saraikela

Sep 17 2023, 20:46

सरायकेला: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लखन मार्डी ने किया फलों का वितरण

घाटशिला :- अनुमंडल मुसाबनी प्रखंड जादूगोड़ा मण्डल अन्तर्गत केंदडीह स्वास्थकेंद्र में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी घाटशिला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने मरीजों से मिलकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और लोकप्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी का आज जन्मदिन का सबको याद दिलाया। 

सभी ने मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की। इस शुभ अवसर पर मरीजों के बीच फलों का वितरण किया l 

इस मौक़े पर उपस्थित भाजपा जादूगोड़ा मंडल अध्यक्ष दिलीप पुराण, स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सक डाॅ० उसा अग्रवाल,गुरुचरण रजवाड़, पंचानंद दास, हेमंत रजवाड़, चंदन नामाता, सुपाई मांडी, जन्मेजय बारिक आदि।

saraikela

Sep 17 2023, 20:35

सरायकेला :नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान लुपुंगडीह में दीक्षांत समारोह 2023 आयोजित

सरायकेला :- जिला अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह में स्थित नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान में दीक्षांत समारोह 2023 का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

इस मौके पर अतिथियों के हाथों द्वारा अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया। इसके पूर्व प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पटमदा के जिला परिषद सदस्य खगेन महतो ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी प्रशिक्षण बहुत जरुरी हो गया है। 

बेरोजगारी की समस्या को समाधान करने के लिए तकनीकी शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कुशल लोग बेरोजगार नहीं हो सकते। यदि वे अपना खुद का व्यवसाय शुरू करते हैं, तो वे अन्य शिक्षित लोगों को नौकरी के अवसर प्रदान कर सकते हैं। 

इस प्रकार तकनीकी शिक्षा हमें बेरोजगारी की समस्या की गंभीरता को कम करने में मदद करती है। तकनीकी शिक्षा किसी देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में हमारा भारत विकास की ओर बढ़ रहा है कई सुख सुविधाएं हमारे देश को मिल चुकी हैं। 

अब हमारे देश की तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने की आवश्यकता है क्योंकि जिस देश में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाता है वह देश विकास की ओर बढ़ता हैं। 

संस्थान के संस्थापक डा. जटा शंकर पांडे ने कहा कि तकनीकी शिक्षा एक विशिष्ट प्रकार का शिक्षा के रुप है जिनका व्यक्ति और समाज के साथ अभिन्न समन्वय है। जो शिक्षा विशेष व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करती है, उसे तकनीकी शिक्षा के रूप में जाना जाता है। 

उन्होंने कहा कि जो शिक्षा शिक्षार्थी को किसी विशेष वृत्ति के समन्वय में ज्ञान एवं कुशलता अर्जित करने में सहायक होती है और पूर्व एवं नव अर्जित दक्षता का प्रयोग कर उस वृत्ति को सुंदर ढंग से संपन्न करने में सक्षम होता है, उसे ही वृत्तिमूलक एवं तकनीकी शिक्षा कहते है। 

समाजसेवी विश्वनाथ मंडल ने कहा कि तकनीकी शिक्षा के द्वारा व्यक्ति विभिन्न प्रशिक्षण माध्यम से अपना आवश्यकता को पूर्ण कर सकती है। सांस्कृतिक अभिरुचि की पूर्ति के लिए यह शिक्षा आवश्यक है।

saraikela

Sep 17 2023, 10:14

नेवटिया माइंस एंड इडस्ट्रीज में डीबर देवगम की जमीन का सीमांकन आदेश अचानक हुआ स्थगित

नाराज ग्रामीणों ने सरना झंडा गाड़कर किया जमीन पर कब्जे का ऐलान

चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टुंगरी में स्थित मतकमहातु निवासी डीबर देवगम की पुश्तैनी जमीन जो नेवटिया माइंस एंड इंडस्ट्रीज के अवैध कब्जे में है, उसका सीमांकन 16 सितंबर यानी शनिवार को सदर अंचल कार्यालय की ओर से होना था। लेकिन अंतिम समय में सीमांकन का यह आदेश अगले आदेश तक के लिये स्थगित कर दिया। 

इससे वहां जुटे ग्रामीण नाराज हो गये और कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां के नेतृत्व में पारंपरिक सरना झंडा डीबर देवगम की जमीन पर गाड़कर पारंपरिक दखल की घोषणा की। साथ ही इष्टदेव देशाऊली के समर्थन में नारे लगाये। इस दौरान मुफ्फसिल थाना पुलिस भी मौजूद थी जिसका सहायक अवर निरीक्षक रामकृष्ण मुर्मू कर रहे थे। 

क्या है पूरा मामला?

