India

Jul 26 2024, 15:22

पेरिस में ओलंपिक उद्घाटन समारोह से पहले बवाल, फ्रांसीसी हाई-स्पीड रेल नेटवर्क में तोड़फोड़*
#peris_olympic_opening_ceremony_malicious_attack_on_france_rail_network पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से कुछ ही घंटे पहले फ्रांस हंगामे की खबर है। ओलंपिक उद्घाटन समारोह से पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी की कई घटनाएं और हमले हुए है। रेल नेटवर्क को निशाना बनाकर किए गए हमलों के कारण कई रेल सेवाएं ठप हो गई हैं। फ्रांसीसी रेल कंपनी की और से एक बयान में कहा गया कि कई रेल लाइनों को निशाना बनाकर किए गए 'दुर्भावनापूर्ण कृत्यों' की वजहों से ओलंपिक से पहले ट्रेन परिचालन बुरी तरह बाधित हुआ. ट्रेन ऑपरेटर एसएनसीएफ (Train Operator SNCF) ने एएफपी को बताया, "यह टीजीवी नेटवर्क को हानि बनाने के लिए बड़े पैमाने पर किया गया हमला है." इस हमले के चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पडा. राष्ट्रीय रेल परिचालक ने कहा, "एसएनसीएफ रात भर में एक साथ कई दुर्भावनापूर्ण कृत्यों का शिकार हुआ।" हमलों से इसकी अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुईं. प्रभावित लाइनों पर यातायात 'भारी रूप से बाधित' है। जानकारी के मुताबिक इस तोड़फोड़ और आगजनी के कारण जो नुकसान हुआ है उसके मरम्मत में कम से कम रविवार तक का समय लग सकता है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबित फ्रांस की खेल मंत्री ने इस हिंसा पर आक्रोश जताते हुए इसे भयावह बताया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खेलों को निशाना बनाना फ्रांस को ही निशाना बनाने के बराबर है। वहीं फ्रांस के परिवहन मंत्री ने रेल नेटवर्क के खिलाफ किए गए इन हमलों को आपराधिक बताया है। SNCF के मुख्य कार्यकारी जीन-पियरे ने बताया है इससे करीब 8 लाख यात्री प्रभावित हुए हैं।

India

Jul 25 2024, 16:25

दिल्ली में बदल गया है आम आदमी पार्टी का पता, केंद्र ने अलॉट किया नया ऑफिस*
#aam_admi_party_office_address_change आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में होने के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के लिए अच्छी खबर आई है।दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को नया दफ्तर आवंटित कर दिया है। बंगला नंबर 1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली अब आम आदमी पार्टी मुख्यालय का नया पता होगा।फिलहाल पार्टी का मुख्यालय 206, राउज़ एवेन्यू, नई दिल्ली में है। आम आदमी पार्टी का दफ्तर अभी जिस जगह पर है, उस जगह पर राउज एवेन्यू कोर्ट का एक्सटेंशन होना है। इसलिए पार्टी को यह दफ्तर खाली करने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की अपील पर केंद्र सरकार को निर्देश दिए गए थे कि सेंट्रल दिल्ली में उनको कार्यालय आवंटित किया जाए। अदालत के निर्देश के मुताबिक, केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को दफ़्तर आवंटित कर दिया है। आम आदमी पार्टी को 206 राउज एवेन्यू का दफ्तर 2015 में आवंटित किया गया था, 2016 में आम आदमी पार्टी ने वहां अपना दफ्तर बनाया था। इस बीच ये जगह कोर्ट के विस्तार में आ गई थी। आम आदमी पार्टी को दक्षिणी दिल्ली में एक जगह देकर मौजूदा दफ्तर खाली करने के लिए कहा गया था,लेकिन आम आदमी पार्टी का आरोप था कि सभी राष्ट्रीय दलों का दफ्तर सेंट्रल दिल्ली में है और उनको साउथ दिल्ली में दफ्तर दिया जा रहा है। पार्टी की दलील पर कोर्ट ने केंद्र सरकार के L&DO (लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस) डिपार्टमेंट से पूछा था कि आम आदमी पार्टी को सेंट्रल दिल्ली में दफ्तर आवंटित क्यों नहीं किया जा सकता? केंद्र सरकार ने जिस पर कहा था कि फिलहाल कार्यालय के लिए आवंटित करने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से कहा था कि आप 25 जुलाई तक आम आदमी पार्टी को दफ्तर के लिए स्थाई जगह आवंटित करने पर फैसला ले, इसी के चलते केंद्र सरकार ने यह जानकारी दिल्ली हाईकोर्ट को दी। आम आदमी पार्टी का ये नया पता अभी अस्थायी है। मान्यता प्राप्त पार्टी को आफिस के लिए जगह दी जाती है, जिस पर पार्टी खुद दफ्तर बनाती है। जबतक जगह नहीं मिल जाती, दफ्तर नहीं बन जाता तब तक के लिए ये आम आमदी पार्टी का अस्थायी पता है।

