एकतरफा प्यार में मौसेरे भाई ने युवती को कुल्हाड़ी से काट डाला,…आरोपी फरार

डेस्क:–एकतरफा प्यार में मौसेरे भाई ने गुरुवार की रात कुल्हाड़ी से गला काट कर युवती को मार डाला। वारदात का पता शुक्रवार सुबह चला। आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हैं। सूचना पर पहुंचे एसपी ने जांच-पड़ताल की है। मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी मिली है।

बिसंडा थाना क्षेत्र के लौली टीकमऊ गांव निवासी प्रियंका (23) पुत्री स्व. रामप्रताप गुरुवार की रात बड़ी बहन गुड़िया और छोटी बहन समुद्री के साथ घर के बाहर वाले कमरे में सोई थी। प्रियंका से एकतरफा प्यार करने वाला उसका मौसेरा भाई पुनाहुर गांव का शिवशंकर रात में उसके घर पहुंचा। वह प्रियंका को जगाकर पीछे के कमरे में ले गया। वहां पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान शिवशंकर ने कुल्हाड़ी से प्रियंका के गले पर तीन वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गई। प्रियंका को मरा समझकर शिवशंकर भाग गया।

शुक्रवार की सुबह प्रियंका की दोनों बहनों की नींद खुली तो वह चारपाई पर नहीं मिली। प्रियंका को खोजते हुए दोनों बहनें घर के पीछे वाले कमरे में पहुंचीं। वहां प्रियंका को लहूलुहान पड़ा देखकर शोर मचाते हुए बाहर आईं और पड़ोसियों को बताया। पड़ोसी चुन्नू और अन्य लोग प्रियंका को लेकर स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा पहुंचे। वहां से जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया।


युवती की हत्या की खबर की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल लौली टीकमऊ गांव पहुंचे। परिजनों से पूछताछ की। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पुलिस की तीन टीमें लगाई हैं। इधर, बिसंडा थाना प्रभारी कौशल सिंह ने कहा कि मौसेरे भाई की तलाश की जा रही है।

प्रेम-प्रसंग के चलते हुई घटना

एसपी ने पड़ोसियों के साथ प्रियंका की मां सेमिया और दोनों बहन गुड़िया व समुद्री से पूछताछ की। एसपी ने कहा कि प्रेम प्रसंग के चलते वारदात हुई है। मौसेरे भाई को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

अब झारखंड में जरूरत होने पर मरीजों की स्थिति पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से ऑनलाइन राय ली जा सकेगी

झारखंड में राज्य सरकार जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये निरंतर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में हेमंत सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा तकनीकी समावेश किया है. इसके लिये सरकार एक नयी योजना लागू करने जा रही है. 

यह योजना है, “मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना”. इसके तहत नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं में कई लाभ मिलेंगे. गुरुवार को कैबिनेट ने भी इस योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अगले पांच सालों में चरणबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का सभी स्वास्थ्य संस्थानों में समावेश किया जायेगा. 

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के मुताबिक, इस योजना पर सरकार 299.30 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके लिये सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

वाई-फाई युक्त होंगे सभी स्वास्थ्य संस्थान

राज्य सरकार अगले पांच सालों में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना को चरणबद्ध तरीकों से सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, जिला अस्पतालों, अनुमंडल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों में लागू करेगी. इसका उद्देश्य सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में चरणबद्ध रूप से डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को लागू करना है.

 इस योजना के तहत वाई-फाई, सीसीटीवी युक्त कमांड & कंट्रोल सेंटर और HMIS की व्यवस्था C-DAC द्वारा की जाएगी. साथ ही ABDM के सभी घटकों को शामिल किया जाएगा. 

इस कदम से सभी अस्पताल एक-दूसरे से जुड़ जायेंगे. ऐसे में जरूरत होने पर मरीजों की स्थिति पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से ऑनलाइन राय ली जा सकती है, जिससे इलाज में भी सहायता मिलेगी.

पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर की हमले की कोशिश नाकाम की, S-400 ने हवा में ही किया नाकाम

#pakistaniairforceattemptedtoattackindia

पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाने बनाने की कोशिश की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों हमले की कोशिश की। भारतीय सेना ने समय रहते पाकिस्तान के सारे हमलों को फेल कर दिया है। भारतीय सेना ने रूस की एस-400 की मदद से उनके सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया। भारतीय सेना की मुश्तैदी से पाकिस्तान को इसमें भी हार का सामना करना पड़ा।

भारत में कहा-कहां हमले की कोशिश?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बौखलाहट में पाकिस्तान ने बुधवार रात को भारत पर नाकाम हमले किए। पाकिस्तान की नापाक हरकत की जानकारी सरकार ने बयान जारी कर दी। रक्षा मंत्रालय ने दोपहर 2:30 बजे इसकी जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया, '7 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के शहरों को निशाना बनाया। इसमें अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी थीं।

एस-400 का पहली बार इस्तेमाल

भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, भारतीय वायुसेना ने आज सुबह पाकिस्तान में कई एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाकर एक निर्णायक कार्रवाई की। भारत ने पहली बार एस-400 का इस्तेमाल किया है। भारत ने पाकिस्तान की मिसाइलों को मार गिराई है। भारतीय वायुसेना की एस-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे लक्ष्यों पर दागा गया। कई डोमेन विशेषज्ञों ने बताया कि अभियान में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।

रूस से आया “सुदर्शन चक्र”

आपको बता दें कि एस-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम वास्तव में भारत ने रूस से खरीदा था। भारत ने अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए खरीदा था। भारत ने इसे “सुदर्शन चक्र” नाम दिया है जो इसकी शक्तिशाली और अभेद्य प्रकृति को दर्शाता है। आधिकारिक तौर पर यह रूस का एस-400 ट्रायम्फ ही है। यह सिस्टम रूस की अल्माज़ सेंट्रल डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा 1990 के दशक में विकसित किया गया था। 2007 से रूसी सेना में तैनात है।

*Vision 2028 fifth phase begins with U-16, U-19 boys’ camps*

 Khabar kolkata sports Desk: The fifth phase of Vision 2028 got underway today at the JU 2nd Campus Ground, Salt Lake, with the Bengal Under-16 and Under-19 boys attending the camps. 

The bowling department was guided by former India pacer Venkatesh Prasad along with Bengal’s Ashok Dinda. 

Other coaches Ajay Verma, Dattatreya Mukherjee, Sourav Sarkar, Sanjib Sanyal also guided the boys. 

The fifth phase of the camp will be divided into two sessions for the first two days. From the third day onwards, the camp will be divided into three sessions being attended by U-16, U-19 and U-23 boys.  

The opening day’s session began with Prasad and Dinda delivering inspirational and motivation words to the young boys. The duo told the boys to use the camp as a learning experience. 

After a brief introduction, the batters took their stance at the crease and the bowlers prepared for their run-up, by practicing their bowling action. The coaches looked at the proceedings and watched the boys’ practice with hawk eyes. As the session went on, the coaches talked to the talents individually. 

 

The short-term goal of Vision 2028 will be to get the various age group squads ready for the domestic season by improving their skills while the long-term goals will be to nurture the future talents and make them fit for various Bengal age group squads.

 Pic Courtesy by: CAB

5 दशकों के बाद एकबार फिर देश में होने जा रहा मॉक ड्रिल, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : बीते अप्रैल माह में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इधर इस ऑपरेशन को लेकर पूरा देश भारतीय सेना को सलाम और पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा कर रहा है। वहीं विपक्षी राजनीतिक दल भी इसकी प्रशंसा करने में पीछे नहीं है। देश की सुरक्षा को लेकर समस्त देशवासी एकजुट है।

भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद बुधवार को देश भर में शाम 7 बजे से मॉक ड्रिल और और ब्लैकआउट होने जा रहा है। युद्ध तथा आपातकाल की स्थिति में इस तरह की ड्रिल की जाती है। ऐसे में बिहार सहित पूरे देश में हो रहे मॉक ड्रिल को लेकर जिलों का चयन भी हो चुका है और इस दौरान क्या क्या करना होगा उसे लेकर भारत सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।

बिहार में राजधानी पटना सहित शहरों में 6:58 पर युद्ध वाला सायरन बजेगा। इस दौरान पटना में 10 मिनट का ब्लैकआउट भी होगा यानी किसी प्रकार के बिजली उपकरण नहीं जलेंगे।

बता दें देश में पहली बार 1971 के युद्ध के दौरान इस तरह की मॉक ड्रिल हुई थी, तब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हुआ था। ऐसे में करीब 5 दशकों के बाद यह मॉक ड्रिल हो रही है जो आज के समय के अधिकांश भारतियों के लिए बिलकुल नया अनुभव है। इस बार के अभ्यास में 244 जिलों में मॉक ड्रिल की जा रही है, जिनमें से लगभग 100 को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन जिलों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. कैटेगरी 1 में वे जिले हैं जो अत्यधिक संवेदनशील माने गए हैं।

मॉक ड्रिल के दौरान एयर स्ट्राइक/हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन (Air Raid Sirens) बजाया जाएगा। इमरजेंसी में यह अलार्म सिस्टम लोगों को हवाई हमले के प्रति सचेत करते हैं ताकि लोग सेफ प्लेस पर पहुंच जाएं।

आम लोगों के लिए स्कूल, ऑफिस और कम्यु निटी सेंटर्स में वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी। यहां सिखाया जाएगा कि हमले के दौरान क्याि करें। जैसे- ‘ड्रॉप एंड कवर’ तकनीक (झुककर छिप जाओ और कान बंद कर लो), नजदीकी शेल्टर का पता लगाना, प्राथमिक चिकित्सा देना और तनाव के समय शांत रहना सिखाया जाएगा।

देश में अचानक ब्लैकआउट की प्रैक्टिस की जाएगी। इसमें लाइट कट कर दी जाएगी। रौशनी वाले सभी उपकरण बंद कर दिए जाएंगे ताकि हवाई हमले के दौरान दुश्मन की नजर से बचा जा सके। 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान क्रैश ब्लैकआउट व्यापक तौर पर पालन किया गया था।

कैमोफ्लाज एक्सरसाइज (Camouflage Exercises) यानी सैन्य ठिकानों, संसद, संचार टावरों और बिजली संयंत्रों जैसी रणनीतिक इमारतों और प्रतिष्ठानों को इस तरह ढक (छलावरण) दिया जाएगा कि सैटेलाइट या हवाई निगरानी के दौरान पहचाना ना जा सके।

जब मॉक ड्रिल हो जाएगी तो ड्रिल में शामिल होने वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को एक Action Taken Report रिपोर्ट पेश करनी होगी। इस रिपोर्ट में एक्श्न, कार्यान्वयन (execution), निष्कर्ष (findings) और सुधार (improvement) के क्षेत्रों का विवरण होगा।

Thanks Given to Prime Minister Modi for Caste Census by Suheldev Bharatiya Samaj Party in Budhanpur Tehsil
Under the leadership of District Vice President ,Ramashankar Rajbhar of the Suheldev Bharatiya Samaj Party (SBSP), a letter of gratitude addressed to Prime Minister Narendra Modi regarding the government's decision to conduct a caste census was submitted through the Sub-Divisional Magistrate (SDM) of Budhanpur Tehsil. Ramashankar Rajbhar stated that the party's national president, Om Prakash Rajbhar, had instructed all party members and workers to submit a letter of thanks to the Prime Minister through their respective SDMs. Following this directive, all party workers gathered at 12 PM and submitted the letter to SDM S.N. Tripathi.There was great enthusiasm among the party workers. SDM S.N. Tripathi confirmed that the SBSP representatives had handed over a letter of gratitude for the Prime Minister, which would be forwarded to him promptly.On this occasion, several people including Tejai Rajbhar, Ramchandra Rajbhar, Gajraj, Laxmi, Rajmati, Archana, Anita, Radhika, and Sanjay were present.
*Mohun Bagan crowned champions of Ambar Roy U-13 meet*

Sports 

 

 Khabar kolkata sports Desk: Mohun Bagan AC outclassed Mainland Sambaran Cricket Academy by 43 runs in the summit clash on Monday to emerge champions of Ambar Roy Sub Junior Under-13 One-Day tournament.

The young cricketers received a big confidence boost as India legend Sourav Ganguly made his presence felt at the 22 Yards Sports Ground to motivate and inspire the players from both the teams.  

Batting first, Mohun Bagan posted 211/7 in 45 overs. Subarna Dey (66) and Aritra Pal (40 not out) impressed with the bat. Aranya Sarkar and Souvagya Das bagged 2 wickets each.

In reply, Mainland Sambaran Cricket Academy fell short, scoring 168/8 in 45 overs. Sk Atif Arman scored 44. Ajit Yadav was the pick of the Mohun Bagan bowlers bagging 2 for 18.

 Pic Courtesy by: CAB

35 नई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिले नियुक्ति पत्र, महापौर ने दी जिम्मेदारी निभाने की नसीहत
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को 35 नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। ये नियुक्तियाँ बाल विकास परियोजना (शहर) के तहत उन 57 रिक्त पदों में से की गई हैं, जिन पर राज्य सरकार ने हाल ही में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी। कार्यक्रम में गाजियाबाद की महापौर श्रीमती सुनीता दयाल ने मुख्य अतिथि के रूप में सभी चयनित कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने सभी से ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने काम को अंजाम देने की अपील की। महापौर ने कहा, “सरकार ने आप पर भरोसा जताया है। अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप इस भरोसे को निभाएं और समाज के हर ज़रूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।” उन्होंने पोषाहार वितरण, हॉट कुक मील और आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले 3 से 6 साल के बच्चों की शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर भी बात की। महापौर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी और मुख्य सेविका समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
आज आंधी-बारिश की चेतावनी, 2 दिन बाद तापमान में वृद्धि के आसार

रायपुर- छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से तापमान सामान्य से कम रहने के चलते गर्मी से राहत बनी हुई है। आज फिर मौसम करवट लेगा। प्रदेश में आज अंधड़, वज्रपात और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है। 

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि  मध्य उत्तर प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर फैला हुआ है। साथ ही अन्य चक्रवाती परिसंचरण भी एक्टिव है, जिसके प्रभाव से नमी बनी हुई है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, हल्की बारिश और वज्रपात होने की भी संभावना है। इसके अलावा प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायपुर में 37.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान पेण्ड्रा रोड में 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

23 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए 23 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) और वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। 

रायपुर में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

रायपुर में आज मौसम आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

अब गैर-अमेरिकी फिल्मों पर चला ट्रंप का “चाबुक”, लगाया 100 प्रतिशत टैरिफ

#donaldtrumpannounces100tariffformoviesproducedoutside

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ को लेकर दुनियाभर में हाहाकार मचा है। तमाम देश ट्रंप के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100% का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका में फिल्म इंडस्ट्री तेजी से खत्म हो रही है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया और कहा कि हम फिर से अमेरिका में बनी फिल्में चाहते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर दी। अपने पोस्ट में, उन्होंने दावा किया कि उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को इस तरह के टैरिफ को तुरंत शुरू करने के लिए अधिकृत किया है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा, यह अन्य देशों द्वारा एक ठोस प्रयास है और इसलिए, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। बाकी सब चीज़ों के अलावा, यह मैसेंजिंग और प्रोपेगेंडा भी है!

अमेरिका में फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से मर रही-ट्रंप

ट्रंप ने लिखा अमेरिका में फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से मर रही है। अन्य देश हमारे फिल्म प्रोड्यूसर्स और स्टूडियो को अमेरिका से दूर खींचने के लिए हर तरह का प्रोत्साहन दे रहे हैं। हॉलीवुड और यूएसए के कई अन्य क्षेत्र तबाह हो रहे हैं। यह अन्य राष्ट्रों का एक ठोस प्रयास है और इसलिए, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। यह, बाकी सब चीजों के अलावा, मैसेंजिंग और प्रोपेगैंडा है! इसलिए, मैं डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि को हमारे देश में आने वाली किसी भी और विदेशी भूमि में निर्मित सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के लिए अधिकृत कर रहा हूं। हम दोबारा अमेरिका में बनी फिल्में चाहते हैं!

हम फिर से अमेरिका में बनी फिल्में चाहते हैं-ट्रंप

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में आगे 100 प्रतिशत टैरिफ का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, मैं वाणिज्य विभाग और संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि को तुरंत हमारे देश में आने वाली सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकृत कर रहा हूं, जो विदेशी भूमि में बनाई गई हैं। हम फिर से अमेरिका में बनी फिल्में चाहते हैं!

ट्रंप ने दो अप्रैल को लगाया था जवाबी टैरिफ

बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले 2 अप्रैल को भारत और चीन सहित दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाया था, जिसके बाद से दुनिया भर की स्टॉक मार्केट पर भी इसका असर देखने को मिला था। हालांकि, इसके बाद नौ अप्रैल को ट्रंप चीन और हॉन्गकॉन्ग को छोड़कर नौ जुलाई तक टैरिफ को 90 दिनों के लिए निलंबित करने की घोषणा की थी। क्योंकि लगभग 75 देशों ने व्यापार सौदों के लिए अमेरिका से संपर्क किया था। हालांकि इन देशों पर लगाया गया 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ अभी भी प्रभावी है। इसके अलावा स्टील, एल्युमीनियम और ऑटो कलपुर्जों पर 25 प्रतिशत शुल्क भी लागू है। ट्रंप के टैरिफ से सबसे ज्यादा चीन प्रभावित हुआ है।

एकतरफा प्यार में मौसेरे भाई ने युवती को कुल्हाड़ी से काट डाला,…आरोपी फरार

डेस्क:–एकतरफा प्यार में मौसेरे भाई ने गुरुवार की रात कुल्हाड़ी से गला काट कर युवती को मार डाला। वारदात का पता शुक्रवार सुबह चला। आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हैं। सूचना पर पहुंचे एसपी ने जांच-पड़ताल की है। मौके से खून से सनी कुल्हाड़ी मिली है।

