सरायकेला :समाहरणालय सभागार में उपायुक्त की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल कोऑर्डिनेशन कमिटी (DLCC) की बैठक सम्पन्न


सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोऑर्डिनेशन कमिटी (बैंकर्स) की बैठक आहूत की गई। बैठक उपायुक्त के द्वारा क्रेडिट-डेबिट अनुपात, कृषि क्षेत्र में उपलब्धि, एमएसएमई, केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा ऋण, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन समेत विभिन्न बिन्दुओ का क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 इस दौरान उपायुक्त नें सभी शाखा प्रबंधक को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन, विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करने, कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने हेतू विशेष कैंप लगाकर योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे PMEGP PMFME, KCC , कृषि लोन इत्यादि सम्बन्धित प्राप्त आवेदन में शत-प्रतिशत योग्य लाभुको को लाभ प्रदान करने के निदेश दिए वही PMEGP के शत प्रतिशत लाभुकों का E-KYC कराने के निदेश दिए।

बैठक में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा नें कहा कि बैंक शाखाओ में आम जनता को बेहतर सुविधा मिले यह सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि समाज तथा परिवार के विकास में बैंक का अहम योगदान है, लोग उम्मीद और विश्वास से बैंक शाखा में आते है उन्हें सहयोग करे, छोटो छोटी त्रुटियों का शाखा स्तर पर निस्तारण करे ताकि लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ योग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजनाओं कि लाभ प्रदान की जा सके।

 बैठक में उपायुक्त के साथ जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, AGM आरबीआई, रांची, डीडीएम नाबार्ड, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक निदेशक आरसेटी, एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी तथा सभी बैंकों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहें।

राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ मेला में स्वास्थय विभाग के पदाधिकारी द्वारा प्रोटोकॉल का किया जा रहा है उलंघन

चाईबासा : राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ मेला में इन दिनों स्वास्थय विभाग के पदाधिकारी द्वारा प्रोटोकॉल 

मेनेटन नहीं किए जाने का मामला सामने आ रहे है ।

 सदर विधानसभा क्षेत्र के झीकपानी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र झीकपानी में आज झींकपानी अस्पताल मे स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था जिसमे जिला परिषद और अन्य पंचायत प्रतिनिधिओं को नहीं बुलाये जाने के कारण जॉन मिरन मुंडा ने प्रभारी डॉ प्रोटोकॉल का उलंघन के आरोप बक झक हुआ। 

जॉन मिरन मुंडा ने कहा की खाना पुरती जैसे कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। आज सरकारी हॉस्पिटल से जनता का बिस्वास नहीं रहा अधिकतर मरीज प्राइवेट से ईलाज करा रहें हैं। झींकपानी मे 7 डॉ० की जगह मे मात्र 2 डॉ हैं और अस्पताल मे दवा नहीं रहता लोंगो को खरीदना पड़ता है। 

जब प्रभारी डॉ० को पूछा गया की क्यों पंचायत प्रतिनिधिओं को निमंत्रण नहीं किया गया तो सिविल सर्जन ने सिर्फ बिधायक को ही निमंत्रण देने का आदेश हुआ था का जवाब दिया इससे नाराज जॉन मिरन मुंडा ने प्रभारी को कड़े शब्दों मे प्रोटोकॉल का उलंघन और सम्मान के बिरुद्ध है। इसका शिकायत वरीय पदाधिकारी को दी जाएगी। जॉन मिरन मुंडा ने कहा की आज अगर लोग प्राइवेट मे ईलाज पैसा खर्च कर नहीं करांगे तो मरीज मर जायेंगे।

सरायकेला : भु-अर्जन कार्यालय का उपायुक्त नें किया समीक्षा, भूमि अधिग्रहण के लंबित भुगतान को यथाशीघ्र निष्पादित करने के दिए गए निर्देश

सरायकेला : समाहरणालय स्थित NIC सभागार में उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने भु-अर्जन कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा किया। समीक्षा बैठक में उपायुक्त के साथ जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी श्री आदित्य नारायण, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग सभी अंचलधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहें.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने भू-अर्जन संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उपायुक्त नें एनएच-32, एवं NH 33 एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न परियोजना की समीक्षा करते हुए भूमि अधिग्रहण के शेष बचे राशि की भुगतान कर निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निदेश दिए। उपायुक्त नें सभी अंचलधिकारी को वैसे लाभुक जो भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि किसी कारण से नहीं ले रहें है उनके साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि के उपस्थिति में बैठक कर मामलो का निष्पादन करने तथा अन्य सम्बन्धित पदाधिकारियों को सरकार के प्रावधानो का पालन करते हुए सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के निदेश दिए। उपायुक्त नें सभी पदाधिकारियों को जवाबदेही लेकर रैयतो के लंबित भुगतान प्रदान करने के निदेश दिए।

तालाब में पलटा अनियंत्रित स्लैग लदा टैंकर,

सरायकेला : चौका थाना क्षेत्र के बड़ामटांड काशीडीह मार्ग पर बड़ामबांध मे शनिवार देर रात को शारदा कंपनी जा रही स्लैग लदा टैंकर अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को भी चोट नहीं लगी है। 

मालूम हो कि बड़ामटांड से काशीडीह मार्ग ग्रामीण सड़क है। इस सड़क पर शारदा एक्सेल व आधार राइस मिल कंपनी का भारी भरकम वाहनों का परिचालन होने से सड़क का धज्जियां उड़ गई है। कंपनी द्वारा किसी प्रकार के सड़क की मरम्मत नहीं कराया जाता है। सड़क पर ज्यादा गड्ढे होने से कंपनी का स्क्रैप माल लाकर ज्योतियों सड़क पर भर दिया जाता है जिससे आए दिन सड़क पर चलने वाले राहगीर, साइकिल सवार व मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना का शिकार होते हैं।

 समय रहते अगर प्रशासन इस ग्रामीण सड़क पर ध्यान नहीं देती है तो कभी भी बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। खबर लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त टैंकर तालाब के अंदर पानी मे डूबे हुए था जिसे तालाब पर नहाने वाले लोगो मे भय का माहौल है कि टैंकर में किसी प्रकार के केमिकल रहने से इसका खामियाजा स्थानीय लोगों व तालाब में नहाने वाले लोग व पानी पीने वाले मवेशी को भुगतना पड़ेगा।

 दुर्घटना की सूचना पर चौका पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन किया।

पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला स्थित पाउव ग्राम में डेंगू का सर्च अभियान चलाया गया,122 घर में जांच के दौरान 13 जगह मिल डेंगू का लार्वा


घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला स्थित पाउव ग्राम में डेंगू का सर्च अभियान चलाया गया जिसमे कुल 122 घर जांच किया गया जिसमे 986 जल पात्र पाया गया जिसमे डेंगू का लार्वा 13 जल पात्र और प्यूपा 05 जल पात्र में पाया गया।

और साथ में लार्वानासी दबाई का छिड़काव किया गया इस सर्च अभियान में पाबरा पंचायत के मुखिया पार्वती मुर्मु एवम् वार्ड सदस्य के साथ निगरानी निरीक्षक दुलाल हेंब्रम , सत्येन्द्र कुमार तथा सहिया साथी रूपाली शीट, सहिया सोमबारी टुडु,दीपाली बसाके और जल सहिया उपस्थित थी।

ईचागढ़ प्रखंड के सात आँगनवाड़ी केंद्र पर होगी सेविका/ सहायिका का चुनाव

सरायकेला :- ईचागढ़ बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से प्रखंड के सात आंगनवाड़ी केंद्र पर सेविका/सहायिका का चयन किया जाएगा। 

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी साधना चौधरी द्वारा बताया गया कि ईचागढ़ प्रखंड के अंतर्गत सात आँगनवाड़ी केंद्र पर सेविका/ सहायिका का पद रिक्त है। 

सरकार के निर्देशानुसार रिक्त स्थान पर चुनाव कराया जाएगा। आँ. केंद्र सालुकडीह में 3 अक्टूबर ,आँ. केंद्र आदरडीह में 4 अक्टूबर, आँ. केंद्र सितु में 9 अक्टूबर,आँ. केंद्र पामिया में 10 अक्टूबर, आँ. केंद्र बड़ा आमड़ा में 11अक्टूबर, आँ. केंद्र पाटपुर में 12अक्टूबर ओर आँ. केंद्र कुडूकतोपा में 13 अक्टूबर को सेविका/सहायिका का चयन किया जाएगा।

इच्छुक आवेदिका अपने मूल प्रमाण पत्र एवं छाया प्रति के साथ आमसभा में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय ईचागढ़ में संपर्क करें।

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता मे राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न

लंबित आवेदन का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। वर्चुअल आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, वाणिज्य कर आयुक्त आदित्यपुर एवं चाईबासा अंचल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, विद्युत प्रमंडल सरायकेला एवं आदित्यपुर एवं सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

आंतरिक संसाधन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण के संबंध में जानकारी लेकर ऐसे विभागीय पदाधिकारी जिनका कार्य प्रदर्शन बेहतर पाया गया उन्हें इसी प्रकार नियमित कार्य करने तथा ऐसे पदाधिकारी जिनका लक्ष्य के विरुद्ध कार्य प्रगति धीमा पाया गया उन्हें कार्य योजना निर्धारित कर निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने तथा समय-समय पर विभाग सत्र पर कार्यों की समीक्षा करने के निदेश दिए।

अंचल कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए दाखिल ख़ारिज, सक्सेशन-म्यूटेशन, सीमांकन, परिसोधन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन की वस्तु स्थिति, इ-गवर्नन्स कोर्ट से सम्बन्धित मामले, न्यायालय से सम्बन्धित लंबित वाद, नीलाम पत्र वाद, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, पी एम किसान इ - के.वाई.सी इत्यादि का क्रमवार समीक्षा कर लंबित मामलो का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने तथा रिजेक्ट किए गए आवेदनों के कारण सहित सूची तैयार कर जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने तथा अपर उपायुक्त को सक्षम पदाधिकारी से सूची किवजच कराने के निदेश दिए। उपायुक्त नें अभियान चलाकर पी.एम किसान योजना के शत प्रतिशत लाभुकों का इ - के.वाई.सी करनें के निदेश दिए। वही नीलाम पत्र वाद में सुधारात्मक प्रगति लाने तथा मानकी मुंडा, डाकूआ, एवं परम्परागत ग्रामप्रधान को नियमित रूप से सम्मान राशि प्रदान करने तथा नियमानुसार रिक्त पदों के चयन करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा आमजनो द्वारा कार्यालय में विभिन्न कार्यों हेतू प्राप्त आवेदन अनावश्यक रिजेक्ट ना हो यह सुनिश्चित करे, आवेदन रिजेक्ट करने के साथ कारण इंगित करे ताकि लोगो को सुलियत हो। उपायुक्त ने लंबित कार्यों मे सुधरात्मक प्रगति लाने हेतु अपर उपायुक्त को समय-समय पर कार्यों का समीक्षा करने के निदेश दिए।

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता मे राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न


लंबित आवेदन का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के दिए गए निर्देश

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में राजस्व एवं आंतरिक संसाधन से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। वर्चुअल आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला एवं चांडिल, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, वाणिज्य कर आयुक्त आदित्यपुर एवं चाईबासा अंचल, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, विद्युत प्रमंडल सरायकेला एवं आदित्यपुर एवं सभी नगर निकाय क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।

आंतरिक संसाधन की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अब तक किए गए राजस्व संग्रहण के संबंध में जानकारी लेकर ऐसे विभागीय पदाधिकारी जिनका कार्य प्रदर्शन बेहतर पाया गया उन्हें इसी प्रकार नियमित कार्य करने तथा ऐसे पदाधिकारी जिनका लक्ष्य के विरुद्ध कार्य प्रगति धीमा पाया गया उन्हें कार्य योजना निर्धारित कर निर्धारित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने तथा समय-समय पर विभाग सत्र पर कार्यों की समीक्षा करने के निदेश दिए।

अंचल कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए दाखिल ख़ारिज, सक्सेशन-म्यूटेशन, सीमांकन, परिसोधन पोर्टल पर प्राप्त आवेदन की वस्तु स्थिति, इ-गवर्नन्स कोर्ट से सम्बन्धित मामले, न्यायालय से सम्बन्धित लंबित वाद, नीलाम पत्र वाद, जाति एवं आय प्रमाण पत्र, पी एम किसान इ - के.वाई.सी इत्यादि का क्रमवार समीक्षा कर लंबित मामलो का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने तथा रिजेक्ट किए गए आवेदनों के कारण सहित सूची तैयार कर जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने तथा अपर उपायुक्त को सक्षम पदाधिकारी से सूची किवजच कराने के निदेश दिए। उपायुक्त नें अभियान चलाकर पी.एम किसान योजना के शत प्रतिशत लाभुकों का इ - के.वाई.सी करनें के निदेश दिए। वही नीलाम पत्र वाद में सुधारात्मक प्रगति लाने तथा मानकी मुंडा, डाकूआ, एवं परम्परागत ग्रामप्रधान को नियमित रूप से सम्मान राशि प्रदान करने तथा नियमानुसार रिक्त पदों के चयन करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा आमजनो द्वारा कार्यालय में विभिन्न कार्यों हेतू प्राप्त आवेदन अनावश्यक रिजेक्ट ना हो यह सुनिश्चित करे, आवेदन रिजेक्ट करने के साथ कारण इंगित करे ताकि लोगो को सुलियत हो। उपायुक्त ने लंबित कार्यों मे सुधरात्मक प्रगति लाने हेतु अपर उपायुक्त को समय-समय पर कार्यों का समीक्षा करने के निदेश दिए।

सरायकेला:देश के वीर सपूतों के त्याग एवं बलिदान को हम नहीं भूलेंगे -लखन मार्डी

घाटशिला : "मेरी माटी, मेरा देश" अभियान के तहत लखन मार्डी के नेतृत्व में घाटशिला विधानसभा के गुड़ाबांदा प्रखंड के सिंहपुरा पंचायत के भाकर गांव के घर-घर से मिट्टी संग्रह किये गए। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी ने कहा देश के आजादी के लिए संघर्ष करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों एवं मातृभूमि के रक्षा के लिए शहीद वीर जवानों के सम्मान में जो अमृत वाटिका का निर्माण होगा उसके निमित्त यह मिट्टी संग्रह किया जा रहा है। 

स्वतंत्रता सेनानियों और शाहिद वीर सैनिकों की त्याग एवं बलिदान को हम नहीं भूलेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वीर सपूतों के सम्मान में जो कार्यक्रम कर रही है इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा जा रहा है । 

यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणा से और भारतीय जनता पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पवित्र मिट्टी संग्रह करके अमृत कलश में दिल्ली पहुंचाएंगे। देश के कोने-कोने से 7500 अमृत कलश इकट्ठा होकर दिल्ली कर्तव्य पथ पर पहुंचेगा। 

प्रधानमंत्री श्री मोदी जी इन पवित्र मिट्टी हमारे वीरों के सम्मान में विकसित अमृत वाटिका (उद्यान)में रखेंगे। युद्ध स्मारक के सामने 7500 पौधों को जहां पर रोपा जाएगा। उस जगह को अमृत वाटिका के नाम से जाना जाएगा। 

मौके पर उपस्थित सतीश पंडा,तपन नायक, सुकुमार नायक, पूर्ण चंद्र राणा, कामेश्वर धिबर, बप्पी नायक, संजीत नायक, सुमित्र नायक, पुतुल नायक,जन्मेजय बारीक और ग्रामीण।

सरायकेला :सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, रोस्टर सिस्टम फेल भड़के एडिशनल सेक्रेटरी।


सरायकेला : स्वास्थ्य विभाग के राज्य स्तरीय छः सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां अस्पताल में कई खामियां पायी गयी। बता दें कि सारे संसाधन होने के बावजूद जिले का सबसे बड़ा सरकारी सदर अस्पताल बीमार है। इसका खुलासा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के स्टेट एडिशनल सेक्रेटरी जय किशोर प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल का भौतिक निरीक्षण करने पर पाया गया कि शौचालय से लेकर मरीजों के वार्ड तक की साफ- सफाई बुरी तरह से फेल है।

 इसके साथ ही मरीज को प्रतिदिन तीन टाइम मिलने वाला भोजन बिना मेनू के हिसाब के बेहद ही घटिया दिया जा रहा है। वार्ड में प्रतिदिन बेड की चादर बदलने का सिस्टम फेल पाया गया। ब्लड बैंक में 24 घंटे एक डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति का निर्देश होने के बावजूद भी ब्लड बैंक में एक भी डॉक्टर प्रतिनियुक्त नहीं पाया गया।

 मौजूद डॉक्टर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह पाए गए। मरीजों की संख्या काफी होने के बावजूद उनकी देखभाल उचित तरीके से होती हुई नहीं पाई गई। स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी जय किशोर प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा जिले को पर्याप्त मात्रा में डॉक्टर उपलब्ध कराए गए हैं। जिले में डॉक्टरों की कमी नहीं है बावजूद इसके रोस्टर सिस्टम फेल पाया गया है। उन्होंने इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपने की बात कही। 

मौके पर उन्होंने जिले में डेंगू के प्रति अलर्ट मोड पर रहने के लिए सभी को निर्देश दिए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा एवं सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी सहित ड्यूटी पर तैनात सभी चिकित्सक और चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।