*बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का समापन*
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में 15 सितम्बर को महिला सशक्तिकरण विषय पर चल रही दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉपोर्रेट क्षेत्र के विशेषज्ञ निशांत? सिंह एवं मुख्य वक्ता के रूप में डॉ लता बाजपेयी एवं डॉ पल्लवी सिंह मौजूद रहीं। इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढने के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य अतिथि निशांत सिंह ने ई बिजनेस का महत्व बताते हुए कहा कि आजकल महिलायें इंटरनेट के माध्यम से अपने छोटे से छोटे व्यवसाय को?? भी बड़ा बना सकतीं हैं। इंटरनेट एक तरह से छोटे व्यवसायियों के लिए उपहार? की तरह साबित हुआ है क्योंकि इसने आम आदमी को जीने की बेहतर दिशा दिखाई है।
मुख्य वक्ता डॉ लता बाजपेयी ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा महिलाओं को उनके अधिकारों को जानने के लिए जागरूक होना ही पड़ेगा। महिला सशक्तिकरण में ये ताकत है कि वो समाज और देश में बहुत कुछ बदल सकें।
डॉ पल्लवी सिंह ने चर्चा के दौरान कहा कि महिलाओं में उस शक्ति का प्रवाह होता है, जिससे वो अपने जीवन से जुड़े हर फैसले स्वयं ले सकती हैं और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की महिलायें शामिल हुयी।
Sep 15 2023, 19:17