Best SEO Agency in Patna | Best SEO Services Company in Patna, Bihar

Digital Care is the best SEO Agency in Patna, Bihar. With a proven track record and an elite team of SEO specialists, with result-driven and industry-focused SEO campaigns.

More Details: https://www.digitalcare.co.in/search-engine-optimization.html

Effective Neck Pain Care from a Trusted Homeo Doctor in Hyderabad

Get safe and natural treatment for neck pain from a homeo doctor in Hyderabad. Personalized care that targets causes and improves well-being. Call 9030176176 now!

Neck Pain – A Common but Ignored Issue

Neck pain is a problem that many people in Hyderabad face today. Hours spent sitting at desks, staring at screens, and coping with stress have increased the number of people suffering from neck discomfort. The pain can range from a dull ache to sharp, stabbing sensations, often affecting mobility and daily activities.

Common symptoms include:

  • Persistent pain in the neck area
  • Stiffness and reduced range of motion
  • Headaches originating from the neck
  • Numbness or tingling sensations in the arms
  • Muscle weakness and fatigue

Left untreated, neck pain can disrupt sleep, concentration, and overall quality of life.

Causes Behind Neck Pain

Several factors can lead to neck pain, such as:

  • Poor posture: Slouching at work or during phone use
  • Injuries: Sports accidents, falls, or sudden impacts
  • Degenerative conditions: Cervical spondylosis, disc issues
  • Stress and anxiety: Leading to muscle tightening
  • Other medical concerns: Arthritis or nerve compression

Understanding the root cause helps in selecting the right treatment.

How Homeopathy Provides Relief

A homeo doctor in Hyderabad offers an approach that focuses on holistic healing rather than just symptom suppression. By carefully examining your health history, lifestyle, and emotional state, homeopathy aims to treat neck pain at its source.

Benefits include:

✔ Personalized treatment plans

✔ Safe, non-invasive remedies

✔ Posture and stress management advice

✔ Long-term healing and prevention strategies

✔ Enhanced overall health and wellness

This method helps strengthen the body’s natural healing capacity and provides sustainable relief from discomfort.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is a leading clinic in Hyderabad known for compassionate and expert care. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, we are easily accessible to patients across the city.

Our experienced doctors work closely with each patient, identifying individual triggers and lifestyle patterns that contribute to neck pain. We create tailored treatment plans that not only relieve pain but also focus on posture correction, stress reduction, and preventive care.

Take the First Step Toward Recovery

If neck pain is affecting your daily life, don’t wait any longer. Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad at Spiritual Homeopathy for expert, natural care.

आतंकियों ने खोल दी पाकिस्तान की पोल...जैश कमांडर के कबूलनामे पर पीएम मोदी का पड़ोसी देश पर निशाना

#pm_modi_mp_visit_talk_about_operation_sindoor_responded_to_masood_ilyas_onfession

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75 जन्मदिन दिन है। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से अपने जन्मदिन पर देशभर को ढेरों सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने धार में जनसभा को भी संबोधित किया। धार में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। अपने कौशल से राष्ट्र निर्माण में लगे करोड़ों भाइयों और बहनों को मैं प्रणाम करता हूं।

किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ा। हमारे वीर जवानों ने कुछ क्षण में ही घुटनों पर ला दिया। ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है, घर में घुसकर मारता है।

जैश कमांडर के कबूलनामे पर क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया। पीएम ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास के रो-रोकर किए गए कबूलनामे पर प्रतिक्रिया दी। दरअसल, जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का एक वीडियो वायरल हुआ। उसमें उसने कहा कि 7 मई को भारत के बहावलपुर पर हमले में मौलाना मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उसके मुताबिक, यह हमला भारत के ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा था।

हैदराबाद लिबरेशन डे मना रही सरकार

पीएम मोदी ने कहा- आज 17 सितंबर को इतिहासिक अवसर है। आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था। आज ही के दिन हैदराबाद के लोगों को अत्याचारों से मुक्ति दिलाई गई थी। इस दिन को कोई याद करने वाला नहीं था। हमारी सरकार ने हैदाराबद की घटना को अमर कर दिया है। हमने इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के तौर पर मनाने की शुरूआत की है। ये दिन हमें प्रेरणा देता है कि हमारा हर पल देश के लिए है।

विकसित भारत के चार स्तंभ

पीएम मोदी ने कहा- गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश आगे बढ़े ये हमारे देशभक्त चाहते थे। हमने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। इस विकसित यात्रा के चार स्तंभ हैं। भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति गरीब और किसान। इस कार्यक्रम में चारों स्तंभों को मजबूती देने का काम हुआ है। ये कार्यक्रम धार में हो रहा है लेकिन, ये पूरे भारत के लिए हो रहा है। यहां से स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार जैसे महा अभियान की शुरूआत हो रही है। पूरे देश में आदि सेवा की गूंज सुनाई दे रही है। आज से इसका मध्यप्रदेश संस्करण शुरू हो रहा है।

पीएम मोदी ने माता-बहनों से की खास अपील

पीएम मोदी ने धार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार माताओं के लिए समर्पित है। देश की माताएं और बहनों ने बढ़-चढ़कर मुझे आशिर्वाद देती हैं। मैं माता बहनों से प्रार्थना करता हूं कि स्वास्थ जांच कैंप में जाकर जांच कराएं। एक बेटा और भाई होने के नाते इतना तो मांग ही सकता हूं। जांच और दवाई मुफ्त होंगी चाहें कितनी भी महंगी हो। आपके स्वास्थ से ज्यादा महंगी सरकारी तिजोरी नहीं है। ये अभियान आज से शुरू होकर विजयादशमी तक विजयी होने तक चलने वाला है। मैं माता बहनों से कहना चाहता हूं कि कुछ समय अपने लिए भी निकालिये। लाखों कैंप लगने वाले हैं, ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां जाएं और अपनी जांच कराएं।

टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी

पीएम मोदी ने कहा- आज विश्वकर्मा जयंती के दिन बड़ी शुरूआत हुई है। देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत मध्य प्रदेश से हुई है। इससे देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए मैं एमपी को विशेष बधाई देता हूं।

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की गीदड़ भभकी, भारतीय वाणिज्य दूतावास पर कब्जे की दी धमकी

#sfjkhalistanthreatenstoseizevancouverindian_consulate 

खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने एक बार फिर भारत का विरोध किया है। एसएफजे ने कनाडा के वैंकूवर में भारत के वाणिज्य दूतावास पर कब्जे की धमकी दी है। उसने भारतीयों को उस क्षेत्र में जाने से मना भी किया है। संगठन के लोगों ने दूतावास के अधिकारी की आपत्तिजनक तस्वीर भी बनाई है। एसएफजे की धमकी ऐसे समय में आई है जब भारत और कनाडा अपने राजनयिक संबंध सामान्य करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। 

भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक पर निशाना

खालिस्तानी संगठन ने एक पोस्टर भी जारी किया जिसमें नए भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक के चेहरे पर निशाना साधा हुआ दिखाया गया है। एक बयान में इस अलगाववादी समूह ने भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर खालिस्तानियों को निशाना बनाकर जासूसी नेटवर्क चलाने और निगरानी करने का आरोप लगाया। 

पूर्व पीएम ट्रूडो के बयान का हवाला

बयान में कहा गया है, दो साल पहले - 18 सितंबर 2023 - प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद को बताया था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की भूमिका की जांच चल रही है। पोस्ट में आगे कहा गया है, दो साल बाद भी भारतीय वाणिज्य दूतावास खालिस्तान जनमत संग्रह के समर्थकों को निशाना बनाकर जासूसी नेटवर्क और निगरानी चला रहे हैं। एसएफजे ने आरोप लगाया कि उनके लिए खतरा इतना गंभीर था कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) को इंद्रजीत सिंह गोसल को गवाह सुरक्षा की पेशकश करनी पड़ी, जिन्होंने निज्जर की मौत के बाद खालिस्तान जनमत संग्रह अभियान का नेतृत्व संभाला था।

भारत-कनाडा के राजनयिक संबंध से नाखुश खालिस्तानी

दरअसल भारत और कनाडा के बीच हाल ही में राजनयिक संबंध फिर से शुरू हुए हैं। खालिस्तानी संगठन इसको लेकर खुश नहीं हैं। अहम बात यह भी है कि इस महीने की शुरुआत में कनाडाई सरकार ने एक आंतरिक रिपोर्ट में अपने देश में खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी की बात मानी थी और भारत के खिलाफ आतंक के लिए फंडिंग कैसे मिलती है, इसका भी जिक्र किया था। इन समूहों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल एसवाईएफ भी शामिल हैं। ये दोनों कनाडा में आतंकवादी संगठन के रूप में लिस्टेड हैं।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्रंप का फोन, टैरिफ विवाद के बीच कितना अहम है ये एक कॉल

#pmmodidonaldtrumptalkedafter3_months

भारत-अमेरिका के रिश्तों में पिछले कुछ महीने से तल्खी देखी जा रही थी। टैरिफ विवाद के कारण रिश्ते निम्नतम स्तर पर थे। अब उन रिश्तों को संजीवनी मिली है। कई महीनों की तनातनी के बाद मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उन्हें 75वें जन्मदिन की बधाई दी। पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की शाम को फोन किया और जन्मदिन की शुभकामना दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी फोन पर बातचीत ‘बहुत अच्छी’ रही। ट्रंप ने मोदी को फिर से अपना अच्छा दोस्त कहा।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैंने अपने दोस्त पीएम मोदी से अभी फोन पर बात की। उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वह बहुत ही शानदार काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवाने में आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'

