) के गुणवत्ता सुधार कार्य हेतु ₹29.76 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

लातेहार में लीज: चकला कोल परियोजना के लिए मे. हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के साथ 147.05 एकड़ गैरमजरूआ आम/खास भूमि की 30 वर्षों के लिए सशुल्क लीज बंदोबस्ती को स्वीकृति दी गई।

शिक्षा और कार्मिक विभाग

पुरानी पेंशन: नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने की स्वीकृति दी गई।

STEM लैब: राज्य के सभी 24 जिलों के एक-एक मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालयों (CM SoE) में STEM Lab (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित प्रयोगशाला) के अधिष्ठापन की स्वीकृति दी गई।

पोलिटेकनिक कर्मी: विश्व बैंक सम्पोषित पोलिटेकनिक शिक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के अंतर्गत संविदा के आधार पर नियुक्त शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा नियमितीकरण को स्वीकृति दी गई।

कानून और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

वनरक्षी संवर्ग: वनरक्षी संवर्ग के 1315 पदों का प्रत्यर्पण कर प्रधान वनरक्षी के 1315 पदों के सृजन की स्वीकृति हेतु निर्गत अधिसूचना में संशोधन किया गया।

कानून कार्यान्वयन: तीन नए आपराधिक कानून के कार्यान्वयन हेतु Model Rules- e-Sakshya एवं e-Summons अधिसूचित किए जाने की स्वीकृति दी गई।

पुलिस नियमावली: झारखंड राज्य पुलिस रेडियो में अवर निरीक्षक, वितंतु संवर्ग और इंडिया रिजर्व बटालियन में आरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु अधिसूचित नियम में संशोधन को स्वीकृति दी गई।

अंत में, मंत्रिपरिषद ने झारखंड स्थापना दिवस, 2025 के राजकीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अल्प अवधि शेष रहने के कारण, सीमित निविदा प्रक्रिया द्वारा चयनित ऐजेंसी को उद्धरित न्यूनतम दर के सामान्य अनुमानित दर से लगभग पचास प्रतिशत अधिक पर कार्यादेश निर्गत करने की स्वीकृति भी दी।

Natural Arthritis Support with Homeopathy in Hyderabad — Reduce Pain & Improve Mobility

 Experience long-term arthritis relief with homeopathy in Hyderabad. Reduce joint pain, stiffness, and inflammation through a holistic healing approach.

Arthritis is a chronic joint condition that causes continuous pain, swelling, and stiffness, making daily activities difficult. People struggling with arthritis often find that tasks such as walking, bending, climbing stairs, or gripping objects become increasingly uncomfortable. Instead of quick, temporary solutions, many individuals now prefer homeopathy in Hyderabad, which focuses on long-term and natural relief.

Arthritis can develop from aging, lifestyle habits, past injuries, autoimmune disorders, or hereditary factors. The most common symptoms include joint stiffness, swelling, fatigue, constant pain, and decreased range of movement. If left untreated, arthritis may progressively worsen, reducing mobility and affecting emotional and physical well-being. Early and targeted care is essential to prevent further joint damage.

Homeopathy in Hyderabad provides a different approach to managing arthritis. Homeopathy aims to strengthen the body’s natural healing process rather than suppress symptoms. During a consultation, doctors assess overall health — including lifestyle patterns, emotional stress, and specific pain triggers — to tailor the treatment to the patient’s needs. This personalized method helps reduce inflammation, increase flexibility, and promote better joint health.

Patients who choose homeopathy in Hyderabad often notice steady improvements: reduced pain in the joints, ease of movement in the morning, better flexibility, and improved comfort during activities. Homeopathy supports the body naturally and does not encourage dependency on painkillers or temporary relief medication. The goal is long-term improvement in mobility and quality of life.

Spiritual Homeopathy is one of the most trusted clinics offering homeopathy in Hyderabad, known for its individualized care and detailed case evaluation. The clinic focuses on understanding every patient's unique symptoms and designing treatments to support lasting joint health, improved mobility, and overall wellness.

Don’t let arthritis hold you back. Take the first step toward natural relief with homeopathy in Hyderabad and regain control of your daily life.

Call: 9030176176

हजारीबाग डेंटल काॅलेज एवं मिशन होस्पिटल द्वारा हुवाग स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर का हुआ संपन्न,

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल एवं मिशन होस्पिटल द्वारा दिन सोमवार को डाडी प्रखण्ड के हुवाग स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ। जिसमें बच्चे, अध्यापक, कर्मी एवं अन्य जरूरतमंदों ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया। चिकित्सकों के द्वारा दंत जांच 300 एवं नेत्र जांच 100 जनों का निशुल्क किया गया। साथ ही स्कूली शिक्षा कार्यक्रम आयोजन कर नियमित दांतों की सफाई करने की बात कहीं। चिकित्सकों ने जरूरतमंदों को उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श दिया। विद्यालय प्रबंधन ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सरहाना कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार जताया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि हमारा उद्देश्य बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को हर जन तक पहुँचाना है, खासकर बच्चों के बीच जागरूकता फैलाना है। भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा। मौके पर मुख्य रूप से आर के इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक इब्राहिम, उप प्रधानाध्यापक निखत प्रवीन एवं ए ए सिद्दीकी सहित कई कर्मी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से हजारीबाग डेंटल काॅलेज के चिकित्सक डॉ. दीपांशु, प्रशिक्षु गुफ़रान, अवनी, समीक्षा, पीआरओराज कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सरहानीय योगदान दिया।

