*16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा*

लखनऊ। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक ह्यस्वच्छता पखवाड़ाह्ण-2023 मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में मण्डल के गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, ऐशबाग जं०, लखनऊ सिटी, डालीगंज, बादशाहनगर, गोमतीनगर, गोण्डा जं0, बढ़नी, बहराइच, बस्ती एवं खलीलाबाद आदि विभिन्न स्टेशनों तथा रेलवे कालोनियों में "स्वच्छ संवाद दिवस" के अंतर्गत वृहद स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर रेल कर्मियों की जागरूकता टीम द्वारा जन संवाद के माध्यम से रेल यात्रियों को जागरूक किया गया कि वह स्टेशन प्लेटफार्म, रेलवे ट्रैक, ट्रेन और रेलवे परिसरों जैसे आवासीय कॉलोनियों, विश्राम गृहों और शयनगृहों, रनिंग रूमों, चिकित्सालय, स्वास्थ्य इकाइयों और स्कूलों में कूड़ा करकट, प्लास्टिक कचरा आदि का निस्तारण उचित डस्टबिन के माध्यम से करने के लिए जागरूक किया गया। रेलवे एरिया में खुले स्थान पर मल मूत्र का त्याग न करें, अपितु शौचालय का प्रयोग करें। रेलवे स्टेशन आपकी अपनी सम्पत्ति है तथा इसको स्वच्छ रखना आपका नैतिक कर्तव्य भी है तथा गंदगी करने वालों के विरुद्ध जुमार्ना का भी प्रावधान है।

स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हम सभी के लिये बहुत जरुरी है। ये समाज में अच्छे व्यक्तित्व और प्रभाव को बनाने में मदद करता है, क्योंकि ये आपके अच्छे चरित्र को दिखाता है। धरती पर हमेशा के लिये जीवन को संभव बनाने के लिये अपने शरीर की सफाई के साथ पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों (भूमि, पानी, खाद्य पदार्थ आदि) को भी साफ बनाए रखना चाहिये। स्वच्छता हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक रूप से स्वस्थ बनाता है।

मण्डल में रेलवे अधिकारी, रेलवे कर्मचारियों, गैर सरकारी संगठनों, यूनियन/एसोसिएशनों तथा स्काउट गाइड्स की सहभागिता में स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान तथा रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों को ह्यस्वच्छता शपथह्ण दिलाई गयी।

'मेरी सीट मेरा डिब्बा' थीम के अंतर्गत स्टेशनों तथा ट्रेनों में यात्रियों को यात्रा के दौरान पेपरलेस टिकट के अधिक उपयोग हेतु जागरूक किया गया। सभी स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा ह्णस्वच्छ संवाद दिवसह्ण के अवसर पर जागरूकता सन्देशों की लगातार उद्घोषणा भी की जा रही है। रेलवे कर्मचारी एवं यात्रीगण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने में रेलवे प्रशासन को अपना सहयोग प्रदान करें। ह्लस्वच्छता पखवाड़ा'' के अर्न्तगत कल दिनांक 18 सितम्बर 2023 को ह्णह्णस्वच्छ स्टेशनह्णह्ण दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

*प्रधानपति के दो हमलावर जेल भेजे गए*

लखनऊ। गोसाईगंज विकास खंड के नूरपुर गांव में प्रधानपति पर जानलेवा हमला करने वाले दो नामजद लोगो को बाबू बनारसी दास थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उनके पास से हमले में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद किया है।

नूरपुर बेहटा निवासी अतर सिंह यादव की पत्नी सविता यादव नूरपुर की प्रधान हैं। शुक्रवार को शाम राम अवध यादव उसके पुत्र सत्येंद्र और मित्र अच्छे खान ने अतर सिंह पर कुल्हाड़ी और लाठी से हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया गया कि अतर सिंह को राम अवध यादव उर्फ ऊदल ने नया नूरपुर गांव में बुलाया था। वहा नाली खड़ंजे की बात पर राम अवध ने गाली गलौज शुरू कर दिया। अतर सिंह ने उनको मना किया तो राम अवध उसके बेटे सत्येंद्र यादव और सेमनापुर गांव निवासी अच्छे खान ने अतर सिंह पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

