*अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, ट्रेटा पैक में सीलकर फर्जी बारकोड लगाकर बेचने वाले गिरोह गिरफ्तार*
लखनऊ । थाना मड़ियांव पुलिस टीम द्वारा अंग्रेजी शराब अपमिश्रित कर धोखाधड़ी से ट्रेटा पैक में सीलकर फर्जी बारकोड लगाकर बेचने वाले गिरोह का पदार्फाश करते हुए दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, 52 पेटी अवैध शराब, 525 अदद खाली टैट्रा पैक, एक सील पैक करने वाली मशीन, 2.5 कि.ग्रा. यूरिया व अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ मेें अभियुक्तों ने बताया अंग्रेजी शराब चण्डीगढ़ से लाकर उसकी तीव्रता बढ़ाने के लिए यूरिया मिलाकर उस मिश्रण को विन्डीज टैट्रा पैक के पाउच में भरकर व सील कर तथा पाउच पर जालसाजी कर फर्जी बारकोड अंकित कर शिवम जयसवाल की शराब की दुकान तथा अन्य जगहों पर सप्लाई करते थे।
रविवार को थाना मड़ियांव पुलिस टीम रोकथाम अपराध व तलाश वांछित व वारण्टी में मिल्लतनगर ढाल पर मौजूद थी कि जरिए अभिसूचक सूचना मिली कि एक मकान में अवैध शराब की फैक्ट्री नन्दपुरम कालोनी में संचालित की जा रही है। मौके पर इसकी सूचना जरिए दूरभाष आबकारी निरीक्षक रजनीश प्रताप सिंह को दी गयी। थोड़ी देर बाद आबकारी निरीक्षक मय टीम के मौके पर उपस्थित आये। तत्पश्चात थाना मड़ियांव पुलिस टीम मय आबकारी टीम के नन्दपुरम कालोनी पहुंची। जहां एक खाली प्लाट की बाऊण्ड्री के बगल में बने मकान में अवैध शराब की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा मकान को घेर कर गेट को खुलवाया गया व मकान के अन्दर जाकर देखा गया तो अवैध शराब की कई पेटियां, टैट्रा पैक के पाउच, टेट्रा पैक सील करने वाली मशीन, यूरिया व एक पिपिया में अवैध शराब तथा दो व्यक्ति मौजूद मिलें।
मौके पर मौजूद व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम शिवम जयसवाल पुत्र सतीश जयसवाल निवासी ग्राम पुरैना थाना रामपुर जनपद सीतापुर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आदर्श जयसवाल पुत्र रामगोपाल जयसवाल निवासी ग्राम बड़ागांव थाना महौली सीतापुर बताया। कमरे में रखी शराब के पेटी को खोलकर देखा गया तो राजधानी बिक्सी तथा 111 एसीई बिस्की की बोतले मिली। जिन्हें अलग अलग कर खोल कर देखा गया तो राजधानी बिक्सी की 38 पेटी तथा 111 एसीई की कुल 14 पेटी पायी गयी। कमरे में पेटी की गिनती करने पर कुल 52 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 12 बोतल 750 एमएल अंग्रेजी शराब इस तरह कुल 624 बोतल अवैध शराब तथा बगल में पड़े झोले से खाली टैट्रा पैक पाऊच की 21 गड्डी प्रत्येक गड्डी में 25 पाऊच कुल 525 पाऊच बरामद हुआ। टैट्रा पैक के पाउच को निकाल कर चेक किया गया तो सभी पाउच पर कूटरचित जाल साजी करके एक ही बार कोड नम्बर 8901556001508 अंकित था।
एक अदद टेट्रा पाऊच को सील करने वाली मशीन जिस पर टीसीएल लिखा हुआ एवं सात खाली बोतल राजधानी बिक्सी व एक पांच लीटर की पीपिया में मिश्रण अवैध शराब तथा 2.5 केजी यूरिया बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ किया गया तो दोनों ने बताया कि यह अंग्रेजी शराब राजधानी विस्की व 111 एसीई विस्की मेरे मालिक शिवम जयसवाल पुत्र हरिशचन्द्र जयसवाल निवासी प्रियदर्शनी कालोनी थाना मंडियांव लखनऊ चण्डीगढ़ से लाते हैं। हम दोनों तथा मालिक शिवम जयसवाल व उनकी मां पूनम जयसवाल तथा शिवम जयसवाल का साथी धर्मेन्द्र जयसवाल हम सभी लोग मिलकर इस अंग्रेजी शराब राजधानी विस्की व 111 एसीई विस्की को इसी कमरेमें रखकर पिपिया में खाली करते हैं उसकी तीव्रता बढ़ाने के लिए उसमें यूरिया मिलाते हैं।
उस मिश्रण को विन्डीज टैट्रा पैक के पाउच में भरकर इसी सील करने वाली मशीन से सील कर मालिक शिवम जयसवाल की शराब की दुकान जो उनकी मां पूनम जयसवाल के नाम से लाईसेंस मोहम्मदपुर सरैया बांकेनगर चौराहा बीकेटी लखनऊ में है उस दुकान पर तथा अन्य जगहों पर सप्लाई कर देते हैं तथा जो पैसे मिलते हैं सभी आपस में बाट लेते हैं। यह काम काफी दिनों से चल रहा है। पकड़े गये व्यक्तियों से उक्त शराब को बनाने का लाइसेंस मांगा गया तो दिखाने से असफल रहे। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
Sep 19 2023, 09:45