प्रधानमंत्री मोदी आसियान समिट में शामिल होंगे या नहीं? मलेशिया के पीएम ने दी जानकारी

#pmmodiwillnotattendaseansummithopesfortrumpmeeting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के लिए कुआलालंपुर नहीं जाएंगे। मलयेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। उन्होने बताया कि पीएम मोदी आसियान शिखर सम्मेलन के लिए कुआलालंपुर नहीं जाएंगे, बल्कि वर्चुअली इसमें शामिल होंगे। मलयेशियाई प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के एक करीबी सहयोगी से फोन पर हुई बातचीत के बाद ये जानकारी दी। इस तरह मलेशिया दौरा न होने की वजह से पीएम मोदी और ट्रंप मुलाकात की संभावना भी खत्म हो गई है।

मलयेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम पीएम मोदी के साथ फेन पर हुई बातचीत के बाद कहा, हमने इस महीने के अंत में कुआलालंपुर में होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा की। उन्होंने मुझे बताया कि इस समय भारत में चल रहे दीपावली समारोह के कारण प्रधानमंत्री वर्चुअली इसमें शामिल होंगे। मलयेशियाई पीएम ने कहा, मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं और उन्हें और भारत के सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।

आसियान शिखर सम्मेलन क लेकर पीएम मोदी ने दिया अपडेट

वहीं, आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने को लेकर पीएम मोदी ने अपडेट दिया है। उन्होंने इस सम्मेलन में वर्चुअल शामिल होने की बात कही है। अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। उन्हें मलेशिया की आसियान अध्यक्षता के लिए बधाई दी और आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए उत्सुक हूं।

एस जयशंकर कर सकते हैं भारत का प्रतिनिधित्व

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर इन बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि हाल के कुछ बैठकों में पीएम मोदी की जगह एस जयशंकर या दूसरे मंत्री ही भाग ले रहे हैं।

ट्रंप-मोदी मुलाकात के आसार प फिरा पानी

बता दें कि आसियान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हिस्सा ले रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि यहां ट्रंप की मुलाकात पीएम मोदी और शी जिनपिंग से होगी। मगर पीएम मोदी की ओर से यह कन्फर्म हो गया है वह इस समिट में भाग नहीं ले रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के अलावा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस समिट में शामिल होंगे। ट्रंप शी जिनपिंग से भी मुलाकात को लेकर आतुर हैं। बहरहाल, आसियान समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पीएम मोदी संग संभावित मुलाकात की राहें अब बंद हो गई हैं।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने दिवाली के दिन किया प्रयागराज जंक्शन एवं मंडल नियंत्रण कार्यालय का व्यापक निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।दीवाली की शाम ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मयोगियो को दी दीपावली की बधाई महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने दीपावली के पावन अवसर पर प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज मंडलनियंत्रण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।उत्तर मध्य रेलवे के लगभग 70,000 कर्मचारी लगातार दीपावली एवं छठ पर्व के मौके पर भी अपने सम्मानित यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनो के कुशल संचालन सुरक्षा एवं यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु अपनी सेवा प्रदान कर रहे है।

उत्तर मध्य रेलवे ने दिवाली एवं छठ महापर्व के अवसर पर विशेष ट्रेन सेवाओं की व्यवस्था की है ताकि हर यात्री सुरक्षित सहज और समय पर अपने गंतव्य तक पहुँच सके।साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु प्रमुख स्टेशनो पर अतिरिक्त कोच टिकट काउंटर यात्री सहायता केन्द्र एवं May I Help You बूथ स्थापित किए गए है जहां यात्रियों को यात्रा संबंधी त्वरित जानकारी औरमार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।साथ ही 139 हेल्पलाइन नंबर पर सहायता मांगे जाने पर यात्रियों को तत्काल टीटीई मेडिकल किट या डॉक्टर की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है ताकि त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित हो सके।

इसके अतिरिक्त वार रूम के माध्यम से सभी छोटी-छोटी गतिविधियों पर नज़र रखते हुए यात्रियो की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए है जहाँ यात्रियों के बैठने स्वच्छ पेयजल एवं उद्घोषणा प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है जिससे प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ न हो और यात्री व्यवस्थित रूप से ट्रेन में सवार हो सके।साथ ही यात्री शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु नियंत्रण कार्यालयो में वॉर रूम स्थापित किए गए है जिनके माध्यम से परिचालन एवं निगरानी तंत्र के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।

इन्ही कर्मयोगियो का उत्साहवर्धन करने एवं व्यस्त त्योहारी अवधि के दौरान परिचालन तैयारियो यात्री सुविधाओं और कर्मचारी कल्याण का जायजा लेने के उद्देश्य से महाप्रबंधक द्वारा यह निरीक्षण किया गया था।महा प्रबंधक के निरीक्षण की शुरुआत प्रयागराज जंक्शन के महत्वपूर्ण परिचालन और सुरक्षा क्षेत्रों के गहन अवलोकन से हुई।स्टेशन पर आगमन के बाद उन्होंने सर्वप्रथम क्रू लॉबी का दौरा किया जहाँ उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद लोको पायलटों से बातचीत की और उनके समर्पण एवं प्रतिबद्धता की सराहना की।इसके बाद उन्होने सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन अधीक्षक (SS) कार्यालय पीआरएस काउंटर मुख्य टिकट निरीक्षक(CIT) कार्यालय आरपीएफ पोस्ट और सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया।

इसी क्रम में सिंह ने प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालयों और प्लेटफॉर्म पर मौजूद वेटिंग रूमो का भी निरीक्षण किया।उन्होंने यात्रियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और सेवाओं तथा सुविधाओ की गुणवत्ता पर प्रतिक्रिया ली।उन्होंने कैरिज एंड वैगन (C&W) कार्यालय का भी दौरा किया जहाँ उन्होंने रखरखाव प्रोटोकॉल की समीक्षा की।उन्होंने प्रयागराज एक्सप्रेस की स्वच्छता की प्रशंसा की और C&W कार्यालय के कर्मचारियों को ऐसे उच्च मानको को बनाए रखने का निर्देश दिया।महा प्रबंधक ने पर्व के दिन भी काम कर रहे स्टाफ के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए जंक्शन पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अपनी दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मयोगियों के समर्पण की प्रशंसा भी की।

स्टेशन निरीक्षण के बाद महा प्रबंधक ने प्रयागराज मंडल के नियंत्रण कार्यालय का दौरा किया।उन्होंने मंडल भर में ट्रेन संचालन का प्रबंधन कर रहे कर्मचारियों के कामकाज का बारीकी से अवलोकन किया। सद्भावना और कर्मचारियों की पहचान के प्रतीक के रूप में सिंह ने वहां भी कर्मचारियों को त्योहार के दौरान आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता को स्वीकार करते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाएँ दी।नरेश पाल सिंह ने इस बात पर बल दिया कि त्योहारों के मौसम में जब यात्री यातायात में वृद्धि होती है तो सुरक्षा स्वच्छता और दक्षता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए यह निरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है।यात्रियो और स्टाफ के साथ उनका सीधा जुड़ाव सेवा वितरण और कर्मचारी कल्याण में निरंतर सुधार के प्रति उत्तर मध्य रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ट्रंप ने दी दिवाली की शुभकामनाएं तो पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद, बोले-आतंकवाद के खिलाफ हम एकजुट

#uspresidentdonaldtrumpspokewithpm_modi

दिवाली के खास मौके पर बधाई संदेश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद कहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली के खास मौके पर पीएम मोदी से फोन पर बात की। दीपावली की शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। साथ ही पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त रूप से लड़ने की उम्मीद जताई।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। प्रकाश के इस पर्व पर हमारे दो महान लोकतंत्र दुनिया को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट रहें।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीप जलाया

प्रधानमंत्री का यह सुबह का पोस्ट उस समय आया जब कुछ घंटे पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक विशेष दिवाली कार्यक्रम में दीप जलाया था। दीवाली के मौके पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं भारत के लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। ट्रंप ने दिवाली के अवसर पर सभी भारतीय-अमेरिकी नागरिकों और विश्वभर में त्योहार मना रहे लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। वॉशिंगटन से जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि आज मैं उन सभी अमेरिकियों को शुभकामनाएं देता हूं जो दिवाली, रोशनी का त्योहार मना रहे हैं।

रूस से तेल खरीद पर भी दिया बयान

इस दौरान पत्रकारों को बताया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की है। उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रधानमंत्री ने रूसी तेल आयात में कमी लाने का आश्वासन दिया है और मई में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को रोका था। वह पहले भी कई बार ऐसे दावे कर चुके हैं। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया था।

सर्प संरक्षणकर्मी शिव खनाल सम्मानित

Expert Oral P Care at Premier Homeopathy Clinic in Hyderabad

Receive expert care for Oral P at a premier homeopathy clinic in Hyderabad. Natural, safe, and personalized treatments for oral health and overall well-being.

Oral P is a common oral health problem that can affect individuals of all ages, causing discomfort, pain, and irritation in the mouth. Eating, drinking, and speaking may become challenging, impacting daily life and overall wellness. Visiting a trusted homeopathy clinic in Hyderabad ensures safe, natural, and effective treatment for Oral P while supporting long-term oral health.

Symptoms and Causes of Oral P

Oral P often appears as small, painful sores or lesions inside the mouth. Typical symptoms include redness, swelling, irritation, and occasional bleeding. The causes of Oral P can range from poor oral hygiene and stress to weak immunity, hormonal changes, and dietary factors. Environmental influences and genetic predisposition may also contribute. Seeking early treatment at a professional homeopathy clinic in Hyderabad can effectively manage symptoms and prevent recurrence.

Homeopathy Treatment for Oral P

A homeopathy clinic in Hyderabad offers a holistic approach to Oral P treatment. Homeopathy focuses on treating the root cause rather than only addressing symptoms. Each patient receives a personalized treatment plan based on their specific symptoms, triggers, and lifestyle.

Homeopathy treatment for Oral P helps to:

  • Reduce pain, irritation, and oral swelling
  • Strengthen the immune system to prevent recurrence
  • Promote overall oral and systemic health

This natural, patient-focused approach ensures long-lasting relief and makes homeopathy one of the best options for Oral P care in Hyderabad.

Spiritual Homeopathy: Your Trusted Homeopathy Clinic in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a premier homeopathy clinic in Hyderabad specializing in Oral P treatment. Our experienced doctors provide expert care, offering natural, personalized, and holistic solutions. At Spiritual Homeopathy, patient comfort, effective treatment, and overall wellness are our top priorities.

Call to Action

Take the first step toward better oral health. Visit the premier homeopathy clinic in Hyderabad for professional care and safe Oral P treatment. Call: 9030176176

*India-South Africa Eden Test ticket sale from tomorrow*

Sports 

 Khabar kolkata sports Desk: On the auspicious occasion of Diwali, the tickets for the highly anticipated Test match between India and South Africa at the Eden Gardens in the IDFC FIRST Bank Test Series are set to go on sale from 12 pm onwards on October 20, 2025, it was announced by The Cricket Association of Bengal (CAB) today.

Tickets for the first match of the two-match Test series to be played at the Eden Gardens will be available on District by Zomato app. 

The Test match, scheduled from November 14 to November 18, promises to be a thrilling spectacle, pitting two historic rivals, India and reigning World Test Champions South Africa, against each other.

Rs 60, lowest per day, that comes to 300 for all 5 days in season and 250 per day is the highest that comes to 1250 for 5 days.

कांग्रेस ने पीएम मोदी को बताया “मौनी बाबा”, पर साधा निशाना, ट्रंप के रूस से तेल खरीद के दावे पर साधा निशाना

#congressjibespmnarendramodioveruspresidentdonaldtrumpclaims

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और रूस के बीच कच्चा तेल खरीदने संबंधी दावे को लेकर देश का सियासी पारा हाई है। कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही है। इस बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें 'मौनी बाबा' बताया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया है

क्या बोले जयराम रमेश?

जयराम रमेश ने शनिवार को 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि उनके 'अच्छे दोस्त' ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल के आयात में कटौती करेगा। लेकिन वह 'अच्छे दोस्त' उस वक्त अचानक 'मौनी बाबा' बन जाते हैं जब राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रुकवा दिया है और अब जब वह कहते हैं कि भारत रूस से तेल का आयात कम कर देगा।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा के बाद तंज

रमेश ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में आगे लिखा कि अप्रैल से सितंबर 2025 के बीच भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 54.4 अरब डॉलर तक बढ़ गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 49.6 अरब डॉलर था। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर दावा किया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा और वह तनाव घटा रहा है और पीछे हट रहा है। यह दूसरी बार है जब ट्रंप ने ऐसा बयान दिया है।

ट्रंप ने क्या दावा किया?

इससे पहले गुरूवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि नई दिल्ली रूसी कच्चे तेल की खरीद बंद कर देगा। रूस से कच्चे तेल के आयात को लेकर ट्रंप के पिछले दावे के बाद भारत सरकार ने कहा था कि वह बाजार की परिस्थितियों के अनुरूप ऊर्जा स्रोत के आधार को व्यापक और विविध बना रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्रंप के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना सरकार की निरंतर प्राथमिकता रही है।

Top Homeopathy in Hyderabad for Behcet’s Syndrome Care

Manage Behcet’s Syndrome naturally with homeopathy in Hyderabad. Spiritual Homeopathy provides holistic treatment to reduce flare-ups and improve immunity.

Behcet’s Syndrome: A Closer Look

Behcet’s Syndrome is a chronic autoimmune disorder that affects blood vessels, causing inflammation throughout the body. People with Behcet’s Syndrome often suffer from recurring mouth ulcers, genital sores, eye irritation, skin rashes, and joint pain. These symptoms can affect daily activities, lower energy levels, and impact emotional well-being.

Homeopathy in Hyderabad offers a safe and natural solution for managing Behcet’s Syndrome. This approach targets the root cause, restores immune system balance, and promotes long-term wellness, helping patients lead a healthier and more comfortable life.

Symptoms and Causes of Behcet’s Syndrome

Common signs of Behcet’s Syndrome include:

  • Recurring mouth ulcers
  • Genital sores causing discomfort
  • Skin lesions including red bumps or acne-like eruptions
  • Eye inflammation leading to redness, blurred vision, or pain
  • Joint pain and swelling
  • Chronic fatigue and overall weakness

The exact cause of Behcet’s Syndrome is not fully understood, but it is linked to an overactive immune system that attacks healthy tissue. Genetics and environmental factors, such as infections, may also trigger the condition. Because the disease is chronic and often unpredictable, consistent management with homeopathy in Hyderabad is essential for reducing symptoms and maintaining quality of life.

How Homeopathy in Hyderabad Helps Behcet’s Syndrome

Homeopathy in Hyderabad offers a holistic and individualized approach to managing Behcet’s Syndrome. Instead of just masking symptoms, homeopathy works to restore immune balance and stimulate the body’s natural healing process.

Each patient receives a personalized treatment plan that considers physical, emotional, and mental health. With regular homeopathic care in Hyderabad, patients experience fewer flare-ups, improved immunity, higher energy levels, and enhanced overall well-being. Homeopathy provides safe, non-invasive, and long-term relief for chronic autoimmune conditions like Behcet’s Syndrome.

Patients seeking homeopathy in Hyderabad benefit from treatments that support natural healing, reduce inflammation, and improve overall health.

Spiritual Homeopathy – Expert Care in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a trusted center for homeopathy in Hyderabad, specializing in chronic and autoimmune disorders such as Behcet’s Syndrome. The clinic provides personalized care, continuous monitoring, and lifestyle guidance to ensure holistic health.

With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy makes professional homeopathy accessible across Hyderabad. Their approach focuses on natural healing, immunity strengthening, and improving quality of life, making it a preferred choice for managing Behcet’s Syndrome with homeopathy in Hyderabad.

Start Your Journey to Better Health

Choose homeopathy in Hyderabad to manage Behcet’s Syndrome naturally. Reduce inflammation, strengthen immunity, and improve overall well-being with expert care from Spiritual Homeopathy.

Ranji Trophy, Uttarakhand, in their second innings, were 165/2 at stumps with a 55-run lead

 Khabar kolkata sports Desk: Bengal bowlers were made to sweat against Uttarakhand on Day 3 in their Ranji Trophy Elite match at the Eden Gardens on Friday.

After bowling out Uttarakhand for 213, Bengal posted 323 in their first innings. Uttarakhand, in their second innings, were 165/2 at stumps with a 55-run lead. 

Prashant Chopra (82) and Kunal Chandela (68 not out) impressed for Uttarakhand. Akash Deep (1-39) and Vishal Bhati (1-39) were the pick of the Bengal bowlers.

 Pic : Sanjay Hazra (khabar kolkata)

Top Homeo Doctor in Hyderabad for Tonsillitis | Trusted Homeopathy Treatment for Throat Infections

Consult a top homeo doctor in Hyderabad for tonsillitis. Safe, natural, and lasting relief from throat infections with expert homeopathy care in Hyderabad.

Tonsillitis Treatment by a Top Homeo Doctor in Hyderabad

Tonsillitis is a common throat infection that affects both children and adults. Patients often visit homeo doctors in Hyderabad seeking natural and permanent relief from sore throat, swollen tonsils, fever, and difficulty swallowing. Chronic or recurring tonsillitis can weaken immunity, disrupt daily life, and lead to repeated throat infections if untreated.

A skilled homeo doctor in Hyderabad provides holistic treatment for tonsillitis, focusing on the root cause of the infection. Homeopathy strengthens immunity, reduces inflammation, and prevents recurrence of throat infections naturally. Unlike conventional treatments, homeopathy offers safe, side-effect-free care suitable for all ages.

Symptoms and Causes of Tonsillitis

Common symptoms treated by homeo doctors in Hyderabad include:

  • Severe throat pain and difficulty swallowing
  • Swollen, red tonsils with white or yellow patches
  • Fever, fatigue, and ear pain
  • Hoarseness and bad breath
  • Swollen lymph nodes in the neck

Tonsillitis is mainly caused by viral infections like influenza or adenovirus and bacterial infections such as Streptococcus. Other factors include low immunity, pollution, sudden weather changes, and poor oral hygiene. The best homeo doctor in Hyderabad identifies these causes to provide personalized, long-lasting care and prevent repeated throat infections.

Homeopathy Treatment for Tonsillitis

Homeopathy is a safe, natural, and effective solution for tonsillitis. Expert homeo doctors in Hyderabad design personalized treatment plans based on the patient’s symptoms, lifestyle, and health history.

Key benefits of homeopathy for tonsillitis include:

  • Relief from throat pain, inflammation, and fever
  • Prevention of recurrent throat infections
  • Strengthened immunity to fight infections naturally
  • Safe, natural treatment for children and adults
  • Long-lasting relief without surgery or antibiotics

Patients treated by experienced homeo doctors in Hyderabad notice faster recovery, fewer infections, and improved overall immunity.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is one of the most trusted homeopathy clinics in Hyderabad, offering specialized care for tonsillitis and other chronic conditions. Their team of experienced homeo doctors in Hyderabad provides patient-centered, natural, and holistic treatments for complete healing.

With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy offers convenient access to professional homeopathy care across Hyderabad. Their treatments focus on long-term immunity enhancement and permanent relief from recurring throat infections.

Call to Action

Don’t let tonsillitis affect your health and routine. Consult a top homeo doctor in Hyderabad at Spiritual Homeopathy for natural, safe, and permanent relief from throat infections.

Call: 9030176176

प्रधानमंत्री मोदी आसियान समिट में शामिल होंगे या नहीं? मलेशिया के पीएम ने दी जानकारी

#pmmodiwillnotattendaseansummithopesfortrumpmeeting

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के लिए कुआलालंपुर नहीं जाएंगे। मलयेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। उन्होने बताया कि पीएम मोदी आसियान शिखर सम्मेलन के लिए कुआलालंपुर नहीं जाएंगे, बल्कि वर्चुअली इसमें शामिल होंगे। मलयेशियाई प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के एक करीबी सहयोगी से फोन पर हुई बातचीत के बाद ये जानकारी दी। इस तरह मलेशिया दौरा न होने की वजह से पीएम मोदी और ट्रंप मुलाकात की संभावना भी खत्म हो गई है।

मलयेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम पीएम मोदी के साथ फेन पर हुई बातचीत के बाद कहा, हमने इस महीने के अंत में कुआलालंपुर में होने वाले 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के आयोजन पर चर्चा की। उन्होंने मुझे बताया कि इस समय भारत में चल रहे दीपावली समारोह के कारण प्रधानमंत्री वर्चुअली इसमें शामिल होंगे। मलयेशियाई पीएम ने कहा, मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं और उन्हें और भारत के सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।

आसियान शिखर सम्मेलन क लेकर पीएम मोदी ने दिया अपडेट

वहीं, आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने को लेकर पीएम मोदी ने अपडेट दिया है। उन्होंने इस सम्मेलन में वर्चुअल शामिल होने की बात कही है। अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे प्रिय मित्र, मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। उन्हें मलेशिया की आसियान अध्यक्षता के लिए बधाई दी और आगामी शिखर सम्मेलनों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए उत्सुक हूं।

एस जयशंकर कर सकते हैं भारत का प्रतिनिधित्व

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर इन बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि हाल के कुछ बैठकों में पीएम मोदी की जगह एस जयशंकर या दूसरे मंत्री ही भाग ले रहे हैं।

ट्रंप-मोदी मुलाकात के आसार प फिरा पानी

बता दें कि आसियान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हिस्सा ले रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि यहां ट्रंप की मुलाकात पीएम मोदी और शी जिनपिंग से होगी। मगर पीएम मोदी की ओर से यह कन्फर्म हो गया है वह इस समिट में भाग नहीं ले रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के अलावा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस समिट में शामिल होंगे। ट्रंप शी जिनपिंग से भी मुलाकात को लेकर आतुर हैं। बहरहाल, आसियान समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पीएम मोदी संग संभावित मुलाकात की राहें अब बंद हो गई हैं।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने दिवाली के दिन किया प्रयागराज जंक्शन एवं मंडल नियंत्रण कार्यालय का व्यापक निरीक्षण

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।दीवाली की शाम ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मयोगियो को दी दीपावली की बधाई महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने दीपावली के पावन अवसर पर प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज मंडलनियंत्रण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।उत्तर मध्य रेलवे के लगभग 70,000 कर्मचारी लगातार दीपावली एवं छठ पर्व के मौके पर भी अपने सम्मानित यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनो के कुशल संचालन सुरक्षा एवं यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करने हेतु अपनी सेवा प्रदान कर रहे है।

उत्तर मध्य रेलवे ने दिवाली एवं छठ महापर्व के अवसर पर विशेष ट्रेन सेवाओं की व्यवस्था की है ताकि हर यात्री सुरक्षित सहज और समय पर अपने गंतव्य तक पहुँच सके।साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु प्रमुख स्टेशनो पर अतिरिक्त कोच टिकट काउंटर यात्री सहायता केन्द्र एवं May I Help You बूथ स्थापित किए गए है जहां यात्रियों को यात्रा संबंधी त्वरित जानकारी औरमार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है।साथ ही 139 हेल्पलाइन नंबर पर सहायता मांगे जाने पर यात्रियों को तत्काल टीटीई मेडिकल किट या डॉक्टर की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है ताकि त्वरित चिकित्सा सहायता सुनिश्चित हो सके।

इसके अतिरिक्त वार रूम के माध्यम से सभी छोटी-छोटी गतिविधियों पर नज़र रखते हुए यात्रियो की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए है जहाँ यात्रियों के बैठने स्वच्छ पेयजल एवं उद्घोषणा प्रणाली की सुविधा उपलब्ध है जिससे प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ न हो और यात्री व्यवस्थित रूप से ट्रेन में सवार हो सके।साथ ही यात्री शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु नियंत्रण कार्यालयो में वॉर रूम स्थापित किए गए है जिनके माध्यम से परिचालन एवं निगरानी तंत्र के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।

इन्ही कर्मयोगियो का उत्साहवर्धन करने एवं व्यस्त त्योहारी अवधि के दौरान परिचालन तैयारियो यात्री सुविधाओं और कर्मचारी कल्याण का जायजा लेने के उद्देश्य से महाप्रबंधक द्वारा यह निरीक्षण किया गया था।महा प्रबंधक के निरीक्षण की शुरुआत प्रयागराज जंक्शन के महत्वपूर्ण परिचालन और सुरक्षा क्षेत्रों के गहन अवलोकन से हुई।स्टेशन पर आगमन के बाद उन्होंने सर्वप्रथम क्रू लॉबी का दौरा किया जहाँ उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद लोको पायलटों से बातचीत की और उनके समर्पण एवं प्रतिबद्धता की सराहना की।इसके बाद उन्होने सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन अधीक्षक (SS) कार्यालय पीआरएस काउंटर मुख्य टिकट निरीक्षक(CIT) कार्यालय आरपीएफ पोस्ट और सीसीटीवी रूम का निरीक्षण किया।

इसी क्रम में सिंह ने प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन के शौचालयों और प्लेटफॉर्म पर मौजूद वेटिंग रूमो का भी निरीक्षण किया।उन्होंने यात्रियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और सेवाओं तथा सुविधाओ की गुणवत्ता पर प्रतिक्रिया ली।उन्होंने कैरिज एंड वैगन (C&W) कार्यालय का भी दौरा किया जहाँ उन्होंने रखरखाव प्रोटोकॉल की समीक्षा की।उन्होंने प्रयागराज एक्सप्रेस की स्वच्छता की प्रशंसा की और C&W कार्यालय के कर्मचारियों को ऐसे उच्च मानको को बनाए रखने का निर्देश दिया।महा प्रबंधक ने पर्व के दिन भी काम कर रहे स्टाफ के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए जंक्शन पर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अपनी दीपावली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मयोगियों के समर्पण की प्रशंसा भी की।

स्टेशन निरीक्षण के बाद महा प्रबंधक ने प्रयागराज मंडल के नियंत्रण कार्यालय का दौरा किया।उन्होंने मंडल भर में ट्रेन संचालन का प्रबंधन कर रहे कर्मचारियों के कामकाज का बारीकी से अवलोकन किया। सद्भावना और कर्मचारियों की पहचान के प्रतीक के रूप में सिंह ने वहां भी कर्मचारियों को त्योहार के दौरान आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता को स्वीकार करते हुए उन्हें दीपावली की शुभकामनाएँ दी।नरेश पाल सिंह ने इस बात पर बल दिया कि त्योहारों के मौसम में जब यात्री यातायात में वृद्धि होती है तो सुरक्षा स्वच्छता और दक्षता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए यह निरीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है।यात्रियो और स्टाफ के साथ उनका सीधा जुड़ाव सेवा वितरण और कर्मचारी कल्याण में निरंतर सुधार के प्रति उत्तर मध्य रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ट्रंप ने दी दिवाली की शुभकामनाएं तो पीएम मोदी ने दिया धन्यवाद, बोले-आतंकवाद के खिलाफ हम एकजुट

#uspresidentdonaldtrumpspokewithpm_modi

दिवाली के खास मौके पर बधाई संदेश के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद कहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली के खास मौके पर पीएम मोदी से फोन पर बात की। दीपावली की शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। साथ ही पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त रूप से लड़ने की उम्मीद जताई।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। प्रकाश के इस पर्व पर हमारे दो महान लोकतंत्र दुनिया को आशा की किरण दिखाते रहें और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट रहें।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीप जलाया

प्रधानमंत्री का यह सुबह का पोस्ट उस समय आया जब कुछ घंटे पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक विशेष दिवाली कार्यक्रम में दीप जलाया था। दीवाली के मौके पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं भारत के लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। ट्रंप ने दिवाली के अवसर पर सभी भारतीय-अमेरिकी नागरिकों और विश्वभर में त्योहार मना रहे लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। वॉशिंगटन से जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि आज मैं उन सभी अमेरिकियों को शुभकामनाएं देता हूं जो दिवाली, रोशनी का त्योहार मना रहे हैं।

रूस से तेल खरीद पर भी दिया बयान

इस दौरान पत्रकारों को बताया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की है। उन्होंने यह भी दोहराया कि प्रधानमंत्री ने रूसी तेल आयात में कमी लाने का आश्वासन दिया है और मई में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को रोका था। वह पहले भी कई बार ऐसे दावे कर चुके हैं। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रंप के इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया था।

सर्प संरक्षणकर्मी शिव खनाल सम्मानित

Expert Oral P Care at Premier Homeopathy Clinic in Hyderabad

Receive expert care for Oral P at a premier homeopathy clinic in Hyderabad. Natural, safe, and personalized treatments for oral health and overall well-being.

Oral P is a common oral health problem that can affect individuals of all ages, causing discomfort, pain, and irritation in the mouth. Eating, drinking, and speaking may become challenging, impacting daily life and overall wellness. Visiting a trusted homeopathy clinic in Hyderabad ensures safe, natural, and effective treatment for Oral P while supporting long-term oral health.

Symptoms and Causes of Oral P

Oral P often appears as small, painful sores or lesions inside the mouth. Typical symptoms include redness, swelling, irritation, and occasional bleeding. The causes of Oral P can range from poor oral hygiene and stress to weak immunity, hormonal changes, and dietary factors. Environmental influences and genetic predisposition may also contribute. Seeking early treatment at a professional homeopathy clinic in Hyderabad can effectively manage symptoms and prevent recurrence.

Homeopathy Treatment for Oral P

A homeopathy clinic in Hyderabad offers a holistic approach to Oral P treatment. Homeopathy focuses on treating the root cause rather than only addressing symptoms. Each patient receives a personalized treatment plan based on their specific symptoms, triggers, and lifestyle.

Homeopathy treatment for Oral P helps to:

  • Reduce pain, irritation, and oral swelling
  • Strengthen the immune system to prevent recurrence
  • Promote overall oral and systemic health

This natural, patient-focused approach ensures long-lasting relief and makes homeopathy one of the best options for Oral P care in Hyderabad.

Spiritual Homeopathy: Your Trusted Homeopathy Clinic in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a premier homeopathy clinic in Hyderabad specializing in Oral P treatment. Our experienced doctors provide expert care, offering natural, personalized, and holistic solutions. At Spiritual Homeopathy, patient comfort, effective treatment, and overall wellness are our top priorities.

Call to Action

Take the first step toward better oral health. Visit the premier homeopathy clinic in Hyderabad for professional care and safe Oral P treatment. Call: 9030176176

*India-South Africa Eden Test ticket sale from tomorrow*

Sports 

 Khabar kolkata sports Desk: On the auspicious occasion of Diwali, the tickets for the highly anticipated Test match between India and South Africa at the Eden Gardens in the IDFC FIRST Bank Test Series are set to go on sale from 12 pm onwards on October 20, 2025, it was announced by The Cricket Association of Bengal (CAB) today.

Tickets for the first match of the two-match Test series to be played at the Eden Gardens will be available on District by Zomato app. 

The Test match, scheduled from November 14 to November 18, promises to be a thrilling spectacle, pitting two historic rivals, India and reigning World Test Champions South Africa, against each other.

Rs 60, lowest per day, that comes to 300 for all 5 days in season and 250 per day is the highest that comes to 1250 for 5 days.

कांग्रेस ने पीएम मोदी को बताया “मौनी बाबा”, पर साधा निशाना, ट्रंप के रूस से तेल खरीद के दावे पर साधा निशाना

#congressjibespmnarendramodioveruspresidentdonaldtrumpclaims

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और रूस के बीच कच्चा तेल खरीदने संबंधी दावे को लेकर देश का सियासी पारा हाई है। कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही है। इस बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें 'मौनी बाबा' बताया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया है

क्या बोले जयराम रमेश?

जयराम रमेश ने शनिवार को 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर कहा है कि उनके 'अच्छे दोस्त' ने उन्हें आश्वासन दिया है कि भारत रूस से तेल के आयात में कटौती करेगा। लेकिन वह 'अच्छे दोस्त' उस वक्त अचानक 'मौनी बाबा' बन जाते हैं जब राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर रुकवा दिया है और अब जब वह कहते हैं कि भारत रूस से तेल का आयात कम कर देगा।'

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा के बाद तंज

रमेश ने एक्स पर किए अपने पोस्ट में आगे लिखा कि अप्रैल से सितंबर 2025 के बीच भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 54.4 अरब डॉलर तक बढ़ गया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 49.6 अरब डॉलर था। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर दावा किया कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा और वह तनाव घटा रहा है और पीछे हट रहा है। यह दूसरी बार है जब ट्रंप ने ऐसा बयान दिया है।

ट्रंप ने क्या दावा किया?

इससे पहले गुरूवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि नई दिल्ली रूसी कच्चे तेल की खरीद बंद कर देगा। रूस से कच्चे तेल के आयात को लेकर ट्रंप के पिछले दावे के बाद भारत सरकार ने कहा था कि वह बाजार की परिस्थितियों के अनुरूप ऊर्जा स्रोत के आधार को व्यापक और विविध बना रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ट्रंप के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अस्थिर ऊर्जा परिदृश्य में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना सरकार की निरंतर प्राथमिकता रही है।

Top Homeopathy in Hyderabad for Behcet’s Syndrome Care

Manage Behcet’s Syndrome naturally with homeopathy in Hyderabad. Spiritual Homeopathy provides holistic treatment to reduce flare-ups and improve immunity.

Behcet’s Syndrome: A Closer Look

Behcet’s Syndrome is a chronic autoimmune disorder that affects blood vessels, causing inflammation throughout the body. People with Behcet’s Syndrome often suffer from recurring mouth ulcers, genital sores, eye irritation, skin rashes, and joint pain. These symptoms can affect daily activities, lower energy levels, and impact emotional well-being.

Homeopathy in Hyderabad offers a safe and natural solution for managing Behcet’s Syndrome. This approach targets the root cause, restores immune system balance, and promotes long-term wellness, helping patients lead a healthier and more comfortable life.

Symptoms and Causes of Behcet’s Syndrome

Common signs of Behcet’s Syndrome include:

  • Recurring mouth ulcers
  • Genital sores causing discomfort
  • Skin lesions including red bumps or acne-like eruptions
  • Eye inflammation leading to redness, blurred vision, or pain
  • Joint pain and swelling
  • Chronic fatigue and overall weakness

The exact cause of Behcet’s Syndrome is not fully understood, but it is linked to an overactive immune system that attacks healthy tissue. Genetics and environmental factors, such as infections, may also trigger the condition. Because the disease is chronic and often unpredictable, consistent management with homeopathy in Hyderabad is essential for reducing symptoms and maintaining quality of life.

How Homeopathy in Hyderabad Helps Behcet’s Syndrome

Homeopathy in Hyderabad offers a holistic and individualized approach to managing Behcet’s Syndrome. Instead of just masking symptoms, homeopathy works to restore immune balance and stimulate the body’s natural healing process.

Each patient receives a personalized treatment plan that considers physical, emotional, and mental health. With regular homeopathic care in Hyderabad, patients experience fewer flare-ups, improved immunity, higher energy levels, and enhanced overall well-being. Homeopathy provides safe, non-invasive, and long-term relief for chronic autoimmune conditions like Behcet’s Syndrome.

Patients seeking homeopathy in Hyderabad benefit from treatments that support natural healing, reduce inflammation, and improve overall health.

Spiritual Homeopathy – Expert Care in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a trusted center for homeopathy in Hyderabad, specializing in chronic and autoimmune disorders such as Behcet’s Syndrome. The clinic provides personalized care, continuous monitoring, and lifestyle guidance to ensure holistic health.

With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy makes professional homeopathy accessible across Hyderabad. Their approach focuses on natural healing, immunity strengthening, and improving quality of life, making it a preferred choice for managing Behcet’s Syndrome with homeopathy in Hyderabad.

Start Your Journey to Better Health

Choose homeopathy in Hyderabad to manage Behcet’s Syndrome naturally. Reduce inflammation, strengthen immunity, and improve overall well-being with expert care from Spiritual Homeopathy.

Ranji Trophy, Uttarakhand, in their second innings, were 165/2 at stumps with a 55-run lead

 Khabar kolkata sports Desk: Bengal bowlers were made to sweat against Uttarakhand on Day 3 in their Ranji Trophy Elite match at the Eden Gardens on Friday.

After bowling out Uttarakhand for 213, Bengal posted 323 in their first innings. Uttarakhand, in their second innings, were 165/2 at stumps with a 55-run lead. 

Prashant Chopra (82) and Kunal Chandela (68 not out) impressed for Uttarakhand. Akash Deep (1-39) and Vishal Bhati (1-39) were the pick of the Bengal bowlers.

 Pic : Sanjay Hazra (khabar kolkata)

Top Homeo Doctor in Hyderabad for Tonsillitis | Trusted Homeopathy Treatment for Throat Infections

Consult a top homeo doctor in Hyderabad for tonsillitis. Safe, natural, and lasting relief from throat infections with expert homeopathy care in Hyderabad.

Tonsillitis Treatment by a Top Homeo Doctor in Hyderabad

Tonsillitis is a common throat infection that affects both children and adults. Patients often visit homeo doctors in Hyderabad seeking natural and permanent relief from sore throat, swollen tonsils, fever, and difficulty swallowing. Chronic or recurring tonsillitis can weaken immunity, disrupt daily life, and lead to repeated throat infections if untreated.

A skilled homeo doctor in Hyderabad provides holistic treatment for tonsillitis, focusing on the root cause of the infection. Homeopathy strengthens immunity, reduces inflammation, and prevents recurrence of throat infections naturally. Unlike conventional treatments, homeopathy offers safe, side-effect-free care suitable for all ages.

Symptoms and Causes of Tonsillitis

Common symptoms treated by homeo doctors in Hyderabad include:

  • Severe throat pain and difficulty swallowing
  • Swollen, red tonsils with white or yellow patches
  • Fever, fatigue, and ear pain
  • Hoarseness and bad breath
  • Swollen lymph nodes in the neck

Tonsillitis is mainly caused by viral infections like influenza or adenovirus and bacterial infections such as Streptococcus. Other factors include low immunity, pollution, sudden weather changes, and poor oral hygiene. The best homeo doctor in Hyderabad identifies these causes to provide personalized, long-lasting care and prevent repeated throat infections.

Homeopathy Treatment for Tonsillitis

Homeopathy is a safe, natural, and effective solution for tonsillitis. Expert homeo doctors in Hyderabad design personalized treatment plans based on the patient’s symptoms, lifestyle, and health history.

Key benefits of homeopathy for tonsillitis include:

  • Relief from throat pain, inflammation, and fever
  • Prevention of recurrent throat infections
  • Strengthened immunity to fight infections naturally
  • Safe, natural treatment for children and adults
  • Long-lasting relief without surgery or antibiotics

Patients treated by experienced homeo doctors in Hyderabad notice faster recovery, fewer infections, and improved overall immunity.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is one of the most trusted homeopathy clinics in Hyderabad, offering specialized care for tonsillitis and other chronic conditions. Their team of experienced homeo doctors in Hyderabad provides patient-centered, natural, and holistic treatments for complete healing.

With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, Spiritual Homeopathy offers convenient access to professional homeopathy care across Hyderabad. Their treatments focus on long-term immunity enhancement and permanent relief from recurring throat infections.

Call to Action

Don’t let tonsillitis affect your health and routine. Consult a top homeo doctor in Hyderabad at Spiritual Homeopathy for natural, safe, and permanent relief from throat infections.

Call: 9030176176