saraikela

Sep 15 2023, 20:29

सरायकेला :शहीदों के सम्मान में बन रहे अमृत वाटिका के लिए घर घर से मिट्टी संग्रह कार्यक्रम का आज हुआ समापन।


सरायकेला – मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत् भारतीय जनता पार्टी गम्हरिया प्रखंड पूर्वी के डुमरा पंचायत और कांडरा पंचायत के कई गांव से मिट्टी संग्रह कर कार्यक्रम का समापन किया गया। 

इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंहदेव ने किया। श्री सिंह देव ने कहा गम्हरिया प्रखंड पूर्वी के सभी पंचायत से मिट्टी संग्रह कर लिया गया है, इस मिट्टी को जिला अध्यक्ष को दिया जाएगा, जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष को देंगे और प्रदेश से इस मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा ।

इस मौके पर S.T मोर्चा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य रमेश हांसदा, प्रखंड महामंत्री मनोरंजन नंदी, डुमरा के कार्यक्रम प्रभारी कामदेव महतो, B.N सिंह, डुमरा पंचायत संयोजक रोहिन टुडू, सूरज नमन, राकेश मंडल, अतुल शुक्ला, गणेश मंडल, धीरेन प्रमाणिक सोनू मंडल करण मंडल कपिल मंडल आकाश मंडल दशरथ सरदार, सुमित मंडल, के साथ-साथ भाजपा के कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

saraikela

Sep 15 2023, 20:07

सरायकेला स्वस्थ मेला का हुआ आयोजन।

सरायकेला : जिले के चर्चित सामुदायिक सावस्थ केंद्र में प्रखंड स्तरीय स्वस्थ मेला का आयोजन हुआ। जहा मुख्य रूप से रोगियों को 22 तरह के विशेष स्वस्थ सुविधाओं की स्टॉल लगाकर जानकारी दी गई। पूरे दिन लोगों का चहल-पहल जारी रहा सैकड़ो की संख्या में मरीज पहुंचे। 

वही जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमिला ने बताया कि आज का यह आयोजन सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है जिसमें रोगियों को 22 तरह की विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं।

स्वास्थ्य मेला होने के बावजूद अन्य दिनों की तरह ही उपचार भी बदस्तूर जारी है, विभिन्न काउंटरों के माध्यम से रोगियों के उपचार भी किया जा रहे हैं एवं अन्य जागरूकताएं भी फैलाई जा रही हैं। 

डेंगू सर्पदंश एवं एंटी रेबीज को लेकर भी गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा पूरी तरह से सजग है एवं सरकार द्वारा निर्धारित सभी दवाइयां उपलब्ध है इस कार्यक्रम को उद्देश्य क्षेत्र भर को रोग मुक्त करना है। 

वही कार्यक्रम में उम्दा प्रदर्शन करने वाले कर्मियों, सहियाओं एवं पदाधिकारी को पुरस्कृत भी किया गया है। वहीं कार्यक्रम में फाइलेरिया से निपटने के लिए भी किट फाइलेरिया रोगियों को प्रदान किए गए हैं एवं उन्हें किट को इस्तेमाल करने का तरीका विस्तृत रूप से बताया गया है। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गम्हरिया प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई, संतोष कुमार, आतेश कुमार, निर्मल दास, सुजीत कुमार एवं अमलगम से श्री निकेश सिंह मौजूद रहे।

saraikela

Sep 15 2023, 18:38

झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र के उधम में स्थानीय उम्मीदवारों के लिए तय के नियमो का अनुपालन नहीं करने वाले,40 संस्थानों को जारी किया गया है नोटिस


उपायुक्त द्वारा जिले के 3 संस्थानों को 25-25 हज़ार का लगाया है जुर्माना

सरायकेला : राज्य अंतर्गत वैसे सभी प्रतिष्ठान जहां 10 या उससे अधिक कार्य बल कार्यरत है, को झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन करना अनिवार्य है। निजी प्रतिष्ठानों में बह्यस्त्रोत से सेवा प्रदाता संस्थाएं एवं संवेदक इत्यादि भी इस अधिनियम के दायरे में आते हैं।

 इसका अनुपालन नही करने वाले नियोजकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान है।

इस सम्बन्ध में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने बताया कि अब तक जिले के अधिकांश संस्थानों ने अपने संस्थान का निबंधन इस अधिनियम के तहत करा लिया है। परन्तु विभिन्न माध्यमों से सूचित करने के उपरांत भी कुछ संस्थानों द्वारा अब तक इस अधिनियम के तहत निबंधन तक नहीं कराया गया है। 

