राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ मेला में स्वास्थय विभाग के पदाधिकारी द्वारा प्रोटोकॉल का किया जा रहा है उलंघन
चाईबासा : राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ मेला में इन दिनों स्वास्थय विभाग के पदाधिकारी द्वारा प्रोटोकॉल
मेनेटन नहीं किए जाने का मामला सामने आ रहे है ।
सदर विधानसभा क्षेत्र के झीकपानी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र झीकपानी में आज झींकपानी अस्पताल मे स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था जिसमे जिला परिषद और अन्य पंचायत प्रतिनिधिओं को नहीं बुलाये जाने के कारण जॉन मिरन मुंडा ने प्रभारी डॉ प्रोटोकॉल का उलंघन के आरोप बक झक हुआ।
जॉन मिरन मुंडा ने कहा की खाना पुरती जैसे कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। आज सरकारी हॉस्पिटल से जनता का बिस्वास नहीं रहा अधिकतर मरीज प्राइवेट से ईलाज करा रहें हैं। झींकपानी मे 7 डॉ० की जगह मे मात्र 2 डॉ हैं और अस्पताल मे दवा नहीं रहता लोंगो को खरीदना पड़ता है।
जब प्रभारी डॉ० को पूछा गया की क्यों पंचायत प्रतिनिधिओं को निमंत्रण नहीं किया गया तो सिविल सर्जन ने सिर्फ बिधायक को ही निमंत्रण देने का आदेश हुआ था का जवाब दिया इससे नाराज जॉन मिरन मुंडा ने प्रभारी को कड़े शब्दों मे प्रोटोकॉल का उलंघन और सम्मान के बिरुद्ध है। इसका शिकायत वरीय पदाधिकारी को दी जाएगी। जॉन मिरन मुंडा ने कहा की आज अगर लोग प्राइवेट मे ईलाज पैसा खर्च कर नहीं करांगे तो मरीज मर जायेंगे।
Sep 16 2023, 20:47