lucknow

Sep 19 2023, 12:30

*लखनऊ में एक फ्लैट में छोमारी के दौरान तीन विदेशी लड़कियां समेत छह लोग गिरफ्तार*

लखनऊ। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित अलखनंदा इंक्लेव में एक फ्लैट में छापेमारी कर मंगलवार सुबह पुलिस ने छापेमारी कर तीन विदेशी लड़कियों समेत छह लोगों हिरासत में लिया। वहां पर कई आपत्तिजनक सामग्री के साथ ही पुरुष भी मिले हैं। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने वहां रहने वालों की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। लोगों का आरोप है कि यहां पर कुछ लोग विदेशी युवतियों से सैक्स रैकेट चलवा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लैट में रहने वाली थाईलैंड और नेपाल की युवतियां यहां पर स्पा सेंटर की सर्विस देने के नाम पर सेक्स रैकेट चलती है। यहां पर देर रात तक लोगों का आना जाना लगा रहता है। कई बार नशेबाजी को लेकर विवाद की भी स्थित बन जाती है। जिसको लेकर थाना पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर विदेशी युवतियां (दिखने में) को पकड़ा।

जिन्होंने खुद को ब्यूटी पार्लर लाइन से जुड़ा होने और साथ में पकड़े गए दो युवकों को अपना साथी बताया। सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर के मुताबिक अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। अभी मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

lucknow

Sep 19 2023, 09:46

*नशेबाजी के बाद सगे भाई की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ*

लखनऊ। गाजीपुर थानाक्षेत्र के सेक्टर- छह में रविवार देर रात नशेबाजी के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने अपने बड़े भाई के पेट पर चाकू से वारकर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को लोहिया अस्पताल में ले गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया।

डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी के मुताबिक, क्षेत्र के सेक्टर-छह निवासी सुनील (34) मजदूरी करता था। वह तीन भाईयों के संग अपने मकान में रहता था। रविवार रात तकरीबन 11:30 बजे छोटा भाई संदीप भूतनाथ मार्केट से शराब के नशे में घर लौटा। इसके बाद तेज वैल्यूम में स्पीकर बजाने लगा। इस पर सुनील ने विरोध किया तो वह गाली-गलौज करने लगा। जिसके बाद सुनील स्पीकर बंद कर संदीप को फटकार लगा दी। तहस में आने पर संदीप ने बड़े भाई सुनील से मारपीट की। इसके बाद सुनील चाकू निकाल कर संदीप पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा।

पूछताछ के दौरान हत्यारोपित ने अपना जुर्म स्वीकार किया

तब संदीप ने उससे चाकू छीन लिया और उसी से भाई के पेट पर तबाड़तोड़ कई वार कर दिए। शोर-शराबा और चीख पुकार मचने पर परिजनों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सुनील को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरो ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। गाजीपुर प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े भाई सतीश की लिखित शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। पूछताछ के दौरान हत्यारोपित ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।

पहले भी कई बार हो चुकी है मारपीट

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के बड़े भाई सतीश ने बताया कि नशेबाजी के दौरान भाईयों के बीच पहले भी मारपीट हो चुकी है। कई बार सुनील ने संदीप को जान से मारने की धमकी भी दी। जिस वजह से भाईयों आपसी विवाद चलता था। हालांकि, इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

lucknow

Sep 19 2023, 09:45

*पचास लाख की चरस के साथ एसटीएफ ने दो को दबोचा*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को आठ कि. 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग पचास लाख रुपए के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। उदयवीर सिंह पुत्र जगदीश सिंह सेंगर, निवासी ग्राम आट, थाना अकबरपुर, जनपद कानपुर देहात, राहुल कुशवाहा पुत्र धु्रव कुशवाहा, निवासी ग्राम सुखपुरा मुशहरी पट्टी, थाना पडरौना, जनपद कुशीनगर है।

गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुशवाहा ने पूछतांछ में बताया कि अमित जो पश्चिमी चम्पारन बेतिया का रहने वाला है, नेपाल से चरस लेकर हम लोगों को देता है। मैं चरस लेकर उदयवीर सिंह को देने आया था। इससे पहले तीन बार और आ चुका हूं। अमित से प्राप्त अवैध चरस को बताये गये स्थान पर पहुंचाने पर पांच हजार रुपए प्रति कि0ग्राम की दर से दिया जाता है।

हर बार मात्रा मांग के अनुसार अलग-अलग होती है। अभियुक्त उदयवीर सिंह ने बताया कि यह अवैध चरस का काम विगत 08 वर्षो से कर रहा है। अमित अलग-अलग व्यक्तियों से 30 से 35 हजार प्रति कि. ग्राम की दर से चरस मेरे पास भेजते हेैं, जिसे मैं आस-पास के जिलों में फुटकर में अधिक दाम में बेंचकर रुपए कमाता हूं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सचेण्डी, जनपद कानपुरनगर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Sep 19 2023, 09:44

*अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, ट्रेटा पैक में सीलकर फर्जी बारकोड लगाकर बेचने वाले गिरोह गिरफ्तार*

लखनऊ । थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा अंग्रेजी शराब अपमिश्रित कर धोखाधड़ी से ट्रेटा पैक में सीलकर फर्जी बारकोड लगाकर बेचने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 52 पेटी अवैध शराब, 525 अदद खाली टैट्रा पैक, एक सील पैक करने वाली मशीन, 2.5 कि.ग्रा. यूरिया व अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ मेें अभियुक्तों ने बताया अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ से लाकर उसकी तीव्रता बढ़ाने के लिए यूरिया मिलाकर उस मिश्रण को विन्डीज टैट्रा पैक के पाउच में भरकर व सील कर तथा पाउच पर जालसाजी कर फर्जी बारकोड अंकित कर शिवम जयसवाल की शराब की दुकान तथा अन्य जगहों पर सप्लाई करते थे।

रविवार को थाना मड़ियांव पुलिस टीम रोकथाम अपराध व तलाश वांछित व वारण्टी में मिल्लतनगर ढाल पर मौजूद थी कि जरिए अभिसूचक सूचना मिली कि एक मकान में अवैध शराब की फैक्ट्री नन्दपुरम कालोनी में संचालित की जा रही है। मौके पर इसकी सूचना जरिए दूरभाष आबकारी निरीक्षक रजनीश प्रताप सिंह को दी गयी। थोड़ी देर बाद आबकारी निरीक्षक मय टीम के मौके पर उपस्थित आये। तत्पश्चात थाना मड़ियांव पुलिस टीम मय आबकारी टीम के नन्दपुरम कालोनी पहुंची। जहां एक खाली प्लाट की बाऊण्ड्री के बगल में बने मकान में अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा मकान को घेर कर गेट को खुलवाया गया व मकान के अन्दर जाकर देखा गया तो अवैध शराब की कई पेटियां, टैट्रा पैक के पाउच, टेट्रा पैक सील करने वाली मशीन, यूरिया व एक पिपिया में अवैध शराब तथा दो व्यक्ति मौजूद मिलें।

मौके पर मौजूद व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम शिवम जयसवाल पुत्र सतीश जयसवाल निवासी ग्राम पुरैना थाना रामपुर जनपद सीतापुर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आदर्श जयसवाल पुत्र रामगोपाल जयसवाल निवासी ग्राम बड़ागांव थाना महौली सीतापुर बताया। कमरे में रखी शराब के पेटी को खोलकर देखा गया तो राजधानी बिक्सी तथा 111 एसीई बिस्की की बोतले मिली। जिन्हें अलग अलग कर खोल कर देखा गया तो राजधानी बिक्सी की 38 पेटी तथा 111 एसीई की कुल 14 पेटी पायी गयी। कमरे में पेटी की गिनती करने पर कुल 52 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 12 बोतल 750 एमएल अंग्रेजी शराब इस तरह कुल 624 बोतल अवैध शराब तथा बगल में पड़े झोले से खाली टैट्रा पैक पाऊच की 21 गड्डी प्रत्येक गड्डी में 25 पाऊच कुल 525 पाऊच बरामद हुआ। टैट्रा पैक के पाउच को निकाल कर चेक किया गया तो सभी पाउच पर कूटरचित जाल साजी करके एक ही बार कोड नम्बर 8901556001508 अंकित था।

