*आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक की मौत, पिता गंभीर रूप से झुलसा*

रुपईडीह(गोंडा)। खरगूपुर थाना क्षेत्र के छब्बीसवां गांव की ग्राम पंचायत केवलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक की मौत हो गई तथा पिता गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।ग्राम प्रधान किरण देवी ने बताया कि छब्बीसवां गांव के निवासी निबरे मौर्य(48) अपने पुत्र आकाश बाबू मौर्य को लेकर सब्जी के खेत में गया था और वही काम कर रहा था। 

दोपहर लगभग 1:00 बजे तेज बारिश गड़ाहट के साथ पानी बरस रहा था। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे आकाश बाबू मौर्य(14) की मौके पर ही मौत हो गई। तथा उसका पिता ने गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका इलाज ग्राम पंचायत के ही मजरा गंगापुर में लोकमंगल अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पर गांव के सभी लोगों की आंखें नम हैं। 

इतनी बड़ी घटना होने से सभी लोग स्तब्ध है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव ने बताया कि निबरे मौर्य के आकाश बाबू मौर्य यही एक लड़का था। और तीन बेटियां रामदुलारी(19) अंगीता(16) तथा महक(6) हैं।मृतक की मां शीला देवी ने रोते हुए बताया कि उनका एक ही बेटा था।अब उनका बुढ़ापे का सहारा ही नहीं रहा।थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

*दक्षिण भारत और उत्तर भारत के लोगों के मध्य है अटूट आध्यात्मिक सम्बन्ध- राज्यमंत्री*

विवेक कुमार दीक्षित

नैमिषारण्य-सीतापुर। नैमिषारण्य तीर्थ न केवल जनकल्याणकारी ऋषियों की तपोभूमि है बल्कि इस भूमि से आध्यात्मिक ज्ञान की गंगा सतयुग से अनवरत प्रवाहित होती चली आ रही है , इतिहास साक्षी है कि " एक भारत और अखंड भारत " की परिकल्पना के अनुसार दक्षिण भारत और उत्तर भारत के लोगों में अटूट आध्यात्मिक संबंध रहे हैं और उन्ही जीवंत संबंधों का आज प्रत्यक्ष प्रमाण आप सभी की सहभागिता से इस कार्यक्रम में देखने को मिल रहा है।

 उपरोक्त बातें आज नैमिष स्थित श्री सूतगद्दी मंदिर के सत्संग हॉल में प्रशांत विश्वभारत दर्शन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान एवं मंदिर प्रबंधक मनीष शास्त्री के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयुष एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री डा दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहीं। इस दौरान मन्दिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में केरल से आए श्रद्धालुओं द्वारा श्रेष्ठ आचार्य पुरूस्कार का वितरण किया गया। 

इस अवसर पर सूत गद्दी प्रबंधक मनीष शास्त्री ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं को नैमिष तीर्थ की अतुल्य महिमा से परिचित कराते हुए आयोजकों के प्रति स्नेह प्रकट करते हुए तीर्थ भूमि में आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता की कामना की , उपरोक्त कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्य मंत्री ने क्षेत्रवासियों के राशन कार्ड न बन पाने के सवाल पर बताया कि अगर ऐसा है तो ठीक नही है वैसे लाल कार्ड के पात्र लोगों का कोटा निर्धारित होता है पर सामान्य कार्ड धारकों के लिए ऐसी कोई बाध्यता नहीं है ।

 मैं अपने स्तर से जानकारी लेता हूँ हमारी सरकार का मानना है कि हर जरूरतमंद परिवार को पात्रता अनुसार राशन कार्ड का लाभ मिलना चाहिए। इसी कड़ी में तीर्थ में संचालित आयुर्वेदिक अस्पताल की बदहाल स्थिति के सवाल पर राज्य मंत्री ने उपरोक्त कार्यो की जांच कराकर व प्रस्ताव मंगवाकर जल्द ही आयुर्वेदिक आयुर्वेदिक अस्पताल के कायाकल्प का आश्वासन दिया। उपरोक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम व्यवस्थापक सुनील शास्त्री , जीतेंद्र द्विवेदी के कार्य की भी सराहना की गई , कार्यक्रम में केरल के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

*आयुष्मान भव:पखवाड़ा मनाएगी भाजपा, कार्यकर्ता घर-घर बाटेंगे आयुष्मान कार्ड : राजेश शुक्ला*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अपनी आगे की रणनीति बताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को उत्सव के रूप में लेते हुए आयुष्मान भव:पखवाड़ा मनाएगी। जिसमें 18 सितंबर को युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, 23 व 24 सितंबर को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 17 सितंबर से 2अक्तूबर तक आयुष्मान कार्डो का वितरण भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए आश्वत किया कि आवारा कुत्तों से जल्द ही राहत दिलाई जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य को लेकर पत्रकारों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देते हुए कहा कि इस सीजन में बुखार से बहुत लोग पीड़ित हैं इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से बात करके अपने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठ कर अगर कोई कमियां हैं तो उन्हें दूर किया जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह ने पत्रकारों को अवगत कराया कि पूरे प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता आयुष्मान भव: अभियान में लगे हुए हैं। पत्रकारों द्वारा चुनाव के विषय में पूछे गए सवाल पर श्री सिंह ने प्रदेश की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित बताई। प्रेस वार्ता में क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, बिसवा विधायक निर्मल वर्मा, सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान व निवर्तमान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।

*पीएम ने मुख्य धारा में लाकर शोषितो वंचितों को दी पहचान :आशीष पटेल*


सुल्तानपुर।भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी का 73 वां जन्मदिन जिले के 365 शक्तिकेंद्रों पर स्थित मन्दिरों में पूजा-अर्चना कर मनाया।और पीएम के दीघार्यु की कामना की।भाजपा प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है।

जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों व कार्यक्रम आयोजित किए गए।भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में मुख्य अतीथि जिले क प्रभारी मंत्री आशीष पटेल व जिले की सांसद मेनका संजय गांधी, विधायक विनोद सिंह, सीताराम वर्मा,नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल व अपना दल अध्यक्ष अविनाश पटेल आदि ने प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण को एलईडी के माध्यम से सुना।इस दौरान कार्यालय पर विश्वकर्मा समाज के लोगों को सम्मानित किया गया।

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ रामजी गुप्ता व वीरेंद्र भार्गव के संयोजन में भाजपा जिला कार्यालय से मोटरसाइकिल रैली निकालकर प्रधानमंत्री के लंबी आयु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।प्रभारी मंत्री ने मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जिले वासियों की तरफ से बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने साढ़े नौ सालों में देश को एक नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने गरीब, शोषित व वंचितों को नई पहचान दी है।और उनको समाज की मुख्यधारा में लाने का काम भी किया है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री द्वारा शुभारंभ की गई विश्वकर्मा योजना कामगारों एवं कारीगरों को अब नई तकनीक से जोड़ आर्थिक रूप से मजबूत करेगी।

सांसद मेनका संजय गांधी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर बधाई दी।भाजपा जिलाध्यक्ष डा.आरए ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए अतिथियों व कार्यकतार्ओं का स्वागत व आभार प्रकट किया।संचालन जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने किया।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि रविवार को सुल्तानपुर नगर सहित जिले के 365 शक्तिकेंद्रो पर कार्यकतार्ओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री के लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर पर नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी, प्रवीन कुमार अग्रवाल, विजय सिंह रघुवंशी, सुनील वर्मा, सर्वेश मिश्र आदि ने हवन- पूजन कर प्रधानमंत्री के दीघार्यु की कामना की।

इस दौरान केक काटकर व मिष्ठान वितरण कर खुशी मनाई गई।कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ज्ञान प्रकाश जायसवाल संदीप सिंह आशीष सिंह रानू प्रदीप शुक्ला,चन्दन नारायन सिंह, एलके दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*आजमगढ़ से श्री कृष्णपाल तो लालगंज से सूरज श्रीवास्तव बने भारतीय जनता पार्टी के नए जिला अध्यक्ष*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में जिला अध्यक्षों को बदलकर इनके स्थान पर नए चेहरो को नियुक्त किया गया है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने आजमगढ़ जिले से भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रभारी एवं अधिवक्ता कृष्णापाल को आजमगढ़ का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है ।

 तेज तर्रार भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ युवा नेता सूरज श्रीवास्तव को लालगंज का जिला अध्यक्ष बनाया गया है । शीर्ष नेतृत्व ने इन दोनों नेताओं के कंधे पर पार्टी ने जिम्मेदारी देकर पार्टी को मजबूत बनाने की उम्मीद की है ।  

यह दोनों नेता अपने संघर्ष के बदौलत पार्टी को आजमगढ़ और लालगंज लोकसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ बनाने में कितना सफल होते यह आने वाला लोक सभा चुनाव ही बताएगा ।

 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजय दिलाने के लिए शीर्ष नेतृत्व ने जिम्मेदारी सौपी है । कृष्णापाल और सूरज श्रीवास्तव को जिला अध्यक्ष होने की खबर आजमगढ़ शहर में पहुंचते ही कर्तकर्ताओ एवं उनके समर्थकों में खुशियों की लहर दौड़ गयी हैं ।

*गुंडा गिरोह पर कानून का सिकंज्जा टाइट होता देख परिजनों में मचा हड़कंप*

मुजफ्फरनगर। चंधेड़ी रोड बुढ़ाना में आवारा लडको का एक डॉन नाम से गिरोह सक्रिय हैं जो आए दिन मारपीट करता रहता है , इन के परिजन इन्हें लगता है खुली छूट देते , पहले तो पीड़ित पर डरा धमका कर फैसला कर लेने का दबाओ बनाते है , पीड़ित के नहीं मानने पर उसे तथा उस की मदद करने वालों पर भी बे शर्मी की सभी हदें पार कर गंदे , झूठे बे बुनियाद आरोप लगा कर उन्हे दबाओ में ले कर मन मर्जी का फैसला करा लिया जाता है,, आरोपी साफ बच निकल कर फिर अन्य घटना को अंजाम देते है, बाद में समाज और मौहल्ले के लोगों के नसीहत करनें पर सपथ पत्र दे कर खुद के आरोपों को गलत बताते हैं,, जो इन से ये गंदा खेल खिलवा रहे हैं , उन्हें शर्म से डूब मरना चाहिए। 

इस तरह की गन्दगी को समाज से दूर करने में कानून की मदद करनी चाहिए,, वर्तमान में ूङ्म, साहब बुढ़ाना बहुत ही गहराई से उच्च अधिकारियों के आदेश पर जांच कर रहे हैं,, कोतवाल साहब , और कस्बा इंचार्ज साहब के संज्ञान में सच्चाई है,जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी सामने हो जाएगा, झूठ के कभी पैर नहीं होते ,, बड़े कहते है सत्य परेशान हो सकता है , पराजित नहीं,, कुछ माननीय, कुछ प्रधान बनने का ख्वाब देखने वाले , चाहते है अपना वोट बैंक पक्का करने के चक्कर में इस मामले को हल्का फुल्का कर के दबा दिया जाए,, आरोपी अपनी आडियो में खुद आरोप स्वीकार कर रहे है , देखते समय क्या न्याय दिलाता हैं।

*कांग्रेस ने संगठन को सशक्त बनाने के लिए अभियान चलाया*

अमेठी। आगामी 2024लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने केलिए विकास खंड भादर के बरियार शाह नगर में ब्लाक कांग्रेस कमेटी भादर के कार्यालय पर की गई। बैठक में ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

 सभी का सुझाव गम्भीरता से सुना गया। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह विधानसभा प्रभारी वीरेन्द्र मिश्र, विधानसभा अमेठी प्रत्याशी आशीष शुक्ला, संजय यादव ब्लाक अध्यक्ष पवनदूवे उपाध्यक्ष, जिला प्रवक्ता अरविंद चतुवेर्दी पीसीसी देवेन्द्र सिंह, जिला महासचिव सुनील सिंह राम संजीवनदूवे हरी लाल आषुतोष सिंह, प्रदीप सिंह आनंद सिंह हरिकेश सिंह शिवदयाल शर्मा, लाल माधव प्रेम उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

 बैठक में जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह के साथ कांग्रेस पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला ने संगठन के पदाधिकारियों को चुनावी रणनीति के संदर्भ विस्तार से जानकारी दी।कांग्रेस संगठन कार्यकर्ताओ का बिचार है। जनता के बीच मसीहा है। उनके बिचार पर कांग्रेस सदैव सदेव निर्णय लिया है। बैठक का संचालन पवनदूवे कल्याणपुर ने किया।भारी भीड बैठक मे रही।

*हापुड़ कांड के विरोध में सरकार के खिलाफ उतरे वकीलों ने पुतला फूंका*

खजनी।गोरखपुर। हापुड़ घटना को लेकर वकीलों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज खजनी तहसील के वकीलों ने हड़ताल के 17वें दिन तहसील गेट के सामने सड़क पर उतर कर उग्र धरना-प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार का पुतला जलाया।

प्रदर्शन में शामिल वकीलों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और बताया कि हड़ताल को विफल करने के लिए सरकार ने अपनी सभी एजेंसियों को लगा दिया है। अतः सभी वकीलों को सजग और चौकन्ना रहने की जरूरत है। वकीलों ने कहा कि अब कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार जगाने का वक्त आ गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह संचालन महामंत्री सन्तोष कुमार सिंह ने किया।

धरने को सम्बोधित करते हुए महेश प्रसाद दूबे,कृष्ण मुरारी दुबे,दरगाही प्रसाद,रमाकान्त, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव,कृष्णानन्द शुक्ल, कमलेश पाण्डेय,दीपक् कुमार मिश्रा,अच्युतानंद् मिश्रा,चंद्रमौली शर्मा,विनोद पाण्डेय,उमेश दूबे समेत अन्य अधिवक्ताओं ने सरकार की नीतियों की आलोचना की।

*महापौर शहर ,एसपी सिटी एवं आईजीएल बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने कोतवाली थाने में स्थापित वाटर कूलर किए उद्‌घाटन*

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने कोतवाली थाना परिसर में वाटर कूलर स्थापित कराया तथा जिसका लोकार्पण पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई (आईपीएस),महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव के साथ बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया।

  लोकप्रिय गोरखपुर शहर के मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यह वाटर कूलर लगवाया गया है। इसके साथ ही व्यापार प्रमुख एस के शुक्ल ने बताया की जिस तरह से जनपद की पुलिस आज जनता के सुरक्षा , संरक्षा में कार्य कर रही है वह काबिले तारीफ़ है और यह छोटी सी भेट सभी फरियादियो तथा थाना स्टाफ के लिए है।इसके साथ ही एस के शुक्ल ने बताया की आज उत्तर प्रदेश सुरक्षित हाथो में है।

वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की बिजनेस हेड के नेतृत्व में जनपद में जनहित की बहुत सारी योजनाएं संचालित हो रही है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर आईपीएस कृष्ण कुमार विश्नोई जी ,मेयर मंगलेश श्रीवास्तव एवं गरिमामई उपस्थिति बिजनेस हेड एस के शुक्ल की रही। 

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो ने कहा की आईजीएल आज जनपद में जनसेवा के कार्यों को बड़ी तेजी से कर रहा है,तथा अन्य उद्यमियों को भी प्रेरणा लेते हुए आगे आकर जनहित के कार्यो में भागीदारी करनी चाहिए। 

इसके साथ ही उन्होंने आईजीएल संस्था की जमकर तारीफ़ किया और बताया की आईजीएल के सहयोग से आज शहर में अपराध की निगरानी की जा रही है। इंस्पेक्टर अंजुल चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और आईजीएल द्वारा कराये जा रहे जनहित के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा किया । 

मौके पर उपस्थित उप निरीक्षक अरविंद राय ने आईजीएल संस्था की तारीफ़ किया और आभार जताया।इसके साथ पुलिस स्टॉफ भारी संख्या में उपस्थित रहे।

*प्रेमिका के साथ कई दिन से फरार हुए प्रेमी की सर कटी लाश दौराला थाना क्षेत्र में पड़ी मिली*

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर की प्रेमिका के साथ कई दिन से फरार हुए प्रेमी की सर कटी लाश दौराला थाना क्षेत्र में पड़ी मिली।प्रेमिका के पिता ने युवक के खिलाफ अपनी पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था।दो दिन पहले थाने में आकर पुलिस पर अनदेखी करने का आरोप लगाकर आत्महत्या तक करने की धमकी दे डाली थी।

29 अगस्त को थाना क्षेत्र के गांव नोना निवासी मोंटी पुत्र सतीश पर गांव की ही एक युवती को भगाकर ले जाने का आरोप लगा था।इसके खिलाफ युवती के पिता ने आरोपी युवक मोंटी पर अपनी पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।

दोनों प्रेमी युगल बालिग बताए गए थे।गत सोमवार को युवती का पिता अपने साथ ग्रामीणों को लेकर थाने पहुंचा।और पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस उन्हें ढूंढने का प्रयास नहीं कर रही है।अगर जल्द ही मेरी पुत्री बरामद नहीं की गई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।थाना प्रभारी अखिल चौधरी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इस मामले में पुलिस टीम लगी हुई है,जल्द ही दोनों प्रेमी युगल को पकड़ लिया जाएगा।

मंगलवार को दौराला थाना क्षेत्र में एक युवक की सर कटी लाश पड़ी मिली।जिसकी शिनाख्त बुधवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नोना निवासी मोंटी पुत्र सतीश के रूप में हुई।इस खबर के मिलते ही मृतक युवक के परिवार में बुरी तरह कोहराम मच गया था।खबर लिखे जाने तक मृतक का शव गांव में नहीं पहुंचा था।पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई थी।