India

Jul 25 2024, 15:25

अपनी ही पार्टी के सांसद पर रिजिजू ने उठाए सवाल, बोले-सदन की गरिमा के खिलाफ

#kiren_rijiju_reacts_on_bjp_mp_abhijit_gangopadhyay_comment_in_parliament

लोकसभा में भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय की टिप्पणी पर गुरुवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सदस्य इस मामले में सरकार तथा सदस्य से माफी मांगने की मांग कर रहे थे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पर कहा कि कोई भी सदस्य अगर ऐसी टिप्पणी करता है, जो सदन की गरिमा के खिलाफ है, तो स्पीकर के पास उस पर उचित ऐक्शन लेने का अधिकार है। 

लोकसभा में बुधवार को बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय की टिप्पणी पर आज भी सदन में जमकर हंगामा हुआ।पूरा विपक्ष बीजेपी सांसद और सरकार से माफी की मांग कर रहा था। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने हालात संभालने की कोशिश की। उन्होंने कहा सदन में बोलते हुए कहा कि बीजेपी के सांसद ने भाषा का गलत इस्तेमाल किया है। हम लोग सब इस महान सदन के सदस्य हैं, कोई भी सदस्य ऐसी टिप्पणी करते हैं जिससे सदन की गरिमा को चोट पहुंचती है, ये सबके लिए अत्यंत दुखद घटना है। चाहे सत्ता पक्ष या विपक्ष का हो कोई भी सदस्य इस तरह की टिप्पणी करता है जिससे सदन की गरिमा को चोट पहुंचती है तो आप समय-समय में कार्रवाई करते हैं। उसको आप सदन की कार्रवाई से बाहर निकालते हैं बाकी अध्यक्ष के पास अधिकार है।

इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदस्यों को सदन की गरिमा को बढ़ाने वाली चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे शब्द सदन की कार्यवाही से हटा तो दिए जाते हैं, लेकिन सदस्यों को भी इसका ख्लाल रखा चाहिए कि वे ऐसे बयान न दें। उन्होंने कहा कि वह संबंधित सदस्य को चेतावनी दे चुके हैं। बिरला ने इसके साथ ही डायमंड हार्बर से तृणमूल के सांसद अभिषेक बनर्जी का नाम लिए बगैर कहा कि उनका एक और अनुरोध है कि कभी आसन से बहस और चुनौती देने का काम न करें। जितना सदन और आसन की गरिमा रहेगी, उतनी गरिमा आपकी भी बढ़ेगी। दरअसल, बुधवार को सदन में बनर्जी स्पीकर से उलझते दिखाई दिए थे।

अभिजीत गंगोपाध्याय ने क्या कहा था

पश्चिम बंगाल के तामलुक से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय सदन में बजट पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए आर्थिक विषयों पर अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान कुछ विपक्षी सदस्यों ने टीका-टिप्पणी की तो गंगोपाध्याय ने कहा कि ‘विद्वान सदस्यों को इस विषय के बारे में जानकारी नहीं है और उन्हें सीखना चाहिए।' इसी दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ‘गोडसे' को लेकर कोई टिप्पणी की जिस पर पलटवार करते हुए गंगोपाध्याय ने उनके लिए एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया जिसका विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया। तब कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गंगोपाध्याय कहते सुने गए, ‘न आप गांधी को जानते हैं, ना ही गोडसे को जानते हैं।

bharathnews

Jul 25 2024, 10:02

This is crazy. Japanese people never get sick & live to 100+ while:

• Barely exercising

• Drinking & smoking

• Eating tons of carbs

But when Americans do it? They get obese & burn out.