बिसंडा थाना क्षेत्र के लौली टीकमऊ गांव निवासी प्रियंका (23) पुत्री स्व. रामप्रताप गुरुवार की रात बड़ी बहन गुड़िया और छोटी बहन समुद्री के साथ घर के बाहर वाले कमरे में सोई थी। प्रियंका से एकतरफा प्यार करने वाला उसका मौसेरा भाई पुनाहुर गांव का शिवशंकर रात में उसके घर पहुंचा। वह प्रियंका को जगाकर पीछे के कमरे में ले गया। वहां पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान शिवशंकर ने कुल्हाड़ी से प्रियंका के गले पर तीन वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गई। प्रियंका को मरा समझकर शिवशंकर भाग गया।

शुक्रवार की सुबह प्रियंका की दोनों बहनों की नींद खुली तो वह चारपाई पर नहीं मिली। प्रियंका को खोजते हुए दोनों बहनें घर के पीछे वाले कमरे में पहुंचीं। वहां प्रियंका को लहूलुहान पड़ा देखकर शोर मचाते हुए बाहर आईं और पड़ोसियों को बताया। पड़ोसी चुन्नू और अन्य लोग प्रियंका को लेकर स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा पहुंचे। वहां से जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने प्रियंका को मृत घोषित कर दिया।


युवती की हत्या की खबर की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल लौली टीकमऊ गांव पहुंचे। परिजनों से पूछताछ की। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पुलिस की तीन टीमें लगाई हैं। इधर, बिसंडा थाना प्रभारी कौशल सिंह ने कहा कि मौसेरे भाई की तलाश की जा रही है।

प्रेम-प्रसंग के चलते हुई घटना

एसपी ने पड़ोसियों के साथ प्रियंका की मां सेमिया और दोनों बहन गुड़िया व समुद्री से पूछताछ की। एसपी ने कहा कि प्रेम प्रसंग के चलते वारदात हुई है। मौसेरे भाई को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

अब झारखंड में जरूरत होने पर मरीजों की स्थिति पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से ऑनलाइन राय ली जा सकेगी

झारखंड में राज्य सरकार जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये निरंतर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में हेमंत सरकार ने चिकित्सा क्षेत्र में बड़ा तकनीकी समावेश किया है. इसके लिये सरकार एक नयी योजना लागू करने जा रही है. 

यह योजना है, “मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना”. इसके तहत नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं में कई लाभ मिलेंगे. गुरुवार को कैबिनेट ने भी इस योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अगले पांच सालों में चरणबद्ध तरीके से मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना का सभी स्वास्थ्य संस्थानों में समावेश किया जायेगा. 

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के मुताबिक, इस योजना पर सरकार 299.30 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके लिये सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है.

वाई-फाई युक्त होंगे सभी स्वास्थ्य संस्थान

राज्य सरकार अगले पांच सालों में मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना को चरणबद्ध तरीकों से सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, जिला अस्पतालों, अनुमंडल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों में लागू करेगी. इसका उद्देश्य सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में चरणबद्ध रूप से डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं को लागू करना है.

 इस योजना के तहत वाई-फाई, सीसीटीवी युक्त कमांड & कंट्रोल सेंटर और HMIS की व्यवस्था C-DAC द्वारा की जाएगी. साथ ही ABDM के सभी घटकों को शामिल किया जाएगा. 

इस कदम से सभी अस्पताल एक-दूसरे से जुड़ जायेंगे. ऐसे में जरूरत होने पर मरीजों की स्थिति पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से ऑनलाइन राय ली जा सकती है, जिससे इलाज में भी सहायता मिलेगी.

पाकिस्तान ने भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर की हमले की कोशिश नाकाम की, S-400 ने हवा में ही किया नाकाम

#pakistaniairforceattemptedtoattackindia

पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों को निशाने बनाने की कोशिश की। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों हमले की कोशिश की। भारतीय सेना ने समय रहते पाकिस्तान के सारे हमलों को फेल कर दिया है। भारतीय सेना ने रूस की एस-400 की मदद से उनके सभी मिसाइलों को नष्ट कर दिया। भारतीय सेना की मुश्तैदी से पाकिस्तान को इसमें भी हार का सामना करना पड़ा।

भारत में कहा-कहां हमले की कोशिश?