श्रम अधीक्षक के कार्यालय, जिला उद्योग केंद्र एवं जिले के सभी अंचल कार्यालयों व उद्योग जगत के संगठनों से उनके क्षेत्राधीन सभी संस्थानों की सूची प्राप्त कर डिफाल्टर संस्थानों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है तथा समय-समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी।  

उन्होंने बताया कि अब तक जिले के कुल 40 संस्थानो को नियमानुसार उपायुक्त महोदय द्वारा नोटिस दिया गया है एवं उनमे से 3 संस्थानों के विरूद्ध 25-25 हज़ार रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की गई है। डिफाल्टर संसथान- वन इंडिया फैमिली मार्ट सरायकेला, भलोटिया मोटर्स सरायकेला एवं प्रधान राईस प्रोडक्ट्स राजनगर। 

उन्होंने जिले के सभी नियोजक, जिन्होंने अब तक अपना निबंधन नहीं कराया है, से अपील किया कि इस अधिनियम के तहत यथाशीघ्र अपना निबंधन कराते हुए इसका अनुपालन सुनिश्चित करें।

saraikela

Sep 15 2023, 18:35

सरायकेला :आर आई टी पुलिस ने किया हत्या मामले का खुलासा, पति ही निकला पत्नी का कातिल

सरायकेला : जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत बीते दिन मीरूडीह में एक सनकी पति ने चरित्रहीन होने के शक में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पे पति चंद्रमोहन देवगम को हिरासत में ले लिया था। 

इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि मीरूडीह बस्ती काली मंदिर के पास एक किराए के मकान में चंद्र मोहन देवगम की पत्नी किरण देवगम अपने एक तीन वर्षीय बेटे के साथ रहती थी। पति चंद्र मोहन देवगन गुजरात में नौकरी करता है, वह कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी मिलने पर घर आया हुआ था। इस बीच बीती बुधवार के रात दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ।

 इसके बाद आक्रोशित पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद घटना स्थल पे पहुंच मामले की छान बीन करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। वही पूछताछ के दौरान पत्नी की गला दबा हत्या किए जाने का जुर्म पति द्वारा कबूल किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए चंद्रमोहन को शक था कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द के साथ अनैतिक सम्बंध है। 

इसी शक की वजह से उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। जिसके बाद आज पति को कांड संख्या 102/23 धारा 302 के तहत न्यायिका हिरासत में भेज दिया गया। वही घटना में प्रयुक्त दुप्पटा एवं मौके से दो मोबाइल बरामद की गई है।

saraikela

Sep 15 2023, 18:34

सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों लोग

  


सरायकेला: समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं को लेकर आए लोगो से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

जनता मिलन में कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया वही अन्य शिकायतों से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन को उपायुक्त नें सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तानतरित कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का निदेश दिए। 

जनता मिलन कार्यक्रम में आज मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, गम्हरिया प्रखंड के टेंटोपोसी (शिव शक्ति महिला समिति) द्वारा अगस्त माह का राशन वितरण ना करने, आदित्यपुर के मा राधिका महिला समिति पी डी एस दुकान द्वारा मनमानी करने, कुकड़ू अंचल कार्यालय(ऑनलाइन रशीद काटने तथा पंजी दो में नाम जोड़ने) KGBV कुकड़ू में छात्राओं के चयन में अनियमितता बरतने, समग्र शिक्षा अभियान में अनियमितता बरतने, श्रीनाथ विश्व विद्यालय में वंचित छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान कराने, इचागढ़ प्रखंड के गोरांगकोचा पंचायत में राशन डीलर द्वारा जुलाई से सितंबर माह का राशन वितरण न करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

आज आयोजित जनता दरबार में नगर पंचायत क्षेत्र सरायकेला से चंद्रशेखर दत्त के द्वारा आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को जानकारी दी गई कि उनकी पत्नी अनीता देवी की किडनी खराब होने की स्थिति में चिकित्सकों के निदेशानुसार किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है, उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्रदान की जाए ताकि वह अपनी पत्नी के इलाज कर सके। जिस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां को आवेदन हस्तांतरित करते हुए यथाशीघ्र मामले पर संज्ञान लेकर नियमानुसार लाभुक को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना एवं योजनाओं के लाभ प्रदान कर जिला मुख्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए।

NIC सभागार में आयोजित जनता मिलन में उपायुक्त के साथ सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।

saraikela

Sep 15 2023, 18:31

वन विभाग की लापरवाही और सरकार की उदासीनता से हाथी से पीड़ितों को मार्च से नहीं मिला मुआवजा


