lucknow

Sep 19 2023, 19:21

*रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग, केजीएमयू में लगाया गया बोन मिनिरल डेनसिटी कैम्प*

लखनऊ। सितम्बर माह को विश्व फिजियोथेरेपी जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग, केजीएमयू लखनऊ में विश्व फिजियोथेरेपी जागरूकता माह के अवसर पर श्वसन पुनर्वास एवं बोन मिनिरल डेनसिटी के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने बताया कि सांस के रोगियों की अकसर उनकी दौड़ने पर, भागने पर, सीड़ी चढ़ने पर और तेज चलने पर सांस फूलती है इसलिए वह चलने से बचते है, उम्र के साथ उनकी हड्डियां भी कमजोर हो जाती है। ऐसे सांस के रोगी जो कई सालों से सांस के रोगी है और उम्र भी 40 के ऊपर है ऐसे रोगियों का अपनी हड्डियों की क्षमता (बोन मिनिरल डेनसिटी) की जांच जरूर करवानी चाहिए।

सांस के रोगी रखें अपनी हड्डियों का भी ख्याल: सूर्यकान्त

आज इस शिविर में 60 मरीजों की बोन मिनिरल डेनसिटी की नि:शुल्क जांच की गयी। सांस के रोगियों में लगभग 70 प्रतिशत लोगों की बोन मिनिरल डेनसिटी (बी.एम.डी.) कम पायी गयी, इन सभी को समुचित उपचार दिया गया। सांस के मरीजों को हड्डियों की क्षमता को बढ़ाने के लिए डा. सूर्यकान्त ने बताया कि धूप में जरूर बैठें और चलते रहें, वाकिंग इज दी बेस्ट एक्सरसाइज, और अपनी रक्त में कैल्शियम, विटामिन डी की जांच बीच-बीच में अवश्य कराते रहें। इसके साथ जिन लोगों को हड्डियों में या शरीर में दर्द रहता है उन लोगों को बोन मिनिरल डेनसिटी तथा रक्त में कैल्शियम, विटामिन डी की जांच अवश्य करवानी चाहिए। जिनकी सांस कई वर्षों से फूल रही हो उन्हें भी साल भर में एक बार बोन मिनिरल डेनसिटी की जांच अवश्य करानी चाहिए और अगर यह कम पायी जाती है तो अपने चिकित्सक से सलाह लें और इसका उचित इलाज करें।

इस अवसर पर श्वसन पुर्नवास के लिए कार्डियो रेस्पिरेटरी फिजियोथेरेपिस्ट डा. शिवम श्रीवास्तव ने श्वसन पुर्नवास फिजियोथेरेपी की एक्सरसाइजेस की सलाह दी तथा सोशल वर्कर जिज्ञासा सिंह ने सभी मरीजो की काउसलिंग की साथ ही डाइटिशियन दिव्यानी गुप्ता ने डाइट की सलाह दी। डा. अंकित कुमार ने बताया कि श्वसन पुर्नवास पर आने वाले समस्त सांस के रोगियों का विशेष ख्याल रखा जाता है और हमेशा जानकारी ली जाती है कि उनकी हड्डियां कमजोर है कि नहीं, इसी आधार पर उन सभी को चिकित्सकीय सलाह दी जाती है।

इस अवसर पर विभाग के चिकित्सक डा. एस.के. वर्मा, डा. आर.एस. कुशवाहा, डा. संतोष कुमार, डा. राजीव गर्ग, डा. अजय कुमार वर्मा, डा. दर्शन कुमार बजाज, डा. ज्योति बाजपाई, डा. अंकित कुमार, जूनियर डाक्टर्स एवं विभाग के अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

lucknow

Sep 19 2023, 18:12

*पालतू पशु चारा विक्रेताओं की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करेगा आदर्श व्यापार मंडल: संजय गुप्ता*