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बौखलाहट में पाकिस्तान ने बुधवार रात को भारत पर नाकाम हमले किए। पाकिस्तान की नापाक हरकत की जानकारी सरकार ने बयान जारी कर दी। रक्षा मंत्रालय ने दोपहर 2:30 बजे इसकी जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय ने बताया, '7 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के शहरों को निशाना बनाया। इसमें अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी थीं।

एस-400 का पहली बार इस्तेमाल

भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा, भारतीय वायुसेना ने आज सुबह पाकिस्तान में कई एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाकर एक निर्णायक कार्रवाई की। भारत ने पहली बार एस-400 का इस्तेमाल किया है। भारत ने पाकिस्तान की मिसाइलों को मार गिराई है। भारतीय वायुसेना की एस-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे लक्ष्यों पर दागा गया। कई डोमेन विशेषज्ञों ने बताया कि अभियान में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।

रूस से आया “सुदर्शन चक्र”

आपको बता दें कि एस-400 ट्रायम्फ एयर डिफेंस सिस्टम वास्तव में भारत ने रूस से खरीदा था। भारत ने अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए खरीदा था। भारत ने इसे “सुदर्शन चक्र” नाम दिया है जो इसकी शक्तिशाली और अभेद्य प्रकृति को दर्शाता है। आधिकारिक तौर पर यह रूस का एस-400 ट्रायम्फ ही है। यह सिस्टम रूस की अल्माज़ सेंट्रल डिज़ाइन ब्यूरो द्वारा 1990 के दशक में विकसित किया गया था। 2007 से रूसी सेना में तैनात है।

*Vision 2028 fifth phase begins with U-16, U-19 boys’ camps*

 Khabar kolkata sports Desk: The fifth phase of Vision 2028 got underway today at the JU 2nd Campus Ground, Salt Lake, with the Bengal Under-16 and Under-19 boys attending the camps. 

The bowling department was guided by former India pacer Venkatesh Prasad along with Bengal’s Ashok Dinda. 

Other coaches Ajay Verma, Dattatreya Mukherjee, Sourav Sarkar, Sanjib Sanyal also guided the boys. 

The fifth phase of the camp will be divided into two sessions for the first two days. From the third day onwards, the camp will be divided into three sessions being attended by U-16, U-19 and U-23 boys.  

The opening day’s session began with Prasad and Dinda delivering inspirational and motivation words to the young boys. The duo told the boys to use the camp as a learning experience. 

After a brief introduction, the batters took their stance at the crease and the bowlers prepared for their run-up, by practicing their bowling action. The coaches looked at the proceedings and watched the boys’ practice with hawk eyes. As the session went on, the coaches talked to the talents individually. 

 

The short-term goal of Vision 2028 will be to get the various age group squads ready for the domestic season by improving their skills while the long-term goals will be to nurture the future talents and make them fit for various Bengal age group squads.

 Pic Courtesy by: CAB

5 दशकों के बाद एकबार फिर देश में होने जा रहा मॉक ड्रिल, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : बीते अप्रैल माह में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इधर इस ऑपरेशन को लेकर पूरा देश भारतीय सेना को सलाम और पीएम मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा कर रहा है। वहीं विपक्षी राजनीतिक दल भी इसकी प्रशंसा करने में पीछे नहीं है। देश की सुरक्षा को लेकर समस्त देशवासी एकजुट है।

भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद बुधवार को देश भर में शाम 7 बजे से मॉक ड्रिल और और ब्लैकआउट होने जा रहा है। युद्ध तथा आपातकाल की स्थिति में इस तरह की ड्रिल की जाती है। ऐसे में बिहार सहित पूरे देश में हो रहे मॉक ड्रिल को लेकर जिलों का चयन भी हो चुका है और इस दौरान क्या क्या करना होगा उसे लेकर भारत सरकार की ओर से दिशा निर्देश जारी किये गए हैं।

बिहार में राजधानी पटना सहित शहरों में 6:58 पर युद्ध वाला सायरन बजेगा। इस दौरान पटना में 10 मिनट का ब्लैकआउट भी होगा यानी किसी प्रकार के बिजली उपकरण नहीं जलेंगे।

बता दें देश में पहली बार 1971 के युद्ध के दौरान इस तरह की मॉक ड्रिल हुई थी, तब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध शुरू हुआ था। ऐसे में करीब 5 दशकों के बाद यह मॉक ड्रिल हो रही है जो आज के समय के अधिकांश भारतियों के लिए बिलकुल नया अनुभव है। इस बार के अभ्यास में 244 जिलों में मॉक ड्रिल की जा रही है, जिनमें से लगभग 100 को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इन जिलों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. कैटेगरी 1 में वे जिले हैं जो अत्यधिक संवेदनशील माने गए हैं।

