बालू के अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने चालाय विशेष अभियान ,बालू से लदे तीन हाइवा व एक ट्रैक्टर को किया जब्त
सरायकेला: जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ० विमल कुमार के निर्देश पर बालू के अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार की रात विशेष अभियान चलाया. इस दौरान ईचागढ़ पुलिस ने बालू लदे तीन हाइवा व एक ट्रैक्टर को जब्त किया है । इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि थाना गेट के सामने चलाए गए जांच अभियान में शनिवार सुबह पुलिस ने सभी वाहनों को पकड़ा है ।
हाइवा को रोक कर पुछताछ करने पर चालक ने बिहार के गया जिले का चालान दिखाया ।उन्होंने बताया कि तीनों हाइवा व ट्रैक्टर को विधिवत जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चौका थाना में पकडाए दो हाइवा
वहीं चौका पुलिस ने बालू लदे दो हाइवा को पकड़ा है। चौका थाना में पकड़ाए दोनों हाइवा का चालान भी बिहार सरकार का है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को देते हुए मामले को जिला खनन पदाधिकारी को अग्रसारित कर दिया है।
जिला खनन पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी को मामला भेजने के बाद अब मामले की जांच संबंधित विभाग करेगी. पुलिस के द्वारा अभियान चलाए जाने के बाद बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
Sep 16 2023, 17:21