upadhyaykrishna555

Sep 07 2024, 12:37

सफाई कर्मचारीयों ने जमीन बारी गांव से छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गो आश्रम में रखा
निजामाबाद (आजमगढ़ )। निजामाबाद के तहबरपुुुुर में अभियान चलाकर छुट्टा आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है। ये छुट्टा पशु धन जन दोनो को हानि पहुंचा रहे हैं।तहबरपुर विकास खण्ड में पड़ने वाले ग्राम पंचायत ज़मीन बारी में छुट्टा सांड से लोग भयभीत थे। ग्राम प्रधान इसकी शिकायत ब्लाक पर किया।
तहबरपुर के सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव के देख रेख में सफाई कर्मचारीयों की गठित टीम ने शुक्रवार को बड़ी मस्क़त से आंतक का पर्याय सांड को पकड़ा।
सफाई कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए पशुओं को रात्रि 9:00 बजे गोविंदपुर सेखवलिया गौ आश्रम केंद्र में रखा गया।

WestBengalBangla

Sep 07 2024, 09:15

Curtain Raiser of MDJ “Couple No 1” Season 3 with a Grand Prize Trip to Vietnam
*Khabar kolkata:* Mahabir Danwar Jewellers is excited to announce the launch of their highly anticipated event, “Couple No 1 (Season 3),” designed to celebrate and rekindle the romance of married couples. The event aims to honor enduring love and the joy of partnership, extending an invitation to couples to showcase their unique and captivating couple photos.

The Curtain Raiser for this event, was held today at Mahabir Danwar Jewellers, Park Street outlet in Kolkata, was graced by a distinguished panel including Richa Sharma, Actress; Naina More, Celebrity Motivational Speaker; Vijay Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers; Sandeep Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers and Amit Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers. The finale will also be judged by Jyotee Khaitan, Fashion Designer.

Speaking to the media, Mr. Vijay Soni, Sandeep Soni & Amit Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers, said, “We are thrilled to revive the Jodi Number 1 contest with a fresh twist for married couples. This season, we are delighted to offer an unforgettable trip to Vietnam as our grand prize, highlighting our commitment to celebrating and rekindling love. We hope this contest will bring joy and create lasting memories for all participating couples. Additionally, every couple will enjoy a discount coupon and an exclusive visit to the MDJ Showroom, with a careful selection process ensuring that the most deserving couples are recognized.”

On this Occasion, Richa Sharma, Actress, said, “Marriage is a beautiful journey that deserves to be celebrated every day. In this season of love, we invite couples to participate in MDJ Couple No. 1 Season 3. The challenges of recent times have reinforced the importance of support and connection in relationships. Our goal is to honor this enduring partnership and offer couples a chance to enjoy unforgettable moments together. Celebrating and nurturing these bonds is key to a lasting and fulfilling marriage.”

On this Occasion, Jyotee Khaitan, Fashion Designer, said, “True love flourishes through both grand gestures and quiet moments of connection. In this season of love, we celebrate couples who have grown even closer through recent challenges. This contest is an opportunity to honor their journey and provide a platform for their enduring love to shine. It’s a chance for every couple to showcase their unique bond and create new memories together.”

Speaking to the media, Naina More, Celebrity Motivational Speaker, said, “Love is about creating beautiful moments that last a lifetime. This season, we are excited to offer couples the chance to shine through our contest. The past few years have deepened relationships, and now it's time to celebrate those bonds. We’re thrilled to help couples relive their special moments and make new memories that they will cherish forever.”

The “Couple No 1” contest invites married couples to submit their most captivating couple photos. A meticulous selection process will identify the most deserving couples, who will receive a discount coupon and a chance to visit the MDJ Showroom. The grand prize includes a trip to Vietnam.

The Grand Finale is scheduled to take place on November 10th at Fairfield by Marriott, Kolkata.

About Mahabir Danwar Jewellers : Mahabir Danwar Jewellers founded by Late Mahabir Prasad Soni in Kolkata in 1970, is today a professional and integrated business organization managed by his sons Binod, Kailash and Jiwan with grandsons Vijay, Arvind, Amit and Sandeep. It deals in wholesale and retail of Gold, Kundan, Jadau and Diamond Jewellery, supported by international certifications of scientifically tested purity and authenticity. Mahabir Danwar Jewellers has three retail outlets, one in Burrabazar – Kolkata, another at City Centre Mall, Salt Lake & a third at Pitam Pura, New Delhi. In an industry where market reputation is the key asset, the company has carved a niche for itself and has received continuous admiration and appreciation from its esteemed clients. Recognizing the constant endeavors as well as the product quality excellence, Mr. P.K. Kyndiah, Honorable Union Minister for Tribal Affairs on behalf of the Indian Achievers Forum and the All India Business & Community Foundation has awarded “Indian Achievers Award for Quality & Excellence 2008” to the company.

WestBengalBangla

Sep 07 2024, 09:13

CFL 2024: Emami East Bengal FC defeat Calcutta Police 3-0, storm into the Super Six as Group B toppers
*Sports*


*Khabar kolkata News Bureau:* In their final Calcutta Football League Premier Division Group B match, Bino George's Emami East Bengal FC defeated Calcutta Police Club 3-0 at the East Bengal Ground this afternoon to storm into the Super Six round as Group toppers.

It took the Red & Golds only five minutes to break the deadlock as Bathala Sunil leapt up inside the opposition box and nodded in Hira Mondal's long free-kick.

Bino George's side doubled their lead in the 35th minute via Tanmay Das who unleashed a powerful shot from the edge of the box.

Emami East Bengal's goalkeeper and captain, Aditya Patra pulled off a couple of crucial saves in the first half to keep Calcutta Police at bay.

The Red & Golds continued pushing for the third goal, launching a series of attacks throughout the second half. They came close to scoring halfway through the second half when Kush Chhetry, who returned to competitive football after a long injury layoff, was brought down inside the opposition box. However, Jesin TK was unable to convert the resultant penalty as the scoreline remained 2-0 in favour of EEB.

In the 88th minute, Sayan Banerjee outran a rival defender and charged into the box before finding the net with a deft touch to send EEB 3-0 up. Sayan was adjudged the Player of the Match.

With the win, Emami East Bengal FC continued their unbeaten run and bagged 34 out of a possible 36 points in the CFL 2024 Premier Division Group B (12 matches, 11 wins and 1 draw). They have also scored the joint-most goals (35) and conceded the joint-least goals (4) with Bhawanipore FC at the end of the Group Stage.

Emami East Bengal FC have also registered 8 cleansheets during the course of the Group Stage.

"This cleansheet victory will certainly boost our confidence ahead of the Super Six, but I want to make sure that my boys do not go into the next round with any sort of vanity. As I keep saying, our philosophy is to take one match at a time," Bino George said after the match.
Pic Courtesy by:Emami East Bengal FC.

India

Sep 06 2024, 20:11

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने फिर रचा इतिहास, प्रवीण कुमार ने हाई जंप में जीता गोल्ड मेडल

#praveen_kumar_win_gold_medal_high_jump

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है।भारत ने पेरिस पैरालिंपिक गेम्स में 26वां मेडल जीत लिया है। मेंस हाई जंप टी-64 के फाइनल में शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए 2.08 मीटर का जंप किया। इसके साथ ही प्रवीण ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स के अपने मेडल का रंग बदलने में भी सफलता हासिल की। पिछले पैरालंपिक गेम्स में उनकी झोली में सिल्वर मेडल आया था। इस पैरालिंपिक गेम्स में ये भारत का छठा गोल्ड है। प्रवीण के इस मेडल के साथ ही भारत के पदकों की संख्या 26 तक पहुंच गई है और मेडल टैली में भारत फिर से 14वें स्थान पर पहुंच गया है।

शुक्रवार 6 सितंबर को पैरालंपिक गेम्स में भारत की झोली में पहला मेडल ही प्रवीण कुमार की बेहतरीन जंप के दम पर आया। प्रवीण ने 2.08 मीटर की जंप की, जिसके दम पर उन्होंने नया एशियन रिकॉर्ड बनाया और साथ ही गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लिया। प्रवीण ने इस इवेंट में 5 अन्य खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर ये गोल्ड मेडल जीता। अमेरिका के डेरेक लोकिडेंट (2.06 मीटर) ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि 2 खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया। उज्बेकिस्तान के तैमूरबेक गियाजोव और पोलैंड के मेसिएज लेपियाटो ने 2.03 मीटर की जंप के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया और ब्रॉन्ज जीते।

प्रवीण कुमार के सहारे भारत मेडल टैली में 14वें नंबर पर पहुंच गया है। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। यह इंडिया का पैरालिंपिक में ऑलटाइम बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे पहले टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे।

NANDANDUMRI

Sep 06 2024, 19:28

3 सूत्री मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना 17वें दिन भी जारी रहा,
डुमरी:अभिभावक एकता मंच डुमरी के तत्वाधान में बीते 21 अगस्त से डुमरी अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में 3 सूत्री मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 17वें दिन भी जारी रहा ।अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो एवं संचालन करमचन्द महतो ने किया,अबतक डीएसई एवं बीईईओ के संग धरनार्थियों की वार्ता विफल रही है।प्रत्येक दिन अलग गांव के ग्रामीण धरना में शामिल होकर अपना समर्थन दे रहे हैं साथ ही स्थानीय सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी धरना में आकर मांगों को सही बताते हुए अधिकारियों से इसपर पहल करने का निर्देश दिए थे पर अधिकारी शिक्षक नहीं रहने की बात कह हाथ खड़े कर दिए हैं। धरनार्थियों की मुख्य मांगे जो है उनमें डुमरी प्रखंड से स्थानांतरित 53 शिक्षकों के बदले विद्यालयों में अन्य सरकारी शिक्षकों की पदस्थापना करने,विद्यालयों में विषयवार शिक्षा देने एवं लेशन प्लान के तहत बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने की मांग शामिल है।धरना में आजसू नेता छक्कन महतो झामुमो नेत्री सहोदरी देवी, मुखिया प्रतिनिधि संतोष महतो, जेबीकेएसएस नेता सोहनलाल महतो,घनश्याम महतो, कालीचरण महतो, मंच अध्य्क्ष राजेश शर्मा,बैजनाथ महतो,टेकोचंद महतो,सुरेश अग्रवाल,अरुण कुमार,विनोद महतो आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( धरना में बैठे अभिभावक)

NANDANDUMRI

Sep 06 2024, 19:24

भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव के पहल से ट्रांसफार्मर उपलब्ध हुआ,
डुमरी:भेलवाड़ीह में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 10 दिनो से जल गया था जिसकी सूचना वहां के ग्रामीण राजेन्द्र ठाकुर के द्वारा भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ जिस पर उन्होंने विद्युत विभग के जीएम से बातकर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया जिसका विधिवत रूप से उद्घाटन शुक्रवार को फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया, अपने संबोधन में‌ ‌भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे,इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित राजेंद्र ठाकुर मनोज रविदास जागेश्वर मिर्धा जागेश्वर ठाकुर विनोद ठाकुर बलदेव मुंडा दिनेश मुंडा भुवनेश्वर मुंडा आकाश मुंडा राम लखन मुंडा छोटू मुंडा आशीष कुमार रमेश ठाकुर विकास साव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। फोटो:&&&&;(