I had to find out the truth...

bharathnews

Jul 25 2024, 09:53

Mohammad Naushad was caught roaming around with a Nandi Maharaj on the first day of Sawan month
he was asking for alms disguised as Hindu Sadhu. When he was confronted and searched , he started demanding forgiveness. This is exactly why “Name is important”

Jharkhand

Jul 25 2024, 09:45

अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता,कल्पना सोरेन समेत कई जन प्रतिनिधि ने किया गिरिडीह में स्वाग

*सीएम सोरेन ने दूरभाष से बात कर दिया हर सम्भव सहयोग का आश्वासन,सरकार ने दी तत्काल 25000 रुपये अनुग्रह राशि* गिरिडीह: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश एवं श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की त्वरित पहल पर दक्षिण अफ्रीका के कैमरून के याउंडे में विनायक कंस्ट्रक्शन, फेस जेंडरमेरी, Apres Auditorium और जीन पॉल टू मबांकलो कंपनी में कार्यरत झारखंड के 27 श्रमिकों की बुधवार काे सवेरे सुरक्षित घर वापसी हो गई। मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बैद्यनाथ राम, मंत्री बेबी देवी, विधायक कल्पना सोरेन और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने श्रमिकों के गिरिडीह पहुंचने पर उनका स्वागत किया। साथ ही सभी श्रमिकों को तत्काल 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि दी। उन्होंने श्रमिकों से बात कर उनकी पूरी व्यथा को जाना। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी मोबाइल की जरिए श्रमिकों से संवाद किया और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग मदद करने का आश्वासन दिया। श्रमिकों ने विकट परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका से घर लौटने के लिए राज्य सरकार के पहल पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। *यह है पूरा मामला* दक्षिण अफ्रीका में फंसे 27 श्रमिकों में बोकारो के 18, गिरिडीह के चार और हजारीबाग-पांच श्रमिक हैं। ये सभी श्रमिक इस वर्ष 29 मार्च से वहां काम कर रहे थे। उन्होंने 16 जुलाई को एक्स हैंडल पर चार महीने से पारिश्रमिक बकाया रहने और वापस भारत लौटने की इच्छा जताई थी। मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी प्राप्त होते ही श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया। साथ ही पीओई, रांची को सचिव, श्रम विभाग की ओर से मामले पर संज्ञान लेने के लिए पत्र भेजा गया। पत्र के माध्यम से कामगारों को उनका बकाया पारिश्रमिक और उनके सुरक्षित झारखंड वापसी किस दिशा में पहल करने को कहा था। *राज्य सरकार की पहल पर श्रमिकों की हुई वापसी* श्रम विभाग के तहत कार्यरत राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा एल एंड टी कंपनी से संपर्क कर निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द श्रमिकों के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान किया जाय। इस संबंध में कोलकाता मुख्य कार्यालय से संपर्क कर पुन: कैमरून, दक्षिण अफ्रीका को मामले से अवगत कराया गया। राज्य सरकार के इस पहल के बाद L&T कंपनी ने 17 जुलाई को सभी 27 श्रमिकों को तीन महीने के बकाया पारिश्रमिक के रूप में 30 लाख रुपये का भुगतान किया। श्रमिकों ने बकाया पारिश्रमिक मिलने की जानकारी वीडियो के माध्यम से राज्य सरकार को दी। कंपनी ने श्रमिकों को भारत वापस भेजने के लिए एयर टिकट की भी व्यवस्था की। इसके बाद 21 जनवरी को सभी श्रमिक वहां से भारत के लिए उड़ान भरे और 22 जुलाई को मुंबई पहुंचे। फिर ट्रेन से बुधवार सुबह झारखंड के पारसनाथ स्टेशन आए।

bharathnews

Jul 25 2024, 09:37

This country is the richest country in the world

This is also the only country ruled by an archduke who is a Billionaire

Almost all giant companies in the world have their regional HQ here...

bharathnews

Jul 25 2024, 09:24

Mumbaikars walking on railway tracks to reach their office due to failure of local train service.
Just ask a simple question: Can you even imagine torture of citizens like this in any civilised country?

Begusarai

Jul 24 2024, 19:18

ग्राम चौपाल में परिवार नियोजन के उपाय तथा आयुष्मान कार्ड के निर्माण को लेकर बीसीएम ने दी जानकारी

बेगूसराय जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमlल के अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के शालिग्रामी ग्राम मैं चौपाल लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रतन कुमार तथा काउंसलर मुकुंद रंजन सिंह स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लोगों से साझा किया आगे प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रतन कुमार ने कहा कि अभी 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्थाई साधन के लिए महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी के बारे में वृहद रूप से बताया गया तथा अस्थाई साधन के लिए मला- एन, छाया, इजी पिल्स' अंतरा आदि से गर्भवती होने इस समस्या कम की जा सकती है मुख्य रूप से नव दंपति को पहले 2 साल तक कोई बच्चा ना हो तथा दो बच्चों के बीच 3 साल का अंतर सही समय पर शादी तथा "बच्चे दो ही अच्छे "के बारे में उन्होंने बताया बताते चले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुर कमlल अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है