लखनऊ। मंगलवार राजधानी के पालतू पशु चारा विक्रेताओं के पंजीकृत संगठन "अवध पालतू पशु चारा विक्रेता एवं प्रजनन व्यापार मंडल" ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की संबद्धता ग्रहण की सम्बद्ध्ता ग्रहण कार्यक्रम मे "अवध पालतू पशु चारा विक्रेता एवं प्रजनन व्यापार मंडल" के अध्यक्ष नीरज मूलचंद एवं महामंत्री नितिन राठौड़ ने संगठन को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल से सम्बद्ध किए जाने की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने "अवध पालतू पशु चारा विक्रेता एवंप्रजनक व्यापार मंडल" को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल से सम्बद्ध करते हुए पशु चारा विक्रेताओं की प्रत्येक समस्याओं के समाधान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने तथा हर समस्या के लिए संघर्ष करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर "अवध पालतू पशु चारा विक्रेता एवं प्रजनक व्यापार मंडल" के अध्यक्ष नीरज मूलचंद ,महामंत्री- नितिन राठौड़ ,कोषाध्यक्ष- मदन मोहन कनौजिया ,उपाध्यक्ष- चंदन शर्मा ,संगठन मंत्री- विकास अरोड़ा, मंत्री- गौरव बाजपेई ,प्रचार मंत्री- विनीत सिंह चौहान, संयुक्त मंत्री- प्रशांत वर्मा ,प्रभारी- विवेक सिंह ,शुभांशु पाल ,आयुष राधे ,मनीष गौतम मौजूद रहे।

संबद्ध्ता कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, नगर उपाध्यक्ष एवं भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ,नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद शारिक विशेष रूप से उपस्थित रहे।

lucknow

Sep 19 2023, 17:39

*भाजयुमो ने सेवा पखवाड़ा पर किया रक्तदान*

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा पर सोमवार को लखनऊ भाजपा युवा मोर्चा ने मोहनलालगंज सीएचसी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

रक्तदान शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिहं, विधायक अमरेश कुमार रावत व भाजयुमो प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने किया।

शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह व भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरू पांडेय समेत 73 युवाओ ने रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष विनय प्रताप सिहं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए कार्यों से देश गौरान्वित है।

रक्तदान शिविर के मौके पर पूर्व विधायक चन्द्रा रावत, जिला महामंत्री राज कुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, राज कुमार पांडेय, विशाल तिवारी, सनी पाण्डेय, निगोहां मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, मनीष तिवारी और जयदीप सहित तमाम कार्यकर्ता व युवा मौजूद रहें।

lucknow

Sep 19 2023, 16:09

*पीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन ने मनाया इक्कीसवां स्थापना दिवस*

लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग द्वारा सोमवार को अपना 21वां वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संजय गांधी पीजीआई और राजधानी के अन्य अस्पतालों की नर्सों के लिए एक क्रमिक चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) का आयोजन किया गया। सीएमई का विषय था "सेप्सिस को रोकें, जीवन बचाएं"।

इस सीएमई का उद्देश्य अस्पताल में होने वाले संक्रमणों के निवारक पहलुओं के बारे में नर्सिंग स्टाफ के बीच संवेदनशील बनाना और जागरूकता पैदा करना था,जो गंभीर रूप से बीमार रोगियों में मृत्यु दर में अधिकतम योगदान देता है। यह कार्यक्रम संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमन और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रोफेसर बनानी पोद्दार के संरक्षण में आयोजित किया गया।

आयोजन में सचिव प्रोफेसर अफजल अजीम ने बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 140 नर्सिंग प्रतिनिधियों ने भाग लिया और शिक्षण सत्र का संचालन एसजीपीजीआई, केजीएमयू, आरएमएल और कमांड हॉस्पिटल, लखनऊ के माइक्रोबायोलॉजिस्ट और क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों द्वारा किया गया। "सेप्सिस को रोकें, जीवन बचाएं" पर एक पोस्टर सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागियों की एक उत्साही भागीदारी देखी गई।विभाग द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक रक्तदान का भी आयोजन किया गया।