श्री चित्रगुप्त समिति के सामुहिक भोज में शहर के सभी वर्ग के लोग हुए शामिल

सामाजिक सौहार्द और समरसता का अनोखा संगम!छपरा, श्री चित्रगुप्त समिति छपरा द्वारा श्री इन्द्र-चित्रगुप्त ट्रस्ट द्वारा संचालित दारोगा राय चौक स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में सामुहिक प्रीतिभोज सह सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया गया। इस सामूहिक भोज में शहर के सैकड़ो चित्रांश बंधुओ सहित अन्य समूह वर्ग के लोग भी इस प्रतिभोज में शामिल हुए। यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, आपसी मिलन और सौहार्द का एक अनोखा संगम रहा। श्री चित्रगुप्त समिति के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि दशकों पहले से यह परिपाटी रही है की पूजा के उपरांत कायस्थ लोग एक भोज का आयोजन करते हैं, जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं और आपसी मिलन और सौहार्द के साथ एक साथ भोजन करते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा,संरक्षक अवकाश प्राप्त निदेशक प्रमोद रंजन सिन्हा, अवकाश प्राप्त अपर समाहर्ता गुंजेश्वर कुमार वर्मा, वरीय अधिवक्ता पुंडरीक बिहारी सहाय सुभाष चंद्र श्रीवास्तव प्रोफेसर डॉ सुधा बाला महासचिव विमल कुमार वर्मा, वरीय उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सुधांशु भूषण वर्मा, अजीत सिन्हा, मनोज कुमार, मनोज रंजन सिन्हा, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर श्री मृदुल शरण, अधिवक्ता मुरारी शरण वर्मा, प्राचार्य प्रोफेसर केपी श्रीवास्तव चुनाव पदाधिकारी अमितेश्वर प्रसाद, महाप्रबंधक उद्योग रवि भूषण सहाय, ओम प्रकाश पुतुल, प्रोफेसर अजित कुमार सिन्हा, राघवेंद्र बहादुर चांद, अधिवक्ता नीरज कुमार वर्मा, रेलवे वाणिज्य अधिकारीबीबी सिन्हा प्यारेलाल, स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार सिन्हा, संयुक्त महासचिव राकेश नारायण सिन्हा, सचिव प्रभाकर रंजन, अभिषेक रंजन , प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सचिव मनीष रंजन, कोषाध्यक्ष हरीकिशोर प्रसाद, संगठन सचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र भास्कर शुभम वर्मा, उपकोषाध्यक्ष रवीश कुमार, सिविल अधिवक्ता कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, योगेंद्र प्रसाद वर्मा पेशकार बाबू, वरीय अधिवक्ता पारस नाथ श्रीवास्तव, शिक्षक मनीष कुमार सिन्हा मिंकू अमृतेश प्रियदर्शी, अंकुर श्रीवास्तव, विक्की श्रीवास्तव ताईद, सुब्रत जी, विकास कुमार श्रीवास्तव , सुयश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कायस्थ उपस्थित थे।

IAER – Institute of Advance Education and Research Launches BCA Program to Empower India’s Next Generation of IT Experts

The Institute of Advance Education and Research (IAER) has announced the launch of its new Bachelor of Computer Applications (BCA) program, aimed at preparing students for thriving careers in technology, software development, and digital innovation. With India’s IT industry evolving rapidly and global demand for digital skills at an all-time high, IAER’s program arrives at a crucial moment for aspiring technologists.The BCA program at IAER combines technical foundations with project-based learning, ensuring students not only understand programming languages but can also apply them to real-world challenges. The curriculum at the Institute of Advance Education and Research covers software development, data structures, networking, cybersecurity, database systems, cloud computing, and mobile app development—reflecting current and emerging industry trends.

IAER’s faculty consists of seasoned academicians and industry professionals who bridge theory with practical insight. The Institute of Advance Education and Research provides access to modern computer labs, high-speed infrastructure, and industry-grade software tools that simulate professional IT environments. Students at IAER work on live coding projects, hackathons, and internships that test their creativity, technical ability, and teamwork.

Recognizing that innovation lies at the heart of technology, IAER encourages BCA students to engage in research, start-up incubation, and community-based tech projects. The Institute of Advance Education and Research has also established collaborations with IT companies to ensure real-world exposure and networking opportunities. Guest lectures from technology leaders and alumni working in the IT field give students valuable perspectives on career growth and future trends.

One distinguishing feature of IAER’s BCA program is its focus on employability. The Institute of Advance Education and Research integrates placement training, aptitude workshops, and communication sessions into the curriculum. Students are guided in resume building, interview techniques, and professional presentation skills to ensure they are ready for the job market by graduation.

IAER’s commitment to student success extends beyond academics. The campus fosters an inclusive, innovation-driven environment where students learn to think critically, adapt to rapid change, and collaborate effectively. Clubs, coding competitions, and technical fests organized by IAER provide platforms for students to showcase their talents and build networks.

Career options for BCA graduates from IAER – Institute of Advance Education and Research are vast, ranging from software developer and system analyst to IT consultant, data analyst, or entrepreneur. With global demand for tech talent growing exponentially, IAER ensures its graduates are equipped for both domestic and international opportunities.

Admissions for the BCA program at IAER are open now. Interested candidates can visit www.iaer.ac.in for application details, scholarships, and campus tour information.

Through this forward-looking program, IAER – Institute of Advance Education and Research continues to uphold its goal of Achieving 100% Placement Success, empowering a new generation to lead in the digital era.

मोकामा से जीते बाहुबली अनंत सिंह, RJD की वीणा देवी को 29 हजार वोटों से दी मात

#anantsinghjdumokmaseatelectionresultbumpervictory

मोकामा से अनंत सिंह ने जीत दर्ज कर ली। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली मोकामा की विधानसभा सीट पर एक बार फिर से अनंत सिंह का परचम लहराया है। वह पहले राउंड से ही लगातार बढ़त बनाए हुए थे। उनके खिलाफ लड़ रही सूरजभान सिंह की पत्नी और आरजेडी प्रत्याशी वीणा देवी को हार का सामना करना पड़ा।

वीणा देवी को 29710 मतों के अंतर से हराया

जेडीयू के बाहुबली उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह को कुल 81,692 वोट मिले। उन्होंने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की प्रत्याशी वीणा देवी को 29710 मतों के अंतर से हरा दिया। उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की वीना देवी को 51,982 वोट मिले। जन सुराज पार्टी के प्रियदर्शी पीयूष को 11,231 वोट मिले।

मोकामा में जश्न का माहौल

मोकामा में जश्न की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें उनके आवास पर हलवाई खाना बनाने में लगे हुए हैं। काउंटिंग शुरू होने के बाद से ही आवास पर ढोल नगाड़े बजने शुरू हो गए थे। जीत के साथ ही अब उनको इंतजार है तो केवल अपने नेता की, जो फिलहाल बेऊर जेल में बंद हैं

मतदान से ठीक पहले हुए थे गिरफ़्तार

बता दें कि मोकामा सीट जेडीयू के उम्मीदवार अनंत सिंह को मतदान से ठीक पहले गिरफ़्तार किए जाने की वजह से सीट चर्चा में है। मोकामा से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में अनंत सिंह मुख्य आरोपी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान ही दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि हत्या में अनंत सिंह स्वयं शामिल थे। इस हत्याकांड को लेकर अनंत सिंह और जेडीयू सहित एनडीए पर विपक्षी दलों ने जमकर हमले किए थे। अनंत सिंह को गिरफ्तार भी किया गया था।

मोकामा में अनंत कुमार सिंह का दबदबा

मोकामा विधानसभा क्षेत्र में 58 साल के अनंत सिंह और उनके परिवार का पिछले 35 साल से दबदबा है। सन 2000 के बिहार के विधानसभा चुनाव में सूरजभान सिंह ने अनंत सिंह के बड़े भाई दिलीप सिंह को मोकामा सीट पर हराया था। सूरजभान सिंह की पहले दिलीप सिंह से दोस्ती थी। लेकिन सन 2000 के बाद उनके संबंधों में बदलाव आ गया। अनंत कुमार सिंह के भाई दिलीप सिंह राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री भी रहे थे। दिलीप सिंह साल मोकामा सीट पर सन 1990 और 1995 में जीते थे। इसके बाद सन 2005 से अनंत सिंह इस क्षेत्र से जीत रहे हैं। अनंत सिंह जेडीयू से पहले आरजेडी में रहे, निर्दलीय भी चुनाव लड़ा लेकिन वे कभी हारे नहीं।

Ruhi Singh: A Multi-Talent Actress Shining Bright

Ruhi Singh is gearing up to make her mark in the comedy genre with her upcoming film, Mastiii 4, and it's shaping up to be an exciting ride. The actress has been garnering attention for her impressive performances, and renowned director Anurag Kashyap has taken notice.

Anurag Kashyap recently praised Ruhi Singh, calling her a "brilliant actor" who has consistently worked on her craft. Kashyap has been following Ruhi's journey, and his encouraging words have meant a lot to the actress."Anurag sir has always believed in me and encouraged me to keep pursuing my dream of becoming a mainstream Bollywood actor — even without any connections in the industry.”, Ruhi responded.

A Career of Substance

With a career spanning several years, Ruhi has established herself as a talented actress, known for her impressive performances in web series like "Runaway Lugaai" and "Chakravyuh". Her dedication to her craft has earned her nominations and accolades, including a Filmfare award nomination for Best Actor. From her debut in Calendar Girls she has consistently impressed audiences with her performances.

Empowering Indian Comics

Ruhi is the brand ambassador of the Indian Comics Association (ICA) and passionate about promoting Indian comics and culture. Ruhi represented ICA at Waves 2025, showcasing her commitment to promoting Indian comics and culture. With her talent, passion, and dedication, it's no surprise that she's winning hearts and making a name for herself in the industry.

Upcoming Projects: Mastiii 4

Ruhi is currently gearing up for her upcoming film, Mastiii 4, a comedy franchise that promises to bring back the laughter and chaos that fans have come to expect. The film, directed by Milap Zaveri, features an ensemble cast, including Riteish Deshmukh, Vivek Oberoi, Aftab Shivdasani, and Arshad Warsi.

