सराईकेला:अवैध स्क्रैप टाल संचालन मामले का बस्ती वासियों ने किया उजागर,बंद करने के लिए ग्राम वासियों ने डीजीपी को लिखा पत्र
सरायकेला : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझी टोला वार्ड 14 के संजय नगर में बीते एक साल से अवैध तरीके से स्क्रैप टाल संचालन किए जाने के मामले को बस्ती वासियों ने उजागर करते हुए टाल बंद करने की लिखित शिकायत डीजीपी समेत वरीय अधिकारियों से की है।
मामले को लेकर स्थानीय वार्ड 14 अंतर्गत मांझीटोला संजय नगर के लोगों ने हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत पत्र डीजीपी, अग्निशमन विभाग के डीआईजी और सरायकेला उपायुक्त को भी भेजा है, शिकायत पत्र के माध्यम से बस्ती वासियों ने बताया है कि घनी आबादी के बीच बस्ती में बीते एक वर्ष से प्लास्टिक, कांच समेत अन्य सामानों के खरीद -बिक्री को लेकर स्क्रैप टाल खोला गया है.
शिकायत पत्र के माध्यम से बताया गया है कि जब से स्क्रैप टाल खुला है, तब से बस्ती में संदिग्ध लोगों का आना-जाना जारी है. इस बीच कई बार विवाद और मारपीट की भी घटना घटित हुई है. बस्ती वासियों ने बताया है की घनी आबाद के बीच स्थित टाल में यदि कभी आगजनी की घटना हुई तो आसपास भयंकर दुर्घटना घटित हो सकती है, शिकायत पत्र के माध्यम से बताया गया है कि स्थानीय आदित्यपुर पुलिस को मामले से अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई पुलिस स्तर पर नहीं हुई है.
शिकायत करने वालों में प्रमुख रूप से बस्ती के कन्हैया गोराई, पीटर गोराई, सोनो गोराई, उमा गोप, बृजेश आदि शामिल है।
Sep 16 2023, 13:27