*लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी रवि कुमार गिरफ्तार*

लखनऊ- लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी सन्नी काकरान का शूटर व 50 हजार रुपए पुरस्कार घोषित अपराधी रवि कुमार को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने रवि को मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में दबोचा। उसे महल चौराहे से महल गांव की ओर जाने वाली सड़क, थाना क्षेत्र इंचैली, मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया अपराधी रवि कुमार मेरठ का रहने वाला है। जिसके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद हुई है।

एसटीएफ उत्तर प्रदेश के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि काफी दिनों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में कुख्यात शातिर अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें मिल रहीं थी। जिसके लिए एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ में टीमे गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। मुखबिर खास से सूचना मिली कि अपराधी रवि कुमार मवाना की तरफ आ रहा है, जो मसूरी या नगलीईशा के रास्ते से होते हुए दौराला जायेगा।

इस सूचना पर निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ मेरठ टीम ग्राम मसूरी थाना इंचैली तिराहे पर पहॅंची। वहां पर पहले से मौजूद थानाध्यक्ष इंचैली सूर्यदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद मिले। जिन्हे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए अपराधी की घेराबंदी की योजना बनाई। मुखबिर द्वारा बताये अनुसार थानाध्यक्ष इंचैली की टीम को मसूरी लॉवड तिराहे पर तथा एसटीएफ टीम नगली ईशा से दौराला की तरफ जाने वाले रास्ते पर अपने आपको छिपाकर अपराधी के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर बाद मोटर साईकिल रंग काला मवाना की तरफ से आते हुये नगली र्दशा से दौराली की तरफ जाते हुये दिखाई दी। जिस पर रवि को रोकने की कोशिश की। बदमाश ने अपनी पहनी पेंट की जेब से तमंचा निकालकर पुलिस वालों पर फायर किया।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। बदमाश को हिरासत पुलिस लेकर उपचारके लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया। पूछताछ पर यह जानकारी मिली कि यह अपराधी सन्नी काकरान का शार्प शूटर है तथा सन्नी काकरान के कहने पर इसके द्वारा 31-05-2023 को कस्बा लावड में कपड़ा व्यापारी स्वदेश विकल से 5 लाख रूपयें की रंगदारी मांगी गयी थी। व्यापारी द्वारा रंगदारी न देने पर उसकी दुकान पर जाकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी थी, जिसमें व्यापारी स्वदेश विकल का लडका अरूण घायल हो गया था।

*जवानों की शहादत पर शहर कांग्रेस संभल द्वारा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई*

सम्भल । आज कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में शहीद सेवा के जवानों की शहादत पर शहर कांग्रेस संभल द्वारा कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में सेवा के करनल मेजर एवं पुलिस के एक डीएसपी रैंक के अधिकारी सहित एक जवान शहीद हो गए तथा राजौरी में भी मंगलवार को सेवा का एक जवान शहीद हो गया कांग्रेस पार्टी आतंकियों द्वारा सेवा के जवानों पर किए गए।

इन हमलों की घोर निंदा करती है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सेवा एवं पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों की शहादत पर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं उनकी आत्मा को शांति हेतु प्रार्थना की।

इस अवसर पर शिवकिशोर गौतम आरिफ खान तनवीर डॉक्टर सलाहुद्दीन अकील अहमद, कासिम खान, अकील अहमद, स्वतंत्र सूर्यवंशी, सुभानी,अकरम अंसारी, डॉक्टर महबूब, नजरुल हसन,इरफान खान, मोहम्मद अकील,मोज्जम अली आदि रहे।

*क्षय रोग मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए मुक्त विश्वविद्यालय से 16 सितंबर शुरू होगा अभियान*

लखनऊ। 16 सितम्बर को उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह की पहल पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने क्षय रोगियों के स्वास्थ्यवर्धन के लिए विशेष तैयारी की है।

विश्वविद्यालय के यमुना परिसर स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र में आयोजित इस प्रदेशव्यापी अभियान के मुख्य अतिथि डॉ आशु पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज तथा विशिष्ट अतिथि डॉ शैलेश द्विवेदी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, राजकीय क्षय रोग चिकित्सालय, तेलियरगंज, प्रयागराज होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह करेंगी। कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय में इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी कार्यक्रम समन्वयक डॉ मीरा पाल, संयोजक डॉ गिरीश कुमार द्विवेदी एवं आयोजन सचिव डॉ दिनेश सिंह को दी गई है। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रभात चंद्र मिश्र ने दी।

*बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का समापन*

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 15 सितम्बर को महिला सशक्तिकरण विषय पर चल रही दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉपोर्रेट क्षेत्र के विशेषज्ञ निशांत? सिंह एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ लता बाजपेयी एवं डॉ पल्लवी सिंह मौजूद रहीं। इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित किया गया।

मुख्य अतिथि निशांत सिंह ने ई बिजनेस का महत्व बताते हुए कहा कि आजकल महिलायें इंटरनेट के माध्यम से अपने छोटे से छोटे व्यवसाय को?? भी बड़ा बना सकतीं हैं। इंटरनेट एक तरह से छोटे व्यवसायियों के लिए उपहार? की तरह साबित हुआ है क्योंकि इसने आम आदमी को जीने की बेहतर दिशा दिखाई है।

मुख्य वक्ता डॉ लता बाजपेयी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा महिलाओं को उनके अधिकारों को जानने के लिए जागरूक होना ही पड़ेगा। महिला सशक्तिकरण में ये ताकत है कि वो समाज और देश में बहुत कुछ बदल सकें।

डॉ पल्लवी सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि महिलाओं में उस शक्ति का प्रवाह होता है, जिससे वो अपने जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती हैं और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की महिलायें शामिल हुयी।

*प्रदेश में 15.18 लाख वेन्डर्स को पीएम सुनिधि योजना का लाभ: एके शर्मा*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से देश के स्ट्रीट वेन्डर्स, रेहड़ी पटरी वालों के जीवन में व्यापक बदलाव आया और आज वे गरीबी से ऊपर उठकर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बन रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के पहले किसी ने भी इनकी सुध नहीं ली और छोटे कार्य करने वाले इन लोगों को इनके हाल में ही छोड़ दिया गया था। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से खस्ता, लैया चना, चाय-समोसे, फास्ट-फूड, स्टेशनरी वर्क जैसे छोटे-छोटे कार्य करने वाले लोगों के जीवन में आशा की नयी किरण जगी है।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा आज नेशनल एसोसिएशन आफ स्ट्रीट वेन्डर्स आफ इण्डिया द्वारा फूड सेफ्टी व हाइजिन को लेकर स्ट्रीट वेन्डर्स के लिए टेकरीज इन, लखनऊ में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेन्डर्स के लिए 1 जून, 2020 को पीएम स्वनिधि योजना प्रारम्भ की गयी। इसके तहत प्रथम ऋण में 10,000 रुपए द्वितीय ऋण में 20,000 रुपए तथा तृतीय ऋण में 50,000 रुपए ब्याज अनुदान आधारित ऋण बैंकों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा। साथ ही वेन्डर्स द्वारा डिजिटल लेनदेन करने से कैशबैक के रूप में प्रतिमाह अधिकतम 100 रुपए भी प्राप्त हो रहे।

एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अब तक 15.18 लाख वेन्डर्स को ऋण वितरित किये जो कि देश में सबसे ज्यादा है। प्रदेश के वेन्डर्स द्वारा 156 करोड़ का डिजिटल ट्रांजेक्शन किया गया। उन्होंने 100 स्ट्रीट वेन्डर्स को हाइजिन किट प्रदान की और कहा कि अपने स्टाल के आस-पास साफ-सफाई के प्रति ध्यान रखने तथा डस्टबिन का प्रयोग करें। उन्होंने इस दौरान अतुल कश्यप, विजय बहादुर, केदार कुमार, सलीम अब्बासी, संजय गुप्ता, अनिल कुमार सिंह को 50 हजार रुपए के तृतीय ऋण का तथा सिद्धान्त सोनकर, रितेश सोनकर एवं मयंक सोनकर को 10 हजार रुपए के प्रथम ऋण का चेक प्रदान किया।

इस प्रकार कुल मिलाकर 3.30 लाख रुपए के ऋण का चेक 9 स्ट्रीट वेन्डर्स को प्रदान किया। इस अवसर पर मंत्री ने मैनेक्वीन का अनावरण भी किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्ट्रीट वेन्डर्स को टेज्निंग प्रमाण पत्र और फोस्टैक प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। साथ ही कूड़ा निस्तारण और एफआईएसएसआई प्रमाण पत्र के सम्बंध में जानकारी दी गयी। 290 स्ट्रीट वेन्डर्स का रजिस्टेशन भी किया गया। सभी उपस्थित वेन्डर्स को स्वच्छता, साफ-सफाई और स्वास्थ्य के सम्बंध में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम को नेस्ले इण्डिया, फोस्टैक एफएसएसएआई द्वारा समर्थित किया गया।

कार्यक्रम में निदेशक सूडा अनिल कुमार पाठक, एफएसडीए के सहायक आयुक्त चन्द्रा किशोर, एनएएसवीआई की संगीता सिंह, गोकुल प्रसाद तथा नेस्ले के समर निगम और जिला प्रशासन, सूडा के अधिकारी उपस्थित थे।

डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के तत्वाधान में तीन हजार यूनिट रक्तदान

लखनऊ। उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के बैनर तले आज हृदय सम्राट इं.आर.के. दत्त के निर्वाण दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन महासंघ के संस्थापक सदस्य इं. हेमेंन्द्र प्रताप ने किया। डा. राम मनोहर लोहिया, ट्राजिट हॉस्टल, सिचाई विभाग रायबरेली रोड़ आयोजित शिविर की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष इं. राजर्षि त्रिपाठी ने करते हुए बताया कि राजधानी में डिप्लोमा इंजीनियर्स 300 यूनिट रक्तदान किया गया। लखनऊ रक्तदान षिविर में सबसे खास बॉत यह रही कि अधिषासी अभियंता इं. आदित्य कुमार ने रक्तदान कर जूनियर इंजीनियर्स का मनोबल बढ़ाया।

लखनऊ मण्डल सचिव प्रदीप कुमार षुक्ला ने बताया कि लखनऊ सहित सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी के डिप्लामा इंजीनियस लखनऊ में रक्तदान जबकि। जबकि अन्य मण्डल स्तर पर इसी तरह का आयेाजन रक्तदान किया गया। राजधानी मेें रक्तदान शिविर में एसजीपीजीआई, केजीएमसी (मेडिकल कालेज), डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल एवं बलरामपुर अस्पताल की चिकित्सक टीमों ने आकर रक्त संचित किया। इस दौरान डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के महासचिव इं. जी.एन. सिंह, पूर्व अध्यक्ष एस.पी. मिश्रा,इं. गजेन्द्र, राजीव श्रीवास्तव, इं. दिवाकर राय, रविन्द्र श्रीवास्तव, इं. ओ.पी. राय, मीडिया प्रभारी मनोज श्रीवास्तव, आदि ने अपने सम्बोधन मं कहा कि हमारे अग्रजो जो प्रथा शुरू की थी उसे यथावत बनाए रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

वक्ताओं ने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ सेवा संगठनों में भारत का पहला संगठन है जो इंजीनियर्स डे तथा हृदय सम्राट इं.आर.के. दत्त जी के निर्वाण दिवस परपर सर्वाधिक रक्तदान करतेा है। रक्तदान शिविर में स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया गया।

*ग्राम रोजगार सेवक बहरू रितेश सिंह, तत्काल प्रभाव से सेवा से मुक्त*

लखनऊ। मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला पंचायत राज अधिकारी, लखनऊ के शिकायती पत्र दिनांक 5 अगस्त, 2023 के क्रम में जो कि खण्ड विकास अधिकारी, काकोरी, सहायक विकास अधिकारी (पं0/सां0), अवर अभियन्ता (ल0सिं0), सहायक लेखाकार एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) की ओर से 13 अप्रैल, 2023 को किये गये।

निरीक्षण एवं कार्यो की पत्रावलियों के परीक्षण में ग्राम पंचायत-बहरू, विकास खण्ड - काकोरी के ग्राम रोजगार सेवक रितेश सिंह द्वारा संचालित फर्म मेसर्स रितेश ट्रेडर्स एण्ड पेन्टस को राज्य वित्त/केन्द्रीय वित्त आयोग से रू0 8.89 लाख के भुगतान विषयक प्रकरण संज्ञान में आने एवं जिलाधिकारी लखनऊ के पत्र 30 मई, 2023 के क्रम में ग्राम पंचायत- बसरैला, काकोरी में आहुत सोशल आडिट कार्यक्रम के तहत रू0 1.74 लाख की वित्तीय अनियमितता प्रकाश में आने के फलस्वरूप जिला कृषि अधिकारी लखनऊ, सहायक निबन्धक (सहकारिता) लखनऊ व सहायक अभियन्ता (ल0सिं0) की संयुक्त टीम की जॉच में अनियमितता सिद्ध होने के कारण रितेश सिंह, ग्राम रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत- बहरू सम्बद्ध ग्रा0पं0- बसरैला, काकोरी के विरूद्ध कूटरचित तरीके से शासकीय धनराशि के दुरूपयोग में संलिप्तता पाये जाने एवं मनरेगा योजना के तहत इनकी कार्यप्रणाली ठीक न होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ के कार्यालय ज्ञाप 30 जून, 2023 के माध्यम से रितेश सिंह, ग्राम रोजगार सेवक, काकोरी, लखनऊ को जिलाधिकारी लखनऊ के अनुमोदन 16 मई, 2023 के क्रम में तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि रितेश सिंह, ग्राम रोजगार सेवक संविदा/शासकीय कर्मी होने के बावजूद अपने स्वयं के नाम से फर्म (मेसर्स रितेश ट्रेडर्स एण्ड पेन्टस) का संचालन करते हुये अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास अनुभाग- 7/पंचायती राज अनुभाग-3, उप्र शासन के शासनादेश संख्या-137/अड़तीस-7-2022-63 नरेगा/2009 दिनांक 21 मार्च, 2023 एवं शासनादेश संख्या-730/33-3-2022-11/2022 दिनांक 26 अप्रैल, 2023 में दी गयी व्यवस्था के विपरीत कार्य करते हुये शासनादेश का उलघंन कर कूटरचित तरीके से शासकीय कार्यों पर सामग्री की आपूर्ति की गयी है।

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने रितेश सिंह के नाम से संचालित फर्म मेसर्स रितेश ट्रेडर्स एण्ड पेन्टस, GSTN No. 09DIIPS2878P1Z2 को तत्काल प्रभाव से Blacklist (कालीसूची) कर दिया है।

ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट : मंजर देखकर लोगों का कांप उठा रूह, मांस के लोथड़े आसपास की दिवारों पर चिपके मिले

लखनऊ। राजधानी के बालागंज चौराहे के पास जेपीएस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के बाहर बृहस्पतिवार दोपहर ऑक्सीजन सिलिंडर में ब्लास्ट के बाद खून से सने आरिफ और शोभित को देखने वालों की रूह कांप उठी। दोनों के मांस के लोथड़े आसपास की दीवारों पर भी चिपक गए थे। हादसे में दोनों के शरीर क्षतविक्षत हो गए। खासकर कमरे से नीचे का हिस्सा। इनकी हालत देख लोग चाहकर भी हाथ नहीं लगा पा रहे थे। करीब 50 मीटर तक फैला खून, कटे-फटे अंग देखकर लोग दहशत में आ गए। हालत यह थी कि सड़क से अंगों को बटोरना पड़ा। 

आरिफ का भाई तारिक जेपीएस अस्पताल में गार्ड है। जब वह सिलिंडर लेकर पहुंचा तो तारिक गेट पर ही था। आरिफ सिलिंडर उतारने लगा तो तारिक उसके लिए पानी लेने अस्पताल के अंदर चला गया। इसी दौरान धमाका हुआ। तारिक दौड़कर बाहर आया तो देखा आरिफ खून से सना पड़ा है। उसके क्षतविक्षत अंग देख वह सदमे में आ गया। फिर अस्पताल में आरिफ की सांसें थम गईं। घटना की जानकारी पर आरिफ की पत्नी शमा, सात साल की बेटी शिफा और छह साल का बेटा अनस अस्पताल पहुंचे। आरिफ का शव देख उनका दिल दहल गया। उधर, शोभित के परिजन भी बालामऊ से पहुंचे। वह उसकी जिंदगी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

 बालागंज चौराहे के पास जेपीएस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के बाहर बृहस्पतिवार दोपहर ऑक्सीजन भरे सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। डाला से उतारते वक्त सिलिंडर के जमीन पर गिरने से हुए हादसे में गैस एजेंसी के डाला चालक के चीथड़े उड़ गए। उसका एक हाथ, पैर, पंजा और अंगुलियां कटकर अलग हो गईं। एजेंसी के कर्मचारी का शरीर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मेडिकल टीम की मदद से किसी तरह दोनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चालक की मौत हो गई। कर्मचारी का इलाज जारी है। उसकी हालत बेहद नाजुक है। न्यू फरीदीपुर में संजय श्रीवास्तव का एलाइड इंटरप्राइजेज के नाम से ऑक्सीजन प्लांट है। पुलिस के मुताबिक यहां से जेपीएस हॉस्पिटल को रोजाना एक दर्जन ऑक्सीजन सिलिंडर सप्लाई होते हैं।  

गुरुवार दोपहर एक बजे कंपनी का डाला चालक फत्तेपुर मवई रहीमाबाद निवासी आरिफ (30) और कर्मचारी शोभित पटेल सिलिंडर लेकर पहुंचे। अस्पताल के गेट के बाहर डाला खड़ा कर दोनों सिलिंडर उतारने लगे। एक सिलिंडर भीतर पहुंचाने के बाद दूसरा उठाते वक्त सिंलिडर हाथ से छूटकर नीचे जा गिरा और तेज धमाके के साथ फट गया। आरिफ और शोभित 15-20 फीट उछलने के बाद जमीन पर जा गिरे। दोनों के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह क्षतिगस्त हो गया। 

आरिफ का एक हाथ अलग हो गया। सड़क किनारे भरा पानी खून से लाल हो गया। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराए जाने के चंद मिनट बाद आरिफ की मौत हो गई।शोभित का आईसीयू में इलाज चल रहा है। मूलरूप से हरदोई के बालामऊ का शोभित यहां काकोरी के नरैना गांव में बहन रश्मि के घर रह रहा है। अंदेशा है कि सिलिंडर कमजोर था और उसमें क्षमता से अधिक ऑक्सीजन भर दी गई। डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि जांच कर ब्लास्ट की असल वजह पता करने का प्रयास किया जा रहा है।

*गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर उपद्रवियों ने किया पथराव*

लखनऊ । गोरखपुर से लखनऊ आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर शुक्रवार सुबह मल्हौर रेलवे स्टेशन से गुजरते समय उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। जिसके कारण ट्रेन की चेयरकार बोगी सी-3 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन में गस्त कर रही आरपीएफ ने पथराव करने वालों की तलाश में सीसीटीवी कैमरा चेक करवा रही है।

बीते सात अगस्त को सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पर पथराव किया गया था, जिससे कोच का शीशा टूट गया था। अराजक तत्वों के पत्थर चलाने से कोच नंबर सी-2 के सीट नंबर 3 और 4 के पास वाली खिड़की का शीशा टूटा था। नौ जुलाई से वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत हुई थी, जिसके बाद बीते दो माह में चार बार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हो चुका है, जिसके मामले आरपीएफ ने दर्ज किये हैं।

बाराबंकी में पथराव के मामले में तीन लोगों पर ही कार्रवाई हो सकी। पिछली बार जब वंदे भारत ट्रेन में पथराव हुआ तब उसकी वजह अजीब निकली थी। जांच में पता चला था कि स्थानीय गांव के निवासियों की कुछ बकरियां ट्रेन से कट गईं थीं। इसी का बदला लेने के लिए ट्रेन पर पत्थर चलाए गए थे। गनीमत यह थी कि इस पथराव से किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची थी।

*झोपड़ी में सो रहे ससुर, दामाद और बेटी की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने दर्जनभरा घरों में तोड़फोड़ करते हुए लगा दी आग*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कौशांबी में बड़ी वारदात हो गयी है। यहां के संदीपन घाट कोतवाली के पंडा चौराहा में गुरुवार की रात झोपड़ी में सो रहे ससुर, दामाद और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने पड़ोस के दर्जन भर घरों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। सूचना के बाद चायल और सिराथू सीओ कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर हालात को काबू करने में लगे हैं। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है।

छबिलवा निवासी होरीलाल (62) की पंडा चौराहा पर मौजूद जमीन का आसपास के कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। होरीलाल ने विवादित भूमि पर झोपड़ी डालकर अपना कब्जा कर रखा है। कोखराज कोतवाली के कंकराबाद में ब्याही बेटी बृजकली (22) व दामाद शिवसागर(26) भी इसी झोपड़ी में रहते थे। शिवसागर ने पास में ही किराए की दुकान लेकर सहज जन सेवा केंद्र खोल रखा था।

बृहस्पतिवार की रात होरी लाल अपने दामाद और बेटी के साथ झोपड़ी के बाहरी हिस्से में सो रहे थे। परिवार वालों का कहना है कि रात को कुछ लोगों ने तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों को शुक्रवार को घटना की जानकारी हुई। पड़ोसियों का घर बंद था। तीन हत्या की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

अक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिल बंद घरों को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई । एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि फोर्स मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। जल्द ही घटना का वाजिब कारण पता लग जाएगा। फिलहाल भूमि संबंधी विवाद का मामला पता चल रहा है।