The film is set to release on November 21, 2025, and fans are eagerly waiting to see Ruhi Singh's comedic timing on the big screen. With Mastiii 4, Ruhi Singh is all set to take her career to the next level. As Anurag Kashyap said, she is a brilliant actor, and we can't wait to see her shine on the big screen.

राज्य स्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान का शुभारंभ सह सम्मान समारोह

Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची:नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में राज्य स्तरीय पुरुष नसबंदी अभियान सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का नहीं, बल्कि स्वस्थ परिवार और सुरक्षित मातृत्व की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा कि पुरुषों की समान भागीदारी से ही यह प्रयास सफल होगा। डॉ. अंसारी ने सभी से इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह अभियान राज्य के परिवार कल्याण कार्यक्रम की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। परिवार नियोजन केवल जनसंख्या नियंत्रण का विषय नहीं है बल्कि यह स्वस्थ परिवार, सुरक्षित मातृत्व और खुशहाल समाज की दिशा में उठाया गया एक सशक्त कदम है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर बच्चा योजना और तैयारी के साथ इस दुनिया में आए, और हर मां को सुरक्षित मातृत्व का अधिकार मिले।

उन्होंने कहा कि हम यह भी जानते हैं कि परिवार नियोजन की जिम्मेदारी अक्सर महिलाओं तक सीमित रह जाती है, लेकिन अब समय आ गया है कि पुरुष भी समान रूप से इस जिम्मेदारी को साझा करें। नसबंदी एक सुरक्षित, सरल और प्रभावी उपाय है और इसके प्रति समाज में जो गलत फहमियाँ हैं, उन्हें दूर करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि इस समारोह में जिन जिलों और स्वास्थ्य संस्थानों को सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने अपने समर्पण, नवाचार और मेहनत से परिवार नियोजन कार्यक्रम को एक नई दिशा दी है। सभी विजेता प्रतिभागियों को उन्होंने बधाई दी और कहा कि आपकी यह उपलब्धि न केवल आपके जिले के लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। इस अभियान की उपलब्धि को हासिल करने में जो संस्थान, चिकित्सक या कमी पीछे रह गए हैं, उन्हें प्रोत्साहित करते हुए मैं चाहता हूं कि आप सब अपना पूरा योगदान देकर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा करें।

डॉक्टर अंसारी ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए 8500 हेल्थ टेक्निकल और नॉन टेक्निकल स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली की जाएगी।

माननीय मंत्री द्वारा राज्य का पहला राँची सदर अस्पताल जिसको एनएबीएल सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। यह सर्टिफिकेट राज्य के नोडल पदाधिकारी पदाधिकारी, राज्य परामर्शी PHQA एवं राँची सिविल सर्जन, रांची सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एवं सभी कर्मियों के प्रयासों से मिला है ।

डाक विभाग के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर

इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग, झारखंड परिमंडल और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), झारखंड सरकार के बीच परिवार नियोजन सामग्रियों के परिवहन एवं वितरण हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इसके तहत डाक विभाग अपने इंडिया पोस्ट पार्सल नेटवर्क के माध्यम से सामग्रियों की समयबद्ध आपूर्ति राज्यभर के स्वास्थ्य केंद्रों तक सुनिश्चित करेगा।

यह पहल “स्वस्थ झारखंड, सुखी झारखंड” के लक्ष्य को सशक्त बनाएगी।

परिवार नियोजन सेवाओं को और सशक्त बनाएगी सरकार – अजय कुमार सिंह

अपर मुख्य सचिव श्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन केवल स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक प्रगति का आधार है। उन्होंने सर्जन, एएनएम, जीएनएम और सीएचओ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से झारखंड पुरुष सहभागिता आधारित परिवार नियोजन में आदर्श राज्य बनेगा।

सुरक्षित और प्रभावी उपाय है पुरुष नसबंदी – शशि प्रकाश झा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक श्री शशि प्रकाश झा ने बताया कि राज्य की कुल प्रजनन दर (TFR) 3.5 से घटकर 2.3 और गर्भनिरोधक प्रचलन दर (CPR) 35.7% से बढ़कर 61.7% हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब पुरुषों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है, क्योंकि पुरुष नसबंदी एक सुरक्षित, सरल और प्रभावी उपाय है।

राज्य में परिवार नियोजन संकेतकों में सुधार – डॉ. पुष्पा

राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ. पुष्पा ने कहा कि झारखंड में परिवार नियोजन के संकेतकों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। Unmet Need घटकर 10% रह गई है और अस्थायी विधियों के उपयोग में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि यह केवल स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि समानता और जिम्मेदारी का अभियान है।

नई विधियों का शुभारंभ और सम्मान समारोह

कार्यक्रम के दौरान गर्भनिरोधक की नई विधियों (MPA-SC एवं इम्प्लांट) का शुभारंभ किया गया तथा सहिया के लिए तैयार वीडियो फिल्म का विमोचन हुआ।

राज्यभर के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों एवं संस्थानों को सम्मानित किया गया, जिनमें —

