lucknow

Sep 17 2023, 10:48

*60 लाख की अफीस के साथ दो गिरफ्तार*

लखनऊ। एसटीएस, उत्तर प्रदेश को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने बाले गिरोह के दो सदस्यों को 03 किलो ग्राम अफीम जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 60 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आदित्य कुमार रांची पुत्र तोस्ती मोहरा निवासी जनपद चतरा झारखण्ड और मूलचन्द्र पुत्र रामभरोसे लाल निवासी ग्राम सिली याना मीरगंज जनपद बरेली है। इनके पास से तीन किलोग्राम अफीम जिसकी कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 60 लाख रुपये है। बरेली शहर में सैटेलाइट बस अड्डे के पास बारादरी से गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ जानकारी मिली कि एक मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति सैटेलाइट चौराहे पर आने वाले है । जिनके पास भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ होने की सम्भावना है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर सैटेलाइट बस अड्डे के पास तीन किलो अफीम के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया अफीम हम झारखण्ड के ग्राम खूंटी के सुमन नामक व्यक्ति से लाते है और इसे रुद्र पुर उतराखण्ड के निवासी मनी व अन्य दो लोगों की सप्लाई करते हैं। इनके खिलाफ थाना बरादरी बरेली में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Sep 17 2023, 10:44

*अमेठी से पचास हजार का ईनामिया सुरेंद्र प्रताप गिरफ्तार*

लखनऊ । यूपी एसटीएफ जनपद अमेठी के थाना संग्रामपुर का 50,000 रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त को जनपद अमेठी से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र भोलानाथ यादव निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना संग्रामपुर, जनपद अमेठी है।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि संजय सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र हरिहर सिंह व मृृतक दिनेश सिंह पुत्र रामानंद दोनों ग्राम धौरहरा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी के निवासी है व थाना संग्रामपुर के हिस्ट्रीशीटर है।

उपरोक्त दोनों के बीच लगभग 20 वर्ष से कोटेदारी व वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा था। वर्ष-2006 में मृृतक दिनेश सिंह के भाई सहदेव सिंह की मुन्ना सिंह ने हत्या कर दी थी। जिसमें दिनेश सिंह की गवाही हो गयी थी, परन्तु संजय सिंह उर्फ मुन्ना समझौते के लिये दबाव बना रहे थे। जिसके लिये 5-6 लाख रुपए भी देने का प्रस्ताव रखा गया था परन्तु दिनेश सिंह द्वारा मना कर दिया गया था। इसी बीच व्हाट््सएप पर प्रमाणित खबर अंतू गु्रप बना था जिसमें यह दोनों भी जुड़े हुये थे। जिसमें दिनेश सिंह द्वारा मुन्ना सिंह द्वारा प्रयागराज में किये गये लूट की घटना का पुलिस द्वारा किये गये अनावरण की पेपर कटिंग को शेयर करते हुये लिखा कि कुछ लोग भीगी बिल्ली बने रहते थे आज दिमाग खराब है। जिस पर संजय सिंह उर्फ मुन्ना द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये घर पर धमकी भिजवाया कि सुधर जाये नहीं तो ठीक कर देगें। इस पर दिनेश सिंह द्वारा कोई जबाब नहीं दिया गया।

संजय सिंह उर्फ मुन्ना ग्राम धौरहरा का ग्राम प्रधान भी है, जिसका काम उसका भतीजा दीपक सिंह उर्फ कुलदीप देखता है, को पता चलने पर वह बहुत नाराज हो गया और अपने साथी सुरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ सुरेन्द्र यादव पुत्र भोलानाथ यादव, रवि शंकर पाण्डेय पुत्र इंद्र नारायण निवासी ग्राम उमरी थाना अंतू प्रतापगढ़, रिषभ सिंह पुत्र विनोद सिंह, विमल सिंह पुत्र अजीत प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम धौरहरा थाना संग्रामपुर अमेठी को साथ लेकर पता लगाया कि दिनेश सिंह उपरोक्त ग्राम भिटहरी बहद ग्राम साझीपुर से निकलने वाला है। उसको वहीं पर घेरकर लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डाला गया। मेरे सभी साथियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और मैं फरार चल रहा था तथा लुक-छिप कर अपनी रिश्तेदारियों में रह रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त सुरेन्द्र यादव के खिलाफ संग्रामपुर अमेठी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Sep 17 2023, 10:42

*सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत फोटो को शेयर करने से बचें : जेसीपी लॉ उपेंद्र कुमार अग्रवाल*

लखनऊ । मैक्सियोम फाउंडेशन द्वारा साइबर अपराध एवं मानसिक स्वास्थ्य समस्या सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल एवं एडीसीपी ईस्ट सैयद अब्बास अली द्वारा सेंट मैरी इंटर कॉलेज में सेमिनार का उद्घाटन किया गया। सेमिनार में साइबर सेल टीम, डॉ. श्रुति कीर्ति राय नामित मनोचिकित्सक संजीव मेहरोत्रा और एससी शुक्ला उपस्थित थे।

जेसीपी द्वारा साइबर अपराध के सम्बन्ध में बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि सोशल मीडिया में सावधानी रखें अपने फोटो का दुरूपयोग होने से बचे और पासवर्ड सुरक्षित रखें। माता-पिता व शिक्षकों को भी बच्चों का सहयोग करना चाहिए यदि भूलवश साइबर क्राइम के शिकार हो जायें तो पुलिस को सूचित करना चाहिए और मदद लेनी चाहिए। मेंटल हेल्थ की समस्या कई बार हो जाती है जब आपकी फोटो एवं सोशल मीडिया साइट का दुरूपयोग कर बदनाम किया जाता है।

lucknow

Sep 17 2023, 10:40

*महिला सिपाही पर जानलेवा हमला करने वालों की सूचना देने पर मिलेगा एक लाख ,सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला से हैवानियत का मामला*

लखनऊ । यूपी के अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही पर जानलेवा हमला करने के मामले में यूपी एसटीएफ ने आरोपियों की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है। सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। यह इनाम स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था की तरफ से दिया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि घायल महिला मुख्य आरक्षी 30 अगस्त को फाफामऊ रेलवे स्टेशन, प्रयागराज से अयोध्या ड्यूटी के लिए ट्रेन संख्या 14233 सरयू एक्सप्रेस से आ रही थी। किन्ही कारणों से अयोध्या न उतर पाने पर ट्रेन के निर्धारित गन्तव्य स्थान मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर पुन: वापस उसी ट्रेन संख्या-14234 सरयू एक्सप्रेस से अयोध्या के मध्य आते समय कोच में ही अज्ञात अभियुक्तों द्वारा महिला मुख्य आरक्षी को जान से मारने की नियत से हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर ट्रेन के कोच की सीट के नीचे छोड़ भाग निकले।

 जिसे अयोध्या जंक्शन पर उक्त कोच में खून से लथपत व बेहोशी की अवस्था में स्थानीय जीआरपी पुलिस द्वारा देखा गया व उपचार के लिए भेजा गया। घटना के संबंध में थाना जीआरपी कैण्ट जनपद अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। महिला आरक्षी का उपचार लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। इस घटना में अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। इसलिए अब उपरोक्त घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध अभियुक्तों की पहचान के सम्बन्ध में सूचना देने वाले व्यक्ति को विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था द्वारा एक लाख के पुरस्कार दिया जाएगा।

 घटना में लिप्त संदग्धि अभियुक्तों के विषय में सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जायेगा।एसटीएफ की तरफ से सूचना देने के लिए तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं। इनमें एसटीएफ एडिशनल एसपी 9454401210, डिप्टी एसपी 9454401828, जांच अधिकारी 9454402257 के मोबाइल नंबर पर सूचना दी जा सकती है।

lucknow

Sep 17 2023, 10:38

*छत गिरने से पांच की मौत: मलवा से शव हटाया तो देखा मां की बांहों में था अंश, दर्दनाक मंजर नहीं भूल पा रहे कालोनी वासी*

लखनऊ । शनिवार सुबह राजधानी लखनऊ के आलमबाग रेलवे कालोनी का जर्जर भवन का छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद मुहल्लेवासियों ने बताया कि जब मलबा हटाया गया तो उसकी मां का एक हाथ उसके सिर के नीचे और दूसरा उसके सीने पर था। अंश के चेहरे पर धूल की मोटी परत थी। उसकी सांसें थम चुकी थीं, जिसने भी उसके शव को देखा, उसकी आंखें नम हो गईं।

कुछ ऐसा ही गमजदा माहौल शनिवार सुबह उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में देखने को मिला। जहां एल-60 क्वार्टर में रहने वाले सतीश (40), उनकी पत्नी सलोनी (35), बेटी हर्षिता (10), बेटों हर्षित (13) व अंश (6) की मौत छत ढह जाने से हो गई। पांचों एक ही छत के नीचे बीती रात सोए थे, पर सुबह उठ नहीं सके। छत गिरने की घटना बीती रात तीन से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पहुंची और मलबे से शवों को निकालकर लोकबंधु अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पड़ोसी सोनू ने बताया कि जब मलबा हटाकर शव निकाले जा रहे थे अंश मां की बाहों में था। हर्षित व हर्षिता पिता के पास लेटे हुए थे। पिता सतीश के मुंह में प्लास्टर की धूल भरी हुई थी। उनके बाल बिखरे थे और चेहरा जर्द पड़ गया था।

सतीश की पड़ोसी जीनत ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब रंजीत ने जब हादसे की सूचना दी तो आनन-फानन लोग पहुंच गए। फावड़े, तसला व कुदाल ले लिए। कुछ लोग दरवाजे से तो कुछ छत के रास्ते नीचे उतरे और मलबा हटाने लगे। बेहद दर्दनाक मंजर था। मलबा हटाकर शवों को निकाला ही जा रहा था, इसी बीच पुलिस व एसडीआरएफ भी आ गई और शवों को अस्पताल ले जाया गया। रात में छत गिरने की आवाज तक नहीं हुई। न किसी की चीख-पुकार सुनाई पड़ी।

lucknow

Sep 16 2023, 14:48

*लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी रवि कुमार गिरफ्तार*

लखनऊ- लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी सन्नी काकरान का शूटर व 50 हजार रुपए पुरस्कार घोषित अपराधी रवि कुमार को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने रवि को मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में दबोचा। उसे महल चौराहे से महल गांव की ओर जाने वाली सड़क, थाना क्षेत्र इंचैली, मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया अपराधी रवि कुमार मेरठ का रहने वाला है। जिसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है।

एसटीएफ उत्तर प्रदेश के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में कुख्यात शातिर अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें मिल रहीं थी। जिसके लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ में टीमे गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। मुखबिर खास से सूचना मिली कि अपराधी रवि कुमार मवाना की तरफ आ रहा है, जो मसूरी या नगलीईशा के रास्ते से होते हुए दौराला जायेगा।

इस सूचना पर निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ मेरठ टीम ग्राम मसूरी थाना इंचैली तिराहे पर पहॅंची। वहां पर पहले से मौजूद थानाध्यक्ष इंचैली सूर्यदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद मिले। जिन्हे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए अपराधी की घेराबंदी की योजना बनाई। मुखबिर द्वारा बताये अनुसार थानाध्यक्ष इंचैली की टीम को मसूरी लॉवड तिराहे पर तथा एसटीएफ टीम नगली ईशा से दौराला की तरफ जाने वाले रास्ते पर अपने आपको छिपाकर अपराधी के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद मोटर साईकिल रंग काला मवाना की तरफ से आते हुये नगली र्दशा से दौराली की तरफ जाते हुये दिखाई दी। जिस पर रवि को रोकने की कोशिश की। बदमाश ने अपनी पहनी पेंट की जेब से तमंचा निकालकर पुलिस वालों पर फायर किया।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। बदमाश को हिरासत पुलिस लेकर उपचारके लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। पूछताछ पर यह जानकारी मिली कि यह अपराधी सन्नी काकरान का शार्प शूटर है तथा सन्नी काकरान के कहने पर इसके द्वारा 31-05-2023 को कस्बा लावड में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से 5 लाख रूपयें की रंगदारी मांगी गयी थी। व्यापारी द्वारा रंगदारी न देने पर उसकी दुकान पर जाकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी थी, जिसमें व्यापारी स्वदेश विकल का लडका अरूण घायल हो गया था।

lucknow

Sep 15 2023, 19:27

*जवानों की शहादत पर शहर कांग्रेस संभल द्वारा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई*

सम्भल । आज कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में शहीद सेवा के जवानों की शहादत पर शहर कांग्रेस संभल द्वारा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में सेवा के करनल मेजर एवं पुलिस के एक डीएसपी रैंक के अधिकारी सहित एक जवान शहीद हो गए तथा राजौरी में भी मंगलवार को सेवा का एक जवान शहीद हो गया कांग्रेस पार्टी आतंकियों द्वारा सेवा के जवानों पर किए गए।

इन हमलों की घोर निंदा करती है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सेवा एवं पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों की शहादत पर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनकी आत्मा को शांति हेतु प्रार्थना की।

इस अवसर पर शिवकिशोर गौतम आरिफ खान तनवीर डॉक्टर सलाहुद्दीन अकील अहमद, कासिम खान, अकील अहमद, स्वतंत्र सूर्यवंशी, सुभानी,अकरम अंसारी, डॉक्टर महबूब, नजरुल हसन,इरफान खान, मोहम्मद अकील,मोज्जम अली आदि रहे।

lucknow

Sep 15 2023, 19:17

*क्षय रोग मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए मुक्त विश्वविद्यालय से 16 सितंबर शुरू होगा अभियान*

लखनऊ। 16 सितम्बर को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह की पहल पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने क्षय रोगियों के स्वास्थ्यवर्धन के लिए विशेष तैयारी की है।

विश्वविद्यालय के यमुना परिसर स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र में आयोजित इस प्रदेशव्यापी अभियान के मुख्य अतिथि डॉ आशु पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज तथा विशिष्ट अतिथि डॉ शैलेश द्विवेदी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, राजकीय क्षय रोग चिकित्सालय, तेलियरगंज, प्रयागराज होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी। कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय में इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी कार्यक्रम समन्वयक डॉ मीरा पाल, संयोजक डॉ गिरीश कुमार द्विवेदी एवं आयोजन सचिव डॉ दिनेश सिंह को दी गई है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

lucknow

Sep 15 2023, 18:25

*बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का समापन*

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 15 सितम्बर को महिला सशक्तिकरण विषय पर चल रही दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉपोर्रेट क्षेत्र के विशेषज्ञ निशांत? सिंह एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ लता बाजपेयी एवं डॉ पल्लवी सिंह मौजूद रहीं। इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित किया गया।

मुख्य अतिथि निशांत सिंह ने ई बिजनेस का महत्व बताते हुए कहा कि आजकल महिलायें इंटरनेट के माध्यम से अपने छोटे से छोटे व्यवसाय को?? भी बड़ा बना सकतीं हैं। इंटरनेट एक तरह से छोटे व्यवसायियों के लिए उपहार? की तरह साबित हुआ है क्योंकि इसने आम आदमी को जीने की बेहतर दिशा दिखाई है।

मुख्य वक्ता डॉ लता बाजपेयी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा महिलाओं को उनके अधिकारों को जानने के लिए जागरूक होना ही पड़ेगा। महिला सशक्तिकरण में ये ताकत है कि वो समाज और देश में बहुत कुछ बदल सकें।

डॉ पल्लवी सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि महिलाओं में उस शक्ति का प्रवाह होता है, जिससे वो अपने जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती हैं और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की महिलायें शामिल हुयी।

lucknow

Sep 15 2023, 18:19

*प्रदेश में 15.18 लाख वेन्डर्स को पीएम सुनिधि योजना का लाभ: एके शर्मा*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से देश के स्ट्रीट वेन्डर्स, रेहड़ी पटरी वालों के जीवन में व्यापक बदलाव आया और आज वे गरीबी से ऊपर उठकर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बन रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के पहले किसी ने भी इनकी सुध नहीं ली और छोटे कार्य करने वाले इन लोगों को इनके हाल में ही छोड़ दिया गया था। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से खस्ता, लैया चना, चाय-समोसे, फास्ट-फूड, स्टेशनरी वर्क जैसे छोटे-छोटे कार्य करने वाले लोगों के जीवन में आशा की नयी किरण जगी है।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा आज नेशनल एसोसिएशन आफ स्ट्रीट वेन्डर्स आफ इण्डिया द्वारा फूड सेफ्टी व हाइजिन को लेकर स्ट्रीट वेन्डर्स के लिए टेकरीज इन, लखनऊ में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेन्डर्स के लिए 1 जून, 2020 को पीएम स्वनिधि योजना प्रारम्भ की गयी। इसके तहत प्रथम ऋण में 10,000 रुपए द्वितीय ऋण में 20,000 रुपए तथा तृतीय ऋण में 50,000 रुपए ब्याज अनुदान आधारित ऋण बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा। साथ ही वेन्डर्स द्वारा डिजिटल लेनदेन करने से कैशबैक के रूप में प्रतिमाह अधिकतम 100 रुपए भी प्राप्त हो रहे।

एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अब तक 15.18 लाख वेन्डर्स को ऋण वितरित किये जो कि देश में सबसे ज्यादा है। प्रदेश के वेन्डर्स द्वारा 156 करोड़ का डिजिटल ट्रांजेक्शन किया गया। उन्होंने 100 स्ट्रीट वेन्डर्स को हाइजिन किट प्रदान की और कहा कि अपने स्टाल के आस-पास साफ-सफाई के प्रति ध्यान रखने तथा डस्टबिन का प्रयोग करें। उन्होंने इस दौरान अतुल कश्यप, विजय बहादुर, केदार कुमार, सलीम अब्बासी, संजय गुप्ता, अनिल कुमार सिंह को 50 हजार रुपए के तृतीय ऋण का तथा सिद्धान्त सोनकर, रितेश सोनकर एवं मयंक सोनकर को 10 हजार रुपए के प्रथम ऋण का चेक प्रदान किया।

इस प्रकार कुल मिलाकर 3.30 लाख रुपए के ऋण का चेक 9 स्ट्रीट वेन्डर्स को प्रदान किया। इस अवसर पर मंत्री ने मैनेक्वीन का अनावरण भी किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्ट्रीट वेन्डर्स को टेज्निंग प्रमाण पत्र और फोस्टैक प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। साथ ही कूड़ा निस्तारण और एफआईएसएसआई प्रमाण पत्र के सम्बंध में जानकारी दी गयी। 290 स्ट्रीट वेन्डर्स का रजिस्टेशन भी किया गया। सभी उपस्थित वेन्डर्स को स्वच्छता, साफ-सफाई और स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम को नेस्ले इण्डिया, फोस्टैक एफएसएसएआई द्वारा समर्थित किया गया।

कार्यक्रम में निदेशक सूडा अनिल कुमार पाठक, एफएसडीए के सहायक आयुक्त चन्द्रा किशोर, एनएएसवीआई की संगीता सिंह, गोकुल प्रसाद तथा नेस्ले के समर निगम और जिला प्रशासन, सूडा के अधिकारी उपस्थित थे।