अतर सिंह के भाई मुकेश यादव ने बाबू बनारसी दास थाने में प्राण घातक हमले की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। प्रधान संघ ने हमले पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। पुलिस ने प्रधान पति पर हुए प्राण घातक में नामजद सत्येंद्र यादव और अच्छे खान को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने उनके पास से हमले में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है। पुलिस का कहना है की तीसरे हमलावर राम अवध यादव की तलाश जारी है।

*रुद्राभिषेक कर प्रधानमंत्री के दीघार्यु की कामना*

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने रविवार को बुद्धेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर दीधार्यु होने की कामना की।

इस मौके पर मंदिर की महंत लीला पुरी, रामू पुरी, जगन्नाथ पुरी, राकेश पाण्डे, सर्वेश शुक्ला सहित 11 पुजारियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर अंजनी श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा, राम शंकर राजपूत, राम चंद्र कन्नौजिया, पार्षद धर्मेंद्र सिंह, विनोद यादव, अनूप कमल सक्सेना, मनीष रस्तोगी, रजनी गुप्ता, अजय दीक्षित, ताराचंद्र रावत, हिमाशु गुप्ता, ज्योति सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। वहीं उधर आलमनगर सरीपुरा में सूरज वीर मलिक ने विश्वकर्मा पूजा कर भण्डारे का आयोजन किया।

भण्डारे में पूड़ी सब्जी, छोला चावल, रसगुल्ला वितरित किया। भण्डारे में संदीप सिंह, कुलदीप श्रीवास्तव, बृजेश सेंगर, सुधीर अवस्थी, स्वराज श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

*कन्नौज में तेज रफ्तार का कहर, डंपर ने साइकिल सवार को मारी टक्करङ्क हादसे में वृद्ध की हुई दर्दनाक मौत*

लखनऊ । यूपी के कन्नौज जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रहे साइकिल सवार एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वृद्ध की मौत पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। तो वहीं डंपर चालक हादसे के बाद मौके से डंपर लेकर फरार हो गया। बुजुर्ग की मौत की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी। तो वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की और डंपर चालक को पकड़ने के लिए पुलिस नाकाबंदी की। जिससे पुलिस की नाकाबंदी से डंपर सहित चालक पकड़ में आ गया। जिसके बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को थाने में खड़ा करवा दिया है। पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बताते चलें कि सौरिख  कस्बे की ओर से डंपर चालक तेजी से चला आ रहा थाङ्क तभी उसने  छिबरामऊझ्रसौरिख रोड पर स्थित कालिका देवी मंदिर के सामने साइकिल सवार एक वृद्ध को टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार डंपर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वृद्ध की मौत से हड़कंप मच गयाङ्क मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से जानकारी की तो पता चला कि डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर चालक को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की जिसके बाद डंपर सहित चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने डंपर को थाने में खड़ा करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैङ्क तो वहीं डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी है।

मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त

साइकिल सवार वृद्ध की मौत के बाद पुलिस शव की शिनाख्त करने में घंटो जुटी रहीङ्क स्थानीय लोगों के पूछताछ करने के बावजूद मृतक की शिनाख्त नही हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसझ्रपास क्षेत्र में जानकारी करके मृतक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

हादसे को लेकर क्या बोली पुलिस

तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो जाने से सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गईङ्क जिससे आवागमन बाधित हो गया और जाम की स्थित उत्पन्न हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव को सड़क से हटवा कर नगला दिलू स्थित 100 शैया अस्पताल की मॉच्युर्री में रखवा दियाङ्क जिससे सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से हो सके। मौके पर पहुंचे  छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी अजय कुमार पाठक ने बताया कि हादसे में साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं। डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

*योगी सरकार में सहकारिता आंदोलन में बढ़ रहा है आम जन का विश्वास*

लखनऊ। प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने कहा कि योगी सरकार में सहकारिता आंदोलन में आम जन का विश्वास बढ़ रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप बी पैक्स सदस्यता महाभियान-2023 के उत्साही परिणाम आ रहे हैं।

बी-पैक्स सदस्यता महाभियान-2023 आरंभ होने के 15 दिन में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, विधायकों एवं सांसदों की अभूतपूर्व भागीदारी से बी-पैक्स में 10 लाख से अधिक सदस्य जुड़े तथा 26.41 करोड़ रुपए अशंधन प्राप्त हुआ। अभियान के दौरान अधिक से अधिक कृषकों, कुशल/अकुशल श्रमिकों, मत्स्य पालकों एवं पशुपालकों को सदस्यता दिलाई जा रही है। सदस्यता महाभियान में युवा भी बढ़ चढ़ कर बी-पैक्स के सदस्य बन रहे हैं।पैक्स में सदस्य बढ़ने से पैक्स मजबूत होगी तथा सहकारी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश अगले पाँच सालों में टॉप-5 राज्यों में होगा।

श्री राठौर द्वारा ने बताया कि बी-पैक्स सदस्यता महाभियान-2023 में मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर चित्रकूट एवं गोरखपुर मंडलों ने प्रति बी-पैक्स में औसतन सबसे अधिक नए सदस्य बनाकर क्रमशः शीर्ष पर बने हुए हैं। इसी कड़ी में जनपद शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बिजनौर बुलंदशहर, शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़ एवं मुजफ्फरनगर सदस्यता अभियान में क्रमशः शीर्ष के 10 जनपदों पर कायम हैं। बी- पैक्स स्तर पर जनपद शाहजहांपुर की बिलनदपुर गद्दीपुर समिति द्वारा 855, जनपद बिजनौर की कासिम गढ़ी समिति द्वारा 730 तथा जनपद पीलीभीत की गजरौला समिति समिति द्वारा 728 नए सदस्य जोड़कर प्रदेश में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर हैं।

श्री राठौर द्वारा उक्त अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मण्डलों एवं जनपदों के अधिकारियों तथा समिति के सचिवों/कर्मचारियों की सराहना की गई, वहीं जिन मण्डलों में अपेक्षानुरूप सदस्य नहीं बनाए जा सके हैं, उन मण्डलों/जनपदों के सम्बन्धित अधिकारियों को इसे एक मिशन के रूप में लेकर सदस्यता बढ़ाने तथा निर्धारित समयावधि में लक्ष्य की पूर्ति के लिए कड़े निर्देश दिये गये हैं।

बी-पैक्स सदस्यता महा अभियान-2023 के आरंभ होने से अब तक 10 लाख से अधिक सदस्य जुडने तथा 25 करोड़ रूपये से अधिक अशंधन जमा होने की ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए सहकारिता मंत्री ने जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्षों, बी-पैक्स समितियों के अध्यक्षों/सचिवो, सहकारी स्वयंसेवकों, विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 01 सितम्बर 2023 को बी-पैक्स सदस्यता महाभियान-2023 की घोषणा करते हुए बी-पैक्स में 20 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

*सीएम योगी ने पीएम विश्वकर्मा योजना का किया शुभारंभ, बोले- प्रधानमंत्री मोदी नए भारत के शिल्पी*

लखनऊ । पीएम मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे है। जन्मदिन पर पीएम ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना को लांच किया। लखनऊ में सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी ने कहा, नए भारत के हस्त शिल्पियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। यह नई स्कीम है,गांव देहात के हस्तकला का प्रदर्शन करने वालों को लाभान्वित होंगे। पीएम मोदी के वोकल फॉर लोकल के आगे बढ़ाने में इस योजना से मदद मिलेगी।

भारत में बन रहे सेना के हथियार : रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही भारतीय सेना के उपयोग में लाए जाने वाली वस्तुओं को बनाने की ओर ध्यान दिया गया है। सेना के प्रयोग के लिए लगभग सारे हथियार, फाइटर जेट, टैंक्स भारत में ही बन रहे हैं। डिफेंस एक्सपोर्ट के क्षेत्र में भी वित्तीय वर्ष में 16,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। आज कामगारों को बिना सिक्योरिटी के लोन मिल रहा है।राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी के बाद अब तक भारत में पहली बार ऐसा हुआ है। इस साल यह बढ़ाकर 25000 करोड़ तक पहुंच जाएगा। एक लाख करोड़ रुपए का सामान देश में ही तैयार कर रहे हैं। सेना की जरूरत के सामान हम सिर्फ बना ही नहीं रहे बल्कि देशों को निर्यात भी कर रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत एक सोने की चिड़िया थी।हम एक देश के लिए इतने आत्मनिर्भर थे कि अपनी जरूरत पूरी करने के साथ दूसरे देशों की भी जरूरत पूरी करते थे। शिल्पकार और कारीगरों के सम्मान का आज मौका है। शिल्पकार और कारीगरों ने ही भारत को सोने का चिड़िया बनाया। आजादी के बाद से छोटे उद्योगे से ध्यान हटा कर बड़े उद्योग पर ध्यान देने की सोची। लेकिन न तो वो बड़े उद्योगों पर ध्यान नहीं दे पाए और छोटे उद्योगों का भी नुकसान हुआ।

पहले भारत अपने कारीगरों और हस्तशिल्पियों की वजह से जाना जाता था। साल 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने तभी सरकार ने शिल्पकार और कारीगरों के सम्मान को बचाने के लिए संकल्प लिया। इसके बाद तय किया कि सामान को बड़े बाजार में बेचा जाए। इसके बाद मेक इन इंडिया को लांच किया। जिससे जरूरत की समान को हम देश में बेच सके।

*केजीएमयू में तीसरी मंजिल से गिरा मरीज, मौत*

लखनऊ । राजधानी के केजीएमयू में बड़ा हादसा हो गया। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे केजीएमयू के लिंब सेंटर की तीसरी मंजिल से एक मरीज नीचे गिर पड़ा। उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। 4 दिन पहले मरीज की रीढ़ की हड्‌डी का ऑपरेशन हुआ था। फिलहाल, मरीज कैसे गिरा। इसकी जांच केजीएमयू प्रशासन ने शुरू कर चुका है।

केजीएमयू प्रशासन के मुताबिक, मरीज का नाम रामवृक्ष (54) था। वह कुशीनगर के रहने वाले थे। उनको 10 दिन पहले लिंब सेंटर के जनरल वार्ड में भर्ती किया गया था। कई साल पुरानी कमर में चोट में दर्द की शिकायत थी। आयुष्मान योजना के तहत उसका केजीएमयू में इलाज किया जा रहा था। बुधवार को उनका ऑपरेशन डॉ.शाह वलीउल्लाह ने किया था।ऑपरेशन के बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था। यहां करीब 40 मरीज और भर्ती है। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे वह इसी वार्ड की खिड़की से नीचे गिर पड़े। खून से लथपथ उन्हें मरीजों ने ही पड़ा देखा। इसके बाद डॉक्टरों को इसकी सूचना दी।केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि मरीजों की सूचना पर रामवृक्ष को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। फिलहाल, मरीज नीचे कैसे गिरा? पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही हैं। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

*रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का किया शिलान्यास*

लखनऊ । देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कानपुर रोड पर ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का शिलान्यास किया। उन्होंने इसके साथ ही डीआरडीओ लैब का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।दरअसल, रूस के साथ समझौता कर भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण शुरू किया है। डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर, लखनऊ नोड में अब ब्रह्मोस का प्रोडक्शन होगा। हरौनी के पास भट गांव में ब्रह्मोस निर्माण का केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए 200 एकड़ की लैंड दी गई है। एयरपोर्ट के पास 22 एकड़ में डीआरडीओ की लैब और ब्रह्मोस टेस्टिंग सेंटर बनेगा।

शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'भारत ने मैत्री, शांति और करुणा का संदेश मानवता के कल्याण के लिए दिया है। अब कोई भी भारत की ओर टेढ़ी नजर से देखने की कोशिश करेगा उसका अंजाम क्या होगा,वो आपने इन साढ़े 7 सालों में देखा है। नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन छेड़ने पर छोड़ता भी नहीं है। यह आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को भी सच कर रहा है। डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर, लखनऊ नोड में अब ब्रह्मोस का प्रोडक्शन होगा। अब लखनऊ केवल इस बात के लिए नही जाना जाएगा कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं, बल्कि दहाडे़गा भी। लखनऊ देश की ताकत बनेगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा'।

इस मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लोग ब्रह्मोस मिसाइल किसी पर आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे हैं। 'हम भारत की धरती पर ब्रह्मोस इसलिए बना रहे हैं, ताकि दुनिया का कोई देश भारत की ओर आंख उठा कर नहीं देख सके। उरी और पुलमावा की घटना की याद दिलाना चाहता हूं। हम अब सिर्फ सीमा पर ही नहीं, जरूरत पड़ी तो उस पार जाकर भी मार सकते है। भारत ने किसी की जमीन पर एक इंच भी कब्जा नहीं किया है'।

राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा उत्पादन में यूपी देश में एक विशेष स्थान बनेगा। यूपी और लखनऊ के लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही, यूपी के अर्थव्यवस्था में एक मील का पत्थर साबित होगा। सीएम के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। सीएम ने बड़ी तत्परता से डेढ़ महीने के अंदर 200 एकड़ भूमि अधिग्रहण कराई। पहले यूपी में अपराध का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण होता था। अब यूपी की कानून-व्यवस्था की चर्चा दूसरे राज्यों में भी होती है।

*उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने एक बार में इतने बड़े पैमाने पर उद्यमियों को ऋण दिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है : सीएम योग

लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ ने लघु, सूक्ष्म और मध्यम (एमएसएमई) उद्योग के उद्यमियों को 50,000 करोड़ रुपए देकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में एमएसएमई जुड़े उद्यमियों को यह सौगात दी है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने एक बार में इतने बड़े पैमाने पर उद्यमियों को ऋण दिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का नौजवान, महिला, व्यापारी और उद्यमी आत्मनिर्भर बने।

सीएम योगी ने शनिवार को ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ योजना के अंतर्गत लोकभवन में आयोजित टूल किट वितरण एवं एमएसएमई जुड़े उद्यमियों के ऋण वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रभावी ढंग से धरातल पर उतार रहा है। सीएम योगी ने कहा कि 2018 में हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के परंपरागत उद्यम के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना प्रारम्भ की थी, जो यूपी की अभिनव पहल थी। इसका उद्देश्य केवल प्रदेश के हुनर को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना ही नहीं था बल्कि उत्तर प्रदेश को निवेश के एक बेहतरीन गंतव्य के रूप में स्थापित करना भी था, जिसमें यह योजना सफल रही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयन्ती पर हस्तशिल्पियों, कारीगरों और अभियन्ताओं सहित सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। शनिवार को जारी शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश के आर्थिक विकास में तकनीकी विशेषज्ञों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। प्रदेश में बड़ी संख्या में कारीगर और हस्तशिल्पी पारम्परिक कार्यों से जीविकोपार्जन करते हैं। उन्होंने कहा कि यह हस्तशिल्पी और कारीगर अपने काम में अत्यन्त प्रतिभाशाली हैं। इनकी प्रतिभा निखारने के लिए प्रशिक्षण और व्यवसाय में वृद्धि के उद्देश्य से ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना और ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ योजना संचालित की जा रही हैं।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक जिला एक उत्पाद योजना को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकल फॉर ग्लोबल और आत्मनिर्भर भारत योजना की आधारशिला माना है। आज देखते ही देखते यूपी की एक जिला एक उत्पाद योजना पूरे देश की योजना बन गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ा उद्यम या उद्योग तब तक सफल नहीं हो सकता है, जब तक की एमएसएमई का एक बेहतरीन क्लस्टर उसके पास नहीं न हो। उत्तर प्रदेश इस नजरिए से सौभाग्यशाली है क्योंकि यहां एमएसएमई की 96 लाख से ज्यादा इकाइयां चल रही हैं। सीएम योगी ने कहा कि एमएसएमई ने उत्तर प्रदेश को नई पहचान दी है। इस योजना ने यूपी में रोजगार सृजन और एक्सपोर्ट को बढ़ाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है।

*सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन की दी बधाई, कहा- विकसित भारत के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विकसित भारत के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है।

उन्होंने एक्स पर लिखा है कि मां भारती के परम उपासक, 'नए भारत' के शिल्पकार, 'विकसित भारत' के स्वप्नद्रष्टा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है।

प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना है। मां भारती के परम उपासक, 'नए भारत' के शिल्पकार, 'विकसित भारत' के स्वप्नद्रष्टा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ।