सरायकेला :राहुल पैलेस के सौजन्य से 21 सितम्बर से चांडिल बाजार में चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान
सराइकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल स्थित राहुल पैलेस के सौजन्य से 21 सितम्बर से चांडिल बाजार में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। राहुल पैलेस की संचालक सुखराम हेमब्रम द्वारा वाहन के माध्यम से कुड़ा कचड़ा पुरे चांडिल बाजार में घुम घुम कर कचड़ा संग्रह कर बाहर फेंकने का कार्य करने की निर्णय लिया ।
सोमवार को राहुल पैलेस के संचालक सह झामुमो के ईचागढ़ विधान सभा के वरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम ने राहुल पैलेस में एक पत्रकार वार्ता में उक्त विषय की जानकारी दी,उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 21 दिसम्बर से निजी स्तर से एक वाहन दिया जाएगा,जो प्रतिदिन सुबह तांती बांध से बस स्टैंड,चौक बजार ,डैम रोड आदि बस्ती में जाकर कचड़ा संग्रह कर सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कचड़े व कुड़े से बाजार को मुक्त कराने के लिए पहल किया जा रहा है। उन्होंने चांडिल वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आस पास और घरों का कुड़ा कचड़ा को जहां तहां नहीं फेंके, एक ही जगह पर रखे ताकि उठाने में सुविधा हो अगामी 21 सितम्बर से सफाई अभियान को सफल करने के लिए अपने घरों व आसपास के कचरों को सफाई वाहन पर डाल दें। उन्होंने कहा कि साफ सफाई से लोगों को रोग व प्रदुषण से काफी हद तक मुक्ति मिल सकता है।
सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि रोजाना इकट्ठा होने वाले कूड़े कचड़े को आबादी से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर डंपिंग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कूड़े को किसी ऐसे स्थान पर फेंका जाएगा, जिससे किसी को नुकसान नहीं हो। सुखराम हेम्ब्रम ने चांडिल बाजार के माननीय लोगों से होटल राहुल पैलेस के “स्वच्छ और स्वस्थ चांडिल” के मुहिम में सहयोग करने की अपील की है।इस अवसर पर विश्वनाथ मंडल ,अंगद सिंह सरदार आदि उपस्थित थे।
Sep 18 2023, 19:20