*छु्ट्टा जानवरों से परेशान किसानों का धरना शुरू*
![]()
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) किसान मंच के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया गया |
सकरन के सुमरावां स्थित बृम्हचारी बाबा स्थान पर किसान मंच के बैनर तले शुक्रवार को किसानों ने अनिश्चिच कालीन धरना शुरू किया।
छुट्टा घूम रहे गोवंशों द्वारा फसलें नष्ट किये जाने से परेशान किसानों का आरोप है कि विगत कई वर्षों से किसानों की फसलों को जानवर नष्ट कर जाते है जिनसे निजत दिलाने के लिए कई बार प्रधान से लेकर बीडीओ तक को शिकायत की मगर कोई कार्यवाही न होने पर मजबूर किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये किसानों का कहना है कि जब तक छुट्टा जानवरों से निजात नही मिलेगी तब तक यह धरना जारी रहेगा।
इस मौके पर कपिल लोधी,बिनोद शुक्ला,परमेश्वर दयाल पूर्व प्रधान,हरिश्चंद्र राजपूत, बाबू राम,मिन्तरा,बैजू,सतीश सिंह, उमाशंकर, बेंचेलाल,सियाराम पटेल, सोहन लाल,झब्बू, गयाप्रसाद आदि समेत भारी संख्या मे क्षेत्रीय किसान मौजूद थे




Sep 15 2023, 17:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k