एक अदद टेट्रा पाऊच को सील करने वाली मशीन जिस पर टीसीएल लिखा हुआ एवं सात खाली बोतल राजधानी बिक्सी व एक पांच लीटर की पीपिया में मिश्रण अवैध शराब तथा 2.5 केजी यूरिया बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ किया गया तो दोनों ने बताया कि यह अंग्रेजी शराब राजधानी विस्की व 111 एसीई विस्की मेरे मालिक शिवम जयसवाल पुत्र हरिशचन्द्र जयसवाल निवासी प्रियदर्शनी कालोनी थाना मंडियांव लखनऊ चण्डीगढ़ से लाते हैं। हम दोनों तथा मालिक शिवम जयसवाल व उनकी मां पूनम जयसवाल तथा शिवम जयसवाल का साथी धर्मेन्द्र जयसवाल हम सभी लोग मिलकर इस अंग्रेजी शराब राजधानी विस्की व 111 एसीई विस्की को इसी कमरेमें रखकर पिपिया में खाली करते हैं उसकी तीव्रता बढ़ाने के लिए उसमें यूरिया मिलाते हैं।

उस मिश्रण को विन्डीज टैट्रा पैक के पाउच में भरकर इसी सील करने वाली मशीन से सील कर मालिक शिवम जयसवाल की शराब की दुकान जो उनकी मां पूनम जयसवाल के नाम से लाईसेंस मोहम्मदपुर सरैया बांकेनगर चौराहा बीकेटी लखनऊ में है उस दुकान पर तथा अन्य जगहों पर सप्लाई कर देते हैं तथा जो पैसे मिलते हैं सभी आपस में बाट लेते हैं। यह काम काफी दिनों से चल रहा है। पकड़े गये व्यक्तियों से उक्त शराब को बनाने का लाइसेंस मांगा गया तो दिखाने से असफल रहे। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।

lucknow

Sep 19 2023, 09:42

*लखनऊ में पंद्रह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ लेखपाल गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई*

लखनऊ । राजधानी की विजिलेंस की टीम ने सदर तहसील में सोमवार दोपहर लेखपाल अविनाश चंद्र ओझा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद तहसील के कुछ कर्मचारियों ने विरोध करने का भी प्रयास किया। हालांकि, टीम उसे लेकर तुरंत रवाना हो गई। विजिलेंस ने अपने थाने में लेखपाल पर भ्रष्टाचार समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

गोमतीनगर के खरगापुर कौशलपुरी काॅलोनी निवासी अमन त्रिपाठी के मुताबिक उन्होंने हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। कागजी कार्यवाही पूरी होने के बावजूद प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा था।

लेखपाल अविनाश ने 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। रिश्वत देने से मना कर दिया तो उसने प्रमाण पत्र अटका दिया। अमन ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की। विजिलेंस ने जाल बिछाया। इसी के तहत अमन सोमवार को तहसील पहुंचे और लेखपाल को रकम देने को राजी हो गए। जैसे ही उन्होंने रुपये दिए, विजिलेंस की टीम ने लेखपाल को दबोच लिया।

एडीजी विजिलेंस राजीव कृष्णा ने अपील की कि यदि कोई लोकसेवक रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी तत्काल शिकायत करें। शिकायत मोबाइल फोन नंबर 9454401866 पर की जा सकती है। इसके बाद विजिलेंस अपने स्तर से कार्रवाई करेगी।

lucknow

Sep 19 2023, 09:41

*भाकियू का लखनऊ में आयोजित महापंचायत में बड़ा एलान, एमएसपी को लेकर पूरे देश में होगा आंदोलन*

लखनऊ । भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एलान किया कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर गारंटी कानून की मांग को लेकर पूरे देश में बड़ा आंदोलन होगा। सरकार अपने वायदे से मुकर गई है। बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाकर फसल और नस्ल दोनों को बर्बाद करने पर तुली है। सोमवार को राकेश लखनऊ के ईको गार्डन में आयोजित किसान मजदूर अधिकार महापंचायत को संबोधित कर रहे थे।

महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीन मुफ्त में लेने का षड्यंत्र चल रहा है। रात के अंधेरे में जमीन बिक जाती है पर दिन के उजाले में किसानों की फसल नहीं बिक पाती। अधिकारियों और नेताओं ने तमाम हाइवे के किनारे की पूरी जमीन खरीद ली है। पूरे देश का किसान परेशान हैं। आलू किसान जमाखोरों से, गन्ना किसान मूल्य कम और भुगतान न होने से परेशान है।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव दोनों से ही कम गन्ना मूल्य वर्तमान मुख्यमंत्री ने बढ़ाया है। व्यापारी फसलों की भी कालाबाजारी कर रहे हैं। कश्मीर के सेव किसानों के सेव से लदे ट्रक जानबूझकर 15 से 22 दिन रोके गए जिससे उन्हें बड़ा नुकसान हुआ। लखनऊ के किसानों की जमीन एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत की गई थी पर आज तक उन्हें एक रुपया भी मुआवजा नहीं दिया।

राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि किसानों को बिजली मुफ्त में देंगे। ऐसे में वर्ष 2027 तक तो प्रदेश में मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। या तो सरकार यह कहे कि उसका घोषणापत्र झूठा था या वर्ष 2027 के चुनाव में अपने घोषणा पत्र में बाकायदा लिखे कि किसानों से बिल वसूला जाएगा। राकेश ने कहा कि सीएम ने कहा है कि छुट्टा पशुओं के लिए थानेदारों को बजट दिया गया है। अब सभी किसान अपने-अपने क्षेत्र के छुट्टा पशुओं को लेकर थाने में छोड़ आओ।

राकेश टिकैत ने कहा कि गांवों के मंदिरों को मुस्लिमों से नहीं, आरएसएस व भाजपा से खतरा है। वे इतिहास से छेड़खानी कर रहे हैं। उनकी तरह किसान भी अपनी परेड लाठी लेकर करें। अपनी सारी बैठकें गांवों के मंदिरों में करो। ध्यान रहे, सरकार जाति, धर्म, छोटे, बड़े में बांटने की कोशिश करेगी पर सजग रहना है। युवा भाकियू अध्यक्ष गौरव टिकैत ने कहा कि किसानों की लाठी का दम कम नहीं हुआ है। समय आने पर यह बता दिया जाएगा। विभिन्न मांगों को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, पवन खटाना, राजवीर सिंह जादौन समेत विभिन्न जिलों से आए किसान मौजूद थे।

सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, मीटर लगवाने की प्रक्रिया रोकने, गन्ना मूल्य 500 रुपये क्विंटल घोषित करने, गन्ना बकाया देने, सरकारी जमीन पर पशुशाला बनाने, किसान आयोग का गठन, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, एनजीटी के नियमों में ढील, लखीमपुर कांड के दोषियों को सजा देने, बाढ़- सूखे का सर्वे कराकर मुआवजा देने, ऋण माफ करने, सोलानी नदी पर बांध बनाने, जीएम सरसों को प्रतिबंधित करने आदि की मांग की गई।

lucknow

Sep 19 2023, 09:38

*गणेश चतुर्थी को लेकर आज से यातायात रहेगा परिवर्तित,इमरजेंसी के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल नंबर पर करे संपर्क*

लखनऊ । गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर मंगलवार से 28 सितंबर तक अलग अलग इलाकों में यातायात परिवर्तित रहेगा। यह डायवर्जन शोभा यात्रा और मूर्ति विसर्जन को लेकर लागू किया गया है। इस दौरान इमरजेंसी की स्थिति में लोग ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर फोन कर मदद मांग सकते हैं। फैजाबाद की ओर से कैसरबाग जाने वाली रोडवेज बसों को जीटीआई से गोमतीनगर की तरफ मोड़ दिया जाएगा। यहां से बसें समता मूलक, 1090 चौराहा, पीएनटी, संकल्प वाटिका, चिरैयाझील व होटल क्लार्क अवध के पीछे से सीडीआरआई के रास्ते कैसरबाग तक आवागमन कर पाएंगी।

सीतापुर रोड से कैसरबाग आने वाली बसें मड़ियांव, पुरनियां, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग, पक्का पुल, शाहमीना, डालीगंज पुल व सीडीआरआई होते हुए जा सकेंगी। ये बसें वापसी में कैसरबाग स्टेशन से बलरामपुर ढ़ाल व शहीद स्मारक के रास्ते जाएंगी। चौक डालीगंज पुल की ओर से आने वाले वाहन क्लार्क अवध तिराहे से सुभाष चौराहा होकर नहीं जा पाएंगे। यह यातायात क्लार्क अवध तिराहे से चिरैयाझील के रास्ते अपने गंतव्य को जा सकेगा। डालीगंज पुल इक्का तांगा स्टैंड चौराहा से आने वाले वाहन गोमती नदी बंधा होकर नदवा काॅलेज की ओर नहीं जा सकेगा।

यह यातायात गोमती नदी पुल पार करके अथवा सीधे उमराव सिंह धर्मशाला के रास्ते आईटी चौराहा होकर जाएगा। टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा से मकबरा रोड की ओर से यातायात परिवर्तन चौक की ओर नही नहीं जा सकेगा। यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा अथवा सीडीआरआई तिराहा होकर क्लार्क अवध के रास्ते जा सकेगा। निराला नगर की ओर से आने वाला यातायात आईटी चौराहा से विश्वविद्यालय मार्ग होकर सुभाष चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। इन वाहनों को आईटी चौराहे से बाएं व दाहिने मुड़कर पेट्रोल पंप के रास्ते निशातगंज या डालीगंज पुल होकर जाना पड़ेगा।

कैसरबाग या सीडीआरआई व क्लार्क अवध तिराहे से आने वाला यातायात सुभाष चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा। इन्हें क्लार्क अवध तिराहे से सीधे कृष्णा मेडिकल सेंटर होते हुए चिरैयाझील के रास्ते जाना पड़ेगा। हजरतगंज चौराहा अथवा परिवर्तन चौक की ओर से आने वाला यातायात सुभाष चौराहे से हनुमान सेतु होकर आईटी चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। इन्हें मकबरा रोड, टेलीफोन एक्सचेंज, सीडीआरआई अथवा चिरैयाझील के रास्ते जाना होगा। हनुमान सेतु नदवा बंधा तिराहे से झूलेलाल पार्क की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। इन वाहनों को आईटी चौराहे से अपने गंतव्य जाना होगा।

lucknow

Sep 18 2023, 21:03

*विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न से सम्बन्धित 2,58,079 शिकायतों का कराया गया निस्तारण*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निदेर्शों के अनुपालन में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा 01 जनवरी 2023 से 31 अगस्त 2023 तक महिलाओं के प्रति विभिन्न प्रकार के उत्पीड़न से सम्बन्धित 2,58,079 शिकायतों का निस्तारण कराया गया है।

प्रमुख सचिव गृह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) पर 01 जनवरी 2023 से 31 अगस्त 2023 तक कुल 2,71,793 शिकायतें प्राप्त हुई, इनमें से 89,844 शिकायतें फोन बुलिंग एवं साइबर बुलिंग से संबंधित थीं, जिनमें से 2,58,079 शिकायतों का निस्तारण कराया जा चुका है, अवशेष शिकायतों का भी निस्तारण प्राथमिकता से कराने के कड़े निर्देश दिये है।

1,81,949 शिकायतें अन्य प्रकरणों से संबंधित होने के कारण इन्हें जनपदीय पुलिस, जीआरपी तथा यू0पी0 112 को अंतरित कराया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090), बीपी जोगदण्ड ने बताया कि साइबर उत्पीड़न से सम्बन्धित माह अगस्त तक कुल 38195 शिकायते दर्ज हुई है, जिसमे से 33056 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। उन्होंने यह भी बताया कि 1 जनवरी 2022 से 31 दिसम्बर 2022 तक कुल 6307 शिकायतों में एफएफआर काउन्सलिंग कर पीड़िताओं को राहत पहुचायी गयी है। इसके अलावा वर्ष 2023 के माह अगस्त तक 3292 शिकायतों में एफएफआर काउन्सलिंग की गयी। साथ ही साइबर उत्पीड़न से सम्बन्धित 33056 शिकायतों का निस्तारण भी किया जा चुका है।

lucknow

Sep 18 2023, 21:00

*कारोबारी ने साझेदार पर लगाया गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज*

लखनऊ। ठाकुरगंज थाने में ट्रेडिंग कंपनी कारोबारी ने साझेदार के खिलाफ 60 लाख रुपये का गबन किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि, डीसीपी पश्चिम के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि पीजीआई थानाक्षेत्र अन्तर्गत तेलीबाग सैनिक नगर निवासी चरन सिंह ने साझेदार सैय्यद शुजात हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि फंड का इस्तेमाल कर शुजात के संग ट्रेडिंग व्यापार शुरु किया था। आरोप है कि कई बार कहने के बावजूद शुजात ने फंड के बारे में सही जानकारी नहीं दी। इस बीच आरोपित ने 1.36 करोड़ रुपये का ट्रेड किया। व्यापार में पारदर्शिता रखने की बात पर आरोपित आनकानी करने लगा।

पीड़ित ने बताया कि आरोपित ने धोखाधड़ी करने की नीयत से मोबाइल को रजिस्टर्ड करने के बजाए खुद के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा दिया। संदेह होने पर पीड़ित ने आरोपित से ट्रेडिंग स्टेटमेंट मांगा तब आरोपित ने एक फर्जी स्टेटमेंट वाट्सएप नंबर पर भेज दिया।

स्टेटमेंट की जांच कराने पर वह फर्जी निकला। पीड़ित ने बताया कि आरोपित ने धोखाधड़ी कर उससे 60 लाख रुपये हड़प लिए है। इस पर आरोपित ने अपना फ्लैट और कार बेचकर भरपाई करने का वादा किया, बावजूद इसके आरोपित ने रुपये नहीं लौटाए।

इसके बाद पीड़ित ने डीपीसी पश्चिम से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। जिनके निर्देश पर ठाकुरगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

lucknow

Sep 18 2023, 13:35

*छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू से गोदकर मार डाला, शराब पीने के बाद हुआ विवाद*

लखनऊ । राजधानी लखनऊ के गाजीपुर इलाके में रविवार देर रात नशेबाजी के दौरान हुए विवाद में युवक ने अपने सगे बड़े भाई को चाकू से गोदकर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद वह घर पर ही बैठा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चाकू बरामद किया।

डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि गाजीपुर में एक ही मकान में तीन सगे भाई रहते हैं। रविवार रात संदीप कुमार अपने बड़े भाई सुनील कुमार (34) के साथ शराब पी रहा था। तभी दोनों का किसी बात को लेकर विवाद होने लगा।

सुनील चाकू निकाल कर संदीप पर हमला करने के लिए दौड़ा। इसी दौरान संदीप ने उससे चाकू छीन लिया और उसी पर वार पर वार कर दिया। सबसे बड़े भाई सतीश ने सुनील को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी ने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। संदीप व सुनील शराब के लती हैं। आपसी विवाद में वारदात को अंजाम दिया है। दोनों दुकानों पर काम करते थे।