*लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी रवि कुमार गिरफ्तार*
लखनऊ- लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी सन्नी काकरान का शूटर व 50 हजार रुपए पुरस्कार घोषित अपराधी रवि कुमार को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने रवि को मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में दबोचा। उसे महल चौराहे से महल गांव की ओर जाने वाली सड़क, थाना क्षेत्र इंचैली, मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया अपराधी रवि कुमार मेरठ का रहने वाला है। जिसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
एसटीएफ उत्तर प्रदेश के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में कुख्यात शातिर अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें मिल रहीं थी। जिसके लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ में टीमे गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। मुखबिर खास से सूचना मिली कि अपराधी रवि कुमार मवाना की तरफ आ रहा है, जो मसूरी या नगलीईशा के रास्ते से होते हुए दौराला जायेगा।
इस सूचना पर निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ मेरठ टीम ग्राम मसूरी थाना इंचैली तिराहे पर पहॅंची। वहां पर पहले से मौजूद थानाध्यक्ष इंचैली सूर्यदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद मिले। जिन्हे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए अपराधी की घेराबंदी की योजना बनाई। मुखबिर द्वारा बताये अनुसार थानाध्यक्ष इंचैली की टीम को मसूरी लॉवड तिराहे पर तथा एसटीएफ टीम नगली ईशा से दौराला की तरफ जाने वाले रास्ते पर अपने आपको छिपाकर अपराधी के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद मोटर साईकिल रंग काला मवाना की तरफ से आते हुये नगली र्दशा से दौराली की तरफ जाते हुये दिखाई दी। जिस पर रवि को रोकने की कोशिश की। बदमाश ने अपनी पहनी पेंट की जेब से तमंचा निकालकर पुलिस वालों पर फायर किया।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। बदमाश को हिरासत पुलिस लेकर उपचारके लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। पूछताछ पर यह जानकारी मिली कि यह अपराधी सन्नी काकरान का शार्प शूटर है तथा सन्नी काकरान के कहने पर इसके द्वारा 31-05-2023 को कस्बा लावड में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से 5 लाख रूपयें की रंगदारी मांगी गयी थी। व्यापारी द्वारा रंगदारी न देने पर उसकी दुकान पर जाकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी थी, जिसमें व्यापारी स्वदेश विकल का लडका अरूण घायल हो गया था।
Sep 17 2023, 10:38