पीएम मोदी ने जन्मदिन पर बधाई के लिए कहा शुक्रिया

वहीं, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ फोन पर हुई बात की जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा “मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।”

ट्रेड डील पर बातचीत जारी

राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को ऐसे समय में फोन किया है, जब भारत और अमेरिका के प्रतिनिधियों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत फिर से शुरु हो गई है। मंगलवार (16 सितंबर) को दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच 7 घंटे लंबी मैराथन मीटिंग हुई थी। बैठक के बाद दोनों देश के प्रतिनिधियों ने बैठक को काफी सकारात्मक कहा है। अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि उसके मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और भारत के वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर हुई बातचीत सकारात्मक रही। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि दोनों पक्षों ने नयी दिल्ली में आयोजित एक-दिवसीय बैठक के दौरान व्यापार वार्ता के अगले कदमों पर चर्चा की।

ट्रंप-मोदी के बीच तीन महीने बाद सीधी बात

ट्रंप और मोदी के बीच सीधी बातचीत तीन महीने के बाद हुई है। 17 जून को कनाडा में जी-7 की बैठक के बाद दोनों नेताओं में फोन पर 35 मिनट तक बात हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से युद्ध विराम अमेरिका के कारण नहीं, बल्कि पाकिस्तान के आग्रह पर हुआ था। इसमें किसी तीसरे पक्ष का कोई दखल नहीं था। इसके बाद जुलाई में ट्रंप ने भारत पर पहले 25%, फिर अगस्त में 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। इससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया था।

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा गोरखपुर के इण्टरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट वर्कशॉप और सेमिनार में आमंत्रित कलाकार।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अंतर्राष्ट्रीय कला जगत में प्रयागराज एवं भारत का नाम रोशन करने वाले प्रयागराज के मशहूर चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा को गोरखपुर में आयोजित वसुधैव कुटुंबकम् चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मित्रता कला शिविर एवं सगोष्ठी में सादर आमंत्रित किया गया है।अभी-अभी रवीन्द्र कुशवाहा की अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी अमेरिका के जर्मनटाउन में धूम मचाकर आई है तथा अगली अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी इनकी नार्वे स्वीडन में आयोजित है।

ललितकला संस्थान ललिता ए ट्रस्ट ऑफ फाइन आर्ट, फोक आर्ट, परफॉर्मिंग आर्ट एंड कल्चर तथा राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 6 देशों के 64 प्रख्यात कलाकार जो चार दिवसीय इंटरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट कैम्प एण्ड सेमिनार में अपनी रचनात्मक कला व भावपूर्ण चित्रण का जलवा बिखेरेंगे ।

शिक्षको के लिए राहत भरी खबर योगी आदित्यनाथ ने टीईटी अनिवार्यता पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ रिवीजन याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए

संजीव सिंह बलिया!लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी (TET) की अनिवार्यता को लेकर उच्चतम न्यायालय के ताजा आदेश पर विभाग को रिवीजन याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश के शिक्षक अत्यंत अनुभवी हैं और सरकार निरंतर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करती रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों के अनुभव और योग्यता का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार समय-समय पर शिक्षकों के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाती रही है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट किया कि शिक्षकों के हितों और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के बेहतर भविष्य के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान स्थिति में शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और सरकार उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने शिक्षकों से उम्मीद जताई कि वे अपने ज्ञान और अनुभव से बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे और प्रदेश का शैक्षिक स्तर ऊंचा करेंगे।

यह कदम प्रदेश सरकार की शिक्षा सुधार योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगा और शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने में मदद करेगा।

Best Homeopathy Clinic in Hyderabad for Diabetes Care

Manage diabetes naturally at a trusted homeopathy clinic in Hyderabad. Personalized, holistic care for long-term wellness. Call 9030176176 today.

Understanding Diabetes

Diabetes is a common chronic condition that affects millions of people in Hyderabad. It occurs when the body cannot produce enough insulin or use it effectively, resulting in elevated blood sugar levels. Uncontrolled diabetes can lead to serious complications, including heart disease, kidney issues, nerve damage, and vision problems, significantly impacting daily life and overall health.

Modern urban lifestyles, stress, sedentary routines, unhealthy eating habits, and genetics contribute to the rising prevalence of diabetes. Early detection and consistent management are essential to prevent long-term health problems.

Symptoms and Causes

Watch for these common symptoms:

  • Frequent urination, especially at night
  • Excessive thirst and dry mouth
  • Sudden weight changes
  • Fatigue and lack of energy
  • Blurred vision
  • Slow-healing wounds
  • Tingling or numbness in hands and feet
  • Increased hunger after meals

Key risk factors include:

  • Family history of diabetes
  • Obesity and excess body fat
  • Sedentary lifestyle
  • Poor dietary habits
  • Chronic stress
  • Age-related risks
  • Other health conditions such as high blood pressure or hormonal imbalances

Awareness of these symptoms and causes is crucial for early diagnosis and effective management.