lucknow

Sep 19 2023, 16:08

*मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के सात सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, 34 लाख का गांजा बरामद*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के सात सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.34 कुन्तल मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। गांजा की अनुमानित मूल्य लगभग 34 लाख रूपये है। साथ ही तस्करी प्रयोग की जा रही एक अशोक लिलैण्ड ट्रक व बलेनो कार बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोंटी पुत्र भानु प्रताप सिंह, निवासी वैष्णु रायल सिटी 3 ओजोन रोड सिधौली, थाना मऊआ खेड़ा,अलीगढ़, सौरव कुमार पुत्र स्व. सुरेश पाल सिंह, निवासी टमकौली, थाना गभाना, अलीगढ़, अशोक कुमार पुत्र स्व. धर्मपाल सिंह, निवासी मेथना जगतपुर, थाना औरंगाबाद, बुलन्दशहर, अविनाश उर्फ काना पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी मडराक थाना मडराक अलीगढ़, राज कुमार सिंह पुत्र स्व. रवीन्द्र पाल सिंह, निवासी खानगढ़ी, थाना मऊआ खेड़ा अलीगढ़, इबने हसन खान पुत्र वकील अहमद खान, निवासी ठिरियां निजावत खां, थाना कैण्ट बरेली (ट्रक चालक), शारदा प्रसाद उर्फ नन्दू पुत्र स्व. रामसजीवन निवासी अबेपुर, पोस्ट बैरूआ, थाना सरैनी, रायबरेली (सह चालक) है।

काफी दिनों से एसटीएफ कर रही थी इनकी तलाश

विगत काफी दिनों से एसटीएफ यूपी को भारत के विभिन्न राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के क्रम में सोमवार को एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज की एक टीम जनपद सोनभद्र के दुद्धी थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक व भौतिक सूचना के आधार पर आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से मौजूद थी।

सोनभद्र के रास्ते अलीगढ़ ले जाने की मिली सूचना

इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अवैध मादक पदार्थों की व्यापक स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थों की बड़ी खेप अशोक लिलैण्ड ट्रक नं. यूपी 25 ईटी 4010 से लाकर सोनभद्र के रास्ते अलीगढ़ में विक्रय करने के लिए ले जा रहे है। इस सूचना पर विष्वास कर उप निरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह, मय हमराह मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह, संतोष कुमार, रोहित सिंह व आरक्षी किशनचन्द्र मय वाहन सरकारी चालक रविकान्त की टीम रजखड़ तिराहे से रनटोला पर बबलू सिंह कोल डिपो से 300 मीटर पहले पहुंचकर उपरोक्त ट्रक का इन्तजार करने लगे, जहां एक कार आती हुई दिखाई दी जिसे रोका गया। तभी पीछे से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर चेक किया गया तो जड़ी बूटी की आड़ में अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया 01.34 कुन्तल गांजा बरामद हुआ तथा मौके पर ही उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उड़ीसा से गांजा लाकर यूपी के विभिन्न जिलों में बेचने का करते थे काम

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो ट्रक चालक इबने हसन उपरोक्त द्वारा बताया कि हम लोेगों का गांजा तस्करी का एक सक्रिय गिरोह है, जो अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिये गांजा उड़ीसा से लाकर यूपी के विभिन्न जनपदों में ऊंचे दामों में बेचा करते हैं। मैं और मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोन्टी पुत्र भानु प्रताप सिंह निवासी वैष्णु रायल सिटी तीन ओजोन रोड सिधौली थाना मऊआ खेड़ा जनपद अलीगढ़ से मिलकर कई वर्षों से अवैध गांजे का कारोबार करते आ रहे है जिसे कम रूपये में क्रय कर अधिक दामों में स्थानीय बाजारों में विक्रय करते है तथा जो भी मुनाफा होता है उसे हम लोग आपस में बांट लेते हैं।

जड़ी बूटी की आड़े में ट्रक में रखकर ला रहे थे गांजा

यह गांजा उड़ीसा से ट्रक में लादकर आ रहे हैं और मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोन्टी साथियों के साथ कार से ट्रक के आगे-आगे पायलेटिंग करते हुए चलते हैं। पुलिस को धोखा देने के आशय से अशोक लिलैण्ड ट्रक में रखी जड़ी बूटी की आड़ में अवैध गांजा छिपा कर अलीगढ़ के स्थानीय बाजार व आस पास के क्षेत्रों में खपाने के लिए लेकर जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया।अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

lucknow

Sep 19 2023, 12:30

*लखनऊ में एक फ्लैट में छोमारी के दौरान तीन विदेशी लड़कियां समेत छह लोग गिरफ्तार*

लखनऊ। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित अलखनंदा इंक्लेव में एक फ्लैट में छापेमारी कर मंगलवार सुबह पुलिस ने छापेमारी कर तीन विदेशी लड़कियों समेत छह लोगों हिरासत में लिया। वहां पर कई आपत्तिजनक सामग्री के साथ ही पुरुष भी मिले हैं। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने वहां रहने वालों की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। लोगों का आरोप है कि यहां पर कुछ लोग विदेशी युवतियों से सैक्स रैकेट चलवा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लैट में रहने वाली थाईलैंड और नेपाल की युवतियां यहां पर स्पा सेंटर की सर्विस देने के नाम पर सेक्स रैकेट चलती है। यहां पर देर रात तक लोगों का आना जाना लगा रहता है। कई बार नशेबाजी को लेकर विवाद की भी स्थित बन जाती है। जिसको लेकर थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर विदेशी युवतियां (दिखने में) को पकड़ा।

जिन्होंने खुद को ब्यूटी पार्लर लाइन से जुड़ा होने और साथ में पकड़े गए दो युवकों को अपना साथी बताया। सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर के मुताबिक अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। अभी मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

lucknow

Sep 19 2023, 09:46

*नशेबाजी के बाद सगे भाई की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ*

लखनऊ। गाजीपुर थानाक्षेत्र के सेक्टर- छह में रविवार देर रात नशेबाजी के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई के पेट पर चाकू से वारकर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को लोहिया अस्पताल में ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया।

डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी के मुताबिक, क्षेत्र के सेक्टर-छह निवासी सुनील (34) मजदूरी करता था। वह तीन भाईयों के संग अपने मकान में रहता था। रविवार रात तकरीबन 11:30 बजे छोटा भाई संदीप भूतनाथ मार्केट से शराब के नशे में घर लौटा। इसके बाद तेज वैल्यूम में स्पीकर बजाने लगा। इस पर सुनील ने विरोध किया तो वह गाली-गलौज करने लगा। जिसके बाद सुनील स्पीकर बंद कर संदीप को फटकार लगा दी। तहस में आने पर संदीप ने बड़े भाई सुनील से मारपीट की। इसके बाद सुनील चाकू निकाल कर संदीप पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा।

पूछताछ के दौरान हत्यारोपित ने अपना जुर्म स्वीकार किया

तब संदीप ने उससे चाकू छीन लिया और उसी से भाई के पेट पर तबाड़तोड़ कई वार कर दिए। शोर-शराबा और चीख पुकार मचने पर परिजनों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सुनील को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरो ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। गाजीपुर प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े भाई सतीश की लिखित शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपित ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

पहले भी कई बार हो चुकी है मारपीट

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के बड़े भाई सतीश ने बताया कि नशेबाजी के दौरान भाईयों के बीच पहले भी मारपीट हो चुकी है। कई बार सुनील ने संदीप को जान से मारने की धमकी भी दी। जिस वजह से भाईयों आपसी विवाद चलता था। हालांकि, इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

lucknow

Sep 19 2023, 09:45

*पचास लाख की चरस के साथ एसटीएफ ने दो को दबोचा*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को आठ कि. 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग पचास लाख रुपए के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। उदयवीर सिंह पुत्र जगदीश सिंह सेंगर, निवासी ग्राम आट, थाना अकबरपुर, जनपद कानपुर देहात, राहुल कुशवाहा पुत्र धु्रव कुशवाहा, निवासी ग्राम सुखपुरा मुशहरी पट्टी, थाना पडरौना, जनपद कुशीनगर है।

गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुशवाहा ने पूछतांछ में बताया कि अमित जो पश्चिमी चम्पारन बेतिया का रहने वाला है, नेपाल से चरस लेकर हम लोगों को देता है। मैं चरस लेकर उदयवीर सिंह को देने आया था। इससे पहले तीन बार और आ चुका हूं। अमित से प्राप्त अवैध चरस को बताये गये स्थान पर पहुंचाने पर पांच हजार रुपए प्रति कि0ग्राम की दर से दिया जाता है।

हर बार मात्रा मांग के अनुसार अलग-अलग होती है। अभियुक्त उदयवीर सिंह ने बताया कि यह अवैध चरस का काम विगत 08 वर्षो से कर रहा है। अमित अलग-अलग व्यक्तियों से 30 से 35 हजार प्रति कि. ग्राम की दर से चरस मेरे पास भेजते हेैं, जिसे मैं आस-पास के जिलों में फुटकर में अधिक दाम में बेंचकर रुपए कमाता हूं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सचेण्डी, जनपद कानपुरनगर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Sep 19 2023, 09:44

*अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, ट्रेटा पैक में सीलकर फर्जी बारकोड लगाकर बेचने वाले गिरोह गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा अंग्रेजी शराब अपमिश्रित कर धोखाधड़ी से ट्रेटा पैक में सीलकर फर्जी बारकोड लगाकर बेचने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 52 पेटी अवैध शराब, 525 अदद खाली टैट्रा पैक, एक सील पैक करने वाली मशीन, 2.5 कि.ग्रा. यूरिया व अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ मेें अभियुक्तों ने बताया अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ से लाकर उसकी तीव्रता बढ़ाने के लिए यूरिया मिलाकर उस मिश्रण को विन्डीज टैट्रा पैक के पाउच में भरकर व सील कर तथा पाउच पर जालसाजी कर फर्जी बारकोड अंकित कर शिवम जयसवाल की शराब की दुकान तथा अन्य जगहों पर सप्लाई करते थे।

रविवार को थाना मड़ियांव पुलिस टीम रोकथाम अपराध व तलाश वांछित व वारण्टी में मिल्लतनगर ढाल पर मौजूद थी कि जरिए अभिसूचक सूचना मिली कि एक मकान में अवैध शराब की फैक्ट्री नन्दपुरम कालोनी में संचालित की जा रही है। मौके पर इसकी सूचना जरिए दूरभाष आबकारी निरीक्षक रजनीश प्रताप सिंह को दी गयी। थोड़ी देर बाद आबकारी निरीक्षक मय टीम के मौके पर उपस्थित आये। तत्पश्चात थाना मड़ियांव पुलिस टीम मय आबकारी टीम के नन्दपुरम कालोनी पहुंची। जहां एक खाली प्लाट की बाऊण्ड्री के बगल में बने मकान में अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा मकान को घेर कर गेट को खुलवाया गया व मकान के अन्दर जाकर देखा गया तो अवैध शराब की कई पेटियां, टैट्रा पैक के पाउच, टेट्रा पैक सील करने वाली मशीन, यूरिया व एक पिपिया में अवैध शराब तथा दो व्यक्ति मौजूद मिलें।

मौके पर मौजूद व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम शिवम जयसवाल पुत्र सतीश जयसवाल निवासी ग्राम पुरैना थाना रामपुर जनपद सीतापुर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आदर्श जयसवाल पुत्र रामगोपाल जयसवाल निवासी ग्राम बड़ागांव थाना महौली सीतापुर बताया। कमरे में रखी शराब के पेटी को खोलकर देखा गया तो राजधानी बिक्सी तथा 111 एसीई बिस्की की बोतले मिली। जिन्हें अलग अलग कर खोल कर देखा गया तो राजधानी बिक्सी की 38 पेटी तथा 111 एसीई की कुल 14 पेटी पायी गयी। कमरे में पेटी की गिनती करने पर कुल 52 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 12 बोतल 750 एमएल अंग्रेजी शराब इस तरह कुल 624 बोतल अवैध शराब तथा बगल में पड़े झोले से खाली टैट्रा पैक पाऊच की 21 गड्डी प्रत्येक गड्डी में 25 पाऊच कुल 525 पाऊच बरामद हुआ। टैट्रा पैक के पाउच को निकाल कर चेक किया गया तो सभी पाउच पर कूटरचित जाल साजी करके एक ही बार कोड नम्बर 8901556001508 अंकित था।

एक अदद टेट्रा पाऊच को सील करने वाली मशीन जिस पर टीसीएल लिखा हुआ एवं सात खाली बोतल राजधानी बिक्सी व एक पांच लीटर की पीपिया में मिश्रण अवैध शराब तथा 2.5 केजी यूरिया बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ किया गया तो दोनों ने बताया कि यह अंग्रेजी शराब राजधानी विस्की व 111 एसीई विस्की मेरे मालिक शिवम जयसवाल पुत्र हरिशचन्द्र जयसवाल निवासी प्रियदर्शनी कालोनी थाना मंडियांव लखनऊ चण्डीगढ़ से लाते हैं। हम दोनों तथा मालिक शिवम जयसवाल व उनकी मां पूनम जयसवाल तथा शिवम जयसवाल का साथी धर्मेन्द्र जयसवाल हम सभी लोग मिलकर इस अंग्रेजी शराब राजधानी विस्की व 111 एसीई विस्की को इसी कमरेमें रखकर पिपिया में खाली करते हैं उसकी तीव्रता बढ़ाने के लिए उसमें यूरिया मिलाते हैं।

उस मिश्रण को विन्डीज टैट्रा पैक के पाउच में भरकर इसी सील करने वाली मशीन से सील कर मालिक शिवम जयसवाल की शराब की दुकान जो उनकी मां पूनम जयसवाल के नाम से लाईसेंस मोहम्मदपुर सरैया बांकेनगर चौराहा बीकेटी लखनऊ में है उस दुकान पर तथा अन्य जगहों पर सप्लाई कर देते हैं तथा जो पैसे मिलते हैं सभी आपस में बाट लेते हैं। यह काम काफी दिनों से चल रहा है। पकड़े गये व्यक्तियों से उक्त शराब को बनाने का लाइसेंस मांगा गया तो दिखाने से असफल रहे। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

lucknow

Sep 19 2023, 09:42

*लखनऊ में पंद्रह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ लेखपाल गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई*

लखनऊ । राजधानी की विजिलेंस की टीम ने सदर तहसील में सोमवार दोपहर लेखपाल अविनाश चंद्र ओझा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद तहसील के कुछ कर्मचारियों ने विरोध करने का भी प्रयास किया। हालांकि, टीम उसे लेकर तुरंत रवाना हो गई। विजिलेंस ने अपने थाने में लेखपाल पर भ्रष्टाचार समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

गोमतीनगर के खरगापुर कौशलपुरी काॅलोनी निवासी अमन त्रिपाठी के मुताबिक उन्होंने हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। कागजी कार्यवाही पूरी होने के बावजूद प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा था।

लेखपाल अविनाश ने 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। रिश्वत देने से मना कर दिया तो उसने प्रमाण पत्र अटका दिया। अमन ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की। विजिलेंस ने जाल बिछाया। इसी के तहत अमन सोमवार को तहसील पहुंचे और लेखपाल को रकम देने को राजी हो गए। जैसे ही उन्होंने रुपये दिए, विजिलेंस की टीम ने लेखपाल को दबोच लिया।

एडीजी विजिलेंस राजीव कृष्णा ने अपील की कि यदि कोई लोकसेवक रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी तत्काल शिकायत करें। शिकायत मोबाइल फोन नंबर 9454401866 पर की जा सकती है। इसके बाद विजिलेंस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी।