*कारोबारी ने साझेदार पर लगाया गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज*
लखनऊ। ठाकुरगंज थाने में ट्रेडिंग कंपनी कारोबारी ने साझेदार के खिलाफ 60 लाख रुपये का गबन किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि, डीसीपी पश्चिम के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ठाकुरगंज प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि पीजीआई थानाक्षेत्र अन्तर्गत तेलीबाग सैनिक नगर निवासी चरन सिंह ने साझेदार सैय्यद शुजात हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि फंड का इस्तेमाल कर शुजात के संग ट्रेडिंग व्यापार शुरु किया था। आरोप है कि कई बार कहने के बावजूद शुजात ने फंड के बारे में सही जानकारी नहीं दी। इस बीच आरोपित ने 1.36 करोड़ रुपये का ट्रेड किया। व्यापार में पारदर्शिता रखने की बात पर आरोपित आनकानी करने लगा।
पीड़ित ने बताया कि आरोपित ने धोखाधड़ी करने की नीयत से मोबाइल को रजिस्टर्ड करने के बजाए खुद के मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा दिया। संदेह होने पर पीड़ित ने आरोपित से ट्रेडिंग स्टेटमेंट मांगा तब आरोपित ने एक फर्जी स्टेटमेंट वाट्सएप नंबर पर भेज दिया।
स्टेटमेंट की जांच कराने पर वह फर्जी निकला। पीड़ित ने बताया कि आरोपित ने धोखाधड़ी कर उससे 60 लाख रुपये हड़प लिए है। इस पर आरोपित ने अपना फ्लैट और कार बेचकर भरपाई करने का वादा किया, बावजूद इसके आरोपित ने रुपये नहीं लौटाए।
इसके बाद पीड़ित ने डीपीसी पश्चिम से मुलाकात कर मदद की गुहार लगाई। जिनके निर्देश पर ठाकुरगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
Sep 18 2023, 21:03