Homeopathy Approach for Diabetes

At our homeopathy clinic in Hyderabad, we take a holistic and personalized approach to managing diabetes. Homeopathy treats the person as a whole, rather than only focusing on symptoms.

Our treatment process involves:

  • Detailed evaluation of medical history, lifestyle, diet, and emotional health
  • Individualized treatment plans tailored to each patient
  • Support for regulating blood sugar and enhancing metabolism
  • Management of common complications like fatigue, nerve discomfort, and recurring infections
  • Encouragement of healthy lifestyle habits for long-term wellness

By addressing the root causes, homeopathy strengthens the body’s natural healing capacity, offering safe and effective long-term support for managing diabetes.

Why Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is a trusted name in Hyderabad for diabetes care, with branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla. Our experienced practitioners focus on patient-centered care, combining homeopathic treatments with guidance on lifestyle and diet. This holistic approach ensures better management of diabetes and improved overall health and vitality.

Take Action

If you are looking for a safe, natural, and effective solution for diabetes, visit our homeopathy clinic in Hyderabad. Call 9030176176 today to schedule your consultation and take the first step toward improved health with Spiritual Homeopathy.

हिमाचल से उत्तराखंड तक तबाही का मंजर, देहरादून के सहस्रधारा में बादल फटा, मंडी में बारिश ने बरपाया कहर

#dehraduncloudburstfloodinmandi_dharampur

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर तबाही मची है। उत्तराखंड में लगातार बारिश अपना कहर बरपा रही है। देर रात देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची है। वहीं मसूरी में देर रात भारी बारिश से मजदूरों के आवास के ऊपर मलबा आ गया। घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पहाड़ों पर आफत की बारिश आई है। मंडी जिले में मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटों से जारी तेज बारिश ने नदियों और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ा दिया है। इस विपदा में 3 लोगों की मौत हो गई है।

करीब 100 लोग फंसे

सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटा। स्थानीय लोगों के मुताबिक मुख्य बाजार में मलबा आने से दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कार्डीगाड़ के ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी ने अमर उजाला को बताया कि घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। कार्डीगाड़ में बादल फटने के बाद मुख्य बाजार में बड़े पैमाने पर मलबा आ गया। इससे दो से तीन बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए जबकि एक मार्केट में बनीं करीब 7 से 8 दुकानें ध्वस्त हो गईं। वहां पर करीब 100 लोग फंस गए थे जिन्हें गांव वालों ने सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

मसूरी में भी मलबा आने से मजदूर की मौत

दूसरी तरफ मसूरी में भी झड़ी पानी में एक मजदूर के आवास पर मलबा आ गया. घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गई और घायल मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। शहर कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि बारिश का पानी और मलबा मजदूर के कच्चे आवास के ऊपर आ गया था। इससे एक मजदूर की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई और एक मजदूर घायल हो गया है।

हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश

दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश आई है। मंडी जिले में पिछले 24 घंटों से जारी तेज बारिश ने नदियों और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ा दिया है। इस विपदा में 3 लोगों की मौत हो गई है। धर्मपुर में देखते ही देखते पानी का सैलाब बाजार और बस अड्डे में घुस गया। धर्मपुर बस अड्डा पूरी तरह जलमग्न हो गया है। वहां खड़ी कई बसें पानी में बह गईं। बाजार की दर्जनों दुकानें और स्टॉल भी बहाव की चपेट में आ गए। लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया और सारा सामान बर्बाद हो गया।

*EDEN GEARS UP FOR MEGA TEST*

Khabar kolkata sports Desk : With the preparations in full flow for the mega Test match between World Test Champions South Africa and India at the iconic Eden Gardens, the sole rights for the In-Stadia Advertisement has been bagged by Talent and Beyond Entertainment Pvt Ltd.

The mega deal for the biggest showdown in Test cricket, between two Champion teams, will add even more glamour to the action, which begins on November 14 to 18, 2025.

Pic Courtesy by: CAB

Best SEO Agency in Patna | Best SEO Services Company in Patna, Bihar

Digital Care is the best SEO Agency in Patna, Bihar. With a proven track record and an elite team of SEO specialists, with result-driven and industry-focused SEO campaigns.

More Details: https://www.digitalcare.co.in/search-engine-optimization.html

Effective Neck Pain Care from a Trusted Homeo Doctor in Hyderabad

Get safe and natural treatment for neck pain from a homeo doctor in Hyderabad. Personalized care that targets causes and improves well-being. Call 9030176176 now!

Neck Pain – A Common but Ignored Issue

Neck pain is a problem that many people in Hyderabad face today. Hours spent sitting at desks, staring at screens, and coping with stress have increased the number of people suffering from neck discomfort. The pain can range from a dull ache to sharp, stabbing sensations, often affecting mobility and daily activities.