 जो प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में भीएलईडी के द्वारा बनाया जा रहा है यह कार्यक्रम 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चल रही है इसमें राशन कार्ड में अंकित जिनका भी नाम है अपने संबंधित पंचायत के भीएलई के पास जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते उक्त संबंध में आज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी कार्यपालक सहायक तथा बी एल आई को प्रशिक्षण भी दिया गया ट्रेनर के रूप मेंBM&E बृजेश कुमार उपस्थित थे परिवार नियोजन की विधि स्थाई और अस्थाई दोनों ही निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है

 लाभार्थी स्वेच्छा से मन मुताबिक किसी भी उपाय को संबंधित टीकाकरण केंद्र स्वास्थ्य उप केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बास्केट का चॉइस मैं से कुछ भी परिवार नियोजन से संबंधित उपाय अपना सकते हैं जो जनसंख्या नियंत्रण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकते है ग्राम चौपाल में चर्चा करते हुए आगे बताया गया कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए स्वास्थ्य उप केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तथा एएनएम से भी परामर्श ले सकते हैं

 उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीनू माया तथा स्वास्थ्य प्रबंधक अनिता कुमारी के दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया मौके पर पंचायत प्रतिनिधि के रूप में वार्ड सदस्य आशा फैसिलिटेटर मिंटू कुमारी आशा रंजू कुमारी संबंधित क्षेत्र की आशाएं तथा सैकड़ो महिलाएं योग्य दंपति उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Delhincr

Jul 24 2024, 17:11

बेंगलुरु को पांच जोन में बांटने की सिफारिश को मिली मंजूरी


बेंगलुरु : बेंगलुरु को पांच जोन में बांटने की सिफारिश को मिली मंजूरी । कर्नाटक कैबिनेट ने बेंगलुरु को पांच जोन में बांटने की सिफारिश करने वाले बिल को मंजूरी दे दी है. इस बिल को कल विधानसभा में पेश किया जाएगा. इसमें ग्रेटर बेंगलरु अथॉरिटी बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. बीएस पाटिल की अगुवाई वाली एक्सपर्ट कमेटी ने राज्य की राजधानी को पांच जोन में बांटने की सिफारिश की थी.

कर्नाटक के पूर्व मुख्य सचिव बीएस पाटिल की अध्यक्षता वाली बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) पुनर्गठन समिति ने पिछले हफ्ते सोमवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को शहर के प्रशासन पर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. अपनी रिपोर्ट में पैनल ने सरकार को ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी बनाने का सुझाव दिया था.

बेंगलुरु में वार्डों की संख्या भी बढ़ाने की सिफारिश

एक्सपर्ट कमेटी ने मौजूदा BBMP की जगह तीन नए निगम बनाने की सिफारिश की है, जो शहर की शासन व्यवस्था को देखेगी. इसके अतिरिक्त, समिति ने वार्डों की संख्या को मौजूदा 198 से बढ़ाकर 400 नए वार्ड करने का प्रस्ताव दिया है. इस पुनर्गठन से बेंगलुरु के भीतर स्थानीय शासन और सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

विधानसभा में पेश किया जाएगा बिल

कर्नाटक सरकार ने इन परिवर्तनों को लागू करने के लिए एक विधेयक का मसौदा भी तैयार किया है, जिसे कल विधानसभा में पेश किया जाना है. प्रस्तावित सुधार तेजी से बढ़ते शहर बेंगलुरु के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने और इसके प्रशासन और सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन में सुधार करने के सरकार की कोशिशों का हिस्सा है.

संभावित अथॉरिटी का नेतृत्व करेंगे मुख्यमंत्री

सूत्रों की मानें तो बिल में एक से लेकर 10 तक कई निगमों का प्रावधान होने की संभावना है और इसमें 400 वार्ड तक का प्रावधान होगा. सूत्रों ने बताया कि बिल में प्रत्येक निगम में 12 सदस्यों वाली मेयर-इन-काउंसिल का प्रावधान भी होने की संभावना है, जिससे स्थायी समिति सिस्टम खत्म हो जाएगी. ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी का नेतृत्व मुख्यमंत्री करेंगे और सह-अध्यक्षता बेंगलुरु विकास मंत्री करेंगे, जिसमें चार मंत्री, शहर के सभी विधायक शामिल होंगे.

India

Jul 26 2024, 15:22

पेरिस में ओलंपिक उद्घाटन समारोह से पहले बवाल, फ्रांसीसी हाई-स्पीड रेल नेटवर्क में तोड़फोड़*
#peris_olympic_opening_ceremony_malicious_attack_on_france_rail_network पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से कुछ ही घंटे पहले फ्रांस हंगामे की खबर है। ओलंपिक उद्घाटन समारोह से पहले फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी की कई घटनाएं और हमले हुए है। रेल नेटवर्क को निशाना बनाकर किए गए हमलों के कारण कई रेल सेवाएं ठप हो गई हैं। फ्रांसीसी रेल कंपनी की और से एक बयान में कहा गया कि कई रेल लाइनों को निशाना बनाकर किए गए 'दुर्भावनापूर्ण कृत्यों' की वजहों से ओलंपिक से पहले ट्रेन परिचालन बुरी तरह बाधित हुआ. ट्रेन ऑपरेटर एसएनसीएफ (Train Operator SNCF) ने एएफपी को बताया, "यह टीजीवी नेटवर्क को हानि बनाने के लिए बड़े पैमाने पर किया गया हमला है." इस हमले के चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पडा. राष्ट्रीय रेल परिचालक ने कहा, "एसएनसीएफ रात भर में एक साथ कई दुर्भावनापूर्ण कृत्यों का शिकार हुआ।" हमलों से इसकी अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुईं. प्रभावित लाइनों पर यातायात 'भारी रूप से बाधित' है। जानकारी के मुताबिक इस तोड़फोड़ और आगजनी के कारण जो नुकसान हुआ है उसके मरम्मत में कम से कम रविवार तक का समय लग सकता है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबित फ्रांस की खेल मंत्री ने इस हिंसा पर आक्रोश जताते हुए इसे भयावह बताया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खेलों को निशाना बनाना फ्रांस को ही निशाना बनाने के बराबर है। वहीं फ्रांस के परिवहन मंत्री ने रेल नेटवर्क के खिलाफ किए गए इन हमलों को आपराधिक बताया है। SNCF के मुख्य कार्यकारी जीन-पियरे ने बताया है इससे करीब 8 लाख यात्री प्रभावित हुए हैं।

India

Jul 25 2024, 16:25

दिल्ली में बदल गया है आम आदमी पार्टी का पता, केंद्र ने अलॉट किया नया ऑफिस*
#aam_admi_party_office_address_change आबकारी नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में होने के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के लिए अच्छी खबर आई है।दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को नया दफ्तर आवंटित कर दिया है। बंगला नंबर 1, रविशंकर शुक्ला लेन, नई दिल्ली अब आम आदमी पार्टी मुख्यालय का नया पता होगा।फिलहाल पार्टी का मुख्यालय 206, राउज़ एवेन्यू, नई दिल्ली में है। आम आदमी पार्टी का दफ्तर अभी जिस जगह पर है, उस जगह पर राउज एवेन्यू कोर्ट का एक्सटेंशन होना है। इसलिए पार्टी को यह दफ्तर खाली करने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की अपील पर केंद्र सरकार को निर्देश दिए गए थे कि सेंट्रल दिल्ली में उनको कार्यालय आवंटित किया जाए। अदालत के निर्देश के मुताबिक, केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को दफ़्तर आवंटित कर दिया है। आम आदमी पार्टी को 206 राउज एवेन्यू का दफ्तर 2015 में आवंटित किया गया था, 2016 में आम आदमी पार्टी ने वहां अपना दफ्तर बनाया था। इस बीच ये जगह कोर्ट के विस्तार में आ गई थी। आम आदमी पार्टी को दक्षिणी दिल्ली में एक जगह देकर मौजूदा दफ्तर खाली करने के लिए कहा गया था,लेकिन आम आदमी पार्टी का आरोप था कि सभी राष्ट्रीय दलों का दफ्तर सेंट्रल दिल्ली में है और उनको साउथ दिल्ली में दफ्तर दिया जा रहा है। पार्टी की दलील पर कोर्ट ने केंद्र सरकार के L&DO (लैंड एंड डेवलपमेंट ऑफिस) डिपार्टमेंट से पूछा था कि आम आदमी पार्टी को सेंट्रल दिल्ली में दफ्तर आवंटित क्यों नहीं किया जा सकता? केंद्र सरकार ने जिस पर कहा था कि फिलहाल कार्यालय के लिए आवंटित करने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है। दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार से कहा था कि आप 25 जुलाई तक आम आदमी पार्टी को दफ्तर के लिए स्थाई जगह आवंटित करने पर फैसला ले, इसी के चलते केंद्र सरकार ने यह जानकारी दिल्ली हाईकोर्ट को दी। आम आदमी पार्टी का ये नया पता अभी अस्थायी है। मान्यता प्राप्त पार्टी को आफिस के लिए जगह दी जाती है, जिस पर पार्टी खुद दफ्तर बनाती है। जबतक जगह नहीं मिल जाती, दफ्तर नहीं बन जाता तब तक के लिए ये आम आमदी पार्टी का अस्थायी पता है।

India

Jul 25 2024, 15:25

अपनी ही पार्टी के सांसद पर रिजिजू ने उठाए सवाल, बोले-सदन की गरिमा के खिलाफ

#kiren_rijiju_reacts_on_bjp_mp_abhijit_gangopadhyay_comment_in_parliament

लोकसभा में भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय की टिप्पणी पर गुरुवार सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। विपक्षी सदस्य इस मामले में सरकार तथा सदस्य से माफी मांगने की मांग कर रहे थे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पर कहा कि कोई भी सदस्य अगर ऐसी टिप्पणी करता है, जो सदन की गरिमा के खिलाफ है, तो स्पीकर के पास उस पर उचित ऐक्शन लेने का अधिकार है। 

लोकसभा में बुधवार को बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय की टिप्पणी पर आज भी सदन में जमकर हंगामा हुआ।पूरा विपक्ष बीजेपी सांसद और सरकार से माफी की मांग कर रहा था। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने हालात संभालने की कोशिश की। उन्होंने कहा सदन में बोलते हुए कहा कि बीजेपी के सांसद ने भाषा का गलत इस्तेमाल किया है। हम लोग सब इस महान सदन के सदस्य हैं, कोई भी सदस्य ऐसी टिप्पणी करते हैं जिससे सदन की गरिमा को चोट पहुंचती है, ये सबके लिए अत्यंत दुखद घटना है। चाहे सत्ता पक्ष या विपक्ष का हो कोई भी सदस्य इस तरह की टिप्पणी करता है जिससे सदन की गरिमा को चोट पहुंचती है तो आप समय-समय में कार्रवाई करते हैं। उसको आप सदन की कार्रवाई से बाहर निकालते हैं बाकी अध्यक्ष के पास अधिकार है।

इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदस्यों को सदन की गरिमा को बढ़ाने वाली चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे शब्द सदन की कार्यवाही से हटा तो दिए जाते हैं, लेकिन सदस्यों को भी इसका ख्लाल रखा चाहिए कि वे ऐसे बयान न दें। उन्होंने कहा कि वह संबंधित सदस्य को चेतावनी दे चुके हैं। बिरला ने इसके साथ ही डायमंड हार्बर से तृणमूल के सांसद अभिषेक बनर्जी का नाम लिए बगैर कहा कि उनका एक और अनुरोध है कि कभी आसन से बहस और चुनौती देने का काम न करें। जितना सदन और आसन की गरिमा रहेगी, उतनी गरिमा आपकी भी बढ़ेगी। दरअसल, बुधवार को सदन में बनर्जी स्पीकर से उलझते दिखाई दिए थे।

अभिजीत गंगोपाध्याय ने क्या कहा था

पश्चिम बंगाल के तामलुक से भारतीय जनता पार्टी के सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय सदन में बजट पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए आर्थिक विषयों पर अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान कुछ विपक्षी सदस्यों ने टीका-टिप्पणी की तो गंगोपाध्याय ने कहा कि ‘विद्वान सदस्यों को इस विषय के बारे में जानकारी नहीं है और उन्हें सीखना चाहिए।' इसी दौरान कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ‘गोडसे' को लेकर कोई टिप्पणी की जिस पर पलटवार करते हुए गंगोपाध्याय ने उनके लिए एक आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया जिसका विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया। तब कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गंगोपाध्याय कहते सुने गए, ‘न आप गांधी को जानते हैं, ना ही गोडसे को जानते हैं।

bharathnews

Jul 25 2024, 10:02

This is crazy. Japanese people never get sick & live to 100+ while:

• Barely exercising

• Drinking & smoking

• Eating tons of carbs

But when Americans do it? They get obese & burn out.

I had to find out the truth...

bharathnews

Jul 25 2024, 09:53

Mohammad Naushad was caught roaming around with a Nandi Maharaj on the first day of Sawan month
he was asking for alms disguised as Hindu Sadhu. When he was confronted and searched , he started demanding forgiveness. This is exactly why “Name is important”

Jharkhand

Jul 25 2024, 09:45

अफ्रीका में फंसे झारखंड के 27 प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता,कल्पना सोरेन समेत कई जन प्रतिनिधि ने किया गिरिडीह में स्वाग

*सीएम सोरेन ने दूरभाष से बात कर दिया हर सम्भव सहयोग का आश्वासन,सरकार ने दी तत्काल 25000 रुपये अनुग्रह राशि* गिरिडीह: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश एवं श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग की त्वरित पहल पर दक्षिण अफ्रीका के कैमरून के याउंडे में विनायक कंस्ट्रक्शन, फेस जेंडरमेरी, Apres Auditorium और जीन पॉल टू मबांकलो कंपनी में कार्यरत झारखंड के 27 श्रमिकों की बुधवार काे सवेरे सुरक्षित घर वापसी हो गई। मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बैद्यनाथ राम, मंत्री बेबी देवी, विधायक कल्पना सोरेन और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने श्रमिकों के गिरिडीह पहुंचने पर उनका स्वागत किया। साथ ही सभी श्रमिकों को तत्काल 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि दी। उन्होंने श्रमिकों से बात कर उनकी पूरी व्यथा को जाना। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने भी मोबाइल की जरिए श्रमिकों से संवाद किया और उन्हें राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग मदद करने का आश्वासन दिया। श्रमिकों ने विकट परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका से घर लौटने के लिए राज्य सरकार के पहल पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया। *यह है पूरा मामला* दक्षिण अफ्रीका में फंसे 27 श्रमिकों में बोकारो के 18, गिरिडीह के चार और हजारीबाग-पांच श्रमिक हैं। ये सभी श्रमिक इस वर्ष 29 मार्च से वहां काम कर रहे थे। उन्होंने 16 जुलाई को एक्स हैंडल पर चार महीने से पारिश्रमिक बकाया रहने और वापस भारत लौटने की इच्छा जताई थी। मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी प्राप्त होते ही श्रम, रोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया। साथ ही पीओई, रांची को सचिव, श्रम विभाग की ओर से मामले पर संज्ञान लेने के लिए पत्र भेजा गया। पत्र के माध्यम से कामगारों को उनका बकाया पारिश्रमिक और उनके सुरक्षित झारखंड वापसी किस दिशा में पहल करने को कहा था। *राज्य सरकार की पहल पर श्रमिकों की हुई वापसी* श्रम विभाग के तहत कार्यरत राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष द्वारा एल एंड टी कंपनी से संपर्क कर निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द श्रमिकों के बकाया पारिश्रमिक का भुगतान किया जाय। इस संबंध में कोलकाता मुख्य कार्यालय से संपर्क कर पुन: कैमरून, दक्षिण अफ्रीका को मामले से अवगत कराया गया। राज्य सरकार के इस पहल के बाद L&T कंपनी ने 17 जुलाई को सभी 27 श्रमिकों को तीन महीने के बकाया पारिश्रमिक के रूप में 30 लाख रुपये का भुगतान किया। श्रमिकों ने बकाया पारिश्रमिक मिलने की जानकारी वीडियो के माध्यम से राज्य सरकार को दी। कंपनी ने श्रमिकों को भारत वापस भेजने के लिए एयर टिकट की भी व्यवस्था की। इसके बाद 21 जनवरी को सभी श्रमिक वहां से भारत के लिए उड़ान भरे और 22 जुलाई को मुंबई पहुंचे। फिर ट्रेन से बुधवार सुबह झारखंड के पारसनाथ स्टेशन आए।

bharathnews

Jul 25 2024, 09:37

This country is the richest country in the world

This is also the only country ruled by an archduke who is a Billionaire

Almost all giant companies in the world have their regional HQ here...

bharathnews

Jul 25 2024, 09:24

Mumbaikars walking on railway tracks to reach their office due to failure of local train service.
Just ask a simple question: Can you even imagine torture of citizens like this in any civilised country?

Begusarai

Jul 24 2024, 19:18

ग्राम चौपाल में परिवार नियोजन के उपाय तथा आयुष्मान कार्ड के निर्माण को लेकर बीसीएम ने दी जानकारी

बेगूसराय जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुरकमlल के अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत के शालिग्रामी ग्राम मैं चौपाल लगाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रतन कुमार तथा काउंसलर मुकुंद रंजन सिंह स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लोगों से साझा किया आगे प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रतन कुमार ने कहा कि अभी 11 जुलाई से 31 जुलाई तक सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्थाई साधन के लिए महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी के बारे में वृहद रूप से बताया गया तथा अस्थाई साधन के लिए मला- एन, छाया, इजी पिल्स' अंतरा आदि से गर्भवती होने इस समस्या कम की जा सकती है मुख्य रूप से नव दंपति को पहले 2 साल तक कोई बच्चा ना हो तथा दो बच्चों के बीच 3 साल का अंतर सही समय पर शादी तथा "बच्चे दो ही अच्छे "के बारे में उन्होंने बताया बताते चले की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबपुर कमlल अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु विशेष कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है