37 स्वास्थ्य संस्थान, 19 मास्टर ट्रेनर, 9 स्टोरकीपर, 16 बीटीटी, 10 सहिया, 10 सर्जन, 8 एएनएम/जीएनएम और 11 काउंसलर शामिल हैं।

मुख्य उपलब्धियाँ

कुल प्रजनन दर (TFR) 3.5 (AHS-2011) से घटकर 2.3 (NFHS-5, 2019-21)

गर्भनिरोधक प्रचलन दर 35.7% (NFHS-3, 2005-06) से बढ़कर 61.7%

परिवार नियोजन की अपूर्ण आवश्यकता 22.6% से घटकर 11.5%

PPIUCD Insertion का प्रतिशत 36%

चार नई विधियाँ जोड़ी गईं – अंतरा IM, छाया, अंतरा SC, इम्प्लांट

Self Care Kits एवं कंडोम बॉक्स के माध्यम से अस्थायी विधियों की निःशुल्क उपलब्धता

2019 से अब तक 1.30 लाख से अधिक सास-बहू-पति सम्मेलन, 6.98 लाख नई पहल किट वितरण एवं 76 हजार से अधिक परिवार कल्याण दिवस का आयोजन

कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री प्रदीप बलमुचू, निदेशक डाक सेवा श्री बी.आर. चौधरी, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएँ श्री सिद्धार्थ सान्याल, सहित सभी जिलों के सिविल सर्जन एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता(Cyber Security & Awareness) विषय पर कार्यशाला का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक हिमांशु बडोनी के निर्देशन उप महाप्रबन्धक सामान्य उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज नितेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक प्रयागराज के नेतृत्व में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता (Cyber Security & Awareness) विषय पर कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु उत्तर मध्य रेलवे के अरावली सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन दिनांक 13 नवम्बर 2025 को किया गया।उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक प्रयागराज द्वारा उप महाप्रबन्धक सामान्य नितेश कुमार गुप्ता को एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा कार्यशाला में व्याख्यान देने आए चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक साइबर क्राइम थाना प्रयागराज उत्तर प्रदेश पुलिस को प्लान्टर प्रदान कर किया गया।कार्यशाला में प्रयागराज झाँसी एवं आगरा मंडल के साथ-साथ मुख्यालय एवं वर्कशॉप के कर्मचारियो ने हिस्सा लिया।कार्यशाला के व्याख्याता चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक साइबर क्राइम थाना प्रयागराज उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल महावीर राय एवं मुख्यालय की आर पी एफ टीम से अतुल कुमार वर्मा एवं आशीष गुप्ता द्वारा साइबर फ़्रॉड के प्रमुख कारण जैसे डर भय लालच एवं तकनीकी ज्ञान का अभाव बताया और इंटरनेट या डिजिटल माध्यम से की जाने वाली धोखाधड़ी से संबन्धित जानकारी प्रदान करते हुए बचाव से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान की जैसे Cyber arrest के माध्यम से ठगी नकली ईमेल या वेबसाइट के माध्यम से लोगो की व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी चुराना आपका खाता बंद होने वाला है OTP भेजे जैसी झूठी सूचनाएँ फिशिंग मोबाइल SMS के जरिए धोखाधड़ी जैसे नकली लॉटरी या इनाम जीतने के संदेश फोन कॉल द्वारा धोखा देना जैसे बैंक से बोल रहा हूँ आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा OTP बताइए।नकली वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज से सस्ता सामान दिखाकर पैसे लेकर डिलीवरी न करना ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड कार्ड की जानकारी चुराकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना क्रेडिट डेबिट कार्ड फ्रॉड नकली प्रोफाइल बनाकर पैसे या जानकारी माँगना सोशल मीडिया फ्रॉड QR कोड स्कैन करवाकर या लिंक भेजकर पैसे निकलवाना UPI/QR कोड फ्रॉड जैसे विभिन्न धोखाधड़ी के बारे में एवं उससे बचने के उपाय के बारे में सभी को अवगत कराया एवं इससे बचने के लिए निम्न सुझाव दिये- OTP PIN पासवर्ड किसी से साझा न करे अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करे बैक या सरकारी विभाग कभी OTP नही माँगते ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय वेबसाइट का URLचेक करे(https:// होना चाहिए)मजबूत पासवर्ड बनाएँ और मोबाइल में Two Step Verification का उपयोग करे सार्वजनिक Wi-Fi के उपयोग से बचे एंटीवायरस और सॉफ्टवेयर अपडेटेड रखे सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सीमित रखे। साथ ही मोबाइल खो जाने की स्थित में 02 घन्टे के अन्दर बैक को सूचित करे एवं UP COP पर, E-FIR दर्ज करे और CEIR (Central Equipment Identity Register)पोर्टल पर जानकारी दर्ज करे और यदि रेल परिसर में है तो Rail Madad पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

उक्त सावधानी के बाद भी यदि साइबर फ्राड हो जाता है तो राष्ट्रीय साइबर अपराध टोल फ्री नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है और आवश्यकता अनुरूप 112 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।कार्यक्रम का समापन सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक द्वारा कार्यशाला के व्याख्याता चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। उक्त कार्यशाला मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक मनदीप कुमार तथा कार्य अध्ययन निरीक्षक दिवाकर गुप्ता के कुशल प्रबन्धन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के अंत में कार्यअध्ययन निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Natural Healing for Phobic Disorder at the Top Homeopathy Clinic in Hyderabad

Find safe and effective homeopathic treatment for phobic disorder at the top homeopathy clinic in Hyderabad. Restore calm and confidence naturally. Call 9030176176.

Phobic disorder is an intense, irrational fear of certain objects, situations, or activities that can disrupt everyday life. People suffering from phobic disorder often experience panic, uneasiness, and a strong urge to avoid what they fear. These emotional reactions can lead to stress, isolation, and a decline in mental well-being. In a growing city like Hyderabad, where daily pressures are high, managing such anxiety becomes crucial — and that’s where a trusted homeopathy clinic in Hyderabad plays a key role.

The symptoms of phobic disorder may include shortness of breath, trembling, sweating, rapid heartbeat, and dizziness. Emotionally, one might feel helpless, anxious, or overly cautious. The causes can stem from past trauma, stressful life experiences, or inherited tendencies. If left untreated, phobic disorder can affect relationships, work, and social life, lowering overall confidence and peace of mind.

At a reputed homeopathy clinic in Hyderabad, treatment for phobic disorder is tailored to each individual’s emotional and physical needs. Homeopathy focuses on understanding the root cause of fear rather than merely reducing symptoms. It helps calm the nervous system, reduce anxiety, and bring emotional balance. The holistic nature of homeopathy supports long-term mental strength and helps individuals regain confidence naturally, without side effects.

Spiritual Homeopathy is among the most trusted homeopathy clinics in Hyderabad, offering compassionate and result-oriented care for emotional disorders like phobic disorder. The experienced doctors at the clinic take time to understand each patient’s unique mental and emotional patterns before designing a personalized treatment plan. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy ensures accessible and professional homeopathic care across the city.

Don’t let fear limit your life. Choose natural healing with Spiritual Homeopathy, the top homeopathy clinic in Hyderabad, and take the first step toward freedom from fear and anxiety. Call 9030176176 today to schedule your consultation and begin your journey toward emotional wellness.

झारखंड मंत्रिपरिषद के 17 बड़े फैसले: देशी माँगुर 'राजकीय मछली' घोषित; नेतरहाट के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन; देवघर में ₹113 करोड़ से 4-सितारा ह


Image 2Image 3Image 4Image 5

रांची: मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आज, 12 नवंबर 2025 को झारखंड मंत्रालय में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 17 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। इन फैसलों में आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी कर्मचारियों के हित और राज्य प्रतीक से संबंधित कई बड़े निर्णय शामिल हैं।

राजकीय मछली की घोषणा और पर्यटन को बढ़ावा

राजकीय मछली: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अनुरोध पर देशी माँगुर (Clarias magur) को झारखंड राज्य की "राजकीय मछली (State Fish)" घोषित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

देवघर में होटल: ₹113.97 करोड़ की अनुमानित लागत से होटल वैद्यनाथ विहार, देवघर का निर्माण, संचालन, रख-रखाव और प्रबंधन पी.पी.पी. (PPP) मोड पर 4 सितारा श्रेणी के होटल के रूप में करने के लिए स्वीकृति दी गई।

वित्तीय और विधायी मामले

शीतकालीन सत्र: षष्ठम झारखण्ड विधानसभा का चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र 05.12.2025 से 11.12.2025 तक आहूत किए जाने संबंधी औपबंधिक कार्यक्रम को स्वीकृति दी गई।

गारंटी मोचन निधि: गारंटी मोचन निधि (Guarantee Redemption Fund) के संचालन हेतु भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से प्राप्त अधिसूचना के प्रारूप पर सहमति दी गई।

सड़क निर्माण: गिरिडीह-जमुआ रोड (SH-13) के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण (कुल लम्बाई-28.44 कि.मी.) हेतु ₹133.01 करोड़ और सिमडेगा-रेंगारी-केरसई-बोलवा रोड (कुल लम्बाई 48.21 कि.मी.) के गुणवत्ता सुधार कार्य हेतु ₹29.76 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

लातेहार में लीज: चकला कोल परियोजना के लिए मे. हिण्डाल्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के साथ 147.05 एकड़ गैरमजरूआ आम/खास भूमि की 30 वर्षों के लिए सशुल्क लीज बंदोबस्ती को स्वीकृति दी गई।

शिक्षा और कार्मिक विभाग

पुरानी पेंशन: नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने की स्वीकृति दी गई।

STEM लैब: राज्य के सभी 24 जिलों के एक-एक मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालयों (CM SoE) में STEM Lab (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित प्रयोगशाला) के अधिष्ठापन की स्वीकृति दी गई।

पोलिटेकनिक कर्मी: विश्व बैंक सम्पोषित पोलिटेकनिक शिक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के अंतर्गत संविदा के आधार पर नियुक्त शिक्षकेत्तर कर्मियों की सेवा नियमितीकरण को स्वीकृति दी गई।

कानून और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

वनरक्षी संवर्ग: वनरक्षी संवर्ग के 1315 पदों का प्रत्यर्पण कर प्रधान वनरक्षी के 1315 पदों के सृजन की स्वीकृति हेतु निर्गत अधिसूचना में संशोधन किया गया।

कानून कार्यान्वयन: तीन नए आपराधिक कानून के कार्यान्वयन हेतु Model Rules- e-Sakshya एवं e-Summons अधिसूचित किए जाने की स्वीकृति दी गई।

पुलिस नियमावली: झारखंड राज्य पुलिस रेडियो में अवर निरीक्षक, वितंतु संवर्ग और इंडिया रिजर्व बटालियन में आरक्षी के पद पर नियुक्ति हेतु अधिसूचित नियम में संशोधन को स्वीकृति दी गई।

अंत में, मंत्रिपरिषद ने झारखंड स्थापना दिवस, 2025 के राजकीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अल्प अवधि शेष रहने के कारण, सीमित निविदा प्रक्रिया द्वारा चयनित ऐजेंसी को उद्धरित न्यूनतम दर के सामान्य अनुमानित दर से लगभग पचास प्रतिशत अधिक पर कार्यादेश निर्गत करने की स्वीकृति भी दी।

Natural Arthritis Support with Homeopathy in Hyderabad — Reduce Pain & Improve Mobility

 Experience long-term arthritis relief with homeopathy in Hyderabad. Reduce joint pain, stiffness, and inflammation through a holistic healing approach.

Arthritis is a chronic joint condition that causes continuous pain, swelling, and stiffness, making daily activities difficult. People struggling with arthritis often find that tasks such as walking, bending, climbing stairs, or gripping objects become increasingly uncomfortable. Instead of quick, temporary solutions, many individuals now prefer homeopathy in Hyderabad, which focuses on long-term and natural relief.

Arthritis can develop from aging, lifestyle habits, past injuries, autoimmune disorders, or hereditary factors. The most common symptoms include joint stiffness, swelling, fatigue, constant pain, and decreased range of movement. If left untreated, arthritis may progressively worsen, reducing mobility and affecting emotional and physical well-being. Early and targeted care is essential to prevent further joint damage.

Homeopathy in Hyderabad provides a different approach to managing arthritis. Homeopathy aims to strengthen the body’s natural healing process rather than suppress symptoms. During a consultation, doctors assess overall health — including lifestyle patterns, emotional stress, and specific pain triggers — to tailor the treatment to the patient’s needs. This personalized method helps reduce inflammation, increase flexibility, and promote better joint health.

Patients who choose homeopathy in Hyderabad often notice steady improvements: reduced pain in the joints, ease of movement in the morning, better flexibility, and improved comfort during activities. Homeopathy supports the body naturally and does not encourage dependency on painkillers or temporary relief medication. The goal is long-term improvement in mobility and quality of life.

Spiritual Homeopathy is one of the most trusted clinics offering homeopathy in Hyderabad, known for its individualized care and detailed case evaluation. The clinic focuses on understanding every patient's unique symptoms and designing treatments to support lasting joint health, improved mobility, and overall wellness.

Don’t let arthritis hold you back. Take the first step toward natural relief with homeopathy in Hyderabad and regain control of your daily life.

Call: 9030176176

हजारीबाग डेंटल काॅलेज एवं मिशन होस्पिटल द्वारा हुवाग स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर का हुआ संपन्न,

हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस एंड हॉस्पिटल एवं मिशन होस्पिटल द्वारा दिन सोमवार को डाडी प्रखण्ड के हुवाग स्थित आर के इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क दंत एवं नेत्र जांच शिविर संपन्न हुआ। जिसमें बच्चे, अध्यापक, कर्मी एवं अन्य जरूरतमंदों ने शिविर का भरपूर लाभ उठाया। चिकित्सकों के द्वारा दंत जांच 300 एवं नेत्र जांच 100 जनों का निशुल्क किया गया। साथ ही स्कूली शिक्षा कार्यक्रम आयोजन कर नियमित दांतों की सफाई करने की बात कहीं। चिकित्सकों ने जरूरतमंदों को उत्तम स्वास्थ्य का परामर्श दिया। विद्यालय प्रबंधन ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की सरहाना कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार जताया। मौके पर हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डाॅ प्रवीण श्रीनिवास ने कहा कि हमारा उद्देश्य बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को हर जन तक पहुँचाना है, खासकर बच्चों के बीच जागरूकता फैलाना है। भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा। मौके पर मुख्य रूप से आर के इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाध्यापक इब्राहिम, उप प्रधानाध्यापक निखत प्रवीन एवं ए ए सिद्दीकी सहित कई कर्मी उपस्थित रहे। मुख्य रूप से हजारीबाग डेंटल काॅलेज के चिकित्सक डॉ. दीपांशु, प्रशिक्षु गुफ़रान, अवनी, समीक्षा, पीआरओराज कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना सरहानीय योगदान दिया।