मॉक ड्रिल के दौरान एयर स्ट्राइक/हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन (Air Raid Sirens) बजाया जाएगा। इमरजेंसी में यह अलार्म सिस्टम लोगों को हवाई हमले के प्रति सचेत करते हैं ताकि लोग सेफ प्लेस पर पहुंच जाएं।

आम लोगों के लिए स्कूल, ऑफिस और कम्यु निटी सेंटर्स में वर्कशॉप आयोजित की जाएंगी। यहां सिखाया जाएगा कि हमले के दौरान क्याि करें। जैसे- ‘ड्रॉप एंड कवर’ तकनीक (झुककर छिप जाओ और कान बंद कर लो), नजदीकी शेल्टर का पता लगाना, प्राथमिक चिकित्सा देना और तनाव के समय शांत रहना सिखाया जाएगा।

देश में अचानक ब्लैकआउट की प्रैक्टिस की जाएगी। इसमें लाइट कट कर दी जाएगी। रौशनी वाले सभी उपकरण बंद कर दिए जाएंगे ताकि हवाई हमले के दौरान दुश्मन की नजर से बचा जा सके। 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान क्रैश ब्लैकआउट व्यापक तौर पर पालन किया गया था।

कैमोफ्लाज एक्सरसाइज (Camouflage Exercises) यानी सैन्य ठिकानों, संसद, संचार टावरों और बिजली संयंत्रों जैसी रणनीतिक इमारतों और प्रतिष्ठानों को इस तरह ढक (छलावरण) दिया जाएगा कि सैटेलाइट या हवाई निगरानी के दौरान पहचाना ना जा सके।

जब मॉक ड्रिल हो जाएगी तो ड्रिल में शामिल होने वाले राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को एक Action Taken Report रिपोर्ट पेश करनी होगी। इस रिपोर्ट में एक्श्न, कार्यान्वयन (execution), निष्कर्ष (findings) और सुधार (improvement) के क्षेत्रों का विवरण होगा।

Thanks Given to Prime Minister Modi for Caste Census by Suheldev Bharatiya Samaj Party in Budhanpur Tehsil
Under the leadership of District Vice President ,Ramashankar Rajbhar of the Suheldev Bharatiya Samaj Party (SBSP), a letter of gratitude addressed to Prime Minister Narendra Modi regarding the government's decision to conduct a caste census was submitted through the Sub-Divisional Magistrate (SDM) of Budhanpur Tehsil. Ramashankar Rajbhar stated that the party's national president, Om Prakash Rajbhar, had instructed all party members and workers to submit a letter of thanks to the Prime Minister through their respective SDMs. Following this directive, all party workers gathered at 12 PM and submitted the letter to SDM S.N. Tripathi.There was great enthusiasm among the party workers. SDM S.N. Tripathi confirmed that the SBSP representatives had handed over a letter of gratitude for the Prime Minister, which would be forwarded to him promptly.On this occasion, several people including Tejai Rajbhar, Ramchandra Rajbhar, Gajraj, Laxmi, Rajmati, Archana, Anita, Radhika, and Sanjay were present.
*Mohun Bagan crowned champions of Ambar Roy U-13 meet*

Sports 

 

 Khabar kolkata sports Desk: Mohun Bagan AC outclassed Mainland Sambaran Cricket Academy by 43 runs in the summit clash on Monday to emerge champions of Ambar Roy Sub Junior Under-13 One-Day tournament.

The young cricketers received a big confidence boost as India legend Sourav Ganguly made his presence felt at the 22 Yards Sports Ground to motivate and inspire the players from both the teams.  

Batting first, Mohun Bagan posted 211/7 in 45 overs. Subarna Dey (66) and Aritra Pal (40 not out) impressed with the bat. Aranya Sarkar and Souvagya Das bagged 2 wickets each.

In reply, Mainland Sambaran Cricket Academy fell short, scoring 168/8 in 45 overs. Sk Atif Arman scored 44. Ajit Yadav was the pick of the Mohun Bagan bowlers bagging 2 for 18.

 Pic Courtesy by: CAB

35 नई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिले नियुक्ति पत्र, महापौर ने दी जिम्मेदारी निभाने की नसीहत
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को 35 नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। ये नियुक्तियाँ बाल विकास परियोजना (शहर) के तहत उन 57 रिक्त पदों में से की गई हैं, जिन पर राज्य सरकार ने हाल ही में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी। कार्यक्रम में गाजियाबाद की महापौर श्रीमती सुनीता दयाल ने मुख्य अतिथि के रूप में सभी चयनित कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने सभी से ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने काम को अंजाम देने की अपील की। महापौर ने कहा, “सरकार ने आप पर भरोसा जताया है। अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप इस भरोसे को निभाएं और समाज के हर ज़रूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।” उन्होंने पोषाहार वितरण, हॉट कुक मील और आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले 3 से 6 साल के बच्चों की शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर भी बात की। महापौर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी और मुख्य सेविका समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
आज आंधी-बारिश की चेतावनी, 2 दिन बाद तापमान में वृद्धि के आसार

रायपुर- छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से तापमान सामान्य से कम रहने के चलते गर्मी से राहत बनी हुई है। आज फिर मौसम करवट लेगा। प्रदेश में आज अंधड़, वज्रपात और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है। इसके बाद तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है। 

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि  मध्य उत्तर प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर फैला हुआ है। साथ ही अन्य चक्रवाती परिसंचरण भी एक्टिव है, जिसके प्रभाव से नमी बनी हुई है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, हल्की बारिश और वज्रपात होने की भी संभावना है। इसके अलावा प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रायपुर में 37.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान पेण्ड्रा रोड में 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

23 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए 23 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाज़ार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) और वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। 

रायपुर में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

रायपुर में आज मौसम आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

अब गैर-अमेरिकी फिल्मों पर चला ट्रंप का “चाबुक”, लगाया 100 प्रतिशत टैरिफ

#donaldtrumpannounces100tariffformoviesproducedoutside

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ को लेकर दुनियाभर में हाहाकार मचा है। तमाम देश ट्रंप के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100% का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका में फिल्म इंडस्ट्री तेजी से खत्म हो रही है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया और कहा कि हम फिर से अमेरिका में बनी फिल्में चाहते हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर दी। अपने पोस्ट में, उन्होंने दावा किया कि उन्होंने डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को इस तरह के टैरिफ को तुरंत शुरू करने के लिए अधिकृत किया है। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा, यह अन्य देशों द्वारा एक ठोस प्रयास है और इसलिए, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। बाकी सब चीज़ों के अलावा, यह मैसेंजिंग और प्रोपेगेंडा भी है!

अमेरिका में फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से मर रही-ट्रंप

ट्रंप ने लिखा अमेरिका में फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से मर रही है। अन्य देश हमारे फिल्म प्रोड्यूसर्स और स्टूडियो को अमेरिका से दूर खींचने के लिए हर तरह का प्रोत्साहन दे रहे हैं। हॉलीवुड और यूएसए के कई अन्य क्षेत्र तबाह हो रहे हैं। यह अन्य राष्ट्रों का एक ठोस प्रयास है और इसलिए, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। यह, बाकी सब चीजों के अलावा, मैसेंजिंग और प्रोपेगैंडा है! इसलिए, मैं डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि को हमारे देश में आने वाली किसी भी और विदेशी भूमि में निर्मित सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के लिए अधिकृत कर रहा हूं। हम दोबारा अमेरिका में बनी फिल्में चाहते हैं!

हम फिर से अमेरिका में बनी फिल्में चाहते हैं-ट्रंप

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में आगे 100 प्रतिशत टैरिफ का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, मैं वाणिज्य विभाग और संयुक्त राज्य अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि को तुरंत हमारे देश में आने वाली सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधिकृत कर रहा हूं, जो विदेशी भूमि में बनाई गई हैं। हम फिर से अमेरिका में बनी फिल्में चाहते हैं!

ट्रंप ने दो अप्रैल को लगाया था जवाबी टैरिफ

बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले 2 अप्रैल को भारत और चीन सहित दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाया था, जिसके बाद से दुनिया भर की स्टॉक मार्केट पर भी इसका असर देखने को मिला था। हालांकि, इसके बाद नौ अप्रैल को ट्रंप चीन और हॉन्गकॉन्ग को छोड़कर नौ जुलाई तक टैरिफ को 90 दिनों के लिए निलंबित करने की घोषणा की थी। क्योंकि लगभग 75 देशों ने व्यापार सौदों के लिए अमेरिका से संपर्क किया था। हालांकि इन देशों पर लगाया गया 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ अभी भी प्रभावी है। इसके अलावा स्टील, एल्युमीनियम और ऑटो कलपुर्जों पर 25 प्रतिशत शुल्क भी लागू है। ट्रंप के टैरिफ से सबसे ज्यादा चीन प्रभावित हुआ है।