Common symptoms include:

  • Persistent pain in the neck area
  • Stiffness and reduced range of motion
  • Headaches originating from the neck
  • Numbness or tingling sensations in the arms
  • Muscle weakness and fatigue

Left untreated, neck pain can disrupt sleep, concentration, and overall quality of life.

Causes Behind Neck Pain

Several factors can lead to neck pain, such as:

  • Poor posture: Slouching at work or during phone use
  • Injuries: Sports accidents, falls, or sudden impacts
  • Degenerative conditions: Cervical spondylosis, disc issues
  • Stress and anxiety: Leading to muscle tightening
  • Other medical concerns: Arthritis or nerve compression

Understanding the root cause helps in selecting the right treatment.

How Homeopathy Provides Relief

A homeo doctor in Hyderabad offers an approach that focuses on holistic healing rather than just symptom suppression. By carefully examining your health history, lifestyle, and emotional state, homeopathy aims to treat neck pain at its source.

Benefits include:

✔ Personalized treatment plans

✔ Safe, non-invasive remedies

✔ Posture and stress management advice

✔ Long-term healing and prevention strategies

✔ Enhanced overall health and wellness

This method helps strengthen the body’s natural healing capacity and provides sustainable relief from discomfort.

Why Choose Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is a leading clinic in Hyderabad known for compassionate and expert care. With branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla, we are easily accessible to patients across the city.

Our experienced doctors work closely with each patient, identifying individual triggers and lifestyle patterns that contribute to neck pain. We create tailored treatment plans that not only relieve pain but also focus on posture correction, stress reduction, and preventive care.

Take the First Step Toward Recovery

If neck pain is affecting your daily life, don’t wait any longer. Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad at Spiritual Homeopathy for expert, natural care.

आतंकियों ने खोल दी पाकिस्तान की पोल...जैश कमांडर के कबूलनामे पर पीएम मोदी का पड़ोसी देश पर निशाना

#pm_modi_mp_visit_talk_about_operation_sindoor_responded_to_masood_ilyas_onfession

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75 जन्मदिन दिन है। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के धार से अपने जन्मदिन पर देशभर को ढेरों सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान, 8वें राष्ट्रीय पोषण माह, आदि कर्मयोगी अभियान और सुमन सखी चैटबॉट का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने धार में जनसभा को भी संबोधित किया। धार में सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। अपने कौशल से राष्ट्र निर्माण में लगे करोड़ों भाइयों और बहनों को मैं प्रणाम करता हूं।

किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर उजाड़ा। हमने ऑपरेशन सिंदूर करके आतंकी ठिकानों को उजाड़ा। हमारे वीर जवानों ने कुछ क्षण में ही घुटनों पर ला दिया। ये नया भारत है, ये किसी की परमाणु धमकियों से डरता नहीं है, घर में घुसकर मारता है।

जैश कमांडर के कबूलनामे पर क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, कल ही देश और दुनिया ने देखा है कि फिर एक पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रोकर अपना हाल बताया। पीएम ने जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास के रो-रोकर किए गए कबूलनामे पर प्रतिक्रिया दी। दरअसल, जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर मसूद इलियास कश्मीरी का एक वीडियो वायरल हुआ। उसमें उसने कहा कि 7 मई को भारत के बहावलपुर पर हमले में मौलाना मसूद अजहर के परिवार के टुकड़े-टुकड़े हो गए। उसके मुताबिक, यह हमला भारत के ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा था।

हैदराबाद लिबरेशन डे मना रही सरकार

पीएम मोदी ने कहा- आज 17 सितंबर को इतिहासिक अवसर है। आज ही के दिन देश ने सरदार पटेल की फौलादी इच्छा शक्ति का उदाहरण देखा था। आज ही के दिन हैदराबाद के लोगों को अत्याचारों से मुक्ति दिलाई गई थी। इस दिन को कोई याद करने वाला नहीं था। हमारी सरकार ने हैदाराबद की घटना को अमर कर दिया है। हमने इस दिन को हैदराबाद लिबरेशन डे के तौर पर मनाने की शुरूआत की है। ये दिन हमें प्रेरणा देता है कि हमारा हर पल देश के लिए है।

विकसित भारत के चार स्तंभ

पीएम मोदी ने कहा- गुलामी की जंजीरों को तोड़कर देश आगे बढ़े ये हमारे देशभक्त चाहते थे। हमने विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। इस विकसित यात्रा के चार स्तंभ हैं। भारत की नारी शक्ति, युवा शक्ति गरीब और किसान। इस कार्यक्रम में चारों स्तंभों को मजबूती देने का काम हुआ है। ये कार्यक्रम धार में हो रहा है लेकिन, ये पूरे भारत के लिए हो रहा है। यहां से स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार जैसे महा अभियान की शुरूआत हो रही है। पूरे देश में आदि सेवा की गूंज सुनाई दे रही है। आज से इसका मध्यप्रदेश संस्करण शुरू हो रहा है।

