सरायकेला : इवीएम वेयरहाउस का उपायुक्त ने किया त्रैमासिक निरीक्षण



सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा सामुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने भवन अंतर्गत कमरों का अवलोकन किया साथ ही ईवीएम संग्रहित सील कमरे का भी निरीक्षण किया। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

उन्होंने कमरों, छत, भवन परिसर, सीसीटीवी कैमरा आदि की वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए विधि-व्यवस्था का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वेयरहाउस में ईवीएम मशीन के रख-रखाव, सुरक्षा तंत्र सहित परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित उप निर्वाचन पदाधिकारी कानूराम नाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने कहा लोकतंत्र में ईवीएम की विश्वसनीयता में किसी भी प्रकार का संदेह न रहे, इस निमित्त वेयर हाउस जहां ईवीएम रखी जाती है का समय-समय पर रख-रखाव और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों अक्षांश अनुपालन सुनिश्चित करने के निदेश दिए।

कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम एंटी करप्शन ब्यूरो ने बागबेड़ा थाना में पदस्थापित एसआई शशि भूषण राय को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर: कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम एंटी करप्शन ब्यूरो ने बागबेड़ा थाना में पदस्थापित एसआई शशि भूषण राय को 15 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि एक केस को रफा दफा करने के नाम पर दरोगा शशि भूषण राय ने एक पीड़ित ब्यक्ति से 20 हजार रुपया का डिमांड किया था। मौके पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाया और अंततः दरोगा शशि भूषण राय को 15000 रुपए घूस लेते गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि शशि भूषण राय 4 महीने बाद रिटायर होने वाले हैं ।

बुंडू : टाटा मैजिक गाड़ी पलटने से कई लोग घायल कुछ की हालत गंभीर

Image 2Image 3Image 4Image 5

बुंडू : रांची टाटा रोड नावाडीह मोड़ के पास टाटा मैजिक गाड़ी पलट जाने से लगभग महिला समेत आठ लोग घायल हो गए ईलाज के लिए बुंडू अस्पताल लेआये घायलों ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी पलट गईं सारे मजदूर रांची धुर्वा से बुंडू आ रहे थे घायलों ने बताया की हम लोग लेबर मिस्त्री का काम करते हैं बिल्डिंग हो या रोड का काम हो काम करने केलिए बुंडू जा रहे थे  ठेकेदार सारे मजदूर को बुंडू में काम करने के लिए ले जा रहे थे ।

टाटा मैजिक गाड़ी का ड्राइवर काफी तेज रफ्तार से चला रहे थे और उसी क्रम में रांची टाटा रोड बुंडू के निकट नवाडी मोड़ के पास एन एच 33 पर गाड़ी पलट गया सारे मजदूर घायल हो गया घायलों में दो से तीन की हालत काफी गंभीर है सारे घायलों को बुंडू ट्रॉमा सेंटर हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने इलाज किया लेकिन 108 की एंबुलेंस बुंडू हॉस्पिटल में घण्टो के बाद पहुंची जबकि दो 108 एम्बुलेंस बुंडू हॉस्पिटल में खराब पड़े हुए हैं।

 डॉक्टर से पूछे जाने पर बताया कि दोनों 108 एम्बुलेंस खराब है इसकी जानकारी विभाग को दे दी गई है लेकिन दोनों एम्बुलेंस अभी तक नहीं बना एक घंटा से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद 108 की एक एंबुलेंस बुंडू अस्पताल पहुंचा और एक ही एंबुलेंस में सारे घायलों को रिम्स ले जाया गया जबकि इस एंबुलेंस में ऑक्सीजन है लेकिन ऑक्सीजन खराब पड़ा हुआ है बिना ऑक्सीजन में ही घायलों को रिम्स भेज दिया गया जबकि एक का हालात काफी नाजुक है।

 समझ सकते हैं की क्या हाल है 108 एंबुलेंस की जहां जनता की सेवा के लिए 108 एंबुलेंस को दिया गया है वहीं मरीजो को 108 एंबुलेंस की सेवा सही तरीका से नहीं मिल पा रहा है जबकि बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में कई 108 की एंबुलेंस है फिर भी एम्बुलेंस घण्टो लेट पहुंचते हैं ।

सरायकेला :चांडिल आकर्षक चित्रकारी से कलाकार मनिता महतो ने दी गणेश चतुर्थ की बधाई

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : चांडिल की रहने वाली कलाकार मनिता महतो ने भगवान गणेश की आकर्षक चित्र बनाकर लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी है. इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को है और मनिता ने कागज पर अपनी भावनाओं को उकेर कर श्रीगणेश को नमन किया।

 प्रतिभा की धनी मनिता उभरता हुआ चित्रकार है। उसके बनाए भगवान गणेश के बाल रूप के चित्र पर गोल से पेट, हाथ और मुखड़ा लोगों को खासकर बच्चों को खूब भा रहा है । इससे पहले भी मनिता सुंदर चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी है।

भाद्रपद या भाद्र मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पावन पर्व मनाया जाता है। इस दिन से इस उत्सव की शुरुआत होती है और अनंत चतुर्दशी पर इसका समापन होता है । हिंदू सभ्यता में कई देवी-देवताएं हैं लेकिन भगवान श्री गणेश की पूजा सबसे पहले की जाती है, चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।

 कई स्थानों पर सामूहिक रूप से प्रथम पूज्य भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

झारखण्ड के सचिवालय में कार्यरत मधुरिमा आज सोनी TV के KBC कार्यक्रम में बैठेगी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर


रांची : झारखण्ड के सचिवालय सेवा में वन पर्यावरण एवं जलवायू परिवर्तन विभाग में कार्यरत मधुरिमा आज सोनी TV के KBC कार्यक्रम में बाॅलीवुड के शहंशाह श्री अमिताभ बच्चन के साथ KBC खेलती नजर आयेंगी। मधुरिमा 2013 बैच की प्रशाखा पदाधिकारी है मधुरिमा की इस उपलब्धि पर राज्य सचिवालय सेवा काफी खुश है लोगों की माने तो बिग बी के सामने केबीसी में हॉट सीट पर बैठना ही राज्य के लिए गौरव की बात है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां की और से PLV कार्तिक गोप ने किया महिलाओं को जागरूक

सरायकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला खरसावां की और से PLV कार्तिक गोप ने अपने गांव दालग्राम में महिलाओं के प्रति हो बलात्कार से संबंधित तथा महिलाओं का अधिकार अनाथ बच्चों को पालन पोषण योजना बंदियों के अधिकार तथा मानव तस्करी आदि के बारे में ग्रामीणों को कानुनी जानकारी दिया गया ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

 ईस कार्यक्रम सफल बनाने में अनुरुद्ध गोप सारथी गोप लक्ष्मी कानत गोप रानी कुमारी गोप करुणा गोप आदि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला :दलमा सेंचुरी में कार्यरत दैनिक भोगी मजदूरों को पांच से छः माह से नहीं मिला मजदूरी, मजदुर भुखमरी के शिकार

Image 2Image 3Image 4Image 5

 सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में कार्यरत दैनिक भोगी मज़दूरों को पिछले पांच से छः माह से नही मिला मज़दूरी: परिवार के लोग दो जून रोटी के लिए महोताज। 

 ये सभी कोंकादासा, पिंडरा बेड़ा,मकुलाकोचा चेकनाका , मानगो कार्यालय में दैनिक मजदूर के रूप में पांच से छः माह से काम कर रहे हैं।लेकिन इन्हें मजदूरी नहीं मिला है जिससे उनको जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है । डी एफ ओ द्वारा हटा देने की डर से लोगो कार्य करने नही छोड़े ।

दलमा सेंचुरी में ये सभी डेली वेजेज मजदूर बताए जा रहा हैं। पांच से छः माह से मानदेय नहीं मिलने से इनके परिवार को दो जून का भोजन के लिए तरसना पड़ रहा है । 

इन मजदूरों द्वारा वन विभाग में विभिन्न प्रकार की कार्य भी कराया जाता है ।आज विभाग की उदासीनता के कारण पांच से माह से इनका मानदेय लटका हुआ है।

 दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में रबी सिंह सरदार ,षष्टी चरण महतो यह लोग के साथ। डेली विजेज पर सन 180/82 से जुड़े हे,उस समय 600 रुपया में मजदूरी पर कार्य किया कुछ वर्ष से 80000 हजार कुछ रुपया मिलने लगा था ।बरसाती मौसम की बीमारी से डेली विजेज के मजदूर के परिवार बायरेल फीवर , डेगू जेसे बीमारी से ग्रस्त है। इलाज के लिए इस मजदूरों को पालतू मुर्गी , बकरी आदि जीवो जंतु को भेज कर ड्रा०से इलाज करते हे।ओर विभाग द्वारा कुछ मजदूरों को चेक दिया हे लेकिन अबतक उनके बैंक खाते में अबतक मानदेय रुपया नही घुसा । पहले विभाग द्वारा मजदूरों को एडवांस के तौर पर रुपया दिया जाता था ,अब एडवांस के तौर पर रुपया मिलना बंद है।

क्या है इन मज़दूरों का कार्य..?

 दलमा मकुलाकोचा चेकनाका में पर्यटकों से सेंचुरी में प्रवेश के दौरान रेविन्यू काटना। हिरण रेस्क्यू में हिरण सामर का देखरेख करना, हाथी रजनी की देखरेख करना । मकुलाकोचा में नाईट गार्ड में ड्यूटी करना, म्यूजियम की देखरेख,मकुला कोचा रेस्ट हाउस में पर्यटक के लिए भोजन बनाना ,साथ ही रेस्टोरेंट में कार्य, रेस्ट हाउस की देख भाल करना, पार्क की देखभाल ,मुख्य गेट खोलना, पर्यटकों घुमाने के लिए गाड़ी की चालक , पिंडराबेड़ा रेस्ट हाउस की देखभाल साथ ही पर्यटक के लिए भोजन बनाना, एंब जंगल की देखभाल , कोंकादासा रेस्ट हाउस की देखरेख, मानगो कार्यालय के साथ मानगो रेस्ट हाउस की देखरेख कुछ मजदूर चालक भी हे।

डेली वेजेज मजदूरों द्वारा सेंचुरी के साथ ऑफिस में भी कार्यरत हैं।कभी भी किसी परिस्थित में सभी कार्य को बेखूबी निभाता है। कुल 48 डेली वेजेज मजदूर है।जो इस उम्मीद पर कार्य करते रहे एक दिन हमे भी कुशल मजदूरों का दर्जा मिलेगा और वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा हमे स्थायी करेगा ।कोई लोग उम्मीद की सहारे ईश्वर के प्यारे हो गए ।

 सभी लोगो ने निष्ठा पूर्वक सेवा ही दिए।193.22 वर्ग क्षेत्र फल यह सेंचुरी है। जहां भालू, चिता,रॉयल बंगाल टाईगर,लकड़बग्घा के साथ जंगली जीवजंतु के साथ गज परियोजना में विभिन्न प्रकार।जीवजंतु देखने को मिलता ।एक दिन यह डेली विजेज मजदूर किसी कारण बस यह लोग हड़ताल में चले गए तो वन्य जीव जंतु के साथ पालतू जानवर का क्या होगा । साथ ही आए पर्यटकों का सेवा कौन करेगा ,आज दूरदराज से पर्यटक पहुंचते हे । जिसका देन आज डेली वेजेज़ मजदूरों का जिसका सिष्टाचार्ज इन लोगो को जाते हे। एक दिन सेवा नही दिया तो सेंचुरी में पर्यटक भ्रमण करने नही पहुंचे ।

वन विभाग द्वारा इन गरीब आदिवासी मजदूरों को हटाने की धमकी दिया जाता है। बड़े बड़े पदाधिकारी दलमा में मनोरंजन के लिए पहुंचते है और आदिवासी मजदूरों से सेवा लेते हैं। उस पल का एहसास नहीं पहुंचा इन लोगो को समय पर मानदेय दिया जाए। दलमा सेंचुरी डीएफओ द्वारा आश्वासन दिया जाता है।आपको वेतन जल्द मिलेगा हमेशा के तरह दुर्गा पूजा के समय ही मिलेगा।  यह रूटिंग बन गया । दलमा सेंचुरी में दो रेंज में विभाजित पूर्वी रेंज और पश्चिम रेंज चांडिल जिसके लिए दो दो रेंजर , डीएफओ ,पीसीएफ, सीसीएफ कार्यरत है।बड़े बड़े पदाधिकारी नियुक्ति रहने के बाद इन मजदूरों की यह हाल रहा ।