 जो प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत में भीएलईडी के द्वारा बनाया जा रहा है यह कार्यक्रम 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक चल रही है इसमें राशन कार्ड में अंकित जिनका भी नाम है अपने संबंधित पंचायत के भीएलई के पास जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते उक्त संबंध में आज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी कार्यपालक सहायक तथा बी एल आई को प्रशिक्षण भी दिया गया ट्रेनर के रूप मेंBM&E बृजेश कुमार उपस्थित थे परिवार नियोजन की विधि स्थाई और अस्थाई दोनों ही निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है

 लाभार्थी स्वेच्छा से मन मुताबिक किसी भी उपाय को संबंधित टीकाकरण केंद्र स्वास्थ्य उप केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बास्केट का चॉइस मैं से कुछ भी परिवार नियोजन से संबंधित उपाय अपना सकते हैं जो जनसंख्या नियंत्रण में महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकते है ग्राम चौपाल में चर्चा करते हुए आगे बताया गया कि स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए स्वास्थ्य उप केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी तथा एएनएम से भी परामर्श ले सकते हैं

 उक्त कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीनू माया तथा स्वास्थ्य प्रबंधक अनिता कुमारी के दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया मौके पर पंचायत प्रतिनिधि के रूप में वार्ड सदस्य आशा फैसिलिटेटर मिंटू कुमारी आशा रंजू कुमारी संबंधित क्षेत्र की आशाएं तथा सैकड़ो महिलाएं योग्य दंपति उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

Delhincr

Jul 24 2024, 17:11

बेंगलुरु को पांच जोन में बांटने की सिफारिश को मिली मंजूरी


बेंगलुरु : बेंगलुरु को पांच जोन में बांटने की सिफारिश को मिली मंजूरी । कर्नाटक कैबिनेट ने बेंगलुरु को पांच जोन में बांटने की सिफारिश करने वाले बिल को मंजूरी दे दी है. इस बिल को कल विधानसभा में पेश किया जाएगा. इसमें ग्रेटर बेंगलरु अथॉरिटी बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. बीएस पाटिल की अगुवाई वाली एक्सपर्ट कमेटी ने राज्य की राजधानी को पांच जोन में बांटने की सिफारिश की थी.

कर्नाटक के पूर्व मुख्य सचिव बीएस पाटिल की अध्यक्षता वाली बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) पुनर्गठन समिति ने पिछले हफ्ते सोमवार को राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को शहर के प्रशासन पर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. अपनी रिपोर्ट में पैनल ने सरकार को ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी बनाने का सुझाव दिया था.

बेंगलुरु में वार्डों की संख्या भी बढ़ाने की सिफारिश

एक्सपर्ट कमेटी ने मौजूदा BBMP की जगह तीन नए निगम बनाने की सिफारिश की है, जो शहर की शासन व्यवस्था को देखेगी. इसके अतिरिक्त, समिति ने वार्डों की संख्या को मौजूदा 198 से बढ़ाकर 400 नए वार्ड करने का प्रस्ताव दिया है. इस पुनर्गठन से बेंगलुरु के भीतर स्थानीय शासन और सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

विधानसभा में पेश किया जाएगा बिल

कर्नाटक सरकार ने इन परिवर्तनों को लागू करने के लिए एक विधेयक का मसौदा भी तैयार किया है, जिसे कल विधानसभा में पेश किया जाना है. प्रस्तावित सुधार तेजी से बढ़ते शहर बेंगलुरु के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने और इसके प्रशासन और सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन में सुधार करने के सरकार की कोशिशों का हिस्सा है.

संभावित अथॉरिटी का नेतृत्व करेंगे मुख्यमंत्री

सूत्रों की मानें तो बिल में एक से लेकर 10 तक कई निगमों का प्रावधान होने की संभावना है और इसमें 400 वार्ड तक का प्रावधान होगा. सूत्रों ने बताया कि बिल में प्रत्येक निगम में 12 सदस्यों वाली मेयर-इन-काउंसिल का प्रावधान भी होने की संभावना है, जिससे स्थायी समिति सिस्टम खत्म हो जाएगी. ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी का नेतृत्व मुख्यमंत्री करेंगे और सह-अध्यक्षता बेंगलुरु विकास मंत्री करेंगे, जिसमें चार मंत्री, शहर के सभी विधायक शामिल होंगे.