पीएम मोदी ने माता-बहनों से की खास अपील

पीएम मोदी ने धार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार माताओं के लिए समर्पित है। देश की माताएं और बहनों ने बढ़-चढ़कर मुझे आशिर्वाद देती हैं। मैं माता बहनों से प्रार्थना करता हूं कि स्वास्थ जांच कैंप में जाकर जांच कराएं। एक बेटा और भाई होने के नाते इतना तो मांग ही सकता हूं। जांच और दवाई मुफ्त होंगी चाहें कितनी भी महंगी हो। आपके स्वास्थ से ज्यादा महंगी सरकारी तिजोरी नहीं है। ये अभियान आज से शुरू होकर विजयादशमी तक विजयी होने तक चलने वाला है। मैं माता बहनों से कहना चाहता हूं कि कुछ समय अपने लिए भी निकालिये। लाखों कैंप लगने वाले हैं, ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां जाएं और अपनी जांच कराएं।

टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी

पीएम मोदी ने कहा- आज विश्वकर्मा जयंती के दिन बड़ी शुरूआत हुई है। देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत मध्य प्रदेश से हुई है। इससे देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके लिए मैं एमपी को विशेष बधाई देता हूं।

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की गीदड़ भभकी, भारतीय वाणिज्य दूतावास पर कब्जे की दी धमकी

#sfjkhalistanthreatenstoseizevancouverindian_consulate 

खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने एक बार फिर भारत का विरोध किया है। एसएफजे ने कनाडा के वैंकूवर में भारत के वाणिज्य दूतावास पर कब्जे की धमकी दी है। उसने भारतीयों को उस क्षेत्र में जाने से मना भी किया है। संगठन के लोगों ने दूतावास के अधिकारी की आपत्तिजनक तस्वीर भी बनाई है। एसएफजे की धमकी ऐसे समय में आई है जब भारत और कनाडा अपने राजनयिक संबंध सामान्य करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। 

भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक पर निशाना

खालिस्तानी संगठन ने एक पोस्टर भी जारी किया जिसमें नए भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक के चेहरे पर निशाना साधा हुआ दिखाया गया है। एक बयान में इस अलगाववादी समूह ने भारतीय वाणिज्य दूतावासों पर खालिस्तानियों को निशाना बनाकर जासूसी नेटवर्क चलाने और निगरानी करने का आरोप लगाया। 

पूर्व पीएम ट्रूडो के बयान का हवाला

बयान में कहा गया है, दो साल पहले - 18 सितंबर 2023 - प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद को बताया था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की भूमिका की जांच चल रही है। पोस्ट में आगे कहा गया है, दो साल बाद भी भारतीय वाणिज्य दूतावास खालिस्तान जनमत संग्रह के समर्थकों को निशाना बनाकर जासूसी नेटवर्क और निगरानी चला रहे हैं। एसएफजे ने आरोप लगाया कि उनके लिए खतरा इतना गंभीर था कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) को इंद्रजीत सिंह गोसल को गवाह सुरक्षा की पेशकश करनी पड़ी, जिन्होंने निज्जर की मौत के बाद खालिस्तान जनमत संग्रह अभियान का नेतृत्व संभाला था।

भारत-कनाडा के राजनयिक संबंध से नाखुश खालिस्तानी

दरअसल भारत और कनाडा के बीच हाल ही में राजनयिक संबंध फिर से शुरू हुए हैं। खालिस्तानी संगठन इसको लेकर खुश नहीं हैं। अहम बात यह भी है कि इस महीने की शुरुआत में कनाडाई सरकार ने एक आंतरिक रिपोर्ट में अपने देश में खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी की बात मानी थी और भारत के खिलाफ आतंक के लिए फंडिंग कैसे मिलती है, इसका भी जिक्र किया था। इन समूहों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल एसवाईएफ भी शामिल हैं। ये दोनों कनाडा में आतंकवादी संगठन के रूप में लिस्टेड हैं।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्रंप का फोन, टैरिफ विवाद के बीच कितना अहम है ये एक कॉल

#pmmodidonaldtrumptalkedafter3_months

भारत-अमेरिका के रिश्तों में पिछले कुछ महीने से तल्खी देखी जा रही थी। टैरिफ विवाद के कारण रिश्ते निम्नतम स्तर पर थे। अब उन रिश्तों को संजीवनी मिली है। कई महीनों की तनातनी के बाद मंगलवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर उन्हें 75वें जन्मदिन की बधाई दी। पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की शाम को फोन किया और जन्मदिन की शुभकामना दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी फोन पर बातचीत ‘बहुत अच्छी’ रही। ट्रंप ने मोदी को फिर से अपना अच्छा दोस्त कहा।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैंने अपने दोस्त पीएम मोदी से अभी फोन पर बात की। उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। वह बहुत ही शानदार काम कर रहे हैं। नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकवाने में आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'

पीएम मोदी ने जन्मदिन पर बधाई के लिए कहा शुक्रिया

वहीं, पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ फोन पर हुई बात की जानकारी एक्स पर पोस्ट कर दी। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा “मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।”

ट्रेड डील पर बातचीत जारी

राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी को ऐसे समय में फोन किया है, जब भारत और अमेरिका के प्रतिनिधियों के बीच ट्रेड डील पर बातचीत फिर से शुरु हो गई है। मंगलवार (16 सितंबर) को दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच 7 घंटे लंबी मैराथन मीटिंग हुई थी। बैठक के बाद दोनों देश के प्रतिनिधियों ने बैठक को काफी सकारात्मक कहा है। अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि उसके मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और भारत के वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर हुई बातचीत सकारात्मक रही। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि दोनों पक्षों ने नयी दिल्ली में आयोजित एक-दिवसीय बैठक के दौरान व्यापार वार्ता के अगले कदमों पर चर्चा की।

ट्रंप-मोदी के बीच तीन महीने बाद सीधी बात

ट्रंप और मोदी के बीच सीधी बातचीत तीन महीने के बाद हुई है। 17 जून को कनाडा में जी-7 की बैठक के बाद दोनों नेताओं में फोन पर 35 मिनट तक बात हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से युद्ध विराम अमेरिका के कारण नहीं, बल्कि पाकिस्तान के आग्रह पर हुआ था। इसमें किसी तीसरे पक्ष का कोई दखल नहीं था। इसके बाद जुलाई में ट्रंप ने भारत पर पहले 25%, फिर अगस्त में 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। इससे दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया था।

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा गोरखपुर के इण्टरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट वर्कशॉप और सेमिनार में आमंत्रित कलाकार।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अंतर्राष्ट्रीय कला जगत में प्रयागराज एवं भारत का नाम रोशन करने वाले प्रयागराज के मशहूर चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा को गोरखपुर में आयोजित वसुधैव कुटुंबकम् चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मित्रता कला शिविर एवं सगोष्ठी में सादर आमंत्रित किया गया है।अभी-अभी रवीन्द्र कुशवाहा की अंतरराष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी अमेरिका के जर्मनटाउन में धूम मचाकर आई है तथा अगली अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी इनकी नार्वे स्वीडन में आयोजित है।

ललितकला संस्थान ललिता ए ट्रस्ट ऑफ फाइन आर्ट, फोक आर्ट, परफॉर्मिंग आर्ट एंड कल्चर तथा राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 6 देशों के 64 प्रख्यात कलाकार जो चार दिवसीय इंटरनेशनल फ्रेंडशिप आर्ट कैम्प एण्ड सेमिनार में अपनी रचनात्मक कला व भावपूर्ण चित्रण का जलवा बिखेरेंगे ।

शिक्षको के लिए राहत भरी खबर योगी आदित्यनाथ ने टीईटी अनिवार्यता पर उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ रिवीजन याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए

संजीव सिंह बलिया!लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी (TET) की अनिवार्यता को लेकर उच्चतम न्यायालय के ताजा आदेश पर विभाग को रिवीजन याचिका दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश के शिक्षक अत्यंत अनुभवी हैं और सरकार निरंतर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करती रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों के अनुभव और योग्यता का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार समय-समय पर शिक्षकों के कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाती रही है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो। मुख्यमंत्री योगी ने स्पष्ट किया कि शिक्षकों के हितों और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था के बेहतर भविष्य के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान स्थिति में शिक्षकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है और सरकार उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने शिक्षकों से उम्मीद जताई कि वे अपने ज्ञान और अनुभव से बच्चों को बेहतर शिक्षा देंगे और प्रदेश का शैक्षिक स्तर ऊंचा करेंगे।

यह कदम प्रदेश सरकार की शिक्षा सुधार योजनाओं को मजबूती प्रदान करेगा और शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाने में मदद करेगा।

Best Homeopathy Clinic in Hyderabad for Diabetes Care

Manage diabetes naturally at a trusted homeopathy clinic in Hyderabad. Personalized, holistic care for long-term wellness. Call 9030176176 today.

Understanding Diabetes

Diabetes is a common chronic condition that affects millions of people in Hyderabad. It occurs when the body cannot produce enough insulin or use it effectively, resulting in elevated blood sugar levels. Uncontrolled diabetes can lead to serious complications, including heart disease, kidney issues, nerve damage, and vision problems, significantly impacting daily life and overall health.

Modern urban lifestyles, stress, sedentary routines, unhealthy eating habits, and genetics contribute to the rising prevalence of diabetes. Early detection and consistent management are essential to prevent long-term health problems.

