*गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई*


मुजफ्फरनगर। मोहल्ला जाट कॉलोनी स्थित सूरज विहार में गुर्जर सम्राट मिहिरभोज ट्रस्ट के द्वारा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर के आवास पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की जयंती भारत देश में सर्व समाज के लोग मिलजुल कर बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि मिहिर भोज का शासन काल ऐतिहासिक शासन काल रहा है उनके शासनकाल में यदि किसी गरीब व्यक्ति के यहां चोरी की घटना हो जाती थी तो सम्राट मिहिर भोज अपने खजाने से चोरी हुए माल से दोगुना ज्यादा माल देकर उसकी भरपाई करते थे कहा कि उनके शासनकाल में सर्व समाज के लोग एक मिलजुल कर रहे थे।

जिसमें गुर्जर समाज के व्यक्तियों ने भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिमांशु तोमर अभिनव नगर डॉ रणवीर सिंह डॉ गगन तोमर डॉ कुलदीप पवार कैप्टन कुलदीप चौहान देशराज पवार।

4 अक्तूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ महापंचायत में पहुंचने का किया आह्वान

मुजफ्फरनगर। मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गांव बहुपूरा में विपिन सहरावत के आवास पर भारतीय किसान यूनियन तोमर की सभा का आयोजन किया गया ।

जिसमे भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर सहित पदाधिकारियों का पटका पहना कर जोरदार स्वागत किया वहीं चौधरी संजीव तोमर ने कहा की एकता से बढ़कर कोई ताकत नहीं होती किसान संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करे भारतीय किसान यूनियन तोमर पिछले कई वर्षों से किसान के अधिकारों व सम्मान की लड़ाई लड़ रहा है आज के इस दौर में बढ़ती मंहगाई से किसान मजदूर त्रस्त है एक ही उत्पाद पर तीन चार बार महंगा टैक्स लेने से महंगाई बढ़ रही है और उन्होंने कहा की बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में किसानो की फसलें तबाह और बर्बाद हो चुकी है किसान अपने परिवार की गुजर बसर केसे करेगा हम सरकार से गन्ने का भाव 450 प्रति कुंतल की माग कर रहे है किसानो को अपनी फसलों के उचित दाम मिलने चाहिए।

वही चौधरी संजीव तोमर ने बताया की किसानो की समस्याओं को लेकर आगामी 04 अक्टूबर को लखनऊ में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा इस के लिए किसान तैयारी करें।

सभा के बाद विपिन सहरावत को संगठन में महानगर अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई और CASF रोड सेफ्टी का सराहनीय कार्य कर रही टीम को चौधरी संजीव तोमर द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी, जिला उपाध्यक्ष चंदन त्यागी, युवा जिला उपाध्यक्ष सोनू चौधरी, तहसील प्रभारी तबरेज आलम, पुरकाजी ब्लॉक अध्यक्ष अजय त्यागी, मुजफ्फर चौधरी, दीपक कमांडो वर्मा, डॉ नियाज़ अली, मास्टर बिजेंदर उपाध्याय, उदेश चौधरी, सोनहनवीर सिंह, आदि उपस्थित रहे।

*डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा*

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में जगह खुल रहे फर्जी अस्पतालों की भारमार से युवक की गई जान।मृतक युवक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर पथरी का गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व परिजनों को समझने में जुटी लगभग 2 से 3 घण्टे बीत जाने के बाद भी ग्रामीणों को कोई आश्वासन नहीं मिला। जिसके चलते ग्रामीणों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव को रखकर लगाया जाम। वही मौके पर एसपी सिटी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

दरअसल मामला जनपद मुजफ्फरनगर के शामली बस अड्डे पर स्थित हिमालय मेडिकेयर,अल्ट्रासाउंड सेंटर का है जहां पर लक़ड़संघा निवासी अंकुर उम्र लगभग 28 वर्ष 2 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुआ था जहां पर डॉक्टरों ने उसके पेट में पित्त की थैली में पथरी बताते हुए उसका ऑपरेशन कर डाला जब मामला डॉक्टर के हादसे निकलता गया तो डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती हुए युवक को डेंगू का मरीज बताते हुए 5 दिन बाद उसको मेरठ के ग्रीन हॉस्पिटल में भेज दिया वही पीड़ित परिजनों की माने तो मेरठ के डॉक्टरों ने बताया कि उनके तो पेट में पथरी निकल नहीं बल्कि पथरी की जगह उनकी आंते ही काट डाली।

वही दर्द के मारे तड़प रहे युवक की मौत हो गई वही गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने शामली बस स्टैंड पर अंकुर के शव को रखकर जाम लगा दिया। जब इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को लगी तो कोतवाली पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझने में जुड़ गए जिसके चलते पीड़ित मृतक के परिजन मुहावजे की मांग पर अड़े रहे।

वहीं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति वह एडीएम (E) नरेंद्र बहादुर भी मौके पर पहुंच गए वही एडीएम ने मृतक के परिजनों की बात सुनकर अस्पताल पर कार्रवाई हेतु तीन टीमें गठित की ओर जांच के बाद जो भी सत्यता पाई जाएगी कार्रवाई की जाएगी वहीं इसी आश्वासन पर लगभग 3 घंटे से बैठे ग्रामीण व परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया ।

मृतक अंकुर की पत्नी का कहना है कि 2 सितंबर को मेरे पति के पेट में दर्द हुआ और हमने उनको अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां पर डॉक्टरों ने कहा हमारे यहां पर पथरी का इलाज बड़े ही अच्छे तरीके से होता है वहीं डॉक्टरों ने इलाज के दौरान 5 दिन तक मेरे पति को अस्पताल में भर्ती कर रखा था जब मेरे पति की तबीयत खराब हुई तो अस्पताल के डॉक्टरों ने पल्ला झाड़ने हुए डेंगू की बीमारी बताते हुए मेरठ के एक अस्पताल का नाम बताकर वहां पर भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान अंकुर की मृत्यु हो गई और हम मृतक के शव को लेकर अस्पताल पर आ गए। हमें अस्पताल के खिलाफ करवाई चाहिए और मुझे इंसाफ चाहिए।

वही एडीएम (E) नरेंद्र बहादुर ने बताया है कि मृतक के परिजनों ने उपचार के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मृतक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा रखा था हम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम खुलवाया जिसमें एडीएम ने बताया है कि मृतक युवक की जांच के लिए तीन टीमें गठित की जाएगी।

जिसमें मुजफ्फरनगर सीएमओ व मजिस्ट्रेट व एक पुलिस का अधिकारी होगा जो भी सत्यता पाई जाएगी उसे खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जो परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग कर रखी थी वहीं शासन को इसकी रिपोर्ट भेज दी जाएगी और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

*गणपति की विशाल रथ यात्रा का कल से होगा आगाज*

मुजफ्फरनगर। श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार द्वारा खाटू श्याम जी की रथ यात्रा की तैयारियां जोरो शोरो के साथ की जा रही हैं। श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा कार्यक्रम 19 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगा, इस दौरान भक्ति संगीत के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

श्री खाटू श्याम मंदिर परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में प्रेस वार्ता करते हुए शुरू होने जा रही श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा के कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान भीमसेन कंसल ने बताया कि मंगलवार को प्रातः 9 बजे से विशाल शोभायात्रा मन्दिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर परम्परागत मार्ग से नवीन मंडी स्थल (गुड मंडी) होते हुए राजवाहा रोड से नई मही बड़े डाकखाने के सामने से निकलकर गौशाला रोड से नन्दी स्वीट्स के बराबर से होते हुए पुरानी गुडी पीठ बाजार विन्दल बाजार होते हुए मेहता क्लब के बराबर से वकील रोड़ होते हुए चैड़ी गली से गौशाला रोड से भोपा पुल से उत्तरी सिविल लाइन से होते हुए गांधी कालोनी पुल से होते हुए लक्ष्मीनारायण मन्दिर से होते हुए द्वारिकापुरी मेन रोड होते हुए भोपा पुल के निकट वकील रोड होते हुए चीनी गली से नई मण्डी बिजली घर से होते हुए बड़ा डाकखाना होते हुए बालाजी रोड से होकर वापस मंदिर पर सम्पन्न होगी।

उन्होंने बताया कि भगवान श्री गणपति जी स्वर्ण रथ पर स्वर्ण रूप में भक्तों के कष्टों को हरने के लिए स्वयं चलकर आयेंगे। भक्तों के निवास और प्रतिष्ठानों को मंगलमय करेंगे। बताया कि श्री गणपति धाम मन्दिर परिवार द्वारा शोभायात्रा के मार्गों को तोरणद्वारों व झण्डों द्वारा सजाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि खाटू श्याम जी का विशाल रथ, 12 झाँकियाँ, पांच बैण्ड, ढोल ताशे, दो रथ, दो आतिशबाजी दो डीजे. कम आवाज वाले दो टैम्पू यात्रा के मुख्य आकर्षण रहेंगे इसके अलावा गंगा अवतरण, देशभक्ति की झांकियों का विशेष आकर्षण रहेंगी।

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को साकार करते हुए मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद से यात्रा से पूर्व व पश्चात् मार्गों की सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने की अपील की हैं। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चाचा जेपी गोयल, कैलाश चंद ज्ञानी, सोम प्रकाश कुच्छल, अंबरीश सिंघल, बिजेंद्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, रजत राठी, नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, अग्रिम सिंगल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल, शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, कुलदीप शर्मा एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

*मिर्ज़ापुर: जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजनोत्सव, विभिन्न कामगारों संगठनों ने आयोजित किया विविध कार्यक्रम*

मिर्ज़ापुर: शिल्पी देव भगवान विश्वकर्मा पूजनोत्सव की जिले में धूम रही है। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में विभिन्न संगठनों, कामगारों द्वारा शिल्पी देव विश्वकर्मा पूजनोत्सव अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरकारी, अर्द्ध सरकारी प्रतिष्ठानों में भी विश्वकर्मा पूजनोत्सव की धूम रही है।

लालगंज में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर विश्वकर्मा पूजनोत्सव अवसर पर जुटे कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने श्रद्धापूर्वक विश्वकर्मा पूजनोत्सव मनाया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय महासचिव कीर्ति कोल ने शिल्पदेव भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए विश्वकर्मा पूजनोत्सव पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। शोकीन अहमद, श्याम नारायण यादव, दिलीप शर्मा, विजय विश्वकर्मा, गोविंद यादव, शकील अहमद, रईस प्रधान, राजेंद्र मौर्य, गणेश यादव, सर्वेश मिश्रा, सुरेश कोल, हरिशंकर यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे हैं।

ड्रमंडगंज, राजगढ़ संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में विश्वकर्मा पूजनोत्सव की धूम रही है। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर बिरहा गायन का भी आयोजन किया गया।

*विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर*

 मिर्जापुर। रविवार को मण्डलीय जिला रक्तकेन्द्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कुल 22 रक्तदाताओं ने रक्तदान हेतु रजिस्ट्रेशन किया मेडिकल चेकअप के बाद कुल 16 लोग ही सफल रक्तदान कर पाए ।

सबसे पहले रक्तदान करने वाले विन्ध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह ने आज अपने जन्मदिन पर 63 वां डोनेशन करके शिविर का उद्दघाटन किया उसके बाद बारी बारी से सबने रक्तदान किया । रक्तदान करने वाले ....अजय कुमार बिन्द , अमन अस्थाना , रितिक कसेरा ,संदीप कुमार , प्रियांशू जायसवाल ,हिमांशु कसेरा ,विनोद कुमार यादव ,शंकर केशरी , जग्गनाथ कसेरा ,शिवम वर्मा , स्वतंत्र सिंह , सोनू ,हिमांशु शेखर ,राजेश कुमार वर्मा ,आशीष पेड़ीवाल रहे।

  ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हमारी संस्था लगातार रक्तदान शिविर के माध्यम से लोगो के अंदर रक्तदान की जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है और सफल भी हो रही है।।

आज के शिविर में 5 सदस्य ऐसे थे जो पहली बार रक्तदान किये और अपने अंदर पल रहे रक्तदान के प्रति गलतफहमी को दूर किया । ट्रस्ट के सचीव अभिषेक साहू ने बताया कि आज का हमारा शिविर थैलीसीमिया मरीजो को समर्पित था जिनको हर महीने 2 से 3 यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है इन मरीजो की जीवन ब्लड पर आश्रित हो गयी है जिसकी पूर्ति रक्तदान शिविर लगाकर पूरा करने का प्रयास किया जाता है।

 आज के शिविर में प्रेरणाश्रोत रक्तदाता आशीष पेरिवाल रहे जो आखों से पूर्णतः दिव्यांग है और इंडियन बैंक मीरजापुर में सहायक प्रबंधक के रूप में कार्यरत है ...इन्होंने बताया कि जब हौसले बुलंद हो तो दुनिया का हर एक कार्य आपके लिए सम्भव है। शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी और रोबिन हुड आर्मी का भी सहयोग प्रदान हुआ।

अथिति के रूप में Deputy CMO गुलाब वर्मा जी सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी एवं आशुतोष दुबे चेयरमैन RCS एवं रामकुमार गुप्ता ब्लड बैंक PRO सहित ट्रस्ट के उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी, सक्रिय सदस्य अमन कुमार सेठ, मोहित सेठ, शशांक गुप्ता, प्रतिमा वर्मा, पवन यादव, अक्षत गुप्ता,आशुतोष अधिकारी, आशुतोष दुबे, शिवम मिश्रा, रितेश वर्मा, अमरदीप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

*मंत्रोचार के साथ विधि विधान से की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजा*

केडी सिंह

पिसावां (सीतापुर)। रविवार को देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती का कार्यक्रम पिसावां कस्बे के मिश्रिख मार्ग पर जिला सहकारी बैंक के निकट आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक रामसेवक विश्वकर्मा के द्वारा विश्वकर्मा भगवान की सुन्दर व भव्य झांकी तैयार कराई गई।

कार्यक्रम के दौरान पंडित उमाकंत बाजपेयी के द्वारा विधि विधान से शस्त्रों व औजारों की पूजन-अर्चन कर प्रसाद वितरण किया गया । इस दौरान ससुर्दीपूर निवासी कवि बाँकेलाल बैध के द्वारा कविता पाठ का भी आयोजन किया गया।कार्यक्रम के समापन के उपरांत मौजूद भक्तों को प्रसाद वितरण भी किट गया।इस मौके पर धर्मेंद्र कुमार, नंद राम, रामशंकर, मनीष मिश्रा, रामकृष्ण, भगौती, स्वतंत्र आदि लोग मौजूद रहे।

*आयुष्मान स्वास्थ्य मेले में हुआ 250 मरीजों का पंजीकरण*

केडी सिंह

पिसावां (सीतापुर)। कस्बे में स्थित सीएचसी पर आयुष्मान भव योजना के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया इस दौरान 250 मरीजो का पंजीकरण किया गया।

मेले में ओपीडी, पैथालॉजी, फीवर हेल्प डेस्क, आयुष्मान भारत योजना, नेत्र परीक्षण, परिवार कल्याण, टीकाकरण, आदि स्टाल लगाकर मरीजो का परीक्षण व दवाई वितरित की गयी इस दौरान 22 लोगों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किये गये सीएचसी अधीक्षक संजय श्रीवास्तव ने बताया दो अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक ग्राम पंचायत स्तर पर आयुष्मान भव योजना के तहत मेले का आयोजन किया जायेगा।

इस दौरान डॉ सर्वेश, अनुराग राजन, एचईओ आनंद कुमार यादव, अरुण शुक्ला, सुभाष कुमार, विकास कुमार, तपन सिंह,रंजीत, मनोज वर्मा, आदि उपस्थित रहे।

*आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक की मौत, पिता गंभीर रूप से झुलसा*

रुपईडीह(गोंडा)। खरगूपुर थाना क्षेत्र के छब्बीसवां गांव की ग्राम पंचायत केवलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक की मौत हो गई तथा पिता गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।ग्राम प्रधान किरण देवी ने बताया कि छब्बीसवां गांव के निवासी निबरे मौर्य(48) अपने पुत्र आकाश बाबू मौर्य को लेकर सब्जी के खेत में गया था और वही काम कर रहा था। 

दोपहर लगभग 1:00 बजे तेज बारिश गड़ाहट के साथ पानी बरस रहा था। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे आकाश बाबू मौर्य(14) की मौके पर ही मौत हो गई। तथा उसका पिता ने गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका इलाज ग्राम पंचायत के ही मजरा गंगापुर में लोकमंगल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पर गांव के सभी लोगों की आंखें नम हैं। 

इतनी बड़ी घटना होने से सभी लोग स्तब्ध है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव ने बताया कि निबरे मौर्य के आकाश बाबू मौर्य यही एक लड़का था। और तीन बेटियां रामदुलारी(19) अंगीता(16) तथा महक(6) हैं।मृतक की मां शीला देवी ने रोते हुए बताया कि उनका एक ही बेटा था।अब उनका बुढ़ापे का सहारा ही नहीं रहा।थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

*दक्षिण भारत और उत्तर भारत के लोगों के मध्य है अटूट आध्यात्मिक सम्बन्ध- राज्यमंत्री*

विवेक कुमार दीक्षित

नैमिषारण्य-सीतापुर। नैमिषारण्य तीर्थ न केवल जनकल्याणकारी ऋषियों की तपोभूमि है बल्कि इस भूमि से आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा सतयुग से अनवरत प्रवाहित होती चली आ रही है , इतिहास साक्षी है कि " एक भारत और अखंड भारत " की परिकल्पना के अनुसार दक्षिण भारत और उत्तर भारत के लोगों में अटूट आध्यात्मिक संबंध रहे हैं और उन्ही जीवंत संबंधों का आज प्रत्यक्ष प्रमाण आप सभी की सहभागिता से इस कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है।

 उपरोक्त बातें आज नैमिष स्थित श्री सूतगद्दी मंदिर के सत्संग हॉल में प्रशांत विश्वभारत दर्शन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान एवं मंदिर प्रबंधक मनीष शास्त्री के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयुष एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री डा दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहीं। इस दौरान मन्दिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में केरल से आए श्रद्धालुओं द्वारा श्रेष्ठ आचार्य पुरूस्कार का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर सूत गद्दी प्रबंधक मनीष शास्त्री ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं को नैमिष तीर्थ की अतुल्य महिमा से परिचित कराते हुए आयोजकों के प्रति स्नेह प्रकट करते हुए तीर्थ भूमि में आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता की कामना की , उपरोक्त कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्य मंत्री ने क्षेत्रवासियों के राशन कार्ड न बन पाने के सवाल पर बताया कि अगर ऐसा है तो ठीक नही है वैसे लाल कार्ड के पात्र लोगों का कोटा निर्धारित होता है पर सामान्य कार्ड धारकों के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है ।

 मैं अपने स्तर से जानकारी लेता हूँ हमारी सरकार का मानना है कि हर जरूरतमंद परिवार को पात्रता अनुसार राशन कार्ड का लाभ मिलना चाहिए। इसी कड़ी में तीर्थ में संचालित आयुर्वेदिक अस्पताल की बदहाल स्थिति के सवाल पर राज्य मंत्री ने उपरोक्त कार्यो की जांच कराकर व प्रस्ताव मंगवाकर जल्द ही आयुर्वेदिक आयुर्वेदिक अस्पताल के कायाकल्प का आश्वासन दिया। उपरोक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम व्यवस्थापक सुनील शास्त्री , जीतेंद्र द्विवेदी के कार्य की भी सराहना की गई , कार्यक्रम में केरल के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।