सरायकेला ब्रेकिंग: पत्रकार पर हमला,पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला के पत्रकार अनवर पर हमला हुआ है जिसको लेकर पत्रकार आक्रोशित है। पत्रकारों का मानना है कि यह हमला

 दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले कितना बुलंद हैं। मानगो थाना प्रभारी और अन्य वरीय पदाधिकारीगण अविलंब इस मामले का संज्ञान लें और सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्रोतों से अपराधियों की धर पकड़ करें.

साथ ही ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी की भी खबर लें कि कोई घायल थाना पहुंचा तो क्यों रिस्पाॅन्स नहीं लिया । अनवर एक बेहद ही अनुशासित , मेहनती और नेक इंसान हैं. उनके साथ हुए आपराधिक कृत्य और थाने में हुए पुलिसिया व्यवहार की पत्रकारों ने कडी निंदा की है ।

सरायकेला: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लखन मार्डी ने किया फलों का वितरण

Image 2Image 3Image 4Image 5

घाटशिला :- अनुमंडल मुसाबनी प्रखंड जादूगोड़ा मण्डल अन्तर्गत केंदडीह स्वास्थकेंद्र में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी घाटशिला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने मरीजों से मिलकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी का आज जन्मदिन का सबको याद दिलाया। 

सभी ने मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। इस शुभ अवसर पर मरीजों के बीच फलों का वितरण किया l 

इस मौक़े पर उपस्थित भाजपा जादूगोड़ा मंडल अध्यक्ष दिलीप पुराण, स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सक डाॅ० उसा अग्रवाल,गुरुचरण रजवाड़, पंचानंद दास, हेमंत रजवाड़, चंदन नामाता, सुपाई मांडी, जन्मेजय बारिक आदि।

सरायकेला :नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान लुपुंगडीह में दीक्षांत समारोह 2023 आयोजित

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- जिला अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह में स्थित नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान में दीक्षांत समारोह 2023 का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

इस मौके पर अतिथियों के हाथों द्वारा अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इसके पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पटमदा के जिला परिषद सदस्य खगेन महतो ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी प्रशिक्षण बहुत जरुरी हो गया है। 

बेरोजगारी की समस्या को समाधान करने के लिए तकनीकी शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कुशल लोग बेरोजगार नहीं हो सकते। यदि वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू करते हैं, तो वे अन्य शिक्षित लोगों को नौकरी के अवसर प्रदान कर सकते हैं। 

इस प्रकार तकनीकी शिक्षा हमें बेरोजगारी की समस्या की गंभीरता को कम करने में मदद करती है। तकनीकी शिक्षा किसी देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में हमारा भारत विकास की ओर बढ़ रहा है कई सुख सुविधाएं हमारे देश को मिल चुकी हैं। 

अब हमारे देश की तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है क्योंकि जिस देश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाता है वह देश विकास की ओर बढ़ता हैं। 

संस्थान के संस्थापक डा. जटा शंकर पांडे ने कहा कि तकनीकी शिक्षा एक विशिष्ट प्रकार का शिक्षा के रुप है जिनका व्यक्ति और समाज के साथ अभिन्न समन्वय है। जो शिक्षा विशेष व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करती है, उसे तकनीकी शिक्षा के रूप में जाना जाता है। 

उन्होंने कहा कि जो शिक्षा शिक्षार्थी को किसी विशेष वृत्ति के समन्वय में ज्ञान एवं कुशलता अर्जित करने में सहायक होती है और पूर्व एवं नव अर्जित दक्षता का प्रयोग कर उस वृत्ति को सुंदर ढंग से संपन्न करने में सक्षम होता है, उसे ही वृत्तिमूलक एवं तकनीकी शिक्षा कहते है। 

समाजसेवी विश्वनाथ मंडल ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के द्वारा व्यक्ति विभिन्न प्रशिक्षण माध्यम से अपना आवश्यकता को पूर्ण कर सकती है। सांस्कृतिक अभिरुचि की पूर्ति के लिए यह शिक्षा आवश्यक है।