सरायकेला : जंगली हाथियों के उत्पात से त्रस्त कुकडू प्रखंड के ग्रामीणों व किसानों के बीच फिर एक बार मसीहा बनकर आजसू नेता हरेलाल महतो सामने आए हैं। शुक्रवार को आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो कुकडू प्रखंड के लेटेमदा में ग्रामीणों के आग्रह पर बैठक में सम्मिलित हुए। 

बैठक के दौरान आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना। इन दिनों हाथियों के प्रकोप को देखते हुए हरेलाल महतो ने निजी स्तर से ग्रामीणों के बीच टॉर्च लाइट, पटाखा तथा मोबिल का वितरण किया। इसमें कुकडू प्रखंड के लेटेमदा, दारुदा, नूतनडीह, मुंडाटांड़ आदि गांव के लोगों को सामग्री वितरण किया गया।

इस दौरान ग्रामीणों ने हाथियों द्वारा किए जा रहे नुकसान पर चिंता व्यक्त की। किसानों ने हरेलाल महतो को बताया कि मार्च माह के बाद से किसी भी हाथी पीड़ित को वन विभाग से मुआवजा नहीं मिला है। अभी धान का फसल खड़ा हो चुका है, ऐसे समय में फिर से हाथियों का आगमन शुरू हो गया है। वन विभाग हाथियों के ऊपर नियंत्रण करने में विफल है। वन विभाग द्वारा किसानों को टॉर्च व पटाखे नहीं दिए जा रहे हैं। 

इस मौके पर हरेलाल महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास वन विभाग भी है लेकिन वह इस महत्वपूर्ण विभाग को संभालने में विफल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब मार्च माह से हाथी पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है तो हेमंत सोरेन को इसपर ध्यान देना चाहिए था। जब वह वन विभाग संभालने में सक्षम नहीं है तो छोड़ देना चाहिए और किसी दूसरे को वन मंत्रालय सौंप देना चाहिए। हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा के समस्याओं के समाधान के लिए जनता ने जिन्हें जिम्मेदारी सौंपी है वह कमीशन वसूली में व्यस्त हैं। पूरे विधानसभा में एक भी अच्छी सड़क नहीं है, हाथियों के प्रकोप से जनता भयवित है, स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है। फिर भी हेमंत सरकार अखबारों में विज्ञापन छपवाकर अपनी पीठ थपथपा रही हैं। 

बैठक को सांसद प्रतिनिधि सचिदानंद महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत महतो, अश्विनी महतो, बबलू महतो, मेघनाथ महतो आदि ने संबोधित किया।

saraikela

Sep 15 2023, 18:27

चांडिल अनुमंडल के नारायण प्राइवेट आईटीआई ने इंजीनियरिंग दिवस पर एम विश्वेश्वरैया की जयंती मनाई

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान में इंजीनियरिंग दिवस के शुभ अवसर पर एम विश्वेश्वरैया की जयंती मनाई गई ।

इस अवसर  संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटा शंकर पांडे ने कहा की विश्वेश्वरैया का जन्म 15 सितम्बर को 1860 में मैसूर रियासत में हुआ था, जो आज कर्नाटका राज्य बन गया है. इनके पिता श्रीनिवास शास्त्री संस्कृत विद्वान और आयुर्वेदिक चिकित्सक थे।

इनकी माता वेंकचाम्मा एक धार्मिक महिला थी. जब विश्वेश्वरैया 15 साल के थे, तब उनके पिता का देहांत हो गया था. चिकबल्लापुर से इन्होंने प्रायमरी स्कूल की पढाई पूरी की, और आगे की पढाई के लिए वे बैंग्लोर चले गए। 

1881 में विश्वेश्वरैया ने मद्रास यूनिवर्सिटी के सेंट्रल कॉलेज, बैंग्लोर से बीए की परीक्षा पास की. इसके बाद मैसूर सरकार से उन्हें सहायता मिली और उन्होंने पूना के साइंस कॉलेज में इंजीनियरिंग के लिए दाखिला लिया। 

1883 में LCE और FCE एग्जाम में उनका पहला स्थान आया इंजीनियरिंग पास करने के बाद विश्वेश्वरैया को बॉम्बे सरकार की तरफ से जॉब का ऑफर आया, और उन्हें नासिक में असिस्टेंट इंजिनियर के तौर पर काम मिला. एक इंजीनियर के रूप में उन्होंने बहुत से अद्भुत काम किये. उन्होंने सिन्धु नदी से पानी की सप्लाई सुक्कुर गाँव तक करवाई, साथ ही एक नई सिंचाई प्रणाली ‘ब्लाक सिस्टम’ को शुरू किया. इन्होंने बाँध में इस्पात के दरवाजे लगवाए, ताकि बाँध के पानी के प्रवाह को आसानी से रोका जा सके. उन्होंने मैसूर में कृष्णराज सागर बांध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऐसे बहुत से और कार्य विश्वेश्वरैया ने किये, जिसकी लिस्ट अंतहीन है. मुख्य रूप से उपस्थित थे एडवोकेट निखिल कुमार, जोयदीप पांडे ,शांति राम महतो ,पवन महतो, अजय मण्डल आदि मौजूद थे।

saraikela

Sep 15 2023, 18:05

सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे दर्जनों लोग


सरायकेला: समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं को लेकर आए लोगो से उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

जनता मिलन में कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया वही अन्य शिकायतों से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन को उपायुक्त नें सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी को हस्तानतरित कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का निदेश दिए। 

जनता मिलन कार्यक्रम में आज मुख्य रूप से भूमि सम्बन्धित मामले, गम्हरिया प्रखंड के टेंटोपोसी (शिव शक्ति महिला समिति) द्वारा अगस्त माह का राशन वितरण ना करने, आदित्यपुर के मा राधिका महिला समिति पी डी एस दुकान द्वारा मनमानी करने, कुकड़ू अंचल कार्यालय(ऑनलाइन रशीद काटने तथा पंजी दो में नाम जोड़ने) KGBV कुकड़ू में छात्राओं के चयन में अनियमितता बरतने, समग्र शिक्षा अभियान में अनियमितता बरतने, श्रीनाथ विश्व विद्यालय में वंचित छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रदान कराने, इचागढ़ प्रखंड के गोरांगकोचा पंचायत में राशन डीलर द्वारा जुलाई से सितंबर माह का राशन वितरण न करने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

आज आयोजित जनता दरबार में नगर पंचायत क्षेत्र सरायकेला से चंद्रशेखर दत्त के द्वारा आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को जानकारी दी गई कि उनकी पत्नी अनीता देवी की किडनी खराब होने की स्थिति में चिकित्सकों के निदेशानुसार किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है, उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्रदान की जाए ताकि वह अपनी पत्नी के इलाज कर सके। जिस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां को आवेदन हस्तांतरित करते हुए यथाशीघ्र मामले पर संज्ञान लेकर नियमानुसार लाभुक को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना एवं योजनाओं के लाभ प्रदान कर जिला मुख्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए।

NIC सभागार में आयोजित जनता मिलन में उपायुक्त के साथ सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय उपस्थित रहें।

saraikela

Sep 15 2023, 17:58

सरायकेला :आर आई टी पुलिस ने किया हत्या मामले का खुलासा, पति ही निकला पत्नी का कातिल

सरायकेला : जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत बीते दिन मीरूडीह में एक सनकी पति ने चरित्रहीन होने के शक में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पे पति चंद्रमोहन देवगम को हिरासत में ले लिया था। 

इस संबंध में थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि मीरूडीह बस्ती काली मंदिर के पास एक किराए के मकान में चंद्र मोहन देवगम की पत्नी किरण देवगम अपने एक तीन वर्षीय बेटे के साथ रहती थी। पति चंद्र मोहन देवगन गुजरात में नौकरी करता है, वह कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी मिलने पर घर आया हुआ था। इस बीच बीती बुधवार के रात दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ।

 इसके बाद आक्रोशित पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद घटना स्थल पे पहुंच मामले की छान बीन करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया। वही पूछताछ के दौरान पत्नी की गला दबा हत्या किए जाने का जुर्म पति द्वारा कबूल किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए चंद्रमोहन को शक था कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द के साथ अनैतिक सम्बंध है। 

इसी शक की वजह से उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। जिसके बाद आज पति को कांड संख्या 102/23 धारा 302 के तहत न्यायिका हिरासत में भेज दिया गया। वही घटना में प्रयुक्त दुप्पटा एवं मौके से दो मोबाइल बरामद की गई है।

saraikela

Sep 15 2023, 14:00

सरायकेला :कपाली पुलिस ने चोरी हुए मोटरसाइकिल के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार


 सरायकेला :जिले के कपाली ओपी अंतर्गत गौसनगर मेडिकल लाईन निवासी मंसूर अंसारी ने 12 तारीख को शाम 5:00 डोबो पानी टंकी के समीप नदी किनारे के पास से ग्लैमर मोटरसाइकिल नंबर JHO5BZ - 1034 चोरी होने की लिखित आवेदन कपाली ओ०पी पुलिस को दी गई थी।

वही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कपाली के डांगरडीह शाहिद बागान को घेराबंदी कर कपाली के TOP चौक निवासी फैसल अंसारी उम्र 22 वर्षीय और सहयोगी कपाली के डेमडूब्बी निवासी शेख जिलानी उम्र 24 वर्षीय को चोरी हुए ग्लैमर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय हिरासत में।