भुक्तभोगी ग्रामीण डीबर देवगम ने बताया कि आज जिस जमीन का सीमांकन होना था उस जमीन के आधे हिस्से पर नेवटिया माइंस एंड इंडस्ट्रीज का अवैध कब्जा है। यह जमीन इंडस्ट्रीज की चहारदीवारी के अंदर है। जबकि बाकी जमीन इस इंडस्ट्रीज की चहारदीवारी के बाहर है। इसी विवाद को सुलझाने के लिये मैने उपायुक्त तथा सदर अंचलाधिकारी को सीमांकन का आवेदन दिया था।

 फिर अंचलाधिकारी ने 16 सितंबर को सीमांकन करने का आदेश जारी किया। इसलिये हम ग्रामीण सीमांकन स्थल पर आ गये थे। लेकिन अंचल कार्यालय की ओर से कोई नहीं आया। बाद में कब्जेदार बनवारी लाल नेवटिया की ओर से उनके व्यक्ति ने हमें बताया कि सीमांकन आदेश स्थगित हो गया है। जबकि नियमानुसार तो यह जानकारी मुझे भी दी जानी चाहिये थी। लेकिन ऐसा नहीं किया गया। 

इस जमीन का सीमांकन वाद संख्या-154/2023-2024, खाता संख्या-54, प्लॉट संख्या-1116 तथा रकवा-1.44 एकड़ है। इसी जमीन पर बनवारी लाल नेवटिया की नेवटिया माइंस एंड इंडस्ट्रीज स्थापित है जो कुछ वर्ष पहले ही बंद हो गया था। डीबर देवगम ने बताया कि बनवारी लाल नेवटिया ने करीब पैंतीस साल पहले मेरे पिता मोरन सिंह देवगम से फैक्ट्री लगाने के लिये दस वर्षों के लिये लीज पर जमीन ली थी। लेकिन अब लीज अवधि खत्म होने और फैक्ट्री के बंद होने के बाद भी उन्होंने जमीन नहीं लौटायी।

 उल्टे इस जमीन को खरीद लेने का दावा कर रहा है। जबकि सीएनटी एक्ट कहता है कि आदिवासी (एसटी) जमीन को गैर आदिवासी खरीद ही नहीं सकता है। लेकिन बनवारी लाल नेवटिया ने फर्जीवाड़ा करके जमीन हथिया ली। 

अंचलाधिकारी ने कहा, नेवटिया के दखल में है ये जमीन

सदर अंचलाधिकारी ने 15 सितंबर को मापी आदेश स्थगित रखने का आदेश जारी किया। अपने लिखित आदेश में अंचलाधिकारी ने कहा है कि यह जमीन बनवारी लाल नेवटिया के दखल में है। 

इसलिये उन्होंने इस मापी पर आपत्ति जतायी है। श्री नेवटिया द्वारा आपत्ति पत्र में उल्लेख है कि अपर उपायुक्त के न्यायालय की धारा-49 छो का अधिनियम 1908 अंतर्गत मिस केस संख्या 26/87-88 के आलोक में 25/11/1988 को अनुमति प्राप्त कर खातियानी रैयत के बेटे सुरेन हो तथा कार्तिक हो से क्रय किया गया है। इसका विक्रय दलील संख्या-402/09-02-1989 है। यह जमाबंदी में भी दर्ज है। अंचलाधिकारी ने कहा है कि इस मामले में भुक्तभोगी को एसएआर कोर्ट जाने का निर्देश दिया गया है।

सीएनटी एक्ट की धारा-49 में फर्जीवाड़ा करके खरीदी गयी जमीन

ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां ने कहा कि बनवारी लाल नेवटिया ने पहले जमीन लीज पर ली। फिर कब्जा जमाया। अब कह रहा है कि उसने सीएनटी एक्ट की धारा-49 (6) a के तहत इस जमीन को खरीद लेने का दावा किया है। जबकि ये दावा गलत और फर्जी है। क्योंकि इस धारा में सिर्फ पांच तक ही उपधाराएं हैं, छठी उपधारा तो है ही नहीं। फर्जीवाड़ा यहीं पर हुआ है। वैसे भी सीएनटी एक्ट स्पष्ट कहता है कि यहां आदिवासी की जमीन गैर आदिवासी खरीद ही नहीं सकता है। ऐसे में आप समझ सकते हैं नेवटिया ने कैसे फर्जीवाड़ा किया है जमीन हथियाने के लिये। उन्होंने कहा कि जमीन की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। चाहे इसके लिये जान ही क्यों देनी पड़े।

ये लोग थे मौजूद

कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां, मानकी मुंडा संघ के अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा, हो समाज युवा महासभा के नेता गब्बर सिंह हेंब्रम, मतकमहातु के ग्राम मुंडा धनुर्जय देवगम, हो समाज महासभा के महासचिव यदूनाथ तियू, नरसंडा मुखिया श्रीराम सुंडी, सेलाय सुंडी, भगवान देवगम, डैनी देवगम, सुरेश सोय, डीबर देवगम, दिऊरी गोपाल देवगम, श्याम देवगम, डोबरो देवगम, सुखलाल सावैयां, पूर्व पंसस सदस्य सविता देवगम, हेलेन देवगम, चाहत देवगम, प्रकाश देवगम, कार्तिक देवगम, जानुम सिंह तुबिड, सदान देवगम, पार्वती देवगम, सुरीन देवगम, संजू गोप, रंजन गोप समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

saraikela

Sep 17 2023, 10:12

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्टा निवासी विशाल प्रसाद की गोली मारकर हत्या , पुलिस मामले की जाँच में जुटी

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्टा निवासी विशाल प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी , पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।

विशाल की हत्या में उसके साथी अभिषेक लाल का नाम सामने आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक रानीकुदर का निवासी है । आनन फानन में घायल अवस्था में पुलिस उसे टीएमएच लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । 

विशाल को सीने में गोली लगी है। इधर सूचना पाकर डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता भी टीएमएच पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

saraikela

Sep 16 2023, 23:52

सरायकेला: एसपी डॉ.विमल कुमार ने कहा- अपराधियों के खिलाफ पुलिस कर रही है कार्रवाई , अपराध में लगा है अंकुश

 सरायकेला : एसपी डॉ० बिमल कुमार ने कहा की अपराधियों के खिलाफ लगातार छापेमारी किया जा रहा हैं,पिछले एक महीने से अपराध में काफ़ी कमी आई हैं,वहीं आदित्यपुर में जो नशा के गिरोह संचालित हैं उसे भी चिन्हित किया गया हैं,उनके खिलाफ भी लगातार छापेमारी चल रही हैं,वहीं अबैध शराब के खिलाफ भी कारवाई हमलोगो ने किया हैं,साथ ही जिले में अबैध उत्खनन को लेकर भी सभी थाना प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश हमने दिया हैं आदि कई मुख्य बाते कही।

saraikela

Sep 16 2023, 20:51

सरायकेला : स्वास्थ्य मेला मे अधिक से अधिक लोग पहुंचकर ले लाभ : सविता महतो

सरायकेला :- नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन शनिवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत रूप से फीता काट व दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस दौरान विधायक सविता महतो ने आम जनता से स्वास्थ्य मेला में पहुंचकर अधिक से अधिक लाभ लेने का अपील किया। वहीं स्वास्थ्य मेला में पहुंचे मरीजों को चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा जांच कर निशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य मेला परिसर में एलोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुष आदि विभिन्न कैंप लगाया गया है। 

इस अवसर पर प्रमुख फुलमनी हांसदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी संजय पांडे, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अनंत कुमार, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष हरिदास महतो, हरे कृष्णा सिंह सरदार, सचिन महतो, सचिन गोप, यदुपति गोप, पटल महतो, हरिपोदो महतो, समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

saraikela

Sep 16 2023, 20:47

सरायकेला :समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल कोऑर्डिनेशन कमिटी (DLCC) की बैठक सम्पन्न


सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोऑर्डिनेशन कमिटी (बैंकर्स) की बैठक आहूत की गई। बैठक उपायुक्त के द्वारा क्रेडिट-डेबिट अनुपात, कृषि क्षेत्र में उपलब्धि, एमएसएमई, केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा ऋण, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन समेत विभिन्न बिन्दुओ का क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 इस दौरान उपायुक्त नें सभी शाखा प्रबंधक को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन, विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करने, कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने हेतू विशेष कैंप लगाकर योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे PMEGP PMFME, KCC , कृषि लोन इत्यादि सम्बन्धित प्राप्त आवेदन में शत-प्रतिशत योग्य लाभुको को लाभ प्रदान करने के निदेश दिए वही PMEGP के शत प्रतिशत लाभुकों का E-KYC कराने के निदेश दिए।

बैठक में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा नें कहा कि बैंक शाखाओ में आम जनता को बेहतर सुविधा मिले यह सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि समाज तथा परिवार के विकास में बैंक का अहम योगदान है, लोग उम्मीद और विश्वास से बैंक शाखा में आते है उन्हें सहयोग करे, छोटो छोटी त्रुटियों का शाखा स्तर पर निस्तारण करे ताकि लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ योग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं कि लाभ प्रदान की जा सके।

 बैठक में उपायुक्त के साथ जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, AGM आरबीआई, रांची, डीडीएम नाबार्ड, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक निदेशक आरसेटी, एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी तथा सभी बैंकों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहें।

saraikela

Sep 16 2023, 20:41

राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ मेला में स्वास्थय विभाग के पदाधिकारी द्वारा प्रोटोकॉल का किया जा रहा है उलंघन

चाईबासा : राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ मेला में इन दिनों स्वास्थय विभाग के पदाधिकारी द्वारा प्रोटोकॉल 

मेनेटन नहीं किए जाने का मामला सामने आ रहे है ।

 सदर विधानसभा क्षेत्र के झीकपानी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र झीकपानी में आज झींकपानी अस्पताल मे स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था जिसमे जिला परिषद और अन्य पंचायत प्रतिनिधिओं को नहीं बुलाये जाने के कारण जॉन मिरन मुंडा ने प्रभारी डॉ प्रोटोकॉल का उलंघन के आरोप बक झक हुआ। 

जॉन मिरन मुंडा ने कहा की खाना पुरती जैसे कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। आज सरकारी हॉस्पिटल से जनता का बिस्वास नहीं रहा अधिकतर मरीज प्राइवेट से ईलाज करा रहें हैं। झींकपानी मे 7 डॉ० की जगह मे मात्र 2 डॉ हैं और अस्पताल मे दवा नहीं रहता लोंगो को खरीदना पड़ता है। 

जब प्रभारी डॉ० को पूछा गया की क्यों पंचायत प्रतिनिधिओं को निमंत्रण नहीं किया गया तो सिविल सर्जन ने सिर्फ बिधायक को ही निमंत्रण देने का आदेश हुआ था का जवाब दिया इससे नाराज जॉन मिरन मुंडा ने प्रभारी को कड़े शब्दों मे प्रोटोकॉल का उलंघन और सम्मान के बिरुद्ध है। इसका शिकायत वरीय पदाधिकारी को दी जाएगी। जॉन मिरन मुंडा ने कहा की आज अगर लोग प्राइवेट मे ईलाज पैसा खर्च कर नहीं करांगे तो मरीज मर जायेंगे।

saraikela

Sep 16 2023, 20:33

सरायकेला : भु-अर्जन कार्यालय का उपायुक्त नें किया समीक्षा, भूमि अधिग्रहण के लंबित भुगतान को यथाशीघ्र निष्पादित करने के दिए गए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय स्थित NIC सभागार में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने भु-अर्जन कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा किया। समीक्षा बैठक में उपायुक्त के साथ जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग सभी अंचलधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहें.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने भू-अर्जन संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उपायुक्त नें एनएच-32, एवं NH 33 एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न परियोजना की समीक्षा करते हुए भूमि अधिग्रहण के शेष बचे राशि की भुगतान कर निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए। उपायुक्त नें सभी अंचलधिकारी को वैसे लाभुक जो भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि किसी कारण से नहीं ले रहें है उनके साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के उपस्थिति में बैठक कर मामलो का निष्पादन करने तथा अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों को सरकार के प्रावधानो का पालन करते हुए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निदेश दिए। उपायुक्त नें सभी पदाधिकारियों को जवाबदेही लेकर रैयतो के लंबित भुगतान प्रदान करने के निदेश दिए।

saraikela

Sep 16 2023, 20:07

तालाब में पलटा अनियंत्रित स्लैग लदा टैंकर,

सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र के बड़ामटांड काशीडीह मार्ग पर बड़ामबांध मे शनिवार देर रात को शारदा कंपनी जा रही स्लैग लदा टैंकर अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं लगी है। 

मालूम हो कि बड़ामटांड से काशीडीह मार्ग ग्रामीण सड़क है। इस सड़क पर शारदा एक्सेल व आधार राइस मिल कंपनी का भारी भरकम वाहनों का परिचालन होने से सड़क का धज्जियां उड़ गई है। कंपनी द्वारा किसी प्रकार के सड़क की मरम्मत नहीं कराया जाता है। सड़क पर ज्यादा गड्ढे होने से कंपनी का स्क्रैप माल लाकर ज्योतियों सड़क पर भर दिया जाता है जिससे आए दिन सड़क पर चलने वाले राहगीर, साइकिल सवार व मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना का शिकार होते हैं।

 समय रहते अगर प्रशासन इस ग्रामीण सड़क पर ध्यान नहीं देती है तो कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। खबर लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त टैंकर तालाब के अंदर पानी मे डूबे हुए था जिसे तालाब पर नहाने वाले लोगो मे भय का माहौल है कि टैंकर में किसी प्रकार के केमिकल रहने से इसका खामियाजा स्थानीय लोगों व तालाब में नहाने वाले लोग व पानी पीने वाले मवेशी को भुगतना पड़ेगा।

 दुर्घटना की सूचना पर चौका पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया।