lucknow

Sep 17 2023, 16:37

*केजीएमयू में तीसरी मंजिल से गिरा मरीज, मौत*

लखनऊ । राजधानी के केजीएमयू में बड़ा हादसा हो गया। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे केजीएमयू के लिंब सेंटर की तीसरी मंजिल से एक मरीज नीचे गिर पड़ा। उसे ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। 4 दिन पहले मरीज की रीढ़ की हड्‌डी का ऑपरेशन हुआ था। फिलहाल, मरीज कैसे गिरा। इसकी जांच केजीएमयू प्रशासन ने शुरू कर चुका है।

केजीएमयू प्रशासन के मुताबिक, मरीज का नाम रामवृक्ष (54) था। वह कुशीनगर के रहने वाले थे। उनको 10 दिन पहले लिंब सेंटर के जनरल वार्ड में भर्ती किया गया था। कई साल पुरानी कमर में चोट में दर्द की शिकायत थी। आयुष्मान योजना के तहत उसका केजीएमयू में इलाज किया जा रहा था। बुधवार को उनका ऑपरेशन डॉ.शाह वलीउल्लाह ने किया था।ऑपरेशन के बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था। यहां करीब 40 मरीज और भर्ती है। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे वह इसी वार्ड की खिड़की से नीचे गिर पड़े। खून से लथपथ उन्हें मरीजों ने ही पड़ा देखा। इसके बाद डॉक्टरों को इसकी सूचना दी।केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि मरीजों की सूचना पर रामवृक्ष को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। फिलहाल, मरीज नीचे कैसे गिरा? पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही हैं। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

lucknow

Sep 17 2023, 10:52

*रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का किया शिलान्यास*

लखनऊ । देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कानपुर रोड पर ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का शिलान्यास किया। उन्होंने इसके साथ ही डीआरडीओ लैब का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।दरअसल, रूस के साथ समझौता कर भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण शुरू किया है। डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर, लखनऊ नोड में अब ब्रह्मोस का प्रोडक्शन होगा। हरौनी के पास भट गांव में ब्रह्मोस निर्माण का केंद्र बनाया जाएगा। इसके लिए 200 एकड़ की लैंड दी गई है। एयरपोर्ट के पास 22 एकड़ में डीआरडीओ की लैब और ब्रह्मोस टेस्टिंग सेंटर बनेगा।

शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'भारत ने मैत्री, शांति और करुणा का संदेश मानवता के कल्याण के लिए दिया है। अब कोई भी भारत की ओर टेढ़ी नजर से देखने की कोशिश करेगा उसका अंजाम क्या होगा,वो आपने इन साढ़े 7 सालों में देखा है। नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन छेड़ने पर छोड़ता भी नहीं है। यह आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को भी सच कर रहा है। डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर, लखनऊ नोड में अब ब्रह्मोस का प्रोडक्शन होगा। अब लखनऊ केवल इस बात के लिए नही जाना जाएगा कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं, बल्कि दहाडे़गा भी। लखनऊ देश की ताकत बनेगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा'।

इस मौके पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम लोग ब्रह्मोस मिसाइल किसी पर आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे हैं। 'हम भारत की धरती पर ब्रह्मोस इसलिए बना रहे हैं, ताकि दुनिया का कोई देश भारत की ओर आंख उठा कर नहीं देख सके। उरी और पुलमावा की घटना की याद दिलाना चाहता हूं। हम अब सिर्फ सीमा पर ही नहीं, जरूरत पड़ी तो उस पार जाकर भी मार सकते है। भारत ने किसी की जमीन पर एक इंच भी कब्जा नहीं किया है'।

राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा उत्पादन में यूपी देश में एक विशेष स्थान बनेगा। यूपी और लखनऊ के लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही, यूपी के अर्थव्यवस्था में एक मील का पत्थर साबित होगा। सीएम के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। सीएम ने बड़ी तत्परता से डेढ़ महीने के अंदर 200 एकड़ भूमि अधिग्रहण कराई। पहले यूपी में अपराध का राजनीतिकरण और राजनीति का अपराधीकरण होता था। अब यूपी की कानून-व्यवस्था की चर्चा दूसरे राज्यों में भी होती है।

lucknow

Sep 17 2023, 10:51

*उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने एक बार में इतने बड़े पैमाने पर उद्यमियों को ऋण दिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है : सीएम योग

लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ ने लघु, सूक्ष्म और मध्यम (एमएसएमई) उद्योग के उद्यमियों को 50,000 करोड़ रुपए देकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में एमएसएमई जुड़े उद्यमियों को यह सौगात दी है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने एक बार में इतने बड़े पैमाने पर उद्यमियों को ऋण दिया है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का नौजवान, महिला, व्यापारी और उद्यमी आत्मनिर्भर बने।

सीएम योगी ने शनिवार को ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ योजना के अंतर्गत लोकभवन में आयोजित टूल किट वितरण एवं एमएसएमई जुड़े उद्यमियों के ऋण वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नए भारत का नया उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रभावी ढंग से धरातल पर उतार रहा है। सीएम योगी ने कहा कि 2018 में हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के परंपरागत उद्यम के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना प्रारम्भ की थी, जो यूपी की अभिनव पहल थी। इसका उद्देश्य केवल प्रदेश के हुनर को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना ही नहीं था बल्कि उत्तर प्रदेश को निवेश के एक बेहतरीन गंतव्य के रूप में स्थापित करना भी था, जिसमें यह योजना सफल रही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकर्मा जयन्ती पर हस्तशिल्पियों, कारीगरों और अभियन्ताओं सहित सभी प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। शनिवार को जारी शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश के आर्थिक विकास में तकनीकी विशेषज्ञों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। प्रदेश में बड़ी संख्या में कारीगर और हस्तशिल्पी पारम्परिक कार्यों से जीविकोपार्जन करते हैं। उन्होंने कहा कि यह हस्तशिल्पी और कारीगर अपने काम में अत्यन्त प्रतिभाशाली हैं। इनकी प्रतिभा निखारने के लिए प्रशिक्षण और व्यवसाय में वृद्धि के उद्देश्य से ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना और ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान’ योजना संचालित की जा रही हैं।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की एक जिला एक उत्पाद योजना को प्रधानमंत्री मोदी ने लोकल फॉर ग्लोबल और आत्मनिर्भर भारत योजना की आधारशिला माना है। आज देखते ही देखते यूपी की एक जिला एक उत्पाद योजना पूरे देश की योजना बन गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ा उद्यम या उद्योग तब तक सफल नहीं हो सकता है, जब तक की एमएसएमई का एक बेहतरीन क्लस्टर उसके पास नहीं न हो। उत्तर प्रदेश इस नजरिए से सौभाग्यशाली है क्योंकि यहां एमएसएमई की 96 लाख से ज्यादा इकाइयां चल रही हैं। सीएम योगी ने कहा कि एमएसएमई ने उत्तर प्रदेश को नई पहचान दी है। इस योजना ने यूपी में रोजगार सृजन और एक्सपोर्ट को बढ़ाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है।

lucknow

Sep 17 2023, 10:49

*सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन की दी बधाई, कहा- विकसित भारत के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विकसित भारत के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है।

उन्होंने एक्स पर लिखा है कि मां भारती के परम उपासक, 'नए भारत' के शिल्पकार, 'विकसित भारत' के स्वप्नद्रष्टा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! 'विकसित भारत' के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है।

प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना है। मां भारती के परम उपासक, 'नए भारत' के शिल्पकार, 'विकसित भारत' के स्वप्नद्रष्टा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ।

lucknow

Sep 17 2023, 10:48

*60 लाख की अफीस के साथ दो गिरफ्तार*

लखनऊ। एसटीएस, उत्तर प्रदेश को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने बाले गिरोह के दो सदस्यों को 03 किलो ग्राम अफीम जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 60 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आदित्य कुमार रांची पुत्र तोस्ती मोहरा निवासी जनपद चतरा झारखण्ड और मूलचन्द्र पुत्र रामभरोसे लाल निवासी ग्राम सिली याना मीरगंज जनपद बरेली है। इनके पास से तीन किलोग्राम अफीम जिसकी कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 60 लाख रुपये है। बरेली शहर में सैटेलाइट बस अड्डे के पास बारादरी से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ जानकारी मिली कि एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति सैटेलाइट चौराहे पर आने वाले है । जिनके पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ होने की सम्भावना है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर सैटेलाइट बस अड्डे के पास तीन किलो अफीम के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया अफीम हम झारखण्ड के ग्राम खूंटी के सुमन नामक व्यक्ति से लाते है और इसे रुद्र पुर उतराखण्ड के निवासी मनी व अन्य दो लोगों की सप्लाई करते हैं। इनके खिलाफ थाना बरादरी बरेली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Sep 17 2023, 10:44

*अमेठी से पचास हजार का ईनामिया सुरेंद्र प्रताप गिरफ्तार*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ जनपद अमेठी के थाना संग्रामपुर का 50,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को जनपद अमेठी से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र भोलानाथ यादव निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना संग्रामपुर, जनपद अमेठी है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि संजय सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र हरिहर सिंह व मृृतक दिनेश सिंह पुत्र रामानंद दोनों ग्राम धौरहरा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के निवासी है व थाना संग्रामपुर के हिस्ट्रीशीटर है।

उपरोक्त दोनों के बीच लगभग 20 वर्ष से कोटेदारी व वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। वर्ष-2006 में मृृतक दिनेश सिंह के भाई सहदेव सिंह की मुन्ना सिंह ने हत्या कर दी थी। जिसमें दिनेश सिंह की गवाही हो गयी थी, परन्तु संजय सिंह उर्फ मुन्ना समझौते के लिये दबाव बना रहे थे। जिसके लिये 5-6 लाख रुपए भी देने का प्रस्ताव रखा गया था परन्तु दिनेश सिंह द्वारा मना कर दिया गया था। इसी बीच व्हाट््सएप पर प्रमाणित खबर अंतू गु्रप बना था जिसमें यह दोनों भी जुड़े हुये थे। जिसमें दिनेश सिंह द्वारा मुन्ना सिंह द्वारा प्रयागराज में किये गये लूट की घटना का पुलिस द्वारा किये गये अनावरण की पेपर कटिंग को शेयर करते हुये लिखा कि कुछ लोग भीगी बिल्ली बने रहते थे आज दिमाग खराब है। जिस पर संजय सिंह उर्फ मुन्ना द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये घर पर धमकी भिजवाया कि सुधर जाये नहीं तो ठीक कर देगें। इस पर दिनेश सिंह द्वारा कोई जबाब नहीं दिया गया।

संजय सिंह उर्फ मुन्ना ग्राम धौरहरा का ग्राम प्रधान भी है, जिसका काम उसका भतीजा दीपक सिंह उर्फ कुलदीप देखता है, को पता चलने पर वह बहुत नाराज हो गया और अपने साथी सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र भोलानाथ यादव, रवि शंकर पाण्डेय पुत्र इंद्र नारायण निवासी ग्राम उमरी थाना अंतू प्रतापगढ़, रिषभ सिंह पुत्र विनोद सिंह, विमल सिंह पुत्र अजीत प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम धौरहरा थाना संग्रामपुर अमेठी को साथ लेकर पता लगाया कि दिनेश सिंह उपरोक्त ग्राम भिटहरी बहद ग्राम साझीपुर से निकलने वाला है। उसको वहीं पर घेरकर लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डाला गया। मेरे सभी साथियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और मैं फरार चल रहा था तथा लुक-छिप कर अपनी रिश्तेदारियों में रह रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त सुरेन्द्र यादव के खिलाफ संग्रामपुर अमेठी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Sep 17 2023, 10:42

*सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत फोटो को शेयर करने से बचें : जेसीपी लॉ उपेंद्र कुमार अग्रवाल*

लखनऊ । मैक्सियोम फाउंडेशन द्वारा साइबर अपराध एवं मानसिक स्वास्थ्य समस्या सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल एवं एडीसीपी ईस्ट सैयद अब्बास अली द्वारा सेंट मैरी इंटर कॉलेज में सेमिनार का उद्घाटन किया गया। सेमिनार में साइबर सेल टीम, डॉ. श्रुति कीर्ति राय नामित मनोचिकित्सक संजीव मेहरोत्रा और एससी शुक्ला उपस्थित थे।

जेसीपी द्वारा साइबर अपराध के सम्बन्ध में बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि सोशल मीडिया में सावधानी रखें अपने फोटो का दुरूपयोग होने से बचे और पासवर्ड सुरक्षित रखें। माता-पिता व शिक्षकों को भी बच्चों का सहयोग करना चाहिए यदि भूलवश साइबर क्राइम के शिकार हो जायें तो पुलिस को सूचित करना चाहिए और मदद लेनी चाहिए। मेंटल हेल्थ की समस्या कई बार हो जाती है जब आपकी फोटो एवं सोशल मीडिया साइट का दुरूपयोग कर बदनाम किया जाता है।

lucknow

Sep 17 2023, 10:40

*महिला सिपाही पर जानलेवा हमला करने वालों की सूचना देने पर मिलेगा एक लाख ,सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला से हैवानियत का मामला*

लखनऊ । यूपी के अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही पर जानलेवा हमला करने के मामले में यूपी एसटीएफ ने आरोपियों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है। सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। यह इनाम स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था की तरफ से दिया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि घायल महिला मुख्य आरक्षी 30 अगस्त को फाफामऊ रेलवे स्टेशन, प्रयागराज से अयोध्या ड्यूटी के लिए ट्रेन संख्या 14233 सरयू एक्सप्रेस से आ रही थी। किन्ही कारणों से अयोध्या न उतर पाने पर ट्रेन के निर्धारित गन्तव्य स्थान मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर पुन: वापस उसी ट्रेन संख्या-14234 सरयू एक्सप्रेस से अयोध्या के मध्य आते समय कोच में ही अज्ञात अभियुक्तों द्वारा महिला मुख्य आरक्षी को जान से मारने की नियत से हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर ट्रेन के कोच की सीट के नीचे छोड़ भाग निकले।

 जिसे अयोध्या जंक्शन पर उक्त कोच में खून से लथपत व बेहोशी की अवस्था में स्थानीय जीआरपी पुलिस द्वारा देखा गया व उपचार के लिए भेजा गया। घटना के संबंध में थाना जीआरपी कैण्ट जनपद अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। महिला आरक्षी का उपचार लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इस घटना में अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। इसलिए अब उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध अभियुक्तों की पहचान के सम्बन्ध में सूचना देने वाले व्यक्ति को विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था द्वारा एक लाख के पुरस्कार दिया जाएगा।

 घटना में लिप्त संदग्धि अभियुक्तों के विषय में सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा।एसटीएफ की तरफ से सूचना देने के लिए तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इनमें एसटीएफ एडिशनल एसपी 9454401210, डिप्टी एसपी 9454401828, जांच अधिकारी 9454402257 के मोबाइल नंबर पर सूचना दी जा सकती है।

lucknow

Sep 17 2023, 10:38

*छत गिरने से पांच की मौत: मलवा से शव हटाया तो देखा मां की बांहों में था अंश, दर्दनाक मंजर नहीं भूल पा रहे कालोनी वासी*

लखनऊ । शनिवार सुबह राजधानी लखनऊ के आलमबाग रेलवे कालोनी का जर्जर भवन का छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद मुहल्लेवासियों ने बताया कि जब मलबा हटाया गया तो उसकी मां का एक हाथ उसके सिर के नीचे और दूसरा उसके सीने पर था। अंश के चेहरे पर धूल की मोटी परत थी। उसकी सांसें थम चुकी थीं, जिसने भी उसके शव को देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।

कुछ ऐसा ही गमजदा माहौल शनिवार सुबह उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में देखने को मिला। जहां एल-60 क्वार्टर में रहने वाले सतीश (40), उनकी पत्नी सलोनी (35), बेटी हर्षिता (10), बेटों हर्षित (13) व अंश (6) की मौत छत ढह जाने से हो गई। पांचों एक ही छत के नीचे बीती रात सोए थे, पर सुबह उठ नहीं सके। छत गिरने की घटना बीती रात तीन से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पहुंची और मलबे से शवों को निकालकर लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पड़ोसी सोनू ने बताया कि जब मलबा हटाकर शव निकाले जा रहे थे अंश मां की बाहों में था। हर्षित व हर्षिता पिता के पास लेटे हुए थे। पिता सतीश के मुंह में प्लास्टर की धूल भरी हुई थी। उनके बाल बिखरे थे और चेहरा जर्द पड़ गया था।

सतीश की पड़ोसी जीनत ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब रंजीत ने जब हादसे की सूचना दी तो आनन-फानन लोग पहुंच गए। फावड़े, तसला व कुदाल ले लिए। कुछ लोग दरवाजे से तो कुछ छत के रास्ते नीचे उतरे और मलबा हटाने लगे। बेहद दर्दनाक मंजर था। मलबा हटाकर शवों को निकाला ही जा रहा था, इसी बीच पुलिस व एसडीआरएफ भी आ गई और शवों को अस्पताल ले जाया गया। रात में छत गिरने की आवाज तक नहीं हुई। न किसी की चीख-पुकार सुनाई पड़ी।

lucknow

Sep 16 2023, 14:48

*लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी रवि कुमार गिरफ्तार*

लखनऊ- लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी सन्नी काकरान का शूटर व 50 हजार रुपए पुरस्कार घोषित अपराधी रवि कुमार को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने रवि को मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में दबोचा। उसे महल चौराहे से महल गांव की ओर जाने वाली सड़क, थाना क्षेत्र इंचैली, मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया अपराधी रवि कुमार मेरठ का रहने वाला है। जिसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है।

एसटीएफ उत्तर प्रदेश के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में कुख्यात शातिर अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें मिल रहीं थी। जिसके लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ में टीमे गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। मुखबिर खास से सूचना मिली कि अपराधी रवि कुमार मवाना की तरफ आ रहा है, जो मसूरी या नगलीईशा के रास्ते से होते हुए दौराला जायेगा।

इस सूचना पर निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ मेरठ टीम ग्राम मसूरी थाना इंचैली तिराहे पर पहॅंची। वहां पर पहले से मौजूद थानाध्यक्ष इंचैली सूर्यदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद मिले। जिन्हे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए अपराधी की घेराबंदी की योजना बनाई। मुखबिर द्वारा बताये अनुसार थानाध्यक्ष इंचैली की टीम को मसूरी लॉवड तिराहे पर तथा एसटीएफ टीम नगली ईशा से दौराला की तरफ जाने वाले रास्ते पर अपने आपको छिपाकर अपराधी के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद मोटर साईकिल रंग काला मवाना की तरफ से आते हुये नगली र्दशा से दौराली की तरफ जाते हुये दिखाई दी। जिस पर रवि को रोकने की कोशिश की। बदमाश ने अपनी पहनी पेंट की जेब से तमंचा निकालकर पुलिस वालों पर फायर किया।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। बदमाश को हिरासत पुलिस लेकर उपचारके लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। पूछताछ पर यह जानकारी मिली कि यह अपराधी सन्नी काकरान का शार्प शूटर है तथा सन्नी काकरान के कहने पर इसके द्वारा 31-05-2023 को कस्बा लावड में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से 5 लाख रूपयें की रंगदारी मांगी गयी थी। व्यापारी द्वारा रंगदारी न देने पर उसकी दुकान पर जाकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी थी, जिसमें व्यापारी स्वदेश विकल का लडका अरूण घायल हो गया था।