NANDANDUMRI

Sep 06 2024, 19:19

चापाकल बोरिंग कराने के नाम पर गांव के महिलाओ से तीन लाख बारह हज़ार ठग ली गयी,
डुमरी:डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागाबाद,पिपराडीह व
मुरकुंडो के कई महिलाओं ने शुक्रवार को डुमरी थाना में आवेदन देकर सरकारी चापाकल का बोरिंग कराने
के नाम पर गांव के ही एक बिचौलिया भंडारो निवासी
मनोहरलाल रजक (पिता रौशन बैठा) पर राशि वसूली कर घर से फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए दोषी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है वहीं
आवेदन की प्रतिलिपि एसडीएम डुमरी व एसडीपीओ डुमरी को भी दिया है।आवेदन पत्र में लिखा है कि उक्त व्यक्ति ने चापाकल दिलाने के नाम पर उपरोक्त गांव के
21 महिलाओं से 3 लाख 12 हजार रूपये की वसूली
कर सपरिवार फरार हो गया।बिचौलिया ने गांव की
प्रीति देवी पति स्व महाबीर ठाकूर से 15  हजार रुपये,
शबनम खातून, पति रुस्तम अंसारी से 10 हजार रुपये सुनीता देवी पति महेन्द्र राय से 15 हजार,चंचला देवी पति दयानन्द राम से 15 हजार,माधुरी देवी पति केवल ठाकूर से 16 हजार,उमिया देवी पति सुरेश ठाकुर से 16 हजार,आरती देवी पति त्रिभुवन सिंह से 5 हजार, ममता कुमारी पति संजय राम से 10 हजार,कौशल्या देवी पति बासदेव वर्मा से 17 हजार,कसीरन खातुन पित शमशुल अंसारी से 20 हजार,शबाना खातून पति इदरीश अंसारी से 20 हजार रुपये,जबीदा खातून पति गुलाब अंसारी से 20 हजार,रबिया खातून पति जैनुल अंसारी से 20 हजार रुपये,सबीरन खातून पति ईशाक अंसारी से 8 हजार,आसमां खातून पति नेजाम अंसारी
से 20 हजार,मेमूना खातून पति रमजान अंसारी से 20 हजार रुपये,तमन्ना खातून पति साकिर रजा से 20 हजार,फरीदा खातून पति जाकिर अंसारी से 20 हजार सदीक अंसारी, पिता रोजन मियां से 20 हजार, गीता देवी पति महादेव विशवाकर्मा से 20 हजार,धारो बेसरा से 20 हजार रुपये की वसूली की है।उपरोक्त लिखा है कि उक्त व्यक्ति ने हमसभी से चापाकल बोरिंग के नाम से लाखों रूपया का ठगी कर अपने बाल बच्चों को लेकर गांव छोड कर फरार हो गया,हम
सभी महिलायें गरीब एवं मजदुर हैं, हम लोगों ने कर्ज लेकर उक्त व्यक्ति को चपाकल लगाने के लिये पैसा दिया था।इधर झारखंड एकता किसान मजदूर युनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो केंद्रीय महासचिव मो शाहिद अंसारी कोषाध्यक्ष नुनुचंद महतो,रविन्द्र कुमार महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रजिया खातुन आदि ने सभी
पीड़ित लोगों से मिलकर जानकारी लेते हुए कहा कि वे डीसी व एसपी को भी पत्र सौंप कर दोषी के विरुद्ध
कार्रवाई की मांग करेंगे।
फोटो:&&&&;(एसडीएम व एसडीपीओ को आवेदन देने जाते हुए)

NANDANDUMRI

Sep 06 2024, 19:17

जिप सदस्य  की प्रयास से स्टेशन रोड में दोनों तरफ नाली निमार्ण कार्य एवं रोड की डीपीआर तैयार,


डुमरी:ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के निर्देश पर
शुक्रवार को विभाग के कनीय अभियंता व उनकी टीम
द्वारा इसरी चोक से पारसनाथ स्टेशन व पंजाबी टोला होते हुए पम्पु तलाब तक रोड एवं स्टेशन रोड में दोनों तरफ नाली निमार्ण कार्य की डीपीआर तैयार करने के लिए विभागीय कार्य प्रारंभ की।बताया जाता है कि जिप सदस्य सुनीता कुमारी लगातार दो वर्षों से पथ
निर्माण हेतु प्रयासरत थी,इसके लिए उन्होंने उपायुक्त से लेकर ग्रामीण विभाग के सचिव तक दौड़ लगा चुकी है वहीं बीते कुछ दिन पुर्व सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी की अनुशंसा पत्र लेकर रांची स्थित ग्रामीण विकास के सचिव के श्रीनिवासन से मुलाकात कर
उक्त स्थान तक रोड की सुदृढ़ीकरण तथा दोनों तरफ नाली निर्माण कराने की अनुरोध की थी जिप सदस्य सुनीता कुमारी की प्रयास और सांसद सीपी चौधरी का पहल का परिणाम दिखाई पड़ने लगा है इस योजना में 1668 मीटर रोड़ एवं 616 मीटर स्टेशन रोड की दोनो तरफ नाली एवं 250 मीटर पंजाबी टोला में एक तरफ नाली निमार्ण कार्य होगा जिसकी डीपीआर तैयार हो
रही है।
फोटो:&&&&;( डीपीआर तैयार हेतु नापी करते)

India

Sep 06 2024, 18:54

विनेश और बजरंग पुनिया कांग्रेस के लिए इतने जरूरी क्यों हुए, क्या हरियाणा विधानसभा तुनाव में मिलेगा लाभ?

#bajrangandvineshjoinscongresswhatimpactonharyanaassemblyelections

पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। विनेश के साथ पहलवान बजरंग पूनिया ने भी “सियासी दंगल” में प्रवेश कर लिया। ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद ही विनेश ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद ही उनके और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया के राजनीतिक दंगल में उतरने की अटकलें शुरू हो गई थीं। आज कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही इस पर विराम लग गया।

दोनों खिलाड़ियों के कांग्रेस का हाथ थामने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। सवाल है कि भारत से कई खिलाड़ी ओलंपिक में गए हैं लेकिन कांग्रेस ने उनमें से केवल विनेश फोगाट और बजरंग पांजा को ही अधिक महत्व क्यों दिया? इन दोनों पहलवानों के आने से कांग्रेस को इस चुनाव में कितना फायदा मिलेगा? दूसरे शब्दों में कहें तो कांग्रेस में इन दोनों खिलाड़ियों के शामिल होने से बीजेपी को कितना झटका लगेगा?

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश ने कहा कि सड़क से संसद तक महिलाओं के लिए लड़ने वाली पार्टी में शामिल होकर वह खुश हैं। बता दें कि विनेश महिला रेसलरों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ तत्कालीन डब्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के विरोध में लड़ाई लड़कर बीजेपी के विरोध की आवाज बन चुकी है। हरियाणा के चुनावों में वैसे तो कई मुद्दे होंगे पर विनेश फौगाट के बजरंग पूनिया ने जिस मुद्दे को लेकर सक्रिय हैं वो सभी मुद्दों पर भारी पड़ सकता है।

विनेश को ओलंपिक में सफलता मिलने के बाद जिस तरह हाथ से पदक फिसल गए उससे आम लोगों में उनको लेकर जबरदस्त संवेदना है। दिल्ली में कई बार विरोध प्रदर्शनों के दौरान और ओलंपिक में फाइनल नहीं खेलने दिए जाने के बाद से विनेश फोगाट को लेकर हरियाणा समेत देशभर में सहानुभूति की जबरदस्त लहर दिखाई दी थी. पेरिस से खाली हाथ मायूस होकर दिल्ली लौटीं विनेश फोगाट को देखकर कई खेलप्रेमियों के आंसू छलक पड़े थे. इसके बाद टीवी, रेडियो, अखबारों और सोशल मीडिया में विनेश फोगाट की तस्वीरों की लहर चल पड़ी. ज्यादातर तस्वीरों में उनके साथ बजरंग पूनिया भी दिखे थे। विनेश के राजनीतिक अखाड़े में उतरने से जाहिर है कि ब्रजभूषण शरण सिंह विवाद की फिर से हर गली चौक चौबारे पर चर्चा होगी। जो चुनाव परिणाम के लिए गेमचेंजर भी साबित हो सकता है।जो मौजूदा सरकार के खिलाफ किसानों की नाराजगी, जाटों की नाराजगी आदि को और बल प्रदान करेगा।

महिला, खिलाड़ियों, युवाओं को संदेश

राजनीति के जानकारों का मानना है कि विनेश के कांग्रेस में आने से महिला वोटरों खासकर युवा लड़कियों को भी कांग्रेस की तरफ से एक संदेश जाएगा। पार्टी विनेश और बजरंग के जरिये जाट वोटरों में मजबूती के साथ ही महिलाओं के अलावा युवाओं और खिलाड़ियों को भी अपने पाले में लाने में कामयाब होती दिख रही है। इसका असर चुनाव पर दिखना स्वाभाविक है।

राजनीति में असरदार जाट बिरादरी का मिलेगा साथ!

पिछले साल पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का असर लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिला था। बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला हुआ था। एनडीए और कांग्रेस दोनों को 5-5 सीटों पर जीत मिली थी। हरियाणा की राजनीति में जाटों की अहम भूमिका है। जाटों की आबादी 22 फीसदी से अधिका है। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया दोनों हरियाणा की राजनीति में असरदार जाट बिरादरी से संबंध रखते हैं। हरियाणा में रोहतक, सोनीपत, हिसार, भिवानी, जींद, कैथल, चरखी दादरी और सिरसा तक जाट समुदाय ही कई विधानसभा सीटों पर जीत-हार का फैसला करता है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से इन इलाकों की 36 विधानसभा सीटों पर जाट वोटर्स निर्णायक साबित होते हैं। इसलिए कांग्रेस ने हुड्डा परिवार की पैरवी, सहानुभूति लहर और जाट समुदाय के वोटों की उम्मीद में विनेश फोगाट के पक्ष में दांव लगाया है।

mirzapur

Sep 06 2024, 17:59

संदीप पांडेय के "Best Innovative Education's & Leaders Of The Year - 2024" अवार्ड से सम्मानित होने पर लोगों में हर्ष

मीरजापुर। शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय जेके ग्रुप के फाउंडर एंड सीईओ संदीप पांडेय को "Best Innovative Education's & Leaders Of The Year - 2024" अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा है।

बताते चलें कि शिक्षा जगत में 430 से भी ज्यादा सेण्टर पार्टनर्स और 27 से भी ज्यादा विश्वविद्यालय के साथ पिछले 7 वर्षो में पच्चीस हज़ार से भी ज्यादा छात्रों को उनके भविष्य को उज्वल बनाने का कार्य संदीप पांडेय ने किया है। जिसके लिए राजधानी दिल्ली में ग्रुप के चेयरमैन संदीप पांडेय को "Best Innovative Education's & Leaders Of The Year - 2024" के लिए मुकेश खन्ना बॉलीवुड अभिनेता, पद्मश्री जीतेन्द्र सिंह शंटी, सेवानिवृत्त जर्नल जयंत एवं साध्वी समाहित के द्वारा आचार्य देवो भवः अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

जहां पर आचार्य अभिनव शर्मा (शक्ति पीठ ज्वालामुखी के पीठाधीश्वर), स्वामी अखंडानंद महाराज एवं चिंतामणि जी महाराज भी मौजूद रहे। संदीप पांडेय को बधाई देते हुए योगाचार्य भोलानाथ, युवा योगाचार्य ज्वाला, संदीप सिंह, प्रवीण कुमार मौर्य इत्यादि प्रमुख ने बधाई देते हुए कहा है कि संदीप जी के कार्य निशंदेह समाज हित में और शिक्षा के जरिए लोगों खासकर छात्रों को एक नई दिशा प्रदान करता है।

upadhyaykrishna555

Sep 07 2024, 12:37

सफाई कर्मचारीयों ने जमीन बारी गांव से छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गो आश्रम में रखा
निजामाबाद (आजमगढ़ )। निजामाबाद के तहबरपुुुुर में अभियान चलाकर छुट्टा आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है। ये छुट्टा पशु धन जन दोनो को हानि पहुंचा रहे हैं।तहबरपुर विकास खण्ड में पड़ने वाले ग्राम पंचायत ज़मीन बारी में छुट्टा सांड से लोग भयभीत थे। ग्राम प्रधान इसकी शिकायत ब्लाक पर किया।
तहबरपुर के सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव के देख रेख में सफाई कर्मचारीयों की गठित टीम ने शुक्रवार को बड़ी मस्क़त से आंतक का पर्याय सांड को पकड़ा।
सफाई कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए पशुओं को रात्रि 9:00 बजे गोविंदपुर सेखवलिया गौ आश्रम केंद्र में रखा गया।

WestBengalBangla

Sep 07 2024, 09:15

Curtain Raiser of MDJ “Couple No 1” Season 3 with a Grand Prize Trip to Vietnam
*Khabar kolkata:* Mahabir Danwar Jewellers is excited to announce the launch of their highly anticipated event, “Couple No 1 (Season 3),” designed to celebrate and rekindle the romance of married couples. The event aims to honor enduring love and the joy of partnership, extending an invitation to couples to showcase their unique and captivating couple photos.

The Curtain Raiser for this event, was held today at Mahabir Danwar Jewellers, Park Street outlet in Kolkata, was graced by a distinguished panel including Richa Sharma, Actress; Naina More, Celebrity Motivational Speaker; Vijay Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers; Sandeep Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers and Amit Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers. The finale will also be judged by Jyotee Khaitan, Fashion Designer.

Speaking to the media, Mr. Vijay Soni, Sandeep Soni & Amit Soni, Director of Mahabir Danwar Jewellers, said, “We are thrilled to revive the Jodi Number 1 contest with a fresh twist for married couples. This season, we are delighted to offer an unforgettable trip to Vietnam as our grand prize, highlighting our commitment to celebrating and rekindling love. We hope this contest will bring joy and create lasting memories for all participating couples. Additionally, every couple will enjoy a discount coupon and an exclusive visit to the MDJ Showroom, with a careful selection process ensuring that the most deserving couples are recognized.”

On this Occasion, Richa Sharma, Actress, said, “Marriage is a beautiful journey that deserves to be celebrated every day. In this season of love, we invite couples to participate in MDJ Couple No. 1 Season 3. The challenges of recent times have reinforced the importance of support and connection in relationships. Our goal is to honor this enduring partnership and offer couples a chance to enjoy unforgettable moments together. Celebrating and nurturing these bonds is key to a lasting and fulfilling marriage.”

On this Occasion, Jyotee Khaitan, Fashion Designer, said, “True love flourishes through both grand gestures and quiet moments of connection. In this season of love, we celebrate couples who have grown even closer through recent challenges. This contest is an opportunity to honor their journey and provide a platform for their enduring love to shine. It’s a chance for every couple to showcase their unique bond and create new memories together.”

Speaking to the media, Naina More, Celebrity Motivational Speaker, said, “Love is about creating beautiful moments that last a lifetime. This season, we are excited to offer couples the chance to shine through our contest. The past few years have deepened relationships, and now it's time to celebrate those bonds. We’re thrilled to help couples relive their special moments and make new memories that they will cherish forever.”

The “Couple No 1” contest invites married couples to submit their most captivating couple photos. A meticulous selection process will identify the most deserving couples, who will receive a discount coupon and a chance to visit the MDJ Showroom. The grand prize includes a trip to Vietnam.

The Grand Finale is scheduled to take place on November 10th at Fairfield by Marriott, Kolkata.

About Mahabir Danwar Jewellers : Mahabir Danwar Jewellers founded by Late Mahabir Prasad Soni in Kolkata in 1970, is today a professional and integrated business organization managed by his sons Binod, Kailash and Jiwan with grandsons Vijay, Arvind, Amit and Sandeep. It deals in wholesale and retail of Gold, Kundan, Jadau and Diamond Jewellery, supported by international certifications of scientifically tested purity and authenticity. Mahabir Danwar Jewellers has three retail outlets, one in Burrabazar – Kolkata, another at City Centre Mall, Salt Lake & a third at Pitam Pura, New Delhi. In an industry where market reputation is the key asset, the company has carved a niche for itself and has received continuous admiration and appreciation from its esteemed clients. Recognizing the constant endeavors as well as the product quality excellence, Mr. P.K. Kyndiah, Honorable Union Minister for Tribal Affairs on behalf of the Indian Achievers Forum and the All India Business & Community Foundation has awarded “Indian Achievers Award for Quality & Excellence 2008” to the company.

WestBengalBangla

Sep 07 2024, 09:13

CFL 2024: Emami East Bengal FC defeat Calcutta Police 3-0, storm into the Super Six as Group B toppers
*Sports*


*Khabar kolkata News Bureau:* In their final Calcutta Football League Premier Division Group B match, Bino George's Emami East Bengal FC defeated Calcutta Police Club 3-0 at the East Bengal Ground this afternoon to storm into the Super Six round as Group toppers.

It took the Red & Golds only five minutes to break the deadlock as Bathala Sunil leapt up inside the opposition box and nodded in Hira Mondal's long free-kick.

Bino George's side doubled their lead in the 35th minute via Tanmay Das who unleashed a powerful shot from the edge of the box.

Emami East Bengal's goalkeeper and captain, Aditya Patra pulled off a couple of crucial saves in the first half to keep Calcutta Police at bay.

The Red & Golds continued pushing for the third goal, launching a series of attacks throughout the second half. They came close to scoring halfway through the second half when Kush Chhetry, who returned to competitive football after a long injury layoff, was brought down inside the opposition box. However, Jesin TK was unable to convert the resultant penalty as the scoreline remained 2-0 in favour of EEB.

In the 88th minute, Sayan Banerjee outran a rival defender and charged into the box before finding the net with a deft touch to send EEB 3-0 up. Sayan was adjudged the Player of the Match.