श्री चित्रगुप्त समिति के सामुहिक भोज में शहर के सभी वर्ग के लोग हुए शामिल

सामाजिक सौहार्द और समरसता का अनोखा संगम!छपरा, श्री चित्रगुप्त समिति छपरा द्वारा श्री इन्द्र-चित्रगुप्त ट्रस्ट द्वारा संचालित दारोगा राय चौक स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में सामुहिक प्रीतिभोज सह सामाजिक समरसता भोज का आयोजन किया गया। इस सामूहिक भोज में शहर के सैकड़ो चित्रांश बंधुओ सहित अन्य समूह वर्ग के लोग भी इस प्रतिभोज में शामिल हुए। यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता, आपसी मिलन और सौहार्द का एक अनोखा संगम रहा। श्री चित्रगुप्त समिति के अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि दशकों पहले से यह परिपाटी रही है की पूजा के उपरांत कायस्थ लोग एक भोज का आयोजन करते हैं, जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल होते हैं और आपसी मिलन और सौहार्द के साथ एक साथ भोजन करते हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष नागेंद्र कुमार वर्मा,संरक्षक अवकाश प्राप्त निदेशक प्रमोद रंजन सिन्हा, अवकाश प्राप्त अपर समाहर्ता गुंजेश्वर कुमार वर्मा, वरीय अधिवक्ता पुंडरीक बिहारी सहाय सुभाष चंद्र श्रीवास्तव प्रोफेसर डॉ सुधा बाला महासचिव विमल कुमार वर्मा, वरीय उपाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सुधांशु भूषण वर्मा, अजीत सिन्हा, मनोज कुमार, मनोज रंजन सिन्हा, पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर श्री मृदुल शरण, अधिवक्ता मुरारी शरण वर्मा, प्राचार्य प्रोफेसर केपी श्रीवास्तव चुनाव पदाधिकारी अमितेश्वर प्रसाद, महाप्रबंधक उद्योग रवि भूषण सहाय, ओम प्रकाश पुतुल, प्रोफेसर अजित कुमार सिन्हा, राघवेंद्र बहादुर चांद, अधिवक्ता नीरज कुमार वर्मा, रेलवे वाणिज्य अधिकारीबीबी सिन्हा प्यारेलाल, स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार सिन्हा, संयुक्त महासचिव राकेश नारायण सिन्हा, सचिव प्रभाकर रंजन, अभिषेक रंजन , प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, सचिव मनीष रंजन, कोषाध्यक्ष हरीकिशोर प्रसाद, संगठन सचिव अरुण कुमार श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र भास्कर शुभम वर्मा, उपकोषाध्यक्ष रवीश कुमार, सिविल अधिवक्ता कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, योगेंद्र प्रसाद वर्मा पेशकार बाबू, वरीय अधिवक्ता पारस नाथ श्रीवास्तव, शिक्षक मनीष कुमार सिन्हा मिंकू अमृतेश प्रियदर्शी, अंकुर श्रीवास्तव, विक्की श्रीवास्तव ताईद, सुब्रत जी, विकास कुमार श्रीवास्तव , सुयश श्रीवास्तव सहित सैकड़ों कायस्थ उपस्थित थे।

IAER – Institute of Advance Education and Research Launches BCA Program to Empower India’s Next Generation of IT Experts

The Institute of Advance Education and Research (IAER) has announced the launch of its new Bachelor of Computer Applications (BCA) program, aimed at preparing students for thriving careers in technology, software development, and digital innovation. With India’s IT industry evolving rapidly and global demand for digital skills at an all-time high, IAER’s program arrives at a crucial moment for aspiring technologists.The BCA program at IAER combines technical foundations with project-based learning, ensuring students not only understand programming languages but can also apply them to real-world challenges. The curriculum at the Institute of Advance Education and Research covers software development, data structures, networking, cybersecurity, database systems, cloud computing, and mobile app development—reflecting current and emerging industry trends.

IAER’s faculty consists of seasoned academicians and industry professionals who bridge theory with practical insight. The Institute of Advance Education and Research provides access to modern computer labs, high-speed infrastructure, and industry-grade software tools that simulate professional IT environments. Students at IAER work on live coding projects, hackathons, and internships that test their creativity, technical ability, and teamwork.

Recognizing that innovation lies at the heart of technology, IAER encourages BCA students to engage in research, start-up incubation, and community-based tech projects. The Institute of Advance Education and Research has also established collaborations with IT companies to ensure real-world exposure and networking opportunities. Guest lectures from technology leaders and alumni working in the IT field give students valuable perspectives on career growth and future trends.

One distinguishing feature of IAER’s BCA program is its focus on employability. The Institute of Advance Education and Research integrates placement training, aptitude workshops, and communication sessions into the curriculum. Students are guided in resume building, interview techniques, and professional presentation skills to ensure they are ready for the job market by graduation.

IAER’s commitment to student success extends beyond academics. The campus fosters an inclusive, innovation-driven environment where students learn to think critically, adapt to rapid change, and collaborate effectively. Clubs, coding competitions, and technical fests organized by IAER provide platforms for students to showcase their talents and build networks.

Career options for BCA graduates from IAER – Institute of Advance Education and Research are vast, ranging from software developer and system analyst to IT consultant, data analyst, or entrepreneur. With global demand for tech talent growing exponentially, IAER ensures its graduates are equipped for both domestic and international opportunities.

Admissions for the BCA program at IAER are open now. Interested candidates can visit www.iaer.ac.in for application details, scholarships, and campus tour information.

Through this forward-looking program, IAER – Institute of Advance Education and Research continues to uphold its goal of Achieving 100% Placement Success, empowering a new generation to lead in the digital era.