Symptoms and Causes

Watch for these common symptoms:

  • Frequent urination, especially at night
  • Excessive thirst and dry mouth
  • Sudden weight changes
  • Fatigue and lack of energy
  • Blurred vision
  • Slow-healing wounds
  • Tingling or numbness in hands and feet
  • Increased hunger after meals

Key risk factors include:

  • Family history of diabetes
  • Obesity and excess body fat
  • Sedentary lifestyle
  • Poor dietary habits
  • Chronic stress
  • Age-related risks
  • Other health conditions such as high blood pressure or hormonal imbalances

Awareness of these symptoms and causes is crucial for early diagnosis and effective management.

Homeopathy Approach for Diabetes

At our homeopathy clinic in Hyderabad, we take a holistic and personalized approach to managing diabetes. Homeopathy treats the person as a whole, rather than only focusing on symptoms.

Our treatment process involves:

  • Detailed evaluation of medical history, lifestyle, diet, and emotional health
  • Individualized treatment plans tailored to each patient
  • Support for regulating blood sugar and enhancing metabolism
  • Management of common complications like fatigue, nerve discomfort, and recurring infections
  • Encouragement of healthy lifestyle habits for long-term wellness

By addressing the root causes, homeopathy strengthens the body’s natural healing capacity, offering safe and effective long-term support for managing diabetes.

Why Spiritual Homeopathy

Spiritual Homeopathy is a trusted name in Hyderabad for diabetes care, with branches in KPHB, Dilsukhnagar, Chandanagar, and Nallagandla. Our experienced practitioners focus on patient-centered care, combining homeopathic treatments with guidance on lifestyle and diet. This holistic approach ensures better management of diabetes and improved overall health and vitality.

Take Action

If you are looking for a safe, natural, and effective solution for diabetes, visit our homeopathy clinic in Hyderabad. Call 9030176176 today to schedule your consultation and take the first step toward improved health with Spiritual Homeopathy.

हिमाचल से उत्तराखंड तक तबाही का मंजर, देहरादून के सहस्रधारा में बादल फटा, मंडी में बारिश ने बरपाया कहर

#dehraduncloudburstfloodinmandi_dharampur

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर तबाही मची है। उत्तराखंड में लगातार बारिश अपना कहर बरपा रही है। देर रात देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही मची है। वहीं मसूरी में देर रात भारी बारिश से मजदूरों के आवास के ऊपर मलबा आ गया। घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर पहाड़ों पर आफत की बारिश आई है। मंडी जिले में मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटों से जारी तेज बारिश ने नदियों और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ा दिया है। इस विपदा में 3 लोगों की मौत हो गई है।

करीब 100 लोग फंसे

सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटा। स्थानीय लोगों के मुताबिक मुख्य बाजार में मलबा आने से दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कार्डीगाड़ के ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी ने अमर उजाला को बताया कि घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। कार्डीगाड़ में बादल फटने के बाद मुख्य बाजार में बड़े पैमाने पर मलबा आ गया। इससे दो से तीन बड़े होटल क्षतिग्रस्त हो गए जबकि एक मार्केट में बनीं करीब 7 से 8 दुकानें ध्वस्त हो गईं। वहां पर करीब 100 लोग फंस गए थे जिन्हें गांव वालों ने सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

मसूरी में भी मलबा आने से मजदूर की मौत

दूसरी तरफ मसूरी में भी झड़ी पानी में एक मजदूर के आवास पर मलबा आ गया. घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गई और घायल मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। शहर कोतवाल संतोष कुमार ने बताया कि बारिश का पानी और मलबा मजदूर के कच्चे आवास के ऊपर आ गया था। इससे एक मजदूर की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई और एक मजदूर घायल हो गया है।

हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश

दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में आफत की बारिश आई है। मंडी जिले में पिछले 24 घंटों से जारी तेज बारिश ने नदियों और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ा दिया है। इस विपदा में 3 लोगों की मौत हो गई है। धर्मपुर में देखते ही देखते पानी का सैलाब बाजार और बस अड्डे में घुस गया। धर्मपुर बस अड्डा पूरी तरह जलमग्न हो गया है। वहां खड़ी कई बसें पानी में बह गईं। बाजार की दर्जनों दुकानें और स्टॉल भी बहाव की चपेट में आ गए। लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया और सारा सामान बर्बाद हो गया।

*EDEN GEARS UP FOR MEGA TEST*

Khabar kolkata sports Desk : With the preparations in full flow for the mega Test match between World Test Champions South Africa and India at the iconic Eden Gardens, the sole rights for the In-Stadia Advertisement has been bagged by Talent and Beyond Entertainment Pvt Ltd.

The mega deal for the biggest showdown in Test cricket, between two Champion teams, will add even more glamour to the action, which begins on November 14 to 18, 2025.

Pic Courtesy by: CAB