With the win, Emami East Bengal FC continued their unbeaten run and bagged 34 out of a possible 36 points in the CFL 2024 Premier Division Group B (12 matches, 11 wins and 1 draw). They have also scored the joint-most goals (35) and conceded the joint-least goals (4) with Bhawanipore FC at the end of the Group Stage.

Emami East Bengal FC have also registered 8 cleansheets during the course of the Group Stage.

"This cleansheet victory will certainly boost our confidence ahead of the Super Six, but I want to make sure that my boys do not go into the next round with any sort of vanity. As I keep saying, our philosophy is to take one match at a time," Bino George said after the match.
Pic Courtesy by:Emami East Bengal FC.

India

Sep 06 2024, 20:11

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने फिर रचा इतिहास, प्रवीण कुमार ने हाई जंप में जीता गोल्ड मेडल

#praveen_kumar_win_gold_medal_high_jump

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है।भारत ने पेरिस पैरालिंपिक गेम्स में 26वां मेडल जीत लिया है। मेंस हाई जंप टी-64 के फाइनल में शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए 2.08 मीटर का जंप किया। इसके साथ ही प्रवीण ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स के अपने मेडल का रंग बदलने में भी सफलता हासिल की। पिछले पैरालंपिक गेम्स में उनकी झोली में सिल्वर मेडल आया था। इस पैरालिंपिक गेम्स में ये भारत का छठा गोल्ड है। प्रवीण के इस मेडल के साथ ही भारत के पदकों की संख्या 26 तक पहुंच गई है और मेडल टैली में भारत फिर से 14वें स्थान पर पहुंच गया है।

शुक्रवार 6 सितंबर को पैरालंपिक गेम्स में भारत की झोली में पहला मेडल ही प्रवीण कुमार की बेहतरीन जंप के दम पर आया। प्रवीण ने 2.08 मीटर की जंप की, जिसके दम पर उन्होंने नया एशियन रिकॉर्ड बनाया और साथ ही गोल्ड मेडल भी अपने नाम कर लिया। प्रवीण ने इस इवेंट में 5 अन्य खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर ये गोल्ड मेडल जीता। अमेरिका के डेरेक लोकिडेंट (2.06 मीटर) ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि 2 खिलाड़ियों ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया। उज्बेकिस्तान के तैमूरबेक गियाजोव और पोलैंड के मेसिएज लेपियाटो ने 2.03 मीटर की जंप के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया और ब्रॉन्ज जीते।

प्रवीण कुमार के सहारे भारत मेडल टैली में 14वें नंबर पर पहुंच गया है। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। यह इंडिया का पैरालिंपिक में ऑलटाइम बेस्ट परफॉर्मेंस है। इससे पहले टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड समेत 19 मेडल जीते थे।

NANDANDUMRI

Sep 06 2024, 19:28

3 सूत्री मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना 17वें दिन भी जारी रहा,
डुमरी:अभिभावक एकता मंच डुमरी के तत्वाधान में बीते 21 अगस्त से डुमरी अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में 3 सूत्री मांगो के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 17वें दिन भी जारी रहा ।अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो एवं संचालन करमचन्द महतो ने किया,अबतक डीएसई एवं बीईईओ के संग धरनार्थियों की वार्ता विफल रही है।प्रत्येक दिन अलग गांव के ग्रामीण धरना में शामिल होकर अपना समर्थन दे रहे हैं साथ ही स्थानीय सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी धरना में आकर मांगों को सही बताते हुए अधिकारियों से इसपर पहल करने का निर्देश दिए थे पर अधिकारी शिक्षक नहीं रहने की बात कह हाथ खड़े कर दिए हैं। धरनार्थियों की मुख्य मांगे जो है उनमें डुमरी प्रखंड से स्थानांतरित 53 शिक्षकों के बदले विद्यालयों में अन्य सरकारी शिक्षकों की पदस्थापना करने,विद्यालयों में विषयवार शिक्षा देने एवं लेशन प्लान के तहत बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित करने की मांग शामिल है।धरना में आजसू नेता छक्कन महतो झामुमो नेत्री सहोदरी देवी, मुखिया प्रतिनिधि संतोष महतो, जेबीकेएसएस नेता सोहनलाल महतो,घनश्याम महतो, कालीचरण महतो, मंच अध्य्क्ष राजेश शर्मा,बैजनाथ महतो,टेकोचंद महतो,सुरेश अग्रवाल,अरुण कुमार,विनोद महतो आदि उपस्थित थे। फोटो:&&&&;( धरना में बैठे अभिभावक)

NANDANDUMRI

Sep 06 2024, 19:24

भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव के पहल से ट्रांसफार्मर उपलब्ध हुआ,
डुमरी:भेलवाड़ीह में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 10 दिनो से जल गया था जिसकी सूचना वहां के ग्रामीण राजेन्द्र ठाकुर के द्वारा भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव को प्राप्त हुआ जिस पर उन्होंने विद्युत विभग के जीएम से बातकर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया जिसका विधिवत रूप से उद्घाटन शुक्रवार को फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया, अपने संबोधन में‌ ‌भाजपा नेता दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान करने का हर संभव प्रयास करेंगे,इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित राजेंद्र ठाकुर मनोज रविदास जागेश्वर मिर्धा जागेश्वर ठाकुर विनोद ठाकुर बलदेव मुंडा दिनेश मुंडा भुवनेश्वर मुंडा आकाश मुंडा राम लखन मुंडा छोटू मुंडा आशीष कुमार रमेश ठाकुर विकास साव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। फोटो:&&&&;(

NANDANDUMRI

Sep 06 2024, 19:19

चापाकल बोरिंग कराने के नाम पर गांव के महिलाओ से तीन लाख बारह हज़ार ठग ली गयी,
डुमरी:डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नागाबाद,पिपराडीह व
मुरकुंडो के कई महिलाओं ने शुक्रवार को डुमरी थाना में आवेदन देकर सरकारी चापाकल का बोरिंग कराने
के नाम पर गांव के ही एक बिचौलिया भंडारो निवासी
मनोहरलाल रजक (पिता रौशन बैठा) पर राशि वसूली कर घर से फरार हो जाने का आरोप लगाते हुए दोषी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है वहीं
आवेदन की प्रतिलिपि एसडीएम डुमरी व एसडीपीओ डुमरी को भी दिया है।आवेदन पत्र में लिखा है कि उक्त व्यक्ति ने चापाकल दिलाने के नाम पर उपरोक्त गांव के
21 महिलाओं से 3 लाख 12 हजार रूपये की वसूली
कर सपरिवार फरार हो गया।बिचौलिया ने गांव की
प्रीति देवी पति स्व महाबीर ठाकूर से 15  हजार रुपये,
शबनम खातून, पति रुस्तम अंसारी से 10 हजार रुपये सुनीता देवी पति महेन्द्र राय से 15 हजार,चंचला देवी पति दयानन्द राम से 15 हजार,माधुरी देवी पति केवल ठाकूर से 16 हजार,उमिया देवी पति सुरेश ठाकुर से 16 हजार,आरती देवी पति त्रिभुवन सिंह से 5 हजार, ममता कुमारी पति संजय राम से 10 हजार,कौशल्या देवी पति बासदेव वर्मा से 17 हजार,कसीरन खातुन पित शमशुल अंसारी से 20 हजार,शबाना खातून पति इदरीश अंसारी से 20 हजार रुपये,जबीदा खातून पति गुलाब अंसारी से 20 हजार,रबिया खातून पति जैनुल अंसारी से 20 हजार रुपये,सबीरन खातून पति ईशाक अंसारी से 8 हजार,आसमां खातून पति नेजाम अंसारी
से 20 हजार,मेमूना खातून पति रमजान अंसारी से 20 हजार रुपये,तमन्ना खातून पति साकिर रजा से 20 हजार,फरीदा खातून पति जाकिर अंसारी से 20 हजार सदीक अंसारी, पिता रोजन मियां से 20 हजार, गीता देवी पति महादेव विशवाकर्मा से 20 हजार,धारो बेसरा से 20 हजार रुपये की वसूली की है।उपरोक्त लिखा है कि उक्त व्यक्ति ने हमसभी से चापाकल बोरिंग के नाम से लाखों रूपया का ठगी कर अपने बाल बच्चों को लेकर गांव छोड कर फरार हो गया,हम
सभी महिलायें गरीब एवं मजदुर हैं, हम लोगों ने कर्ज लेकर उक्त व्यक्ति को चपाकल लगाने के लिये पैसा दिया था।इधर झारखंड एकता किसान मजदूर युनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो केंद्रीय महासचिव मो शाहिद अंसारी कोषाध्यक्ष नुनुचंद महतो,रविन्द्र कुमार महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रजिया खातुन आदि ने सभी
पीड़ित लोगों से मिलकर जानकारी लेते हुए कहा कि वे डीसी व एसपी को भी पत्र सौंप कर दोषी के विरुद्ध
कार्रवाई की मांग करेंगे।
फोटो:&&&&;(एसडीएम व एसडीपीओ को आवेदन देने जाते हुए)

NANDANDUMRI

Sep 06 2024, 19:17

जिप सदस्य  की प्रयास से स्टेशन रोड में दोनों तरफ नाली निमार्ण कार्य एवं रोड की डीपीआर तैयार,


डुमरी:ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के निर्देश पर
शुक्रवार को विभाग के कनीय अभियंता व उनकी टीम
द्वारा इसरी चोक से पारसनाथ स्टेशन व पंजाबी टोला होते हुए पम्पु तलाब तक रोड एवं स्टेशन रोड में दोनों तरफ नाली निमार्ण कार्य की डीपीआर तैयार करने के लिए विभागीय कार्य प्रारंभ की।बताया जाता है कि जिप सदस्य सुनीता कुमारी लगातार दो वर्षों से पथ
निर्माण हेतु प्रयासरत थी,इसके लिए उन्होंने उपायुक्त से लेकर ग्रामीण विभाग के सचिव तक दौड़ लगा चुकी है वहीं बीते कुछ दिन पुर्व सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी की अनुशंसा पत्र लेकर रांची स्थित ग्रामीण विकास के सचिव के श्रीनिवासन से मुलाकात कर
उक्त स्थान तक रोड की सुदृढ़ीकरण तथा दोनों तरफ नाली निर्माण कराने की अनुरोध की थी जिप सदस्य सुनीता कुमारी की प्रयास और सांसद सीपी चौधरी का पहल का परिणाम दिखाई पड़ने लगा है इस योजना में 1668 मीटर रोड़ एवं 616 मीटर स्टेशन रोड की दोनो तरफ नाली एवं 250 मीटर पंजाबी टोला में एक तरफ नाली निमार्ण कार्य होगा जिसकी डीपीआर तैयार हो
रही है।
फोटो:&&&&;( डीपीआर तैयार हेतु नापी करते)

India

Sep 06 2024, 18:54

विनेश और बजरंग पुनिया कांग्रेस के लिए इतने जरूरी क्यों हुए, क्या हरियाणा विधानसभा तुनाव में मिलेगा लाभ?

#bajrangandvineshjoinscongresswhatimpactonharyanaassemblyelections

पहलवान विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। विनेश के साथ पहलवान बजरंग पूनिया ने भी “सियासी दंगल” में प्रवेश कर लिया। ओलंपिक में पदक से चूकने के बाद ही विनेश ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद ही उनके और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया के राजनीतिक दंगल में उतरने की अटकलें शुरू हो गई थीं। आज कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही इस पर विराम लग गया।

दोनों खिलाड़ियों के कांग्रेस का हाथ थामने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। सवाल है कि भारत से कई खिलाड़ी ओलंपिक में गए हैं लेकिन कांग्रेस ने उनमें से केवल विनेश फोगाट और बजरंग पांजा को ही अधिक महत्व क्यों दिया? इन दोनों पहलवानों के आने से कांग्रेस को इस चुनाव में कितना फायदा मिलेगा? दूसरे शब्दों में कहें तो कांग्रेस में इन दोनों खिलाड़ियों के शामिल होने से बीजेपी को कितना झटका लगेगा?

कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश ने कहा कि सड़क से संसद तक महिलाओं के लिए लड़ने वाली पार्टी में शामिल होकर वह खुश हैं। बता दें कि विनेश महिला रेसलरों के यौन उत्पीड़न के खिलाफ तत्कालीन डब्यूएफआई प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के विरोध में लड़ाई लड़कर बीजेपी के विरोध की आवाज बन चुकी है। हरियाणा के चुनावों में वैसे तो कई मुद्दे होंगे पर विनेश फौगाट के बजरंग पूनिया ने जिस मुद्दे को लेकर सक्रिय हैं वो सभी मुद्दों पर भारी पड़ सकता है।

विनेश को ओलंपिक में सफलता मिलने के बाद जिस तरह हाथ से पदक फिसल गए उससे आम लोगों में उनको लेकर जबरदस्त संवेदना है। दिल्ली में कई बार विरोध प्रदर्शनों के दौरान और ओलंपिक में फाइनल नहीं खेलने दिए जाने के बाद से विनेश फोगाट को लेकर हरियाणा समेत देशभर में सहानुभूति की जबरदस्त लहर दिखाई दी थी. पेरिस से खाली हाथ मायूस होकर दिल्ली लौटीं विनेश फोगाट को देखकर कई खेलप्रेमियों के आंसू छलक पड़े थे. इसके बाद टीवी, रेडियो, अखबारों और सोशल मीडिया में विनेश फोगाट की तस्वीरों की लहर चल पड़ी. ज्यादातर तस्वीरों में उनके साथ बजरंग पूनिया भी दिखे थे। विनेश के राजनीतिक अखाड़े में उतरने से जाहिर है कि ब्रजभूषण शरण सिंह विवाद की फिर से हर गली चौक चौबारे पर चर्चा होगी। जो चुनाव परिणाम के लिए गेमचेंजर भी साबित हो सकता है।जो मौजूदा सरकार के खिलाफ किसानों की नाराजगी, जाटों की नाराजगी आदि को और बल प्रदान करेगा।

महिला, खिलाड़ियों, युवाओं को संदेश

राजनीति के जानकारों का मानना है कि विनेश के कांग्रेस में आने से महिला वोटरों खासकर युवा लड़कियों को भी कांग्रेस की तरफ से एक संदेश जाएगा। पार्टी विनेश और बजरंग के जरिये जाट वोटरों में मजबूती के साथ ही महिलाओं के अलावा युवाओं और खिलाड़ियों को भी अपने पाले में लाने में कामयाब होती दिख रही है। इसका असर चुनाव पर दिखना स्वाभाविक है।

राजनीति में असरदार जाट बिरादरी का मिलेगा साथ!

पिछले साल पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का असर लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिला था। बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला हुआ था। एनडीए और कांग्रेस दोनों को 5-5 सीटों पर जीत मिली थी। हरियाणा की राजनीति में जाटों की अहम भूमिका है। जाटों की आबादी 22 फीसदी से अधिका है। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया दोनों हरियाणा की राजनीति में असरदार जाट बिरादरी से संबंध रखते हैं। हरियाणा में रोहतक, सोनीपत, हिसार, भिवानी, जींद, कैथल, चरखी दादरी और सिरसा तक जाट समुदाय ही कई विधानसभा सीटों पर जीत-हार का फैसला करता है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से इन इलाकों की 36 विधानसभा सीटों पर जाट वोटर्स निर्णायक साबित होते हैं। इसलिए कांग्रेस ने हुड्डा परिवार की पैरवी, सहानुभूति लहर और जाट समुदाय के वोटों की उम्मीद में विनेश फोगाट के पक्ष में दांव लगाया है।

mirzapur

Sep 06 2024, 17:59

संदीप पांडेय के "Best Innovative Education's & Leaders Of The Year - 2024" अवार्ड से सम्मानित होने पर लोगों में हर्ष

मीरजापुर। शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय जेके ग्रुप के फाउंडर एंड सीईओ संदीप पांडेय को "Best Innovative Education's & Leaders Of The Year - 2024" अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा है।

बताते चलें कि शिक्षा जगत में 430 से भी ज्यादा सेण्टर पार्टनर्स और 27 से भी ज्यादा विश्वविद्यालय के साथ पिछले 7 वर्षो में पच्चीस हज़ार से भी ज्यादा छात्रों को उनके भविष्य को उज्वल बनाने का कार्य संदीप पांडेय ने किया है। जिसके लिए राजधानी दिल्ली में ग्रुप के चेयरमैन संदीप पांडेय को "Best Innovative Education's & Leaders Of The Year - 2024" के लिए मुकेश खन्ना बॉलीवुड अभिनेता, पद्मश्री जीतेन्द्र सिंह शंटी, सेवानिवृत्त जर्नल जयंत एवं साध्वी समाहित के द्वारा आचार्य देवो भवः अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

जहां पर आचार्य अभिनव शर्मा (शक्ति पीठ ज्वालामुखी के पीठाधीश्वर), स्वामी अखंडानंद महाराज एवं चिंतामणि जी महाराज भी मौजूद रहे। संदीप पांडेय को बधाई देते हुए योगाचार्य भोलानाथ, युवा योगाचार्य ज्वाला, संदीप सिंह, प्रवीण कुमार मौर्य इत्यादि प्रमुख ने बधाई देते हुए कहा है कि संदीप जी के कार्य निशंदेह समाज हित में और शिक्षा के जरिए लोगों खासकर छात्रों को एक नई दिशा प्रदान करता है।