जिला परिषद की उपाध्यक्ष ने कुकडू प्रखण्ड के स्थानीय समस्याओ को नीति आयोग के आकांक्षी कार्यक्रम में शामिल करने का मांग किया
सरायकेला: श्रीमती मधुश्री महतो,उपाध्यक्ष जिला परिषद सरायकेला खरसावां द्वारा कुकडू प्रखण्ड के विभिन्न स्थानीय मूलभूत समस्याओ को नीति आयोग के आकांक्षी कार्यक्रम में शामिल करने का मांग किया।
उन्होंने विभिन्न समस्याओं पर जिले के उपायुक्त एवं एडीसी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, आईटीडीए परियोजना निदेशक, डीईईओ से मिल कर इसकी जानकारी दी।
विशेष कर चांडिल अनुमंडल के चारों प्रखंड में मध्यान्न भोजन योजना के चावल विद्यालय तक आपूर्ति हेतु जनित परिवहन संचालन अभिकर्ता JS.SON पर उचित जांच कराते हुए कानूनी कार्रवाई करने की अनुरोध किया ।
कुकडू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण,स्वास्थ चिकित्सा,शिक्षा,रोड कुकरू प्रखंड के सभी गांव को मुख्य सड़क होते हुए प्रखंड तक सड़क निर्माण एवं मराम्मती कराने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कुकरू प्रखंड में 8 साल पूर्व निर्मित डाक बंगला को जेएसएलपीएस द्वारा की गई कब्जा को खाली करा कर जनता को समर्पित करने का मांग किया।
उन्होंने कहा कि पुलिया ग्राम पंचायत बड़ालापंग टोला सम्मपडीह के बीच शोभा नदी पर पुलिया का निर्माण ,जाएसिंचाई, गांवों (मौजा) छोटालपांग , लेटेमडा (दारूदा), डेरे, हेसालोंग, रूपरू , चौड़ा के सभी छूटे हुए जमीन को पूंजी 2 में ऑनलाइन ऐंटी करना,बिजली,पानी, जंगली हाथियों की समस्याओं को स्थाई समाधान का उचित व्यवस्था करना है।
झारखंड राज्य के आस्था प्राकृतिक महापर्व "कर्मा पूजा"को देखते हुए जिले के सभी करम घाटों की साफ सफाई सफाई कराने और सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनहित सार्वजनिक योजना का लाभ गांवों के आम जनता तक पहुंचे, और आदि पर लिखित ज्ञापन दिया गया l
Sep 16 2023, 13:32