सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न
जिले के कई केंद्र को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव पर लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता एवं माननीय विधायक खरसावां श्री दशरथ गागराई एवं माननीय विधायक इचागढ़ श्रीमती सविता महतो की उपस्थिति में जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार हेतु किए जा रहें कार्यों की समीक्षा कर निर्धारित समयावधी में कार्य पूर्ण करने तथा कार्यों तथा सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखनें के निदेश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में प्रस्तावित पर्यटन स्थलों में कुल 23 कि जानकारी साझा कि जिसके पाश्चात्य माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई, माननीय विधायक श्रीमती सविता महतो एवं माननीय विधायक एवं सांसद प्रतिनिधिगण से क्षेत्र कि अन्य पर्यटन स्थलों के विकास पर चर्चा हुई । जिसमे निम्नांकित स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सीतामला सितु पंचायत इचागढ़
रायगढ़ शिव मंदिर,
हरिभान्जा जगरनाथ मंदिर
हरिभान्जा
मिर्गी चिंगड़ा सरायकेला
पावड़ी मंदिर कुदरसाई, सरायकेला
हुड्डी बाबा बड़ाबम्बो, खरसावां* को डी केटेगरी के रूप में वर्गकृत करने हेतू अनुसंसित करने के प्रस्ताव पर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त नें माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई द्वारा संज्ञान में लाए गए आकर्षिनी मंदिर के हाइड्रोजन लाइट मरमती की कार्य को आगामी सात दिन में पूर्ण कराने तथा माननीय इचागढ़ विधायक श्रीमती सविता महतो द्वारा जायधा मंदिर विद्युत सम्बन्धित समस्याओं का जाँचपरान्त नियमानुसार निष्पादन करने हेतू सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया। वही वित्तीय वर्ष में संचालित सीतारामपुर डैम सौंदर्यकरण कार्य का अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला को औचक निरीक्षण कर कार्य प्रगति एवं गुणवता कि जानकारी प्राप्त करने के निदेश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा पर्यटन निदेशालय द्वारा सरायकेला खरसावां जिले के पर्यटन स्थलों पर आधारित तैयार किए कॉफी टेबल बुक को माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई एवं श्रीमती सबिता महतो को प्रदान किया गया।
बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री रामकृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, जिला खेल पदाधिकारी तथा माननीय सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहें।
Sep 19 2023, 11:33